#NEWS:तहसील बरनाला की ग्राम पंचायत - सुन्दरी, में मुख्य रास्तों में जलभराव एवं कीचड़ से आमजन का घरों से निकलना दुर्लभ हो रहा है स्थानीय निवासी श्रीमती ज्योति मीना का कहना है कि जलभराव कीचड़ और गंदगी से कईं बीमारियों के फैलने का डर बना हुआ मच्छर पनपने से डेंगू, मलेरिया आदि घातक बीमारियों का डर बना हुआ है साथ में कीचड़ और गढ्ढों में आये दिन रहा गीर दुर्घटनाओं के शिकार हो रहें हैं स्कूल जाने वाले बच्चों को रोज कीचड़ में होकर निकलना पड़ता हैं लेकिन जिम्मेदार लोगों द्वारा कोई उचित समाधान नहीं किया जा रहा स्थाई समाधान हेतु ग्रामवासियों द्वारा नालियों का निर्माण और जलनिकासी के उचित प्रबंधन की कई बार जनप्रतिनिधियों ओर प्रशासन से मांग की जा चुकीं है लेकिन अभी तक कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई हैं। संवाददाता रामकेश बरनाला
#NEWS:सवाईमाधोपुर :संस्कृत संभाषा सम्मेलन में पंडित ताराचंद शास्त्री को विद्या महर्षी सम्मान* सवाईमाधोपुर:4दिसंबर भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित सुरेश गौड़ ने बताया कि संस्कृत को प्राथमिक विद्यालयों में अनिवार्य रूप से लागू करवाने को लेकर मोदीनगर के नगर पालिका सभागार में एक दिवसीय संस्कृत संभाषा सम्मेलन आयोजित किया गया।सम्मेलन के संयोजक व संस्था के यूपी प्रभारी डा. विनायक पुलह ने बताया कि भारतीय वेद ज्योतिष विज्ञान संस्थान तथा भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद् ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को मोदी नगर में आयोजित संभाषा परिषद् में देश भर के विद्वानों ने शिरकत कर संस्कृत पर संभाषण व्याखान दिए।कुछ विद्वानों के शोधपत्र नक्षत्र नाड़ीका पत्रिका में भी प्रकाशित किए गए।संस्था के राष्ट्रीय संगठन मंत्
#NEWS:सवाईमाधोपुर :अकलेरा यह झालावाड़ जिला में है कल बहुत ही अच्छी बारिश हुई हैं। संवाददाता रामकेश बरनाला
#NEWS:सवाईमाधोपुर :संगठन अस्तित्व की उडान ने आर्य शिक्षा समीति के साथ
ग्रामीण महिलाओं को रोजगार से जोडने के लिए लगभग 100 महिला और पुरुषों की सम्मित बैठक करौली जिला हैडक्वाटर पर बुलाई व अनीता मीना ने बताया की स्वयं सहायता समूह साझा अनुभव या चुनौतियों वाले व्यक्तियों का समूह है जो आपसी समर्थन और प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए एक साथ आते हैं। ये समूह अक्सर किसी विशिष्ट मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करते हैं, जैसे लत से मुक्ति, मानसिक स्वास्थ्य, या सामान्य जीवन चुनौती। प्रतिभागी एक-दूसरे को नेविगेट करने और कठिनाइयों पर काबू पाने में मदद करने के लिए अपने अनुभव, मुकाबला करने की रणनीतियाँ और संसाधन साझा करते हैं।
आर्य शिक्षा समिति ने जिला करौली राजस्थान में स्वयं सहायता समूह के साथ बैठक की
अस्तित्व की उड़ान संगठन के साथ नेटवर्क - विश्व सीएसआर दिवस पर
अनिता मीना कटकड़... सं
#NEWS:सवाईमाधोपुर : सिविल डिफेंस
#NEWS:अनिता मीना कटकड़ मेडी ने स्वरोजगार के लिए समूह योजना पर ग्रामीण क्षेत्र के महिला पुरुषों की करौली जिला हैडक्वाटर पर एक मिटिंग ली गयी जिसमें विभिन्न गांवो के महिला पुरुषों ने भाग लिया.. संवाददाता रामकेश बरनाला
#NEWS: तहसील बरनाला में अपने मत का सभी ग्रामीण भारी उत्साह से मतदान करते हुए .. संवाददाता रामकेश बरनाला
