Tripurari Jha

Tripurari Jha This is official page of Tripurari Jha

Jay ho
15/09/2023

Jay ho

08/09/2023

किसी गाँव में एक अनोखे नाम का युवा रहता था.
पर वो अपनी साधारण ज़िन्दगी से खुश नहीं था..
हर समय वो किसी न किसी समस्या से परेशान रहता था और उसी के बारे में सोचता रहता था.
एक बार के गाँव से कुछ दूरी पर एक सिद्ध बाबा का काफिला रुका हुआ था.
आस पास के गाँव में चारों और उन्ही की चर्चा थी, बहुत से लोग अपनी समस्याएं लेकर उनके पास पहुँचने लगे...
अनोखे को भी इस बारे में पता चला, और उसने भी उस बाबा के दर्शन करने का निश्चय किया.
अगले दिन सुबह -सुबह ही वह उनके काफिले तक पहुंचा. वहां सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी हुई थी..
बहुत इंतज़ार के बाद उसका नंबर आया.. वह बाबा से बोला, ”बाबा, मैं अपने जीवन से बहुत दुखी हूँ, हर समय समस्याएं मुझे घेरी रहती हैं..
कभी परिवार की टेंशन रहती है, तो कभी घर पर अनबन हो जाती है..
और कभी अपने सेहत को लेकर परेशान रहता हूँ ….
बाबा कोई ऐसा उपाय बताइये कि मेरे जीवन से सभी समस्याएं ख़त्म हो जाएं और मैं चैन से जी सकूँ ?
बाबा मुस्कुराये और बोले.. पुत्र, आज बहुत देर हो गयी है मैं तुम्हारे प्रश्न का उत्तर कल सुबह दूंगा..
लेकिन क्या तुम मेरा एक छोटा सा काम करोगे …?
ज़रूर करूँगा.. अनोखे उत्साह के साथ बोला.
देखो बेटा, हमारे काफिले में सौ ऊंट हैं, और इनकी देखभाल करने वाला आज बीमार पड़ गया है.. मैं चाहता हूँ कि आज रात तुम इनका खयाल रखो..
और जब सौ के सौ ऊंट बैठ जाएं तो तुम भी सो जाना.. ऐसा कहते हुए बाबा अपने तम्बू में चले गए..
अगली सुबह बाबा अनोखे से मिले और पुछा.. कहो बेटा, नींद अच्छी आई..
कहाँ बाबा, मैं तो एक पल भी नहीं सो पाया. मैंने बहुत कोशिश की पर मैं सभी ऊंटों को नहीं बैठा पाया.
कोई न कोई ऊंट खड़ा हो ही जाता..!!! वह दुखी होते हुए बोला.
मैं जानता था यही होगा.. आज तक कभी ऐसा नहीं हुआ है कि ये सारे ऊंट एक साथ बैठ जाएं.. बाबा बोले.
अनोखे नाराज़गी के स्वर में बोला, तो फिर आपने मुझे ऐसा करने को क्यों कहा..
बाबा बोले.. बेटा, कल रात तुमने क्या अनुभव किया..?
यही ना कि चाहे कितनी भी कोशिश कर लो सारे ऊंट एक साथ नहीं बैठ सकते.. तुम एक को बैठाओगे तो कहीं और कोई दूसरा खड़ा हो जाएगा..
इसी तरह तुम एक समस्या का समाधान करोगे तो किसी कारणवश दूसरी खड़ी हो जाएगी..
पुत्र जब तक जीवन है ये समस्याएं तो बनी ही रहती हैं.. कभी कम तो कभी ज्यादा..
तो हमें क्या करना चाहिए ? अनोखे ने जिज्ञासावश पुछा..
इन समस्याओं के बावजूद जीवन का आनंद लेना सीखो..
कल रात क्या हुआ, कई ऊंट रात होते -होते खुद ही बैठ गए, कई तुमने अपने प्रयास से बैठा दिए, पर बहुत से ऊंट तुम्हारे प्रयास के बाद भी नहीं बैठे..
और जब बाद में तुमने देखा तो पाया कि तुम्हारे जाने के बाद उनमे से कुछ खुद ही बैठ गए..
कुछ समझे.. समस्याएं भी ऐसी ही होती हैं, कुछ तो अपने आप ही ख़त्म हो जाती हैं,
कुछ को तुम अपने प्रयास से हल कर लेते हो.. और कुछ तुम्हारे बहुत कोशिश करने पर भी हल नहीं होतीं..
ऐसी समस्याओं को समय पर छोड़ दो.. उचित समय पर वे खुद ही ख़त्म हो जाती हैं..
और जैसा कि मैंने पहले कहा.. जीवन है तो कुछ समस्याएं रहेंगी ही रहेंगी.. पर इसका ये मतलब नहीं की तुम दिन रात उन्ही के बारे में सोचते रहो..
ऐसा होता तो ऊंटों की देखभाल करने वाला कभी सो नहीं पाता.
समस्याओं को एक तरफ रखो और जीवन का आनंद लो.. चैन की नींद सो.. जब उनका समय आएगा वो खुद ही हल हो जाएँगी..
पुत्र.. ईश्वर के दिए हुए आशीर्वाद के लिए उसे धन्यवाद करना सीखो, पीड़ाएं खुद ही कम हो जाएंगी... बाबा ने अपनी बात पूरी की ।

08/09/2023
Congratulations all achivers
01/09/2023

Congratulations all achivers

Address

Saharsa
852202

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tripurari Jha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies