Samay Media Shahdol

  • Home
  • Samay Media Shahdol

Samay Media Shahdol Shahdol Oldest Media, Now In Digital Format, Follow For Latest Updates. News and current events

कल तक पिता की गोद मे खेलने वाली बच्चियों के सिर से अब पिता का साया हमेशा के लिए छिन चुका है। वहीं इनकी मां का सुहाग भी अ...
05/05/2024

कल तक पिता की गोद मे खेलने वाली बच्चियों के सिर से अब पिता का साया हमेशा के लिए छिन चुका है। वहीं इनकी मां का सुहाग भी अब उजड़ गया है। पिता के खून से लथपथ शव से लिपटकर ये बच्चियां बिलख रही हैं। वहीं पत्नी सुहाग उजड़ जाने के बाद से बदहवास है। पोस्टमार्टम के बाद अब ब्योहारी थाने में पदस्थ एएसआई महेन्द्र बागरी का शव उनके पैतृक गांव सतना जिले के ग्राम मसनहा भेज दिया गया है। जहां राजकीय सम्मान के साथ कर्तव्य का निर्वहन करते शहीद हुए एएसआई बागरी का अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिजनों के साथ जिला पुलिस बल के कुछ पुलिस अधिकारी व जवानों को भी भेजा गया है। शहीद पुलिसकर्मी बागरी की तीन बेटियों मे आयुषी (14) सबसे बड़ी है। जबकि दूसरी पुत्री परी 6 वर्ष तथा तीसरी सबसे छोटी बेटी शिवि की उम्र अभी महज तीन साल ही है। इन सभी का एकलौता सहारा थे शहीद महेन्द्र बागरी। जो अब इस इन बच्चियों को दुनिया मे छोड़कर हमेशा के लिए जा चुके हैं।
बीते रात्रि ब्योहारी थाना क्षेत्र के खदौली के पास रेत माफिया ने ट्रैक्टर से कुचलकर एएसआई महेन्द्र बागरी को मौत के घाट उतार दिया था। घटना के बाद रात्रि में ही ट्रैक्टर चालक विजय उर्फ़ राज रावत पिता मोलई कोल (19) निवासी ग्राम जामोड़ी थाना ब्योहारी व रेकी करने वाले पायलट आशुतोष सिंह पिता सुरेन्द्र सिंह बघेल निवासी ग्राम जमोड़ी थाना ब्योहारी को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं फरार आरोपी सुरेन्द्र सिंह जो कि घटना के बाद से फरार है। उसके ऊपर तीस हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

बुढार ब्लॉक के खाड़ा गांव के सिटका टोला बस्ती में कई किशोरिया अजीबो गरीब हरकत कर रही हैं सरपंच ने मामले की जानकारी स्वास...
04/05/2024

बुढार ब्लॉक के खाड़ा गांव के सिटका टोला बस्ती में कई किशोरिया अजीबो गरीब हरकत कर रही हैं सरपंच ने मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को देने की दो दिनों से कोशिश की लेकिन बुढार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने सरपंच का फोन उठाना ही उचित नहीं समझा है। उप सरपंच रवि शंकर साहू ने बताया कि कई दिनों से आधा दर्जन बच्चियों ने अजीबो गरीब हरकत करनी शुरू की है,गांव के लोगों ने बच्चियों को झाड़ फूंक भी करवाया है लेकिन उनकी तबीयत में सुधार नहीं हुआ है। जिसकी जानकारी शनिवार की सुबह से उप सरपंच के द्वारा फिर से दोबारा बुढार ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को फोन पर देनी चाहिए लेकिन ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर ने फोन नहीं उठाया है। अजीबो गरीब हरकत का वीडियो ग्रामीणों ने बनाकर मीडिया कर्मियों तक पहुंचा है और मदद की गुहार लगाई है। सरपंच पति राजू बैग का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव की कुछ बच्चियों अजीबो गरीब हरकत कर रही हैं जिसकी जानकारी स्वास्थ्य अमले को देने की कोशिश की जा रही है लेकिन स्वास्थ्य विभाग को जानकारी नहीं दे सके हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह और शाम के वक्त कुछ घंटे के लिए बच्चियों अजीबो गरीब हरकत करनी शुरू कर देती हैं और अपने आप वह ठीक हो जाती हैं। तो वहीं कुछ ग्रामीणों का कहना है कि आम बिनने समीप के बगीचे में यह सभी बच्चियों लगातार जाती थी ग्रामीणों का मानना है कि उसे बगीचे में भूत का साया है जिसकी वजह से उन्हें भूत जैसा कुछ सवार हो जाता है जिससे वह अजीबोगरीब हरकत कर रही हैं। वीडियो में बच्चियां चीखती हुई नजर आ रही है जिससे स्पष्ट होता है कि उन्हें या तो कोई बीमारी है या फिर कुछ और है विज्ञान के इस युग में इसे भूत प्रेत या किसी की छाया कहना अतिशयोक्ति होगी लेकिन जिस हिसाब से यह वीडियो तरह-तरह की हरकतें कर रही है और इससे गांव में कौतूहल का विषय बना हुआ है ग्रामीण इस बात को लेकर भी दहशत में है की कहीं भूत या प्रेत इन बच्चियों के घर से होता हुआ उनके घर तक ना आ जाए। इस मामले में अमर उजाला टीम के पास यह वीडियो पहुंचा तो अमर उजाला की टीम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर ए के लाल के पास पहुंची सीएमएचओ ने अमर उजाला की टीम से बातचीत में बताया कि तत्काल स्वास्थ्य विभाग की एक टीम मौके के लिए भेजी जा रही है बच्चियों के स्वास्थ्य का प्रशिक्षण कराया जाएगा और उन्हें समुचित इलाज के लिए अस्पताल लाया जाएगा।

