I Love Saharsa

I Love Saharsa सहरसा का दिल...आई लव सहरसा ❣️
(5)

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चंद्र यादव सहित अन्य जदयू के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात.
27/06/2024

मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिनेश चंद्र यादव सहित अन्य जदयू के सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की मुलाकात.

26/06/2024

सहरसा - मानसी रेलखंड के धमारा घाट स्टेशन पर ठठेरा लादने की जद्दोजहद..

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में घाट पर नौका विहार का आनंद लेते पर्यटक..
25/06/2024

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में घाट पर नौका विहार का आनंद लेते पर्यटक..

भारतीय जनता पार्टी सहरसा द्वारा जिला कार्यालय में जिला कार्यसमिति की  वरीय नेताओं, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बै...
25/06/2024

भारतीय जनता पार्टी सहरसा द्वारा जिला कार्यालय में जिला कार्यसमिति की वरीय नेताओं, कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई.बैठक में भविष्य की कार्ययोजनाओं व सांगठनिक मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई.

25/06/2024

सांसद Rajesh Ranjan ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली।

मानसून को लेकर सहरसा शहर में जलजमाव की समस्या से बचाव हेतु आज सहरसा नगर निगम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित.बैठक मे विधायक आ...
25/06/2024

मानसून को लेकर सहरसा शहर में जलजमाव की समस्या से बचाव हेतु आज सहरसा नगर निगम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित.बैठक मे विधायक आलोक रंजन भी गए शामिल. बैठक मे छह दिनों के भीतर सभी नालों की सफाई, जलजमाव वाले क्षेत्र में पम्प अथवा कच्चे नाला से तत्काल जलनिकासी की व्यवस्था सुनिश्चित कराने, वार्ड पार्षद से समन्वय स्थापित कर विभागीय अधिकारी सभी वार्डों में ब्लीचिंग एवं फॉगिंग की नियमित रूप से छिड़काव, डेंगू और चिकनगुनिया से बचने के लिए जलजमाव वाले क्षेत्र में छिड़काव की व्यवस्था एक कार्य- तालिका के अनुसार कार्य प्रारंभ करने सहित विभिन्न मुद्दों पर दिशा - निर्देश.

25/06/2024

मंदिर मे चोरी, सीसीटीवी कैमरे मे कैद सारी घटना.

25/06/2024

सुबह सवेरे की बड़ी खबर..

#सहरसा

पुलिस अधीक्षक हिमांशु के द्वारा आज सदर थाना का निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर थानाध्य...
24/06/2024

पुलिस अधीक्षक हिमांशु के द्वारा आज सदर थाना का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहें । पुलिस अधीक्षक के द्वारा कांड के त्वरित निष्पादन एवं अपराध नियंत्रण तथा अन्य बिंदुओं पर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

ये सहरसा - मानसी रेलखंड का कौन सा स्टेशन है..? दिमाग़ लगाइये और बताइये .. 🙂
24/06/2024

ये सहरसा - मानसी रेलखंड का कौन सा स्टेशन है..? दिमाग़ लगाइये और बताइये .. 🙂

जलजमाव का निकाला जा रहा है समाधान..सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के अंतिम छोर पास से बंगाली बाजार रेलवे फाटक से आगे...
24/06/2024

जलजमाव का निकाला जा रहा है समाधान..

सहरसा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के अंतिम छोर पास से बंगाली बाजार रेलवे फाटक से आगे तक आरसीसी नाला बनेगा। यह नाला दशकों पुराने नाला के समानांतर बनेगा।दोनों नाला को एक दूसरे से लिंक किया जाएगा। इस व्यवस्था से रेल पटरियों पर जलजमाव लगने की समस्या दूर होगी। दरअसल, मानसून की पहली भीषण बारिश में प्लेटफार्म एक की पटरियां पानी से लबालब हो गई थी। रेललाइनों पर ट्रेनों का परिचालन बाधित नहीं हुआ था, लेकिन जलभराव से दिक्कत आ रही थी। उसके बाद जलनिकासी का स्थायी समाधान करने का निर्देश जायजा लेते समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीईएन श्री सुनील कुमार ने दिया। उसके बाद एडीईएन किशोर कुमार भारती और आईओडब्लू मनोज कुमार साह की देखरेख में दशकों पुराने नाले को जीवित करने की कवायद शुरू हुई। बंगाली बाजार रेल फाटक से शंकर चौक तरफ जाने वाली सड़क में फाटक के आसपास के दुकानों को हटाने का काम शुरू किया गया। पहले दिन शनिवार को फाटक के बाई और दूसरे दिन रविवार को दाई तरफ नाले पर मौजूद दुकानों को जेसीबी से तोड़कर हटाया गया। हालांकि, फाटक पर जाम लगने के कारण तोड़े गए मलबे को हटाने में समय लग रहा है।

23/06/2024

सहरसा मे आयोजित प्रभातखबर प्रतिभा सम्मान मे डीएम वैभव चौधरी ने बच्चो को ले कर बहुत अच्छी - अच्छी बाते कही, आप भी सुने..