इस बार आपका vote बदलाव के लिए
🙏🇮🇳✌️
EVM का चौथा बटन झाड़ू#AAP मुकेश भूप्रेमी
अपील/निवेदन
प्रिया मतदाताओं माता पिता तुल्य बड़े बुजुर्गों, नौजवान साथियों, भाई बहनों आज आप सबको वोट वोट जरूर करना है ।
EVM का चौथा नंबर बटन दबाकर सवाई माधोपुर राजस्थान में बदलाव लाना है । आम आदमी पार्टी के सवाई माधोपुर प्रत्याशी आपके सेवक मुकेश को भूप्रेमी को सेवा के लिए आशीर्वाद देना है ।
Ad
अपने वोट-देश-संविधान-लोकतंत्र-भविष्य की हत्या मत करना
अपील
कुछ भी करना पर पाँच वर्ष में प्रयोग होने वाली VOTE रूपी POWER का इस्तेमाल झांसे-लालच-जातिवाद और झूठी हवाओ में आकर मत करना,,,,
ऐसा किया तो समझो,,,,आपने अपने "वोट-देश-संविधान-लोकतंत्र-भविष्य" की हत्या कर दी ।
Ad
#NEWS:सवाईमाधोपुर :आज पाली में आलोक शर्मा
राष्ट्रीय प्रवक्ता ,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आई एफ डब्ल्यू जे संगठन के पदाधिकारी सुभाष त्रिवेदी द्वारा *पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण विषय पत्रकार सुरक्षा कानून* को लेकर प्रश्न किया गया ।
साथियों आप भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में खड़े प्रत्याशियों से पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर प्रश्न पूछें , यही उचित समय है जब आप अपनी प्रतिष्ठा से जुड़े इस अतिमहत्वपूर्ण विषय पर इन नेताओं के सक्षम अपनी बात खुलकर रख सकते हैं। वरना अगले पांच साल तक मात्र आश्वासन के कुछ नहीं होगा।
आने वाले समय में यदि यह अपना वादा नहीं निभाते हैं तो इन्हें आइने की तरह इनके यह विडियो तो दिखा कर कह तो सकते हैं।
*हम भी पूछ रहे हैं अन्य साथी भी पूछ रहे हैं आप भी पूछिए... कि जीतने पर पत्रकार सुरक्षा कानून
#NEWS:सवाईमाधोपुर :*आई एफ डब्ल्यू जे जैसलमेर।*
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी से उनके जैसलमेर दौरे पर जैसलमेर भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आई एफ डब्ल्यू जे संगठन की ओर से प्रदेश अध्यक्ष द्वारा पत्रकार सुरक्षा कानून को लेकर प्रश्न पूछा गया।
साथ ही बैठक के पश्चात संगठन की ओर से जैसलमेर जिला इकाई के साथियों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के नाम एक पत्र सौंपा गया, जिसमें भाजपा के घोषणा पत्र में पत्रकार सुरक्षा कानून को सम्मिलित नहीं किए जाने पर रोष जताया गया ।
इस पत्र में मांग की गई कि राजस्थान प्रदेश के पत्रकारों को वह आश्वस्त करें कि उनकी सरकार के सत्ता में आने पर पत्रकार सुरक्षा कानून को जल्द से जल्द लागू करवाएंगे।
जिस पर उन्होंने पत्रकारों की असुरक्षित स्थिति पर अपनी सहमति जताई गई और जल्द ही इसे लागू करने की बा
#NEWS: तहसील बरनाला में किसान भाई द्वारा से कड़ी सरसों की बुवाई कर रहे एवं भारत सरकार एवं राजस्थान सरकार से किसान भाईयों के लिए कुछ विशेष मांग रहे हैं। संवाददाता रामकेश बरनाला
सादर🙏अपील ।
सवाई माधोपुर विधान सभा क्षेत्र ।
हमारे पास बूथ टीम को देने के लिए 10-10 5-5 हजार रुपये नहीं है जो साथी बदलाव की इस लड़ाई में निशुल्क योगदान बूथ पर 25 नवंबर को करना चाहे वह इस नंबर पर बताएं : 6367526058
निवेदन मुकेश भूप्रेमी प्रत्याशी आम आदमी पार्टी
Ad ।
