#श्राद्ध_करने_की_श्रेष्ठ_विधि
#JagatGuruSantRampalJi
#SantRampalJiMaharaj
#श्राद्ध #पितृपक्ष #ancestors
🌀पवित्र गीता अध्याय 9 मंत्र 25 व 23 से 24 तथा अध्याय 7 श्लोक 12 से 15 तथा 20 से 23 में भगवान ने स्पष्ट मना किया है श्राद्ध करने (पितर पूजा करने), पिण्ड दान करने(भूत पूजा करने) से तथा अन्य देवताओं की पूजा करने से मना किया है। कहा है कि जो पित्तर पूजा करते हैं अर्थात श्राद्ध निकालते हैं वे पित्तरों के पास जायेंगे अर्थात पित्तर बन जायेंगे,
मुक्त नहीं हो सकते। पिण्ड दान अर्थात भूत पूजने वाले भी भूत बनेंगे तथा देवताओं को पूजने वाले
देवताओं के पास जायेंगे, उनके नौकर लगेंगे। फिर सर्व देवताओं (श्री ब्रह्मा जी, श्री विष्णु जी तथा
श्री शिव जी) सहित तथा इनके उपासक क्षणिक सुख भोगकर मृत्यु को प्राप्त होंगे, मुक्ति नहीं होगी।
यह मूर्खों की पूजा है।
🏵️!ग्रेस मार्क वाला आशीर्वाद कैसे मिला !🏵️
#santrampalji
#santrampaljimaharaj
🌿सतलोक आश्रम धनाना🌿
🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰🥰
🔥#socialreformer #saviour #equality #empowerment #socialjustice #spiritualjourney #savioroftheworld #redeemer #liberty #picoftheday
#SantRampalJiMaharaj
#SaintRampalJiQuotes #SantRampalJiQuotes #SantRampalJiMaharaj
#SaintRampalJi
🔥संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि परमेश्वर/अल्लाह साकार है। मनुष्य के स्वरूप में है, उसे देखा जा सकता है। - प्रमाण यजुर्वेद अध्याय 1 मंत्र 15, अ. 5 मंत्र 1, 6, 8, अ. 7 मंत्र 39, ऋग्वेद मण्डल 1 सूक्त 31 मंत्र 17, कुरान शरीफ़ सूरत फुरकान 25 आयत 59, बाईबल उत्पत्ति ग्रंथ 1:26, 27
🎈परमेश्वर कबीर साहेब जी के 627 वें प्रकट दिवस पर 20-22 जून 2024 तक होने वाले महासमागम में पूरा विश्व आमंत्रित है। संत रामपालजी महाराज के सभी आश्रमों में हो रहे इस महासमागम में विशाल भंडारा, दहेज मुक्त शादियां व रक्त दान शिविर का भी आयोजन किया गया है। इस सदाव्रत भंडारे में सपरिवार ज़रूर पधारें।
"कबीर-अलख इलाही एक है, नाम धराया दोय।
कहै कबीर दो नाम सुनि, भरम परो मति कोय।।
Visit -Us Satlok Ashram
YouTube Channel
,,म्हारे सुन्न विदेशी आइए हो।
यम जौरा की बंध छुटाइए हो।,,
,,अवधु अविगत से चल आया, कोई मेरा भेद मर्म नहीं पाया।
ना मेरा जन्म न गर्भ बसेरा, बालक बन दिखलाया।
काशी नगर जल कमल पर डेरा, तहाँ जुलाहे ने पाया।।,,