Rosera समाचार

Rosera समाचार news

रोसडा़:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 554 रेलवे स्टेशनों एवं...
26/02/2024

रोसडा़:- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 554 रेलवे स्टेशनों एवं 1,500 ओवर ब्रिज व अंडरपास का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया
Bharatiya Janata Party (BJP)
BJP Bihar
J.P.Nadda Vinod Tawde VIJAY KUMAR SINHA Samrat Choudhary Nityanand Rai

19/02/2024

#समस्तीपुर दुल्हन हम उठा ले जाएंगे।

07/02/2024

रोसड़ा थाना के नए थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल बनें

02/02/2024
28/01/2024

#महिला ने खुद सुनाई आशिक कि कहानी

26/01/2024
वशिष्ठ नारायण को उपाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहरसमस्तीपुर युवा जेडीयू के प्रांतीय नेता आमिर आदिल ने जेडीय...
24/01/2024

वशिष्ठ नारायण को उपाध्यक्ष बनने पर कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

समस्तीपुर युवा जेडीयू के प्रांतीय नेता आमिर आदिल ने जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जनता दल यूनाइटेड के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष वर्तमान राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह सहित राजीव रंजन को राष्ट्रीय सचिव बनने पर बधाई दी आमिर आदिल ने कहा है कि पार्टी नई ऊंचाई पर जाएगी इसके लिए मंत्री जी को धन्यवाद दिया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाई पर जाएगी जो 2010-11 में हुआ करती थी साथ ही साथ पूर्व राज्यसभा सांसद ने कहा केशन प्रवीण को राष्ट्रीय महासचिव बनने पर बधाई दिया! इस मौके पर युवा जदयू के जिला उपाध्यक्ष नीतिश शर्मा, जिला महासचिव बलजीत कुमार, प्रोफेसर प्रकाश कुमार, राधे सहनी सहित दर्जनों युवाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दिया!

13/01/2024

समस्तीपुर में 6 वर्षीय बच्ची की रेप कर हत्याकांड का सफल उद्भेदन करते हुये आरोपी पिता समेत एक अन्य को निरूद्ध किया गया है।

भीषण ठंड के कारण समस्तीपुर में पहली से 8वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक रहेंगे बंद। वहीं शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित अवधि (0...
12/01/2024

भीषण ठंड के कारण समस्तीपुर में पहली से 8वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक रहेंगे बंद। वहीं शिक्षक अपने पूर्व निर्धारित अवधि (09:00 पूर्वाहन से 05:00 बजे अपराह्न तक) विद्यालय में उपस्थित रहेंगे।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुलवरिया में विवेकानंद जयंती  पूरे उल्लास के साथ मनाया गयारोसड़ा:- सरस्वती शिशु मंदिर केशवनगर ...
12/01/2024

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर फुलवरिया में विवेकानंद जयंती पूरे उल्लास के साथ मनाया गया

रोसड़ा:- सरस्वती शिशु मंदिर केशवनगर फुलवरिया रोसडा में विवेकानंद जयंती पूरे हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। कार्य क्रम का उदघाटन आचार्य आनंद प्रकाश के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।

उन्होंने अपने अध्यक्ष भाषण में विवेकानंद के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हम सबों को स्वामी विवेकानंद के जीवन से प्रेरणा लेते हुए उनके आदर्शो पर चलने की आवश्यकता है। उन्होंने भैया / बहनों को बताया कि, संगति आपको ऊंचा उठा भी सकती है और आपको ऊँचाई से गिरा भी सकती है। युवा वहीं होता है जिसके हाथों में शक्ति, पैरो में गति, हृदय में उर्जा और आँखों में सपने होते हैं, मीडिया प्रभारी संजय कुमार मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के जीवन काल के कई रोचक प्रसंगों का जिक्र करते हुए उन्हें बहु‌मुखी प्रतिभा के धनी बताया, उन्होंने उनके प्रेरक वाक्यों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि ज्ञान ही जीवन की आधार शिला है, सीखना डर और मजबूरी के बजाय जिज्ञासा और जुनून से प्रेरित होना चाहिए!
भजन और गणेश वन्दना डॉली और शैली शिखा के डारा प्रस्तुत किया गया। तबले पर संगत कक्षा नवम केभैया शिव सूर्य प्रकाश के द्वारा किया गया। आचार्य सुमन कुमार, एवं मीना कुमारी ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। कक्षा चतुर्च के पंचम दिपाली, अदिति, प्रणव, सक्षम, श्रुति, दिव्यांशु, -मशी, श्यामली, अपर्णा, सप्तम - गुड्‌डू, संजुला गौरव कुमार, अमित, अप्टम-अनुष्का, आंशिक वैभव के द्वारा भाषण प्रस्तुत किया गया!

