Vindhya City News - www.vindhyacitynews.in

Vindhya City News - www.vindhyacitynews.in सच्ची खबर अच्छी खबर

12/04/2024

देश के प्रत्येक नागरिक एवं प्रत्येक युवा को मतदान अवश्य करना चाहिए। मैंने युवा शब्द का प्रयोग इसलिए किया क्योंकि भारत देश में युवाओं की संख्या सर्वाधिक है। अपने देश के लिए वोट करने की शक्ति भारत जैसे लोकतांत्रिक देश का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। क्योंकि प्रत्येक वोट हमारे देश के बेहतर भविष्य के लिए मायने रखता है। आपके वोट में महत्वपूर्ण बदलाव लाने की क्षमता है। आप एक बेहतर सरकार के लिए मतदान कर सकते हैं। और भारत को विश्वगुरु बनाने की दिशा में बढ़ते हुए ध्यान रखना होगा कि कोई भी नागरिक पीछे न छूट जाए। मेरा आप सभी नव मतदाताओ यानि ” जो युवा पहली बार मतदान करने वाले हैं ” से अनुरोध है कि मतदान प्रक्रिया में भाग लें और देश के मतदाता होने पर गर्व महसूस करें।...

12/04/2024

सरकार एक ओर प्रयास कर रही है कि क्षेत्र में विकास की धारा बहायी जाए ताकि लोगों को किसी भी तरह की समस्या न हो। साथ ही किसी भी जगह पर गंदगी न फैले, गांव स्वच्छ साफ रहे, कचरा मुक्त रहे जिससे लोगो को बीमारियों से छुटकारा मिल सके इसके लिए सरकार पानी की तरह पैसे बहा रही है लेकिन एक मामला विकासखंड चितरंगी के ग्राम पंचायत क्षेत्र डिघवार का सामने आया है जहां सरपंच सचिव द्वारा घटिया एवं गुणवत्ताहीन कूड़ादान का निर्माण कराया गया है साथ ही कूड़ादान बने हुए अभी साल भर नहीं बिता लेकिन दीवाल फूट गई ऐसे में साफ प्रतीत होता है कि सरपंच-सचिव द्वारा गुणवत्ताविहिन निर्माण कार्य कराकर पैसे का बंदरबांट किया गया है जानकार बताते हैं कि कूड़ादान के दीवाल की मोटाई 9 इंच होनी चाहिए, वही पांच इंच में ही सीमित कर कूड़ा दान बनाकर शासकीय पैसे का दुरुपयोग किया गया है ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए जनपद सीईओ चितरंगी से मांग किया है कि उक्त निर्माण कार्य का जांच कराकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही की जाए

10/04/2024

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टिगत रखते हुये आज दिनांक 10.4.2024 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में श्रीमान अनुविभागीय पुलिस अधिकारी चितरंगी श्री आशीष जैन व थाना प्रभारी चितरगी श्री शेषमणि पटेल तथा जिला पुलिस लाईन सिंगरौली से प्राप्त सीमा सुरक्षा बल के द्वारा संयुक्त रूप से थाना चितरंगी क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील व अतिसंवेदनशील गांवो (कर्थुआ, पोड़ी, दुअरा, बर्दी, चितरंगी आदि) में लोकसभा चुनाव 2024 शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु फ्लैग मार्च किया गया

