Hamar Sarangarh News

Hamar Sarangarh News सारंगढ़ जिला के हर एक खबरों को देखने, पढ़ने के लिए हमारे Page को Like और Follow करें!

सारंगढ़ जिला अंतर्गत सारंगढ़ विधानसभा और बिलाईगढ़ विधानसभा में उत्तरी गणपत जांगड़े जी (कांग्रेस) और कविता प्राण लहरे जी (कां...
03/12/2023

सारंगढ़ जिला अंतर्गत सारंगढ़ विधानसभा और बिलाईगढ़ विधानसभा में उत्तरी गणपत जांगड़े जी (कांग्रेस) और कविता प्राण लहरे जी (कांग्रेस) ने जीत दर्ज की...
दोनों को बहुत-बहुत बधाई...उम्मीद करते हैं क्षेत्र का चहूंमुखी विकास और उन्नति करवाने कोई कसर नहीं छोड़ेंगे...सारंगढ़ जिले को छत्तीसगढ़ के विकसित जिलों के लिस्ट में सबसे आगे ले जायेंगे..🥰🙏🏻

Uttri Jangde
Kavita Pran Lahrey

नवीन जिला सारंगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कियासारंगढ़ / 19 नवंबर 2023। ...
19/11/2023

नवीन जिला सारंगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

सारंगढ़ / 19 नवंबर 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 17 नवंबर 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सामान्य मतदान संपन्न होने पर सारंगढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले के सभी प्रेक्षकों, मतदाताओं, मतदान दलों, सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, नागरिकों, पत्रकारों, बीएलओ, मतदाता जागरूकता स्वीप से जुड़े सभी स्कूली बच्चों, स्व सहायता समूह की महिलाओं, कोटवारों, सशस्त्र बल , होमगार्ड, पीडब्ल्यूडी, मजदूर, चपरासी, सफाई कर्मी से लेकर जिले के सभी विभाग प्रमुख, नोडल अधिकारी आदि को बधाई और धन्यवाद ज्ञापित की हैं।

डॉ सिद्दीकी ने कहा है कि लोकतंत्र महापर्व विधानसभा निर्वाचन को नवीन जिला सारंगढ़ में सीमित संसाधन उपलब्धता के बावजूद निर्विघ्न,निर्विवाद, शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया। इस कार्य में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा, सभी का अथक मेहनत से ही यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। इसके लिए सभी को बधाई एवं धन्यवाद। आगे की मतगणना की तैयारी हेतु सभी से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा है। प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सारंगढ़ जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर सभी के प्रति पुनः आभार है।

सारंगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सिद्दीकी ने नवगठित जिला सारंगढ़ के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस चुनई तिहार में उत्साह के साथ मतदान करने एवं लोकतंत्र की मजबूती में अपना गौरवशाली योगदान देने हेतु मतदाताओं को भी धन्यवाद दिया है।

नवीन जिला सारंगढ़ का नेतृत्व कर रहें हैं जिला प्रशासन के युवा पीढ़ी

सारंगढ़ नवीन जिला है। कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी, एसपी श्री आशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी द्वय मोनिका वर्मा, डॉ स्निग्धा तिवारी, एएसपी निवेदिता पाल, डीएसपी मनीष कुंवर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार आयुष तिवारी, नेत्रप्रभा, कमलेश व देवराज सिदार, अर्पन कुर्रे, कोमल साहू , रुपाली मेश्राम आदि युवा पीढ़ी जिला प्रशासन का नेतृत्व कर रहे हैं।

Election Commission of India
Chief Electoral Officer, Chhattisgarh




सारंगढ़ जिले में कुल मतदाता हैं 5 लाख 65 हजार 174 सारंगढ़ विधानसभा-17 में हैं 2 लाख 63 हजार 526 मतदाता,बिलाईगढ़ विधानसभा-43...
16/11/2023

