District Administration Rohtak

District Administration Rohtak This is the Offical Page of Rohtak District. It’s main aim is to disseminate information to the public as well as regular updations on happenings in Rohtak

अब तक  #रोहतक  #लोकसभा के लिए  #दाखिल किये गए है 21  #नामांकन पत्र :- रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार-  #शनिवार को 5 उम्मीदव...
04/05/2024

अब तक #रोहतक #लोकसभा के लिए #दाखिल किये गए है 21 #नामांकन पत्र :- रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार
- #शनिवार को 5 उम्मीदवारों ने #दाखिल किए 7 नामांकन पत्र
- 6 मई तक #उम्मीदवार दाखिल कर सकेंगे #नामांकन पत्र
- 5 मई #रविवार को #स्वीकार नहीं किये जायेंगे #नामांकन पत्र
रोहतक, 4 मई : रोहतक लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि अब तक रोहतक लोकसभा सीट के लिए 21 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए है। नामांकन पत्र दाखिल करने के 6वें दिन शनिवार को 5 उम्मीदवारों ने 7 नामांकन पत्र दाखिल किए है।
रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी छठे चरण के चुनाव कार्यक्रम के तहत 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। हालांकि 5 मई रविवार को राजपत्रित अवकाश होने के कारण नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। अब 6 मई को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक ही नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। रोहतक लोकसभा के लिए शनिवार को नामांकन दाखिल करने वालों में इंडियन नेशनल कांग्रेस के उम्मीदवार दीपेंद्र सिंह ने तीन नामांकन पत्र तथा उनकी धर्मपत्नी हेमश्वेता मिर्धा हुड्डा ने एक नामांकन पत्र दाखिल किये है। इसके अलावा एकम सनातन भारत दल पार्टी के उम्मीदवार सतीश कुमार, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार राजेश तथा आजाद उम्मीदवार विनय द्वारा एक-एक नामांकन पत्र दाखिल किया गया है।
अजय कुमार ने कहा कि आयोग के चुनाव कार्यक्रम अनुसार 6 मई तक नामांकन पत्र दाखिल किये जायेंगे तथा 7 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जायेगी। उम्मीदवार 9 मई तक नामांकन पत्र वापिस ले सकते है। लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठे चरण में हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों के लिए 25 मई 2024 को मतदान होगा तथा मतगणना 4 जून 2024 को होगी।
0 0 0 0 0 00 0 0 0 0 0 0

 #हरियाणा में शुरू हुई  #नई पहल,  #मतदाता उंगली पर लगी  #नीली  #स्याही के साथ  #सेल्फी अपलोड कर  #ड्रॉ में  #जीत सकते है...
04/05/2024

#हरियाणा में शुरू हुई #नई पहल, #मतदाता उंगली पर लगी #नीली #स्याही के साथ #सेल्फी अपलोड कर #ड्रॉ में #जीत सकते है 10 हजार रुपये तक #ईनाम :- उपायुक्त अजय कुमार
- #जिला स्तर पर #ड्रॉ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय #विजेताओं को दिए जाएंगे #नकद ईनाम
- #प्रथम विजेता को 10 हजार रुपये, #द्वितीय को 5 हजार व #तृतीय को मिलेंगे 2500 रुपये
- #मतदान प्रक्रिया में #स्कूली बच्चों का भी रहेगा #योगदान
- सबसे ज्यादा #सेल्फी अपलोड करने वाले #विद्यार्थियों के #स्कूल को मिलेगा 25 हजार रुपये का मिलेगा #विशेष #पुरस्कार
रोहतक, 4 मई : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि प्रदेश में 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनावों में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा एक नई पहल की गई है। इस पहल में स्कूली बच्चों को जोड़ा गया है और उन्हें नगद इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय द्वारा शुरू की गई नई पहल के तहत बच्चों द्वारा इस बार अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मतदान के दिन वोट करने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी अपलोड करनी होगी। जिला स्तर पर ड्रॉ के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमश: 10 हजार रुपये, 5 हजार रुपये और 2.5 हजार रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा है कि इस पहल के तहत जिला के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। सेल्फी अपलोड करने के लिए https://www.ceoharyana.gov.in/ पोर्टल पर एक लिंक विकसित किया गया है, जोकि मतदान के दिन यानी 25 मई को खुलेगा। मतदान के दिन प्रातः: 7 बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने का लिंक स्कूली बच्चों के लिए खुल जाएगा और रात्रि 8 बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी। लोकसभा चुनाव-2024 के प्रति मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव का पर्व-देश का गर्व नामक लोगो जारी किया है। शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ स्वीप अभियान भी निरंतर जारी है।
बॉक्स :-
नई पहल से भावी मतदाताओं को भी मतदान अधिकारों के प्रति सजग किया जा रहा है :-
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि इस पहल का उद्देश्य न केवल इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है, भावी मतदाताओं अर्थात स्कूली बच्चों को अभी से मतदान अधिकारों के प्रति सजग करना है। लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है, इसलिए यह पहल शुरू की गई है ताकि हर मतदाता अपना वोट अवश्य दे। हरियाणा में भी इस पर्व को अनूठे तरीके से मनाने की पहल की गई है और मतदाताओं को चुनाव मेला देखण जावांगे, सारे वोट डाल के आवांगे जैसे अनेक स्लोगनों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।
0 0 0 00 0 0 0 0 0

