Fire Brand Bihari

Fire Brand Bihari Worthy of Sharing

UDYAM-BR-30-0030004
(1)

इस चैनल को बनाने का एकमात्र उद्देश्य बिहार की अखंडता, एकता, अस्मिता जो आज के दौर में लोगों के सामने गलत रूप में सामने आ रही है, उसे सही रूप में प्रतिस्थापित करेंगे, बिहार जो की जाति, धर्म, संप्रदाय, राजनीति में उलझ के रह गया है, बल्कि सच्चाई कुछ और हैँ इसके कारण को लेकर उससे जुडी सच्चाई आपके सामने लाएंगे।🙏 इस मुहीम में आप सबों का योगदान जरुरी हैँ तो आइये स्वागत हैँ के इस पेज पर 🙏🙏

 #बिहार के  #सुपौल जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय  #किशनपुर के छात्र दुर्गेश कुमार का चयन  द्वारा चलाये जा रहे  #युविका ...
28/03/2024

#बिहार के #सुपौल जिले के उच्च माध्यमिक विद्यालय #किशनपुर के छात्र दुर्गेश कुमार का चयन द्वारा चलाये जा रहे #युविका कार्यक्रम में हुआ है।दुर्गेश ग्राम पंचायत अंदौली निवासी सरिता देवी और राजकुमार चौधरी का पुत्र है।

📝🎥 By-

वैश्विक लोकतंत्र का वाहक,गौरवशाली इतिहास, अद्भुत संस्कृति, अपनत्व व मिठास की परम्पराओं को अपने अंदर समेटे हुए शौर्य का अ...
22/03/2024

वैश्विक लोकतंत्र का वाहक,गौरवशाली इतिहास, अद्भुत संस्कृति, अपनत्व व मिठास की परम्पराओं को अपने अंदर समेटे हुए शौर्य का अनूठा संगम 'बिहार प्रदेश' के स्थापना दिवस की अगणित शुभकामनाएं।।

#बिहार_दिवस
#बिहार_दिवस_2024
#बिहार

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 (फेज वाइज ) तारीख सीटपहला चरण 19 अप्रैल : - औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुईदूसरा चरण 26 अप्रैल :-...
16/03/2024

बिहार में लोकसभा चुनाव 2024 (फेज वाइज ) तारीख सीट
पहला चरण 19 अप्रैल : - औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई
दूसरा चरण 26 अप्रैल :- किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका
तीसरा चरण 07 मई : - झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया
चौथा चरण 13 मई : - दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर
पांचवां चरण 20 मई :- सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण, हाजीपुर BIHAR
छठा चरण 25 मई :- वाल्मीकिनगर, पश्चिमी चंपारण,
पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, महाराजगंज
सातवां चरण 1 जून :- नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र,
आरा, बक्सर, सासाराम, काराकट, जहानाबाद

फॉलो -

#लोकसभा_चुनाव_2024 #लोकसभा_2024 #आमचुनाव2024

No. Constituency Name
1 Valmiki Nagar
2 Paschim Champaran
3 Purvi Champaran
4 Sheohar
5 Sitamarhi
6 Madhubani
7 Jhanjharpur
8 Supaul
9 Araria
10 Kishanganj
11 Katihar
12 Purnia
13 Madhepura
14 Darbhanga
15 Muzaffarpur
16 Vaishali
17 Gopalganj
18 Siwan
19 Maharajganj
20 Saran
No. Constituency Name
21 Hajipur
22 Ujiarpur
23 Samastipur
24 Begusarai
25 Khagaria
26 Bhagalpur
27 Banka
28 Munger
29 Nalanda
30 Patna Sahib
31 Pataliputra
32 Arrah
33 Buxar
34 Sasaram
35 Karakat
36 Jahanabad
37 Aurangabad
38 Gaya
39 Nawada
40 Jamui

Lok Sabha Elections 2024 Schedule:-Phase 1- 19 AprilPhase 2- 26 AprilPhase 3- 7 MayPhase 4- 13 MayPhase 5- 20 MayPhase 6...
16/03/2024

Lok Sabha Elections 2024 Schedule:-

Phase 1- 19 April
Phase 2- 26 April
Phase 3- 7 May
Phase 4- 13 May
Phase 5- 20 May
Phase 6- 25 May
Phase 7- 30 May

Results on 4th June!



