Tezkrantinews

Tezkrantinews Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Tezkrantinews, Media, Saharanpur.

15/12/2023

उत्तर प्रदेश में 115 साल पुराना कानून बदलने जा रहा है। योगी सरकार ने रजिस्ट्री दस्तावेजों से उर्दू-फारसी शब्दों को हटाने का फैसला लिया है। रजिस्ट्री में उर्दू-फारसी की जगह हिंदी भाषा लेगी। स्टांप एवं पंजीकरण विभाग 1908 में बने रजिस्ट्रेशन एक्ट के अधीन चलता है।

इन शब्दों का होता था इस्तेमाल...

बैनामा (विक्रय पत्र), वल्दियत ( पिता का नाम) , वल्द (पिता), रकबा (क्षेत्रफल), तरमीम (बदल देना), सकूनत (निवास), जोजे (पत्नी), वारिसान (उत्तराधिकारी), रहन (गिरवी), बयशुदा (खरीदी), बैय (जमीन बेचना), मिनजानिब (की ओर से), दुख्तर (बेटी), कौमियत (जाति), शामलात (साझी भूमि), राहिन (गिरवी देने वाला), बाया (जमीन बेचने वाला), वाहिब (उपहार देने वाला), मोहबइला (उपहार लेने वाला) आदि जैसे शब्द अब तक इस्तेमाल होते आ रहे हैं।

20/05/2023

🏵️🏵️ *दाढ़ी मात्र रु.10/-* 🏵️🏵️
----------------------
🌹🌹 विद्युत वितरण कंपनी में सेवारत एक अधिकारी दाढ़ी बनवाने एक सैलून में गये और
सैलून में लगे बोर्ड को पढ़ने लगे....

👉 दाढ़ी --------- ₹.10/-
👉ब्लेड अधिभार. ₹. 2/-
👉उस्तरा भाड़ा .. ₹. 3/-
👉क्रीम ---------- ₹. 5/-
👉 कैंची भाड़ा -- ₹. 3/-
👉 कुर्सी भाड़ा -- ₹.10/-
👉लोशन -------- ₹. 7/-
👉पाउडर ------- ₹. 5/-
👉नॅपकिन भाड़ा.₹. 5/-
--------------------------------
योग ......... ₹. 50/-
--------------------------------

🤔 बोर्ड पढ़कर अधिकारीजी बोले :-- "तुम तो कमाल करते हो यार...! दाढ़ी मात्र १० रु. लिखकर अन्य दूसरे छुपे खर्चे जोड़कर ग्राहकों को 'लूटते' हो...??"

सैलून स्वामी : -- "मेरे द्वारा इस बोर्ड पर शुद्ध हिन्दी में और सुपाठ्य बड़े अक्षरों में स्पष्ट लिखने से मेरे काम पर टिप्पणी कर रहे हो साहब...?
और आपकी महावितरण कंपनी में सालों से उपभोक्ताओं के साथ "महाछल" जारी है उसका क्या...??"

👉स्थायी प्रभार
👉 विद्युत प्रभार
👉 विद्युत वहन प्रभार
👉 ईंधन समायोजन प्रभार

👉 विद्युत शुल्क
👉 विद्युत बिक्री कर,
👉व्याज,
👉 अन्य प्रभार
👉चालू विद्युत देयक,
👉 पूर्व बकाया
👉समायोजित राशि
👉 बकाया ब्याज राशि
👉कुल बकाया राशि
👉कुल देयक राशि ... पूर्णांक देयक...

" अब आप ही बतायें.... ऐसे विद्युत बिल पर आज तक कितने लोगों ने आपत्ति जताई ...?"

और.....

