Dustak News

Dustak News खबर वही, जो हो सही Dustak News लाइसेंस संख्या
(1)

One Of Best Coaching Center Open Now At Rosera ..Admission Open Now Any More Query Zoom Photograph...
02/04/2021

One Of Best Coaching Center Open Now At Rosera ..
Admission Open Now Any More Query Zoom Photograph...

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳आप सभी को स्वतंत्रता दिवस 🇮🇳की हार्दिक🇮🇳 बधाइयां 🇮🇳जय हिंद जय भारत🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳
15/08/2020

🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳आप सभी को स्वतंत्रता दिवस 🇮🇳की हार्दिक🇮🇳 बधाइयां 🇮🇳जय हिंद जय भारत🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

सरकार ने टिक-टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया है।सरकार ने टिक-टॉक, UC Browser, हैलो ऐप, PubG, कैम स्केनर जैसे बड़े ...
29/06/2020

सरकार ने टिक-टॉक समेत 59 चाइनीज ऐप पर बैन लगा दिया है।सरकार ने टिक-टॉक, UC Browser, हैलो ऐप, PubG, कैम स्केनर जैसे बड़े ऐप्स पर बैन लगा दिया है।

24/06/2020

23 जून तक कुल 73,52,911 सैंपल का टेस्ट किया गया। पिछले 24 घंटों में 2,15,195 सैंपल टेस्ट किए गए: भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद

कोशी, गंडक, कमला और अन्य नदी बेसिन और सीमावर्ती इलाकों और जहां पिछली बार कटाव हुआ था, उन जगहों पर सुरक्षा के लिए बाढ़ सु...
23/06/2020

कोशी, गंडक, कमला और अन्य नदी बेसिन और सीमावर्ती इलाकों और जहां पिछली बार कटाव हुआ था, उन जगहों पर सुरक्षा के लिए बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों का कार्यान्वयन पूरी तत्परता से करने के निर्देश दिए गए हैं: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

23/06/2020

कानपुर: रात को गश्त के दौरान एक पुलिसकर्मी आईसक्रीम के ठेले को चलाते हुआ दिखा। वीडियो वायरल। 22.06.2020

नाइट कर्फ्यु के दौरान आईसक्रीम वाला आईसक्रीम बेच रहा था। पुलिस कार्रवाई करते हुए उसका ठेला ले जा रही थी। उसके अनुरोध करने पर उन्होंने उसे समझा कर उसका ठेला छोड़ दिया। ये भी सामने आ रहा है कि उसमें से कुछ पुलिस कर्मी नशे में थे। मामले की जांच की जाएगी:अपर्णा गुप्ता SP,

23/06/2020

ओक्साका, मैक्सिको में रिक्टर 7.4 तीव्रता का भूकंप आया: यूएस जियोलॉजिकल सर्वे

आयुष मंत्रालय ने पंतजलि दिव्य कोरोनिल पे प्रचार प्रसार पे लगाई रोक , ये कहते हुए रोक लगाया गया है पहले इसकी जांच होने के...
23/06/2020

आयुष मंत्रालय ने पंतजलि दिव्य कोरोनिल पे प्रचार प्रसार पे लगाई रोक , ये कहते हुए रोक लगाया गया है पहले इसकी जांच होने के बाद ही प्रचार प्रसार एवम् मार्केट में मिल पाएगा ।।

⬛15 जून के बाद फिर से लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन? जानें वायरल मैसेज की हकीकत⬛ नई दिल्ली :- देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते स...
12/06/2020

⬛15 जून के बाद फिर से लगेगा संपूर्ण लॉकडाउन? जानें वायरल मैसेज की हकीकत⬛


नई दिल्ली :- देश भर में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच अफवाहों का दौर जारी है. बीते कुछ दिनों से एक मैसेज वायरल हो रहा है कि 15 जून से देश भर में दोबारा लॉकडाउन लग जाएगा. इस फेक मैसेज ने लोगों को परेशान कर दिया है. कई लोग जिन्होंने अपने घर से आने या जाने के टिकट बुक करा रखे हैं वह भी परेशान हो रहे हैं. एक समाचार चैनल का नाम इस्तेमाल करते हुए फेक न्यूज फैलाई जा रही है- ’15 जून के बाद फिर से हो सकता है संपूर्ण लॉकडाउन. गृह मंत्रालय ने दिये संकेत, ट्रेन और हवाई सफर पर लगेगा. ब्रेक कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बाद लिया गया फैसला.’

हालांकि प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो की फैक्टचेक इकाई ने इस मैसेज को फर्जी बताया है. पीआईबी ने ट्वीट कर कहा है – ‘सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही एक फोटो में दावा किया जा रहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा ट्रेन और हवाई यात्रा पर प्रतिबंध के साथ 15 जून से देश में फिर से पूर्ण लॉकडाउन लागू किया जा सकता है. यह फेक है. फेक न्यूज़ फैलाने वाली ऐसी भ्रामक फोटो से सावधान रहें.’

