#BREAKINGNEWS sawai madhopur
सवाई माधोपुर जिला प्रमुख पति एवं आम युवा की आपसी बहस..... बहुत गंदे शब्दो का उपयोग
इन सभी पुलिस कर्मीयो को बर्खास्त करो
#रिटा. #फोजी भाई रामकेश मीणा दुब्बी बनास के साथ इस तरह का व्यवहार किया जाना दुखद है!
-छात्रनेता अनिल गुणसारिया-
सवाई माधोपुर को संभाग बनाओ की मांग को लेकर अपील!
अपीलकर्ता-अनिल गुणसारिया
किसान आमसभा को लेकर....... जनसमपर्क
News sawai madhopur
पचिपल्या ग्राम रैगर मोहल्ले का मामला
गरीब रैगर परिवार की लडकी से छेडछाड एवं दिन प्रतिदिन परेशान करता था असामाजिक तत्व राजू नट
-सवाई माधोपुर के मानटाउन थाने मे दर्ज है मामला
-पीडित परिवार को मिल रही है धमकिया, मामला वापस लेने के लिए दबाव बना रहा है रामदयाल रैगर(निवासी पचिपल्या)
-पीडित परिवार के साथ हो रहा है अन्याय, पीडित परिवार दहशत मे!
"शहीदे ए आजम भगत सिंह "जयंती की पूर्व संध्या पर
News sawai madhopur
अंबेडकर पार्क का नाम बदलने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग, आयुक्त को सौंपा ज्ञापन!
सवाई माधोपुर! नगर परिषद सवाई माधोपुर द्वारा पुलिस लाइन चौराहे पर स्थित अंबेडकर पार्क का नाम बदलकर परशुराम पार्क करने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग को लेकर आज दिनांक 19 सितंबर को अनुसूचित जाति युवा महावीर पार्क में एकत्रित हुए! युवा महावीर पार्क में एकत्रित होकर नगर परिषद ऑफिस पहुंचे इसके बाद नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन देकर अंबेडकर पार्क का नाम बदलने के प्रस्ताव को वापस लेने की मांग की!छात्रनेता अनिल गुणसारिया ने बताया कि अंबेडकर पार्क में वर्षों पूर्व दलित मूवमेंट के कार्यक्रम हुआ करते थे! गत दिनों नगर परिषद की बैठक में अंबेडकर पार्क को परशुराम पार्क बनाने का निर्णय नगर परिषद द्वारा लिया गया जोकि गलत है दलित अनुसूचित जाति जनजाति संविधान प्रेमीयो में आक्रोश पैद
कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन live
#LIVE सपना जौलिया के समर्थन में
युवा आक्रोश रैली को लेकर चर्चा
Live NEWS sawai madhopur
#छात्रवृत्ति की मांग को लेकर, जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर! ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के नेतृत्व में आज दिनांक 10 अगस्त बुधवार को महावीर पार्क में छात्रों की बैठक हुई! बैठक में छात्रनेता अनिल गुणसारिया ने बताया कि जिले में छात्रों की शिक्षा सत्र 2019-20, 2020-21 एवं वर्तमान शिक्षा सत्र की छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है बहुत से छात्रों की छात्रवृत्ति का बिल जनरेट हो चुका है लेकिन छात्रों को वर्ष भर से छात्रवृत्ति नहीं मिल रही है सभी छात्र महावीर पार्क में एकत्रित हुए इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा! ज्ञापन में छात्रों को जल्द छात्रवृत्ति दिलाने की मांग की गई! इस मौके पर आफताब खान, मोईन खान, धनकेश मीणा, सोहनलाल, शिवसिंह गुर्जर, मोनू सैनी, सोहनलाल, मनीष सोनवाल, अशोक वर्मा, असलम खान, शफकत अहमद, गोलू वर्मा अजय गु
आदिवासी दिवस को लेकर रूबरू
NEWS
ग्राम पीलवा नदी! बैरवा बस्ती पीलवा नदी मे आने जाने का रास्ता अवरूद्ध, हालातो को बया करती तस्वीर
सवाई माधोपुर बजरिया शर्मा होटल में लगी आग
