Hamar Sarangarh LIVE

Hamar Sarangarh LIVE हमर सारंगढ़ ग्रुप "हमर सारंगढ़ LIVE"

छत्तीसगढ़ का 30 वां जिला सारंगढ़ : आप सभी को सारंगढ़ जिला स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!03 सितंबर सारंगढ़ जिला स्थापना ...
03/09/2024

छत्तीसगढ़ का 30 वां जिला सारंगढ़ : आप सभी को सारंगढ़ जिला स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

03 सितंबर सारंगढ़ जिला स्थापना दिवस 🥳

#स्थापनादिवस #जिला #सारंगढ़ #जिला_सारंगढ़

सारंगढ़ जिला के नए कलेक्टर होंगे आईएएस श्री धर्मेश कुमार साहू जी!पान-पानी-पालगी की संस्कारधानी नगरी सारंगढ़ में आपका हार्द...
27/02/2024

सारंगढ़ जिला के नए कलेक्टर होंगे आईएएस श्री धर्मेश कुमार साहू जी!

पान-पानी-पालगी की संस्कारधानी नगरी सारंगढ़ में आपका हार्दिक स्वागत.. वंदन.. अभिनंदन है.. सर जी 🙏🏻💐💐





CMO Chhattisgarh
DPR Chhattisgarh

श्री पुष्कर शर्मा (IPS) होंगे सारंगढ जिला के नए पुलिस अधीक्षक!पान-पानी-पालगी की संस्कारधानी नगरी सारंगढ़ में आपका हार्दिक...
05/02/2024

श्री पुष्कर शर्मा (IPS) होंगे सारंगढ जिला के नए पुलिस अधीक्षक!

पान-पानी-पालगी की संस्कारधानी नगरी सारंगढ़ में आपका हार्दिक स्वागत है.. वंदन है.. अभिनंदन है.. 🙏🏻💐

CMO Chhattisgarh
DPR Chhattisgarh
Pushkar Sharma


समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐जय हिन्द.. जय भारत.. ❤️🙏🏻 🇮🇳
26/01/2024

समस्त देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐

जय हिन्द.. जय भारत.. ❤️🙏🏻 🇮🇳



प्रत्येक शनिवार को कलेक्टर श्री चौहान करेंगे सारंगढ़ जिले में सफाई अभियान सुबह 7 बजे से तुर्की तालाब सारंगढ़ में होगा सफा...
13/01/2024

प्रत्येक शनिवार को कलेक्टर श्री चौहान करेंगे सारंगढ़ जिले में सफाई अभियान

सुबह 7 बजे से तुर्की तालाब सारंगढ़ में होगा सफाई अभियान

सारंगढ़ / 12 जनवरी 2024 । सारंगढ़ कलेक्टर श्री के एल चौहान ने सारंगढ़ जिले के सभी नागरिकों, अधिकारियो कर्मचारियों, स्वच्छता अभियान के कर्मियों, युवाओं से अपील किया है कि जो जहां है, उस ग्राम पंचायत, नगर पंचायत या नगरपालिका क्षेत्र में प्रत्येक शनिवार को एक दिन जरूर सफाई अभियान में सहयोग कर जिले में साफ सफाई करें। कलेक्टर श्री चौहान, सीएमओ राजेश पांडेय और उनके टीम के साथ साथ स्व प्रेरित नागरिकों के सहयोग से सारंगढ़ तुर्की तालाब क्षेत्र का 13 जनवरी शनिवार को प्रात: 07 बजे से सफाई अभियान किया जाएगा

by : सोशल मीडिया



सारंगढ़ को जिला के अनुरूप विकसित करना जिला प्रशासन का उद्देश्य : कलेक्टर श्री के एल चौहानसारंगढ़ / 6 जनवरी 2024 । सारंगढ़ ...
06/01/2024

सारंगढ़ को जिला के अनुरूप विकसित करना जिला प्रशासन का उद्देश्य : कलेक्टर श्री के एल चौहान