अब सवाल यह है कि आखिर 15 जून को फिर से लॉकडाउन का दावा क्यों किया जा रहा था? इसकी वजह यह फेक न्यूज ही थी. लोगों ने फॉरवर्डेड मैसेज देखा और तुरंत गूगल पर गए और सर्च किया. हालांकि लोगों के हाथ कुछ भी आधिकारिक नहीं लगा लेकिन भ्रामक संदेश पर एक टीवी चैनल का चिह्न लगा देख लोगों ने इस पर विश्वास कर लिया. अगर हम बीते दिनों में गूगल पर भारत से जुड़ा डेटा देखें तो पाएंगे की 15 जून को लॉकडाउन से जुड़े सर्च के सवाल को लोगों ने सर्च किया. इससे जुड़े कीवर्ड्स पर सर्च में काफी उछाल देखा गया. इससे पहले भारत सरकार ने चरणबद्ध तरीके से लॉकडाउन प्रतिबंधों में धीरे-धीरे ढील देने के लिए प्लान अनलॉक इंडिया लागू किया.

12/06/2020

रोहिणी दिल्ली के किसी पार्क का रात दो बजे का नज़ारा.... यह कोई प्रैंक या गढ़ी गयी कहानी नहीं है... इसे क्या कहा जाए... अब कोई इतना प्रतिभाशाली भी नहीं कि मिस्टर इंडिया वाली टेक्निक बना ली हो लॉकडाउन में... या परग्रही उतर आया हो कसरत करने... इतने पुलिस वालों के सामने बेख़ौफ़ कसरत करने वाली आत्मा तू है कौन??

(बचपन में सुना करती थी भूत प्रेत लोहे से दूर रहते हैं... वो थ्योरी भी गलत साबित हो गयी)

बेटी के बिदाई के पहले ही पिता का अर्थी उठ गया :-भाई दिनेश --------–-----------------------------------------------------...
08/06/2020

बेटी के बिदाई के पहले ही पिता का अर्थी उठ गया :-भाई दिनेश
--------–-----------------------------------------------------------
गोसाई पुर साहपुर गांव -घर में शोक का लहर दौड़ गया है
-----------------------------------------------------------------
9 लोगो का जो कल उतर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में मौत हुआ था उसमें से एक भोजपुर साहपुर के थे नन्दलाल पासवान
------------------------------------------------------------------
साथ मे आ रहे भतीजे बंटी पासवान बच गया है हल्का चोट आई है
---------------------------------------------------------------
नन्दलाल पासवान राजस्थान के भिवाड़ी में काम करते थे वो स्कार्पियो से अपने साथियों के साथ घर लौट रहे थे ,
प्रतापगढ़ में स्कॉर्पियो और टैंकर के बीच टक्कर हुई और 9 लोगो का मौत हो गई ।
मृतक नंदलाल पासवान उनके परिवार दो लड़का दो लड़की है अपने लड़की का शादी दिनांक 30 जून को तय किये है ,
आज हमे सुबह एक शुभचिंतक ने जानकारी दिए ,खबर सुनकर मन बहुत दुखित हुआ ,
जिला पदाधिकारी से तत्काल इस परिवार को आपदा प्रबंधन के तहत 4 लाख रुपये, पारवारिक लाभ के तहत 20 हजार रुपये ,कबीर इंतेष्ठी के तहत 3 हजार रुपये ,श्रम विभाग के तहत एक लाख रुपये तत्काल देने के लिए बोले ,
मैं शोकाकुल परिवार गहरा सम्वेदना प्रकट करता हु ,
हर सम्भव मदद करने का प्रयास करने का आस्वासन दिए ।
बंटी पासवान जो नन्दलाल पासवान के भतीजे है वो खतरे से बाहर ।।

जिलाधिकारी,दरभंगा के कार्यालय कक्ष में दरभंगा शहर के कुछ क्षेत्रों में भीषण जलजमाव की समस्या के निदान हेतू आयोजित बैठक
08/06/2020

जिलाधिकारी,दरभंगा के कार्यालय कक्ष में दरभंगा शहर के कुछ क्षेत्रों में भीषण जलजमाव की समस्या के निदान हेतू आयोजित बैठक

जिला पदाधिकारी समस्तीपुर ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय द्वारा मोहनपुर प्रखंड (रसलपुर घाट) के संवेदनशील तटबंधों की ...
08/06/2020

