07/06/2020
गृहमंत्री की वर्चुअल रैली ऐतिहासिक: डां मुरारी मोहन झा
आज दिनांक 7 जून को भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह बेगुसराय जिला प्रभारी डां मुरारी मोहन झा ने बहादुरपुर विधानसभा के डीहलाही शक्ति केन्द्र के बूथ संख्या 79 पर बुथ अध्यक्ष मोहन पासवान के नेतृत्व मे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित साह के जनसंवाद कार्यक्रम वर्चुअल रैली को भाजपा कार्यकर्ता एँव आम नागरिकों के साथ सुना।
इस अवसर पर डाँ मुरारी मोहन झा ने कहा की गृहमंत्री की यह वर्चुअल रैली ऐतिहासिक था एँव उनका वक्तव्य ओजस्वी। उन्होंने इस रैली मे शामिल होने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा की बिहार चन्द्रगुप्त,चाणक्य,जगजीवन राम, राजेन्द्र बाबू,राममनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण की भूमि है। कुछ लोग इस वर्चुअल रैली का थाली बजाकर स्वागत किया! यह रैली कोई चुनावी रैली नही है यह रैली देश को आत्मनिर्भर बनाने बाला रैली है! बिहार ने एनडीए को पुर्ण समर्थन कर मोदी जी के सरकार को मजबूत किया है हमारी सरकार शोषित बंचित के लिए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे केन्द्र की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना,8 करोड़ लोगों को उज्जवल योजना,10 करोड़ लोगों को शौचालय का लाभ दिया। देश की सीमा को मजबुत किया। लोकतंत्र की एकता और देश की अखण्डता के लिए धारा 370और कश्मीर को स्वतंत्रता दी। राम मंदिर के लिए ट्रस्ट बनाकर मन्दिर निर्माण की प्रक्रिया शूरु कर दिया गया,त्रिपल तलाक से मुस्लिम बहनों को सशक्त किया गया, शुद्ध पेयजल लोगो को उपलब्धता कराया गया। किसानों के 72 हजार करोड़ कर्ज माफ किया गया, वन रैंक वन पेंशन, सीडीएस की स्थापना, छोटे व्यपारियों, उधमियो को कर्ज नरेंद्र मोदी की सरकार ने उपलब्ध करायी। उन्होंने कहा की जनता कर्फ्यू ऐतिहासिक रहा जहाँ विना पुलिसिया दबाब के लोगों ने समर्थन किया यह बहुत बड़ी बात है!
इस कार्यक्रम मे पूर्व जिला मिडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी,किसान मोर्चा के जिला मंत्री सुमित झा,दीपक दास,पप्पू साह,रामभगत साह,मोहन पासवान,कैलाश चौधरी,सोनु झा,शशिधर झा,वैद्यनाथ साह,सत्यजीत यादव,दोमर साह,राजा पासवान, सुनील यादव, अरूण साह,धूप साह,दीपक दास,सोमन पासवान, ईश्वर शर्मा,विपत दास,विनोद ठाकुर,शशिभूषण साह,लालू यादव,प्रमोद भगत,अवधेश बैठा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।