सारंगढ़ / 6 जनवरी 2024 । सारंगढ़ कलेक्टर श्री के एल चौहान ने सारंगढ़ कलेक्टोरेट सभाकक्ष में सारंगढ़ जिले के अधिकारियों का बैठक लिया। श्री चौहान ने बैठक में कहा कि कोई भी जिला अपनी पहचान से जाना जाता है। इसलिए हमारे जिला प्रशासन के टीम का उद्देश्य सारंगढ़ जिले को विकसित करना है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, संयुक्त कलेक्टर मोनिका वर्मा, प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम डॉ स्निग्धा तिवारी, वासु जैन, डिप्टी कलेक्टर बी.एक्का, नोडल अधिकारी हरिशंकर चौहान, सीएमएचओ डॉ. एफ.आर. निराला, कोषालय अधिकारी चन्द्रपाल सिंह ठाकुर, उप संचालक कृषि आशुतोष श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन. भगत, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास आशीष बैनर्जी, जिला विपणन अधिकारी मनोज कुमार यादव, जिला प्रबंधक खाद्य सूर्यकांत शुक्ला, खनि अधिकारी एच डी भारद्वाज, कार्यपालन अभियंता विद्युत नरेन्द्र नायक, पीएचई कार्यपालन अभियंता कमल कंवर, सीएमओ राजेश पांडेय, मधुलिका, सीईओ संजू पटेल, प्रज्ञा यादव, बीईओ नरेश चौहान, आयुर्वेद अधिकारी बी.आर. पटेल, खेल अधिकारी अमित मरकाम, ईडीएम रोहित सिंह ठाकुर, पीडब्ल्यूडी एसडीओ विग्नेश कुमार, सहायक पंजीयक सहकारिता व्यास नारायण साहू, तहसीलदारगण आयुष तिवारी, नेत्रप्रभा सिदार, कोमल साहू, रूपाली मेश्राम, बंदेराम भगत, शनिराम पैकरा, देवराज सिदार, ग्रामीण यांत्रिकी सारंगढ़ एसडीओ बी.के. खांडेकर, शैलेंद्र वर्मा, डीपीएम एन.एल. इजारदार आदि उपस्थित थे।

कुमार लाल चौहान होंगे सारंगढ़ जिले के नए कलेक्टर, 2009 बैच के हैं आईएएससारंगढ़।  राज्य शासन ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते ह...
04/01/2024

कुमार लाल चौहान होंगे सारंगढ़ जिले के नए कलेक्टर, 2009 बैच के हैं आईएएस

सारंगढ़। राज्य शासन ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 89 आईएएस अधिकारियों के पदभार में परिवर्तन किया है जिसमें सारंगढ़ जिले की कलेक्टर रहीं डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी जो 2016 बैच की आईएएस अधिकारी हैं को स्कूल शिक्षा विभाग में उप सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है। वहीं 2009 बैच के आईएएस कुमार लाल चौहान जो वर्तमान में अपर आयुक्त बिलासपुर संभाग व अपर आयुक्त अतिरिक्त प्रभार सरगुजा संभाग के पद पर पदस्थ हैं को सारंगढ़ जिले के कलेक्टर के पद पर पदस्थ किया गया है।


पूर्व प्रधानमंत्री "भारतरत्न" श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा, ग्राम पोरथ - सरिया, जिला- सारंगढ़ (छत्तीसगढ़...
25/12/2023

पूर्व प्रधानमंत्री "भारतरत्न" श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा, ग्राम पोरथ - सरिया, जिला- सारंगढ़ (छत्तीसगढ़)

जयंती पर शत- शत नमन 🙏🏻💐




सारंगढ़ जिला अंतर्गत सारंगढ़ विधानसभा और बिलाईगढ़ विधानसभा में उत्तरी गणपत जांगड़े जी (कांग्रेस) और कविता प्राण लहरे जी (कां...
03/12/2023

सारंगढ़ जिला अंतर्गत सारंगढ़ विधानसभा और बिलाईगढ़ विधानसभा में उत्तरी गणपत जांगड़े जी (कांग्रेस) और कविता प्राण लहरे जी (कांग्रेस) ने जीत दर्ज की...
दोनों को बहुत-बहुत बधाई...उम्मीद करते हैं क्षेत्र का चहूंमुखी विकास और उन्नति करवाने कोई कसर नहीं छोड़ेंगे...सारंगढ़ जिले को छत्तीसगढ़ के विकसित जिलों के लिस्ट में सबसे आगे ले जायेंगे..🥰🙏🏻