महावितरण अधिकारी दाढ़ी बनवाये बिना ही लौट गये ....!!😂😂

🏵️जागो...! ग्राहक जागो...!!🏵️

09/03/2023

Raste ko lekar goli mari

09/03/2023

Holi k din hadsa

28/02/2023

*🏦❤️🎉समय बैंक 🎉❤️🏦*

स्विट्जरलैंड में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया -

स्विट्जरलैंड में पढ़ाई के दौरान, मैंने अपने स्कूल के पास एक मकान किराए पर लिया था। मकान मालकिन क्रिस्टीना एक 67 वर्षीय एकलौती बूढ़ी महिला थी, जो सेवानिवृत्त होने से पहले एक माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक के रूप में काम कर चुकी थी। स्विट्जरलैंड की पेंशन बहुत अच्छी है, उसे बाद के वर्षों में भोजन और आश्रय के बारे में चिंता नहीं करने के लिए पर्याप्त है। एक दिन मुझे पता चला कि उसने एक 87 वर्षीय एकल बूढ़े व्यक्ति की देखभाल करने का काम पाया है। मैंने उस महिला से पूछा कि क्या वह पैसे के लिए काम कर रही है। उसके जवाब ने मुझे चौंका दिया: "मैं पैसे के लिए काम नहीं कर रही, बल्कि मैं अपना समय 'समय बैंक' में रख रही हूँ, और जब मैं अपने बुढ़ापे में चल नहीं सकूंगी, तो मैं इसे वापस ले सकती हूँ।"

पहली बार जब मैंने "समय बैंक" की इस अवधारणा के बारे में सुना, तो मैं बहुत उत्सुक हुई और मकान मालकिन से और पूछा। "समय बैंक" की अवधारणा स्विस फेडरल सामाजिक सुरक्षा मंत्रालय द्वारा विकसित एक वृद्धावस्था पेंशन कार्यक्रम है। लोगों ने बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए 'समय' बचा लिया और जब वे बूढ़े हो गए, या बीमार या आवश्यक देखभाल के लिए जब जरुरत हुई वे इसे वापस ले सकते हैं। आवेदक स्वस्थ होना चाहिए, संवाद करने में अच्छा और प्यार से भरा होना चाहिए। रोज उन्हें बुजुर्गों की देखभाल करनी होती है, जिन्हें मदद की ज़रूरत होती है। उनके सेवा घंटों को सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के व्यक्तिगत 'समय' खातों में जमा किया जाता है। वह सप्ताह में दो बार काम पर जाती थीं, हर बार दो घंटे बिताती थीं, बुजुर्गों की मदद करती थीं, खरीदारी करती थीं, उनके कमरे की सफाई करती थीं, उन्हें धूप सेंकने के लिए ले जाती थीं, उनसे बातें करती थीं।

नियमानुसार सेवा के एक वर्ष के बाद, "समय बैंक" सेवा देने वाले व्यक्ति के काम के घंटे की गणना करता है और उसे एक "समय बैंक कार्ड" जारी करता है। जब उसे अपनी देखभाल करने के लिए किसी की आवश्यकता होती है, तो वह "समय और ब्याज" को वापस लेने के लिए अपने "समय बैंक कार्ड" का उपयोग कर सकती है। सूचना सत्यापन के बाद, "समय बैंक" अस्पताल या उसके घर पर उसकी देखभाल करने के लिए स्वयंसेवकों को नियुक्त करता है।

एक दिन, मैं स्कूल में थी और मकान मालकिन ने फोन किया और कहा कि वह खिड़की से पोंछा लगा रही थी और वह स्टूल से गिर गई। मैंने जल्दी से छुट्टी ली और उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। मकान मालकिन का टखना टूट गया था और उसे थोड़ी देर बिस्तर पर रहने की जरूरत पड़ी। जब मैं उसकी देखभाल के लिए अपने स्कूल से छुट्टी के लिए आवेदन करने की तैयारी कर रही थी, तो मकान मालकिन ने मुझसे कहा कि मुझे उसकी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि उसने पहले ही "समय बैंक" को एक निकासी अनुरोध प्रस्तुत कर दिया है। दो घंटे से भी कम समय में "समय बैंक" ने एक नर्सिंग कर्मी को मकान मालकिन की देखभाल के लिए भेज दिया।

