AnkheN4News

AnkheN4News ख़बर पर नजर - होगा पक्का असर

प्रकृति जिंदाबाद : जीव जिंदाबाद
आजादी जिंदाबाद : शांति जिंदाबाद
(62)

09/12/2023

:सवाईमाधोपुर :कांग्रेस सांसद धीरज साहू का गुप्त खजाना 300 करोड़ के पार*

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से बरामद अथाह नकदी राशि की गिनती अभी जारी है और अभी तक करीब 300 करोड़ रुपए की गिनती हो चुकी है। आयकर विभाग की छापेमारी राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर बीते 72 घंटों से जारी है, इसके बावजूद अभी तक नोटों की गिनती पूरी नहीं हुई है। साहू के ठिकानों पर इतनी ज्यादा नकदी बरामद हुई है कि नोट गिनने वाली कई मशीनें अभी तक खराब हो चुकी है। संवाददाता रामकेश बरनाला

 :सवाईमाधोपुर :BJP पर जमकर बरसे गहलोत, कहा- 7 दिन से ये CM का चेहरा तय नहीं कर पा रहे, अगर ऐसा कांग्रेस में होता तो*BJP ...
09/12/2023

:सवाईमाधोपुर :BJP पर जमकर बरसे गहलोत, कहा- 7 दिन से ये CM का चेहरा तय नहीं कर पा रहे, अगर ऐसा कांग्रेस में होता तो*

BJP पर जमकर बरसे गहलोत, कहा- 7 दिन से ये CM का चेहरा तय नहीं कर पा रहे, अगर ऐसा कांग्रेस में होता तो...
राजस्थान के निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के एक हफ्ते बाद भी राज्य के अगले मुख्यमंत्री का नाम बताने में विफल रहने पर शनिवार को भारतीय जनता पार्टी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस ने इतने समय तक मुख्यमंत्री नहीं चुना होता तो वे (बीजेपी) खूब चिल्लाते। गोगामेडी मामले में, मुझे एक दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर करना पड़ा जिसमें कहा गया था कि इस मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच पर कोई आपत्ति नहीं है। नये मुख्यमंत्री को यह करना चाहिए था।
गहलोत ने साफ तौर पर कहा कि अब सात दिन हो गए हैं, वे (बीजेपी) एक सीएम का चयन नहीं कर पाए हैं, मैं चाहता हूं कि वे जल्दी निर्णय लें। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की मंगलवार को यहां श्यामनगर में उनके घर के लिविंग रूम में गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्याकांड की जांच के लिए बुधवार को विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को हनुमानगढ़ जिले में उनके पैतृक गांव में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी में अनुशासन नहीं है। उन्होंने कहा कि अब लगभग सात दिनों से, वे (भाजपा) तीन राज्यों में सीएम चेहरों की घोषणा नहीं कर पाए हैं। अगर हमने भी ऐसा किया होता, तो न जाने वे हमारे खिलाफ क्या आरोप लगाते और लोगों को गुमराह करते। उन्होंने चुनावों का ध्रुवीकरण किया... हम नई सरकार के साथ सहयोग करेंगे। जैसे-जैसे भाजपा राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार पर आंतरिक विचार-विमर्श कर रही है, कई प्रमुख नाम इस पद के संभावित दावेदारों के रूप में उभर रहे हैं।
दो बार मुख्यमंत्री रहीं वसुंधरा राजे; दीया कुमारी, जो विद्याधर नगर से विधायक चुनी गई हैं; महंत बालक नाथ, जो तिजारा निर्वाचन क्षेत्र से विजयी हुए; और झोटवाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से विजयी राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को शीर्ष दावेदार के रूप में देखा जा रहा है। इस बीच, भाजपा के मुख्यमंत्री पद के चयन को लेकर अटकलें जारी रहने के बीच, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में उनके आवास पर नड्डा से मुलाकात की। संवाददाता रामकेश बरनाला

 :सवाईमाधोपुर :कल लगेगी मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर! वसुन्धरा-बालकनाथ*  संवाददाता रामकेश बरनाला **जयपुर :राजस्थान विधानसभ...
09/12/2023

:सवाईमाधोपुर :कल लगेगी मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर! वसुन्धरा-बालकनाथ* संवाददाता रामकेश बरनाला

