बदलाव की आवाज सवाईमाधोपुर राजस्थान

  • Home
  • India
  • Sawai Madhopur
  • बदलाव की आवाज सवाईमाधोपुर राजस्थान

बदलाव की आवाज सवाईमाधोपुर राजस्थान hiiii it's news reporting page
related to leftest
(1)

14/11/2023

-:प्रेस नोट:-
सवाईमाधोपुर जिले के विधानसभा चुनाव 2023 के सफलता पूर्वक निष्पादन के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 16 नवंबर से शुरू होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 16 से 19 नवंबर तक शहीद रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय (दक्षिणी परिसर) सवाईमाधोपुर में आयोजित किया जाएगा। प्रशिक्षण के प्रथम दिन 16 नवंबर को सुबह 9:30 से पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी क्रमांक 621 से 775 तक का प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसी प्रकार द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से 310 का प्रशिक्षण सुबह 9:30 से तथा 311 से 620 तक का दिन में 1:30 बजे से आयोजित होगा। 17 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे से पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी क्रमांक 776 से 930 तक का प्रशिक्षण आयोजित होगा। जबकि द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी क्रमांक 621 से 930 का प्रशिक्षण प्रातः 9:30 बजे से तथा क्रमांक 931 से 1250 तक का प्रशिक्षण दिन में 1:30 बजे से आयोजित होगा। 18 नवंबर को पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से 310 एवं 931 से 1090 तक का प्रशिक्षण प्रातः 9:30 बजे से आयोजित होगा। प्रशिक्षण के अंतिम दिवस 19 नवंबर को पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी क्रमांक 311 से 620 एवं 1091 से 1250 तक का प्रशिक्षण प्रातः 9:30 बजे से आयोजित होगा।

महिला मतदान दलों एवं दिव्यांग मतदान दलों का प्रशिक्षण कार्यक्रम निम्न प्रकार रहेगा-------------------------
17 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे से महिला मतदान दलों के द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से 25 तक का एवं दोपहर 1:30 बजे से क्रमांक 26 से 50 तक का प्रशिक्षण आयोजित होगा। इसी प्रकार 18 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे से पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से 25 तक का तथा 19 नवंबर को पीठासीन अधिकारी एवं प्रथम मतदान अधिकारी क्रमांक 26 से 50 तक का प्रशिक्षण आयोजित होगा।
दिव्यांग मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी, द्वितीय मतदान अधिकारी एवं तृतीय मतदान अधिकारी क्रमांक 1 से 8 तक का प्रशिक्षण 19 नवंबर को प्रातः 9:30 बजे से आयोजित होगा।

 सवाई माधोपुर क्षेत्र वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं                     भरत लाल मीणा                    विधाय...
12/11/2023


सवाई माधोपुर क्षेत्र वासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
भरत लाल मीणा
विधायक प्रत्याशी
विधानसभा क्षेत्र सवाई माधोपुर
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सवाई माधोपुर

 #न्यूज भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी CPI ने घोषणा की , भरतलाल मीना करेंगे अपना नामांकन दाखिल सवाई माधोपुर सीट से, 31 अक्टूबर...
28/10/2023

#न्यूज
भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी CPI ने घोषणा की , भरतलाल मीना करेंगे अपना नामांकन दाखिल सवाई माधोपुर सीट से, 31 अक्टूबर को सबसे पहले
जानकारी कम्यूनिस्ट पार्टी जिला सचिव कॉमरेड गुणसारिया ने दी ।
पार्टी के पूर्व विधायकी प्रत्याशी किसान नेता कालूराम मीना बोले की इस बार CPI किसान मजदूर नौजवान के रोजगार और राजस्थान में ERCP प्रोजेक्ट लागू करने की मांग और महिला सुरक्षा के सवाल पर चुनाव लडेंगे , मीना बोले की सीधे सीधे पूंजीवादी ताकतों से मुकाबला होगा और जनता के सहयोग से इस मैदान में मुकाबला होगा। 31 को नामांकन दाखिल करवाने में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने की अपील की । सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के एकजुट होने मजबूती से चुनावी रण की तैयारियों पर चर्चा 31 को ही होगी
जुड़े रहे बदलाव की आवाज सवाई माधोपुर के साथ
संवाददाता अर्जुन लाल वर्मा

