उद्योग मंत्री बोले- निवेश को धरातल पर उतारेंगे, हम सुर्खियां बटोरने नहीं आए हैं
प्रदेश के उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि निवेश से जुड़ा आयोजन पिछली सरकार में भी किया गया, लेकिन निवेश नहीं आया. राठौड़ ने कहा कि इन्वेस्टर यदि अच्छा प्रपोजल लेकर आता है तो हम उन्हें जमीन उपलब्ध करवाएंगे और निवेश को लेकर जितने भी वादे हमने जनता से किए हैं, हम उन्हें धरातल पर उतारेंगे.
#RisingRajasthanSummit #RajyavardhanSinghRathore #RajasthanNews
एक साल से कानून-व्यवस्था बिगड़ी हुई, उसे कंट्रोल करना जरूरी: डोटासरा
गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा कि आज से प्रदेश सरकार राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का आयोजन कर रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शुभारंभ करने के लिए पधारे हैं. हम प्रधानमंत्री, इस समिट में भाग ले रहे उद्योगपतियों का हार्दिक स्वागत करते हैं.
#RisingRajasthanSummit #GovindSinghDotasara #PMModi #RajasthanNews
Vijay Bainsla ने अपनी ही सरकार पर लगाया गंभीर आरोप, जानिए पूरा मामला
भाजपा नेता और आरक्षण संघर्ष समिति के अध्यक्ष विजय बैंसला ने सोमवार को देवनारायण योजना में संचालित हॉस्टल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं. इस पर बैंसला ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए.
#VijayBainsla #DevnarayanYojana #RajasthanNews
वसुंधरा राजे बोलीं- भगवान से प्रार्थना, जल्दी से जमीन पर उतरें प्रयास
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में इस समिट का आयोजन राजस्थान के लिए एक नया अध्याय खोलेगा. उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री हमारे बीच आए और इस समिट का उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रयासों से राजस्थान का विकास देखने को मिलेगा.
#VasundharaRajeScindia #RisingRajasthanSummit #PMModi #CMBhajanLalSharma
Ajmer Dargah Controversy: अंजुमन कमेटी ने कहा- शान-ओ-शौकत से मनाया जाएगा उर्स
अंजुमन कमेटी के सचिव सैयद सरवर चिश्ती ने कहा कि अजमेर दरगाह में सब कुछ ठीक है और यहां हर साल की तरह इस बार भी शान-ओ-शौकत के साथ ख्वाजा गरीब नवाज का उर्स मनाया जाएगा.
#AjmerDargah #AjmerSharif #KhawajaGaribNawaz
राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट 2024 का आगाज, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन किया. इस समिट के दौरान उन्होंने राजस्थान के विकास और राज्य की क्षमताओं की सराहना की. पीएम मोदी ने कहा, "राजस्थान राइजिंग है तो रिलायबल भी है, और समय के साथ इसे रिफाइंड करना जानता है."
#RisingRajasthanSummit #GlobalInvestmentSummit #PMModi
Tonk News: समरावता कांड को लेकर चौथ का बरवाड़ा में आयोजित हुई महापंचायत
समरावता कांड को लेकर हुई महापंचायत में वक्ताओं ने कहा कि नरेश मीणा को इंसाफ नहीं मिला, तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. प्रहलाद गुंजल ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जयपुर आ रहे है. मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री समरावता कांड को लेकर कुछ तो बोले और जो युवा जेलों में बंद हैं, उनकी और उनके परिवार की पीड़ा को समझें.
#TonkNews #SamravataViolence #PrahladGunjal
धीरेंद्र शास्त्री को लेकर अविमुक्तरेश्वरानंद का बड़ा बयान
शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा को लेकर कहा कि उनकी यात्रा राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री को राजनीति के लिए ऐसा करना है, तो हमें कोई बाधा नहीं है.
#Shankracharya #AvimukteshwaranandSaraswati #DhirendraShastri
Kirodi Lal Meena पार्टी के वरिष्ठ राजनेता हैं, वे स्वयं सरकार हैं: जवाहर सिंह बेढम
मंत्री जवाहर सिंह बेढम रविवार को देवनारायण जन्मस्थली पहुंचे. भगवान देवनारायण के दर्शन के बाद प्रेस से मुखातिब होते हुए SI भर्ती को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार सकारात्मक से जो भी न्यायोचित निर्णय करेगी, उसको करने के लिए तैयार हैं. किरोड़ी लाल मीणा स्वयं कैबिनेट मंत्री हैं. पार्टी के वरिष्ठ राजनेता हैं और वह स्वयं सरकार हैं.
#KirodiLalMeena #JawaharSinghBedam #SIPaperLeak #RajasthanNews
Ashok Gehlot की PM Modi से बड़ी डिमांड, याद दिलाया ये वादा
अशोक गहलोत ने जयपुर में मीडिया से बातचीत में कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के लिए जयपुर आने वाले हैं. मैं उनसे राजस्थान के हित में निवेदन करता हूं कि वो पीएमओ को निर्देशित कर बाड़मेर रिफाइनरी से संबंधित सभी अनुमतियां जारी करवाएं और वहां पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स का काम जल्द शुरू करवाएं.
#AshokGehlot #PMModi #RajasthanNews
किसानों के साथ विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ADM और SP से की मुलाकात, जानें पूरा मामला
बाड़मेर जिले के शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने ग्रामीणों के समस्याओं के लिए जिला मुख्यालय पर पहुंचकर एडीएम और एसपी से मुलाकात की. उन्होंने बिजली कंपनियों की अनियमितताओं के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए किसानों के मुआवजे में हो रही धांधली पर सख्त कार्रवाई की मांग की.
पढ़ें पूरी खबर: https://tinyurl.com/3e2vemp8
#RavindraSinghBhati #Barmer #RajasthanNews