जिला पदाधिकारी समस्तीपुर ने बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल दलसिंहसराय द्वारा मोहनपुर प्रखंड (रसलपुर घाट) के संवेदनशील तटबंधों की गई आवश्यक मरम्मती के कार्यों का निरीक्षण किया और नावों के निबंधन, वर्षा मापक यंत्र, क्षेत्र में संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों का पहचान आदि के स्थिति की जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बेगूसराय-जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव न हो इस उद्देश्य सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय पर...
08/06/2020

बेगूसराय-जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का फैलाव न हो इस उद्देश्य सोमवार को जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.जो पूरे जिले में लोगों को संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करेगी.मौके पर सिविल सर्जन डॉ कृष्णमोहन वर्मा,डीपीएम शैलेश चंद्रा,स्वास्थ्य प्रबंधक पंकज कुमार,जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी भुवन कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

हवन यज्ञ के साथ खोला गया मन्दिरो का पट ।  #दलसिंहसराय, केंद्र सरकार के अनलॉक 1 के निर्देशानुसार सोमवार को शहर सहित ग्राम...
08/06/2020

हवन यज्ञ के साथ खोला गया मन्दिरो का पट ।
#दलसिंहसराय,
केंद्र सरकार के अनलॉक 1 के निर्देशानुसार सोमवार को शहर सहित ग्रामीण इलाकों में मन्दिरो को फिर से खोला गया.जिससे मंदिरों में पूजा करने वाले भक्तों की भीड़ जुटी रही.सोमवार होने के कारण कई शिवालयों में शिव भक्त जल चढ़कर कोरोना महामारी दूर करने की प्राथना की.
वही केवटा पंचायत स्थित श्रीराम लछुमन व जानकी मंदिर का पट भी आज विधि विधान के साथ खोला गया. साथ ही जगत के कल्याण एवं कोरोना महामारी के निवारण हेतु यज्ञ हवन का आयोजन मंदिर के ट्रस्टी मैनेजर विजयवन्त कुमार चौधरी के निर्देश पर किया गया.यज्ञ के पुरोहित मनोज झा के साथ अन्य वेदज्ञ पंडितों ने किया.जिसमें उज्ज्वल चौधरी, प्रो.चंद्रकांत चौधरी, सुरेश चौधरी, रत्नेश चौधरी,राजकिशोर चौधरी,ललन चौधरी,रामबरन राय,रामशंकर चौधरी, रामबालक चौधरी सहित कई ग्रामीणों ने भाग लिया.
कुणाल गुप्ता।

⬛ जदयू नेता प्रशांत पंकज की पहल पर सौंपा गया चेक ⬛ #दलसिंहसराय | गत माह बिजली के करेंट लगने से मृत प्रखंड के हरिशंकरपुर ...
08/06/2020

⬛ जदयू नेता प्रशांत पंकज की पहल पर सौंपा गया चेक ⬛

#दलसिंहसराय | गत माह बिजली के करेंट लगने से मृत प्रखंड के हरिशंकरपुर पंचायत अंतर्गत असीनचक गाँव के वार्ड संख्या सात निवासी तारा देवी के परिजनों को बीडीओ विरेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा बीस हज़ार रुपए का चेक सौंपा गया। युवा जनता दल (यू) के राष्ट्रीय सचिव प्रशांत कुमार पंकज की पहल पर उन्होंने यह चेक मृतका के पुत्र लक्ष्मण सहनी व अटेरन सहनी के हाथों सौपा। मौके पर पंचायत के मुखिया अरुण पासवान, पूर्व जद(यू) प्रखण्ड अध्यक्ष राम सकल महतो, राजेश्वर पासवान, अनिल कुमार, डॉ. विवेक दत्त मौजूद थे।

 #समस्तीपुर के मोहिउद्दीनगर की पूजा सिंह ने केले के तने के रेशे  से  मास्क  बनायी है | जिसका नमूना मुख्य मंत्री  कार्याल...
08/06/2020

#समस्तीपुर के मोहिउद्दीनगर की पूजा सिंह ने केले के तने के रेशे से मास्क बनायी है | जिसका नमूना मुख्य मंत्री कार्यालय भेजा गया है |

रंगभेद की आग को दुनिया में बढाने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन सीपीआई रोसड़ा के द्वारा किया गया ।। 21वीं सद...
08/06/2020

रंगभेद की आग को दुनिया में बढाने वाले राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन सीपीआई रोसड़ा के द्वारा किया गया ।।

21वीं सदी में दुनिया में आज भी नस्लभेद के खिलाफ नेल्सन मंडेला गांधी जी वगैरह द्वारा आंदोलन चलाया गया परंतु अमेरिका में आज भी रंगभेद चरम पर है जिसके खिलाफ अमेरिका सहित अन्य देशों में अनवरत आंदोलन जारी है परंतु अब तक नरेंद्र मोदी अमित शाह की चुप्पी प्रश्नचिह्न खड़ा करता है :- सुरेन्द्र कुमार सिह मुन्ना,