 #उड़नदस्ता टीमें तथा  #स्टैटिक  #सर्विसलेंस टीमें  #मुस्तैदी से करें कार्य :- उपायुुक्त अजय कुमार-  #कैश,  #शराब व  #अन...
01/05/2024

#उड़नदस्ता टीमें तथा #स्टैटिक #सर्विसलेंस टीमें #मुस्तैदी से करें कार्य :- उपायुुक्त अजय कुमार
- #कैश, #शराब व #अनाधिकृत #हथियारों की आवाजाही पर रखें #पैनी नजर
- #नाकों पर #वाहनों की नियमित रूप से करें #चैकिंग
- #टीमें आपसी तालमेल को बढ़ाकर #सक्रिय रूप से करें कार्य
- #टीमों को निर्धारित प्रफोर्मा में #रोजाना देनी होगी #रिपोर्ट
रोहतक, 1 मई : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव की प्रक्रिया आरंभ होने के साथ ही उड़नदस्ता टीमें तथा स्टैटिक सर्विलेंस टीमें निगरानी बढ़ाये। इन टीमों के अधिकारी पुलिस के जवानों के साथ बेहतर तालमेल से नाकों पर कैश, शराब व अनाधिकृत हथियारों की मुस्तैदी के साथ चैकिंग करें तथा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की घटनाओं पर भी नजर रखें। यह टीमें प्रतिदिन रिपोर्ट भी भेजेंगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार स्थानीय जिला विकास भवन के सभागार में पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अभिनव सिवाच, विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार, दलबीर फोगाट व सुभाष चंद्र जून, नगराधीश अंकित कुमार के साथ फ्लाईंग स्कवेड तथा स्टैटिक सर्विसलेंस टीमों के सदस्यों को लोकसभा आम चुनाव के संदर्भ में आवश्यक हिदायतें दे रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का फिलहाल शराब की आवाजाही पर ज्यादा फोकस है। उन्होंने कहा कि वीडियो सर्विसलेंस टीमें चुनावी रैलियों को कवर कर रही है तथा इन रैलियों के खर्च की निगरानी कर इसकी रिपोर्ट शैडो रजिस्ट्रर में दर्ज करने के साथ-साथ संबंधित अधिकारियों को भी भेज रही है। जिला प्रशासन द्वारा सभी टीमों को वाहन उपलब्ध करवाये जायेंगे।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग ने कहा कि स्टैटिक सर्विसलेंस टीमों के साथ तैनात किए गए पुलिस के जवान हर नाके के लिए तीन-तीन बैरिकेट की व्यवस्था करें। नियमानुसार एक नाके पर तीन बैरिकेट लगाये जायेंगे। पुलिस के जवानों के अलावा इन नाकों पर अर्धसैनिक बल व दुर्गा शक्ति के 5-5 जवान भी तैनात होंगे। हर नाके पर पुलिस कर्मी ड्यूटी के दौरान मुस्तैदी से तैनात रहे। नाकों पर जब्त किए गए सामान तथा चैक किए गए वाहनों की प्रफोर्मा में रिपोर्ट भी समय पर उपलब्ध करवाये। सभी टीमें सही रिपोर्ट ही दर्ज करवाये। जिला मुख्यालय पर इन रिपोर्टों का क्रॉस चैक किया जायेगा। वाहनों की चैकिंग के समय वीडियो रिकॉर्डिंग भी की जाये। पुलिस के जवान टीमों के प्रभारी के साथ हमेशा संपर्क में रहे।
अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह ने कहा कि लोकसभा आम चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के लिए गजट अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई है तथा नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया जारी है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 6 मई 2024 तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते है। हालांकि 5 मई को रविवार को राजपत्रित अवकाश के कारण नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे। निर्धारित दिन को सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक ही नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे।
बॉक्स :-
नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन प्राप्त हुआ एक नामांकन पत्र :-
- अब तक रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लिए दाखिल किये गए है तीन नामांकन पत्र
नामांकन पत्र दाखिल करने के तीसरे दिन एक मई को रोहतक लोकसभा क्षेत्र के लिए भारतीय आशा पार्टी के उम्मीदवार (भराण निवासी) 39 वर्षीय विशेष बामल पुत्र कृष्ण कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। अब तक इस लोकसभा क्षेत्र के लिए तीन नामांकन पत्र दाखिल किए गए है।
फोटो : 01 से 04
00 0 0 0 0 0 0 0 0 0 0

 #यूनीपोलों पर बिना अनुमति  #प्रचार सामग्री लगाने पर  #टेंडर होगा  #समाप्त :-  #एसडीएम आशीष कुमार- कहा,  #नियमानुसार एवं...
28/04/2024