सारंगढ़ जिले में कुल मतदाता हैं 5 लाख 65 हजार 174

सारंगढ़ विधानसभा-17 में हैं 2 लाख 63 हजार 526 मतदाता,

बिलाईगढ़ विधानसभा-43 में हैं 3 लाख एक हजार 648 मतदाता,

सारंगढ़ के 345 और बिलाईगढ़ के 376 मतदान केन्द्रों में होगा मतदान,

सारंगढ़ / 16 नवंबर 2023। सारंगढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में 17 नवंबर 2023 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक जिले में मतदान किया जाएगा। 30 अक्टूबर 2023 की स्थिति में सारंगढ़ जिले में कुल मतदाता 5 लाख 65 हजार 174 हैं, जिनमें 6 ट्रांसजेंडर हैं। सारंगढ़ के 345 और बिलाईगढ़ के 376 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा।
सारंगढ़ विधानसभा-17 में एक लाख 30 हजार 646 पुरूष मतदाता और एक लाख 32 हजार 876 महिला मतदाता हैं। ट्रांसजेंडर 4 मतदाता हैं। सबको मिलाकर कुल 2 लाख 63 हजार 526 मतदाता हैं। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा-43 में एक लाख 51 हजार 276 पुरूष मतदाता, एक लाख 50 हजार 370 महिला मतदाता और 2 ट्रांस जेंडर मतदाता हैं। इन सबको मिलाकर कुल 3 लाख एक हजार 648 मतदाता हैं।

500 म बिक जाबे.. त, रोड कहां ले पाबे..??दारू म बिक जाबे.. त, ज्ञान कहा ले पाबे..??कूकरी म बिक जाबे..त, अस्पताल कहां ले प...
16/11/2023

500 म बिक जाबे.. त, रोड कहां ले पाबे..??
दारू म बिक जाबे.. त, ज्ञान कहा ले पाबे..??
कूकरी म बिक जाबे..त, अस्पताल कहां ले पाबे..??

कृपया, अपन के वोट के कीमत ल पहचानों आप मन के वोट अमूल्य हे.. अपन वोट के सौदा बाज़ी मत करो.. आने वाला पीढ़ी के भविष्य के बारे में सोंचव.. अउ, बिना काकरो जोर-जबरदस्ती/दबाव के.. सिर्फ अपन विवेक से वोट करव..🇮🇳 ❤️🙏🏻

पान-पानी-पालगी के पावन धरा, चला संगी वोट देहे चला..!!


17 नवम्बर को मतदान जरूर करें..एक निशान मोर राष्ट्र निर्माण के ओर! ✌️पान-पानी-पालगी के पावन धरा, चला संगी वोट देहे चला! ❤...
16/11/2023

17 नवम्बर को मतदान जरूर करें..एक निशान मोर राष्ट्र निर्माण के ओर! ✌️

पान-पानी-पालगी के पावन धरा, चला संगी वोट देहे चला! ❤️🙏🏻



Hamar SARANGARH हमर सारंगढ़ 🇮🇳 🥰📸 by : Virendra Katakwar
13/11/2023

Hamar SARANGARH हमर सारंगढ़ 🇮🇳 🥰

📸 by : Virendra Katakwar


धन, धान्य और समृद्धि के महापर्व "धनतेरस" की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐
10/11/2023

धन, धान्य और समृद्धि के महापर्व "धनतेरस" की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐



जननायक, किसान, माटी पुत्र, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शहीद नंदकुमार पटेल जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापू...
08/11/2023

जननायक, किसान, माटी पुत्र, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शहीद नंदकुमार पटेल जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन..🙏💐

"शहीद स्व. नंदकुमार पटेल जी का सपना था, स्वतंत्र जिला हो सारंगढ़, हमेशा से बस यही कहना था!"