जिले के खैरहा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बस स्टैंड में युवक फांसी पर झूल गया जिससे युवक की मौत हो गई है। थाना प्रभारी दि...
03/05/2024

जिले के खैरहा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बस स्टैंड में युवक फांसी पर झूल गया जिससे युवक की मौत हो गई है। थाना प्रभारी दिलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बस स्टैंड के सामने एक 30 वर्षीय युवक दिन दहाड़े शॉपिंग कांप्लेक्स के सेट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।युवक ने जब फांसी लगाई तो शॉपिंग कंपलेक्स की कुछ दुकानें बंद थी और कुछ दुकानें खुली हुई थी ,बंद दुकान के सेट में युवक ने गमछे से फांसी लगा ली जिससे उसकी मौत हुई है। युवक ने जिस बंद दुकान के सेट पर फांसी लगाई है उसके आजू और बाजू की दोनों दुकान खुली हुई थी, बस स्टैंड के सामने कि यह पूरी घटना है। घटना के समय काफी लोग घटना देख रहे थे लेकिन युवक को कोई बचाने आगे नहीं बढ़ा।जानकारी के अनुसार मृतक युवक लक्ष्मी कचेर उम्र 30 वर्ष खैरहा थाना क्षेत्र के नगर का रहने वाला है। युवक अपने घर से सुबह बस स्टैंड पहुचा और बस स्टैंड के समीप ही शॉपिंग कांप्लेक्स में एक बंद दुकान के सेट में गमछे से फांसी पर झूल गया जिससे उसकी मौत हो गई है। वहीं मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जानकारी लगने के बाद घटनास्थल पहुंची पुलिस ने मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि किन कारणो से युवक फांसी पर झूला है वह जांच के बाद सामने आएगा मामले की जांच की जा रही है

कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस  जामोद ने आज तहसील कार्यालय जयङ्क्षसहनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने...
03/05/2024

कमिश्नर शहडोल संभाग बीएस जामोद ने आज तहसील कार्यालय जयङ्क्षसहनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने तहसील कार्यालय में आलमारियां खोलकर राजस्व प्रकरणों के निराकरण से संबंधित फाइलें निकाल कर देखी, निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में राजस्व प्रकरणों को दायरा पंजी में दर्ज नहीं करने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की। कमिश्नर का कहना था कि राजस्व महा अभियान में भी राजस्व प्रकरणों का निराकरण नहीं होना बहुत ही गंभीर उदासीनता है। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम को निर्देश दिए कि वह अपनी निगरानी में राजस्व प्रकरणों को दायरा पंजी में दर्ज कराएं तथा राजस्व प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ निराकरण कराएं। कमिश्नर ने निर्देश दिए की राजस्व प्रकरणों के निराकरण में किसी भी प्रकार की उदासीनता और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कमिश्नर ने एसडीएम कार्यालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्रीमती प्रगति वर्मा ने कमिश्नर को एसडीएम कार्यालय के विभिन्न प्रभागों के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान कमिश्नर ने जाति प्रमाण पत्र के लिए प्राप्त आवेदनों के संबंध में जानकारी ली तथा निर्देश दिए की जाति प्रमाण पत्र के आवेदनों का तेजी से निराकरण सुनिश्चित कराएं।
निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास मगन ङ्क्षसह कनेश, एसडीएम जयङ्क्षसहनगर श्रीमती प्रगति वर्मा तहसीलदार जयङ्क्षसह नगर, दीपेंद्र ङ्क्षसह तिवारी उपस्थित रहे।