20/09/2023

sawai madhopur
सवाई माधोपुर जिला प्रमुख पति एवं आम युवा की आपसी बहस..... बहुत गंदे शब्दो का उपयोग

AD हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाए
14/09/2023

AD
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाए

भाई - बहन के अटूट प्रेम और स्नेह के प्रतीक त्यौहार "रक्षाबंधन" की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🤝❤️💐 #रक्षाबंधन
30/08/2023

भाई - बहन के अटूट प्रेम और स्नेह के प्रतीक त्यौहार "रक्षाबंधन" की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🤝❤️💐

#रक्षाबंधन

  बदलाव की आवाज सवाईमाधोपुर राजस्थान झरेल के बालाजी पुलिया का आज हुआ भूमि पूजन, क्षेत्रवासियों मे खुशी की लहरधर्मपुरी गा...
02/08/2023

बदलाव की आवाज सवाईमाधोपुर राजस्थान
झरेल के बालाजी पुलिया का आज हुआ भूमि पूजन, क्षेत्रवासियों मे खुशी की लहर
धर्मपुरी गांव निवासी देव सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर की मेहनत रंग लाई
देव सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर झरेल के बालाजी पर पुल बनने की मांग वर्षों से उठाते आ रहे हैं और इसके लिए उन्होंने कई बार सम्बन्धित विभाग को ज्ञापन देकर ध्यान केंद्रित करवाया है और कई बार न्यूज चैनलों के माध्यम से भी सरकार को अवगत करवाते रहे हैं।आज उसी का परिणाम है कि वर्षों से चली आ रही इस मांग का आज भूमि पूजन हुआ है ‌।इस बारे में जब धर्मपुरी गांव निवासी देव सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर से बात की तो उन्होंने बताया कि आज हम सब की मेहनत काम आ गयी और आज शुभ मुहूर्त में झरेल के बालाजी पुलिया का भूमि पूजन सम्बन्धित ठेकेदार द्वारा पूरे विधि विधान से किया गया,अब बहुत जल्द इसका कार्य पूर्ण होगा और बरसात के समय पुलिया छोटी की वजह से पानी ज्यादा आ जाने से आवागमन लगभग पांच महीने तक बंद हो जाता था,किसी को अगर बांरा,कोटा,इटावा जाना होता था तो फिर उन्हें लगभग तीस किलोमीटर का फेर खाकर भोगिका होते हुए खातौली जाना पड़ता था अब लगभग दो या तीन वर्ष मे यह पूल बनकर तैयार हो जायेगा जिससे कि बरसात के दिनों में भी आवागमन सुचारू रूप से चालू रहेगा और तीस किलोमीटर का फेर नहीं लगेगा,पूल की लम्बाई 1850 मीटर है जो कि पूरे प्रदेश का सबसे लम्बा पूल माना जायेगा। यह पूल पचास पिंलरो पर खड़ा होगा,यह धर्मपुरी गांव के बस स्टैंड से शुरू होकर चम्बल नदी के दूसरे किनारे पर बसे गांव केथोदा की चौकी पर जाकर मिलेगा।
इससे छोटा पूल चम्बल नदी पर ही कुछ दिनो पहले बना है,गेंता माखीदा पर जिसकी लम्बाई 1500 मीटर है।

सवाई माधोपुर के बम्बोरी गांव मे महेन्द्र कंवरिया के परिवार (दलित परिवार) पर घर मे घुसकर हमला किया गया फिर प्रशासन ने राज...
18/07/2023

सवाई माधोपुर के बम्बोरी गांव मे महेन्द्र कंवरिया के परिवार (दलित परिवार) पर घर मे घुसकर हमला किया गया फिर प्रशासन ने राजनितिक दबाव के कारण उसी दलित परिवार के सभी सदस्यो को जेल मे डाल दिया! जबकि हमलावर पक्ष के कई लोग अभी तक फरार है! महेन्द्र के परिवार को जान से मारने की धमकिया दी जा रही है! प्रशासन असामाजिक तत्वो पर कठोर कार्यवाही करें!
समस्त साथियो बंधुओ को बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी न्याय कि लडाई मे बराबर से कंधा मिलाकर खडे है हम आपसे हमेशा सहयोग की उम्मीद रखते है!