**जयपुर :राजस्थान विधानसभा चुनावों में बहुमत हासिल करने के 6 दिन बाद भी केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला नहीं ले पाई है। पिछले तीन दिन से दिल्ली में एक के बाद एक बैठकें हो रही है। पीएम नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय नेताओं के अलावा राजस्थान के कई नेताओं से मुलाकात करके मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा की। राजस्थान के नेताओं में मुख्यमंत्री पद को लेकर लॉबिंग भी तेज चल रही है। मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लेने के लिए केंद्रीय नेतृत्व ने शुक्रवार को 3 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, जिनमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को शामिल किया गया है।
राजस्थान के प्रसिद्ध पंडितों की बयानी जानिए किस नाम पर बैठी सीएम की…
बाबा बालकनाथ ने दिल्ली में जेपी नड्डा से की मुलाकात, राजस्थान में बढ़ी…
अभी अभीः राजस्थान के नये मुख्यमंत्री को लेकर बडी खबर, अमित शाह से बाबा…
राजस्थान में कुर्सी के कितने दावेदार? लिस्ट में अश्विनी वैष्णव का नाम…
रविवार को होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक
भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से नियुक्त किए गए तीनों पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, सरोज पाण्डेय और विनोद तावड़े रविवार 10 दिसंबर को जयपुर पहुंचेंगे। रविवार को ही बीजेपी मुख्यालय में भाजपा विधायक दल की बैठक होगी। इस बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। बैठक में तीनों पर्यवेक्षकों के साथ प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी भी मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री की दौड़ में राजे सबसे आगे
राजस्थान के भावी मुख्यमंत्री की दौड़ में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सबसे आगे है। हालांकि ऐसा कहा जा रहा है कि जिस तरह से विधानसभा चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं करना और टिकट वितरण सहित प्रचार प्रसार के लिए राजे को अहम जिम्मेदारी ना देकर पीएम मोदी राजे को दूर रखना चाहते हैं। उधर पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने बहुमत मिलने के साथ ही अपना शक्ति प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब 47 विधायक वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री बनाए जाने पक्ष में बताए जा रहे हैं। कुछ विधायकों ने तो खुलेआम राजे को मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए बयान भी जारी कर दिए।
कई और नेता भी हैं मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल
अगर वसुंधरा राजे को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाता है तो प्रदेश के कई नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठने का सपना देख रहे हैं। राजनैतिक गलियारों में यह भी चर्चाएं हैं कि अगर राजे के अलावा किसी और को सीएम बनाया जाता है तो उनमें पूर्व सांसद और तिजारा से विधायक बने बाबा बालकनाथ, पूर्व सांसद और विद्याधर नगर से विधायक दीया कुमारी, पोकरण से पहली बार विधायक बने महंत प्रतापपुरी महाराज, पूर्व केंद्रीय मंत्री और झोटवाड़ा से विधायक बने कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भी सीएम बनाया जा सकता है।

चौंका सकते हैं पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार ऐसे फैसले लेते हैं जिनके बारे में कोई सोच भी नहीं सकता। राजस्थान के मुख्यमंत्री पर फैसला करने में भी पीएम मोदी चौंका सकते हैं। जरूरी नहीं कि किसी मौजूदा विधायक को ही मुख्यमंत्री बनाया जाए। पार्टी के केंद्रीय नेता जो राजस्थान से ताल्लुक रखते हैं। उनमें से भी किसी को भी मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठाया जा सकता है। ऐसे नेताओं में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ओम माथुर, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और भूपेंद्र यादव भी हो सकते हैं।

 :सवाईमाधोपुर : संवाददाता रामकेश बरनाला
09/12/2023

:सवाईमाधोपुर : संवाददाता रामकेश बरनाला

08/12/2023
08/12/2023

:सवाईमाधोपुर :जल जीवन मिशन में घोटाला !*

केंद्रीय जांच कमेटी ने पकड़ी गड़बड़ियां, सितंबर में आई थी 10 सदस्यीय जांच टीम, जयपुर, अलवर, दौसा व सवाई माधोपुर जिले में गड़बड़ी, ठेकेदारों के कारण कई जगह बहुत धीमी गति से कम, थर्ड पार्टी इन्फेक्शन के लिए मैनपॉवर ही नहीं था, क्योब स्ट्रिंथ टेस्ट के बिना हुई है RCC का काम, प्रोजेक्ट में तय मापदंड के अनुसार नहीं DPR की भी कई जगह सही तरह से नहीं बनवाई गई, वेरिफिकेशन के बिना ही बिल पास कर दिए गए। संवाददाता रामकेश बरनाला

 :सवाईमाधोपुर :कांग्रेस सांसद के घर मिला 200 करोड़ कैश*झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 10 ठिकानों पर छ...
08/12/2023

:सवाईमाधोपुर :कांग्रेस सांसद के घर मिला 200 करोड़ कैश*

झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के 10 ठिकानों पर छापेमारी।

9 आलमारी और बैग में भरे मिले 500 , 200 और 100 क नोट।

राहुल गांधी के काफी करीबी हैं कांग्रेस सांसद। संवाददाता रामकेश बरनाला

08/12/2023

:तहसील बरनाला की ग्राम पंचायत - सुन्दरी, में मुख्य रास्तों में जलभराव एवं कीचड़ से आमजन का घरों से निकलना दुर्लभ हो रहा है स्थानीय निवासी श्रीमती ज्योति मीना का कहना है कि जलभराव कीचड़ और गंदगी से कईं बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ मच्छर पनपने से डेंगू, मलेरिया आदि घातक बीमारियों का डर बना हुआ है साथ में कीचड़ और गढ्ढों में आये दिन रहा गीर दुर्घटनाओं के शिकार हो रहें हैं स्कूल जाने वाले बच्चों को रोज कीचड़ में होकर निकलना पड़ता हैं लेकिन जिम्मेदार लोगों द्वारा कोई उचित समाधान नहीं किया जा रहा स्थाई समाधान हेतु ग्रामवासियों द्वारा नालियों का निर्माण और जलनिकासी के उचित प्रबंधन की कई बार जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन से मांग की जा चुकीं है लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई हैं। संवाददाता रामकेश बरनाला

07/12/2023

"हिम्मत" प्रकृति द्वारा दी गई वो बैसाखी है,
जो इंसान को हर हालात में खड़ा रखती है ।
🙏सुप्रभात 🙏
मुकेश भूप्रेमी

06/12/2023

:सवाईमाधोपुर :जल्द ही राजस्थान में कई जगहों पर इंटरनेट सेवा बंद की जा सकती हैं*

राज्यपाल कलराज मिश्र ने DGP को किया तलब
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड को लेकर किया तलब.. संवाददाता रामकेश बरनाला

 :सवाईमाधोपुर :किरोड़ीलाल मीना का उपमुख्यमंत्री बनना क़रीब क़रीब तय !**राजस्थान में मुख्यमंत्री के साथ होंगे 2  उपमुख्यम...
06/12/2023

