Pankaj tripathi fans

Pankaj tripathi fans "जो प्राप्त है वो पर्याप्त है”
"मानव सेवा ही मेरा धर्म है"

25/04/2024

प्रिय मतदाता, आपका मत आपकी आवाज है। चुनाव का पर्व, देश का गर्व। 26 अप्रैल शुक्रवार को अपना वोट ज़रूर दें। Visit
www.elections24.eci.gov.in
for details- भारत चुनाव आयोग

WoW
05/04/2024

WoW

🛑अयोध्या ने तोड़ा वेटिकन और मक्का का रिकार्ड, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने किए श्रीराम लला के दर्शनअयोध्या - श्री राम...
05/04/2024

🛑अयोध्या ने तोड़ा वेटिकन और मक्का का रिकार्ड, 48 दिन में 1 करोड़ रामभक्तों ने किए श्रीराम लला के दर्शन

अयोध्या - श्री राम जन्म भूमि पर बने भव्य श्रीराम मंदिर में जब से श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई है तभी से रामभक्तों का सैलाब अयोध्या में उमड़ रहा है। मात्र 48 दिन में ही 1 करोड़ रामभक्त श्री राम लला के दर्शन कर चुके हैं। यह आंकड़ा 22 जनवरी से 10 मार्च तक का है। दुनिया में इतनी बड़ी संख्या में लोग किसी भी धर्म के धर्मस्थल पर नहीं पहुंच रहे। ईसाइयों के सबसे बड़े धार्मिक स्थल वेटिकन सिटी में सालभर में करीब 90 लाख लोग आते हैं जबकि मुस्लिमों के पवित्र स्थल मक्का में पिछले साल 1.35 करोड़ लोग पहुंचे। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह हुआ था और 25 जनवरी से देश भर से 20 आस्था स्पेशल ट्रेनें करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं को लेकर अयोध्या आती रहीं। रोजाना करीब एक लाख लोगों के अयोध्या आने की वजह से रेलवे बड़े पैमाने पर तैयारी की। औसतन देखा जाए तो रोजाना 2 लाख श्रद्धालु अयोध्या आ रहे हैं और श्री राम लला के दर्शऩ कर रहे हैं

❤
02/04/2024



31/03/2024

Baba Amarnath Ji 1st darshan 2024.....🙏🌹*

31/03/2024

🍃🌾🌾

31 MARCH 2024

🌷 आज की प्रेरणा 🌷

क्रोध और आँधी दोनों बराबर है, शांत होने के बाद ही पता चलता है कि कितना नुकसान हुआ।

👉 आज से हम अपनी शांति की शक्ति को कार्य में लगाएँ...

💧 TODAY'S INSPIRATION 💧

Anger and storm are similar, the damage comes to light only after they calm down!

👉 TODAY ONWARDS LET'S practically apply our power of peace in all actions…

स्कूल में कौन-सी आर्थिक चीजें सिखाई जानी चाहिए...
22/03/2024

स्कूल में कौन-सी आर्थिक चीजें सिखाई जानी चाहिए...

21/03/2024
मौर्य साम्राज्य : भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा भौगोलिक साम्राज्य।मौर्य साम्राज्य (322-185 ईसा पूर्व) जिसकी राजधानी पाटलिपु...
17/03/2024

मौर्य साम्राज्य : भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा भौगोलिक साम्राज्य।
मौर्य साम्राज्य (322-185 ईसा पूर्व) जिसकी राजधानी पाटलिपुत्र (आधुनिक पटना) में स्थित थी और जिसका क्षेत्रफल 52लाख + वर्ग किलोमीटर मैं फैला हुआ था जो प्राचीन भारत का सबसे बड़ा साम्राज्य था
मौर्य इतिहास और विरासत







16/03/2024

लकड़ी से बना डाला आठवां अजूबा-पूरी दुनियां हैरान!🤔🤔👏

16/03/2024

3D

16/03/2024

श्री श्री 1008 श्री जुगल किशोर जू सरकार धाम पन्ना दिनांक 16 मार्च 2024 दिन शनिवार के आज के दर्शन जय जय श्री राधे हरि कृष्णा हरे कृष्णा हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे....

