asli duniya

asli duniya Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from asli duniya, Newspaper, Shamgarh.

16/10/2024
02/10/2024

मां की हत्या कर लिवर-किडनी निकाली, नमक-मिर्च लगाकर खाया...!

28 अगस्त, 2017 #महाराष्ट्र के #कोल्हापुर का #माकडवाला वसाहत इलाका....35 साल का एक आदमी अपनी 63 वर्षीय मां से शराब पीने के लिए पैसे मांग रहा था...हर मां की तरह वो बुजुर्ग महिला भी उसे शराब पीने से मना कर रही थी.... ये बात बेटे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी....इसके बाद भी उसका मन नहीं भरा तो उसने धारदार हथियार से अपनी मां के टुकड़े-टुकड़े करने शुरू कर दिए. उसके शरीर के अंदरूनी अंग खींच कर बाहर निकालने लगा।
उसने पहले दिमाग निकाला, फिर चाकू से दिल निकाल लिया....इसके बाद एक-एक कर उसका लिवर, किडनी और आंत बाहर रख दिया। इसके बाद उसने जो किया, उसे देखकर किसी की भी रूह कांप सकती है। उसने अपनी मां के दिल, दिमाग, लिवर, किडनी को तवे पर गरम करके नमक-मिर्च के साथ खाना शुरू कर दिया। ये विभत्स दृश्य देख पड़ोसियों का दिल दहल उठा. आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस पहुंची तो खून सने उसके मुंह देखकर दंग रह गई.

16/07/2024

सर्पदंश से बचाएंगे ये 10 उपाय ⛔

भारत में जून से लेकर सितम्बर तक बारिश का मौसम रहता है। इन चार माह के दौरान सांप काटने के मामले बेतहाशा बढ़ जाते हैं। देश में हर साल 10 लाख लोगों को सांप काटते हैं, जिनमें प्रतिवर्ष 50-60 हज़ार लोगों की मौत हो जाती है।
ये बात भी ध्यान रखने वाली है कि सांप किसी को दौड़कर नहीं काटता है, न किसी से बदला लेता है, न आदमी से उसकी कोई दुश्मनी है. वो जान-बूझकर इंसान को कभी नहीं काटता है (करैत को छोड़कर). सांप पाँव से दबने या हाथ से सटने के बाद ही इंसान को काटता है।
सांप का काटना एक दुर्घटना माना जाता है। दुर्घटना से बचने के लिए आज तक कोई तंत्र-मंत्र, टोना-टोटका, करामाती अंगूठी, कलमा, बंगाली बाबा की तावीज या जड़ी- बूटी दुनिया में नहीं बनी है। किसी दुर्घटना को जैसे सतर्कता से रोका जा सकता है, ठीक वैसे ही सांप के काटने से आप सतर्कता से बच सकते हैं. भारत में सर्पदंश के 95 फीसदी मामले गाँव में होते हैं. यहाँ हम सर्पदंश से बचने के लिए कुछ सावधानियों पर चर्चा कर रहे हैं।

1. सांप को इन्सान का गाल नहीं, बल्कि पाँव और हाथ चूमना पसंद है. सर्पदंश के 67 फीसदी मामले इंसानों के पाँव में होते हैं, बाकी हाथ की कलाई के नीचे. इसलिए जिस स्थान पर आपकी नज़र (आँख ) न पहुँचती हो, वहां अपना पाँव या हाथ हरगिज़ न ले जाएँ. ये फार्मूला दिन-रात दोनों पर लागू होता है.

2. सांप इन्सान से डरता है. उससे छिपकर रहना पसंद करता है, लेकिन सामना होने पर, जाने-अनजाने उससे टच होने पर उससे जान बचाने के लिए उसपर हमला कर देता है. जब भी सांप अंग्रेजी का S मुद्रा बनाए उससे दूर हट जाएं. वो हमले के पहले ऐसी मुद्रा बनाता है.

3. सांप को काले रंग और उसके सामने हिलती- डूलती चीज़ों से चिढ होती है. इसलिए उसके सामने काली टोपी, काला झोला, कपड़ा न लहराए. अक्सर सपेरा सांप का खेल दिखाने के लिए काले कपड़े और बीन को उसके सामने हिलाता है. सांप इसी से चिढ़ता है न की बीन की धुन से.. उसके पास कान नहीं होता है.