:सवाईमाधोपुर :किरोड़ीलाल मीना का उपमुख्यमंत्री बनना क़रीब क़रीब तय !*
*राजस्थान में मुख्यमंत्री के साथ होंगे 2 उपमुख्यमंत्री!*

राजपूत मुख्यमंत्री होने पर ब्राह्मण और SC से उपमुख्यमंत्री

ब्राह्मण मुख्यमंत्री होने की स्थिति में राजपूत और SC से हो सकते है उपमुख्यमंत्री

किरोड़ी मीना को राजस्थान में मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी... संवाददाता रामकेश बरनाला

 # 06 # दिसम्बर #भारतीय   #सविधान निर्माता  #महान समाज सुधारक #व  # विधिवेत्ता  # बाबा साहेब डॉक्टर # #श्री #भीमराव अम्ब...
06/12/2023

# 06 # दिसम्बर #

भारतीय #सविधान निर्माता #महान समाज सुधारक #व #
विधिवेत्ता # बाबा साहेब डॉक्टर #
#श्री #भीमराव अम्बेडकर #जी के #महापरिनिर्वाण #दिवस पर उन्हें #श्रद्धांजलि # ओर #कोटि #कोटि # प्रणाम #

#6 दिसम्बर # 1956 #पुण्यतिथि #
# # जय भीम # #जय भारत # संवाददाता रामकेश बरनाला

06/12/2023

:सवाईमाधोपुर :करणी सेना अध्यक्ष के हत्यारों की 5 राज्यों में तलाश:जेलों में भी जांच जारी, आज राजस्थान के कई शहरों में बंद का ऐलान

संवाददाता रामकेश बरनाला

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। घटना के बाद जयपुर में ए श्रेणी की नाकेबंदी की गई। इसके बाद भी बदमाश भाग निकले। बदमाशों की राजस्थान समेत पांच राज्यों यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी में तलाश चल रही है।
इस हत्याकांड के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर बुधवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने बंद का आह्वान किया है। जयपुर में व्यापारिक संगठनों ने बंद का ऐलान किया है। जैसलमेर और बाड़मेर में भी समर्थकों ने बंद की चेतावनी दी है। मंगलवार को चूरू, जैसलमेर, जोधपुर और राजसमंद में इस घटना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया था।

DGP बोले- बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही

DGP उमेश मिश्रा ने बताया- राजस्थान पुलिस घटना के बाद से एक्टिव हो गई है। बीकानेर सहित बदमाशों के सम्भावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही हैं। हरियाणा सहित पास के सभी राज्यों की पुलिस से बदमाशों को लेकर फीडबैक ले रही है। राजस्थान पुलिस ने यूपी, हरियाणा, पंजाब और एमपी पुलिस के साथ बदमाशों की फोटो शेयर की है। हालाकि अभी तक बदमाशों के बारे में कोई लीड नहीं मिली है।

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की छुट्टी रद्द की गई

डीजीपी ने घटना के बाद एडीजी क्राइम दिनेश एमएन को छुट्टी से वापस बुला लिया है। उन्हें फोन कर जयपुर आने के लिए कहा गया है। दिनेश एमएन को जानकारी मिलने पर सीआईडी की एक टीम को काम पर लगा दिया है। इधर जयपुर कमिश्नरेट पुलिस समेत, एटीएस, एसओजी और सीआईडी की टीम भी बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

बीकानेर और जयपुर जेल में चल रही पूछताछ

पुलिस के पास बदमाशों की फोटो के साथ आदतन अपराधियों से पूछताछ कर रही हैं। राजू ठेठ की हत्या करने वाले तीन बदमाशों से बीकानेर और एक बदमाश से जयपुर जेल में भी पुलिस इन शूटरों को लेकर पूछताछ कर रही है। जयपुर की एक टीम यूपी और हरियाणा की जेलों में बंद बदमाशों से पूछताछ में जुटी है। जिन्होंने पूर्व में राजस्थान में वारदात की है।

रोहित गोदारा के गुर्गों से की जा रही पूछताछ

पुलिस राजस्थान की अलग-अलग जेलों में बंद रोहित गोदारा के गुर्गों से भी पूछताछ कर रही हैं। पुलिस को यकीन है कि इन बदमाशों के बारे में जेल से कोई ना कोई सुराग जरूर मिलेगा। हत्या, फिरौती, धमकी, रंगदारी के लिए जेल गए बदमाशों से इन शूटरों को लेकर पूछताछ की जा रही है। जयपुर जेल में बंद जी क्लब पर फायरिंग करने वाले बॉक्स से भी पूछताछ जारी है। राजू ठेहट की हत्या में शामिल बदमाशों से भी पूछताछ की गई है। घटना के बाद गोगामेड़ी के घर के बाहर पुलिस तैनात की गई।

करणी सेना के अध्यक्ष को घर में घुसकर गोलियां मारीं थीं

मंगलवार (5 दिसंबर) दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले थे। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
बदमाशों की फायरिंग में उनको गोगामेड़ी के घर ले जाने वाले युवक नवीन शेखावत की भी मौत हो गई। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की।
पुलिस के अनुसार, श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर है। मंगलवार दोपहर करीब 1:03 बजे उनके घर 3 बदमाश पहुंचे। पहले तो वे सोफा पर बैठकर गोगामेड़ी से बात करने लगे। करीब 10 मिनट बाद ही दो बदमाश उठे और फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने बचाने की कोशिश की। बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग की।
जाते-जाते एक बदमाश ने गोगामेड़ी के सिर में भी गोली मारी। बदमाशों की ओर से की गई फायरिंग में नवीन को गोली लग गई और उसकी भी मौत हो गई।
फायरिंग के बाद दो बदमाश भागते हुए एक गली से निकले और एक कार को रोककर लूटने का प्रयास किया। उसने ड्राइवर को पिस्तौल दिखाई तो ड्राइवर कार को भगा ले गया। इस दौरान पीछे से आ रहे स्कूटी सवार को बदमाशों ने निशाना बनाया। स्कूटी सवार को गोली मारकर घायल कर दिया और स्कूटी लेकर फरार हो गया। सूचना पर श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची।