 Biology 11th 12th classes m.8741046900
24/06/2023

Biology 11th 12th classes m.8741046900

महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सवाई माधोपुर में अभियान चलाया जाए!  बाल...
01/06/2023

महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोपी सांसद बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सवाई माधोपुर में अभियान चलाया जाए! बालिकाएं चाहे आपके शहर मोहल्ले जिले देश मे कहीं की भी हो बालिकाओं का सम्मान होना चाहिए! बालिकाओं, महिलाओ की इज्जत पर हाथ डालने वालों का सर्वनाश होना चाहिए ऐसे गुंडे बदमाश लोग किसी भी सूरत में नहीं बचने चाहिए!
छात्रनेता अनिल गुणसारिया

30/04/2023

21/04/2023

इन सभी पुलिस कर्मीयो को बर्खास्त करो
#रिटा. #फोजी भाई रामकेश मीणा दुब्बी बनास के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना दुखद है!

-छात्रनेता अनिल गुणसारिया-

ADसभी को क्रांतिकारी जय भीम !
14/04/2023

AD
सभी को क्रांतिकारी जय भीम !

09/04/2023

सवाई माधोपुर को संभाग बनाओ की मांग को लेकर अपील!
अपीलकर्ता-अनिल गुणसारिया

सवाई माधोपुर को संभाग बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान जारी #सवाई_को_संभाग_बनाओं
06/04/2023

सवाई माधोपुर को संभाग बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान जारी
#सवाई_को_संभाग_बनाओं

सवाई माधोपुर को संभाग बनाओ
05/04/2023

सवाई माधोपुर को संभाग बनाओ

 #सवाई_को_संभाग_बनाओ-आमजन सवाई माधोपुर
05/04/2023

#सवाई_को_संभाग_बनाओ-आमजन सवाई माधोपुर

  Sawai madhopur सवाई माधोपुर को संभाग बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत कीसवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिल...
03/04/2023

Sawai madhopur
सवाई माधोपुर को संभाग बनाने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की
सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर जिले को संभाग मुख्यालय बनाने की मांग को लेकर ऑल इण्डिया स्टूडेंटस् फैडरेशन के छात्रनेता अनिल गुणसारिया के नेतृत्व में आज दिनांक 3 अप्रैल 2023 को पहले दिन महावीर पार्क के गेट पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया! 'सवाई माधोपुर को संभाग बनाओ' बैनर पर हस्ताक्षर कर जिले को संभाग मुख्यालय बनाने की मांग उठाई! अनिल गुणसारिया ने बताया कि सवाई माधोपुर की स्थापना के बाद से सवाई माधोपुर को समय-समय पर तोड़कर नए जिले बनाए गए लेकिन सवाई माधोपुर जिले को कुछ विशेष नहीं मिला सवाई माधोपुर रणथम्भौर नेशनल पार्क के रूप मे राष्ट्रीय स्तर पर पहचान रखता है! सवाई माधोपुर वर्तमान मे भरतपुर संभाग से जुडा हुआ है जिसकी जिले से दुरी 200 किलो मीटर है यातायात के पर्याप्त साधन भी नही है! जिलेवासी सवाई माधोपुर जिले को संभाग मुख्यालय बनाने की मांग कर रहे हैं राज्य सरकार सवाई माधोपुर वासियों की मांग को ध्यान में रखकर जिले को संभाग मुख्यालय बनाये!

सवाई माधोपुर को संभाग बनाओं
03/04/2023

सवाई माधोपुर को संभाग बनाओं

News sawai madhopurभगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजली अर्पित कर शहीद दिवस मनाया!  एआईएसएफ जिला संयोजक माखन मीणा, छ...
23/03/2023

News sawai madhopur
भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजली अर्पित कर शहीद दिवस मनाया! एआईएसएफ जिला संयोजक माखन मीणा, छात्रा संयोजक फिजा बानों को बनाया गया
सवाई माधोपुर! ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एआईएसएफ सवाई माधोपुर द्वारा आज दिनांक 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर महावीर पार्क में भगत सिंह सुखदेव राजगुरु की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली अर्पित की गई! श्रद्धांजलि सभा को एआईएसएफ प्रदेश अध्यक्ष अनिल गुणसारिया, समाज सेवक रामेश्वर मीणा, नौजवान सभा अध्यक्ष मनोज रेगर, माखन मीणा, लाखन मीणा, मनमोहन वर्मा पढाना, फिजा बानो, मुस्कान राठौड़, वसीम अकरम, फिरोज खान, अजय आदि ने संबोधित किया एवं भगत सिंह के विचारों पर चलने, भगतसिंह के विचारो को जन जन तक फेलाने की बात की! एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल गुणसारिया के निर्देशन मे वर्तमान कार्यकारिणी को निरस्त कर जिला संयोजक नींदडदा के माखन मीणा, छात्रा संयोजक फिजा बानो एवं सहसंयोजक वसीम अकरम, मुस्कान राठोड को बनाया गया! जिन्हें जल्द सदस्यता अभियान चलाकर जिला सम्मेलन कराने को कहा गया! इस मोके पर अनेक लोग शामिल हुए!
इस अवसर पर कालूराम मीणा, कानजी मीणा, शबनम, रईस अहमद, रामेश्वर मीणा, विजय मीणा आदि आदि ने अपने विचार व्यक्त किया!