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (1 नवम्बर) के जम्मो प्रदेशवासी मन ला गाड़ा - गाड़ा बधाई 💖💐💐 #छत्तीसगढ़           https://www.in...
01/11/2023

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (1 नवम्बर) के जम्मो प्रदेशवासी मन ला गाड़ा - गाड़ा बधाई 💖💐💐

#छत्तीसगढ़



https://www.instagram.com/p/CzFdixiL7mc/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

सारंगढ़ दशहरा : सारंगढ़ में आज होगा विश्व का अनोखा विजयादशमी उत्सव "गढ़-विच्छेदन".. 200 वर्षों से भी अधिक पुरानी है यह परंप...
24/10/2023

सारंगढ़ दशहरा : सारंगढ़ में आज होगा विश्व का अनोखा विजयादशमी उत्सव "गढ़-विच्छेदन".. 200 वर्षों से भी अधिक पुरानी है यह परंपरा.. गढ़ उत्सव को संरक्षित करना है बहुत जरुरी...सारंगढ़ जिला का सबसे दुर्लभ उत्सव है गढ़ उत्सव..



#सारंगढ़दशहरा #सारंगढ़_दशहरा #गढ़विच्छेदन िच्छेदन

🚩 ।। जय माता दी ।। 🚩सभी देशवासियों को माँ आदिशक्ति की उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! माता रानी...
15/10/2023

🚩 ।। जय माता दी ।। 🚩

सभी देशवासियों को माँ आदिशक्ति की उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! माता रानी आप सभी की मनोकामनाएं पूरी करें..🙏


 #छत्तीसगढ़ : 1972 में सारंगढ़ विधानसभा में केवल 379 मतों के अंतर से हुई थी जीत-हार..सारंगढ़ विधानसभा में केवल 17.58 फीसदी ...
13/10/2023

#छत्तीसगढ़ : 1972 में सारंगढ़ विधानसभा में केवल 379 मतों के अंतर से हुई थी जीत-हार..सारंगढ़ विधानसभा में केवल 17.58 फीसदी पड़ा था वोट, 1931 मतों से हुई थी जीत...
सबसे कम और सबसे ज्यादा मतों के अंतर से जीत-हार का रिकार्ड भी सारंगढ़ के नाम...

#ईवीएम

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव..7 नवंबर और 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होगा चुनाव,परिणाम 3 दिसंबर ✌️      ...
09/10/2023

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव..7 नवंबर और 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होगा चुनाव,
परिणाम 3 दिसंबर ✌️





जिस दिन नोटिस उसी दिन बहाली : बिना स्वीकृति काम करने का मामला.. सारंगढ़ नगर पालिका के सीएमओ और उपयंत्री पर दिखावे की कार्...
09/10/2023

जिस दिन नोटिस उसी दिन बहाली : बिना स्वीकृति काम करने का मामला.. सारंगढ़ नगर पालिका के सीएमओ और उपयंत्री पर दिखावे की कार्यवाही..
जिस दिन माँगा जवाब उसी दिन कर दिया बहाल...3 करोड़ की लागत से सारंगढ़ स्थित मुड़ा तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का मामला...



Follow the हमर सारंगढ़ - जिला सारंगढ़ 🇮🇳 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBMBgf5kg752Ux1B001

सारंगढ़ जिला वासियों का बस एक ही सपना.. स्वतंत्र जिला हो सारंगढ़ अपना..!!
29/09/2023

सारंगढ़ जिला वासियों का बस एक ही सपना.. स्वतंत्र जिला हो सारंगढ़ अपना..!!



विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर अपनी ऐतिहासिक धरोहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संकल्प लें..आप सभी को विश्व पर्यटन दि...
27/09/2023

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर अपनी ऐतिहासिक धरोहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संकल्प लें..

आप सभी को विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) की हार्दिक शुभकामनाएं!



गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई संयुक्त जिला क्षेत्रवासि...
26/09/2023

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई संयुक्त जिला क्षेत्रवासियों द्वारा खुद ही मांग किया गया था कि, उनके क्षेत्र को संयुक्त जिला बनाया जाये..👉

सन- 1952 से लेकर जिला गठन होने तक (70 साल के संघर्ष में) कब, किसने, कैसे सारंगढ़ को संयुक्त जिला बनाने का मांग किया था?? 70 साल से सारंगढ़िया आम जनता ने सिर्फ सारंगढ़ जिला निर्माण के लिए ही संघर्ष किया था...संयुक्त जिला नाम वालों ने कब अपने क्षेत्र को जिला बनाने या सारंगढ़ को संयुक्त जिला बनाने का मांग किया था..??