19 अप्रैल से 1 जून तक चुनाव 4  जून को रिजल्ट 🤟
16/03/2024

19 अप्रैल से 1 जून तक चुनाव
4 जून को रिजल्ट 🤟


Parle G से जुडी बचपन की यादें भी अब अतीत के पन्नों में कैद हो जाएगी, क्यूंकि समय के साथ इसमें भी आया बदलाव। अब मार्केट म...
05/03/2024

Parle G से जुडी बचपन की यादें भी अब अतीत के पन्नों में कैद हो जाएगी, क्यूंकि समय के साथ इसमें भी आया बदलाव। अब मार्केट में दिखेगा ❤🖤

आपलोग भी अपने अपने बचपन से जुड़ी यादें अवश्य साझा करें 🙏

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत शभकामनाएँ एवं बधाई।ईश्वर से आपके स्वस्थ, समृद्ध एवं ...
01/03/2024

बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिवस की बहुत-बहुत शभकामनाएँ एवं बधाई।

ईश्वर से आपके स्वस्थ, समृद्ध एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हैं।।

परम पराक्रमी, अद्भुत साहस व शौर्य के प्रतीक, कुशल प्रशासक और धर्म के प्रति समर्पित छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्...
19/02/2024

परम पराक्रमी, अद्भुत साहस व शौर्य के प्रतीक, कुशल प्रशासक और धर्म के प्रति समर्पित छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन।🙏🙏



आप सभी को बसंत पंचमी एवँ विद्या की देवी माँ सरस्वती पूजा की हार्दिक - शुभकामनाएं।।🙏🚩🙏आपलोग बचपन की यादें अवश्य साझा करें...
14/02/2024

आप सभी को बसंत पंचमी एवँ विद्या की देवी माँ सरस्वती पूजा की हार्दिक - शुभकामनाएं।।🙏🚩🙏

आपलोग बचपन की यादें अवश्य साझा करें कमेंट में 🙏


कैंसर के मामले में बिहार देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य, हर 5-8 मिनट पर एक मरीज की हो रही मौत।।देशभर में कैंसर रोगियों की स...
04/02/2024

कैंसर के मामले में बिहार देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य, हर 5-8 मिनट पर एक मरीज की हो रही मौत।।