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अक्षत वितरण निमंत्रण अभियान चलाया गया रोसड़ा :- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अक्षत वितरण न...
09/01/2024

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अक्षत वितरण निमंत्रण अभियान चलाया गया

रोसड़ा :- श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अक्षत वितरण निमंत्रण अभियान वार्ड नंबर 15 में किया गया एवं आगामी 22 जनवरी को भगवान श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन घर-घर दीप प्रज्वलित कर दीपावली मनाने का आग्रह किया, उक्त कार्यक्रम का प्रारंभ वार्ड नंबर 15 के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष किसान मोर्चा भाजपा दिनेश कुमार झा के घर से पूरे नोनिया टोला एवं ब्राह्मण टोला में अक्षत बांटकर निमंत्रण दिया गया! वितरण अभियान में वार्ड पार्षद सोना देवी, दिनेश कुमार झा, शिवकुमार महतो, लक्ष्मी देवी, अमित शांडिल्य , कृष्ण कुमार झा , धीरेंद्र कुमार झा उर्फ मुन्ना, रणधीर कुमार सिंह आदि राम भक्त मौजूद रहे!

नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू अब पूरे देश में मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी:- आमिर आदिल रोसड़ा/समस्तीपुर:- पू...
29/12/2023

नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जदयू अब पूरे देश में मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी:- आमिर आदिल

रोसड़ा/समस्तीपुर:- पूरे भारत में बिहार सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को आज बिहार की तमाम युवाओं एवं जनता के खुशहालियों का अवसर दिया गया है , हर तरफ बिहार सरकार की सराहना हो रही है हर मुहल्ले ,हर गली, हर कस्बे से एक ही आवाज गूंज रही है, वहीं युवा जदयू के प्रांतीय नेता आमिर आदिल ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बिहार के युवाओं का सुनहरा भविष्य लिख रहे हैं लगभग हर एक घर से युवा को रोजगार दिया जा रहा है तेजस्वी यादव की बात आज सफल हो रही है पूरे भारत में एक ऐसा राज्य है बिहार जहां स्वास्थ्य ,शिक्षा, रोजगार, सड़क, की बात हो रही है, सच में आज बिहार बदल रहा है जिसका योगदान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का योगदान है, वही कांग्रेस के प्रांतीय नेता आकाश गाड़ा ने कहा है कि 2024 में इंडिया की सरकार बनेगी,और केवल रोजगार ,शिक्षा , स्वास्थ की बात होगी, जिस तरह पूरे देश में आपसी भाईचारे को तोड़कर नफरत की बात हो रही है बीजेपी के द्वारा सिर्फ धर्म की गंदी राजनीति हो रही है देश इस बात को देख रहा है 2024 में सबक सिखाएगी भाजपा को देश की जनता आज भारत पर कर्ज बढ़ गया, भारत आज हंगर इंडेक्स में सबसे बुरी स्थिति पर है भारत में आज बेरोजगारी चरम पर है जो आज देश की जनता समझ रही है जिसको आने वाले चुनाव में मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेगी।

नियोजित शिक्षकों को मिला राज्यकर्मी का दर्जा, शिक्षकों में हर्ष का माहौल रोसड़ा:- नियोजित शिक्षकों के चिरपरिचित मांग राज...
26/12/2023