08/04/2024

राहुल शीतलानी की रिपोर्ट नौरोजाबाद //मतदाता लोक तंत्र की पहचान है हमारा एक मतदान लोक तंत्र की मजबूत नीव रखता है हमें इस दायित्व का निर्वहन लोकसभा 2024 के लिए 19 अप्रैल को होने वाले चुनाव मे मतदान मे मतदान केंद्र तक पहुंच कर करना है उक्त आशय के विचार शहडोल जोन के एडीजीपी दिनेश चंद्र सागर ने मतदाता जागरूकता अभियान के तहत, उमरिया जिले के ग्राम पिनौरा, महुरा, मासूरपानी, भनपूरा, मे जागरूकता रैली के दौरान नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किया, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन दिनेश चंद्र सागर ने कहा की इस बार लोगो मतदान करने के लिए ज्यादा उत्साह दिख रहा है हम सभी चाहते है की शहडोल संभाग के सभी मत दान केन्द्रो मे शत प्रतिशत मतदान हो,इस अवसर उन्होंने ने सभी मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते है कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपरा कि मर्यादा को बनाए रखेंगे,तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष और निर्भीक होकर मतदान करेंगे , उक्त मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम मे शहडोल जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश चंद्र सागर, नौरोजाबाद नगर निरीक्षक अरुणा द्विवेदी, सहित प्रत्येक ग्राम पंचायत के सरपंच और गणमान्य मारने नागरिक उपस्थित रहे,

06/04/2024

माननीय श्री राजनाथ सिंह जी रक्षामंत्री भारत सरकार का दिनांक 06.04.2024 को सिंगरौली भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है, भ्रमण कार्यक्रम के दौरान यातायात व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था निम्नानुसार निर्धारित की गई है व्हीआईपी रूट विशाल मेगा मार्ट हेलीपैड एनसीएल ग्राउण्ड बिलौजी सैन्टजोसेफ स्कूल सेन्टजोसेफ तिराहा-थाना रोड से- आईसीएच-थाना तिराहा अबेडकर चौक रामलीला मैदान आम सभा कार्यक्रम स्थल पार्किंग व्हीआईपी पार्किगः समस्त जन प्रतिनिधि एव अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग अबेडकर प्लाजा / कम्पलेक्स परिसर के अंदर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।...

14/03/2024

रवि शंकर एवं मोहित पर कौन है मेहरबान सूत्रों के मुताबिक मिली जानकारी सरई थाना अंतर्गत किया जाता है अवैध वसूली के साथ-साथ अवैध उत्खनन भी करवाया जाता है जिसकी सूचना एसपी कार्यालय में आवेदक मोहन यादव द्वारा किया गया है की सरई थाना अंतर्गत रविशंकर तिवारी एवं मोहित सिंह द्वारा अवैध वसूली किया जाता है लेकिन आवेदक द्वारा रवि शंकर तिवारी का ही नाम से आवेदन दिया गया है लेकिन सूत्रों की माने तो मोहित सिंह भी अवैध उसूली में है शामिल यह तो बड़ा सवाल है कि इस बारे में थाना प्रभारी को पता है या नहीं यह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन जब थाना अंतर्गत अवैध वसूली की जा रही है तो संख्या के घेरे में थाना प्रभारी अब देखना यह है कि आवेदन के बाद क्या कार्रवाई होती है या फिर लिप पुती कर बचा लिया जाएगा

28/02/2024

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मो. यूसुफ कुरैशी (भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सिंगरौली द्वारा फरार स्थायी वारंटियो एवं ईनामी बदमाशों की गिरफ्तारी करने हेतु आदेशित किया गया जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली श्री शिव कुमार वर्मा ,नगर पुलिस अधीक्षक विध्यंनगर, श्री पी.एस. परस्ते के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुधेश तिवारी एवं उनकी गठित टीम द्वारा 04 स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता मिली जिसमें माननीय न्यायालय बैढ़न के 01.प्र.क्र....