4. दुनिया में जितने जहरीले सांप होते हैं, वो सभी निशाचर होते हैं. रात में भोजन की तलाश में निकलते हैं. इसलिए सबसे ज्यादा सर्पदंश की घटना रात में होती है. रात के अँधेरे में जंगल, खेत, खलिहान, घास के मैदान, भुस्कार, गौशाल, लकड़ी के ढेर के पास न जाएँ. जाना ही पड़े तो पर्याप्त रौशनी के इंतजाम के साथ जाएं. बिना चप्पल और जूते के भी ऐसे स्थानों पर जाने से बचें.

5. घर का किचेन, शौचालय, बाथरूम और अन्य स्थान जो खाली रहता हो, और जहाँ चूहे, छिपकिली के साथ आस-पास पानी का भी इंतज़ाम हो, जहरीले साँपों का पसंदीदा अड्डा होता है. चूहे के मल-मूत्र का गंध उसे आकर्षित करता है. ऐसे स्थानों पर रात के अँधेरे में जाने से बचे..

6. गाँव में सर्पदंश के अधिकांश मामले खेत- खलिहान में होते हैं. कोबरा, करैत और रसेल वाईपर, भारत के तीनों विषैले सांप घर के अलावा यहाँ भी पाए जाते हैं. किसानी- मजदूरी करने वाले लोग.. गर्मी और बरसात में बिना चप्पल और पाँव को ढकने वाले जूते के ऐसे खेतों में प्रवेश ने करें... जहाँ आपको खेत की ज़मीन या जहाँ आप पाँव रख रहे हैं, वो जगह दिखाई न दे रही हो.. ऐसे जगह पर फसलों की रोपनी, तोड़ाई और कटाई करने पर हाथ में सेफ्टी दस्ताने का भी उपयोग करना चाहिए.. जूते-दस्ताने सांप के काट और विष के असर को कम कर सकते हैं.

7. भारत में सर्पदंश से होने वाली मौतों में 30 फिसदी भुक्तभोगी 1 से 16 साल तक के बच्चे होते हैं. इसकी वजह इस उम्र के लोगों का अधिक चंचल होना है. वो बिना देखे, सोचे- समझे कहीं भी कूद-फांद जाते हैं, हाथ डाल देते हैं. सर्पदंश होने के बाद समझ नहीं पाते हैं, और अभिभावक को बता नहीं पाते हैं. उनका विशेष ध्यान रखना आपकी जिम्मेदारी है.

8. जून से सितम्बर तक जमीन पर न सोएं. भारत में सांप काटने के १० फीसदी मामले रात में सोते हुए इन्सान को काटने के होते हैं. up, बिहार सहित भारत में पाए जाने वाला करैत अक्सर नींद में सोये हुए इन्सान को काट लेता है. ( ऐसी मान्यता है कि इसे इंसानों का गंध पसंद है, जिस पर शोध जारी है. ) करैत और रसेल वाइपर अकसर इन्सान के बिस्तर में घुसकर बैठ जाते हैं. सोये हुए इंसान को पेट दर्द और उलटी होती है, और मौत हो जाती है. इसके लिए करैत जिम्मेदार होता है. ज़मीन पर सोना मजबूरी हो तो बिस्तर में दबाकर मच्छरदानी ज़रूर लगाएं.. मच्छरदानी भी न हो तो रात में सोने की जगह पर रोशनी का इंतज़ाम रखें. हमेशा बिस्तर झाड़कर सोये.

9. खेत-खलिहान से ज्यादा घरों में सांप काटते हैं. WHO के मुताबिक, सर्पदंश की 60 फीसदी मामले घरों के अंदर होते हैं. भारत के दो जहरीले सांप करैत और कोबरा (गेहुमन) भोजन की तलाश ( चूहे- छिपकिली) और बारिश में सूखी जगह के मोह में इंसानों के घरों में और उसके आसपास रहना पसंद करते हैं. करैत का 99 फीसदी बाईट घरों के अन्दर होते हैं. भारत में सर्पदंश के दो तिहाई मामले, बिहार, झारखण्ड, UP, ओडिशा, राजस्थान, गुजरात, तेलंगाना, आन्ध्रप्रदेश, मध्य प्रदेश, छतीसगढ़ और महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में होते हैं. सरकार ने इसे रेड जोन में रखा है.

