Dudhpura तक

Dudhpura तक रोसड़ा समस्तीपुर की खबरें, जानने के लिए पेज को लाइक फॉलो करें...
(4)

समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना अंर्तगत  मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स में हुए लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज। कृपया लुटे...
02/03/2024

समस्तीपुर के मुफ्फसिल थाना अंर्तगत मोहनपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स में हुए लूट की घटना का सीसीटीवी फुटेज। कृपया लुटेरे की पहचान करने में प्रशासन की मदद करें। आम जनता से अनुरोध है कि इन लुटेरों का पता लगाने में पुलिस की मदद करें।
संपर्क करे :-
🚨 POLICE-9431822536
☎️ 9431822993
Samastipur Police

Bihar Police
Vinay Tiwari IPS

01/03/2024

#हसनपुर में फर्जी हॉस्पिटल ने कई मरीजों की ले ली है #जाने l जान जाने पर स्थानीय #प्रशासन को मिलती है नजराना.....

हसनपुर थाना क्षेत्र के श्री लक्ष्मी क्लिनिक के प्रसव कक्ष में प्रसव के दौरान ईलाज में लापारवाही से जच्चा बच्चा की मौत हो गई। बताया जाता है कि हसनपुर प्रखंड के अकनोमा गांव निवासी गुड़िया देवी पति नथुनी दास की पत्नी को प्रसव के लिए श्री लक्ष्मी क्लिनिक लाया गया। प्रसूता के पेट में अधिक दर्द होने पर गुरुवार की सुबह 3 बजे के करीब उसे इलाज के लिए लाया गया। 3 बजे से लेकर 8 बजे होने के बाद भी किसी डॉक्टर ने प्रसूता को रोक कर रखा। वहीं 7 बजे के करीब अधिक दर्द होने पर वहां तैनात डॉक्टर के द्वारा उसे प्रसव के लिए प्रसव कक्ष ले जाया गया जहां महिला ने बच्चे को जन्म नहीं दिया। पर उसकी हालत गंभीर होने पर महिला को इलाज के लिए दुसरे जगह भेजने के लिए एंबुलेंस बुलाया गया। उससे पहले ही इलाज के दौरान महिला और बच्चे की मौत हो गई।वहीं महिला के रिश्तेदार ने बताया कि प्रसव के दौरान डाॅ आर के यादव व डॉ मनोज कुमार के द्वारा इलाज में लापरवाही की गई। सूई देने के बाद महिला की मौत हो गई। वहीं पीड़ित परिवार पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। बार- बार परिजन यही आरोप लगा रहे थे कि डॉक्टर के द्वारा सूई देने के बाद महिला की मौत हुई है। कुछ दिनों पहले सदर अस्पताल समस्तीपुर के पदाधिकारी और हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसनपुर के प्रभारी डॉ.अरविंद कुमार द्वारा आठ क्लिनिक को जाॅच किया गया था। कार्रवाई की बात तो कहती है पर कुछ दिनों के बाद ऐसी घटना को भूला दिया जाता है क्योंकि पीड़ित परिवार के लोग दोबारा शायद ही अस्पताल में या थाने शिकायत जानने की स्थिति में होते है। सूचना के बाद दौड़ते हुए महिला चिकित्सक प्रसव कक्ष पहुंची तो देखा कि प्रसूता महिला को मौत हो चुकी थी। वहीं उसे छिपाने के लिए डॉक्टर ने महिला को एंबुलेस पर चढ़ाते हुए उसे गंभीर बता रेफर कर दिया।


Bihar Police Nitish Kumar Samrat Choudhary Tejashwi Yadav VIJAY KUMAR SINHA Tej Pratap Yadav Rosera Junction Dudhpura तक Samastipur Town #समस्तीपुर

अकेली स्त्रियों के प्रति कुछ लोगों की तुच्छ मानसिकता..😥😥😥😥😥😥😥😥😥😥😥😥1. अकेली रहती है! मतलब साथ (सेक्स) कीजरूरत तो होगी ही,...
01/03/2024

अकेली स्त्रियों के प्रति कुछ लोगों की तुच्छ मानसिकता..
😥😥😥😥😥😥😥😥😥😥😥😥
1. अकेली रहती है! मतलब साथ (सेक्स) की
जरूरत तो होगी ही, ट्राय तो मार मौज़
करने के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

2. बाहर रहकर पढ़ी है मतलब घाट-घाट का
पानी पी हुई है। पक्का कैरेक्टरलेस है। हाथ
रखते ही तैयार हो जाएगी। ऐसों का क्या ?