27/02/2024
22/02/2024

मोहम्मद युसूफ कुरैशी (भा.पु.से.) पुलिस अधिक्षक सिंगरौली के निर्देसन एवं शिवकुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सिंगरौली के परिवेक्षण में एवं आशीष जैन SDOP चितरंगी तथा थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्सन में चौकी प्रभारी नौडीहवा को मिली सफलता जिसमें दिनांक 21/02/2024 को पुलिस चौकी नौडिहवा चौकी प्रभारी नौडिहवा को जरिये मुखविर से सूचना प्राप्त हुयी की ग्राम बरा का कृष्णा जायसवाल पिता गुलाब जायसवाल अपने TVS मोपेड बाइक से गांजा लेकर तमई तरफ विक्री करने हेतु जा रहा है आरोपी दोनों पैरो से विकलांग है कृत्रिम पैर लगाकर चलता है तथा विकलांग होने का फायदा उठाकर क्षेत्र में बड़े मात्रा में गांजा सप्लाई करता है मुखविर की सुचना पर चौकी प्रभारी नौडिहवा उ.नि उदय करिहार हमराह स्टॉप एवं दो स्वतन्त्र साक्षी को लेकर लोहदा तिराहे के आगे घेरा बंदी कर आरोपी को पकड़ा गया आरोपी के पास से उसके TVS बाइक के डिग्गी में 1150 ग्राम गांजा एवं उसके पास नगद 1000 रुपया मिला आरोपी के पास से बरामद सुदा गांजा 1150 ग्राम कीमती 15000 रूपया और 1000 रूपये नगद तथा TVS मोपेड बाइक को जप्त किया है आरोपी को गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया और माननीय न्यायालय द्वारा जैल भेजा गया आरोपी विकलांग है तथा अपने दुकान पर बैठकर एवं क्षेत्र में गांजा का सप्लाई करता है …...

18/02/2024

रेत के लिए नदियों का सीना छलनी कर रही सहकार ग्लोबल एजेंसी, प्रशासन बना मूकदर्शक तय सीमा से ज्यादा क्षेत्र से हो रही रेत की निकासी, मठाधीश बने बैठे जिला खनिज अधिकारी को नही पड़ता कोई फर्क सिंगरौली सिंगरौली जिले की 42 रेत खदानों का ठेका पाने वाली मुंबई की सहकार ग्लोबल एजेंसी की मनमानी एक माह के अंदर ही अपनी चरम सीमा को पार करने पर उतारू है अभी केवल 16 खदानों से ही रेत निकासी की पर्यावरणीय अनुमति पाने वाली यह एजेंसी पर्यावरण संरक्षण से जुड़े नियमों को ताक पर रखकर रेत निकासी कर रही है दरअसल 42 में से 11 खदानों की ईसी-एनओसी अभी भी पूर्व ठेकेदार के नाम पर है इस कारण इन खदानों से रेत की निकासी नहीं हो पा रही है वहीं 15 खदानों की पर्यावरण व प्रदूषण से जुड़े आपत्ति के आवेदन माइनिंग कारपोरेशन भोपाल में छह माह से लंबित हैं ऐसे में 62 करोड़ 34 लाख से ज्यादा में सभी खदानों का ठेका लेने वाली कंपनी हर माह जमा होने वाले किश्त व अन्य खर्चों की भरपाई के लिए 16 खदानों में प्रतिदिन तय खनन सीमा से ज्यादा की रेत निकासी कर रही है इसके लिए भारी भरकम मशीनें लगाई हैं जबकि इसे साल में केवल 16 लाख घन मीटर रेत निकासी की ही अनुमति मिली है...

14/02/2024
08/02/2024

चितरंगी सिंगरोली मध्य प्रदेश
अमन सिंह की रिपोर्ट

*ब्रेकिंग न्यूज़ सिंगरौली से सबसे बड़ी खबर निकल कर आ रही है*

बात करे सिंगरौली के चितरंगी ब्लॉक के ग्राम पंचायत सुकहर का बताया जा रहा है जिसमे ग्राम पंचायत व जनपद पंचायत सहित पत्रकारों को 65 हजार में मैनेज करने का वीडियो ग्राम पंचायत कार्यालय सुकहर से आई सामने, पंचायत विभाग का है पूरा मामला, पंचायत में किसी भी काम का हिस्सा सबको मिलता है बराबर, जैसे सरपंच,सचिव,रोजगार सहायक, एसडीओ, इंजीनियर,पत्रकार,लेखा अधिकारी, तहलका मचाने वाली वीडियो आप लोगो के सामने आप लोग सोचने पर मजबूर हो जायेंगे की ये विकाश की गंगा बह रही या विनाश की इसमें क्या होगा पंचायत का विकाश । सूत्रों की माने तो बताया जा रहा है की सुकहर ग्राम पंचायत के चकडेम निर्माण का है पूरा मामला



Aman Singh Chauhan Rahul Sh*tlani Rahul Tiwari

08/02/2024

चौकी प्रभारी ने फाड़ दिया रेंजर का आवेदन, पुलिस ने खुद बनाई घटना भोपाल। सिंगरौली जिले के बगदरा चौकी स्थित एक सनसनी खेज मामला प्रकाश में आया है जिसे जानकार आप भी दंग रह जाओगे। उल्लेखनीय है कि किराए पर चलाई जारही जेसीबी को देखने अवैध रूप से चल रहे कार्य की शिकायत पर डिप्टी रेंजर रामप्रताप सिंह पहुंचे जहां लेनदेन का मामला नहीं निपटा तो डिप्टी रेंजर ने कूटरचित घटना तैयार कर चौकी प्रभारी खेलन सिंह करिहार के पास पहुंच गए। आलम यह है कि चौकी प्रभारी से जेसीबी मालिक को मौका ए वारदात पर मौजूद ही नहीं था उसका चालक उसे चला रहा था, बताया जाता है कि जेसीबी मालिक से पूर्व से चौकी इंचार्ज से मनमुटाव चल रहा था इसी का मुद्दा बनाकर डिप्टी रेंजर एक आवेदन बनाकर चौकी पर लेकर पहुंचे तो आवेदन नोर्मल बताकर फाड़ दिया और खुद घटना बनाई और मारपीट का केस कायम कर दिया। जब इस मामले की जानकारी पीड़ित पत्रकार एवं जेसीबी मालिक मानस मिश्रा को लेगी तो फोन पर डिप्टी रेंजर रामप्रताप सिंह से बात हुई जिसने न सिर्फ चौकी प्रभारी पर आवेदन फाड़कर खुद घटना बनाकर मामला दर्ज करने की बात कही जबकि अपने अधिकारियों द्वारा दबाव डालकर पुलिस में मामला दर्ज कराने का दवाब बनाने की सच्चाई उजागर की है...

07/02/2024

श्री मो. यूसुफ कुरैशी, उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में एवं श्री आशीष जैन SDOP चितरंगी तथा थाना प्रभारी गढ़वा श्री अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नौडीहवा को मिली सफलता जिसमें फरियादिया द्वारा दिनांक 18/01/2024 को महिला थाना बैढन थाना में रिपोर्ट लेख करायी छोटी बहन पीडिता दिनाक 14/01/2024 को अपने घर के बगल में स्थित हैण्डपंप में पानी भरने के लिए गयी थी उसी दौरान पड़ोस का आरोपी मुकेश कोल पिता रामचंद्र कोल उम्र 24 वर्ष निवासी थाना गढ़वा का भी पानी भरने के लिए आया था पीडिता को अकेले देख कर उसको जबरजस्ती उठाकर गलत नियत से अरहर के खेत में ले गया था नाबालिक पीडिता छोटी बहन आरोपी के हरकतों के कारण रोने लगी वही पास के खेत में घास काट रही महिला रोने की आवाज सुनकर वहा आयी जिसे देख कर आरोपी वहा से भाग गया था पीडिता की बहन की रिपोर्ट पर दिनांक 18/01/2024 को महिला थाना बैढन में अप.क्र....

04/02/2024

मोहम्मद युसूफ कुरैशी (भा.पु.से.) पुलिस अधिक्षक महोदय सिंगरौली के निर्देसन एवं शिवकुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में एवं आशिस जैन SDOP चितरंगी तथा थाना प्रभारी गढ़वा अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नौडीहवा को मिली सफलता दिनांक 31/01/2024 को दौरान वाहन चेकिंग सूचना प्राप्त हुयी की गाड़ी क्र..UP63BT0849 छोटी पिकप गाड़ी में मो. आरिफ पिता साकिर मंसूरी उम्र 25 वर्ष निवासी जसोवर थाना देहात कोतवाली जिला मिर्जापुर उत्तर प्रदेश 2....

