शहडोल समाचार

  • Home
  • शहडोल समाचार

शहडोल समाचार हर खबर आप तक

04/01/2025
*सांझी रसोई की 5वीं वर्षगांठ पर हम अपने सभी दानदाताओं, सहयोगियों और स्वयंसेवकों का हृदय से धन्यवाद करते हैं, जिनकी वजह स...
04/01/2025

*सांझी रसोई की 5वीं वर्षगांठ पर हम अपने सभी दानदाताओं, सहयोगियों और स्वयंसेवकों का हृदय से धन्यवाद करते हैं, जिनकी वजह से यह पहल सफल हुई।*

*इस खास अवसर पर ईश्वर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए कृष्ण नाम संकीर्तन इस्कॉन शहडोल द्वारा आयोजन,05-01-25 (सुबह 11-01 ) , साँझी रसोई प्रांगण में जिसमें सभी को सादर आमंत्रित किया जाता है।*

*रक्तदान महादान है। सांझी रसोई की 5वीं वर्षगांठ पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाएं05-01-24 (सुबह 11-04) , साँझी रसोई प्रांगण में*

*सांझी रसोई की 5वीं वर्षगांठ पर यह संकल्प लें कि हम जरूरतमंदों की सेवा और सहयोग के इस प्रयास को और आगे ले जाएंगे।हमारी इस यात्रा में आपके समर्थन ने हमें प्रेरित किया। सांझी रसोई की 5वीं वर्षगांठ के इस खास अवसर पर सभी का आभार।*

*सांझी रसोई की 5 वर्षों की इस यात्रा में आपका सहयोग और विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है। आपका तहेदिल से धन्यवाद।सांझी रसोई की 5वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में, आइए साथ मिलकर इस पहल को समाज में बदलाव का एक बड़ा उदाहरण बनाएं।*

आदर्श लोधी पिता/ मथुरा लोधी निवासी धनपुरी वार्ड 24 उम्र 15 साल सुबह 6 बजे दूध लेने सायकल से निकला था कुछ घंटों बाद उसकी ...
27/12/2024

आदर्श लोधी पिता/ मथुरा लोधी निवासी धनपुरी वार्ड 24 उम्र 15 साल सुबह 6 बजे दूध लेने सायकल से निकला था कुछ घंटों बाद उसकी सायकल मुक्ति धाम वार्ड क्रमांक 24 के पास उसकी सायकल खड़ी मिली लड़का गायब है ।
परिजन पुलिस को शिकायत करते हुए पताशा जी में लग गया है जिस किसी सज्जन को इस लड़के का लोकेशन पता चले वह जल्द से जल्द धनपुरी थाने या इस नंबर पर संपर्क करें ।।
8435572462

+91 88784 18436 मथुरा लोधी

24/12/2024

अमरकंटक जैन मंदिर के सामने दुकानों में लगी आग।
वीडियो साभार - Shahdoliya Social शहडोलिया

पुलिस अधीक्षक की सार्थक पहल--पुलिस अधीक्षक दूरभाष के माध्यम से लोगों की सुन रहे समस्याएं ---आगंतुक कक्ष के बाहर बैनर चस्...
23/12/2024

पुलिस अधीक्षक की सार्थक पहल
--
पुलिस अधीक्षक दूरभाष के माध्यम से लोगों की सुन रहे समस्याएं
---
आगंतुक कक्ष के बाहर बैनर चस्पा कर रखवाया रजिस्टर
----
शहडोल 23 दिसम्बर 2024- दूर-दराज से अपनी फरियाद लेकर शहडोल पहुंचने वाले लोगों को कई बार पुलिस अधीक्षक से मुलाकात न होने पर वापस लौटना पड़ता था जिससे लोगों की समस्याओं का समाधान नही हो पाता था। पुलिस अधीक्षक श्री श्रीरामजी श्रीवास्तव ने लोगों की समस्याएं सुनने एवं जानने के लिए पहल करते हुए उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के आगंतुक कक्ष में सामने एक रजिस्टर रखवाया है। पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपनी समस्या लेकर आने वाले लोग रजिस्टर में अपना मोबाइल नंबर और मिलने का उद्देश्य दर्ज करते है जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री श्रीरामजी श्रीवास्तव द्वारा स्वयं संज्ञान लेकर संबंधितों से दूरभाष के माध्यम से बात कर उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दे रहें है।
पुलिस अधीक्षक श्री श्रीराम जी श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आवेदक आते हैं लेकिन व्यस्तता एवं मीटिंगों के कारण मुलाकात नहीं हो पाती है।

21/12/2024

🎯शीत ऋतु में नवजात शिशुओं की देखभाल कैसे करें..

📍शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील हथगेल की सलाह.....

#शहडोल Jansampark Madhya Pradesh Department of Public Health Engineering, Madhya Pradesh

17/12/2024

जरहा टोला ( झीक बिजुरी ) के जंगल मे बाघ देखिए और आसपास के गांव वाले सतर्क रहे
साभार पोस्ट-

पद्मश्री से सम्मानित, प्रसिद्ध बैगा चित्रकार, शहडोल विभाग के उमरिया जिला लोढा ग्राम की निवासी,मध्यप्रदेश की सशक्त सांस्क...
15/12/2024

पद्मश्री से सम्मानित, प्रसिद्ध बैगा चित्रकार, शहडोल विभाग के उमरिया जिला लोढा ग्राम की निवासी,मध्यप्रदेश की सशक्त सांस्कृतिक हस्ताक्षर, श्रीमती जोधइया बाई बैगा जी के निधन का समाचार सुनकर हृदय व्यथित है। उनका निधन कला और संस्कृति के क्षेत्र में एक बड़ी क्षति है।