अगले एक महीने तक, देखभाल नर्सिंग कर्मी ने मकान मालकिन की रोज़ देखभाल की, उसके साथ बातचीत की और उसके लिए स्वादिष्ट भोजन बनाया। देखभालकर्ता की सावधानीपूर्वक देखभाल के तहत, मकान मालकिन ने जल्द ही अपना स्वास्थ्य ठीक कर लिया। ठीक होने के बाद, मकान मालकिन "काम" पर वापस चली गई। उसने कहा कि वह "समय बैंक" में अधिक समय बचाने का इरादा रखती है, क्योंकि वह अभी भी स्वस्थ है।

आज, स्विट्जरलैंड में, बुढ़ापे का समर्थन करने के लिए "समय बैंकों" का उपयोग एक आम बात बन गई है। यह न केवल देश के पेंशन खर्च को बचाता है, बल्कि अन्य सामाजिक समस्याओं को भी हल करता है। कई स्विस नागरिक इस तरह के वृद्धावस्था पेंशन के बहुत समर्थक हैं।

स्विस पेंशन संगठन द्वारा किए गए सर्वेक्षण से पता चलता है कि स्विस के आधे से अधिक लोग भी इस प्रकार की वृद्धावस्था देखभाल सेवा में भाग लेना चाहते हैं। स्विस सरकार ने "समय बैंक" पेंशन योजना का समर्थन करने के लिए कानून भी पारित किया। वर्तमान में एशियाई देशों में "घरों में अकेले रहने वाले बूढ़े लोगों" की संख्या बढ़ रही है और यह धीरे-धीरे एक सामाजिक समस्या बन गई है। स्विट्जरलैंड शैली "समय बैंक" पेंशन हमारे लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

कृपया इस अवधारणा को अधिक से अधिक साझा करें, ताकि भारत सरकार भी इस तरह की योजना को शीघ्र लागू करे।

26/02/2023
20/02/2023

स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के ऑफिस के बाहर राजू केले बेच रहा था।

बिजली विभाग के एक बड़े अधिकारी न पूछा : " केले कैसे दिए" ?

राजू : केले किस लिए खरीद रहे हैं साहब ?

अधिकारी :- मतलब ??

राजू :- मतलब ये साहब कि,

मंदिर के प्रसाद के लिए ले रहे हैं तो 10 रुपए दर्जन।

वृद्धाश्रम में देने हों तो 15 रुपए दर्जन।

बच्चों के टिफिन में रखने हों तो 20 रुपए दर्जन।

घर में खाने के लिए ले जा रहे हों तो, 25 रुपए दर्जन

और अगर *पिकनिक* के लिए खरीद रहे हों तो 30 रुपए दर्जन।

अधिकारी : - ये क्या बेवकूफी है ? अरे भई, जब सारे केले एक जैसे ही हैं तो,भाव अलग अलग क्यों बता रहे हो ??

राजू : - ये तो पैसे वसूली का, आप ही का स्टाइल है साहब।

1 से 100 रीडिंग का रेट अलग,
100 से 200 का अलग,
200 से 300 का अलग।

आप भी तो एक ही खंभे से बिजली देते हो।

तो फिर घर के लिए अलग रेट,
दूकान के लिए अलग रेट,
कारखाने के लिए अलग रेट,
फिर इंधन भार, विज आकार.....

और हाँ, एक बात और साहब,
मीटर का भाड़ा।
मीटर क्या अमेरिका से आयात किया है ? 25 सालों से उसका भाड़ा भर रहा हूँ। आखिर उसकी कीमत है कितनी ?? आप ये तो बता दो मुझे एक बार।

जागो ग्राहक जागो

बिजली बिल से पीड़ित एक आम नागरिक

20/02/2023

गांठ बांध लीजिए...