10. गाँव में पुराना खपरैल वाला घर, कच्चा फूस का घर, मिटटी की दीवार वाले घर, शहतीर वाल पुराना घर, आधा खाली पड़ा घर, ठसा-ठस भरे हुए सामान वाला घर, बेतरतीब रखे गए सामान वाला घर, बिना रोशनी वाले घरों में रहने वाले लोगों को विशेष सावधानी बरतने की ज़रूरत है. घर या उसके आसपास जंगल, झाड़, लकड़ी का ढेर, ईंट का ढेर, रेत का ढेर, भूसे का ढेर, चूहे के रहने की जगह, ईंट की बनी नालियाँ साँपों के रहने के लिए राजा जैसी हवेली होती है. ऐसे जगहों पर रहने वाले लोगों को गर्मी और बरसात में बेहद सतर्क रहना चहिये. क्या आपके घर में सांप रहता है, इसकी जानकारी अगली कड़ी में दी जायेगी.

नोट: यहाँ दी गई जानकारी सर्प विशेषज्ञ सुनील कुमार सिंक्रेटिक की किताब 'समथिंग सर्पिला' के तथ्यों पर आधारित है.

17/06/2024
14/06/2024

*मंदसौर आरएसएस में हुआ बड़ा फेरबदल मंदसौर विभाग प्रचारक अजय सिंह जी गौड़, गरोठ जिला प्रचारक कृष्णकांत जी पांडे बने रतलाम विभाग प्रचारक ,भानपुरा विस्तारक रणजीत सिंह जी राठौड़ शामगढ़ वाले बने उज्जैन प्रचारक ,गरोठ जिला प्रचारक बने शुभम जी*

तीसरी बार मोदी सरकार # #👍👌NDA
09/06/2024

तीसरी बार मोदी सरकार # #👍👌NDA

30/04/2024

#कोविशील्ड लगवाने वालों के लिए बुरी खबर!
एस्ट्राजेनेका कंपनी ने कबूली ब्लड क्लॉटिंग जैसे साइड इफेक्ट की बात।

*_शामगढ़ की परी परिहार 10 वीं कक्षा जिले की मैरिट मे तीसरा स्थान_*_मंदसौर- मध्य प्रदेश में आज कक्षा दसवीं का परिणाम घोषि...
24/04/2024

*_शामगढ़ की परी परिहार 10 वीं कक्षा जिले की मैरिट मे तीसरा स्थान_*

_मंदसौर- मध्य प्रदेश में आज कक्षा दसवीं का परिणाम घोषित हुआ है , शामगढ़ अल्फा सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा परी पिता कमलेश परिहार ने जिले की मेरिट में तीसरा ( 500 में से 477) 95.4% अंकों के साथ जिले की मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त कर शामगढ़ शहर का नाम रोशन किया है , विद्यालय परिवार के संचालक अजय चौधरी एवं स्टाफ ने गृह निवास पहुंचकर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं प्रेषित की_

29/03/2024

★ #प्रतापगढ़ से #हावड़ा ले जा रहे थे ब्राउन शुगर... इंदौर पुलिस द्वारा तस्करों से 7 करोड़ 69 लाख रुपये कीमत की 7.695 KG अवैध ब्राउन शुगर की जप्त।