देशभर में कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सिर्फ बिहार की बात करें तो हर पांच से आठ मिनट में एक मरीज की मौत हो रही है। वहीं, कैंसर के मामलों की बात करें तो बिहार देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य भी है। उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ऐसे चार राज्य हैं, जहां कैंसर के सालाना एक लाख से अधिक मामले मिल रहे हैं। इन राज्यों में कैंसर से होने वाली मौतें भी सर्वाधिक हैं। साल 2022 में बिहार मौतों के मामले में देश के राज्यों में चौथे स्थान पर है। कैंसर के मामले में बिहार देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य, हर 5-8 मिनट पर एक मरीज की हो रही मौत, साल 2022 में देश में कैंसर के मामले 14.61 लाख हो गए थे। कैंसर से होने वाली मौतें भी 8.08 लाख थीं। बिहार मौतों के मामले में देश के राज्यों में चौथे स्थान पर है। इसका सबसे बड़ा कारण जागरूकता के अभाव को बताया जाता है। कैंसर के मामले में चौथा सबसे बड़ा राज्य बिहार। देशभर में कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। सिर्फ बिहार की बात करें तो हर पांच से आठ मिनट में एक मरीज की मौत हो रही है। वहीं, कैंसर के मामलों की बात करें तो बिहार देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य भी है। उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल ऐसे चार राज्य हैं, जहां कैंसर के सालाना एक लाख से अधिक मामले मिल रहे हैं। इन राज्यों में कैंसर से होने वाली मौतें भी सर्वाधिक हैं। साल 2022 में बिहार मौतों के मामले में देश के राज्यों में चौथे स्थान पर है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, कैंसर से दुनियाभर में हर साल करीब एक करोड़ मौतें होती हैं। हर छह में से एक मौत की वजह कैंसर ही है। वर्तमान में दुनिया के 20 फीसदी कैंसर मरीज भारत से हैं। बीएमसी कैंसर जर्नल में मई 2022 में प्रकाशित एक शोध के अनुसार दुनिया के 172 में से 91 देशों में 70 वर्ष की आयु से पहले मौत के प्रमुख कारणों में कैंसर पहले या दूसरे स्थान पर है। कैंसर के मामले में बिहार देश का चौथा सबसे बड़ा राज्य, हर 5-8 मिनट पर एक मरीज की हो रही मौत। साल 2022 में देश में कैंसर के मामले 14.61 लाख हो गए थे। कैंसर से होने वाली मौतें भी 8.08 लाख थीं। बिहार मौतों के मामले में देश के राज्यों में चौथे स्थान पर है। इसका सबसे बड़ा कारण जागरूकता के अभाव को बताया जाता है। बिहार राज्य कैंसर संस्थान प्रमुख डा. राजेश कुमार सिंह ने बताया कि आइजीआइएमएस में सभी अत्याधुनिक सुविधा उपलब्ध है। यहां 100 बेड का अत्याधुनिक अस्पताल है। इसमें छह बेड का आइसीयू एवं सात बेड का इमरजेंसी सुविधा है। इसमें राष्ट्रीय स्तर की जांच, उपचार व सर्जरी की सुविधा है। उपकरणों में हाई एनर्जी एवं लो एनर्जी लीनियर एस्सेलेटर मशीन, ब्रैकीथिरेपी, सीटी सिम्यूलेटर, पेट सीटी स्कैन, एमआरआइ, क्लोनोस्कोप, मेमोग्राम के साथ सभी तरह के बायोप्सो एवं एफएनएसई की सुविधा है। इसके अतिरिक्त सभी तरह के कैंसर की सर्जरी की सुविधा भी उपलब्ध है।

बिहार में आप किस जिले से हैं ?कमेंट में अवश्य साझा करें।।  💪   👑
04/02/2024

बिहार में आप किस जिले से हैं ?

कमेंट में अवश्य साझा करें।।

💪 👑

अंतरिक्ष तक पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला, देश की प्रतिभावान बेटी कल्पना चावला जी को पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि।अथक...
01/02/2024

अंतरिक्ष तक पहुंचने वाली प्रथम भारतीय महिला, देश की प्रतिभावान बेटी कल्पना चावला जी को पुण्यतिथि पर सादर श्रद्धांजलि।

अथक परिश्रम, लगन और समर्पण से सर्वोच्च लक्ष्य प्राप्त कर आपने भारत ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व की प्रतिभावान बालिकाओं को राह दिखाई!

#कल्पना_चावला

आधुनिक बिहार के निर्माता एवं प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री  #बिहार_केसरी डॉक्टर  #श्री_कृष्ण_सिंह     (श्री बाबू) जी की  #...
31/01/2024

आधुनिक बिहार के निर्माता एवं प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री #बिहार_केसरी डॉक्टर #श्री_कृष्ण_सिंह (श्री बाबू) जी की #पुण्यतिथि पर कोटिशः नमन एवं वंदन।। 💐🙏

गाँधी जी की शहादत दिवस की पर कोटि कोटि नमन।। 🙏🙏महात्मा गाँधी की लोकप्रियता या फिर सम्मान का अंदाजा इस बात से लगा सकते है...
30/01/2024

गाँधी जी की शहादत दिवस की पर कोटि कोटि नमन।। 🙏🙏

महात्मा गाँधी की लोकप्रियता या फिर सम्मान का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं की बिहार ही अपितु संपूर्ण भारत के हर एक शहर में आपको "गाँधी चौक" जरूर मिलेगा।।


#महात्मा_गाँधी

 #बिहार के राज्यपाल श्री  ने आज मुख्यमंत्री श्री  का त्यागपत्र स्वीकार किया तथा वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उन्हें  कार्यव...
28/01/2024