#यूनीपोलों पर बिना अनुमति #प्रचार सामग्री लगाने पर #टेंडर होगा #समाप्त :- #एसडीएम आशीष कुमार
- कहा, #नियमानुसार एवं #न्यायसंगत तरीके से होगा #बटवारा
- #चिन्हित स्थानों के #आबंटन हेतु किया गया #प्रावधान
- जरूरत पडऩे पर #आवेदन प्रक्रिया का ले सकते है #प्रशिक्षण
- #अधिकतम #एक सप्ताह के भीतर मिलेगी सभी #अनुमति
- #धर्म, #जाति व #भडक़ाऊ #भाषण का नहीं होगा प्रयोग
- #राजनीतिक दलों के #प्रतिनिधियों के साथ #बैठक आयोजित
रोहतक, 28 अप्रैल : एसडीएम एवं 62-रोहतक विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार ने कहा है कि अगर आउटडोर एजेंसी संबंधित सहायक रिटर्निग अधिकारी से स्वीकृति लिए बिना चुनावी प्रचार हेतु चिन्हित किए गए यूनीपोलों पर फ्लेक्स, बैनर अथवा होर्डिंग लगती है अथवा बुक करती है तो ऐसी एजेंसी का टेंडर भविष्य के लिए भी समाप्त समझा जाएगा।
आशीष कुमार आज अपने कार्यालय में प्रचार हेतु चिन्हित किए गए स्थान के नियमानुसार एवं न्याय संगत बंटवारे को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आउटडोर एजेंसी संबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारी से स्वीकृति लेने के उपरांत ही कोई आर्डर बुक कर सकती है। एजेंसी द्वारा नियमों की पालना न करने पर उसके खिलाफ निर्वाचन आयोग की हिदयातों, अधिनियम एवं नियमों के प्रावधान को लेकर कानूनी कार्रवाई आरंभ की जाएगी। इस स्थिति में ठेकेदार अथवा एजेंसी को किसी प्रकार के दावे अथवा रिफंड का भी कोई अधिकार नहीं होगा।
सहायक रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को अवगत कराया की प्रचार के लिए चिह्नित स्थानों का नियमानुसार एवं न्याय संगत तरीके से बंटवारा किया जाएगा। उन्होंने चिन्हित स्थान के आवंटन के संबंध में कानूनी प्रावधानों को भी अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किसी एक राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवार को समस्त अथवा अधिकांश स्थान नहीं दिया जा सकता। स्थान आबंटन के लिए ऑनलाइन आवेदन सुविधा पोर्टल https://suvidha.eci.gov.in/pc/public/login पर आवेदन किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आवेदन प्रक्रिया के संबंध में अगर कोई राजनीतिक दल अथवा प्रतिनिधि आवेदन प्रक्रिया का पुन: प्रशिक्षण लेना चाहता है, तो इसके लिए कार्यालय के संदीप सैनी की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होंने बताया कि 62-रोहतक विधानसभा क्षेत्र के यूनीपोलों का पार्टी के स्तर पर किस प्रकार से निर्धारण किया गया है। आशीष कुमार ने कहा कि सभी अनुमति अधिकतम एक सप्ताह के लिए प्रदान की जाएगी तथा सोमवार सायं 5 बजे तक प्राप्त आवेदनों पर मंगलवार से सोमवार तक अनुमति जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि केवल उपलब्धता होने पर ही यूनीपोल का आबंटन किया जाएगा। उक्त आबंटन की प्रक्रिया नामांकन वापस लेने की आखिरी तिथि तक ही लागू रहेगी, जिसे उम्मीदवार की संख्या इत्यादि के अवलोकन में आवश्यकता अनुसार बदलाव किया जाएगा।
बैठक में दिव्यांगजन मतदाता व 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को फार्म-12 डी देने बारे विचार-विमर्श किया गया तथा दोनों श्रेणी की सूची राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों, नियमों व हिदयातों के अनुरूप ही राजनीतिक दल यूनीपोल का प्रयोग कर सकेंगे। किसी धर्म, जाति या भडक़ाऊ भाषण का प्रयोग नहीं किया जा सकता। अगर ऐसा पाया जाता है तो संबंधित अधिकारी द्वारा स्वीकृत को तुरंत प्रभाव से रद्द करने के अधिकार होंगे। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
फोटो : 01 से 03
0 0 0 0 0 0 0 0 0

 #नेत्रहीन दिव्यांग  #मतदाताओं के लिए  #ब्रेल लिपि में छपवाई जाएगी  #वोटर स्लिप :- उपायुक्त अजय कुमार- कहा,  #दिव्यांग म...
28/04/2024