#मप्र के #इंदौर के पुलिस थाना परदेशीपुरा को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब उन्होंने थाना क्षेत्र में भ्रणण करते समय 2 व्यक्तियों को संदिग्ध स्थिति में एक वजनदार बैग लेकर जाते हुए पकड़ा। जिनको रोककर नाम पता पूछा जिन्होंने अपने नाम परसराम व धर्मेन्द्र बताया । पुलिस द्वारा इनके बैग को चैक करने पर ब्राउन शुगर कुल 7.695 किलोग्राम मिली, जिसकी अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत 7,69,50,000 रुपए (सात करोड उनहत्तर लाख पचास हजार रूपये) है, को विधिवत जप्त किया गया।
ये दोनों आरोपी प्रतापगढ़ राजस्थान से तस्करी करके ब्राउन शुगर लाये थे जिसे वो हावडा कलकत्ता छोडने के लिये जा रहे थे, कि इंदौर पुलिस थाना परदेशीपुरा की सतर्कता पूर्वक की जा रही कार्यवाही में गिरफ्त में आ गए। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है , जिनके विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है तथा आरोपियों से अवैध मादक पदार्थों के नेटवर्क के बारे में विस्तृत पूछताछ की जा रही हैं।

28/03/2024

क्यूट से मिलता है धोखा स्वीट से मिलता है शुगर बढ़ने का डॉक्टर को मत दो मौका

25/03/2024

#मप्र : #नीमच जिले के #मनासा में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा आयोजन को किया गया निरस्त , पर्याप्त सुविधा व्यवस्था उपलब्ध नहीं होने की स्थिति में निरस्त आदेश जारी...!

सिम्पल समाचार #नीमच #मनासा

16/03/2024

राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। वें मप्र के सीधी से लोकसभा का टिकट चाहते थे, नहीं मिलने पर नाराज होकर इस्तीफा देकर उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा भी कर दी है।

*शामगढ़:-* मेल खेड़ा के पास स्थित ग्राम रुंडी में दो बच्चों और एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत। सूत्रों से मिली ज...
04/03/2024

*शामगढ़:-* मेल खेड़ा के पास स्थित ग्राम रुंडी में दो बच्चों और एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थिति में मौत। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार अपने दोनों बच्चों को फांसी पर लटका कर व्यक्ति ने की आत्महत्या। पुलिस के आला अधिकारी सहित शामगढ़ पुलिस मौके पर मृतक युवक कंबल बेचने का करता था कार्य।। मौके से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ

22/10/2023

भारत ने चार विकेट से मैच जीता वर्ल्ड कप में न्यू लैंड को हराया विजय भारत

15/09/2023

राजस्थान सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद सरेआम दंपति की हत्या करने वाले वाले अपराधी फरार कहां है करणी सेना अभी नहीं बोलेगी तो फिर कब बोलेगी भवानी मंडी

26/08/2023

याद रखें कि कल से नया फेसबुक नियम (उर्फ... नया नाम मेटा) शुरू हो रहा है, जहां वे आपकी तस्वीरों का उपयोग कर सकते हैं। मत भूलो कि अंतिम तिथि आज है!!! मैं फेसबुक या फेसबुक से जुड़ी किसी भी इकाई को अपने अतीत और भविष्य के चित्रों, सूचनाओं, संदेशों या प्रकाशनों का उपयोग करने की अनुमति नहीं देता।
इस बयान के साथ, मैं फेसबुक को सूचित करता हूं कि इस प्रोफ़ाइल और/या इसकी सामग्री के आधार पर मेरे खिलाफ खुलासा, प्रतिलिपि, वितरण या कोई अन्य कार्रवाई करना सख्त वर्जित है। निजता का उल्लंघन करने पर कानून द्वारा दंडित किया जा सकता है
यदि आप चाहें तो आप इस संस्करण को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं। यदि आप कम से कम एक बार कोई बयान प्रकाशित नहीं करते हैं तो यह चुपचाप आपकी तस्वीरों के उपयोग की अनुमति देगा, साथ ही आपकी प्रोफ़ाइल और स्थिति अपडेट में मौजूद जानकारी भी।
सांझा ना करें। कॉपी और पेस्ट।
आगे बढ़ने का तरीका यहां बताया गया है:
इस संदेश में कहीं भी अपनी उंगली रखें और "कॉपी" दिखाई देगा। "कॉपी करें" पर क्लिक करें। फिर अपने पेज पर जाएं, एक नई पोस्ट बनाएं और रिक्त फ़ील्ड में कहीं भी अपनी उंगली रखें। 'पेस्ट' पॉप अप होगा और पेस्ट पर क्लिक करें।
यह सिस्टम को बायपास कर देगा....
जो कुछ नहीं करता, वह जाहिर तौर पर सहमत होता है।