#बिहार के राज्यपाल श्री ने आज मुख्यमंत्री श्री का त्यागपत्र स्वीकार किया तथा वैकल्पिक व्यवस्था होने तक उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करने को कहा है।।



अत्र जन्म सहस्त्राणां सहस्त्रैरपि सत्तम।कदाचिल्लभते जन्तुर्मानुष्यं पुण्यसञ्चयात्।।बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीं रिपुदलवारि...
26/01/2024

अत्र जन्म सहस्त्राणां सहस्त्रैरपि सत्तम।
कदाचिल्लभते जन्तुर्मानुष्यं पुण्यसञ्चयात्।।
बहुबलधारिणीं नमामि तारिणीं रिपुदलवारिणीं मातरम्‌।।

भारत की एकता, अखंडता एवं संप्रभुता का प्रतीक भभारतीय गणतंत्र दिवस के 75वें बसंत की अनेकों शुभकामनायें।।🇮🇳🙏

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 व 29 जनवरी को परेड कमांड कर बिहार को गौरवान्वित करेंगे मेजर इंद्रजीत सचिन।। ऐसी उपलब्धि पाने ...
26/01/2024

गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 व 29 जनवरी को परेड कमांड कर बिहार को गौरवान्वित करेंगे मेजर इंद्रजीत सचिन।। ऐसी उपलब्धि पाने वाले बिहार के प्रथम सैन्य अधिकारी होंगे।।🇮🇳🙏

#भारतीय_गणतंत्र_दिवस #गणतंत्र_दिवस #गणतंत्र_दिवस_2024 #बिहार #कर्तव्य_पथ

बिहार राजनीति के भीष्म पितामह   जी को मरणोपरांत  #भारत_रत्न से सम्मानित करना  बिहार के लिए गर्व की बात है।। इस महान व्यक...
23/01/2024

बिहार राजनीति के भीष्म पितामह जी को मरणोपरांत #भारत_रत्न से सम्मानित करना बिहार के लिए गर्व की बात है।। इस महान व्यक्तित्व को हमारा कोटि कोटि नमन।।🙏🇮🇳💪🎉👏👏
#कर्पूरी_ठाकुर

🙏🙏
22/01/2024

🙏🙏

 #सुशांत_सिंह_राजपूत  #जन्मदिन विशेष 😭🙏⚜️सुशांत सिंह राजपूत का यूं दुनिया से चले जाना छोटे शहरों में बड़े सपने संजोने वा...
21/01/2024

#सुशांत_सिंह_राजपूत #जन्मदिन विशेष 😭🙏⚜️

सुशांत सिंह राजपूत का यूं दुनिया से चले जाना छोटे शहरों में बड़े सपने संजोने वालों के लिए मायूस करने वाला है।

जानने वाले कहते हैं सुशांत सिंह राजपूत पूर्णिया के पास मलहारा नाम के किसी छोटी जगह के थे. मुंबई जैसी जगहों में, जहां मुंबई से बाहर की दुनिया बाहरगांव कही जाती है, मलहारा छोड़िए, पूर्णिया भी कम ही लोग जानते हैं. चमकदमक की उस दुनिया में सुशांत सिंह राजपूत पटनावाले कहलाते थे. सवाल यह नहीं है कि सुशांत पटना के थे या पूर्णिया के, महत्वपूर्ण प्रश्न यह है कि छोटे शहरों के प्रतिनिधि के रूप में, जो जाकर मुश्किल से मुश्किल चोटी पर परचम लहरा दे, एक चेहरा और कम हो गया है।

सुशांत सिंह राजपूत उन चेहरों का स्पष्ट प्रतीक थे, जो कुंअर बेचैन की इन पंक्तियों को परदे पर अपने गालों पर पड़ने वाले खूबसूरत गड्ढों और कातिलाना मुस्कान से सजीव करते थे.