हाइवे पर लगभग रात्रि के नौ बजे बटूरा नदी के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को ठोकर मारी दी ...
03/05/2024

हाइवे पर लगभग रात्रि के नौ बजे बटूरा नदी के पास किसी अज्ञात वाहन ने बाइक सवार एक ही परिवार के तीन लोगों को ठोकर मारी दी जिसमें बाइक चालक दुर्गेश केवट एवं रीतू केवट की घाटन स्थल से अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई साथ ही एक महिला घायल अवस्था में तड़प रही है। मामला यह है कि कोतमा मार्ग पर शुक्रवार की रात्रि ९ बजे तीनों एक परिवार के लोग कहीं जा रहे थे तभी बटूरा घाट के समीप जहां बड़े वाहनों की धमाचौकड़ी लगी हुई थी बाइक सवार अपनें गंतव्य की ओर जैसे जाने लगा तो एक अज्ञात हेवी वाहन ने सामने से ठोकर मारी दी जिससे बाइक चालक एवं उसमें सवार लोग ठोकर लगने से भेकां गये जब तक भारी हुजूम इकठ्ठा हो चुका था शासन की हेल्प लाइन 108 के मौके पर पहुंचते पहुंचते कभी देर हों चुकी थी।
घायलावस्था में घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार जैसे पहुंचाया गया तो दुर्गेश केवट एवं रीतू केवट को चिकित्सकों ने मूत्य घोषित कर दिया।
मौके पर नहीं पहुंची अमलाई पुलिस
सडक़ घटनाक्रम की जानकारी लगने के बाद भी मौके पर पुलिस नहीं पहुंची जब इस बात की जानकारी थाना प्रभारी अमलाई से पुछा गया तो उन्होंने कहा कि घटनास्थल से घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है लेकिन अस्पताल घटनाक्रम के एक घंटे बाद भी वहां पुलिस नहीं पहुंची।

लगातार रेत माफियाओं का आतंक पूरे जिले में बना हुआ है। जिनके द्वारा अबतक कई लोगों को निशाना बनाया गया। ट्रैक्टर से कूचलकर...
03/05/2024

लगातार रेत माफियाओं का आतंक पूरे जिले में बना हुआ है। जिनके द्वारा अबतक कई लोगों को निशाना बनाया गया। ट्रैक्टर से कूचलकर पटवारी की हत्या भी रेत माफियाओं ने की थी वहीं एक और मामला सामने आया है जिसमें खनिज विभाग के अधिकारी के साथ रेत माफियाओं ने रंगदारी दिखाई लोड रेत ट्रैक्टर खनिज अमले से छुडा कर ले गये। इस तरह के घटनाएं क्यों हो रही हैं, आखिर क्यों शासकीय अमले को निशाना बनाया जा रहा है। इसके पीछे प्रशासनिक का कसावट नहीं हो पाना बताया जा रहा है, कुछ लोगों का कहना है कि खनिज का अमला रेत मामले में कुछ लोगों को खुली छूट दे रखा है, तो कुछ के खिलाफ कार्यवाही कर रहा है। जिस कारण इस तरह की घटना सामने आ रही है। बहरहाल मामला जो भी हो लेकिन यह अधिकार किसी को नही है, कि वो शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करें। बताया गया है कि पपौंध थाना क्षेत्र ग्राम दुबरा सोन नदी के पास से अवैध रूप से रेत से लोड ट्रेक्टर छुड़ाकर ले गए। खनिज अमला बीते रात्रि वहाँ कार्यवाही करने पहुंचा था। जानकारी के अनुसार खनिज निरीक्षक श्री पट्टा अपने तीन अन्य सहकॢमयों के साथ बीते रात्रि पपौंध थाना क्षेत्र के ग्राम दुबरा स्थित सोन नदी के घाट पर जांच पड़ताल के लिए पहुचे थे। जहाँ उन्हें अवैध रेत से लोड एक ट्रेक्टर मिला। उसे जप्ती की कार्यवाही शुरू ही की जानी थी की ट्रेक्टर चालक ने अपने अन्य साथियों को वहाँ बुला लिया।
जिसके बाद रेत माफियाओ ने खनिज अमले से हाथा पाई करते हुए रेत से लोड ट्रेक्टर छुड़ाकर ले गए। विदित हो कि जिले मे एक लम्बे अर्से से रेत माफिया अवैध रूप से रेत का उत्तखनन व परिवहन करते चले आ रहें हैँ। पूर्व मे एक पटवारी की रेत माफियाओ द्वारा ह्त्या भी की जा चुकी है, लेकिन चंद दिनों बाद फिर से रेत का काला कारोबार शुरू हो जाता है। अब एक बार पुन: खनिज अमले के साथ ऐसी वार दात हुईं है। रात्रि मे ही घटना के बाद संबंधित थाने मे इसकी लिखित जानकारी दे दी गयी है। जिस पर अभी तक कोई कार्यवाही किए जाने अथवा मामला दर्ज होने की जानकारी नही मिली है।

