#राम_भक्त_रहमान
सिर्फ मुस्लिम होने के कारण बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्कृत विभाग में नियुक्त प्रोफेसर फिरोज खान के विरोध के मुद्दे के बीच हम आपको बताने जा रहे हैं बिहार के राजधानी पटना के एक ऐसी शख्सियत की कहानी जो वेद और पुराण का ज्ञाता है जन्म से मुस्लिम किंतु कर्म से राम भक्त रहमान की कहानी आपको भी भारतीय संस्कृति पर गर्व करने का अनुभव कराएगी. ऐसा नहीं कि फिरोज खान की तरह डॉक्टर एम रहमान कट्टर पंथियों के निशाने पर नहीं आए किंतु इन्होंने अपने आत्मबल के सहारे ना सिर्फ बाधा पर विजय पाई है बल्कि हजारों छात्रों को सरकारी नौकरियों का अवसर मुहैया कराया है. दिधिचि देह दान समिति से जुड़े डॉ रहमान ने अपना संपूर्ण शरीर ही दान कर रखा है 45 साल के रहमान 45 बार से ज्यादा रक्तदान भी कर चुके है। छात्रों को देशभक्ति का पाठ पढ़ाने वाले गुरु रहमान की अनूठी कहानी जरूर आपको प
सभी विघालय के प्र0 अ0 को सूचित किया जाता हैं कि MDM का संचालन मेनू के अनुसार रसोई गैस पर तैयार किया जाए एवं पंजी का संधारण ससमय करना सुनिश्चित करेंगे। DM साहब के द्वारा कभी भी किसी प्रखंड के विघालय में म0भो0यो0 की गुणवत्ता देखने पहुँच सकते हैं।
चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राजद प्रत्याशी ने दल बल के साथ झोंकी ताकत क्षेत्र के गाँव गाँव तक जाने का किया था वादा जिसे निभाया दरौंदा विधानसभा उपचुनाव में राजद प्रत्याशी उमेश कुमार सिंह और उनकी पत्नी गुड़िया सिंह ने चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्र के हर एक गांव और हर घर तक पहुंचने का वादा किया था जो उन्होंने निभाया आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार सिंह चैनपुर बगौरा इलाके में तो दूसरी तरफ उनकी पत्नी महिलाओं के साथ इलाके में उनकी जीत की अपील करती नजर आई राजद के समर्थन में आज अंतिम दिन पार्टी के कई नेता क्षेत्र में लोगों के बीच नजर आए. पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी और सिवान अनुसार क्षेत्र से राजद प्रत्याशी रही है ना साहब जिला अध्यक्ष परमात्मा राम वरीय राजद नेता और पूर्व मंत्री अवध विहारी चौधरी वर्तमान राजद विधायक सत्यदेव सिंह शिव शंक
महाप्रबंधक श्री ललित चंद्र त्रिवेदी आज महेंद्रूघाट, पटना स्थित सभाकक्ष में रेल संवेदकों के साथ बैठक के पश्चात वहां पूर्व मध्य रेल में विभिन्न रेल अवसंरचनाओं के प्रदर्शित चित्रों का अवलोकन करते हुए।
विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के शिलान्यास, कार्यारंभ एवं उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुये मुख्यमंत्री
पटना, 17 फरवरी 2019:- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज बेगूसराय के उलाओ एयरपोर्ट प्रांगण से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, जल संसाधन, नदी विकास और गंगा संरक्षण मंत्रालय, रेल मंत्रालय, आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार की 33,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन, कार्यारम्भ एवं शिलान्यास किया। इन योजनाओं में जगदीशपुर-हल्दिया और बोकारो धामरा पाइप लाइन परियोजना (जे0एच0बी0डी0पी0एल0) के चरण-1- बिहार पैकेज, पटना में सिटी गैस वितरण (सी0जी0डी0), पटना रिवर फ्रंट विकास के पहले चरण के तहत 16 घाटों, 4.9 किलोमीटर विहार स्थल, 3 बहुउद्देशी
समस्तीपुर में सड़क सुरक्षा सप्ताह 19 के तहत जिला परिवहन विभाग समस्तीपुर के मार्गदर्शन मे एन जी ओ के पदाधिकारीयो दवारा मोटर साईकल रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया गया एवं हेमलेट प्रयोग के लिए माला पहनाकर उनको समझाया गया| एन जी ओ सघ के सचिव संजय कुमार बबलू के नेतृत्व मे आयोजित इस कार्यक्रम मे राजीव गौतम सुरेन्द कुमार डा मिथलेश अमीत कुमार वर्मा सन्जु शर्मा हरिवंश कुमार माला कुमारी मोती कुमारी शशि भुषण राकेश कर्ण आदि उपस्थित थे |
मुर्गा खाने वाले देखे इसे।