#प्रभातखबर #सहरसा

सहरसा शहर अंतर्गत जिला परिषद परिसर स्थित पूजा रिसोर्ट मे आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का हुआ विधिवत उद्घाट...
23/06/2024

सहरसा शहर अंतर्गत जिला परिषद परिसर स्थित पूजा रिसोर्ट मे आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का हुआ विधिवत उद्घाटन.

#प्रभातखबर

सहरसा जिला प्रशासन की नई पहल, नए रूट के साथ जाम कम होने की उम्मीद.
23/06/2024

सहरसा जिला प्रशासन की नई पहल, नए रूट के साथ जाम कम होने की उम्मीद.

सहरसा शहर अंतर्गत जिला परिषद परिसर स्थित पूजा रिसोर्ट मे आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम मे रजिस्ट्रेशन कराते...
23/06/2024

सहरसा शहर अंतर्गत जिला परिषद परिसर स्थित पूजा रिसोर्ट मे आयोजित प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम मे रजिस्ट्रेशन कराते बच्चे.

#प्रभातखबर

  : रविवार और सोमवार को विलंब से पहुंचेगी सहरसा जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस..
23/06/2024

: रविवार और सोमवार को विलंब से पहुंचेगी सहरसा जंक्शन गरीब रथ एक्सप्रेस..

नए दिन की शुरुआत, सुबह सवेरे बंगाली बाजार ढाला..
23/06/2024

नए दिन की शुरुआत, सुबह सवेरे बंगाली बाजार ढाला..

राहत की खबरसुपौल में कोसी नदी के जलस्तर में भारी कमी, बराह क्षेत्र में भी घटा जलस्तर, कोसी बराज से 93 हजार 525 क्यूसेक औ...
22/06/2024

राहत की खबर
सुपौल में कोसी नदी के जलस्तर में भारी कमी, बराह क्षेत्र में भी घटा जलस्तर, कोसी बराज से 93 हजार 525 क्यूसेक और बराह क्षेत्र से 47 हजार 700 क्यूसेक पानी डिस्चार्ड

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जंक्शन के सामने खड़ी सिलीगुड़ी - सहरसा सुपर पावर बस..
22/06/2024

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जंक्शन के सामने खड़ी सिलीगुड़ी - सहरसा सुपर पावर बस..

ये सहरसा है, मेरी जान..❤️
22/06/2024

ये सहरसा है, मेरी जान..❤️

जिले के नौनिहाल होंगे कल सम्मानित..हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 जून यानि कल प्रभातखबर अख़बार द्वारा सहरसा मे प्रतिभा सम...
22/06/2024

जिले के नौनिहाल होंगे कल सम्मानित..

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 जून यानि कल प्रभातखबर अख़बार द्वारा सहरसा मे प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. प्रतिभा सम्मान के माध्यम से इस वर्ष के 10वीं और 12वीं के सफल बच्चो को सम्मानित किया जायेगा.सहरसा जिले के सफल बच्चे इस कार्यक्रम मे जुड़ने के लिए मोबाइल नंबर 7070 85 7070 पर संपर्क करे. धन्यवाद.

21/06/2024

सहरसा : सदर अस्पताल परिसर मे पत्रकार अमन कुमार के लगे बाईक की डिक्की तोड़कर उचक्के ने माइक आईडी, चैनल लोगो और चार्जर पर किया हाथ साफ, वारदात सीसीटीवी मे कैद.

हाल - ए - सहरसा बस स्टैंड..
21/06/2024

हाल - ए - सहरसा बस स्टैंड..

सहरसा के पंचवटी चौक पर खुला "चटकारा जंक्शन" रेस्टोरेंट..
21/06/2024

सहरसा के पंचवटी चौक पर खुला "चटकारा जंक्शन" रेस्टोरेंट..

21/06/2024
21/06/2024
जिले के कई हिस्सों मे मौसम कूल - कूल, हो रही बारिश.
21/06/2024

जिले के कई हिस्सों मे मौसम कूल - कूल, हो रही बारिश.

बड़ी खबर : परीक्षा स्पेशल ट्रेन का रैक पहुंचा सहरसा.
20/06/2024

बड़ी खबर : परीक्षा स्पेशल ट्रेन का रैक पहुंचा सहरसा.

सुपौल : कोसी बराज से 1 लाख 56 हजार 740 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, बराह क्षेत्र से बढ़ते क्रम में 1 लाख 32 हजार 500 क्यूसेक ...
20/06/2024

सुपौल : कोसी बराज से 1 लाख 56 हजार 740 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज, बराह क्षेत्र से बढ़ते क्रम में 1 लाख 32 हजार 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जलस्तर बढ़ने की संकेत

सुबह की सबसे बड़ी खबर..
20/06/2024

सुबह की सबसे बड़ी खबर..

Address

Saharsa
Saharsa
852201

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when I Love Saharsa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to I Love Saharsa:

Videos

Share