04/02/2024

नौड़िहवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता श्री मो. यूसुफ कुरैशी, उप पुलिस महानिरीक्षक / पुलिस अधीक्षक जिला सिंगरौली के निर्देशन में एवं श्री शिव कुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण में एवं श्री आशीष जैन SDOP चितरंगी तथा थाना प्रभारी गढ़वा श्री अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी नौडीहवा को मिली सफलता आज दिनांक 03/02/2024 दौरान गस्त मुखविर द्वारा सूचना मिली की गढ़वा तरफ से दो ट्रेक्टर चालक ट्रेक्टर ट्राली में अवैध रेत परिहवन करने हेतु तमई तरफ ले जा रहे है सूचना की तस्दीक हेतु ग्राम तमई पहुच कर दोनों ट्रेक्टरों को घेरा बंदी कर पकड़ा गया जो पुलिस को देख कर एक ट्रेक्टर चालक रेत को रास्ते में ही गिरा कर भाग गया जो दोनों ट्रेक्टरों को मौके पर उप्तादा हालत में जप्त किया गया तथा बिना नंबर आयसर माडल नं....

02/02/2024

fhjdknvkldnlkmdslk

एडीजी ने कलेक्टर को किया सम्मानित, कानून व्यवस्था की सराहना की-------➡️ गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागीय मुख्यालय शहडोल क...
28/01/2024

एडीजी ने कलेक्टर को किया सम्मानित, कानून व्यवस्था की सराहना की
-------
➡️ गणतंत्र दिवस के अवसर पर संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह के दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन (एडीजीपी) श्री दिनेश चंद्र सागर ने कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य को जिला शहडोल द्वारा वर्ष 2023 के दौरान जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को उत्कृष्ट कोटि की बनाए रखने का सराहनीय कार्य किए जाने पर प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है।
इस अवसर पर विधायक श्रीमती मनीषा सिंह, डीआईजी डी सी सागर, सुश्री सविता सोहने, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी।

26/01/2024

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
Vindhyacitynews.in

26/01/2024

कलेक्टर ने मुख्य समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, ली परेड़ की सलामी……………रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोहा शहडोल जिले में 75 वॉ गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह संभागीय मुख्यालय के महात्मा गॉधी स्टेडियम में आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड़ की सलामी ली। उन्होंने परेड़ का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के साथ किया तथा गगन में रंग बिरंगे गुब्बारे मुक्त किये। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस बल की टुकड़ियों ने हर्ष फायर किया एवं राष्ट्रगान की धुन के साथ तिरंगें झण्डे को सलामी देने के लिये आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया।...

20/01/2024

चितरंगी ब्लॉक के दो विद्यालय ब बनाए गए थे परीक्षा केंद्र- शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में 648 के सापेक्ष 439 व कन्या उच्चतर विद्यालय में 547 के सापेक्ष 395 छात्र रहे उपस्थित चितरंगी जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा छठवीं की प्रवेश परीक्षा शनिवार को देशभर में आयोजित की गईइसी क्रम में सिंगरौली जिले के चितरंगी ब्लाक में भी परीक्षा आयोजित की गई थी जहां चितरंगी ब्लॉक में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिनमें शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चितरंगी व कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शामिल था शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कुल 648 छात्र पंजीकृत थे जिनमें से 439 छात्र उपस्थित रहे वहीं कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 547 छात्र पंजीकृत से जिनमें से 395 छात्रों ने परीक्षा दी दोनों परीक्षा केंद्र में कुल 1195 के सापेक्ष 834 छात्र उपस्थित रहे। लगभग 70 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया मौसम प्रतिकूल होने के चलते अधिकतर छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी...

