💥 बेकिंग 💥
युवक ने कुत्ते के बच्चे को बेहरमी से पटका, पैर से कुचला, पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया।
गुना शहर में एक बेजुबान के साथ युवक द्वारा क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सड़क किनारे बैठे एक युवक ने एक मासूम पपी को सिर्फ इसलिए उठाकर बेहरमी से सड़क पर पटक दिया और पैर से कुचलकर मार डाला, क्योंकि वह बेजुबान कूं-कूं करते हुए उसके पास आ गया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सतना - पालदेव स्कूल के शिक्षक राजकरण पटेल की गुंडागर्दी खबर छपने से नाराज होकर पत्रकार के साथ की मारपीट। कल स्कूल टाइम में आराम फरमाते शिक्षक को फ़ोटो हुई थी वायरल शिक्षक द्वारा आये दिन लोगों से अभद्रता की जाने की आ रही शिकायतें।
पत्रकार पंकज मिश्रा के साथ मारपीट की हुई घटना बेहद निंदनीय डीएफओ विपिन पटेल को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए पद की गरिमा खो चुके हैं अधिकारी
जब लोकतंत्र का चौथा स्तंभ ही सुरक्षित नहीं है जिले में तो जनता की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित हो पाएगी
👆 ड्यूटी टाइम में नशे में धूत रहता है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ताला मुकुंदपुर का बार्ड ब्यॉय राहुल सिंह परिहार
यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रही है🏥
ताला मुकुंदपुर /विधानसभा अमरपाटन अंतर्गत का है यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लापरवाही का आलम है यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह ठप है ड्यूटी टाइम में कोई भी डॉक्टर ड्यूटी में उपलब्ध नहीं रहते जबकि अस्पताल में 32बेड है यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था भगवान भरोसे ही चल रही है यहां काम करने वाला बार्ड ब्यॉय ड्यूटी टाइम में नशे की हालत में धुत्त होकर काम करता है एवं मरीज से गाली गलौज एवं अभद्रता करता है ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ जांच कर पद से पृथक कर देना चाहिए!
Vindhya story news📡
कमलनाथ पर फिर भड़के यादवेन्द्र बोले कमलनाथ की मोटाई उतार दूंगा
कांग्रेस की टिकट कटने से नाराज नागौद से बीएसपी के उम्मीदवार यादवेन्द्र सिंह का कमलनाथ पर एक बार फिर भड़का गुस्सा,बोले मद में चूर इस कमलनाथ की मोटाई उतार दूंगा, उन्होंने दावा किया कि जिले में कांग्रेस को एक सीट नहीं जीतने दूंगा, सज्जन वर्मा पर बड़ा आरोप लगाते हुए यादवेन्द्र ने कहा कि दूसरों की महिलाओं का हाथ पकड़कर केक खाने वाला लफंगा पैसा लेकर टिकट बांट रहा है।
भारतीय जनता पार्टी से सतना विधानसभा से टिकट की दावेदारी करने वाले रत्नाकर चतुर्वेदी शिवा अब बसपा में शामिल हो गए है। बसपा में शामिल होते ही शिवा ने सबसे पहला हमला सतना विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी चार बार के सांसद गणेश सिंह पर बोला। शिवा ने तो यहां तक कह दिया कि सांसद गणेश सिंह दुराचारी है। मुझे शर्म आती है उन्हें सांसद कहते हुए, क्योंकि उन पर शिक्षा कर्मी जैसे गंभीर घोटाले का आरोप है। शिवा यही नहीं रुके उन्होंने पत्रकारों के माध्यम से गणेश सिंह से सवाल किया है कि सांसद- 20 साल में मेरे 20 सवालों का जवाब भी देने की स्थिति में नहीं है। सतना बीते 20 सालों में 50 साल पीछे चला गया इसकी वजह गणेश सिंह ही है।
पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह ने कांग्रेस पार्टी से दिया इस्तीफा बहुजन समाज पार्टी की ली सदस्यता
विंध्य स्टोरी समाचार पत्र
सतना /राहुल गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सतना प्रवास के दौरान जिले में कांग्रेस के चर्चित लोकप्रिय चेहरे मनीष तिवारी ने व्यवस्था को लेकर कमलनाथ से कांग्रेस के स्थानीय स्तर पर व्यवस्था पर जताई नाराजगी कहा लोग मिलकर अपनी बात ना रख सके ऐसा हो रहा है स्थानीय स्तर पर संगठन और कुछ नेताओं का प्रयास
बड़ी खबर
बीते कुछ दिनों से तेंदुए का कहर शहर के अलग अलग स्थानों में रहा दोपहर सोहावल कन्या स्कूल के पीछे देखा गया उसके बाद ट्रांसफार्मर को पेढ समझकर चढ़ा और करंट लगने से तेंदुए की मौत हो गई !
विकास हुआ है पर दिखता नहीं है साहब
तो क्या इसी विकाश को दिखाकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगे प्रत्याशी...❓
आखिर पर्दा लगाकर 25 शालों से किए गए विकाश को क्यों छुपाया गया...❓
सतना।भाजपा ने बीस साल के राज में ऐसा विकास कर दिया है, जिसे बड़े आयोजन होने के दौरान रंगीन परदों में छिपाने की जरूरत पड़ती है। कुछ ऐसा ही नजारा स्मार्ट सिटी सतना शहर में देखने को मिला। गुरुवार को व्यंकटेश मंदिर में व्यंकटेश लोक का लोकार्पण करने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आ रहे हैं, जिसे देखते हुए आयोजन स्थल के आसपास कुछ नजारों को पर्दों से ढंकने का काम देर रात कर लिया गया। अब सवाल यह उठता है कि भाजपा सरकार अपने द्वारा किए गए तथाकथित विकास को आखिर बड़े आयोजन के दौरान छिपाकर क्यों रखना चाहती है?इसका बेहतर जवाब तो केवल मुख्यमंत्री मामा शिवराज सिंह चौहान ही दे सकते हैं।?
कांग्रेस पार्टी की वर्तमान रैगांव विधायक कल्पना वर्मा ने कांग्रेस नेता मनोज बागरी पर लगाए गंभीर आरोप