STET_पास  #अभ्यर्थियों ने समस्तीपुर   #जिलाधिकारी को  #ईमेल के  #माध्यम से  #ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन के माध्यम से  #जिलाधिका...
08/06/2020

STET_पास #अभ्यर्थियों ने समस्तीपुर #जिलाधिकारी को #ईमेल के #माध्यम से #ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से #जिलाधिकारी के द्वारा #बिहार #सरकार से #मुख्यत दो मांगे की गई है जिसमे पहला मांग है कि #बिहार_प्राथमिक_शिक्षक_बहाली में केवल #बिहार के ही #अभ्यर्थियों को मौका मिले वही दूसरी मांग में कहा गया कि वर्तमान समय मे न्यनतम अहर्ता प्राप्त जो #दिसम्बर माह में #सीटेट_उत्तीर्ण हुय हैं उन्हें भी #मौका दिया जाय।

ROSERA :- रोसड़ा से सिंधिया पथ को बिरहा दक्षिण पंचायत मैं SH 88 विश्वकर्मा चौक पर बॉस बल्ला लगा के  महिलाओं ने किया आवाज...
08/06/2020

ROSERA :- रोसड़ा से सिंधिया पथ को बिरहा दक्षिण पंचायत मैं SH 88 विश्वकर्मा चौक पर बॉस बल्ला लगा के महिलाओं ने किया आवाजाही बंद. जनता और मुखिया ने डीलर की मनमानी पर लगाया आरोप. सड़क बंद करने के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी गाड़ी की लगी लंबी कतार डीलर की मनमानी के कारण लगभग 400 परिवारों को नहीं मिल रहा सरकारी लाभ जिसके कारण लगाया जाम.

 #कोरोना_वारियर्स_के_रूप_में_सम्मानित_हुए_डीएसपी_कुंदन_कुमार,  #यूथ_ब्रिगेड_ने_किया_सम्मानितफोटो  : कोरोना वारियर्स डीएस...
08/06/2020

#कोरोना_वारियर्स_के_रूप_में_सम्मानित_हुए_डीएसपी_कुंदन_कुमार, #यूथ_ब्रिगेड_ने_किया_सम्मानित

फोटो : कोरोना वारियर्स डीएसपी कुंदन कुमार को सम्मानित करते सामाजिक कार्यकर्ता स्वीटी प्रिया व पदमाकर लाला

#दलसिंहसराय ।विपदा की इस घड़ी में एक ओर जहां लोग अपने घरों में दुबककर किसी तरह जान बचा रहे हैं।वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपनी जान की परवाह किए बगैर दूसरों की मदद में दिन-रात जुटे हुए हैं। ऐसे ही लोगों को सामाजिक संगठन #यूथ_ब्रिगेड की ओर से रविवार को #सम्मानित किया गया। #यूथ_ब्रिगेड ने #डीएसपी_कुंदन_कुमार को उनकी सामाजिक सरोकार के प्रति अदम्य जीजिविषा के कारण बतौर #कोरोना_योद्धा पाग,चादर,माल्यार्पण व पौधा देकर #सम्मानित किया।इस अवसर पर #यूथ_ब्रिगेड_की_संरक्षिका #चर्चित_सामाजिक #कार्यकर्ता #स्वीटी_प्रिया ने कहा की संकट की इस घड़ी में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो नि:स्वार्थ भाव से देश की सेवा में जुटे हुए हैं। इसमें पुलिस, मीडिया कर्मी, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी के साथ-साथ प्रशासनिक पदाधिकारी भी हैं। #संयोजक #पदमाकर_सिंह_लाला ने कहा कि कोरोना महामारी से निपटने के लिए ऐसे ही समाज के नागरिकों व पुलिस के बीच तालमेल व सहयोग की भावना होना चाहिए। सभी को एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।मौके पर #अध्यक्ष_सज्जन_कुमार_झा, #राकेश_कुमार उर्फ #मैनेजर_साह, #शंभू_सोनी आदि मौजूद रहे।

मालिक ने सब के लिए जोड़ी बनाई है मेरठ लॉकडाउन में रब ने बना दी जोड़ी 3 फीट के दूल्हे को मिली 3 फीट की दुल्हनतीन फुट के फ...
08/06/2020

मालिक ने सब के लिए जोड़ी बनाई है
मेरठ लॉकडाउन में रब ने बना दी जोड़ी 3 फीट के दूल्हे को मिली 3 फीट की दुल्हन
तीन फुट के फिरोज के लिए दूल्हा बनना किसी सपने से कम नहीं था अचानक एक दिन 3 फुट की लड़की पसंद आ गई रविवार को लॉकडाउन में इस परिवार की दुआ कबूल हो गई और इन दोनों का निकाह हो गया