NEWS भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने महंगाई के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सवाई माधोपुर जिला शाखा के नेतृत्व में आज दिनांक 31 मई 2022 को महंगाई पर रोक लगाओ युवाओ को रोजगार दो की मांग को लेकर प्रदेश व्यापी आह्वान पर सवाई माधोपुर में सीपीआई कार्यकर्ता महावीर पार्क में एकत्रित हुए! सीपीआई जिला सचिव रामगोपाल गुणसारिया ने बताया कि आमजन की विभिन्न मांगों को लेकर पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों को कम करने, सभी को योग्यता अनुसार रोजगार देने, 60 वर्ष पूर्ण होने पर वृद्धो को ₹3000 रू प्रति माह पेंशन देने, गरीब एवं पिछड़ों को खाद्य सुरक्षा से जोड़ने एवं इसमें गेहूं तेल चावल दाल मसाले आदि देने, निजीकरण पर रोक लगाकर सार्वजनिक क्षेत्र को मजबूत करने, किसानों का उपज का लाभ दिलाने, किसान आंदोलन में शहीद किसानों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने, किसान आंदोल
NEWS
छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार मे आदिवासी एक वर्ष से आंदोलन कर रहे है! आदिवासीयो ने आंदोलन तेज किया!
सरपंच हुकमचंद जोलिया मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रैली विशाल प्रदर्शन! सवाई माधोपुर कुशलपुरा सरपंच हुकमचंद जोलिया पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज दिनांक 22 मार्च को सवाई माधोपुर के महावीर पार्क में सैकड़ों संख्या में लोग एकत्रित हुए! महावीर पार्क में आयोजित सभा को पूर्व सभापति कमलेश जेलिया, छात्रनेता अनिल गुणसारिया, , महेंद्र कंवरिया, शंकरलाल गुसाइवाल, भीमआर्मी जिलाध्यक्ष मनोज रेगर, मास्टर मदन लाल वर्मा, जीतूराज गुसाईंवाल, टीकाराम बेरवा आदि ने सभा को संबोधित किया जिसके बादभारी संख्या में लोग महावीर पार्क से मुख्य बाजार होते हुए सवाई माधोपुर जिला कलेक्ट्रेट पर रेली के रुप मे पहुंचे अनुसूचित जाति वर्ग एवं रेगर समाज के तत्वाधान में सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर को ज्ञापन
कुशलपुरा सरपंच हुकम चंद रेगर को न्याय की मांग को लेकर 22 मार्च को विशाल प्रदर्शन की तैयारी
#Sawaimadhopur धन्यवाद यात्रा का आयोजन
आज आज दिनांक 6 मार्च 2022 रविवार को राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) जिला सवाई माधोपुर के तत्वाधान में पुरानी पेंशन बहाली पर माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सम्मान में धन्यवाद यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा महावीर पार्क से डीजे साउंड के साथ आरम्भ हुई एवम बजरिया मुख्य मार्ग होते हुए पुरानी ट्रक यूनियन से अंबेडकर पार्क सर्किल पर समाप्त हुई यात्रा के दौरान कई कार्मिक उपस्थित रहे जिन्होंने डीजे साउंड पर ठुमके लगाकर आनंद लिया और खुशी का इजहार किया और झूमते हुए आगे बढ़े।
अंत मे माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया इसमें कई संघ के सदस्यों एवम पदाधिकारियों ने भाग लिया प्रदेश सयोजक विनोद बारवाल ने बताया गहलोत सरकार द्वारा कर्मचारी के भविष्य और हितों को ध्यान में रखते हुए पुरानी पेंशन बहाल रखी गई है जो बहुत ही सराहनीय एवं प्रश
#SawaiMadhopur
#डॉ_हुक्मचन्द_जी_जौलिया (#सरपंच) निवासी कुशलपुरा बौंली सवाई माधोपुर (#राजस्थान) राज्य सरकार व केन्द्र सरकार से गुहार लगा रहे है उनका बेटा जोनसन #यूक्रेन मे फंसा हुआ है!