गोगामेड़ी का पुराना गनमैन था नवीन

अब तक की जांच में सामने आया कि नवीन शेखावत गोगामेड़ी का पुराना गनमैन था। नवीन को बदमाशों ने गोगामेड़ी से डील कराने पर अच्छा पैसा देने की बात की थी। नवीन डील कराने के लिए दोनों बदमाशों को लेकर गोगामेड़ी के आवास पर गया था। आवास पर जाने से पहले बदमाश नवीन के साथ गोगामेड़ी के वैशाली नगर स्थित फ्लैट पर गए। जहां गोगामेड़ी नहीं मिले तो ये बदमाश झोटवाड़ा स्थित एक दुकान पर गए। वहां से साफा खरीदा। इस साफे को लेकर ये तीनों श्याम नगर स्थित गोगामेडी के आवास पर पहुंचे।

इंटरनेट कॉलिंग का किया इस्तेमाल

बदमाशों ने नवीन से मिलने से पहले उस से पहले सभी बातचीत इंटरनेट कॉलिंग के जरिए की। क्योंकी बदमाश जानते थे कि पुलिस उनको पकड़ सकती है। पुलिस को नवीन के फोन कॉल से कोई बड़ी जानकारी नहीं मिल रही है।

गोगामेड़ी कौन थे

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। इससे पहले लंबे समय तक राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े रहे थे। विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था।

करणी सेना से अलग होकर बना था संगठन
साल 2006 में सबसे पहले करणी सेना बनी थी। बाद में लोकेंद्र सिंह कालवी ने अलग संगठन राजपूत करणी सेना बनाया था। साल 2012 में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को श्री राजपूत करणी सेना का प्रदेशाध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन बाद में कालवी और गोगामेड़ी में विवाद हो गया था। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने 2017 में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना है। वहीं सुखदेव सिंह राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना नाम का संगठन संभाल रहे थे।

रोहित गोदारा कौन है

गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई की गैंग का गुर्गा है। इस पर पुलिस ने एक लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। गोदारा 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर देश से बाहर भाग गया था। गोदारा विदेश जाने से पहले बीकानेर के लूणकरणसर में कपूरियासर में रहता था। चूरू के सरदारशहर में 2019 में भींवराज सारण की हत्या के मामले में भी मुख्य आरोपी था। गैंगस्टर राजू ठेहट के मर्डर की भी गोदारा ने जिम्मेदारी ली थी।

05/12/2023

:सवाईमाधोपुर :करणी सेना के अध्यक्ष की हत्या, गोगामेड़ी को घर में घुसकर मारी गोली, एक हमलावर भी मारा गया; गोदारा गैंग ने ली जिम्मेदारी

संवाददाता रामकेश बरनाला

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की जयपुर में उनके घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार दिनदहाड़े 3 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। गार्ड की ओर से की गई फायरिंग में एक हमलावर की भी मौत हो गई। गैंगस्टर रोहित गोदारा ने हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की।
पुलिस के अनुसार, श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगामेड़ी का घर है। मंगलवार दोपहर करीब 1:30 बजे उनके घर 3 बदमाश पहुंचे। पहले तो वे सोफा पर बैठकर गोगामेड़ी से बात करने लगे। करीब 10 मिनट बाद ही वे उठे और गोलियां चलानी शुरू कर दी। फायरिंग के दौरान गोगामेड़ी के गार्ड ने बचाने की कोशिश की। बदमाशों ने उस पर भी फायरिंग की।
जाते-जाते एक बदमाश ने गोगामेड़ी के सिर में गाेली मारी। गार्ड की ओर से की गई फायरिंग में एक बदमाश नवीन को गोली लग गई और उसकी भी मौत हो गई।
फायरिंग के बाद दो बदमाश भागते हुए एक गली से निकले और एक कार को रोककर लूटने का प्रयास किया। उसने ड्राइवर को पिस्तौल दिखाई तो ड्राइवर कार को भगा ले गया। इस दौरान पीछे से आ रहे स्कूटी सवार को बदमाशों ने निशाना बनाया। स्कूटी सवार को गोली मारकर घायल कर दिया और स्कूटी लेकर फरार हो गया। सूचना पर श्याम नगर पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, हॉस्पिटल के बाहर गोगामेड़ी के संगठन से जुडे़ लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ ने बताया कि गोगामेड़ी पर गोली चलाने वालों में एक मुलताई शाहपुरा निवासी नवीन सिंह शक्तावत था, उसकी भी मौत हो गई है। नवीन जयपुर में कपड़े का व्यापार करता था। पुलिस के पास सभी आरोपियों और घटना को लेकर सीसीटीवी फुटेज है। मौके से भागने वाले दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गैंगस्टर रोहित गोदारा ने ली हत्या की जिम्मेदारी