"दुर्गम वनों और ऊंचे पर्वतों को जीतते हुए,

जब तुम अंतिम ऊंचाई को भी जीत लोगे,

जब तुम्हें लगेगा कि कोई अंतर नहीं बचा अब,

तुममें और उन पत्थरों की कठोरता में,

जिन्हें तुमने जीता है।"

पर सुशांत सिंह राजपूत हैं से थे हो गए. फेसबुक पर उनके बारे में जब लिखा तो कई पाठकों ने टिप्पणी की कि काश, कोई 2020 के साल को इस डिलीट कर सकता! राजपूत ने खुदकुशी की और अमूमन लोग खुदकुशी को कायरों का काम कह रहे हैं. कुछ साल पहले भारतीय क्रिकेट टीम के विश्वविजयी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के जीवन पर फिल्म बनी थी तो इन्हीं सुशांत सिंह राजपूत को रूपहले परदे पर धोनी का चेहरा बनाया गया था. चेहरा फिट बैठा था और फिल्म हिट हुई थी. इतिहास में अब जब तक महेंद्र सिंह धोनी का नाम रहेगा, परदे पर सुशांत सिंह राजपूत भी उनके चेहरे के प्रतिनिधि के रूप में जीवित रहेंगे.
सुशांत सिंह राजपूत के साथ दो विडंबनाएं हुईं. पहली, छोटे शहरों से आकर धाक जमाने वाले और दुनिया जीत लेने वाले जज्बे से भरे लोगों के एक प्रतीक पुरुष अगर खुद महेंद्र सिंह धोनी हैं, तो दूसरे प्रतीक खुद सुशांत सिंह राजपूत भी हैं. इसी तरह सुशांत सिंह राजपूत की एक और फिल्म छिछोरे भी आई थी.फिल्म छिछोरे में वह अपने ऑनस्क्रीन बेटे के लिए प्रेरणा की तरह सामने आते हैं जो अवसाद में है. अपने उस बेटे को अवसाद से निकालने के लिए वह अपने सहपाठियों को खोज निकालते हैं. पर अपने जीवन के अवसाद, क्योंकि इस लेख के लिखे जाने तक कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुशांत सिंह राजपूत अवसाद में थे, को कम करने के लिए वह कुछ नहीं कर पाए.

क्या सुशांत सिंह राजपूत जैसे फिल्मी नायकों के इस कदर आत्महत्या करने का असर पड़ेगा? हिंदुस्तान जैसी जगह में जहां आगे बढ़ने की राह में तमाम किस्म की दुश्वारियां दरपेश होती हैं, जहां अपनी दसवीं का नतीजा जानने से लेकर ग्रेजुएशन में परीक्षा के लिए फॉर्म भरने तक किसी किरानी की जेब गर्म करनी होती है, जहां चौथी श्रेणी के छोटी-छोटी नौकरियों के लिए पीएचडी जैसी उपाधियां हासिल करने वाले हजारों लोग आवेदन कर देते हैं, जहां नौकरी के लिए हुई परीक्षा में घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले नित दिन उजागर होते रहते हैं, वहां हमारे बच्चों को, खासकर छोटे शहरों और गांवो के लोगों को प्रेरणा कहां से मिलेगी?

यह प्रेरणा इन्हीं विजेताओं से आती है, जो कभी धोनी के रूप में, कभी जहीर खान के रूप में, कभी सुशांत सिंह राजपूत के रूप में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं. टीवी से शुरुआत करके सीढी-दर-सीढ़ी सिनेमा की संकरी दुनिया में अपनी जगह बनाना और उस में पैर जमाकर अपने लिए अच्छी भूमिकाएं हासिल करना खासी मशक्कत का काम है.

सुशांत सिंह राजपूत ने यह सब किया था. पर, आज उनकी आत्महत्या की घटना से उनको अपना आदर्श मानने वाला एक बड़ा तबका यह जरूर सोचेगा कि क्या इस भीड़ में जगह बनाकर आगे खड़े होने की जद्दोजहद इतनी जानलेवा है?

हो सकता है कि सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के पीछे कोई और वजह हो. अवसाद न हो, निजी रिश्ते हों या शायद कोई ऐसा दवाब, जो जाहिर न किए जा सकते हो. पर, नायक होते ही से क्या जिम्मेदारी नहीं बढ़ जाती? भीड़ आपकी भूमिका पर सिर्फ तालियां बजाने नहीं आती, वह आपके किरदार का चोला ओढ़कर फिर अपने गांवो-कस्बों में उसे दूसरों तक ले जाती है.