16/01/2024

सिंगरौली जिला के जनपद पंचायत चितरंगी में एसडीएम कार्यालय से करीब 300 से 400 मीटर की दूरी पर निर्माण कार्य RES मत से किया जा रहा है निर्माण बस स्टैंड का निर्माण कराया जा रहा है जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म की सामग्री उपयोग की जा रही है तथा सीमेंट की जगह पर बस्सी का उपयोग किया जा रहा है मानक के अनुसार ना तो गिट्टी मिलाई जा रही है ना तो सीमेंट विभाग एवं ठेकेदार की मिली भगत से घटिया कार्य कराया जा रहा है जबकि जिम्मेदार अधिकारियों के सर पर ही काम चल रहा है अब देखना है कि खबर चलने के बाद क्या इसकी जांच की जाती है या फिर लीपापोती कर दी जाएगी

09/01/2024

आज दिनांक 09-01-2024 को श्री मो. यूसुफ कुरैशी, पुलिस अधीक्षक, जिला सिंगरौली के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक कार्यालय के रूस्मतजी कॉफ्रेसिंग हाल में जन सुनवाई आयोजित की गई

08/01/2024

मो. यूसुफ कुरैशी ( भापुसे ) पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली के निर्देशन एवं श्री शिव कुमार वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिंगरौली के पर्यवेक्षण एवं श्री कृष्ण कुमार पांडे एस.डी.ओ.पी मोरवा सिंगरौली, निरीक्षक विद्यावारिधि तिवारी के कुशल मार्गदर्शन पर चौकी प्रभारी बांधौरा संदीप नामदेव को मिली बड़ी कामयाबी घटना का विवरण मुखबिर द्वारा सूचना मिली एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर जी अवैध रेत लोड कर खोखरी तरफ जा रहा है अवैध रेत की सूचना तस्दीक हेतु चौकी प्रभारी महोदय द्वारा टीम बनाकर खोखरी तरफ रवाना किया गया जहा पुलिस टीम द्वारा कुड़िया नाला के पास एक लाल रंग का महिंद्रा ट्रैक्टर जिसका रजिस्ट्रेशन क् आता दिखाई दिया जिसे रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर चालक पुलिस को देख कर ट्रैक्टर को छोड़ कर भाग गया मौके पर ट्रैक्टर को चेक किया गया तो लाल रंग का महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर जिसमें रजिस्ट्रेशन नंबर CG15BD5502 अंकित है जिसके लाल - नीली रंग की ट्राली में अवैध रेत लोड पाया गया उक्त ट्रैक्टर चालक एवं वाहन स्वामी का यह कृत अपराध धारा 379, 414 , भादवि....