इधर, घटना के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से बने फेसबुक पेज पर हत्या की जिम्मेदारी ली गई है। पोस्ट में लिखा- राम राम, सभी भाइयों को मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बरार। भाइयों आज यह जो सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या हुई है। इसकी संपूर्ण जिम्मेदारी हम लेते हैं। यह हत्या हमने करवाई है।
भाइयों मैं अपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग करता था। उनको मजबूत करने का काम करता था। रही बात दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखें। जल्दी उनसे भी मुलाकात होगी।
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी लंबे समय से राष्ट्रीय करणी सेना से जुड़े थे। उन्होंने करणी सेना संगठन में विवाद के बाद राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था। गोगामेड़ी उसके अध्यक्ष थे।
साल 2017 में फिल्म पद्मावत की जयगढ़ में शूटिंग के दौरान राजपूत करणी सेना के लोगों ने तोड़फोड़ की थी। गोगामेड़ी फिल्म पद्मावत और गैंगस्टर आनंदपाल एनकाउंटर केस के बाद राजस्थान में हुए प्रदर्शन से चर्चा में आए थे।

05/12/2023

:सवाईमाधोपुर :रामलला का आसन राजस्थान के मार्बल से तैयार:अयोध्या में मंदिर के गर्भगृह में इसी पर विराजमान होंगे राम; शिलाएं कल होंगी रवाना

संवाददाता रामकेश बरनाला

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तारीख करीब आ रही है। ऐसे में भव्य राम मंदिर में राजस्थान का योगदान अहम है। एक ओर जहां जोधपुर से रामलला की पहली आरती और हवन के लिए 600 किलो घी रवाना किया गया है तो वहीं नागौर के मकराना से भगवान राम का संगमरमर का आसन तैयार किया गया है।
यूपी के अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है। 22 जनवरी को मंदिर में प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम प्रस्तावित है। रामलला की प्रतिमा गर्भगृह में विराजमान होगी। भगवान की यह प्रतिमा जिस चबूतरे (आसन) पर प्रतिष्ठापित की जाएगी, उस पर लगने वाली शिलाएं मकराना (नागौर) में तैयार की गई हैं।
यह अष्टकोणीय शिलाएं अब अयोध्या के लिए रवाना होंगी। इससे पूर्व सोमवार को इसे शहर में आमजन के दर्शन के लिए रखा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में शहरवासियों ने इसके दर्शन किए। एक बार गर्भगृह में लगने के बाद इस शिला तक कोई भी श्रद्धालु नहीं पहुंच सकेंगे।
मकराना में स्थित राना मार्बल के निदेशक हुकमाराम चौधरी और धर्माराम चौधरी ने बताया कि सफेद संगमरमर से निर्मित आसन शिला (पेडेस्टल) पर ही राम जी की खड़े स्वरूप में प्रतिमा प्रतिस्थापित होगी। वहीं इस आसन के नीचे करीब 4 फीट ऊंचा सोना जड़ित सिंहासन होगा।

मंदिर ट्रस्ट ने डिजाइन दी, हमने तैयार की
हुकमाराम चौधरी ने कहा- हमें श्रीराम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से इस आसन की शिलाएं बनाने के लिए कहा गया था। हमने उनकी ओर से दी गई ड्रॉइंग के अनुसार व्हाइट मार्बल (सफेद संगमरमर) का आसन बनाया है। बुधवार तक हम इस आसन को अयोध्या भेजने वाले हैं।
उन्होंने कहा कि सफेद मार्बल का राम मंदिर में काफी उपयोग हुआ है। इस मार्बल से फर्श के अलावा, गर्भगृह में नक्काशी का काम हुआ हैं। वहीं मंदिर के पिल्लर भी मकराना मार्बल से बनाए गए हैं। अयोध्या में भगवान श्रीराम का सिंहासन बनकर तैयार हो गया है, जिस पर सिर्फ सोने की परत चढ़ानी बाकी है।
मंदिर के फर्श का काम भी किया
मंदिर के गर्भगृह के निर्माण मे 13,300 घन फीट नक्काशीदार संगमरमर का उपयोग हुआ। वहीं 95,300 वर्ग फीट मार्बल फर्श और क्लैडिंग के लिए काम में लिया गया है। फर्श के सफेद मार्बल और उस पर इन-ले वर्क का काम हुक्माराम और धर्माराम चौधरी ने किया है। फर्श की मजबूती के लिए सफेद मार्बल स्लैब 35 एमएम मोटाई का लगाया है।

गर्भगृह में होगा भव्य अष्टकोणीय सिंहासन
राममंदिर का गर्भगृह पूरी तरह से बनकर तैयार है। छह विशेष स्तंभों वाले गर्भगृह को भी अलग-अलग शिल्पकारों ने अपने हुनर से सजाया है। ग्राउंड फ्लोर के अन्य हिस्सों में बंशी पहाड़पुर (भरतपुर) के लाल पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है, जबकि इससे अलग गर्भगृह पूरी तरह से मकराना मार्बल से तैयार किया गया है।
बारीक नक्काशी से युक्त गर्भगृह अष्टकोणीय है। गर्भगृह का आकार, पत्थर और रोशनी को तय करने से पहले भी विशेषज्ञों की सलाह को आधार बनाया गया ताकि रामलला के दर्शन के लिए पहुंचने वाले भक्तों को दिव्य अनुभूति हो सके।