अपना वोट किसी भी लालच-जातिवाद और झांसे पट्टी या झूठी हवाओ में आकर नहीं देना है । इस बार बेहतरीन शिक्षा- चिकित्सा,24 घंटे बिजली और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था के लिए वोट करना है ।
निवेदन
मुकेश भूप्रेमी प्रत्याशी AAP सवाई माधोपुर
Ad
आम आदमी प्रत्याशी मुकेश भूप्रेमी को उनकी जन्मभूमि मैनपुरा में आज गांव के पंच-पटेल,नौजवान,माता बहनों ने सम्मान देकर जोरदार आशीर्वाद दिया । इस मौके पर मुकेश भूप्रेमी ने बड़े बुजुर्गों के पैर स्पर्श कर आशीर्वाद लिया ।
#NEWS: सवाईमाधोपुर : नाना पाटेकर ने जड़ा थप्पड़* फिल्म की शूटिंग के दौरान सेल्फी लेने पहुंचे फैंस को नाना पाटेकर ने जड़ा थप्पड़। आप जिस मुकाम पर है वो लाखों- करोड़ों फैंस की वजह से है, पर क्या कहा जाए इनके अहंकार को, आप भी देख लीजिए..... संवाददाता रामकेश बरनाला
#NEWS:तहसील बरनाला : ग्राम पंचायत बरनाला की
बैरवा समाज की ढा़णी में छात्र-छात्राओं का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया अध्यापक रानू बैरवा ने बताया कि दीपावली के पावन पर्व पर बैरवा समाज द्वारा मंदिर प्रांगण में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर पुष्प अर्पित कर दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें बैरवा समाज के दो नवयुवकों का अध्यापक पद पर नियुक्त होने पर समाज के पा
पंच -पटेलों द्वारा सम्मान किया गया साथ तथा बैरवा समाज के होनहार छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन करने के लिए माला पहनकर मान सम्मान किया गया अखिल भारतीय बैरवा समाज हरियाणा में बरनाला के कुंजीलाल बैरवा को महामंत्री पद पर आसीन होने पर समाज के पांच पटेलों द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत किया कुंजीलाल बैरवा ने हरियाणा में बरनाला का नाम रोशन किया तथा कुंजीलाल द्वारा समाज के पंच पटेलों का भी स
#NEWS:सवाईमाधोपुर :जिला निर्वाचन अधिकारी से लगाई दिव्यांक ने गुहार: जोलंदा में दिव्यांग को नहीं मिला होम वोटिंग का फायदा
विधानसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग ने होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की है। जिसमें भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 साल से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनाव में होम वोटिंग की पहल की गई है, लेकिन मलारना डूंगर उपखंड के जोलंदा गांव के दिव्यांग कालूराम मीणा को होम वोटिंग का फायदा नहीं मिला है। जिसको लेकर उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला से होम वोटिंग की गुहार लगाई।
दिव्यांग कालूराम मीणा ने बताया कि भारत निर्वाचन
आयोग के द्वारा 80 वर्ष की आयु से अधिक बुजुर्ग
और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विधानसभा चुनाव
में होम वोटिंग की सुविधा द
#NEWS:: सवाईमाधोपुर : तहसील बरनाला में चौबदार परिवार ने बड़े धूमधाम से गोवर्धन महाराज जी की पूजा की है।... संवाददाता रामकेश बरनाला
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मुकेश भूप्रेमी ने नामांकन के समय बताया कि भ्रष्टाचार,गुंडागर्दी,मनमानी के खिलाफ यह संघर्ष बड़ी मजबूती से किया जाएगा वही विधानसभा क्षेत्र सहित देश के लिए शिक्षा चिकित्सा सहित मूलभूत सुविधाओं पर विशेष कार्य किये जाने का की बात कही ।
#NEWS: तहसील बामनवास : विधायक इंदिरा मीना ने प्रेस मिडिया इंटरव्यू में कहां की विकास के नाम पर चुनाव लडा़ जायेगा... संवाददाता रामकेश बरनाला