17/03/2023

किसान आमसभा को लेकर....... जनसमपर्क

 महिलाओं को बराबरी का हक एवं सम्मान मिले! अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बराबरी के लिए संघर्ष का आह्वानसवाई माधोपुर! अंतरर...
08/03/2023


महिलाओं को बराबरी का हक एवं सम्मान मिले!
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बराबरी के लिए संघर्ष का आह्वान
सवाई माधोपुर! अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बुधवार 8 मार्च को राजस्थान प्रगतिशील महिला फेडरेशन सवाई माधोपुर इकाई के द्वारा आयोजित महिला शोषण एवं अधिकारों पर विचार गोष्ठी एवं मिलन समारोह महावीर पार्क में संपन्न हुआ! गोष्ठी की अध्यक्षता रेनू शर्मा एवं संचालन शबनम ने किया गोष्ठी में एटक के जिला अध्यक्ष जीएल शर्मा, भाकपा के जिला सचिव रामगोपाल गुणसारिया, राजस्थान किसान सभा के जिला सचिव कालूराम मीणा, मुकेश भुप्रेमी, एडवोकेट विजेंद्र विजयवर्गीय, ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन एआईएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल गुणसारिया, तबस्सुम बानो, बीड़ी मजदूर नेता अब्दुल वहीद अंसारी, मुकेश मीणा, रामकेश मीणा टुप्पी आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं को बराबरी का हक एवं सम्मान मिलना चाहिए महंगाई, रोजगार, शिक्षा, चिकित्सा के सवालों को प्रमुखता से उठाया अंत में वर्षभर जन संघर्षों में शामिल हुए महिलाओं को सम्मान प्रतिक देकर सम्मानित किया गया!

08/03/2023

महिला दिवस पर Live

Adआप सभी को  #होली के पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाऐ!     रंगो का ये त्योहार आपके जीवन मे खुशियो के रंग भरे ऐसी कामना करते ...
06/03/2023

Ad
आप सभी को #होली के पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाऐ!
रंगो का ये त्योहार आपके जीवन मे खुशियो के रंग भरे ऐसी कामना करते है

 आप सभी को  #होली के पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाऐ!     रंगो का ये त्योहार आपके जीवन मे खुशियो के रंग भरे ऐसी कामना करते ह...
06/03/2023


आप सभी को #होली के पर्व की बहुत बहुत शुभकामनाऐ!
रंगो का ये त्योहार आपके जीवन मे खुशियो के रंग भरे ऐसी कामना करते है!

छात्रनेता अनिल गुणसारिया

समस्त जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।डॉ. गणपत लाल वर्मा (Ganpat Lal Verma)राधास्वामी फिजियोथ...
25/01/2023

समस्त जिलेवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

डॉ. गणपत लाल वर्मा (Ganpat Lal Verma)

राधास्वामी फिजियोथेरेपी एन्ड एडवान्स्ड ऑर्थो न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर

लाला ट्रेडर्स के पास, मण्डी रोड़, आलनपुर लिंक रोड़, सवाई माधोपुर

मो. +91 7891650872, +91 7014106646

भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा द्वारा इप्टा के पूर्व प्रदेश महासचिव स्वर्गीय मुकेश चतुर्वेदी की  प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांज...
11/01/2023

भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा द्वारा इप्टा के पूर्व प्रदेश महासचिव स्वर्गीय मुकेश चतुर्वेदी की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा सवाई माधोपुर के रणथंबोर रोड स्थित वाटिका रिसोर्ट में आयोजित की गई जिसमें
ज्ञानदीप स्कूल के प्राचार्य ज्ञानेंद्र शर्मा,
महेश चीनमिनी,
विद्या भारती स्कूल के प्राचार्य महेश बेचैन,
शिव योगी,
पीजी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ रमेश वर्मा,
महान साहित्यकार विनोद पदरज,
कन्या महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आरती रानी भदोरिया,
रंगकर्मी अल्ताफ,
मोइन खान गुरुजी,
सत्यनारायण पारीक जयपुर,
अभिनव योगी,
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के रामगोपाल गुनसारिया,
महिला फेडरेशन के शबनम बानो,
तन्मय चतुर्वेदी,
प्रेमा चतुर्वेदी
आदि ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि मुकेश चतुर्वेदी ने सवाई माधोपुर से प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर प्रगतिशील, समाजवादी, वामपंथी कम्युनिस्ट विचारधारा को नाटकों के माध्यम से जनता तक पहुंचाने का काम किया

 भारतीय संविधान के रचयिता, भारत रत्न, महान समाज सुधारक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरा कोटि...
06/12/2022


भारतीय संविधान के रचयिता, भारत रत्न, महान समाज सुधारक बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की पुण्यतिथि पर उन्हें मेरा कोटि-कोटि नमन।

कॉलेजों द्वारा अवैध फीस वसूली का विरोध - एआईएसएफऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला सचिव विवेक कुमार सैनी ने बताया कि स...
30/11/2022

कॉलेजों द्वारा अवैध फीस वसूली का विरोध - एआईएसएफ
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के जिला सचिव विवेक कुमार सैनी ने बताया कि सवाई माधोपुर में b.Ed व बीएसटीसी कॉलेज के छात्रों को अत्यधिक परेशान किया जा रहा है
कॉलेज वाले कभी किट के नाम पर तो कभी डोनेशन के नाम पर छात्रों को आर्थिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं
छात्रों ने बताया कि नियमित कॉलेज जा रहे हैं तो भी उनसे किट के नाम पर ₹4100, ₹5100 राशि वसूल रहे है
छात्रों ने बताया कि किट में आधी राशि की भी सामग्री उपलब्ध नहीं है पैंट शर्ट एक बैग व कुछ डायरीओ के इतने रुपए वसूले जा रहे हैं

AISF छात्रों से निवेदन करता है की जिन भी छात्रों के साथ ऐसा हो रहा है वे सभी कॉलेज वालो से किट या कोई भी अतिरिक्त वसूली पर शुल्क रसीद लेवे और शिकायत करे , साथ ही प्रशासन से मांग करता है कि ऐसे कॉलेजों के प्रति तुरंत कार्यवाही करें अन्यथा छात्रों के साथ पहले की तरह सड़क पर संघर्ष होगा

Ad. बदलाव की आवाजआप भी किसी प्रकार का विज्ञापन देने के लिए संम्पर्क कर सकते हो!
29/11/2022

Ad. बदलाव की आवाज
आप भी किसी प्रकार का विज्ञापन देने के लिए संम्पर्क कर सकते हो!

27/11/2022

News sawai madhopur
पचिपल्या ग्राम रैगर मोहल्ले का मामला
गरीब रैगर परिवार की लडकी से छेडछाड एवं दिन प्रतिदिन परेशान करता था असामाजिक तत्व राजू नट
-सवाई माधोपुर के मानटाउन थाने मे दर्ज है मामला
-पीडित परिवार को मिल रही है धमकिया, मामला वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है रामदयाल रैगर(निवासी पचिपल्या)
-पीडित परिवार के साथ हो रहा है अन्याय, पीडित परिवार दहशत मे!

  अपेक्स कम्पीटीशन क्लासेज अपेक्स क्लासेज
21/11/2022


अपेक्स कम्पीटीशन क्लासेज
अपेक्स क्लासेज

सीमेंट फैक्ट्री सवाई माधोपुर में आवासित मजदूरों के लिए  जनसभा आयोजन मजदूरों का हक दिलाया जाए मजदूरों को उनके आवास हक से ...
26/10/2022

सीमेंट फैक्ट्री सवाई माधोपुर में आवासित मजदूरों के लिए जनसभा आयोजन
मजदूरों का हक दिलाया जाए
मजदूरों को उनके आवास हक से वंचित ना किया जाए
सवाल पर वीरेंद्र सिंह जी भाया और फैक्ट्री मजदूरों के नेतृत्व में