05/12/2023

:सवाईमाधोपुर :संस्कृत संभाषा सम्मेलन में पंडित ताराचंद शास्त्री को विद्या महर्षी सम्मान* सवाईमाधोपुर:4दिसंबर भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़ ने बताया कि संस्कृत को प्राथमिक विद्यालयों में अनिवार्य रूप से लागू करवाने को लेकर मोदीनगर के नगर पालिका सभागार में एक दिवसीय संस्कृत संभाषा सम्मेलन आयोजित किया गया।सम्मेलन के संयोजक व संस्था के यूपी प्रभारी डा. विनायक पुलह ने बताया कि भारतीय वेद ज्योतिष विज्ञान संस्थान तथा भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मोदी नगर में आयोजित संभाषा परिषद् में देश भर के विद्वानों ने शिरकत कर संस्कृत पर संभाषण व्याखान दिए।कुछ विद्वानों के शोधपत्र नक्षत्र नाड़ीका पत्रिका में भी प्रकाशित किए गए।संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्री आचार्य सुरेश शर्मा ने बताया कि इस मौके सवाईमाधोपुर के ख्यातनाम ज्योतिषाचार्य व संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य पंडित ताराचंद शास्त्री को विद्या महर्षी सम्मान से सम्मानित किया।इस अवसर पर उपस्थित विद्वानों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन पत्र को भारत सरकार सहित संंबधित विभागों को पत्र भेजा जाएगा।संस्था के राष्ट्रीय महासचिव
आचार्य पंडित ओपी शास्त्री ने बताया कि संस्था के पंडित नारायण लाल शास्त्री जयपुर,पंडित गिरधारी लाल शर्मा जयपुर,पंडित बजरंग लाल शर्मा जयपुर,पंडित अजय आर्य दिल्ली,कृष्ण कुमार शर्मा गाजियाबाद,हरि प्रसाद गौड़, जोधपुर,पंडित सुरेश चंद्र पारीक जोधपुर,पंडित भरत महाराज कोटा, पंडित संजय कुमार शर्मा गाजियाबाद,एस्ट्रोलॉजर सुधा शर्मा जयपुर,एस्ट्रोलॉजर तरुणा शर्मा जयपुर,डॉ विष्णु दत्त चौबे अजमेर, ,पंडित अखिल कुमार भार्गव चंडीगढ़,पंडित दिनेश शर्मा रमल आचार्य नागौर सहित कई विद्वानों ने बाग लिया। सम्मेलन के सहसंयोजक डॉ.अखिलेश कौशिक ने सभी विद्वानों को माला,दुपट्टा पहनाकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संवाददाता रामकेश बरनाला

03/12/2023

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

*03- दिसंबर- रविवार*

👇संवाददाता रामकेश बरनाला

*किसकी होगी जीत, किसे करना होगा पांच साल का इंतजार, चुनावी राज्यों में रविवार को मतगणना का त्योहार,4 राज्यों का कौन होगा सरताज, फैसला होगा आज; मतगणना कुछ देर में*

*1* गहलोत और वसुंधरा राजे की बागियों पर रहेगी तिरछी निगाहें, 57 सीटों के नतीजे करेंगे खेल

*2* जयपुर में सीएम अशोक गहलोत ने पत्रकारों से बात की और उनके सवालों के जवाब दिए. सीएम गहलोत ने दावा किया कि कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलेगा वह सरकार बनाएगी.

*3* राजस्थान: जीत का दावा करते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि "राजस्थान की जनता को कुछ घंटों में भ्रष्टाचारी और प्रदेश को लूटने वाली सरकार से छुटकारा मिलने वाला है

*4* केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जिस तरह यह स्पष्ट है कि "सूरज पूर्व में ही उगेगा, उतना ही ये भी स्पष्ट है कि इस बार बीजेपी ही सरकार बनाएगी." निर्दलीयों से बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा कि "यह सब एक प्रक्रिया के तहत हो रहा है, लेकिन यह तय है कि बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही है.

*5* राजस्थान इलेक्शन रिजल्ट, 199 सीटों का पहला रुझान 9 बजे तक; किसकी सरकार बनेगी, 12 बजे तक साफ हो जाएगा

*6* MP की 230 सीटों का रिजल्ट, पहला रुझान 9 बजे तक; किसकी सरकार बनेगी, 12 बजे तक तस्वीर होगी साफ

*7* कांग्रेस-भाजपा ने रिजल्ट से पहले बुक कराए हेलिकाॅप्टर और प्लेन, निर्दलीयों-बागियों से संपर्क में बड़े नेता; वसुंधरा मंदिरों में पहुंचीं, गहलोत पार्टी प्रत्याशियों से मिले

*8* हारे तो घटेगा कद, जीतने पर भी टेंशन; चुनाव लड़ रहे केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों की उलझनें बढ़ी

*9* 4 राज्यों में नतीजों से पहले जीत के अपने-अपने दावे, वसुंधरा राजे ने मंदिरों में की पूजा, कमलनाथ के सीएम बनने वाले लगे पोस्टर

*10* चुनावी राज्यों के लिए कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक, डीके शिवकुमार समेत कई बड़े नेताओं को मिली जिम्मेदारी

*11* सर्वदलीय बैठक में विपक्ष से अपील-सदन चलने में सहयोग करें, सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार; महुआ पर फैसला लोकसभा स्पीकर करेंगे

*12* इसरो प्रमुख बोले- गगनयान मिशन के लिए अंतरिक्ष यात्री तैयार, 2025 में उड़ान भरने का इंतजार कर रहे

*13* CJI डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा- लोकतंत्र में सरकार को कमजोर वर्ग के लोगों के साथ खड़े होना चाहिए, अल्पसंख्यक का पक्ष भी सुनना ज़रूरी

*14* बुलेट ट्रेन के लिए 100KM का ट्रैक तैयार, 230 KM तक खंभे लगाने का काम भी पूरा

*15* पार्टी की चिंता मत करो, लोगों पर ध्यान दो; शरद पवार ने भतीजे अजित पर कसा तंज, पवार बोले- जो पार्टी छोड़ गए उनकी चिंता नहीं, वक्त आने पर बताऊंगा कितने विधायक हमारे साथ