3. दिल्ली में रहती है मतलब खुली होगी।
मेट्रो सिटीज़ में रहने वाली लड़कियां
तो बहुत खुली होती हैं, पता नहीं
कितनों के साथ सो जाए। यहाँ खुली
का मतलब सेक्स के लिए हमेशा आसानी से
उपलब्ध रहने से है।

3. गाँव की है, सीधी होगी। मतलब इसको
आसानी से बेवकूफ़ बनाकर यूज़ कर सकते हैं।

4. ब्रेकअप हो गया है! मतलब रोती लड़की
को विश्वास देकर सेक्स की जुगाड़ की
जा सकती है।

5. पहले बॉयफ्रेंड ने चीट किया है! ओह्ह
बेबी मैं ऐसा नहीं हूँ। दुनिया से अलग हूँ।ठ
यार चीट हुई लड़कियों को यूज़ करना औऱ
आसान है। सिली गर्ल्स......

6. नीच जात की है! यार ये छोटी जातियां
होती बहुत बेवकूफ़ हैं। मैं जाति को नहीं
मानता, शादी करूँगा बस इतने में तो तन-
मन-धन से समर्पित हो जायेंगी।

7. काली है! ओह्ह....यार रंग से कुछ नहीं
होता काला रंग तो बहुत खूबसूरत होता
है। यार उस कलूटी को ऐसे नहीं बोलूंगा
तो बिस्तर तक कैसे आएगी।

8. सेल्फ डिपेंड है! इमोशनल फूल बनाकर
सारी अय्याशी करने का बढ़िया ऑप्शन
है। इंडिपेंडस और बराबरी की बात कर देख
कैसे करती है।

9. तलाकशुदा है ! विधवा है! यार कंधा ही
तो देना है बस वो तैयार मिलेंगी।

10.अभी स्कूल में पढ़ रही है! लगती तो एकदम
माल है, गोटी सेट करनी पड़ेगी।

बातें चाहे जितने तरीके से हों.....केंद्र में बस
" सेक्स" है।

ऐसे ही नहीं हर दिन रेप हो रहे, ये रेप की तैयारी तो हरपल हो रही है।

अगर आपको यह पढने में शर्म आ रही है तो आप भी मानसिक विकृति के शिकार हैं और आप ही ऐसी सोच ( जो ऊपर लिखा गया है) रखने वाले वह पुरुष हैं

इसलिए खुलकर रहिए खुलकर बोलिए सबके सामने बोलिए कोना मत ढूंढिए क्योंकि खुलकर और ज्यादा बोलने वाले लोग चुप रहने और कोना ढूंढने वाले लोगों की अपेक्षा ईमानदार और स्वच्छ चरित्र होते हैं ऐसा प्रकृति का नियम है......

27/02/2024

#समस्तीपुर : हसनपुर थानाक्षेत्र के दुधपुरा निवासी गोविंद कुमार को नयानगर रेलवे स्टेशन के समीप से सोमवार की रात 8 बजे 4 की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सूथ हेल्थकेयर के कर्मी का मोटरसाइकिल, 30 हजार रुपए नकद और मोबाईल छीना।


Bihar Police Samastipur Police Rosera Junction Samastipur Town Nitish Kumar Samrat Choudhary Tejashwi Yadav VIJAY KUMAR SINHA Tej Pratap Yadav

लेजेंडरी सिंगर  #पंकज_उधास का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंग...
26/02/2024

लेजेंडरी सिंगर #पंकज_उधास का निधन हो गया है. 72 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. पंकज की बेटी नायाब उधास ने सिंगर की मौत की खबर शेयर की है. हर कोई सोशल मीडिया पर नम आंखों से सिंगर को आखिरी श्रद्धांजलि दे रहा है....

26/02/2024

#दलसिंहसराय मुंडन करा कर लौट रहे स्कार्पिओ एंव पिकअप में NH 28 पर भीषण टक्कर,1 की मौ""त, दर्जनों घायल ...

