आज गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में ग्राम सचिवालय बढेडी नागल सहारनपुर में ग्राम प्रधान द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अपनी बात रखते हुए।।
संघर्ष जीवन एक बहन की मेहनत गरीबी क्या होती है इनसे पूछो....😥😥
( धूप और इतनी गर्मी में मेहनत ) एक चीज देख कर यकीन हो गया। दुनिया का सब रिश्ता बदल सकता है लेकिन #मां का प्यार बच्चों के लिए कभी कम नहीं हो सकता🙏🙏🙏🙏
देश में दो तरह की व्यवस्था पहले से चली आ रही है। ट्रेनों में भी सवारियों के लिए अलग-अलग श्रेणी है 1 वर्ग जो प्लेटफार्म पर आता है और सीधे वंदे भारत ,राजधानी, शताब्दी जैसी ट्रेनों के AC कोच में बैठ जाते हैं एक सेल्फी खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर देते हैं दूसरा वर्ग ऐसा है जो ट्रेनों के जनरल कोच में सफर करता है अगर ट्रेन लेट हो जाए तो वो वेटिंग रूम की जगह, प्लेटफार्म में बैठकर या सो कर ट्रेन का इंतजार करते हैं ऐसे पैसेंजर के साथ रेलवे की सुरक्षा में लगे RPF के जवान किस तरह का अमानवीय व्यवहार करते हैं वीडियो में आप देख सकते हैं।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के राष्ट्रीय अधिवेशन में देश की 30 राज्य इकाइयों के अध्यक्षों ने भाग लिया। हमारे संगठन के भावी संघर्ष और कार्य योजनाओं पर चर्चा कर एजेंडा तैयार किया गया। डॉ. चीना रामू और राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने अनुमोदन किया और फिर मीडिया को संबोधित किया।
The presidents of 30 state units of the country participated in the All India Dalit Action Committee national session held in Bhopal, the capital of Madhya Pradesh.
*-Dr. Chi.Na.Ramu*
*National President,
All India Dalith action committee*