Fans of bhim army bahubali kamal singh walia

Fans of bhim army bahubali kamal singh walia Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Fans of bhim army bahubali kamal singh walia, Media, गलीरा चौक, Saharanpur.

26/06/2023

जय भीम साथियों

24/04/2022

बहुजन समाज को हुक्मरान बना नहीं मेरा मुख्य उद्देश्य है। - साहब कांशीराम

30/03/2022
 #मिशन_2022_भीम_आर्मी_आजाद_समाज_पार्टी         #कमलसिंहवालिया     राष्ट्रीय प्रमुख महासचिवभीम आर्मी भारत एकता मिशन
25/12/2021

#मिशन_2022_भीम_आर्मी_आजाद_समाज_पार्टी

#कमलसिंहवालिया
राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव
भीम आर्मी भारत एकता मिशन

चलो रुड़की।       चलो रुड़की।।रुड़की नेहरू स्टेडियम में सत्ता परिवर्तन रैली में भीम आर्मी संस्थापक
11/12/2021

चलो रुड़की। चलो रुड़की।।

रुड़की नेहरू स्टेडियम में सत्ता परिवर्तन रैली में भीम आर्मी संस्थापक

बाहुबली का उत्तर प्रदेश दौराये कार्यक्रम रहेगा निर्धारित
30/11/2021

बाहुबली का उत्तर प्रदेश दौरा
ये कार्यक्रम रहेगा निर्धारित

आज दिनांक 26 नवंबर 2021 संविधान दिवस के शुभ अवसर पर भीम आर्मी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव कमल सिंह वालिया जौनपुर में संविधा...
26/11/2021

आज दिनांक 26 नवंबर 2021 संविधान दिवस के शुभ अवसर पर भीम आर्मी राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव कमल सिंह वालिया जौनपुर में संविधान यात्रा में शामिल हुए एवं वाराणसी मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहे।
राष्ट्रीय प्रमुख महा सचिव भीम आर्मी
कमल सिंह वालिया

जिला जौनपुर ग्राम हरोली विधानसभा बदलापुर घटनास्थल थाना बदलापुर गांव की क्षेत्र का थाना महाराजगंज तीन बहनों के हत्या 18/1...
24/11/2021

जिला जौनपुर ग्राम हरोली विधानसभा बदलापुर घटनास्थल थाना बदलापुर गांव की क्षेत्र का थाना महाराजगंज तीन बहनों के हत्या 18/11/2021 शाम सात और आठ के बीच में कर दी गई थी जिनकी अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हो पाया है मृतकों के नाम प्रीति आरती काजल शासन-प्रशासन आत्महत्या बता रहा है जबकि परिवार के लोग इसको हत्या बता रहे हैं रहे हैं आज वहाँ पर पहुंचे बड़े भाई कमल सिंह वालिया जी और परिवार से मिले और कहा कि दोषियों को बक्सा नही जाएगा और भीम आर्मी उनके साथ ह

तू चला है मिलकर मिशन में यह तेरा काम था तूने सब कुछ गंवाया मिशन मे न तेरा कोई जवाब था बड़े भाई आदरणीय बाहुबली मिस्टर कमल...
16/11/2021

तू चला है मिलकर मिशन में यह तेरा काम था
तूने सब कुछ गंवाया मिशन मे न तेरा कोई जवाब था

बड़े भाई आदरणीय बाहुबली मिस्टर कमल सिंह वालिया जी प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव जिंदाबाद

आज बादलों ने फिर साज़िश कीजहाँ मेरा घर था वहीं बारिश कीअगर फलक को जिद है ,बिजलियाँ गिराने कीतो हमें भी ज़िद है ,वहि पर आ...
06/11/2021

आज बादलों ने फिर साज़िश की
जहाँ मेरा घर था वहीं बारिश की

अगर फलक को जिद है ,बिजलियाँ गिराने की
तो हमें भी ज़िद है ,वहि पर आशियाँ बनाने की

हम बीजेपी को भागने आए है आओ हमारे साथ चलोहम अधिकार बचाने आए है आओ हमारे साथ चलोहम सविधान बचाने आए हैं आओ हमारे साथ चलो
19/07/2021

हम बीजेपी को भागने आए है आओ हमारे साथ चलो
हम अधिकार बचाने आए है आओ हमारे साथ चलो
हम सविधान बचाने आए हैं आओ हमारे साथ चलो

07/07/2021

समर्पण व संघर्ष के प्रतीक बहुजन मिशन के संघर्षशील नेता भाई कमल सिंह वालिया जी राष्ट्रीय महासचिव भीम आर्मी

सभी साथियों को बुद्ध पूर्णिमा की आपको और आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई एवं मंगलकामनाएजय भीम नमो बुद्धाय 🙏
26/05/2021

सभी साथियों को बुद्ध पूर्णिमा की आपको और आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई एवं मंगलकामनाए

जय भीम नमो बुद्धाय 🙏

22/05/2021

पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना ने जोगिंदरनाथ मंडल को पाकिस्तान की संविधान सभा के पहले सत्र की अध्यक्षता की ज़िम्मेदारी दी थी. वह पाकिस्तान के पहले क़ानून मंत्री भी बने.