25/02/2024

#समस्तीपुर : यही वह कैदी है जो सिंधिया थाने के हाजत से हुए हैं फरार , खुलेआम दे रहे हैं पत्रकारों को धम"की , समस्तीपुर एसपी कब करेंगे सिंघिया थानाध्यक्ष पर कार्रवाई
Bihar Police Samastipur Police Rosera Junction Dudhpura तक Samastipur Town Nitish Kumar Tejashwi Yadav Samrat Choudhary

 #समस्तीपुर:  #सिंघिया थानाध्यक्ष की लापारवाही से हाजत से एक कैदी  #फरार , थाना क्षेत्र में बना चर्चा का विषय Bihar Poli...
25/02/2024

#समस्तीपुर: #सिंघिया थानाध्यक्ष की लापारवाही से हाजत से एक कैदी #फरार , थाना क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

Bihar Police Samastipur Police Nitish Kumar Tejashwi Yadav Samrat Choudhary VIJAY KUMAR SINHA Tej Pratap Yadav Rosera Junction Samastipur Town Dudhpura तक

24/02/2024

समस्तीपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी बने कामेश्वर प्रसाद गुप्ता

24/02/2024

#हसनपुर प्रखंड के परोड़िया पंचायत के एक #सेविका के द्वारा ग्रामीण द्वारा वीडियो बनाने पर चप्पल से मारते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

इस वायरल वीडियो की पुष्टि दुधपुरा तक पेज नहीं करती

Nitish Kumar Tejashwi Yadav Tej Pratap Yadav Samrat Choudhary VIJAY KUMAR SINHA Rosera Junction Samastipur Town Dudhpura तक #वीडियो

21/02/2024

बिथान : 25 फरबरी को समस्तीपुर में तेजस्वी यादव के जन विश्वास यात्रा कार्यक्रम के तैयारी के लिए बिथान प्रखंड। राजद कार्यकर्ताओं को बैठक आयोजित कर कार्यक्रम की सफलता पर रणनीति बनाई गई। बैठक में प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मी कुमार निराला, विधायक प्रतिनिधि विभा देवी, अमित जयसवाल, श्रवण, विपिन,रजनीश,मुन्ना, सत्यनारायण सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

20/02/2024
 #सर्वेश्वर_धाम_पटसा_हसनपुर
20/02/2024

#सर्वेश्वर_धाम_पटसा_हसनपुर

19/02/2024

#हसनपुर प्रखंड प्रमुख विश्वनाथ तांती की प्रखंड प्रमुख की #कुर्सी गई l अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 24 सदस्यों ने किया मतदान , वर्तमान प्रमुख सहित चार समिति रहे अनुपस्थित

19/02/2024

Bihar #समस्तीपुर: फिल्मी स्टाइल में प्रेमी ने प्रेमिका को कंधे पर उठाकर पहुंचा थाना l पुलिस भी देख कर रह गए दंग ....
📷 वायरल वीडियो
Samastipur Police
Bihar Police

Nitish Kumar
Tejashwi Yadav
Tej Pratap Yadav
Samrat Choudhary
VIJAY KUMAR SINHA
Dudhpura तक

18/02/2024

दो दोस्त ने मुंबई से करोड़ों के हीरा सोना लेकर भागे बिहार , पीछे से मुंबई पुलिस ने बिहार के समस्तीपुर जिला पहुंचकर दोनों दोस्त को किया गिरफ्तार
Bihar Police Samastipur Police Dudhpura तक Samastipur Town

18/02/2024

ट्रिपल मर्डर :पकरौआ विवाह का दुखद अंत,दूल्हे ने दुल्हन,साला और ससुर को मारी गोली। तीनों की घटनास्थल पर ही हुई मौत। एसकमाल थाना क्षेत्र का मामला

18/02/2024

#हसनपुर के कुछ समिति कर रहे मौज मस्ती l जनता चुनाव में समितियों से मौज मस्ती का लेगे हिसाब किताब
सकरपुरा पंचायत के पूर्व समिति ने क्या कुछ कहा सुने पूरा वीडियो
Dudhpura तक Rosera Junction Samastipur Town #समस्तीपुर_टाइम्स