 रोसड़ा में सड़क के किनारे मिला एक व्यक्ति का शव ई रिक्शा चालक बताया जा रहा है। रोसड़ा थाना के ढरहा गाँव निकट के धर्म का...
08/06/2020


रोसड़ा में सड़क के किनारे मिला एक व्यक्ति का शव ई रिक्शा चालक बताया जा रहा है।

रोसड़ा थाना के ढरहा गाँव निकट के धर्म कांटा के पास एक युवक की लाश बताया जा रहा है वहां एक शव मिला है जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुईं लोगो के द्वारा बताया जा रहा है कोई ई रिक्शा चालक जो रोसड़ा का है पुलिस पुष्टि के बाद ही नाम पता चल पाएगा।

⬛ द टर्निंग व्हील वेलफेयर ट्रस्ट ने कोरोना फाइटर्स के रूप में मीडिया कर्मियों को किया सम्मान्नित ⬛ #दलसिंहसराय | स्थानीय...
07/06/2020

⬛ द टर्निंग व्हील वेलफेयर ट्रस्ट ने कोरोना फाइटर्स के रूप में मीडिया कर्मियों को किया सम्मान्नित ⬛

#दलसिंहसराय | स्थानीय अनुमंडल मुख्यालय स्थित प्रेस भवन के सभागार में द टर्निंग व्हील वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा कोरोना फाइटर्स के रूप में मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। ट्रस्ट के संस्थापक सह सचिव रजनीश पंजियार एवं अध्यक्ष राकेश कुमार ने उपस्थित पत्रकारों में प्रवीण प्रियदर्शी, श्री राजपूत, अंगद सिंह, संतोष सिंह, कुणाल गुप्ता, रूपक कौशल, प्रियांशु कुमार आदि को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया एवं कहा कि कोरोना जैसी महामारी के विरूद्ध जंग में इन्होंने मानव जनजीवन के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया है। संकट के इस घड़ी में निःस्वार्थ भाव से देश के सेवा में समर्पित पुलिस, मीडिया कर्मी, डॉक्टर्स, सफाई कर्मचारी के लिए ये छोटा सा सम्मान है। मौके पर संस्था के कोषाध्यक्ष कुंदन गांधी के अलावा स्वाति सुमन, शीलमनी चौधरी, रमेश सिंह, पिंकी, प्रियंका एवं धीरज कुमार आदि मौजूद थे।

गृहमंत्री की  वर्चुअल रैली ऐतिहासिक: डां मुरारी मोहन झाआज दिनांक 7 जून को भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह बेगुसराय जिला प...
07/06/2020

गृहमंत्री की वर्चुअल रैली ऐतिहासिक: डां मुरारी मोहन झा

आज दिनांक 7 जून को भाजपा राष्ट्रीय परिषद सदस्य सह बेगुसराय जिला प्रभारी डां मुरारी मोहन झा ने बहादुरपुर विधानसभा के डीहलाही शक्ति केन्द्र के बूथ संख्या 79 पर बुथ अध्यक्ष मोहन पासवान के नेतृत्व मे केन्द्रीय गृहमंत्री अमित साह के जनसंवाद कार्यक्रम वर्चुअल रैली को भाजपा कार्यकर्ता एँव आम नागरिकों के साथ सुना।
इस अवसर पर डाँ मुरारी मोहन झा ने कहा की गृहमंत्री की यह वर्चुअल रैली ऐतिहासिक था एँव उनका वक्तव्य ओजस्वी। उन्होंने इस रैली मे शामिल होने वाले सभी लोगों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा की बिहार चन्द्रगुप्त,चाणक्य,जगजीवन राम, राजेन्द्र बाबू,राममनोहर लोहिया और जय प्रकाश नारायण की भूमि है। कुछ लोग इस वर्चुअल रैली का थाली बजाकर स्वागत किया! यह रैली कोई चुनावी रैली नही है यह रैली देश को आत्मनिर्भर बनाने बाला रैली है! बिहार ने एनडीए को पुर्ण समर्थन कर मोदी जी के सरकार को मजबूत किया है हमारी सरकार शोषित बंचित के लिए है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व मे केन्द्र की सरकार ने आयुष्मान भारत योजना,8 करोड़ लोगों को उज्जवल योजना,10 करोड़ लोगों को शौचालय का लाभ दिया। देश की सीमा को मजबुत किया। लोकतंत्र की एकता और देश की अखण्डता के लिए धारा 370और कश्मीर को स्वतंत्रता दी। राम मंदिर के लिए ट्रस्ट बनाकर मन्दिर निर्माण की प्रक्रिया शूरु कर दिया गया,त्रिपल तलाक से मुस्लिम बहनों को सशक्त किया गया, शुद्ध पेयजल लोगो को उपलब्धता कराया गया। किसानों के 72 हजार करोड़ कर्ज माफ किया गया, वन रैंक वन पेंशन, सीडीएस की स्थापना, छोटे व्यपारियों, उधमियो को कर्ज नरेंद्र मोदी की सरकार ने उपलब्ध करायी। उन्होंने कहा की जनता कर्फ्यू ऐतिहासिक रहा जहाँ विना पुलिसिया दबाब के लोगों ने समर्थन किया यह बहुत बड़ी बात है!
इस कार्यक्रम मे पूर्व जिला मिडिया प्रभारी मुकुन्द चौधरी,किसान मोर्चा के जिला मंत्री सुमित झा,दीपक दास,पप्पू साह,रामभगत साह,मोहन पासवान,कैलाश चौधरी,सोनु झा,शशिधर झा,वैद्यनाथ साह,सत्यजीत यादव,दोमर साह,राजा पासवान, सुनील यादव, अरूण साह,धूप साह,दीपक दास,सोमन पासवान, ईश्वर शर्मा,विपत दास,विनोद ठाकुर,शशिभूषण साह,लालू यादव,प्रमोद भगत,अवधेश बैठा सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