कुछ सत्ता के दलाल लोगों के इशारों पर पुरे सारंगढ़ जिला क्षेत्रवासियों का मज़ाक़ क्यों बनाया गया..??
वो एक पुरे सारंगढ़ जिला क्षेवासियों पर भारी हो गया क्या?? या, यहाँ वाले ही सत्ता के गुलाम हो गए जो किसी ने चूँ तक नहीं किया...??

अगर, ये संयुक्त नाम वालों ने कभी भी अपने क्षेत्र को या संयुक्त जिला बनाने हेतु मांग किया हो..संघर्ष किया हो तो फोटो, अख़बार कटिंग जरूर भेजें...

और हाँ, सारंगढ़ जिला निर्माण के नाम पर वोट मांगने वालों...अगर थोड़ा लाज / शर्म हो तो पहले सारंगढ़ को स्वतंत्र जिला बनवाओ..फिर, सारंगढ़ जिला निर्माण के नाम पर वोट मांगना...तब, पक्का.. मेरा और मेरे परिवार का वोट भी तुम्हें ही मिलेगा...

जन जन की बस यही पुकार..सारंगढ़ को स्वतंत्र जिला बनाये कांग्रेस सरकार..!!

70 साल का संघर्ष Vs. घटिया राजनीति

सारंगढ़ जिले ने एमपी को दिया था 13 दिन का मुख्यमंत्री, बेहद प्राचीन है इतिहास..सारंगढ़ रियासत के गोंड़ राजा नरेशचंद्र सिंह ...
23/09/2023

सारंगढ़ जिले ने एमपी को दिया था 13 दिन का मुख्यमंत्री, बेहद प्राचीन है इतिहास..

सारंगढ़ रियासत के गोंड़ राजा नरेशचंद्र सिंह 13 से 25 मार्च 1969 तक दिनों के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे..

#सारंगढ़ । सारंगढ़ जिला छत्तीसगढ़ का 30 वां जिला है. इसके गठन की घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त, 2021 को की थी और इसकी स्‍थापना 3 सितंबर, 2022 को हुई. प्राकृतिक संपदा से भरपूर सारंगढ़ पहले रायगढ़ जिले का हिस्‍सा था. सारंगढ़ रियासत के गोंड़ राजा नरेशचंद्र सिंह 13 से 25 मार्च 1969 तक 13 दिनों के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे.

सारंगढ़ जाने के लिए हवाई मार्ग, ट्रेन और सड़क मार्ग से यात्रा की जा सकती है. यहां का निकटतम एयरपोर्ट रायपुर का स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट है. साथ ही सबसे करीबी प्रमुख रेलवे स्टेशन भी रायगढ़ रेलवे स्टेशन है. राष्ट्रीय राजमार्ग 49, राष्ट्रीय राजमार्ग 130 बी और राष्ट्रीय राजमार्ग 153 यहां से गुजरता है.