*🪢 कन्याओं का विवाह 21 से 25 वे वर्ष तक, और लड़कों का विवाह 25 से 29वें वर्ष की आयु तक हर स्थिति में हो जाना चाहिए !*
*🪢 फ्लैट न लेकर जमीन खरीदो, और उस पर अपना घर बनाओ! वरना आपकी संतानों का भविष्य पिंजरे के पंछी की तरह हो जाएगा*
*🪢 नयी युवा पीढ़ी को कम से कम तीन संतानों को जन्म देने के लिए प्रेरित करें !*
*🪢 गांव से नाता जोड़ कर रखें ! और गांव की पैतृक सम्पत्ति, और वहां के लोगों से नाता, जोड़कर रखें !*
*🪢 अपनी संतानों को अपने धर्म की शिक्षा अवश्य दें, और उनके मानसिक व शारीरिक विकास पर अवश्य ध्यान दें !*
*🪢 किसी भी और आतंकवादी प्रवृत्ति के व्यक्ति से सामान लेने-देने, व्यवहार करने से यथासंभव बचें !*
*🪢 घर में बागवानी करने की आदत डालें,(और यदि पर्याप्त जगह है,तो देशी गाय पालें।*
*🔖 होली, दीपावली,विजयादशमी, नवरात्रि, मकर संक्रांति, जन्माष्टमी, राम नवमी, आदि जितने भी त्यौहार आयें, उन्हें आफिस/कार्य से छुट्टी लेकर सपरिवार मनाये।*
*🪢 !(हो सके तो पैदल, व परिवार के साथ )*
🪢 *प्रात: काल 5-5:30 बजे उठ जाएं, और रात्रि को 10 बजे तक सोने का नियम बनाएं ! सोने से पहले आधा गिलास पानी अवश्य पिये (हार्ट अटैक की संभावना घटती है)*
*🪢 यदि आपकी कोई एक संतान पढ़ाई में असक्षम है, तो उसको कोई भी हुनर (Skill) वाला ज्ञान जरूर दें !*
*🪢 आपकी प्रत्येक संतान को कम से कम तीन फोन नंबर स्मरण होने चाहिए, और आपको भी!*
*🪢 जब भी परिवार व समाज के किसी कार्यक्रम में जाएं, तो अपनी संतानों को भी ले जाएं ! इससे उनका मानसिक विकास सशक्त होगा !*
*🪢 परिवार के साथ मिल बैठकर भोजन करने का प्रयास करें, और भोजन करते समय मोबाइल फोन और टीवी बंद कर लें !*
*🪢 अपनी संतानों को बालीवुड की कचरा फिल्मों से बचाएं, और प्रेरणादायक फिल्में दिखाएं !*
*🪢 जंक फूड और फास्ट फूड से बचें !*
*🪢 सांयकाल के समय कम से कम 10 मिनट भक्ति संगीत सुने, बजाएं !*
*🪢 दिखावे के चक्कर में पड़कर, व्यर्थ का खर्चा न करें !*
*🪢 दो किलोमीटर तक जाना हो, तो पैदल जाएं, या साईकिल का प्रयोग करें !*
*🪢 अपनी संतानों के मन में किसी भी प्रकार के नशे (गुटखा, तंबाखू, बीड़ी, सिगरेट, दारू...) के विरुद्ध चेतना उत्पन्न करें,तथा उसे विकसित करें !*
*🪢 सदैव सात्विक भोजन ग्रहण करें, अपने भोजन का ईश्वर को भोग लगा कर प्रसाद ग्रहण करें ! !*
*🪢 अपने आंगन में तुलसी का पौधा अवश्य लगायें, व नित्य प्रति दिन पूजा, दीपदान अवश्य करें !*
*🪢 अपने घर पर एक हथियार अवश्य रखें, ओर उसे चलाने का निरन्तर हवा में अकेले प्रयास करते रहें, ताकि विपत्ति के समय प्रयोग कर सकें ! जैसे-लाठी,हॉकी,गुप्ती, तलवार,भाला,त्रिशूल व बंदूक/पिस्तौल लाइसेंस के साथ !*
*🪢 घर में पुत्र का जन्म हो या कन्या का, खुशी बराबरी से मनाएँ ! दोनों जरूरी है ! अगर बेटियाँ नहीं होगी तो परिवार व समाज को आगे बढाने वाली बहुएँ कहाँ से आएगी और बेटे नहीं होंगे तो परिवार समाज व देश की रक्षा कौन करेगा !

