AnkheN4News

AnkheN4News ख़बर पर नजर - होगा पक्का असर

प्रकृति जिंदाबाद : जीव जिंदाबाद
आजादी जिंदाबाद : शांति जिंदाबाद

14/01/2025
13/01/2025

:सवाईमाधोपुर :राजस्थान सरकार के आदेश के बाबजूद इन्टर डिस्कॉम की समस्या का समाधान नही हो रहा इसलिए कल चित्तौड़गढ जिलें में कार्यरत इन्टर डिस्कॉम वाले साथियों कि मिटिंग रखी गई और जयपुर मे एक बार फिर से अनिश्चित कालीन धरने मे परिजनों को बुलाने के लिए भी बिजली कार्मिक साथियो के साथ चर्चा की गई.. संवाददाता रामकेश बरनाला

अभी-अभी - सूर्य की परिधि के 1/4 भाग में फैला विशाल कोरोनाल छिद्र खुल गया है, जिससे असामान्य रूप से तेज़ सौर हवाएं पृथ्वी...
13/01/2025

अभी-अभी - सूर्य की परिधि के 1/4 भाग में फैला विशाल कोरोनाल छिद्र खुल गया है, जिससे असामान्य रूप से तेज़ सौर हवाएं पृथ्वी की ओर दौड़ रही हैं - नासा

क्या सूर्य तूफान पृथ्वी को नष्ट करने आ रहा हैं?

10/01/2025

: भेडोली आश्रम से लाइव : श्री श्री 108 स्वामी जय शिवानंद महाराज जी अनु क्षेत्र धर्मार्थ चेरिबेल ट्रस्ट आश्रम भेडोली... 2लाख आम जनता एवं सत्संगीयों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया हैं.. संवाददाता रामकेश बरनाला

10/01/2025

:भेडोली आश्रम से लाइव:संवाददाता रामकेश बरनाला

10/01/2025

: भेडोली आश्रम से लाइव : श्री श्री 108 स्वामी जय शिवानंद महाराज जी अनु क्षेत्र धर्मार्थ चेरिबेल ट्रस्ट आश्रम भेडोली... रामकेश बरनाला

 :डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को पद्म श्री आशापूर्णा देवी साहित्य सम्मान सवाईमाधोपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार, समाजसेव...
10/01/2025

:डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को पद्म श्री आशापूर्णा देवी साहित्य सम्मान

सवाईमाधोपुर। वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार, समाजसेवी तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को पद्म श्री आशापूर्णा देवी साहित्य सम्मान 2025 से सम्मानित किया गया है। भावना कला एवं साहित्य फाउंडेशन जयपुर द्वारा बांग्ला भाषा की प्रख्यात उपन्यासकार तथा ज्ञानपीठ एवं पद्म श्री से सम्मानित आशापूर्णा देवी की जयंती पर आयोजित किए गए एक समारोह में डॉ. चतुर्वेदी को संस्था की संस्थापक अध्यक्ष भावना शर्मा द्वारा पद्म श्री आशापूर्णा देवी साहित्य सम्मान 2025 प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी को संगठनात्मक कार्यों का एक लंबा अनुभव है। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ तथा विविध सामाजिक संगठनों में वे पिछले पैंतीस वर्षों से निरंतर सक्रिय हैं। शैक्षणिक एवं सामाजिक क्षेत्र में वे अपनी एक विशिष्ट पहचान रखते हैं।संवाददाता रामकेश बरनाला

AD : प्रॉपर्टी बिकाऊ : डिटेल कॉन्टैक्ट : 94149178911. सूरवाल कुस्तला बायपास के नजदीक करेला मेन डामर रोड़ पर 50/70 कॉर्नर...
06/01/2025

AD : प्रॉपर्टी बिकाऊ :
डिटेल कॉन्टैक्ट : 9414917891
1. सूरवाल कुस्तला बायपास के नजदीक करेला मेन डामर रोड़ पर 50/70 कॉर्नर प्लॉट रजिस्ट्री ST

2. चौथ का बरवाड़ा मेन रोड़ पर बड़ी धमून के पास रोड़ से 75 फीट दूर 15*26.5 दुकान जनरल रजिस्ट्री