  ऊंची पुलिया नही होने से लगभग पांच महीने से बंद है रास्ताधर्मपुरी गांव निवासी देव सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने...
09/10/2022


ऊंची पुलिया नही होने से लगभग पांच महीने से बंद है रास्ता

धर्मपुरी गांव निवासी देव सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने बताया कि खातोली,कोटा,सवाई माधोपुर,बांरा,अंता, उज्जैन का सीधा जोड़ने वाला रास्ता चम्बल नदी के कारण बंद पड़ा है जिससे की खातोली,कोटा,बांरा,अंता, उज्जैन जाने वाले लोगो को साठ किलोमीटर का फेर खाकर लोगो को जाना पड़ रहा है।पांच महीने से बंद पड़ा यह रास्ता अभी तक पता नहीं की कब तक खुल सकेगा क्योंकि नदी का जलस्तर बहुत तेजी से बढ़ रहा है,नदी के बीचों-बीच बसे झरेल के बालाजी की छत के ऊपर से पानी निकल रहा है। देव सेना जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ने सरकार व प्रशासन से जल्द से जल्द ऊंची पुलिया बनाने का आग्रह किया।

  Apex Competition Classes
29/09/2022

Apex Competition Classes

  प्रधानाचार्य डीपीसी 21-22 पदस्थापन एवं उप प्रधानाचार्य पदों पर 100% पदोन्नति से भरने की मांगआज दिनांक 28.08.2022 राजस्...
29/09/2022


प्रधानाचार्य डीपीसी 21-22 पदस्थापन एवं उप प्रधानाचार्य पदों पर 100% पदोन्नति से भरने की मांग
आज दिनांक 28.08.2022 राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ जिला सवाईमाधोपुर का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन उत्सव मैरिज गार्डन में संपन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी रामखिलाड़ी बैरवा एवं डाइट प्राचार्य रमेश चंद जैन थे। अध्यक्षता रेसला के वरिष्ठ व्याख्याता ब्लॉक अध्यक्ष रेसला चौथ का बरवाड़ा जुगल किशोर वर्मा ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक , जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक गोविंद प्रसाद दीक्षित , अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश गुप्ता , रेसला के प्रांतीय मुख्य महामंत्री डॉ. अशोक जाट , प्रदेश कोषाध्यक्ष रामलाल खेदड़ उपस्थित थे। रेसला के जिला प्रवक्ता वेद प्रकाश गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में जिलाध्यक्ष किरोड़ीलाल मीना ने संघ के गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया। सम्मेलन में उपस्थित व्याख्याताओं ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा करते हुए राज्य स्तर पर उनके समाधान के लिए पुरजोर प्रयास करने की मांग की । सम्मेलन में व्याख्याताओं ने प्रधानाचार्य डीपीसी 21-22 के जल्द पदस्थान करवाने एवं उप प्रधानाचार्य की पदोन्नति शत प्रतिशत डीपीसी से करने की मांग रखी। रेसला के प्रदेश महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष ने संगठन की ओर से भविष्य में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा की जानकारी दी। उन्होंने सभी व्याख्याताओं से एकजुट होकर संघ को मजबूत बनाने में अपना सहयोग करने का आव्हान किया। जिलाध्यक्ष किरोडी लाल मीणा ने सत्र 22-23 की सदस्यता शत प्रतिशत करने का आह्वान किया। सम्मेलन में पूर्व जिलाध्यक्षों एवं राज्य एवं जिला स्तर पर सम्मानित होने वाले व्याख्याताओं का भी अभिनंदन किया।इससे पूर्व रेसला जिला कार्यकारिणी की ओर से अतिथियों का माल्यार्पण , साफा बंधवाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके स्वागत किया गया। सम्मेलन में गंगापुर ब्लॉक अध्यक्ष रूपसिंह मीना , खंडार ब्लॉक अध्यक्ष रंबू लाल मीना , बौंली ब्लॉक अध्यक्ष विनोद मीना , मलारना डूंगर ब्लॉक अध्यक्ष ठंडीराम मीना , बामनवास ब्लॉक अध्यक्ष कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं व्याख्याताओं ने भाग लिया।

Address

Sawai Madhopur

Telephone

+918741046900

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when बदलाव की आवाज सवाईमाधोपुर राजस्थान posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category