#नेत्रहीन दिव्यांग #मतदाताओं के लिए #ब्रेल लिपि में छपवाई जाएगी #वोटर स्लिप :- उपायुक्त अजय कुमार
- कहा, #दिव्यांग मतदाताओं के लिए उपलब्ध होगी सभी #मूलभूत सुविधाएं
रोहतक, 28 अप्रैल : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से नेत्रहीन दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा के लिए एपिक कार्ड और फोटो वोटर स्लिप ब्रेल लिपि में छपवाई जाएगी। ब्रेल बैलेट पेपर तथा ईवीएम पर स्लिप की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इसके अलावा, दिव्यांग मतदाताओं को अनेक प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिसमें व्हीलचेयर की व्यवस्था, मतदान केंद्रों में रैम्प और परिवहन की सुविधा शामिल है।
अजय कुमार ने बताया कि सभी दिव्यांग मतदाताओं को मतदान केंद्र तक लाने और वापस घर छोडऩे के लिए वाहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी और जो मतदाता चलने में असमर्थ हैं, उन दिव्यांग मतदाताओं को व्हीलचेयर भी उपलब्ध करवाई जाएगी। प्रत्येक मतदान केंद्र पर रैम्प की व्यवस्था भी की जाएगी। इसके साथ ही, उनकी सहायता के लिए एनसीसी, एनएसएस और रेड क्रॉस वॉलंटियर्स की भी व्यवस्था की जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि नेत्रहीन दिव्यांग मतदाता और असक्त दिव्यांग मतदाता जो मशीन का बटन दबाकर वोट डालने में असमर्थ हैं, वे वोट डालने के लिए एक सहयोगी को अपने साथ लेकर जा सकते हैं। सहयोगी की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए। दिव्यांग मतदाता जो स्वयं ईवीएम का बटन दबाकर वोट डालने में समर्थ हैं, उन मतदाताओं के साथ आने वाले सहयोगी दिव्यांग मतदाता को वोटिंग कक्ष तक ले जा सकते हैं, परंतु सहयोगी वोटिंग कक्ष के अंदर नहीं जा सकते हैं।
फोटो : उपायुक्त अजय कुमार।
00 0 0 0 0 0 0 0 0

 #आवश्यक सेवाओं में  #तैनात  #स्टाफ  #पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर सकेगा  #मतदान :- महेश कुमार-  #मतदान प्रतिशत बढ़ाने क...
27/04/2024

#आवश्यक सेवाओं में #तैनात #स्टाफ #पोस्टल बैलेट के माध्यम से कर सकेगा #मतदान :- महेश कुमार
- #मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से #भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई #सुविधा
रोहतक, 27 अप्रैल : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा आम चुनाव 2024 में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए अनेक सुविधाएं प्रदान की है। इन्हीं सुविधाओं के तहत आवश्यक सेवाओं में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदान करने की सुविधा देने के लिए पोस्टल बैलेट जारी करने की सुविधा शुरू की गई है।
महेश कुमार स्थानीय जिला विकास भवन स्थित जिला परिषद के कार्यालय में संबंधित विभागों के स्टाफ के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। महेश कुमार ने कहा कि चुनाव ड्ïयूटी में तैनात स्टाफ को छोडक़र अन्य आवश्यक सेवाओं में तैनात स्टाफ को निर्वाचन कार्यालय द्वारा पोस्टल बैलेट फार्म नंबर 12बी जारी किए जा रहे है, जो आगामी 7 दिन में पूर्ण विवरण सहित भरकर जिला परिषद कार्यालय में जमा करवाने होंगे। चुनाव ड्ïयूटी में तैनात स्टाफ को चुनाव ड्ïयूटी सर्टिफिकेट जारी किये जायेंगे, जिसके आधार पर वे ड्ïयूटी पर तैनात रहते हुए इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन के माध्यम से ड्ïयूटी स्थल से ही मतदान कर सकेंगे।
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार के आदेशानुसार ऐसे स्टाफ को पोस्टल बैलेट के माध्यम से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की सुविधा के तहत सुविधा केंद्र स्थापित किया जायेगा। पोस्टल बैलेट जारी होने के बाद संबंधित कर्मचारी या अधिकारी केवल पोस्टल बैलेट के माध्यम से ही अपनी वोट डाल सकेंगे तथा इस स्टाफ को इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों के माध्यम से वोट डालने की अनुमति नहीं होगी। आवश्यक सेवाओं में तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने साथी कर्मचारियों को भी पोस्टल बैलेट जारी करवाने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य हासिल हो सकें। लोकतंत्र में प्रत्येक वोट का बहुत महत्व है तथा ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं के मतदान करने से लोकतंत्र और मजबूत होगा।
फोटो : 07 व 08
0 0 0 0 0 0 0 0 0 0

 #नामांकन के दौरान  #कानून-व्यवस्था हेतु  #ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट तैनात :--  #जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने  #जारी किए  #आदेश...
27/04/2024

#नामांकन के दौरान #कानून-व्यवस्था हेतु #ड्ïयूटी मजिस्ट्रेट तैनात :-
- #जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने #जारी किए #आदेश
रोहतक, 27 अप्रैल : जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार ने आगामी लोकसभा चुनाव में नामांकन पत्र भरने के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अपराध प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 23(2) के तहत प्रदेश शक्तियों का प्रयोग करते हुए तिथि वार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए गए आदेशों के अनुसार 29 अप्रैल, 2 मई व 5 मई को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी रोहतक राजपाल चहल की ड्यूटी रहेगी। इसी प्रकार 30 अप्रैल, 3 मई व 6 मई को ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में जिला राजस्व अधिकारी कनब की ड्यूटी रहेगी। आदेशों में बताया गया है कि रोहतक के नायब तहसीलदार बंसीलाल 1 व 4 मई को बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट अजय कुमार द्वारा जारी किए गए आदेशों में जिला पुलिस अधीक्षक से आग्रह किया गया है कि ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ महिला पुलिस सहित संतोष जनक संख्या में पुलिस बल की तैनाती की जाए। इसके अलावा पुलिस बल के प्रभारी को निर्देश जारी किया जाए कि वह लगातार ड्यूटी मजिस्ट्रेट के संपर्क में रहे।
0 0 000 0 0 0 0 00