3. रणथंभौर मेन रोड़ पर फतह स्कूल के सामने रोड़ से 75 फीट दूर 15*115 फीट दुकान या मकान के लिए प्लॉट
रजिस्ट्री SC

4. चौथ का बरवाड़ा मेन रोड़ पर धमून फाटक के समीप रोड़ से 50 फीट दूर 15*60 फीट दो मंजिल बना हुआ दुकान और मकान कन्वर्टेड

5. घुड़ासी मेन रोड़ के पास 25*50 फीट दो प्लॉट और 25*45 फीट दो प्लॉट रजिस्ट्री ST

 :अखिल भारतीय बैरवा समाज जिला शाखा सवाईमाधोपुर के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |कुल 173छात्र छात...
29/12/2024

:अखिल भारतीय बैरवा समाज जिला शाखा सवाईमाधोपुर के तत्वाधान में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया |कुल 173छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया मुख्य अतिथि खिलाडी लाल बैरवा पूर्व सांसद एवं अध्यक्षता ललित बैरवा राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा की गई |जिला अध्यक्ष अशोक बैडवाल व महा मन्त्री रामजी लाल बैरवा व कार्य कारिणी सदस्यों द्वारा अतिथियों का माला व साफा पहना कर स्वागत किया गया |सम्मानित छात्रों को सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया.. संवाददाता रामकेश बरनाला

29/12/2024

🌹🌹

पल पल रंग बदलती ................ हैं जिंदगी
तप कर खूब निखरती ... ........... हैं जिंदगी

काँटो से भरे सफर में.......डगमगाते हैं कदम
मुश्किलों से खुद ही संवरती ....... हैं जिंदगी

ख्वाहिशें हजारों दफ़न रोज ........कराती रही
हार कर भी डटे रहना सिखाती ......... हैं जिंदगी

हैं सुख दुख से भरा...... जिंदगी का ए सफर
हंसते हंसाते आगे बढ़ना सिखाती ..... हैं जिंदगी

खाली हाथ आए और ........खाली ही हैं जाना
अरमानों का फिर भी बोझ उठाती .....हैं जिंदगी

हो 'सपना 'खुबसूरत हर सफर ...........जरूरी नहीं
आधे चाँद से भी जगमगाती .... ........हैं जिंदगी

29/12/2024

:सवाईमाधोपुर :समरावता को न्याय" दिलाने हेतु नगरफोर्ट में आयोजित सर्वसमाज महापंचायत में बड़ी तादाद में पहुंचे सर्व समाज के सभी बंधुओं का आत्मिक आभार...
सभा में उपस्थित रहे, प्रहलाद गुंजल , प्रताप सिंह खाचरियावास बाबूलाल जंडेल , सतपाल सिकरवार , थवारचंद डामोर , जयकिशन पटेल महिपाल सिंह मकराना , रामनारायण मीना आप सभी का आभार....

मांगों को लेकर स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया सरकार को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया...
मांगों पर 10 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर जयपुर कूच का ऐलान किया...
मांगे नहीं मानी गई तो 10 दिन बाद जयपुर में बेमियादी आंदोलन होगा...

महापंचायत …..नगरफोर्ट (टोंक).. संवाददाता रामकेश बरनाला

29/12/2024

कर्म ऐसा हो जिससे किसी का अहित न हो!
यदि हो तो हर व्यक्ति के लिए अनुकरणीय हो .!!
कर्म ही बस शेष रह जाएगा इस वसुंधरा पर!
यदि कीर्ति हो तो अनंत तक अविस्मरणीय हो .!!

- संवाददाता रामकेश बरनाला ✍️

29/12/2024

:तहसील बरनाला से लाइव : गंगापुर सिटी जिले को हटाने पर कालूराम मीना बरनाला निवासी सरकार से नाराज क्योंकि गंगापुर सिटी बरनाला से सिर्फ 30 K.M है जबकि सवाई माधोपुर जिला 60K.M है उम्मीद है विश्वास है राजस्थान सरकार 2 साल बाद फिर से गंगापुर सिटी को जिला घोषित कर सकती है.. संवाददाता रामकेश बरनाला

Address

Sawai Madhopur
322001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AnkheN4News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AnkheN4News:

Videos

Share

Category