*16* शरद पवार बोले- BJP के साथ कभी नहीं जाऊंगा, अजित के खुलासे पर बोले- जिसने चुपके से शपथ ली, उसे गंभीरता से नहीं लेता

*17* मुंबई के गिरगांव इलाके में बिल्डिंग में लगी आग, 2 लोगों की मौत; 3 को रेस्क्यू किया गया

*18* आज आ रहा है चक्रवाती तूफान, कश्मीर में 0 डिग्री से नीचे पहुंचा तापमान; 54 ट्रेनें भी रद्द

*19* कमला हैरिस ने फलस्तीनियों की मौत पर जताई चिंता, गाजा में निर्दोषों की रक्षा के लिए इस्राइल को दी सलाह

*20* IND Vs AUS सीरीज का 5वां टी-20 आज, ऑस्ट्रेलिया से पहली बार एक सीरीज में 4 मैच जीतने का मौका;

 : सवाईमाधोपुर :राजाराम मीना को मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण  संस्थान के प्रदेश सहसंयोजक बनाया गया हैं।  राष्ट्रीय म...
02/12/2023

: सवाईमाधोपुर :राजाराम मीना को मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संस्थान के प्रदेश सहसंयोजक बनाया गया हैं। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण संस्थान भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीना ने बौंली उपखंड के ग्राम जटलाव एवं जयपुर निवासी राजाराम मीना पुत्र हरसाई मीना को संगठन का प्रदेश सहसंयोजक नियुक्त किया। संवाददाता रामकेश बरनाला

02/12/2023

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

संवाददाता रामकेश बरनाला 👇
*==============================*

*1* COP28 Summit: 2050 से पहले कार्बन उत्सर्जन खत्म करे विकसित देश, PM मोदी बोले- स्वार्थ दुनिया को अंधकार में ले जाएगा

*2* COP28 Summit: लॉस एंड डैमेज फंड के संचालन की पीएम मोदी ने की सराहना, बोले- नई आशा का हुआ संचार

*3* कल आएंगे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना के चुनाव परिणाम, मिजोरम में मतगणना की तारीख अब 4 दिसंबर

*4* अब सिर्फ आज का दिन बाकी,सभी पार्टियों को अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं, कल रविवार को सारे बादल छंट जाएंगे

*5* सट्टा बाजार में राजस्थान में BJP को स्पष्ट बहुमत, कांग्रेस सता से हो सकती बाहर ,कई मंत्रियों कीऔर बीजेपी के दिग्गज नेताओं की विधायकों की कुर्सी खतरे में?अनुमान के मुताबिक गहलोत, वंसुधरा राजे, पायलट अपनी- अपनी सिटें जीत रहे हैं

*6* सट्टा बाजार छत्तीसगढ़,और तेलंगाना में आज भी कांग्रेस सरकार की सत्ता और मध्यप्रदेश में दोनों के बीच कांटे की टक्कर बता रहा है

*7* फलौदी सट्‌टा मार्केट के आंकड़े जीत-हार को लेकर तय होते हैं और सट्‌टा मार्केट में कांग्रेस अभी भी मध्यप्रदेश में बीजेपी के साथ कड़ी फाइट करती नजर आ रही है. कई एग्जिट पोल ने तो कांग्रेस की सीटों को 90 सीटों से भी कम बता दिया था लेकिन फलौदी सट्‌टा मार्केट बता रहा है कि कांग्रेस एग्जिट पोल के कई आंकड़ों के सामने आने के बाद भी इस विधानसभा चुनाव में 106 से 110 सीटें जीतती नजर आ रही है

*8* राजस्थान:बीजेपी का दावा-135 सीटें राजस्थान में जीतेगी पार्टी, कांग्रेस बोली- सभी निर्दलीय हमारे साथ

*9* एग्जिट पोल आते ही राजस्थान में निर्दलीय और बागी उम्मीदवारों की बल्ले-बल्ले? BJP-कांग्रेस साध रही संपर्क

*10* मध्यप्रदेश:चुनाव के नतीजों को लेकर ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा दावा, बोले- 'बस 24 घंटे इंतजार करिए

*11* बीजेपी बिजनेस करती है, राजनीति नहीं… 130 से ज्यादा सीट जीतेगी कांग्रेस’, बीजेपी पर फिर बरसे दिग्विजय सिंह

*12* काउंटिंग से एक दिन पहले कैलाश विजयवर्गीय बोले, MP का CM हाईकमान तय करेगा; 103 सीटों पर घूमा, भाजपा 150 सीटें जीत रही

*13* एग्जिट पोल रिजल्ट: क्या हैदराबाद में ढह जाएगा ओवैसी का किला? AIMIM -BRS की मुठ्ठी से निकला मुस्लिम वोटर?

*14* संसद का शीतकालीन सत्र: 'सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार', प्रह्लाद जोशी बोले- सर्वदलीय बैठक में मिले कई सुझाव

*15* उपराष्ट्रपति ने कहा कि किसी भी देश में या किसी अन्य व्यवस्था में रिटायर्ड जजों की मध्यस्थता व्यवस्था पर इतनी मजबूत पकड़ नहीं है, जितनी हमारे देश में है

*16* तमिलनाडु'3 करोड़ दो तो रोक देंगे जांच', 8 किमी तक पीछा फिर रंगे हाथ गिरफ्तार हुआ ED ऑफिसर

*17* अयोध्या में 320 करोड़ की लागत से श्रीराम एयरपोर्ट तैयार, टर्मिनल डिजाइन राम मंदिर जैसा, नाइट लैंडिंग की सुविधा; 22 जनवरी से पहले उड़ानें शुरू होंगी