 #लोकसभा चुनाव में तैनात  #स्टाफ को दिया गया  #प्रशिक्षण :- उपायुक्त अजय कुमार-  #ईवीएम की  #कार्यप्रणाली की विस्तार से ...
26/04/2024

#लोकसभा चुनाव में तैनात #स्टाफ को दिया गया #प्रशिक्षण :- उपायुक्त अजय कुमार
- #ईवीएम की #कार्यप्रणाली की विस्तार से दी गई जानकारी
- विभिन्न #फार्मों में जानकारी दर्ज करने बारे भी बताया गया
रोहतक, 26 अप्रैल : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जिला में लोकसभा आम चुनाव की सभी तैयारियां कर ली गई है। चुनाव में तैनात सेक्टर अधिकारियों, पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। मास्टर ट्रेनर विजय मलिक द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन एवं वीवीपैट की कार्य प्रणाली की डेमो के साथ जानकारी दी गई है।
अजय कुमार ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार जिला की चारों विधानसभाओं में चुनाव ड्यूटी में तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों के प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया गया है। लोकसभा आम चुनाव को निष्पक्ष एवं सुचारू ढंग से संपन्न करवाने के दृष्टिगत सेक्टर अधिकारी, पीठासीन अधिकारी, सहायक पीठासीन अधिकारी लगाए गए है। इन अधिकारियों को चेक लिस्ट बनाने के निर्देश भी दिए गए है तथा मॉक पॉल के कार्य को भी डेमो के साथ दिखाया गया है। प्रशिक्षण में मतदान से पहले तथा मतदान के बाद विभिन्न फार्मों में दर्ज की जाने वाली जानकारियों के बारे में भी विस्तार से बताया गया है।
बॉक्स :-
#चुनाव ड्यूटी पर तैनात #अधिकारियों व #कर्मचारियों को दिया गया #प्रशिक्षण :-
- रोहतक व सांपला विधानसभाओं के सहायक रिटर्निंग अधिकारी भी रहे मौजूद
स्थानीय वैश्य कॉलेज के सभागार में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में मास्टर ट्रेनर एवं नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक ने कहा कि इलैक्शन ड्यूटी में तैनात सभी अधिकारी और कर्मचारी ईवीएम मशीन का संचालन स्वयं करके देखें। उन्होंने ईवीएम से मतदान की कार्य प्रणाली, ईवीएम को मतदान के लिए तैयार करने, ईवीएम में खराबी के निराकरण, ईवीएम से बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट कार्य प्रणाली, वीवीपैट, आदि के बारे में जानकारी दी।
विजय सिंह मलिक ने मतदान के दौरान एवं मतदान से पूर्व रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया। उन्होंने बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट की सीलिंग की प्रक्रिया तथा मतदान संपन्न होने के बाद सामग्री जमा करने की निर्धारित प्रक्रियाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने कहा कि इलेक्शन ड्यूटी में तैनात अधिकारी व कर्मचारी इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट प्राप्त कर ले ताकि उन्हें मतदान की सुविधा मिल सके। प्रशिक्षण के दौरान रोहतक विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार तथा सांपला विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र जून, नगराधीश अंकित कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
फोटो : 16 से 20
0 0 00 0 00 0 0 0 0

 #नामांकन पत्र दाखिल करते समय  #रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय की 100 मीटर की  #परिधि में केवल 3 वाहनों के प्रवेश की होगी अन...
26/04/2024