20/02/2023

🤔😞🤔😞
गाँव में दो सहेलियाँ 12 वीं की परीक्षा देने जा रही हैं और आपस में बातें कर रही हैं।👇

रेखा : पिंकी, तू तो बिल्कुल भी पढ़ाई नहीं करती है। पास कैसे होगी ?

पिंकी : अरे छोड़ न यार! पास हो गई तो फिर 13, 14, 15 वीं की परीक्षा दो और फिर मिलेगा वही नौकरी वाला पति।

रेखा : तो ? बढ़िया तो है।

पिंकी : क्या बढ़िया है ? 10 घंटों की नौकरी और तनख़्वाह 25-30 हजार। फिर गुड़गांव, बैंगलोर, मुंबई, पूना जैसे बड़े शहरों में रहने जाओ। वहाँ किराए का घर होगा जिसमें आधी तनख्वाह चली जाएगी। खुदका घर चाहिए तो लोन लेकर 10-15 मंजिल ऊपर घर लो और एक गुफा जैसे बंद घर में रहो। लोन चुकाने में 15-20 साल लगेंगे, न त्यौहारों में छुट्टी न गर्मी में। सदा बीमारी का घर। स्वस्थ रहना हो तो ऑर्गेनिक के नाम पर 3-4 गुना कीमत देकर सामान खरीदो सो अलग। और बाकी तू सारा जोड़, घटा, गुणा, भाग कर ले, तेरी समझ में खुद आ जाएगा।

दूसरी तरफ, अगर मैं परीक्षा में फेल हो गई तो पिता किसी अच्छी खेती वाले किसान से ब्याह कर देंगे। पैसे कम ज्यादा तो होंगे, लेकिन सारे अपने होंगे, कोई टैक्स का लफड़ा नहीं। कम रेट का बिजली-पानी । सारा कुछ ऑर्गेनिक उपजाएँगे, खुद की भैंस का दूध पीएंगे। बीमारी की कोई चिंता ही नहीं और बड़ी बात कि सास, ससुर, पति, बच्चे 24 घंटे साथ रहेंगे।
और सबसे बड़ी बात- *सारी सरकारें हमारे वोटों के चक्कर में हर election से पहले हमारा सारा लोन, माफ कर देंगी,* और उस लोन को चुकायेगा कौन ? *वही नौकरी वाला तुम्हारा पति* (समाज का बैल)।

रेखा : तूने तो मेरी आंखें ही खोल दीं यार!! सोचती हूं, मैं भी फेल ही हो जाऊँ।

😂🤣🤣🤣
जनहित मे जारी....

23/02/2021

*ऋषिगंगा हादसे में लापता 136 लोगों को मृत घोषित करने प्रक्रिया शुरू*

*चमौली।* ऋषिगंगा हादसे में लापता 136 लोग मृत घोषित किये जाने की प्रक्रिया प्रशासन की ओर से शुरू कर दी गई है. शिनाख्त नहीं हुए शवों के डीएनए रिपोर्ट आने पर लापता लोगो के परिजनों को डीएनए सैंपल के लिए बुलाया गया है. रविवार तक चमोली जिले में आई आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़ कर अब 68 हो गयी है. हालांकि, कई जगह पर अभी भी राहत एवं बचाव कार्य जारी है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक चमोली पुलिस ने मंगलवार को बताया, 'अलग-अलग जगह से अब तक कुल 70 शव और 29 मानव अंग बरामद हुए हैं, इनमें से 39 शवों और एक मानव अंग की शिनाख्त हो चुकी है.'