आगामी कार्यक्रम पूज्य सरकार के श्रीमुख से श्रीराम कथा श्रीहनुमंत कथा का भव्य आयोजन आगामी महीनों में…समस्त कार्यक्रम की ज...
16/03/2024

आगामी कार्यक्रम
पूज्य सरकार के श्रीमुख से श्रीराम कथा श्रीहनुमंत कथा का भव्य आयोजन आगामी महीनों में…समस्त कार्यक्रम की जानकारी
बागेश्वर धाम सरकार

👍बाटी खाने के नियम..😃🍪(1) बाटी जीन्स पेन्ट पहन कर नहीं खानी चाहिए । बैठने में तकलीफ होती है, बाटी कम भाती है।😛😛🍪(2) बाटी...
16/03/2024

👍बाटी खाने के नियम..😃

🍪(1) बाटी जीन्स पेन्ट पहन कर नहीं खानी चाहिए ।
बैठने में तकलीफ होती है,
बाटी कम भाती है।😛😛

🍪(2) बाटी खाते वक्त मोबाइल का स्विच ऑफ रखें ।
बात करने से पेट में हवा जाती है, जिससे एक बाटी कम खाई जाती है ।

🍪(3) बाटी खाते वक्त सुई गिरने जितनी भी आवाज नहीं आनी चाहिए।
खाते वक्त कोई बच्चा आवाज करे तो, उसे भी लप्पड़ मेल देनी चाहिए, बगैर रहम करे।😄😄

🍪(4) बाटी खाते वकत पंखा पास में होना चाहिए।

🍪(5) बाटी खाते वक्त घी की बाल्टी फुल होनी चाहिए ।
जितना घी जाएगा बाटी के साथ, उतनी तरावट रहेगी और कुम्भकर्ण के जैसे नींद आएगी एकदम टेंशन फ्री।😝😝

🍪(6) बाटी खाने के बाद मिथुनचक्रवर्ती की पिक्चर नहीं देखनी चाहिए,
उससे माथा खराब रहता है,
खोपड़ी घनचक्कर हो जाती है।

🍪बाटी की महिमा :-सोमवार हो या रविवार रोज खाओ बाटी दाल।😛😛

🍪जिस दिन घर पे बाटी बनती है उस दिन घर मे खुशी का माहौल रहता है ।😆😛

🍪बच्चे भी सभी काम पे लग जाते हैं ।
कोई प्याज काटने लग जाता है,
कोई चटनी घोटता है,
कोई कड़ी पत्ता लेने चला जाता है । कोई अपने आप को दाल बनाने का उस्ताद जता कर दाल की वाट लगाता है।😂😂

🍪बाटी खाने के बाद दाल बाटी और लड्डू की तारीफ़ करने से पुण्य मिलता है।
और

🍪अनेकानेक जन्म के पाप नष्ट हो जाते हैं।😝😝

🍪कहीं कहीं तो बाटी की धूप भी लगाते हैं।
पांच पकवान की तरह मानते हैं। 😄😄

🍪बाटी खाने के बाद आदमी को ऐसा लगता है कि मेरे उपर कोई कर्जा नही हैं ।😜😜

🍪बामण गुरु के अनुसार बाटी खाने का सही दिन रविवार है ।

🍪लगातार सात दिन तक बाटी खाने से और खिलाने से बहुत बड़ा पुण्य का लाभ मिलता है ।😝😝

🍔"पिज़ा बर्गर छोड़ो🍔
🍪🍪" देसी खाना खाओ।"🍪🍪
🙏🙏जय रामजी की🙏

12/03/2024

श्री श्री 1008 श्री जुगल किशोर जू सरकार धाम पन्ना दिनांक 12 मार्च 2024 दिन मंगलवार के आज के दर्शन जय जय श्री राधे हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे....