भारतीय जनता पार्टी रोसरा ग्रामीण मंडल के अंतर्गत मोतीपुर पंचायत के पिठाडोभी में माननीय गृह मंत्री आदरणीय अमित शाह जी के ...
07/06/2020

भारतीय जनता पार्टी रोसरा ग्रामीण मंडल के अंतर्गत मोतीपुर पंचायत के पिठाडोभी में माननीय गृह मंत्री आदरणीय अमित शाह जी के वर्चुअल रैली कार्यक्रम को स्थानीय जनता के साथ सुनते हुए। जिसमें ग्रामीण मंडल के प्रखंड उपाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय, युवा मोर्चा के प्रखंड उपाध्यक्ष सौरभ कुमार सिंह, अनुसूचित मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष बैजू दिवाकर, युवा मोर्चा के प्रवक्ता प्रभात कुमार, जदयू नेता तेज नारायण मंडल,विजय शंकर सेवा संस्थान के राकेश सिंह,घुरन राऊत, विकास कुमार एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न .

अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक ने  पूछा बिहार सरकार से सवालसमस्तीपुर : कोरोना संकट में श्रमिकों, दिहाड़ी मज़दूरों और बेरोज...
07/06/2020

अख्तरुल इस्लाम शाहीन, विधायक ने पूछा बिहार सरकार से सवाल

समस्तीपुर : कोरोना संकट में श्रमिकों, दिहाड़ी मज़दूरों और बेरोज़गारों के निम्न मुद्दों पर दिशाहीन बिहार सरकार से उनका राय और सवाल पूछा है राजद विधायक ने

1. सरकारी आँकड़ो के अनुसार अभी तक 30 लाख से अधिक श्रमिक बाहरी राज्यों से वापस बिहार आयें हैं। विगत कुछ दिनों से सरकार उनको राज्य के भीतर ही रोज़गार मुहैया कराने का आश्वासन दे रही है। मैं सरकार से जानना चाहूँगा की उनके पास इसके लिए आश्वासन के अलावा क्या रोड्मैप है? किन-किन क्षेत्रों में नौकरी देंगे और हर क्षेत्र के लिए बनाई गई कार्य योजना का विस्तृत ब्यौरा सार्वजनिक करे। ताकि सभी बेरोज़गारों के इसके बारे में updated जानकारी मिले।

2. सरकार बताए कि बाहर से आए हमारे सभी मज़दूर भाईयों ने क्वारंटाइन के लिए तय समय सीमा को पूरा कर लिया? क्या सरकार ने उनके आगमन पर सभी प्रकार की जाँच व कोरोना टेस्टिंग किया? श्रमिकों के संक्रमण रोकने के लिए क्या बचाव, उपचार और उपाय किए गए?

3- बिहार के विधि व्यवस्था ADG के एक पत्र के अनुसार हमारे श्रमिक भाईयों के आगमन पर बिहार में कानून व्यवस्था की स्थिति बिगड़ेगी! हम यह जानना चाहते हैं कि क्या सरकार श्रमवीरों भाईयों को चोर, लुटेरा और अपराधी समझ रही है? क्यों सरकार इन्हें आरम्भ से ही अपराधियों के समान समझ पूर्वाग्रह से ग्रस्त होकर पशुवत व्यवहार करती रही?