23/02/2021

दिल्ली/मुजफ्फरनगर

रालोद अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह सोरम गांव के लिए रवाना हुवे,अपने दिल्ली आवास से निकल चुके है अजीत सिंह, सोरम गांव पहुंच कर किसानों से मिलेंगे अजीत सिंह,कल सोरम गांव में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की मौजूदगी में किसानों की हुई थी पिटाई,किसानों का कहना है कि संजीव बालियान ने गुंडों के ज़रिए कराई किसानों की पिटाई।

23/02/2021

ब्रेकिंग बाराबंकी -

एसपी यमुना प्रसाद का शातिर अपराधियों व पशु तस्करों के खिलाफ ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी , पुलिस और शातिर पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ ।

शातिर पशु तस्कर सोनू मुठभेड़ के दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से हुआ घायल , एक सिपाही भी मुठभेड़ में गोली लगने से घायल।

मौके से शातिर अपराधी सोनू के दो साथी अपराधी हुए फरार , पुलिस द्वारा फरार अपराधियों की तलाश जारी , एक सेंट्रो कार व तमंचे मौके से हुए बरामद।

बाराबंकी के सफदरगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुश्कीनगर रेलवे क्रासिंग के निकट बांसा मार्ग पर हुई मुठभेड़ ,

23/02/2021

शाहजहांपुर- कांट थाना क्षेत्र के एक गांव में कोचिंग पढ़ने गई दो चचेरी बहनें (5 साल और 7 साल) गायब हुई। देर रात एक बच्ची का शव गांव से कुछ दूरी पर खेत में मिला जबकि 100 मीटर दूर दूसरी बच्ची गंभीर घायल अवस्था में मिली । बच्चे के चेहरे पर धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं । जिसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

23/02/2021

*दादरा और नगर हवेली लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर का शव सोमवार को मुंबई के एक होटल में मिला है*. मुंबई के मरीन ड्राइव इलाके में स्थित एक होटल में मोहन डेलकर का शव मिला है. घटना की सूचना मिलते ही मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच चुकी है. पुलिस को सांसद मोहन डेलकर के पास से गुजराती में लिखा एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसलिए शुरुआती जांच में ये सुसाइड का मामला बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार मोहन डेलकर ने फांसी के फंदे से लटककर सुसाइड की है. वे होटल सी ग्रीन के पांचवे फ्लोर पर स्थित एक कमरे में ठहरे हुए थे.

23/02/2021

यूपी कांग्रेस कमेटी लांच कर रही है Join Congress Social Media campaign

लखनऊ। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन रोहन गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी कि यूपी कांग्रेस कमेटी Join Congress Social Media अभियान को यूपी में लांच कर रही है।
उन्होने कहा कि भाजपा सरकार में जो भी आदमी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा है, उसकी आवाज को कुचलने के कार्य किया जा रहा है। महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं, किसानों की डीजल पेट्रोल पर जो आवाज है उसको दबाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर में लाखों की संख्या में लोग हमसे जुड़े हैं। जिला राज्य यहां तक राष्ट्रीय स्तर तक टीम बनाकर कार्य होगा। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सिर्फ तानाशाही के जरिए इनको सत्ता बचानी है जो सरकार न गिरे उसको गिरा दो विधायकों को खरीद लो सरकार खरीदी जा रहीं है। कांग्रेस सोशल मीडिया से जुड़ने के लिए वेबसाइट और टोल फ्री नम्बर रहेगा। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि देश के लोगों की आवाज कैसे मजबूत हो, संविधान की रक्षा कैसे हो सके, विपक्ष सरकार की तानाशाही को रोज झेल रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार आंदोलनों पर दमन की राजनीति कर रही है। कानपुर देहात का प्रकरण हो मिर्जापुर में नमक रोटी का मामला हो, वहां पर मीडिया पर ही कार्रवाई कर दी गई। गांव की बेटी महिलाएं सुरक्षा को लेकर और नौजवान रोजगार को लेकर परेशान है।

Address

Saharanpur
110036

Telephone

+9758311940

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Tezkrantinews posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Tezkrantinews:

Videos

Share

Category