*18* 5 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के तट से टकराएगा मिचौंग, भारी बारिश की चेतावनी के बीच मछुआरों को समुद्र में जाने की मनाही

*19* अल नीनो एक्टिव, सर्दी का पैटर्न बदला, अगले तीन महीने में दिन का तापमान 4-5 डिग्री ज्यादा रह सकता है

*20* हमास के खिलाफ इजरायली कार्रवाई तेज, 24 घंटे में 178 फलस्तीनियों की मौत; बेल्जियम के PM ने कहा- रुकना चाहिए नरसंहार

02/12/2023

:सवाईमाधोपुर :अकलेरा यह झालावाड़ जिला में है कल बहुत ही अच्छी बारिश हुई हैं। संवाददाता रामकेश बरनाला

30/11/2023

*शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*

संवाददाता रामकेश बरनाला 👇
*==============================*

*1* पीएम मोदी ने 'जन औषधि केंद्रों' की संख्या बढ़ाने के लिए लॉन्च किया प्रोग्राम, कहा-अच्छी दवाई-सस्ती दवाई, सबसे बड़ी सेवा

*2* हम सत्ता भाव से नहीं, सेवा भाव से काम करने वाले हैं', पीएम मोदी बोले- गरीब, किसान और युवा मेरे लिए सबसे बड़ी जाति

*3* 'आपको योजनाओं का फायदा मिला, अब मुझे आशीर्वाद दोगे ना', विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों से बोले PM मोदी

*4* मोदी बोले- पहले की सरकारें खुद को माई-बाप समझती थीं, सबसे बड़ी जाति गरीब, युवा, महिलाएं, किसान, इनको मजबूत बनाकर भारत को विकसित बनाएंगे

*5* देशभर में इन दिनों 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' चलाई जा रही है. इसके जरिए केंद्र की योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जा रही है.

*6* आज शाम छ बजे से 5 राज्यों में किसकी सरकार और किसकी हार; खत्म होने जा रहा इंतजार

*7* तेलंगाना में एक बजे तक 36.68 प्रतिशत मतदान, कामारेड्डी में 45 मिनट तक रुकी वोटिंग

*8* तेलंगाना सीएम केसीआर ने डाला वोट, कुछ बूथों पर भिड़े कांग्रेस-बीआरएस कार्यकर्ता, राज्य में जारी है शांतिपूर्वक मतदान

*9* राजस्थान :बीजेपी में मुख्यमंत्री पद के 7-8 दावेदार, इसलिए न वो बने बेहतर विपक्ष, न ही बना पाएंगे सरकार- कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा

*10* राजस्थान में सत्ता की चाबी किसकी पास होगी, इसका खुलासा तो 3 दिसंबर को होगा, बीजेपी कांग्रेस ने प्लान बी पर काम करना शुरू कर दिया है, दोनों दलों की नजरें निर्दलीय और अन्य दलों पर है, सीएम गहलोत दिल्ली पहुँच चुके हैं, जबकि बीजेपी के रणनीतिकार पार्टी उम्मीदवारों से फीडबैक ले रहे हैं, सियासी जानकारों का कहना है कि हॉर्स ट्रेडिंग की तैयारी है, फिलहाल फोन मिलाए जा रहे हैं

*11* सूरत केमिकल प्लांट में अब तक 7 की जलकर मौत, 24 घंटे बाद मिले कंकाल से पहचान, 8 की हालत नाजुक: रिसाव के बाद ब्लास्ट हुआ था

*12* जम्मू-कश्मीर में स्नोफॉल, गुलमर्ग में -1 डिग्री तापमान, तमिलनाडु में भारी बारिश, 5 जिलों में स्कूल बंद; MP के 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट

*13* बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर

*14* टाटा टेक का शेयर 140% ऊपर 1200 रुपए पर लिस्ट, इसका इश्यू प्राइस 500 रुपए था, गांधार ऑयल के शेयर ने भी दिया 76% मुनाफा

*15* इजरायल-हमास के बीच गाजा में सीजफायर एक दिन और बढ़ा, अधिक बंधकों को मुक्त कराने के लिए बातचीत जारी

 :सवाईमाधोपुर :संवाददाता रामकेश बरनाला
29/11/2023

:सवाईमाधोपुर :संवाददाता रामकेश बरनाला

29/11/2023

:सवाईमाधोपुर :संगठन अस्तित्व की उडान ने आर्य शिक्षा समीति के साथ
ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोडने के लिए लगभग 100 महिला और पुरुषों की सम्मित बैठक करौली जिला हैडक्वाटर पर बुलाई व अनीता मीना ने बताया की स्वयं सहायता समूह साझा अनुभव या चुनौतियों वाले व्यक्तियों का समूह है जो आपसी समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए एक साथ आते हैं। ये समूह अक्सर किसी विशिष्ट मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जैसे लत से मुक्ति, मानसिक स्वास्थ्य, या सामान्य जीवन चुनौती। प्रतिभागी एक-दूसरे को नेविगेट करने और कठिनाइयों पर काबू पाने में मदद करने के लिए अपने अनुभव, मुकाबला करने की रणनीतियाँ और संसाधन साझा करते हैं।
आर्य शिक्षा समिति ने जिला करौली राजस्थान में स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक की
अस्तित्व की उड़ान संगठन के साथ नेटवर्क - विश्व सीएसआर दिवस पर
अनिता मीना कटकड़... संवाददाता रामकेश बरनाला B.A M.A MSW.LL.B.

Address

Sawai Madhopur
322001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AnkheN4News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AnkheN4News:

Videos

Share

Category