29/04/2024

ब्यौहारी थाना क्षेत्र के बोचरो गांव में 45 वर्षीय व्यक्ति का आज जंगल में छत विछत शव मिलने से गाँव मे सनसनी फ़ैल गयी।। सोमवार की सुबह महुआ बिनने गए लोगों ने शव को देखकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी।इस संबंध मे थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात लगभग 45 वर्षीय व्यक्ति की लाश मिली हैँ, शव के गले में गम्भीर चोट के निशान दिखाई दे रहें हैं। इसके अलावा शरीर के कई अन्य अंगों में भी काफी चोट के निशान है। पुलिस के अनुसार संभवतः मृतक किसी जंगली जानवर के हमले का शिकार हुआ है। जिससे उसकी मौत हो गयी। हालांकि पुलिस अन्य एंगल से भी मामले की जांच कर रही है। मृतक की अभी तक पहचान नही हो सकी है।
बोचरो गांव में जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है।बीती दिनो सीधी टाइगर रिजर्व की टीम ने तीन हाथियों की मदद से एक आदम खोर बाघ को रेस्क्यू किया गया था । उक्त क्षेत्र मे काफी समय से इस आदम खोर बाघ का मुवमेंट बना हुआ था। वह कई लोगो को अपना शिकार भी बना चुका था। ज़ब वन विभाग व स्थानीय थाना पुलिस को लगातार सूचना देने के बाद भी इस बाघ को पकड़ने कोई सार्थक कदम नही उठाया गया तो बीते दिनों संपन्न हुए लोक सभा चुनाव के दौरान गांव के मतदान का बहिष्कार कर दिया था। काफी समझाइश के बाद लोगो ने इस शर्त पर मतदान किया था कि चुनाव के बाद इस आदम खोर बाघ को पकड़ने के लिए वन अमला आएगा। जिसके बाद बाघ का रेस्क्यु करने बीते दिवस वन विभाग की टीम यहां पहुंची थी।

मध्य प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में शहडोल जिले में प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कार्...
29/04/2024

मध्य प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में शहडोल जिले में प्रशासन ने अतिक्रमण मुक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है। जहां सब्जी मंडी पर प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। वहीं इस कार्रवाई के बाद से अन्य कब्जाधारियों में हड़कंप मच गया है।
सोमवार को शहर के सब्जी मंडी में प्रशासन के साथ मिलकर नगर पालिका टीम ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है। दरअसल, अतिक्रमणकारियों ने सड़क के दोनों ओर शेड बनाकर मार्ग को सकरा कर दिया था। वहीं फुटपाथ पर भी लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था। बुलडोजर की मदद से दुकानों के बाहर निकली टीन शेड और फुटपाथ से कब्जाधारियों को हटाया गया है। वहीं प्रशासन ने कब्जाधारियों को जल्द अतिक्रमण हटाने की हिदायत भी दी है।

जैतपुर वन परीक्षित के अंतर्गत खोडरी गांव में आज शाम लगभग 7:00 बजे सोनू यादव उम्र 30 वर्ष और विकास यादव उम्र 17 वर्ष दोनो...
05/02/2024