4. सरकार का यह पत्र Dignitiy of Labour (श्रम की गरिमा) और Dignity of Human (मानव की गरिमा) की धज्जियाँ उड़ा रहा है। अपने ही प्रदेशवासियों को दोयम दर्जे का नागरिक ही नहीं अपितु उन्हें लुटेरा और अपराधी समझा जा रहा है। प्रवासी शब्द पर प्रवचन देने वाले मुख्यमंत्री जी, आपकी सरकार श्रमिकों को प्रवासी ही नहीं बल्कि अपराधी भी बोल रही है।

5. ADG के पत्र के अनुसार रोजगार नहीं मिलने पर हमारे श्रमिक भाई उग्र होने वाले हैं! तो क्या सरकार यह मान चुकी है कि उनके लिए हमारे श्रमवीरों को रोजगार देना असम्भव है? फिर सरकार रोज नए दावे कर श्रमवीर भाईयों को भ्रमित क्यों कर रही है? क्या ये हवाई घोषणाएं बस चुनाव तक के लिए बिहारवासियों को मूर्ख बनाने की कवायद तो नहीं?

6. सरकार ये बताए कि इनके पंद्रह साल के शासन में कितने कल-कारख़ाने,फ़ैक्टरी और उद्योग बंद हुए और कितने नए उद्योग लगाये गए है? 15 साल में कुल कितने युवाओं को नौकरी दी गयी? कुल कितने बेरोज़गार प्रदेश में है?

7. औसत एक परिवार का आकार (family size) में 5 सदस्य भी माने तो सिर्फ़ श्रमवीरों के वापस आने से 1.5 करोड़ लोग प्रभावित हैं। उसके अलावा राज्य के अंदर पहले से लगभग 7 करोड़ युवा बेरोज़गार हैं। लॉकडाउन में तक़रीबन 50 लाख रेहड़ी-पटरी, ठेला-रिक्शा वाले और दिहाड़ी मज़दूर भी लगभग ढ़ाई-तीन महीने से रोज़गार से वंचित है । सरकार इन लगभग 8-9 करोड़ बेरोज़गारों को कैसे तत्काल रोज़गार के अवसर उपलब्ध कराएगी? प्रदेशवासियों को इस पर विस्तृत रूप से समझाया जाए।

माँगे-

1. सरकार से हम माँग करते हैं की सभी दिहाड़ी मज़दूरों और श्रमिकों को जो लगभग इस लॉकडाउन के पूर्ण होने तक 100 दिन यानि 3 महीने से बिना काम के घर बैठे हैं और उन्हें आगामी 3 महीने यानि लगभग 100 दिन और कोई काम नहीं मिलेगा।

हमारी माँग है कि बिहार सरकार इन सभी श्रमिकों को शुरू में न्यूनतम 200 दिन का एकमुश्त 10000₹ नक़द राशि भत्ता दे।

हर श्रमिक भाई पर औसतन 5 लोग आश्रित हैं। 200 दिन प्रति श्रमिक 10000₹ का भत्ता देने पर हर श्रमिक को मात्र 50 रू प्रतिदिन मिलेगा और यदि औसतन 5 व्यक्ति प्रति श्रमिक के हिसाब से जोड़े तो हर व्यक्ति को प्रतिदिन 10 रु ही देना है।

सरकार से हम माँग करते हैं कि इन सभी श्रमिकों को 10000 रुपये की एकमुश्त मदद की राशि यथाशीघ्र उपलब्ध करवाए क्योंकि सरकार प्रदत्त लम्बी बेरोजगारी और उत्पीड़न झेल रहे सभी श्रमिकों पर कई लोग आश्रित हैं।

2. जब महागठबंधन सरकार थी तब बिहार विकास मिशन के अंतर्गत शुरुआती तौर पर प्रदेश के 65 लाख बेरोज़गारों को बेरोज़गारी भत्ता देने की योजना थी लेकिन बीजेपी के साथ जाते ही मुख्यमंत्री वह भुल गए। हमारी माँग है कि इस गंभीर संकट में सभी बेरोज़गारों को बेरोज़गारी भत्ता दिया जाए।

3. हम ये भी माँग करते हैं की राज्य सरकार विशेष सत्र बुलाकर कोरोना संकट के उपरांत उत्पन्न चुनौतियों को देखते हुए expenditure में संशोधन करे। ग़ैर ज़रूरी योजनाओं के funds को रोज़गार सृजन, स्वास्थ्य व्यवस्था में खर्च करने हेतु निर्धारित करे।

बाहर से आए हमारे श्रमिक भाई कुशल कारीगर हैं। ऐसा मौक़ा शायद फिर नहीं मिलेगा जब skilled labor इतनी संख्या में आपके पास उपलब्ध हो। इन्होंने दूसरे राज्यों में विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है। सरकार को इन्हें इनके कौशल और अनुभव का फ़ायदा राज्य के विकास के लिए बिना वक़्त गवाएँ लेना चाहिए। जिलावार रोज़गार कैम्प लगाकर इनको नौकरी देने का काम शुरू करना चाहिए