जोगिंदरनाथ मंडल बंगाल के दलित समुदाय से थे. भारत के बँटवारे से पहले बंगाल की राजनीति में केवल ब्रिटिश उपनिवेशवाद से आज़ादी एक महत्वपूर्ण मुद्दा नहीं था, बल्कि कुछ लोगों की नज़र में उससे भी ज़्यादा अहम मुद्दा बंगाल में ज़मींदारी व्यवस्था की चक्की में पिसने वाले किसानों का था. इनमें ज़्यादातर मुसलमान थे. उनके बाद दलित थे, जिन्हें 'शूद्र' भी कहा जाता था. लेकिन अंग्रेज़ों के समय में उन्हें 'अनुसूचित जाति' कहा जाने लगा था.

ज़मींदारों में से अधिकांश हिंदू ब्राह्मण और कायस्थ थे जिन्हें स्थानीय भाषा में 'भद्रलोक' कहा जाता था.

अविभाजित बंगाल की कुल जनसंख्या पाँच करोड़ दस लाख थी. इनमें 80 लाख दलितों समेत हिंदुओं की कुल आबादी दो करोड़ बीस लाख थी. जबकि मुसलमानों की आबादी लगभग दो करोड़ अस्सी लाख थी. उच्च जाति के हिंदुओं यानी 'भद्रलोक' की कुल आबादी तीस लाख थी.

इस तरह बंगाल में मुसलमानों की आबादी 54 फ़ीसद थी, उसके बाद दलित और फिर हिंदू ब्राह्मण थे. ईसाई और अन्य धर्मों के मानने वाले बहुत कम तादाद में थे.

दलितों में सबसे बड़ा जातीय समूह 'महेशियों' का था. इनकी आबादी 35 लाख थी. इसके बाद 'नामशूद्र' आते थे. जोगिंदरनाथ मंडल इसी समूह से संबंधित थे. उन्होंने बँटवारे से पहले की राजनीति में दलितों को मुस्लिम लीग से जोड़ा था. बंगाल के नामशूद्र 1930 के दशक से ही मुस्लिम लीग के मज़बूत सहयोगी बन गए थे.

पाकिस्तान की संविधान सभा की पहली बैठक 11 अगस्त 1947 को हुई थी. औपचारिक स्वतंत्रता से तीन दिन पहले. जब भारत और पाकिस्तान ने 14 और 15 अगस्त की दरम्यानी रात को स्वतंत्रता प्राप्त की, तब तक मुस्लिम लीग दलितों के साथ संबंधों को एक सांचे में ढाल चुकी थी.

जय भीम जय भीम आर्मी भीम आर्मी जिंदाबाद  आन्दोलन से ही प्राप्त हुए है अधिकार  , जैसे पानी पीने का अधिकार , 20 मार्च 1927 ...
20/03/2021

जय भीम जय भीम आर्मी भीम आर्मी जिंदाबाद आन्दोलन से ही प्राप्त हुए है अधिकार , जैसे पानी पीने का अधिकार , 20 मार्च 1927 को महाड़ चवदार तालाब सत्याग्रह , और आज के युवा भी आंदोलन को आगे बढ़ा रहे है ऐसे करोडो युवाओ को नीला सलाम , संघर्ष जारी रखो साथियो आने वाला वक्त हमारा है ।

भीम आर्मी जिन्दाबाद

आजाद समाज पार्टी जिन्दाबाद

साथियों जय भीम भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया जी के छोटे भाई विपिन वालिया जी की पुत्री व हम सब की लाडली,...
24/01/2021

साथियों जय भीम

भीम आर्मी के राष्ट्रीय महासचिव कमल सिंह वालिया जी के छोटे भाई विपिन वालिया जी की पुत्री व हम सब की लाडली, वालिया परिवार की कोहिनूर, हमारी भतीजी सांची वालिया को जन्मदिन की हार्दिक बधाई

जय भीम जय भीम आर्मीआजाद समाज पार्टी जिंदाबादआज  दिनांक 19-01-2021 मे गंगोह विधानसभा के गांव बहलोलपुर में एक विशाल मीटिंग...
19/01/2021

जय भीम जय भीम आर्मी
आजाद समाज पार्टी जिंदाबाद

आज दिनांक 19-01-2021 मे गंगोह विधानसभा के गांव बहलोलपुर में एक विशाल मीटिंग की गई और ग्रामीणों को भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी की विचाधारा से अवगत कराया और इस मौके पर मास्टर सुनील जी को आजाद समाज पार्टी का बूथ अध्यक्ष और गुलशन कुमार जी को भीम आर्मी ग्राम अध्यक्ष बहलोलपुर के पद पर नियुक्त किया गया इस मीटिंग में समस्त ग्रामवासियों ने बहुत ही अधिक संख्या मे हिस्सा लिया और भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी को मजबूत करन का आश्वासन दिया साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने आजाद समाज पार्टी का दामन थामा और बाबा साहब व साहेब काशीराम जी की विचार धारा पर चलने का वादा किया। इस दौरान भीम आर्मी विधानसभा अध्यक्ष अनुज गौतम हैदरपुर विधानसभा अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी दौलत राम, भीम आर्मी विधानसभा महासचिव अनिल रावण आभा, विधानसभा प्रभारी भीम आर्मी सचिन खैरसाल, विधानसभा उपाध्यक्ष आजाद समाज पार्टी डा पिंकी चौधरी उपाध्यक्ष डॉ अंकित ठोल्ला ग्राम प्रधान पठानपुरा नवीन कुमार, ग्राम प्रधान ठोला देशराज प्रधान जी, निर्दोष नितिन फतेहपुर आदि

Address

गलीरा चौक
Saharanpur
247001

Telephone

+919536007456

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fans of bhim army bahubali kamal singh walia posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fans of bhim army bahubali kamal singh walia:

Videos

Share

Category

Nearby media companies


Other Media in Saharanpur

Show All