16/08/2023

असली दुनिया # #शामगढ़ नगर मैं 16 को खेड़ा देव पूजन और 17 अगस्त को शामगढ़ के रहवासियों द्वारा उज्जैनी बनाई जाएगी 👌 भगवान इंद्रदेव को खुश करने के लिए 💭🗯️वर्षा न होने के कारण शामगढ़ के आसपास के क्षेत्र के किसानों का बहुत नुकसान हो जाने के कारण👨‍👨‍👦‍👦🧘 इंद्र देव की पूजा 🙏अर्चना कर शामगढ़ के सभी रहवासी उज्जैनी के लिए खेत आसपास के जंगल या फिर धार्मिक स्थान जैसे मकड़ी माता जाकर उज्जैनी बना सकते। शामगढ़ के सभी मजदूर व्यापारी किसान शासकीय प्राइवेट आप सभी से आग्रह है कि कल अपने घरों पे खाना ना बनाकर खेत खलियान जंगल धार्मिक स्थान दाल बाटी बनाकर सच्चे मन से बारिश होने की कामना कर सहयोग प्रदान करें। पत्रकार देवेंद्र सिंह देवड़ा शामगढ़

🇨🇮 बच्चे मन के सच्चे🇨🇮.                                                   15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ हमें आजाद ...
15/08/2023

🇨🇮 बच्चे मन के सच्चे🇨🇮. 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ हमें आजाद कराने के लिए हमारे देश के महान पुरुषों अनगिनत बलिदान दिए और आज भी हमारी बॉर्डर पर तैनात इंडियन आर्मी बॉर्डर पर हमारी सुरक्षा के लिए दिन रात धूप छांव बारिश और कई खतरों से लड़ हमारी सुरक्षा करती है |प्रत्येक जवान भारत माता की आन बान शान के लिए हमेशा अपने प्राण न्योछावर करने के लिए तत्पर रहता है |वैसे ही जैसे इन बच्चों में आज देश प्रेम राष्ट्रीय प्रेम देखने को मिलता है🇨🇮 तिरंगा हाथ में लिए भारत माता के जयकार के साथ जय हिंद के नारे जब तक सूरज चांद रहेगा भारत तेरा नाम रहेगा कई तरह के जय घोष के साथ बच्चों का उत्साह देश प्रेमी है👌

🇨🇮 आजादी के मतवालों को💪                                             ✍️कलम के फनकारों को🇨🇮.                              ...
14/08/2023

🇨🇮 आजादी के मतवालों को💪 ✍️कलम के फनकारों को🇨🇮. 🇨🇮 देश प्रेमियों को🇨🇮 हंसकर झूल गया फांसी पर भगत सिंह मतवाला था🙏 खूब लड़ी मर्दानी वह झांसी वाली रानी थी🙏 तोपों से तलवार भिड़ी वह दौर सुनाता हूं रणवा की शेरों की दहाड़ का शोर सुनाता हूं मैं भारत देश देश प्रेमियों का वह दौर सुनाता हूं✊ मुझे गर्व है मेरे हिंदुस्तान मेरे भारत पर जिस देश की माटी वीरों के लहू से आजादी की परवानों से हर बार लहू लुहान हुई इस देश की आन बान शान के लिए हमेशा वीर और महान पुरुषों ने अपने बलिदान को हंसते-हंसते न्योछावर कर दिया उन बलिदानी महान पुरुषों के कारण आज हम सभी देशवासी आजाद घूम रहे हैं उन महान आत्माओं को🇨🇮 स्वतंत्रता दिवस 🇨🇮15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई और सभी 🇨🇮देशवासियों को और नगर वासियों को 🇨🇮स्वतंत्र दिवस🇨🇮 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं और🇨🇮 समस्त आजाद भारत को🇨🇮 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं🙏🙏

Address

Shamgarh

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when asli duniya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Shamgarh media companies

Show All