Uttri Jangde
Kavita Pran Lahrey

नवीन जिला सारंगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कियासारंगढ़ / 19 नवंबर 2023। ...
19/11/2023

नवीन जिला सारंगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कलेक्टर डॉ सिद्दीकी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया

सारंगढ़ / 19 नवंबर 2023। छत्तीसगढ़ विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत 17 नवंबर 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सामान्य मतदान संपन्न होने पर सारंगढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने जिले के सभी प्रेक्षकों, मतदाताओं, मतदान दलों, सभी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों, सुरक्षा बलों, नागरिकों, पत्रकारों, बीएलओ, मतदाता जागरूकता स्वीप से जुड़े सभी स्कूली बच्चों, स्व सहायता समूह की महिलाओं, कोटवारों, सशस्त्र बल , होमगार्ड, पीडब्ल्यूडी, मजदूर, चपरासी, सफाई कर्मी से लेकर जिले के सभी विभाग प्रमुख, नोडल अधिकारी आदि को बधाई और धन्यवाद ज्ञापित की हैं।

डॉ सिद्दीकी ने कहा है कि लोकतंत्र महापर्व विधानसभा निर्वाचन को नवीन जिला सारंगढ़ में सीमित संसाधन उपलब्धता के बावजूद निर्विघ्न,निर्विवाद, शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया गया। इस कार्य में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों का भरपूर सहयोग रहा, सभी का अथक मेहनत से ही यह कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हुआ है। इसके लिए सभी को बधाई एवं धन्यवाद। आगे की मतगणना की तैयारी हेतु सभी से सक्रिय सहयोग की अपेक्षा है। प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सारंगढ़ जिला प्रशासन तथा पुलिस प्रशासन का सहयोग करने पर सभी के प्रति पुनः आभार है।

सारंगढ़ जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सिद्दीकी ने नवगठित जिला सारंगढ़ के सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस चुनई तिहार में उत्साह के साथ मतदान करने एवं लोकतंत्र की मजबूती में अपना गौरवशाली योगदान देने हेतु मतदाताओं को भी धन्यवाद दिया है।

नवीन जिला सारंगढ़ का नेतृत्व कर रहें हैं जिला प्रशासन के युवा पीढ़ी

सारंगढ़ नवीन जिला है। कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी, एसपी श्री आशुतोष सिंह, अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश भारद्वाज, एसडीएम और रिटर्निंग अधिकारी द्वय मोनिका वर्मा, डॉ स्निग्धा तिवारी, एएसपी निवेदिता पाल, डीएसपी मनीष कुंवर, सहायक रिटर्निंग अधिकारी व तहसीलदार आयुष तिवारी, नेत्रप्रभा, कमलेश व देवराज सिदार, अर्पन कुर्रे, कोमल साहू , रुपाली मेश्राम आदि युवा पीढ़ी जिला प्रशासन का नेतृत्व कर रहे हैं।

Election Commission of India
Chief Electoral Officer, Chhattisgarh




सारंगढ़ जिले में कुल मतदाता हैं 5 लाख 65 हजार 174 सारंगढ़ विधानसभा-17 में हैं 2 लाख 63 हजार 526 मतदाता,बिलाईगढ़ विधानसभा-43...
16/11/2023