#indiangovernment #StateGovernment
#PM #AshokgehlotCMRajasthan #ukraine
यूक्रेन में फंसे कुशलपुरा बोंली के छात्र जॉनसन को सुरक्षित लाने की अपील
पिता ने वीडियो जारी कर अपने बच्चे को सुरक्षित लाने की अपील की!
विधायक सांसद को जानकारी दी!
सवाई माधोपुर की तहसील बौंली के ग्राम पंचायत कुशलपुरा का छात्र जोनसन पुत्र हुकमचंद जोकि यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गया था रूस एवं यूक्रेन के आपसी तनाव के कारण जॉनसन वहां पर फंसा हुआ है जॉनसन की अपने पिता से अंतिम बार बात होने में पाया कि वहां पर भारतीय छात्रों को प्रताड़ित किया जा रहा है मारपीट की जा रही है! जोनसन के पिता हुक्कमचंद जोलिया ने सोशल मिडिया पर एक विडियो जारी कर अपने बच्चे के लिए गुहार लगाई!
जोनसन के पिता हुक्कम चंद जोलिया कुशलपुरा ग्राम पंचायत के वर्तमान सरपंच है!
#newsrajasthan राजस्थान बजट पर प्रतिक्रिया देते समय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पुनिया के बिगडे बोल, महिलाओ का किया अपमान!
यह है कि माननीय मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चौथ का बरवाड़ा से गई बारात मैं मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि नयापुरा क्षेत्र (कोटा) में बारातियों की कार चंबल नदी में गिरने से हुए हादसे में दूल्हे सहित 9 लोगों की मृत्यु बेहद दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण है। तथा मुख्यमंत्री ने कलक्टर से बात कर पूरी घटना की जानकारी ली है। और कहा कि मेरी गहरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं, ईश्वर उन्हें यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी मंत्री श्री भजनलाल जाटव को घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं।
हादसे में प्रत्येक मृतक के आश्रित को 2 लाख रूपये की सहायता राशि एवं एक परिवार से दो या अधिक मृतकों पर अधिकतम 5 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान किये जाने के निर्देश दिए हैं।
चौथ का बरवाड़ा से उज्जैन जा रही बारातियों से भरी कार चंबल नदी में गिरी.. 9 लोगों की मौत की हुई पुष्टि..
#Breaking_sikar
राजस्थान के सीकर मे आज सुबह 8 बजकर दो मिनट पर तेज भुकम्प के झटके महसूस किये गये! मुख्य सीकर शहर, लक्ष्मणगढ, फतेहपुर मे तेज झटके महसूस किये गये!
#sawaimadhopur संयुक्त किसान मोर्चा एवं राजस्थान किसान सभा के नेतृत्व मे किसानो ने वादा खिलाफी दिवस मनाया
महिलाओं की समस्या को लेकर महिला फेडरेशन ने किया प्रदर्शन
सवाई माधोपुर राजस्थान प्रगतिशील महिला फेडरेशन द्वारा महिलाओं के विभिन्न मांगों को लेकर आज दिनाक 31 जनवरी को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में महिला फेडरेशन जिला सचिव शबनम ने बताया कि खाद्य सुरक्षा में नाम जोड़ने के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोला जाए, विधवा एवं परित्यक्ता महिलाओं को पीएम आवास योजना का लाभ दिया जाए, शहरी क्षेत्र में रोजगार गारंटी योजना जैसी कोई स्कीम लाई जाए, शहरी क्षेत्र की कच्ची बस्तियों को यथा स्थान पर ही बसाया जाए अनेक मांगों को लेकर यापन दिया गया इससे पूर्व महिलाएं महावीर पार्क में एकत्रित हुई उसके बाद रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पर पहुंची एवं प्रदर्शन किया ज्ञापन देने वालों में रेखा देवी शबनम तबस्सुम बानो संतोष देवी ललिता देवी गायत्री शर्मा कंचन देवी नान