#नामांकन पत्र दाखिल करते समय #रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय की 100 मीटर की #परिधि में केवल 3 वाहनों के प्रवेश की होगी अनुमति :- उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार
- #नामांकन पत्र दाखिल करते समय #उम्मीदवार के साथ केवल 4 व्यक्तियों के प्रवेश की होगी अनुमति
- #छठे चरण के #लोकसभा चुनाव के लिए 29 अप्रैल को जारी होगी अधिसूचना
- 29 अप्रैल से 6 मई (5 मई #रविवार को छोडक़र) तक दाखिल किए जा सकेंगे नामांकन पत्र
- #नामांकन पत्र सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक ही किए जायेंगे स्वीकार
रोहतक, 26 अप्रैल : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करते समय रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में केवल 3 वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे। नामांकन के समय उम्मीदवार के अलावा केवल 4 व्यक्तियों को इस कार्यालय में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। सौ मीटर की परिधि लघु सचिवालय के मैन गेट से आरंभ होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि आयोग द्वारा घोषित लोकसभा आम चुनाव-2024 के कार्यक्रम के अनुसार छठे चरण में रोहतक लोकसभा सीट सहित प्रदेश की सभी 10 सीटों के लिए आगामी 25 मई को मतदान होगा तथा 4 जून 2024 को मतगणना होगा। छठे चरण के लिए आयोग द्वारा 29 अप्रैल को चुनाव की अधिसूचना जारी की जायेगी। लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान की प्रक्रिया 29 अप्रैल 2024 को गजट अधिसूचना जारी होने के साथ शुरू होगी। उम्मीदवार 29 अप्रैल से आगामी 6 मई तक सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इस अवधि के दौरान 5 मई को रविवार के दिन राजपत्रित अवकाश के कारण नामांकन पत्र दाखिल नहीं होंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन 6 मई को दोपहर बाद 3 बजे के बाद कोई भी नामांकन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा इस दिन 3 बजे के बाद रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में किसी भी उम्मीदवार का प्रवेश नहीं होगा। नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि के बाद अगले दिन 7 मई को सभी नामांकन पत्रों की जांच व छटनी की जायेगी तथा उम्मीदवार 9 मई तक अपने नामांकन पत्र वापिस ले सकेंगे।
अजय कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कोई भी राजनीतिक दल, उम्मीदवार या पार्टी समर्थक चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग नहीं कर सकता। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अधिक ध्वनि पर लाउडस्पीकर का अंधाधुंध और निर्बाध उपयोग करने से लोगों को परेशानी के साथ-साथ शांति भंग होने का खतरा रहता है, इसलिए संबंधित राजनीतिक दल या उम्मीदवार चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए अधिक ध्वनि में लाउडस्पीकर का प्रयोग न करें। उन्होंने बताया कि अनुमति के साथ ही सुबह 06 बजे से रात 10 बजे तक लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है।
जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा लोगों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर-1950 भी जारी किया गया है। इसलिए अगर किसी मतदाता को चुनाव से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी है या देनी है तो वह हेल्पलाइन नंबर-1950 पर कॉल कर सकता हैं। उन्होंने जिला के सभी राजनीतिक दलों व आम नागरिकों से अपील की है कि वे जिला में स्वतंत्र निष्पक्ष, स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न करवाने के लिए जिला प्रशासन को पूर्ण सहयोग दें।
बॉक्स :-
मतदाताओं को लुभाने के लिए किसी भी प्रकार का प्रलोभन देना है रिश्वत की श्रेणी में :-
- रिश्वत देना व लेना है दोनों दंडनीय अपराध
उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने कहा है कि मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी, शराब या अन्य पारितोषिक, वस्तु वितरण, मुफ्त में भोजन परोसना रिश्वत की श्रेणी में आता है। रिश्वत भेंट करना या स्वीकार करना दोनों दण्डनीय अपराध है, जिसमें एक वर्ष तक का कारावास और जुर्माना हो सकता है। चुनाव के दौरान इस प्रकार की गतिविधियों व चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रलोभन संबंधी वस्तुओं के आवागमन की निगरानी हेतु उड़नदस्ते व निगरानी टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति को इस प्रकार की रिश्वत संबंधी घटना की सूचना प्राप्त होती है, तो वे नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री टेलीफोन नम्बर 1950 पर जानकारी दें।
बॉक्स :-
स्वीप के तहत स्वयं सहायता समूहों को दिलवाई गई मतदाता शपथ :-
लोकसभा आम चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्वीप अभियान के तहत उपायुक्त अजय कुमार तथा स्वीप की नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह के मार्गदर्शन में निरंतर जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। इसी कड़ी में स्वयं सहायता समूहों के विभिन्न ग्राम संगठनों की बैठकों में निष्पक्ष मतदान के लिए विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों को लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाये रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलवाई। इसी कड़ी में स्थानीय विजय नगर में शहीद रविंद्र सिंह की स्मृति में स्वीप अभियान के तहत रक्तदान शिविर आयोजित किया गया तथा रक्तदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया।
फोटो : 05 से 08
0 0 0 0 0 0 0 0 0

25 मई को  #लोकसभा आम चुनाव में हर  #मतदाता करें मतदान :- उपायुक्त अजय कुमार- अभी तक  #वोट न बनावने वाले पात्र व्यक्ति 26...
25/04/2024

25 मई को #लोकसभा आम चुनाव में हर #मतदाता करें मतदान :- उपायुक्त अजय कुमार
- अभी तक #वोट न बनावने वाले पात्र व्यक्ति 26 अप्रैल तक नई वोट के लिए करें आवेदन
- जिला में शत-प्रतिशत मतदान के उद्देश्य से जारी है स्वीप अभियान
रोहतक, 25 अप्रैल : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार ने मतदाताओं का आह्वïान किया है कि वे आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में 25 मई को होने वाले मतदान में भाग लेकर लोकतंत्र को मजबूत करें। यदि किसी पात्र व्यक्ति का मतदाता सूची में किसी कारणवश अभीतक नाम दर्ज नहीं हो पाया है, तो वे 26 अप्रैल 2024 तक नई वोट बनवाने के लिए आवेदन करें।
अजय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा मतदाताओं को मतदान के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए स्वीप अभियान के तहत विभिन्न जागरूकता गतिविधियां निरंतर आयोजित की जा रही है। अतिरिक्त उपायुक्त एवं स्वीप की नोडल अधिकारी वैशाली सिंह की देखरेख में संबंधित विभागों द्वारा लगातार जागरूकता गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है। शिक्षा विभाग द्वारा एक तरफ जहां प्रातकालीन सभाओं में विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है, वहीं अभिभावकों के साथ जूम बैठके आयोजित करके भी उन्हें मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है। विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से नियमित रूप से मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है तथा मतदाता शपथ भी दिलवाई जा रही है। विशेषकर छात्राओं को मतदान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कन्या विद्यालयों तथा कन्या महाविद्यालयों में जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
फोटो : 06 से 08
0 0 0 0 0 0 00 0 0 0