नियोजित शिक्षकों को मिला राज्यकर्मी का दर्जा, शिक्षकों में हर्ष का माहौल

रोसड़ा:- नियोजित शिक्षकों के चिरपरिचित मांग राज्यकर्मी के दर्जा पर आज बिहार सरकार के नीतीश केबिनेट नें एतिहासिक मोहर लगा दिया है, इससे रोसडा़, समस्तीपुर समेत पूरे सूबे के नियोजित शिक्षक फूले नहीं समा रहे हैं अधिकांश विद्यालयों में नियोजित शिक्षक एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशीयां मना रहें थे इसी मौके पर हाईस्कूल कलवारा में खुशीयां मनाते हूए शिक्षक नेता अशोक कुमार साहू ने बताया कि राज्यकर्मी का मांग हम टीइटी समेत सभी नियोजित शिक्षकों का लगातार रहा है, इसे लागू कर सरकार नें जहां विद्यालयों में समानता का अवसर प्रदान किया है वहीं शिक्षक समाज को नियोजन बाद के जहर से मुक्त भी किया है, इसके लिए प्रथम दृष्टया जिले के शिक्षकों को लगातार संघर्ष के लिए धन्यवाद साथ हीं विभाग व सरकार को शिक्षक समाज की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद !
धन्यवाद देनेवाले में प्रधानाचार्य नीरजरंजन सिंह, सिकन्दर राम, मो. अजमत, संजीव यादव,अजीत कुमार, पंकज कुमार, अम्बिकेश्वर चौधरी, रंजीत राम, सबिता कुमारी, स्नेहा, सालेहा, तेजनारायण , राहूल शर्मा, माला झा, दीपमाला, सरोजनी, सुमिता कुमारी, चेतन्य कुमार सिंह आदि सैकड़ों शिक्षक शामिल हैं |

सरस्वती शिशु मंदिर केशवनगर फुलवरिया में श्री निवास रामानुजन जयंती समारोह गणित मेला का हुआ आयोजनरोसड़ा:- सरस्वती शिशु मंद...
22/12/2023

सरस्वती शिशु मंदिर केशवनगर फुलवरिया में श्री निवास रामानुजन जयंती समारोह गणित मेला का हुआ आयोजन

रोसड़ा:- सरस्वती शिशु मंदिर केशवनगर फुलवरिया में शुक्रवार को श्री निवास रामानुजन जयंती समारोह, गणित मेला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्‌घाटन मुख्य अतिथि अवकाश प्राप्त विज्ञान के प्राध्यापक गौड़ी शंकर सिंह, डा० परमानन्द मिश्र, विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद, अवकाश प्राप्त प्रधानाचार्य पृथ्वीराज वर्णवाल के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। अतिथियों का परिचय कार्यक्रम की प्रस्तावना विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया। अपने प्रस्तावना में उन्होंने गणित के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों में गणित के प्रति भय दूर करना, गणित में अभिरुचि अपने संस्कृति एवं महापुरुषों से लगाव ही इस कार्य क्रम का मुख्य उद्देश्य है। मुख्य अतिथि डा० गौड़ी शंकर प्रसाद ने श्री निवास रामानुजन के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि मात्र बत्तीस वर्ष की अल्पायु में गणित के क्षेत्र उनके द्वारा किये गये योगदान को भुलाया नहीं जा सकता, हम सबों के लिए खास कर विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा के स्रोत है, छात्र अपने जीवन में ज्ञान और अनुशासन के द्वारा ही अपने लक्ष्य तक पहुँच सकता है। विभाग निरीक्षक कृष्ण कुमार प्रसाद ने बताया कि आज विद्या भारती के (27000) सताइस हजार विद्यालयों में श्रीनिवास रामानुजन जयंती मनाया जा रहा है, उन्होंने बच्चों को सुन्दर स्वरों में गीत के माध्यम से जोड़, घटाव, गुणा सिखा कर गणित के प्रति अभिरुचि और आत्मविश्वास जगाने का प्रयास किया, आचार्यों के संरक्षण में चौदह प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई।
इस कार्यक्रम के संयोयक _सुधीर चौधरी, सुमन जी एवं सहायक पंकज कुमार
मंच संचालन मीना कुमारी के द्वारा किया गया l

समस्तीपुर के चार प्रखंड प्रमुखों और उप प्रमुखों ने समर्थकों संग ली जन सुराज की सदस्यतासमस्तीपुर: जन सुराज अभियान का कारव...
22/12/2023