16/02/2024

#हसनपुर थाना क्षेत्र के पिरोना गांव स्थित शुभम मुर्गी फार्म से 123 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, शराब कारोबारी गिरफ्तार।
Bihar Police Samastipur Police

16/02/2024

#हसनपुर में अवैध नर्सिंग होम #अल्ट्रासाउंड सेंटर के जांच होने से मचा हड़कंप l कई निजी क्लीनिक बंद करके #फरार

#समस्तीपुर-हसनपुर प्रखंड क्षेत्र में 8 निजी क्लीनिकों व अल्ट्रासाउंड जांच और OT में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों के द्वारा जाँच की गई। जिसमें समस्तीपुर सदर हॉस्पिटल के पदाधिकारियों के साथ एमओआईसी हसनपुर की अध्यक्षता में डॉ अरविंद कुमार (प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी), संजीव कुमार प्रभात, दीपक कुमार भारती ने जाँच किया। जाँच के दौरान हसनपुर के कई निजी क्लीनिकों में ना तो मरीजों के लिए उनके पास एक भी सही बेड की व्यवस्था पाई गई और ना ही क्लीनिक में साफ-सफाई पाई गई, जिससे क्लीनिकों में बीमारी को बढ़ावा देने की आशंका जताई गई, साथ ही माँ दुर्गा हेल्थ केयर में जब जाँच हुई तो क्लीनिक से एक शराब की खाली बोतल बरामद की गई। तथा कुछ क्लीनिकों में बंध्याकरण ऑपरेशन में अधिक रुपयों मरीजों से लेने का मामला सामने आया। जांच के दौरान 8 नीजी मेडिकल दुकानों तथा निजी क्लीनिक संचालको को निर्देश दिया गया है कि 3 दिनों के अंदर लाइसेंस व सारी डॉक्यूमेंट हसनपुर पीएचसी प्रभारी डॉ अरविंद कुमार के समक्ष जमा करें। वही निम्नलिखित आठ निजी क्लीनिक इस प्रकार है- (1)- डॉ संजय कुमार , (2)- डॉ भारती कुमारी, (3)- डॉ प्रशांत कुमार झा, (4)- वात्सल्य क्लीनिक, (5)- एम के मेमोरियल हॉस्पिटल, (6)- माँ दुर्गा हेल्थ केयर, (7)- श्री डायग्नोस्टिक सेंटर, (8)- सुधा अल्ट्रासाउंड शामिल हैं।

Dudhpura तक Rosera Junction Samastipur Town Bihar Police

नवयुवक संघ सरस्वती पूजा समिति थतिया ब्रह्मस्थान रोसराअनीश रॉय
15/02/2024

नवयुवक संघ सरस्वती पूजा समिति थतिया ब्रह्मस्थान रोसरा
अनीश रॉय

15/02/2024

हसनपुर वार्ड नंबर 07
प्रीतम बाबा उर्फ पाठक जी

Rosera Lakshmipur📷 Aalok kumar
15/02/2024

Rosera Lakshmipur
📷 Aalok kumar

नवयुवक संघ सरस्वती पूजा समिति (हरिपुर)
15/02/2024

नवयुवक संघ सरस्वती पूजा समिति (हरिपुर)

जय श्री राधे युवा समिति भरवारी
15/02/2024

जय श्री राधे युवा समिति भरवारी

15/02/2024

हसनपुर पंचायत वार्ड नंबर 1
Rudra Bhai

patla amari ward no 12 Begusarai  📷 Nitish kumar
15/02/2024

patla amari ward no 12 Begusarai
📷 Nitish kumar

ब्रह्मस्थान फुलहारा📷 Sunil sanny
15/02/2024

ब्रह्मस्थान फुलहारा
📷 Sunil sanny

Navyuvak saraswati puja samiti Gulrahi Samastipur karya karta kumod Raj📷 Kumod raj
15/02/2024

Navyuvak saraswati puja samiti Gulrahi Samastipur karya karta kumod Raj
📷 Kumod raj

maa tailent coaching centra mangalgarh📷 Sanjay Kumar
15/02/2024

maa tailent coaching centra mangalgarh
📷 Sanjay Kumar

Address

Rosera
848208

Telephone

+919431615976

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dudhpura तक posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Rosera

Show All