जोधइया बाई जी जनजातीय समुदाय की सशक्त आवाज थीं। जनजातीय कला को संरक्षित कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।

दुःख की इस घड़ी में हम सभी शहडोल वासियों की संवेदनाएं परिवार के साथ हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।

🕉️ शांति, शान्ति शान्ति 🕉️

सरसी आइलैंड शहडोल 😍
15/12/2024

सरसी आइलैंड शहडोल 😍

।।कैसा लगा शहडोलियो पुष्पा 2।।
06/12/2024

।।कैसा लगा शहडोलियो पुष्पा 2।।

"एक अनुरोध, एक सहायता, एक जीवन बचाने की अपील!मेरे  मित्र राहुल परोहा की धर्मपत्नी दिव्या परोहा को ब्लड कैंसर हो गया है। ...
02/12/2024

"एक अनुरोध, एक सहायता, एक जीवन बचाने की अपील!

मेरे मित्र राहुल परोहा की धर्मपत्नी दिव्या परोहा को ब्लड कैंसर हो गया है। वह पिछले 1 महीने से नागपुर से भोपाल हॉस्पिटल का आना-जाना कर रहे हैं।

उनके दो छोटे बेटे हैं, जिनकी उम्र क्रमशः 8 साल और 4 साल है। राहुल अकेले ही अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। हॉस्पिटल का आना-जाना और इलाज के खर्चे के कारण उनकी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर हो गई है।

राहुल एक हिंदू जागृति कार्यकर्ता भी हैं और अनूपपुर में साइ मंदिर के पुजारी भी हैं। उनकी इस मुश्किल घड़ी में हमें उनकी सहायता करनी चाहिए।

आप सभी से अनुरोध है कि राहुल की धर्मपत्नी दिव्या के इलाज के लिए डोनेशन देने में सहायता करें। आपकी हर एक सहायता उनके परिवार के लिए बहुत मूल्यवान होगी।

डोनेशन के लिए विवरण:

फोन पे नंबर 70477 81037

नाम: राहुल परोहा

संपर्क नंबर +919131781855

आपकी सहायता से हम राहुल की धर्मपत्नी दिव्या का इलाज कर सकते हैं और उनके परिवार को इस मुश्किल घड़ी में सहायता कर सकते हैं।

धन्यवाद!"

कोतमा नगर की सोनाली पहुंची KBC के मंच में ✌🏻 आपके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं 💐 हम सभी को आप पर गर्व है। 🌟
28/11/2024

कोतमा नगर की सोनाली पहुंची KBC के मंच में ✌🏻 आपके उज्जवल भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं 💐 हम सभी को आप पर गर्व है। 🌟

*रामजी श्रीवास्तव बने एसपी शहडोल*
18/11/2024

*रामजी श्रीवास्तव बने एसपी शहडोल*

22 नवंबर से 2 दिसंबर तक रद्द रहेंगी 24 ट्रेनें  नर्मदा और भोपाल एक्सप्रेस भी शामिलबिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत नौरोजाबाद स्...
17/11/2024

22 नवंबर से 2 दिसंबर तक रद्द रहेंगी 24 ट्रेनें
नर्मदा और भोपाल एक्सप्रेस भी शामिल

बिलासपुर रेल मंडल अंतर्गत नौरोजाबाद स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए कवायद तेज कर दी है। इसके लिए स्टेशन के यार्ड का मॉडिफिकेशन किया जाएगा।

जानिए ट्रेन रद होने की तिथि

22 से 30 नवंबर तक 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस।
23 नवंबर से 01 दिसंबर तक 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस।
21 से 30 नवंबर तक 18236 बिलासपुर –भोपाल एक्सप्रेस।
23 नवंबर से 02 दिसंबर तक 18235 भोपाल- बिलासपुर एक्सप्रेस।
23 से 30 नवंबर तक 11265 जबलपुर-अंबिकापुर एक्सप्रेस।
24 नवंबर से 01 दिसंबर तक 11266 अंबिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस।
22 से 30 नवंबर तक 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस।
23 नवंबर से 01 दिसंबर तक 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस।
25, 27 व 29 नवंबर को 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।
26, 28 व 30 नवंबर को 11752 चिरमिरी-रीवा पैसेंजर स्पेशल।
25 व 28 नवंबर को 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ एक्सप्रेस।
26 व 29 नवंबर को 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस।
26 व 29 नवंबर को 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस।
27 व 30 नवंबर को 22868 निज़ामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस।
24 व 26 नवंबर को 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस।
25 व 27 नवंबर को 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस।
24 नवंबर को 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस।
25 नवंबर को 18214 अजमेर-दुर्ग एक्सप्रेस।
24 से 30 नवंबर तक 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल।
24 से 30 नवंबर तक 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल।
26, 28 व 30 नवंबर को 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल।
26, 28 व 30 नवंबर को 05756 अनूपपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल।
23 से 30 नवंबर तक 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल।
24 नवंबर से 01 दिसंबर तक 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल।
सात दिन परिवर्तित मार्ग से चलेगी बरौनी एक्सप्रेस
23 से 29 नवंबर तक 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बरौनी-कटनी-जबलपुर- नैनपुर- बालघाट-गोंदिया होकर चलेगी। 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस भी इसी परिवर्तित मार्ग से चलेगी।

16/11/2024

राम कथा शहडोल में पूज्य राजन महराज जी
🥰🥰
साभार पोस्ट - Shahdoliya Social शहडोलिया

16/11/2024

जय हो मैया काली भवानी सिंहपुर वाली

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when शहडोल समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to शहडोल समाचार:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share