जैतपुर वन परीक्षित के अंतर्गत खोडरी गांव में आज शाम लगभग 7:00 बजे सोनू यादव उम्र 30 वर्ष और विकास यादव उम्र 17 वर्ष दोनों किसी काम से जंगल गए हुए थे वहां से लौटते समय भालू ने दोनों पर हमला कर दिया जिसे दोनों घायल हो गए ग्रामीणों के मदद से उन्हें तत्काल उप स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर ले जाया गया जहां वहां के डॉक्टर उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस में जैतपुर से शहडोल रेफर कर दिया गया

इस विषय में जैतपुर वन परीक्षेत के रेन्जर राहुल सिंह सिकरवार से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि खोडरी गांव के दो युवक किसी काम से जंगल गए थे लौटते समय भालू ने हमला कर दिया जिसे वन विभाग द्वारा उनके उपचार के लिए एक एक हजार तत्काल राशि मुहैया कराया है

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉक्टर उषा नीलम के खिलाफ भ्रष्टाचार और ...
02/02/2024

मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य, डॉक्टर उषा नीलम के खिलाफ भ्रष्टाचार और छात्रवृत्ति घोटाले के आरोपों में तत्कालीन मध्य प्रदेश शासन द्वारा कड़ी कदम से कार्रवाई की गई है। डॉ. उषा नीलम पर उनके पद का दुरुपयोग करके और अनियमित छात्रवृत्ति कारोबार में लगभग 13 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाया गया है।

इस मामले में, शिकायत को ध्यान में रखते हुए, मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा विभाग के अवर सचिव के आदेश के तहत इस मुद्दे की जांच की गई और जांच के परिणामस्वरूप डॉ. उषा नीलम को निलंबित कर दिया गया है।

शिक्षा विभाग के अवर सचिव द्वारा जारी आदेश में यह भी उल्लेख है कि डॉ. उषा नीलम को छात्रवृत्ति घोटाले में शामिल होने का आरोप है, और इसकी जांच के दौरान सामने आए सभी प्रमाणों के आधार पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

डॉ. उषा नीलम को निलंबन के दौरान उनका मुख्यालय कार्यालय क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा, जबलपुर संभाग, जबलपुर में रहने के लिए निर्धारित किया गया है। इस अवधि के दौरान डॉ. उषा नीलम को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता बनी रहेगी।

इसमें सीधे प्रमाण के रूप में, कलेक्टर के प्रतिवेदन के अनुसार, शासकीय इंदिरा गांधी कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उषा नीलम के खिलाफ जनभागीदारी मद से लगभग 13 करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता के आरोपों की जाँच हुई और इसे प्रथम दृष्ट्या सही पाया गया है।

  छत्तीसगढ़ से आए दो हाथियों में एक हाथी की मौत करंट लगने से हो गई। अनूपपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसा के ...
01/02/2024

छत्तीसगढ़ से आए दो हाथियों में एक हाथी की मौत करंट लगने से हो गई। अनूपपुर वन परीक्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कांसा के वार्ड नंबर 13 निवासी लालजी कोल पिता हरदीन कोल के बाडी में गुरुवार की सुबह 4 बजे के लगभग बांड़ी में लगे केला को खाने आए दो हाथियों में से एक छोटा नर हाथी किसान द्वारा झोपड़ी नुमा घर के सामने उजाले के लिए लगाए गए बल्ब के तार के पास से सिल्वर के तार में करंट लगने से हाथी की सब्जी लगे बांड़ी में ही मौत हो गई।
किसान लालजी कोल 4 बजे सुबह दो हाथियों को घर के पास आते देखकर अपनी पत्नी गीता कोल के साथ पड़ोस के एक घर में चला गया रहा।
सुबह 6 बजे घर आने पर देखा कि एक नर हाथी उसके बाडी में मृत पड़ा है।जिसकी सूचना उसने ग्राम पंचायत कांसा के सरपंच को दी।सूचना मिलने पर वन विभाग के अधिकारी,कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचकर अग्रिम कार्यवाही में लग गए। हाथी के मौत के कारणों की जांच की जा रही है।

शहडोल जिले में 75 वॉ गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह संभागीय मुख्...
27/01/2024