सारंगढ़ जिले में कुल मतदाता हैं 5 लाख 65 हजार 174

सारंगढ़ विधानसभा-17 में हैं 2 लाख 63 हजार 526 मतदाता,

बिलाईगढ़ विधानसभा-43 में हैं 3 लाख एक हजार 648 मतदाता,

सारंगढ़ के 345 और बिलाईगढ़ के 376 मतदान केन्द्रों में होगा मतदान,

सारंगढ़ / 16 नवंबर 2023। सारंगढ़ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में 17 नवंबर 2023 को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक जिले में मतदान किया जाएगा। 30 अक्टूबर 2023 की स्थिति में सारंगढ़ जिले में कुल मतदाता 5 लाख 65 हजार 174 हैं, जिनमें 6 ट्रांसजेंडर हैं। सारंगढ़ के 345 और बिलाईगढ़ के 376 मतदान केन्द्रों में मतदान होगा।
सारंगढ़ विधानसभा-17 में एक लाख 30 हजार 646 पुरूष मतदाता और एक लाख 32 हजार 876 महिला मतदाता हैं। ट्रांसजेंडर 4 मतदाता हैं। सबको मिलाकर कुल 2 लाख 63 हजार 526 मतदाता हैं। इसी प्रकार बिलाईगढ़ विधानसभा-43 में एक लाख 51 हजार 276 पुरूष मतदाता, एक लाख 50 हजार 370 महिला मतदाता और 2 ट्रांस जेंडर मतदाता हैं। इन सबको मिलाकर कुल 3 लाख एक हजार 648 मतदाता हैं।

500 म बिक जाबे.. त, रोड कहां ले पाबे..??दारू म बिक जाबे.. त, ज्ञान कहा ले पाबे..??कूकरी म बिक जाबे..त, अस्पताल कहां ले प...
16/11/2023

500 म बिक जाबे.. त, रोड कहां ले पाबे..??
दारू म बिक जाबे.. त, ज्ञान कहा ले पाबे..??
कूकरी म बिक जाबे..त, अस्पताल कहां ले पाबे..??

कृपया, अपन के वोट के कीमत ल पहचानों आप मन के वोट अमूल्य हे.. अपन वोट के सौदा बाज़ी मत करो.. आने वाला पीढ़ी के भविष्य के बारे में सोंचव.. अउ, बिना काकरो जोर-जबरदस्ती/दबाव के.. सिर्फ अपन विवेक से वोट करव..🇮🇳 ❤️🙏🏻

पान-पानी-पालगी के पावन धरा, चला संगी वोट देहे चला..!!


17 नवम्बर को मतदान जरूर करें..एक निशान मोर राष्ट्र निर्माण के ओर! ✌️पान-पानी-पालगी के पावन धरा, चला संगी वोट देहे चला! ❤...
16/11/2023

17 नवम्बर को मतदान जरूर करें..एक निशान मोर राष्ट्र निर्माण के ओर! ✌️

पान-पानी-पालगी के पावन धरा, चला संगी वोट देहे चला! ❤️🙏🏻



धन, धान्य और समृद्धि के महापर्व "धनतेरस" की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐
10/11/2023

धन, धान्य और समृद्धि के महापर्व "धनतेरस" की हार्दिक शुभकामनाएं 💐💐



जननायक, किसान, माटी पुत्र, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शहीद नंदकुमार पटेल जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापू...
08/11/2023

जननायक, किसान, माटी पुत्र, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष शहीद नंदकुमार पटेल जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन..🙏💐

"शहीद स्व. नंदकुमार पटेल जी का सपना था, स्वतंत्र जिला हो सारंगढ़, हमेशा से बस यही कहना था!"

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (1 नवम्बर) के जम्मो प्रदेशवासी मन ला गाड़ा - गाड़ा बधाई 💖💐💐 #छत्तीसगढ़           https://www.in...
01/11/2023

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस (1 नवम्बर) के जम्मो प्रदेशवासी मन ला गाड़ा - गाड़ा बधाई 💖💐💐

#छत्तीसगढ़



https://www.instagram.com/p/CzFdixiL7mc/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

सारंगढ़ दशहरा : सारंगढ़ में आज होगा विश्व का अनोखा विजयादशमी उत्सव "गढ़-विच्छेदन".. 200 वर्षों से भी अधिक पुरानी है यह परंप...
24/10/2023

सारंगढ़ दशहरा : सारंगढ़ में आज होगा विश्व का अनोखा विजयादशमी उत्सव "गढ़-विच्छेदन".. 200 वर्षों से भी अधिक पुरानी है यह परंपरा.. गढ़ उत्सव को संरक्षित करना है बहुत जरुरी...सारंगढ़ जिला का सबसे दुर्लभ उत्सव है गढ़ उत्सव..