दशहरे पर 'गढ़-विच्छेदन' की परंपरा है बेहद खास

बस्तर के दशहरे की ही तरह सारंगढ़ का दशहरा भी प्रसिद्ध है.गोंड राज परिवार ने विजयादशमी के दिन सारंगढ़ की प्रसिद्ध गढ़-विच्छेदन परम्परा की शुरुआत की थी. इसमें खुले मैदान में मिट्टी का एक गढ़ यानी किला बनाया जाता है. स्थानीय युवा अपने शौर्य का प्रदर्शन करते हुए इस किले पर चढ़ कर गढ़ को तोड़ने की कोशिश करते हैं. यह काफी मुश्किल भरा काम होता है, क्‍योंकि गढ़ की ऊंची दीवार को चिकनी मिट्टी और गोबर के लेप से एकदम चिकना कर दिया जाता है. इसलिए प्रतिभागियों को कांटेनुमा लोहे के पंजे गाड़कर ऊपर तक पहुंचना होता है. गढ़ के ऊपर कुछ व्यक्ति पहले से मौजूद रहते थे जो किले के ऊपर चढ़ने की कोशिश करने वालों पर डंडे से प्रहार कर उन्हें नीचे गिराने की कोशिश करते हैं. इस सबके बीच फिसलते-सम्हलते जो युवक सबसे ऊपर चढ़कर मिटटी के बने गढ़ को तोड़ देता है उसे पुरस्‍कार दिया जाता है. यह परंपरा गोंड राजाओं के समय से चली आ रही है.

इस तरह पड़ा सारंगढ़ नाम

प्राचीन काल में यह क्षेत्र सारंगपुर कहलाता था, जो कालांतर में सारंगढ़ हो गया. सारंग का एक अर्थ बांस भी होता है और गढ़ का मतलब किला. माना जाता है कि बांस के घने जंगलों (सारंग वृक्ष) के कारण इसे यह नाम मिला. हालांकि सारंग नामक पक्षी की बहुलता के कारण सारंगढ़ नाम पड़ने की बात भी कही जाती है. इसके अलावा एक मत यह भी है कि यहां हिरणों, ( जिन्‍हें सारंग भी कहा जाता है) की अधिकता के कारण इस स्‍थान का नाम सारंगढ़ पड़ा.

इतिहास : पुरापाषाण काल में यहां आदिमानव के निवास के प्रमाण

छत्तीसगढ़ के कांकेर और बीजापुर की तरह सारंगढ़ में भी पुरापाषाण कालीन मानव के अस्तित्‍व के प्रमाण मिले हैं. कुछ पुरातत्‍वविदों का यहां तक कहना है कि सारंगढ़ क्षेत्र ही मनुष्य जाति का जन्म-स्थल है और मानव जाति की आदिम सभ्यता यानी आदि मानव यहीं पले-बढ़े हैं. सारंगढ़ में कई शताब्दियों तक गोंड राजाओं का राज्‍य रहा. बाद में सारंगढ़ रियासत रतनपुर राज्य का हिस्सा रही. यह संबलपुर राज्‍य के अधीन भी रहा जो कि छत्तीसगढ़ से सटे ओडिशा प्रांत में था. सनृ 1736 से 1777 तक यहां के राजा रहे कल्याण साय को मराठा शासक ने राजा की पदवी दी, जबकि 1830 से 1872 तक राजा रहे संग्राम सिंह को अंग्रेजों ने फ्यूकटरी चीफ की उपाधि दी थी. भारत की आजादी से पहले राज्‍य के ज्‍यादातर जिलों की तरह ही आजादी से पहले यह भी छत्तीसगढ़ की 14 रियासतों में से एक था. आजादी के बाद 1 जनवरी, 1948 को इस क्षेत्र का मध्य प्रदेश में विलय हुआ था.

महल, मंदिर से लेकर अभ्यारण्य तक हैं दर्शनीय स्थल

सारंगढ़ के प्रमुख ऐतिहासिक स्‍थलों में यहां के राज परिवार के राज महल 'गिरि विलास पैलेस' का नाम सबसे पहले लिया जा सकता है. इस महल में में राज परिवार की कुलदेवी मां समलाई का मंदिर आज भी विद्यमान है, जिसकी स्थापना 1692 में की गई थी. प्रकृति प्रेमियों और वाइल्ड लाइफ में रुचि रखने वालों के लिए गोमर्डा या गोमर्डा अभ्यारण्य भी एक मनोरम स्थान है.