 #ईवीएम के प्रथम रेंडोमाइजेशन में  #विधानसभाओं को आबंटित की गई मशीनें :- उपायुक्त अजय कुमार- सभी  #एआरओ व  #राजनीतिक दलो...
25/04/2024

#ईवीएम के प्रथम रेंडोमाइजेशन में #विधानसभाओं को आबंटित की गई मशीनें :- उपायुक्त अजय कुमार
- सभी #एआरओ व #राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुआ प्रथम रेंडोमाइजेशन
- जिला में 1546 बैलेट यूनिट, 936 कंट्रोल यूनिट एवं 1017 वीवीपैट यूनिट है उपलब्ध
- ईवीएम के प्रथम रेंडोमाइजेशन में चारों विधानसभाओं के लिए 934 बैलेट यूनिट, 934 कंट्रोल यूनिट एवं 1016 वीवीपैट यूनिट की गई आबंटित
- जिला में स्थापित किए गए है 814 मतदान केंद्र
- प्रत्येक विधानसभा में 15 प्रतिशत बैलेट यूनिट, 15 प्रतिशत कंट्रोल यूनिट तथा 25 प्रतिशत वीवीपैट यूनिट रखी गई आरक्षित
रोहतक, 25 अप्रैल : उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार, जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों का प्रथम रेंडोमाइजेशन किया गया। इस रेंडोमाइजेशन के तहत कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों को इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें आबंटित की गई। जिला में 1546 बैलेट यूनिट, 936 कंट्रोल यूनिट तथा 1017 वीवीपैट की यूनिट उपलब्ध है। इनमें से चारों विधानसभा क्षेत्रों के लिए 934 बैलेट यूनिट, 934 कंट्रोल यूनिट तथा 1016 वीवीपैट यूनिट आबंटित की गई है।
उपायुक्त अजय कुमार ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों के प्रथम रेंडोमाइजेशन के अवसर पर कहा कि प्रथम रेंडोमाइजेशन के तहत इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें एवं वीवीपैट की यूनिटों को विधानसभाओं को आबंटित किया गया है। प्रथम रेंडोमाइजेशन के दौरान राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की संतुष्टिï के लिए 3 राउंड रेंडोमाइजेशन के किए गए तथा सभी की संतुष्टिï के उपरांत प्रथम रेंडोमाइजेशन को अंतिम रूप दिया गया। प्रत्येक राजनीतिक पार्टी के प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित रेंडोमाइजन की सूची सौंपी गई।
अजय कुमार ने कहा कि जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 814 मतदान केंद्र है। रेंडोमाइजेशन के तहत मतदान केंद्रों से 15 प्रतिशत अधिक इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें तथा 25 प्रतिशत वीवीपैट यूनिट आबंटित की गई है। इनमें से 15 प्रतिशत इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें तथा 25 प्रतिशत वीवीपैट यूनिट प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए आरक्षित की गई है। प्रथम रेंडोमाइजेशन के अनुसार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को आबंटित की गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें तथा वीवीपैट की यूनिट सौंपी जायेंगी, जो संबंधित विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गए स्ट्रॉंग रूम में रखी जायेगी। दूसरी रेंडोमोइजेशन के तहत मतदान केंद्रों के लिए इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनें आबंटित होगी।
उपायुक्त अजय कुमार ने कहा कि प्रथम रेंडोमाइजेशन के तहत महम विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदान केंद्रों 217 के अनुसार 249 बैलेट यूनिट, 249 कंट्रोल यूनिट तथा 271 वीवीपैट, गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदान केंद्रों 225 के अनुसार 258 बैलेट यूनिट, 258 कंट्रोल यूनिट तथा 281 वीवीपैट यूनिट, रोहतक विधानसभा क्षेत्र के कुल 170 मतदान केंद्रों के अनुसार 195 बैलेट यूनिट, 195 कंट्रोल यूनिट तथा 212 वीवीपैट यूनिट तथा कलानौर (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदान केंद्रों 202 के अनुसार 232 बैलेट यूनिट, 232 कंट्रोल यूनिट तथा 252 वीवीपैट यूनिट आबंटित की गई है। विधानसभा क्षेत्र अनुसार आबंटित की गई इलैक्ट्रोनिक वोटिंग मशीनों तथा वीवीपैट मशीनों को संंबंधित सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को सौंपा जायेगा। इसके बाद इन्हें संबंधित विधानसभा क्षेत्र के स्ट्रोंग रूम में रखा जायेगा तथा इन स्ट्रोंग रूम को राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सील किया जायेगा।
बॉक्स:-
बुजुर्ग व दिव्यांग मतदाताओं को दी गई है घर से मतदान की सुविधा :- एडीसी वैशाली सिंह
अतिरिक्त उपायुक्त एवं कलानौर (आरक्षित) विधानसभा क्षेत्र की सहायक रिटर्निंग अधिकारी वैशाली सिंह ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग की हिदायतों अनुसार 85 वर्ष से अधिक आयु के चलने फिरने में असमर्थ मतदाताओं तथा दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान की सुविधा दी जायेगी। संबंधित बूथ स्तर अधिकारी मतदाता सूचियों के साथ ऐसे मतदाताओं के घर-घर जाकर इनकी सहमती प्राप्त कर रहे है कि वे घर से मतदान करेंगे अथवा मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान करेंगे। घर से मतदान करने की सहमती व्यक्त करने ऐसे मतदाताओं को मौके पर संबंधित फार्म भी उपलब्ध करवाये जा रहे है। जिला में आगामी लोकसभा आम चुनाव 2024 में शत-प्रतिशत मतदान के लक्ष्य के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु स्वीप गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
बॉक्स :-
29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया होगी शुरू :- एसडीएम आशीष कुमार
- 29 अप्रैल से 6 मई तक रविवार को छोडक़र सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक दाखिल किये जा सकेंगे नामांकन पत्र
उपमंडलाधीश एवं रोहतक विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि प्रदेश में लोकसभा आम चुनाव के छठे चरण की प्रक्रिया 29 अप्रैल को नोटिफिकेशन जारी होने के साथ शुरू होगी। निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत 29 अप्रैल से 6 मई तक सुबह 11 से दोपहर बाद 3 बजे तक (रविवार राजपत्रित अवकाश को छोडक़र) नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करते समय कुछ हिदायतें जारी की गई है। इनमें रिटर्निंग अधिकारी के कार्यालय के 100 मीटर की परिधि में केवल 3 वाहनों को अनुमति होगी तथा उम्मीदवारके साथ नामांकन पत्र दाखिल करते समय केवल 4 व्यक्तियों को अंदर प्रवेश की अनुमति होगी। आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी के लिए नामांकन फीस निर्धारित की गई है, जिसके अनुसार सामान्य वर्ग के लिए 25 हजार रूपये तथा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 12500 रुपये की राशि निर्धारित है। यह राशि मौके पर नकद या ऑनलाइन नेट बैकिंग आदि की सुविधा से भी जमा करवाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि उम्मीदवार का चार प्रस्तावकों द्वारा प्रस्ताव किया जाना जरूरी है। यह प्रस्तावक अपनी विधानसभा क्षेत्र, पहचान पत्र संख्या व मतदान की पूर्ण जानकारी सत्यापित मतदाता सूची भी साथ लेकर आयेंगे।
बॉक्स:-
लोकसभा आम चुनाव के लिए सुविधा ऐप से भी किया जा सकता है नामांकन :- डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक
- ऑनलाइन नामांकन की प्रति रिटर्निंग अधिकारी कार्यालय में करवानी होगी जमा
डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक ने कहा कि आयोग द्वारा ऑनलाइन नामांकन के लिए सुविधा नामक ऐप विकसित की गई है। इस ऐप पर उम्मीदवार अपना मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद नामांकन पत्र के पेज पर विस्तृत जानकारी भर सकते है। नामांकन पत्र के अलावा इस ऐप में शपथ पत्र व अनुमति भी उपलब्ध है। यह सभी भरकर संबिट करें तथा इसका प्रिंटआउट लेकर जमा करवाये।
ईवीएम की प्रथम रेंडोमाइजेशन के समय अतिरिक्त उपायुक्त एवं कलानौर विधानसभा की सहायक रिटर्निंग अधिकारी वैशाली सिंह, सहायक आयुक्त अंडर ट्रेनिंग अंजली श्रोत्रीय, रोहतक विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी आशीष कुमार, महम विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी दलबीर फोगाट, गढ़ी-सांपला-किलोई विधानसभा के सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र जून, उपजिला निर्वाचन अधिकारी एवं नगराधीश अंकित कुमार, डीआईओ डॉ. जितेंद्र मलिक, निर्वाचन तहसीलदार हनुमान दास सहित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों में डॉ. नफे सिंह, हवा सिंह सब्रवाल, हरभजन सिंह, सुनील राठौड़, चेतना अरोड़ा, आशा शर्मा, भूषण वाधवा, विक्की सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
फोटो : 01 से 05
0 0 0 0 0 0 00 0 0 0