समस्तीपुर के चार प्रखंड प्रमुखों और उप प्रमुखों ने समर्थकों संग ली जन सुराज की सदस्यता

समस्तीपुर: जन सुराज अभियान का कारवां लगातार बढ़ता जा रहा है। प्रशांत किशोर के नेतृत्व में जन सुराज अभियान से समाज के हर वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं। बीते दो दिसंबर को प्रशांत किशोर ने जन सुराज सदस्यता अभियान की शुरुआत की थी। इसी क्रम में शुक्रवार को जिले के विभिन्न प्रखंडों के प्रमुख और उप प्रमुख ने अपने पंचायत समिति सदस्यों के साथ जन सुराज पदयात्रा कैंप में अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर की मौजूदगी में सामूहिक रूप से सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वालों में शिवाजीनगर के प्रमुख डॉ गोविंद कुमार, उप प्रमुख रामपुकार महतो साथ ही सिंघिया प्रखंड के प्रमुख बिरजू साहू, उप प्रमुख रिंकू सिंह सहित दर्जनों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की।

20/12/2023

बेगूसराय में शाहिद दरोगा को नम आंखों से दी गई विदाई

विशेष राज्य का दर्जा व स्थानीय जन समस्या को लेकर सीपीआई का प्रखंड मुख्यालय पर 21 दिसंबर को धरना प्रदर्शनरोसड़ा :- सीपीआई...
18/12/2023

विशेष राज्य का दर्जा व स्थानीय जन समस्या को लेकर सीपीआई का प्रखंड मुख्यालय पर 21 दिसंबर को धरना प्रदर्शन

रोसड़ा :- सीपीआई मब्बी शाखा बैठक स्थानीय सामुदायिक भवन चांदचौर में कॉ० राम उदगार पासवान अध्यक्षता में संपन्न हुई, कार्य रिपोर्ट शाखा मंत्री दिनेश साहू के द्वारा प्रस्तुत किया गया और नवीकरण सहित 26 दिसंबर को पार्टी का 98वा स्थापना दिवस मनाने की बात कही। वहीं अंचल सचिव ने कहा कि आगामी 21 दिसंबर को प्रखंड मुख्यालय पर स्थानीय जन समस्या जैसे राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन कार्ड बनवाने, वासविहीनो को वास की जमीन, धान खरीद एवं मनरेगा में मजदूरों को काम , नल जल को समस्या सहित बिहार को विशेष राज्य के दर्जा हेतु प्रदर्शन होगा, वहीं मौके पर एआईएसएफ के अमरजीत कुमार ने सीपीआई की सदस्यता ग्रहण की। बैठक को शाहिद अंसारी, बीसो पासवान, योगेंद्र पासवान, देवनारायण पासवान, विनोद पासवान ,मकसूदन, नागरदास, राजकुमार सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में समाज सुधारक सुब्रमण्य भारती समारोह मनाया गयारोसड़ा:- सरस्वती शिशु मंदिर, केशव नगर फुलवरिया...
11/12/2023

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में समाज सुधारक सुब्रमण्य भारती समारोह मनाया गया

रोसड़ा:- सरस्वती शिशु मंदिर, केशव नगर फुलवरिया में दक्षिण भारत के महाकवि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में शामिल सेनानी, समाज सुधारक सुब्रमण्य भारती के जन्म जयंती समारोह के शुभ अवसर पर भारतीय भाषा महोत्सव मनाया गया, इस शुभ अवसर पर भैया- बहनों के बीच क्षेत्रीय भाषाओं पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य विकास कुमार मिश्रा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया, उन्होंने सुब्रमण्यन भारती के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि वे वहुमुखी प्रतिभा के व्यक्ति थे, इसलिए हमलोग उन्हें विभिन्न उपनामों से भी जानते हैं, जैसे महाकवि, भारती, भारतियार, वे राष्ट्रीय स्वतंत्रता आन्दोलन में अपने देश भक्ति गीतों से जन-जन को जगाने का काम किया, वहीं समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह, जाति व्यवस्था, दलित महिलाओं के उत्थान के लिए किये गये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता, वर्तमान में आज लोग क्षणिक स्वार्थ के लिए उत्तर- दक्षिण मे विभेद पैदा कर रहे हैं वहीं उन्होंने उत्तर और दक्षिण के बीच में एकता बनाये रखने के लिए सेतु का काम किया, इस भाषण प्रतियोगिता में बंगला भाषा में सप्तम अ की बहन संजुला, संस्कृत में अष्टम - अब के भैया आदित्य आनंद, मैथली में कक्षा सप्तम- ब के भैया सौरभ, नक्ष, हिमांशु, नंदनी, अनन्या, कक्षा: नवम की आद्या, डॉली ने भाग लिया,
मंच संचालन मीना कुमारी के द्वारा किया गया, धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी संजय कुमार मिश्रा के द्वारा किया गया, मौके पर सभी आचार्य उपस्थित थे।