विगत 15 वर्षों से सरकार सोती रही और आज ज़मीन खिसकते देख लोगों को रोज़गार देने का ढ़ोंग और स्वांग कर रही है। चुनावी घोषणा और लफ़्फ़ाज़ी से इतर सरकार को इसपर गम्भीरता से विचार कर अपना मंतव्य रखने की हम उम्मीद करते हैं। राजद प्रदेश प्रवक्ता व विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने श्रमिक भाइयों के खिलाफ ADG द्वारा जारी विवादित व अमर्यादित पत्र के आलोक में कहा कि मुख्यमंत्री को बिहार की जनता से माफी मांगनी चाहिए l उन्होंने कहा कि अगर नीतीश सरकार श्रमिक भाइयों से माफी नहीं मांगती है तो राष्ट्रीय जनता दल इस मुद्दे को लेकर सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी l राजद प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि बिहार में कानून व्यवस्था बदहाल है तथा बिहार में चहु ओर भय , भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है l बिहार सरकार हर मोर्चे पर विफल है l "प्रेस वार्ता " में स्थानीय विधायक के प्रेस प्रतिनिधि राकेश कुमार ठाकुर , प्रखंड राजद अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , युवा राजद के प्रदेश महासचिव पप्पू यादव , जिला राजद नेता राकेश यादव , रामकुमार राय, परवेज आलम , मोo आसिफ इकबाल संदीप कुमार , रविन्द्र कुमार रवि , मनोज पटेल, ज्योतिष महतो तथा मनोज पासवान भी मौजूद थे l

 रोसड़ा :- वर्षा के पानी के जमाव के कारण लोगों को आने जाने में परेशानीरोसड़ा प्रखंड के भरवारी पंचायत के हनुमान नगर के सड...
07/06/2020


रोसड़ा :- वर्षा के पानी के जमाव के कारण लोगों को आने जाने में परेशानी
रोसड़ा प्रखंड के भरवारी पंचायत के हनुमान नगर के सड़क का हुआ बुरा हाल मामूली सा वर्षा होने से सड़क पर पानी का जमावड़ा साथ ही सड़क से गुजर रहे आम जनों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है ना ही इस पर रोसड़ा प्रतिनिधित्व एवं मुखिया चुप्पी साधे हुए हैं।

भाजपा की रैली के विरुद्ध राजद ने थाली,कटोरा बजा किया विरोध प्रदर्शित । #दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-भाजपा की डिजिटल रैली के...
07/06/2020

भाजपा की रैली के विरुद्ध राजद ने थाली,कटोरा बजा किया विरोध प्रदर्शित ।
#दलसिंहसराय(कुणाल गुप्ता)-
भाजपा की डिजिटल रैली के विरुद्ध रविवार को
स्थानीय विधायक आलोक कुमार मेहता के दिशा-निर्देश और प्रखंड अध्यक्ष मो0 जाबिर हुसैन के नेतृत्व में प्रखंड के राजद कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने-अपने घरों के बाहर खड़े होकर थाली, कटोरा और केले का पत्ता बजाकर विरोध प्रदर्शित किया.
राजद के मीडिया प्रभारी राजदीपक ने बताया कि चुनावी लाभ के लिए सरकारी राशि का दुरुपयोग करते हुए भाजपा ऐसे वक्त में डिजिटल रैली कर रही है जब देश में प्रतिदिन 10 हजार से अधिक लोग कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं. असफल लॉकडाउन की वजह से कोरोना नियंत्रित तो हुआ नहीं, उल्टे देश की अर्थव्यवस्था चौपट हो गई. देश के मजदूरों, खासकर बिहार के प्रवासियों के सामने गंभीर रोजगार संकट खड़े हो गए हैं, हजारों की तादाद में मजदूर मारे गए और यह सब सरकार की गलत नीतियों की वजह से हुआ है.अपनी असफलताओं को छुपाने के लिए भाजपा सैकड़ो करोड़ रुपये खर्च कर डिजिटल रैली कर रही है जिसका राष्ट्रीय जनता दल विरोध करता है.कार्यक्रम में देवेंद्र प्रसाद सिंह,चंदन प्रसाद, नंदकिशोर महतो,रमेश सिंह,महेंद्र कुमार,राम उदय राय,अरविंद कुमार,राजीव सर्राफ,संजीव कुशवाहा, अजीत कुमार यादव,मोहन कुमार गुप्ता के अलावा सैकड़ो राजद कार्यकर्ता ने अपने-अपने आवास पर दिन के 11 बजे 11 मिनट तक थाली बाजा कर इस कार्यक्रम को शामिल हुए.

Address

Dhabmuhalla
Rosera
848210

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dustak News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Dustak News:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Rosera

Show All