#NEWS: बामनवास-बौलीं विधानसभा क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार राजेन्द्र मीना नामांकन के समय की भीड़ की तस्वीर साक्षी का इंटरव्यू....संवाददाता रामकेश बरनाला
#NEWS: तहसील बरनाला के ग्राम पंचायत बिछौछ गांव में आज बिजली के शॉर्टकट - सर्किट से लगी आग से लाखों का नुकसान रमेश पुत्र रामजीलाल मीना कोठी वाला के घर लगी आग ग्रामीण आग को काबू करने के लिए सभी प्रकार की कोशिश कर रहें। संवाददाता रामकेश बरनाला
#NEWS:सवाईमाधोपुर : बंधा गाँव का दोनों आंखों से दिव्यांग किसान कई दिनों से घूम रहा था ट्रांसफार्मर के लिए ,आज अधिकारियों बात करने पर मिला ट्रांसफार्मर,jvvnl में ट्रांसफार्मरों की बताई जा रही है शॉर्टेज,72 घण्टे में ट्रांसफार्मर बदलने का है नियम,किसानों को हो रही है भारी परेशानी अधिकारियों को मानवता ,आपसी ,प्रेम , भाईचारे का भी विशेष ध्यान रखना जरूरी हैं। रामकेश बरनाला
सवाई माधोपुर ।
#NEWS:तहसील बरनाला :चुनाव तैयारी बाटोदा में सीआरपीएफ ने निकाला फ्लैग मार्च : शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान को लेकर पुलिस -प्रशासन अलर्ट तहसील बरनाला के ग्राम पंचायत बाटोदा कस्बे में फ्लैग मार्च करते सीआरपीएफ व पुलिस के जवान मंगलवार को बाटोदा क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया पुलिस उपाधीक्षक संतराम व थानाधिकारी हरीमन मीना के नेतृत्व में सीआरपीएफ व पुलिस के जवानों ने तहसील बरनाला , बाटोदा, बिछौछ व चांदनहोली सहित गांवो के मुख्य मार्गों से पैदल मार्च करते हुए भयमुक्त, निष्पक्ष ,व प्रलोभन मुक्त मतदान करने का संदेश दिया। थानाधिकारी ने बताया कि इस दौरान आपराधिक गतिविधियों को लेकर भी पूरी तरह मॉनिटरिंग की जा रही हैं। संवाददाता रामकेश बरनाला
#NEWS:सवाईमाधोपुर :बहनोली आग लगने से लाखो रुपए का हुआ नुकसान*
बामनवास विधानसभा क्षेत्र के बौली तहसील के बहनोली में एक घर में 11 हजार वाली विधुत लाईन का तार टूटने से लाखन मीना बहनोली के घर में आग लग जाने से लगभग 5 लाख रूपये का नुकसान हो गया। सामाजिक कार्यकर्ता कालूराम मीना की जानकारी अनुसार भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र मीना की पुत्री बामनवास पंचायत समिति प्रधान शशिकला मीना मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया। पीड़ित परिवार का सारा घरेलू सामान जिसमें चांदी की पायजेब ,कनकती और कड़ा व घर के अंदर रखे घरेलू सामान चारपाई खाने के बर्तन खाद्यान्न की लगभग 16 बोरियां अनाज की और दो बोरी मूंग की भी जलकर खाक हो गई। मौके पर मनीष मंगल हल्का पटवारी ने पहुंचकर मौका रिपोर्ट तैयार की जिसमे लगभग 3:30 लाख का नुकसान परिवार का आका गया। मौके से ही तहसीलदार एवं उपखंड अधिकारी बौली से ब
#NEWS:सवाईमाधोपुर : राजाराम मीना संयुक्त सचिव आम आदमी पार्टी संरक्षण राजस्थान आदिवासी मीना महासभा पूर्व जॉईटं सेक्रेटरी CBSE विधानसभा क्षेत्र बामनवास -बौलीं यह इंटरव्यू 20-8-2023 तारीख का हैं। ... संवाददाता रामकेश बरनाला
#NEWS:सवाईमाधोपुर : राजाराम मीना संयुक्त सचिव आम आदमी पार्टी संरक्षण राजस्थान आदिवासी मीना महासभा पूर्व जॉईटं सेक्रेटरी CBSE विधानसभा क्षेत्र बामनवास -बौलीं यह इंटरव्यू 20-8-2023 तारीख का हैं। ... संवाददाता रामकेश बरनाला