सारंगढ़ जिला एक नज़र में

जनसंख्या 6,17,252
तहसीलें - 6, सारंगढ़, बरमकेला, सरिया, बिलाईगढ़, भटगांव, सरसींवा.
ग्राम पंचायत - 349
नगरीय निकाय : 6, सारंगढ़, बरमकेला, सरिया, बिलाईगढ़, भटगांव, सरसींवा.
अनुविभाग : 2, सारंगढ़ और बिलाईगढ़.
विधानसभा क्षेत्र - 2, सारंगढ़ और बिलाईगढ़.

by : छत्तीसगढ़ न्यूज़

कांग्रेस ने सारंगढ़ को जिला बनाया तो भाजपा रेल लाइन सहित भारतमाला परियोजना, हरदी हवाई पट्टी के उन्नयन जैसे कई बड़े परियोजन...
18/09/2023

कांग्रेस ने सारंगढ़ को जिला बनाया तो भाजपा रेल लाइन सहित भारतमाला परियोजना, हरदी हवाई पट्टी के उन्नयन जैसे कई बड़े परियोजनाओं को लाने कर रही प्रयास????





छत्तीसगढ़ का गोमर्डा अभ्यारण्य, भोरमदेव अभ्यारण्य और बारनवापारा अभ्यारण्य अब अचानकमार-अमरकंटक बायोस्फीयर का हिस्सा होगा.....
16/09/2023

छत्तीसगढ़ का गोमर्डा अभ्यारण्य, भोरमदेव अभ्यारण्य और बारनवापारा अभ्यारण्य अब अचानकमार-अमरकंटक बायोस्फीयर का हिस्सा होगा..


सारंगढ़ में कांग्रेस का संकल्प शिविर टला.. सारंगढ़ को स्वतंत्र जिला और बरमकेला को अनुविभाग बनाने की लगातार हो रही मांग.....
14/09/2023

सारंगढ़ में कांग्रेस का संकल्प शिविर टला.. सारंगढ़ को स्वतंत्र जिला और बरमकेला को अनुविभाग बनाने की लगातार हो रही मांग..



उम्मीद करते हैं कि,  जी, सारंगढ़ रेल लाइन (रायपुर-झारसुगुड़ा 310 किमी.) और भारतमाला परियोजना (सारंगढ़-बसना, सारंगढ़-रायग...
14/09/2023

उम्मीद करते हैं कि, जी, सारंगढ़ रेल लाइन (रायपुर-झारसुगुड़ा 310 किमी.) और भारतमाला परियोजना (सारंगढ़-बसना, सारंगढ़-रायगढ़ फोरलेन) की सौगात देंगे 🙏🏻


सारंगढ़ जिला अंतर्गत सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा का प्रमुख और जनभावना से जुड़ा मुद्दा सारंगढ़ रेल लाइन (रायपुर-झारसुगुड...
13/09/2023

सारंगढ़ जिला अंतर्गत सारंगढ़ और बिलाईगढ़ विधानसभा का प्रमुख और जनभावना से जुड़ा मुद्दा सारंगढ़ रेल लाइन (रायपुर-झारसुगुड़ा 310 किमी.) का निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारंभ हो..

उम्मीद करते हैं कि, सारंगढ़ रेल लाइन (रायपुर-झारसुगुड़ा 310 किमी.) और भारतमाला परियोजना (सारंगढ़-बसना, सारंगढ़-रायगढ़ फो...
10/09/2023

उम्मीद करते हैं कि, सारंगढ़ रेल लाइन (रायपुर-झारसुगुड़ा 310 किमी.) और भारतमाला परियोजना (सारंगढ़-बसना, सारंगढ़-रायगढ़ फोरलेन) की सौगात देंगे 🙏🏻



भविष्य में ना हों टेंशन कभी..इसलिए,सारंगढ़ को स्वतंत्र जिला बनाओ अभी..!!
05/09/2023

भविष्य में ना हों टेंशन कभी..इसलिए,
सारंगढ़ को स्वतंत्र जिला बनाओ अभी..!!

Address

Sarangarh
Sarangarh
496445

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamar Sarangarh News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Media/News Companies in Sarangarh

Show All