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Navendra Singh, Hariom Pal, Laxman Vaishnav, Puja Singh
10/03/2024

Shout out to my newest followers! Excited to have you onboard! Navendra Singh, Hariom Pal, Laxman Vaishnav, Puja Singh

सचिन तेंदुलकर की लाडली अब अंबानी परिवार के फंक्शन को अटेंड करने के बाद वापस विदेश लौटने की तैयारी में है। अनंत अंबानी की...
10/03/2024

सचिन तेंदुलकर की लाडली अब अंबानी परिवार के फंक्शन को अटेंड करने के बाद वापस विदेश लौटने की तैयारी में है। अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी में रेड लहंगे में सारा तेंदुलकर बहुत ही खूबसूरत नजर आ रही थीं। इस मौके पर जिस किसी ने भी उनके शानदार अंदाज को यहाँ पर देखा था तब सभी लोग उनके दीवाने हो गए है। सारा की इसी खूबसूरती को देख कर सबका यह कहना है की वह बेहद हसीन नजर आती है और उन्हें डॉक्टर ना बन कर बॉलीवुड की फिल्मों में आ जाना चाहिए।

अनाथ व गरीब तथा असहाय 156 बेटियों के विवाह करके बागेश्वर धाम सरकार   की एह अनाथ बेटी के साथ तस्वीर वात्सल्य प्रेम को प्र...
09/03/2024

अनाथ व गरीब तथा असहाय 156 बेटियों के विवाह करके बागेश्वर धाम सरकार की एह अनाथ बेटी के साथ तस्वीर वात्सल्य प्रेम को प्रदर्शित करती है, जिसमें इस बेटी को पिता तुल्य प्रेम देते हुए जिस तरह हम आप अपनी बेटी को विदा के समय द्रवित भाव के साथ अपनत्त्व एवं ममत्व के भाव होते हैं वही इस तस्वीर इस बेटी की विदाई के दौरान महाराज जी के भाव इसके प्रति स्पष्ट दिखाई दे रहे हैं, इतनी कम उम्र में इतनी अधिक ऊंचाइयां ऐसे ही नहीं मिल गई इन सब के पीछे अच्छे भाव व नेक कार्य तथा लोगों की दुआएं तथा माता-पिता का आशीर्वाद है जिसकी वजह से आज गढ़ा बागेश्वर धाम एवं धीरेंद्र शास्त्री जी की महिमा देश दुनिया में व्याप्त है।

09/03/2024

🛕महाकाल बाबा की भस्म आरती आज दिन में 12 बजे होगी।🚩

🛕 वर्ष में सिर्फ एक दिन ऐसा आता है कि महाशिवरात्रि पर्व के अगले दिन बाबा महाकाल की भस्म आरती दिन में 12:00 बजे होती है ।।

📿श्रद्धालुओं का सेलाब दिन में भी उसी तरह उमड़ता है जैसा की भस्म आरती के दौरान रात्रि में

08/03/2024

श्री श्री 1008 श्री जुगल किशोर जू सरकार धाम पन्ना दिनांक 8 मार्च 2024 दिन दिन शुक्रवार के आज के दर्शन जय जय श्री राधे सभी भक्तजनों को महाशिवरात्रि पर्व की बहुत-बहुत शुभकामनाएं जय जय श्री राधे हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे हरे राम हरे राम राम हरे हरे जय जय श्री राधे.....

ब्रेकिंग_कल मंगलवार को दोपहर 11 बजे  बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  शिवराजपुर पहुंचेंगे, रुद्र प्रताप त्रिपाठी द्...
04/03/2024

ब्रेकिंग_कल मंगलवार को दोपहर 11 बजे बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शिवराजपुर पहुंचेंगे, रुद्र प्रताप त्रिपाठी द्वारा आयोजित कराए जा रहे 12 दिवसीय रुद्र महायज्ञ का होगा शुभारंभ। धीरेंद्र शास्त्री पत्रकारों से भी होंगे रूबरू!

04/03/2024

हारे का सहारा खाटू श्यामजी फाउंडेशन के द्वारा शिवरात्रि पर भांग का सेवन न करने की अपील

29/02/2024



















































Address

Satna

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pankaj tripathi fans posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pankaj tripathi fans:

Videos

Share



You may also like