शहडोल जिले में 75 वॉ गणतंत्र दिवस उत्साह, उमंग और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह संभागीय मुख्यालय के महात्मा गॉधी स्टेडियम में आयोजित किया गया। गणतंत्र दिवस समारोह की मुख्य अतिथि एवं कलेक्टर श्रीमती वंदना वैद्य ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड़ की सलामी ली। उन्होंने परेड़ का निरीक्षण पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक के साथ किया तथा गगन में रंग बिरंगे गुब्बारे मुक्त किये। गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस बल की टुकड़ियों ने हर्ष फायर किया एवं राष्ट्रगान की धुन के साथ तिरंगें झण्डे को सलामी देने के लिये आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया।
मार्च पास्ट परेड़ कमॉडर सूबेदार श्रीमती राजमति परस्ते, परेड-2 सूबेदार श्री अभिनव राय के नेतृत्व मंे किया गया।
मार्च पास्ट में 29 वीं वाहिनी बी कम्पनी विसबल कैम्प शहडोल उप निरीक्षक श्री सत्यप्रकाश तिग्गा, जिला बल शहडोल-1,2,3, होमगार्ड. वन विभाग दक्षिण वनमण्डल, एनसीसी सीनियर, एनसीसी जूनियर, स्काउड गाइड बालिका एवं बालक, रेडक्रॉस बालक एवं बालिका एवं शौर्य दल की टुकड़ियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया। कलेक्टर एवं समारोह की मुख्य अतिथि श्रीमती वंदना वैद्य ने परेड कमाण्डरों से परिचय प्राप्त कर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएॅ दी।

गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में परंपरागत ढंग से मनाया जायेगा। समारो...
24/01/2024

गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को संभागीय मुख्यालय शहडोल के महात्मा गांधी स्टेडियम में परंपरागत ढंग से मनाया जायेगा। समारोह का परेड सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का फाइनल रिहर्सल आज किया गया।

संयुक्त कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक शहडोल, जिला सत्कार अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी सोहागपुर, डिस्ट्रिक कमाण्डेंट होमगार्ग, ज...
19/01/2024

संयुक्त कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक शहडोल, जिला सत्कार अधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी सोहागपुर, डिस्ट्रिक कमाण्डेंट होमगार्ग, जिला खेल एंव युवा कल्याण अधिकारी को पत्र जारी कर कहा है कि भारतीय वायुसेना में दिनांक 27 जनवरी 2024 से 06 फरवरी 2024 तक अग्निवीरवायु की भर्ती की जायेगी।

  जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन अनूपपुर जंक्शन से महज 100 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया...
18/01/2024

जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन अनूपपुर जंक्शन से महज 100 मीटर की दूरी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया।फिलहाल व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है।मौके पर जिला पुलिस और रेलवे पुलिस प्रशासन भी मौजूद है।जो पूरे मामले की जांच कर रही हैं।
बताया गया कि अनूपपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन में अमृत भारत योजना के तहत कई निर्माण कार्य हो रहे हैं।रेलवे स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर पार्किंग स्थल बनाया जा रहा है।इसी पार्किंग स्थल के गड्ढे में एक व्यक्ति का शव मिला है।जहां शव मिला हैं,उसके पीछे ही जीआरपी पुलिस चौकी है।
व्यक्ति के सिर को पत्थर से कुचला गया है।जिसके कारण उसके चेहरे की पहचान नहीं हो पा रही हैं। वहीं अज्ञात व्यक्ति का शव अर्धनग्न अवस्था में भी पड़ा था। जिसकी सूचना रेलवे पुलिस प्रशासन को दी गई।मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने इसकी सूचना कोतवाली अनूपपुर को दी।
फिलहाल दोनों पुलिस मौके पर मौजूद है और मामले की जांच कर रहें हैं।अनूपपुर एसडीओपी सुमित केरकेट्टा ने कहा कि एक शव मिलने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रहीं हैं। पुलिस जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आएगा।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी. सागर अनूपपुर घटना स्थल पर आकर मौका मुआयना किया एवं आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 30000 रुपए का इनाम भी घोषित किया। इनके साथ पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार एवं पुलिस प्रशासन के साथ ही रेलवे सुरक्षा बल एवं जीआरपी का स्टाफ भी मौजूद था।
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन डी.सी.सागर ने कहा है कि उनकी अपील पर नागरिक सहयोग करें उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर आरोपी को गिरफ्तार करने की पूरी कोशिश करेंगे।

मध्यप्रदेश शासन,संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से प्रदेश के 28 पवित्र आस्था स्थलों में श्रीहनुमान, भक्तिमति शब...
18/01/2024