ब्रेकिंग : रोसड़ा के नए एसडीओ बने आईएएस आकाश चौधरी.
09/12/2023

ब्रेकिंग : रोसड़ा के नए एसडीओ बने आईएएस आकाश चौधरी.

रोसड़ा के नए एसडीओ होंगे आकाश चौधरी
09/12/2023

रोसड़ा के नए एसडीओ होंगे आकाश चौधरी

09/12/2023

#रोसड़ा: आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे #बबलू सिंह को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

युवा राजद ने किया ग्राम चौपाल का आयोजनरोसड़ा : राजद प्रदेश कार्यालय द्वारा निर्धारित ग्राम चौपाल का समापन संविधान दिवस प...
27/11/2023

युवा राजद ने किया ग्राम चौपाल का आयोजन

रोसड़ा : राजद प्रदेश कार्यालय द्वारा निर्धारित ग्राम चौपाल का समापन संविधान दिवस पर मब्बी चौक स्थित पर किया गया, युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष अमरेश कुशवाह ने कहा कि देश में मंहगाई तथा बेरोजगारी चरम पर है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार कुंभकर्णी नींद में सोई हुई है, केंद्र की गलत नीतियों के कारण युवा वर्ग ठगा महसूस कर रहा है, उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में पढ़ाई, कमाई, सिंचाई, कार्रवाई तथा सुनवाई वाली सरकार है, नेताओं ने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू कर केंद्र सरकार छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है, आने वाले चुनाव में जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। इस मौके पर युवा नगर अध्ययक्ष विशाल सर्राफ़ , युवा नगर महासचिव धनराज कुमार ,मुनीर ,लक्ष्मण कुमार महतो , पार्शांत कुमार , गणेश , साहेब कुमार महतो कमलेश , रोहित , सुभाष आदि मौजूद थे।

लापतानाम- विकास कुमारपिता- राजू पोद्दारग्राम+पोस्ट- मुरादपुरथाना- रोसड़ाजिला- समस्तीपुर(बिहार)उम्र- 13 वर्ष कल सुबह तकरी...
22/11/2023

लापता
नाम- विकास कुमार
पिता- राजू पोद्दार
ग्राम+पोस्ट- मुरादपुर
थाना- रोसड़ा
जिला- समस्तीपुर(बिहार)
उम्र- 13 वर्ष कल सुबह तकरीबन 10 बजे घर से निकला है और अभी तक घर वापस नहीं आया है जिन भी भाई के सामने ये लड़का दिखे तो इस पे संपर्क करे. 9546718336

  डीएम मधेपुरा की गाड़ी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर तीन को रौंदा। तीनों के मौत की आ रही है खबर साथ ही कई के घायल ह...
21/11/2023


डीएम मधेपुरा की गाड़ी ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 57 पर तीन को रौंदा। तीनों के मौत की आ रही है खबर साथ ही कई के घायल होने की भी है खबर। स्थानीय लोगों की घटनास्थल पर जुटी भीड़। घटना मधुबनी जिला के फुलपरास थाना क्षेत्र अतंर्गत फुलपरास चौक से आगे पुरवारी टोला के निकट घटी है।

Address

Rosera

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rosera समाचार posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Rosera समाचार:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Rosera

Show All