#सारंगढ़दशहरा #सारंगढ़_दशहरा #गढ़विच्छेदन िच्छेदन

🚩 ।। जय माता दी ।। 🚩सभी देशवासियों को माँ आदिशक्ति की उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! माता रानी...
15/10/2023

🚩 ।। जय माता दी ।। 🚩

सभी देशवासियों को माँ आदिशक्ति की उपासना के महापर्व शारदीय नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं! माता रानी आप सभी की मनोकामनाएं पूरी करें..🙏


छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव..7 नवंबर और 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होगा चुनाव,परिणाम 3 दिसंबर ✌️      ...
09/10/2023

छत्तीसगढ़ में दो चरणों में होगा विधानसभा चुनाव..7 नवंबर और 17 नवंबर को छत्तीसगढ़ में होगा चुनाव,
परिणाम 3 दिसंबर ✌️





जिस दिन नोटिस उसी दिन बहाली : बिना स्वीकृति काम करने का मामला.. सारंगढ़ नगर पालिका के सीएमओ और उपयंत्री पर दिखावे की कार्...
09/10/2023

जिस दिन नोटिस उसी दिन बहाली : बिना स्वीकृति काम करने का मामला.. सारंगढ़ नगर पालिका के सीएमओ और उपयंत्री पर दिखावे की कार्यवाही..
जिस दिन माँगा जवाब उसी दिन कर दिया बहाल...3 करोड़ की लागत से सारंगढ़ स्थित मुड़ा तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का मामला...



Follow the हमर सारंगढ़ - जिला सारंगढ़ 🇮🇳 channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029VaBMBgf5kg752Ux1B001

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर अपनी ऐतिहासिक धरोहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संकल्प लें..आप सभी को विश्व पर्यटन दि...
27/09/2023

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर अपनी ऐतिहासिक धरोहरों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संकल्प लें..

आप सभी को विश्व पर्यटन दिवस (27 सितंबर) की हार्दिक शुभकामनाएं!



गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई संयुक्त जिला क्षेत्रवासि...
26/09/2023

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई संयुक्त जिला क्षेत्रवासियों द्वारा खुद ही मांग किया गया था कि, उनके क्षेत्र को संयुक्त जिला बनाया जाये..👉

सन- 1952 से लेकर जिला गठन होने तक (70 साल के संघर्ष में) कब, किसने, कैसे सारंगढ़ को संयुक्त जिला बनाने का मांग किया था?? 70 साल से सारंगढ़िया आम जनता ने सिर्फ सारंगढ़ जिला निर्माण के लिए ही संघर्ष किया था...संयुक्त जिला नाम वालों ने कब अपने क्षेत्र को जिला बनाने या सारंगढ़ को संयुक्त जिला बनाने का मांग किया था..??

कुछ सत्ता के दलाल लोगों के इशारों पर पुरे सारंगढ़ जिला क्षेत्रवासियों का मज़ाक़ क्यों बनाया गया..??
वो एक पुरे सारंगढ़ जिला क्षेवासियों पर भारी हो गया क्या?? या, यहाँ वाले ही सत्ता के गुलाम हो गए जो किसी ने चूँ तक नहीं किया...??

अगर, ये संयुक्त नाम वालों ने कभी भी अपने क्षेत्र को या संयुक्त जिला बनाने हेतु मांग किया हो..संघर्ष किया हो तो फोटो, अख़बार कटिंग जरूर भेजें...

और हाँ, सारंगढ़ जिला निर्माण के नाम पर वोट मांगने वालों...अगर थोड़ा लाज / शर्म हो तो पहले सारंगढ़ को स्वतंत्र जिला बनवाओ..फिर, सारंगढ़ जिला निर्माण के नाम पर वोट मांगना...तब, पक्का.. मेरा और मेरे परिवार का वोट भी तुम्हें ही मिलेगा...

जन जन की बस यही पुकार..सारंगढ़ को स्वतंत्र जिला बनाये कांग्रेस सरकार..!!

70 साल का संघर्ष Vs. घटिया राजनीति

सारंगढ़ जिला वासियों का बस एक ही सपना.. स्वतंत्र जिला हो सारंगढ़ अपना..!!
25/09/2023

सारंगढ़ जिला वासियों का बस एक ही सपना.. स्वतंत्र जिला हो सारंगढ़ अपना..!!



Address

Sarangarh
496445

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hamar Sarangarh LIVE posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Social Media Agencies in Sarangarh

  • Jeet Maitry

    Jeet Maitry

    House No 01 Talab Para Ward No 10 Taldeori
Show All