मध्यप्रदेश शासन,संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन के सहयोग से प्रदेश के 28 पवित्र आस्था स्थलों में श्रीहनुमान, भक्तिमति शबरी एवं निषादराज गुह्य लीला नाट्य प्रस्तुतियो के तहत अनूपपुर जिला स्थित पवित्र नगरी अमरकंटक के रामघाट परिसर में तीन दिवसीय आयोजन के तहत भावपूर्ण प्रस्तुतियां दी जा रही है।श्री राम कथा के विशेष चरित्र पर आधारित लीला नाटक प्रस्तुतियो को देखने बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।
श्री रामचरित लीला समारोह के अंतर्गत रामघाट अमरकंटक में 15 जनवरी को वनवासी लीला नाट्य भक्तिमती शबरी लीला का आयोजन किया गया। लीला नाट्य भक्तिमति शबरी कथा में बताया कि पिछले जन्म में माता शबरी एक रानी थीं,जो भक्ति करना चाहती थीं लेकिन माता शबरी को राजा भक्ति करने से मना कर देते हैं। तब शबरी मां गंगा से अगले जन्म भक्ति करने की बात कहकर गंगा में डूब कर अपने प्राण त्याग देती हैं।अगले दृश्य में शबरी का दूसरा जन्म होता है और गंगा किनारे गिरि वन में बसे भील समुदाय को शबरी गंगा से मिलती हैं।भील समुदाय़ शबरी का लालन-पालन करते हैं और शबरी युवावस्था में आती हैं तो उनका विवाह करने का प्रयोजन किया जाता है लेकिन अपने विवाह में जानवरों की बलि देने का विरोध करते हुए, वे घर छोड़ कर घूमते हुए मतंग ऋषि के आश्रम में पहुंचती हैं,जहां ऋषि मतंग माता शबरी को दीक्षा देते हैं। आश्रम में कई कपि भी रहते हैं जो माता शबरी का अपमान करते हैं।
अत्यधिक वृद्धावस्था होने के कारण मतंग ऋषि माता शबरी से कहते हैं कि इस जन्म में मुझे तो भगवान राम के दर्शन नहीं हुए, लेकिन तुम जरूर इंतजार करना भगवान जरूर दर्शन देंगे।लीला के अगले दृश्य में गिद्धराज मिलाप, कबंद्धा सुर संवाद, भगवान राम एवं माता शबरी मिलाप प्रसंग मंचित किए गए। भगवान राम एवं माता शबरी मिलाप प्रसंग में भगवान राम माता शबरी को नवधा भक्ति कथा सुनाते हैं और शबरी उन्हें माता सीता तक पहुंचने वाले मार्ग के बारे में बताती हैं।लीला नाट्य के अगले दृश्य में शबरी समाधि ले लेती हैं।

नौरोजाबाद शहीद अहमद (भूरा भाईजान) । नौरोजाबाद  में चोरों ने बड़ा हाथ मारा है। यहां बदमाश दीवार में सेंध लगाकर सोने या चा...
15/01/2024

नौरोजाबाद शहीद अहमद (भूरा भाईजान) । नौरोजाबाद में चोरों ने बड़ा हाथ मारा है। यहां बदमाश दीवार में सेंध लगाकर सोने या चांदी नहीं बल्कि बकरे और बकरियां चुरा ले गए। एक घर के अंदर से 50 बकरों और बकरियों को दीवार में सेंधमारी कर अज्ञात चोर ले उड़े। घटना के बाद 10 बकरियों को बरामद भी कर लिया गया है।
यह घटना नौरोजाबाद अंतर्गत विंध्या कॉलोनी में हुई है। यहां रहने वाले मोहसीन खान ने बताया कि उसके घर की दीवार में सेंध लगाकर अज्ञात चोर 50 बकरे और बकरी चोरी कर ले गए। उन्होंने आगे बताया कि अब तक न चोरों का पता चल सका है और न ही उन गाड़ियों का जिसमें इन बकरे और बकरियों को चोरी कर ले जाया गया है।
बकरों के मालिक ने बताया कि चोरी किए गए जानवरों में से सिर्फ 10 बकरे नदी के पास से बरामद हुए हैं। उन्होंने फौरन इसकी सूचना नौरोजाबाद पुलिस को दे दी। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत दर्ज कर लिया है। और अज्ञात आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Address

Samay Press Building, Ganj Road Shahdol

484001

Telephone

+917999474938

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Samay Media Shahdol posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Samay Media Shahdol:

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share