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में प्रात:कालीन सभाओं में ...
25/04/2024

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अजय कुमार के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में प्रात:कालीन सभाओं में #स्वीप अभियान के तहत विद्यार्थियों को #मतदान के महत्व के बारे में #जागरूक किया जा रहा है। #अभिभावको को जूम बैठकों के माध्यम से #मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।
#रेंडोमाइजेशन


#वीवीपैट

रोहतक  #लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार, रोहतक जिला की चारों विधानसभाओं के  #एआरओ एवं राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियो...
25/04/2024

रोहतक #लोकसभा के रिटर्निंग अधिकारी अजय कुमार, रोहतक जिला की चारों विधानसभाओं के #एआरओ एवं राजनीतिक दलों की प्रतिनिधियों की उपस्थिति में #ईवीएम का प्रथम #रेंडोमाइजेशन किया गया। #ईवीएम के प्रथम #रेंडोमाइजेशन के तहत चारों विधानसभाओं को ईवीएम व #वीवीपैट आबंटित की गई। कुल मतदान केंद्रों की 15-15 प्रतिशत #बैलेट यूनिट एवं #कंट्रोल यूनिट तथा 25 प्रतिशत वीवीपैट यूनिट को आरक्षित किया गया।

Address

Mini Secretariat
Rohtak
124001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when District Administration Rohtak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share