03/01/2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम आज पतौर और पटेहरा में सम्पन्न* मानपुर उमरिया केन्द्र सरकार का विकसित यात्रा रथ दिन मंगलवार को मप्र उमरिया जिला के ग्राम पंचायत पतौर और पटेहरा में कार्यक्रम सम्पन्न किया गया | गौरी गणेश कलश और मां सरास्वती के प्रतिमा के साथ कन्या पूजन करके इस कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया | कार्यक्रम में उपस्थित कृषि, स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायत, महिला वाल विकाश एवं उद्यान विभाग द्वार सरकार द्वारा चल रहे जनकल्याण कारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को अवगत करवाये गये | "बांकी के अन्य विभाग अनुपस्थित रहे" जिससे ग्रामीणों में असंतुस्टी जाहिर हुई | वहीं कार्यक्रम संगीतों के रंगा रंग प्रस्तुति से उपस्थित लोग झूम उठे | अपने वक्तब्य में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष हरीश विश्वकर्मा जी ने बोले कि अपने मानपुर विधान सभा के जैसे पूरे मध्यप्रदेश में आप की बीजेपी सरकार ने सैकड़ों जन कल्याण कारी योजनाओं और कई प्रकार से सराहनीय विकास किया है, तभी तो भारत के प्रधान मंत्री जी आज के दौर में सभी भारतीयों के सांथ अन्य देशवासियों के भी हृदयं में जगह बना लियेहैं | आज भारत के जन जन यह मान रहेहैं कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में विकास पूरे देश में स्पस्ट दिख रहाहै | अपने उदवोधन में राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी जी ने कहा कि यह विकास यात्रा देश के मुखिया प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार तमाम चल राहा है, पीएम का कहना है कि सन् 2024 तक भारत को विकसित कर बहुत आगे लेजाने का विजन है जिसमे सभी देश वासियों के सहयोग की जरूरत है, मोदी जी का कहना है कि सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचवाकर समस्त पात्रों को लाभ दिलवाने का लक्ष रखना जरूरीहै | वहीं मानपुर एसडीएम कमलेश पुरी जी द्वारा सरकार द्वारा संचालित कई जन कल्याण कारी योजनोओं के स्कीमों से अवगत करवाते हुये, पात्रों को इन सभी योजनाओं से लाभ लेने के लिये जन समुदाय से आग्रह किया गया | कृषि एएसडीओ ने अपने वक्तब्य में कृषि विभाग सम्बंधित संचालित शास्कीय योजनाओं से अवगत करवाते हुये लोगों को योजनाओं से लाभान्यवित होने का आग्रह किये | कार्यक्रम में उमरिया जिला पंचायत अध्यक्ष जी अपने वक्तब्य में कहा कि विकसित भारत संकल्प रथ अभियान के तहत सभी पात्र लोगों को स्टॉल लगाकर सभी जन की समस्या निवारण करवाना हमारा और प्रशासन का कर्तब्य है, मै आप देव तुल्य जन्ताओं से निवेदन है कि आप मुझे अपनी बेटी समझ कर मुझे भी सेवा करने का मौका देकर आप मुझे धन्य करते रहेंगे, जिसके लिये मैं बड़ भाग्यशाली हूं | ततपस्चात कार्यक्रम में विकसित भारत के तहत सबको कलेंडर, बुक, टोपी, बैच देकर सभी आगंतुकों का सम्मान किया गया, जहां मिठाइयां भी वितरित हुये | कार्यक्रम में बीजेपी के मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र पटेल, वीरेन्द्र पटेल, लवकुश पटेल, सरपंच अजय सिंह, ठाकुर राम , टेमन लाल साहू, पंच मेट आगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगनी श्रीमती ऊषा साहू, पटवारी रामप्रसाद रौतेल, स्वास्थ्य विभाग से ओपी शुक्ला, श्रीमती मनोरमा पटेल, सुश्री रुपाली मिश्रा, जनपद से बिरेन्द्र सिंह,अमित कुमार बैगा, भूपेन्द्र गौतम, रामप्पकाश तिवारी के साथ बहुतायत में जनमानस उपस्थित रहे |

03/01/2024

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या धाम से आए पूजित अक्षत कलश वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ जिले के अमरपुर खंड के उपखंड चिल्हारी में अक्षत कलश वितरण संपन्न हुआ जिसमें सर्वप्रथम विधि विधान से पूजा अर्चन के बाद भव्य राम जी की आरती की गई वहीं 73 गांव के ग्राम प्रमुख अक्षत कलश लेने पहुंचे सर्वप्रथम खंड कार्यवाह विनय सिंह द्वारा राम भक्तों को विस्तृत चर्चा की गई और कोई भी घर छूटे ना हर घर राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पहुंचे,जिसमें क्षेत्र से ग्राम प्रमुख एवं राम भक्त एकत्रित हुए उपस्थित रहे जिला सहकार्यवाह श्री देवेन्द्र जायसवाल, जिला मुख्यमार्ग प्रमुख अमृत लाल जायसवाल, धर्म जागरण संयोजक विकास श्रीवास्तव धानेन्द्र तिवारी, नागेन्द्र जायसवाल,जितेश मिश्रा, अभिषेक पांडे, जयलाल जायसवाल,शिवानंद द्विवेदी सहित स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Address

Shop
Shahdol
484001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vindhya City News - www.vindhyacitynews.in posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Vindhya City News - www.vindhyacitynews.in:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Shahdol

Show All