संभवतया सुशांत सिंह राजपूत ने कुंअर बेचैन की कविता का बाकी आधा हिस्सा नहीं पढ़ा था, पढ़ा होता तो शायद हमारा मुस्कुराता हुआ बांका नायक हमारे बीच होता.

"जब तुम अपने मस्तक पर बर्फ़ का पहला तूफ़ान झेलोगे,

और कांपोगे नहीं...

जब तुम पाओगे कि कोई फ़र्क नहीं

सब कुछ जीत लेने में..

और अंत तक हिम्मत न हारने में।"

पाहुँँन ❤ ियाराम🙏
19/01/2024

पाहुँँन ❤

ियाराम🙏

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर आप सभी तख्त श्री हर मंदिर साहिब पटना में सादर आमंत्...
17/01/2024

श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 357वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर आप सभी तख्त श्री हर मंदिर साहिब पटना में सादर आमंत्रित हैं।।

शेर अभी अभी उठके ठंडा पानी से नहा लिया है, अब तिल-चावल खाके दही चूरा लपेटेगा, तब तक यहाँ आया है ऑनलाइन मकर संक्रांति मना...
15/01/2024

शेर अभी अभी उठके ठंडा पानी से नहा लिया है, अब तिल-चावल खाके दही चूरा लपेटेगा, तब तक यहाँ आया है ऑनलाइन मकर संक्रांति मनाने।।🙏


🐯

उत्तरायण होते सूर्य की कृतज्ञ वंदना का पर्व मकर संक्रांति आप सब के लिए शुभ हो। मकर संक्रांति, उत्तरायण, खिचड़ी, पोंगल, त...
14/01/2024

उत्तरायण होते सूर्य की कृतज्ञ वंदना का पर्व मकर संक्रांति आप सब के लिए शुभ हो। मकर संक्रांति, उत्तरायण, खिचड़ी, पोंगल, तिल संक्रांति, टुसू, माघ बिहु या कोई और नाम हो, प्रकृति की उपासना का भाव इन सब में निहित है। आप सब में भी सूर्य की सात्विकता और ऊर्जा का संचार हो। 🙏☀️


Happy Lohri Everyone!
13/01/2024

Happy Lohri Everyone!

Dhoni In Mithila Paag With Mithila Painting In Hand ❤️Mithila =7 Thala For A Reason 💛🙏
12/01/2024

Dhoni In Mithila Paag With Mithila Painting In Hand ❤️

Mithila =7 Thala For A Reason 💛🙏

12/01/2024
11/01/2024
10/01/2024
आइये जानते हैं 14 सितम्बर (हिंदी दिवस) एवं 10 जनवरी (विश्व हिंदी दिवस) के बारे में।।•10 जनवरी -विश्व हिंदी दिवस:- इसका उ...
09/01/2024

आइये जानते हैं 14 सितम्बर (हिंदी दिवस) एवं 10 जनवरी (विश्व हिंदी दिवस) के बारे में।।

•10 जनवरी -विश्व हिंदी दिवस:-
इसका उद्देश्य विश्व में हिन्दी के प्रचार-प्रसार के लिये जागरूकता पैदा करना तथा हिन्दी को अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में पेश करना है। विदेशों में भारत के दूतावास इस दिन को विशेष रूप से मनाते हैं। सभी सरकारी कार्यालयों में विभिन्न विषयों पर हिन्दी में व्याख्यान आयोजित किये जाते हैं।

•14 सितम्बर -हिंदी दिवस :-
हिंदी में योगदान के लिए हर वर्ष राजभाषा गौरव पुरस्कार और राजभाषा कीर्ति पुरस्कार भी दिया जाता रहा है. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर हिंदी को वर्ष 1953 से पूरे भारत में लागू किया गया. जिसके बाद से ही 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिन्दी-दिवस के तौर पर मनाया जाता है।।



#हिंदी_दिवस #विश्व_हिंदी_दिवस #विश्व_हिंदी_दिवस_2024

Address

Sherpur, Vidyapati Nagar
Samastipur
848503

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fire Brand Bihari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fire Brand Bihari:

Videos

Share



You may also like