SUPVA Achievements

SUPVA Achievements This page contains all the information about the Achivements of the students of SUPVA at several nat
(13)

19/11/2023

*हमें आपको सूचित करते हुए बेहद ख़ुशी हो रही हैं कि,*

*भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of I&B) के तत्वावधान में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड (NFDC) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 54वें संस्करण में भाग लेने के लिए “75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो” को चुना गया है* 54वां इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया, गोवा (54th IFFI Goa) 20-28 नवंबर 2023 को राष्ट्रीय स्तर पर होने जा रहा हैं, जिसमे राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय से प्रबुद्ध व्यक्तित्व शिरकत करेंगे।
54वां इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया, गोवा (54th IFFI Goa) 20-28 नवंबर 2023 में पुरे विश्व से तमाम बेहतरीन फिल्मों का चयन किया गया हैं।

भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय (Ministry of I&B) के तत्वावधान में राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम लिमिटेड (NFDC) द्वारा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के 54वें संस्करण “75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो” में भाग लेने के लिए विभिन्न कैटेगरी में देश के हर कोने से युवा आवेदन करते हैं, प्रबुद्ध जूरी मैम्बर सभी आवेदकों के काम व कला के प्रति समझ को देख कर देश से 75 आवेदकों का चुनाव करती हैं।
हमारे लिए हर्षोल्लास की बात हैं कि “75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमॉरो” पहल के तीसरे संस्करण के लिए पूरे भारत से 75 प्रतिभाशाली फिल्मकारों और कलाकारों का चयन किया गया है। जिसमे से 7 व्यक्तियों का चयन हमारे विश्वविद्यालय दादालख्मीचंद राज्य प्रदर्शन एवं दृश्य कला विश्वद्यालय, रोहतक से हुआ हैं।
इन सभी विद्यार्थियों का चयन *भारतीय फिल्म उद्योग के दिग्गजों से बनी एक प्रतिष्ठित जूरी द्वारा किया गया हैं,*
जो की इस प्रकार हैं:
*1.शिवम पांडेय (एक्टिंग, बैच 2019)*
*2.मिताली (डिप्लोमा एक्टिंग, बैच 2023)*
*3.अशोक (एक्टिंग, बैच 2020)*
*4.चेतन शर्मा (एक्टिंग, बैच 2018)*
*5. तन्मय भूटानी (ऑडियोग्राफी, बैच 2019)*
*6. किरण कट्टा (सिनेमाटोग्राफी, बैच 2019)*
*7. राहुल कात्याल (एडिटिंग, बैच 2020)*

इसके लिए सलेक्‍शन जूरी और ग्रैंड जूरी पैनल द्वारा चयनित प्रतिभागियों की बहुप्रतीक्षित सूची की घोषणा कर दी गई है। भविष्‍य की ये होनहार सिनेमाई प्रतिभाएं भारत के 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों अर्थात् आंध्र प्रदेश, असम, बिहार, दिल्ली, गोवा, गुजरात, हरियाणा, जम्मू -कश्मीर, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से संबद्ध हैं। सबसे अधिक प्रतिभाएं महाराष्ट्र से, और इसके बाद दिल्ली, पश्चिम बंगाल, हरियाणा औरतमिलनाडु से चुनी गई हैं।

*केंद्रीय मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर* ने इस संस्करण के बारे में अपने संबोधन में सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा, "इस साल, हम एक बार फिर से 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ़ टुमॉरो के अंतर्गत समूचे भारत से 10 श्रेणियों के लिए 75 प्रतिभाशाली युवाओंको शामिल कर रहे हैं"। उन्होंने कहा कि वह उन शानदार लघु फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे है, जो फिल्म निर्माण चुनौती के अंतर्गत निर्मित की जाएंगी। श्री सिंह ने आशा व्‍यक्‍त की कि सभी विजेता विशेष रूप से आयोजित की जा रही मास्टरक्लास औरसत्रों के माध्यम से ज्ञान अर्जित करेंगे, फिल्म बाजार में होने वाले सिनेमा के व्यवसाय का अनुभव लेंगे और प्रतिभा शिविर के माध्यम से महत्‍वपूर्ण संपर्क बनाएंगे। उन्होंने कहा, "यह पहल भारत को दुनिया का ‘कॉन्टेंट’ उपमहाद्वीप बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्णकदम है।

चयनित विद्यार्थियों को 18 से 26 नवंबर 2023 के बीच गोवा में आगामी 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (54th IFFI Goa) में शामिल होने का और सिनेमा के कार्निवल में खुद को रंगने के लिए आमंत्रित किया गया हैं। उत्सव में उनके अनुभवो को औरअधिक सार्थक बनाने के लिए कई रोमांचक गतिविधियों की योजना बनाई गई हैं,
जो की इस प्रकार हैं:
54वें भारत अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्धघाटन समारोह में माननीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री, श्री अनुराग सिंह ठाकुर का विशेष अतिथि के रूप में विशेष निमंत्रण।
"मिशन लाइफ” पर विद्यार्थियों के विचार को प्रदर्शित करने वाली एक लघु फिल्म का निर्माण करने के लिए चयनित 75 रचनात्मक दिमागों के बीच एक "48 घंटे की फिल्म निर्माण चुनौती" प्रतियोगिता।
भारतीय फिल्म उद्योग के दिग्गजों से मिलने और प्रमुख हस्तियों के साथ नेटवर्क बनाने का अवसर।
फिल्म बाजार में सिनेमा के व्यवसाय को देखने और अनुभव करने का अवसर, (आईएफएफआई की व्यावसायिक शाखा, जो कार्यक्रम के निर्देशित दौरे के साथ दक्षिण एशियाई और अंतर्राष्ट्रीय और फिल्म समुदायों के बीच सहयोग को प्रोत्साहित करती है)

*हमारे लिए गर्व का विषय है कि उत्तर भारत के एकमात्र कला विश्वविद्यालय डीएलसी सुपवा के विद्यार्थी लगातार राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी अहम भूमिका से देश व प्रदेश के साथ सुपवा का नाम शिखर पर पहुंचा रहे है*

*सुपवा स्टूडेंट्स यूनिटी की तरफ से पुरे सुपवा परिवार को विद्यार्थियों की उपलब्धि पर शुभकामनायें।*

*सुपवा के विद्यार्थियों ने प्रदेश का नाम रोशन किया हैं, विद्यार्थी समय समय पर देश विदेश में कला के माध्यम से अपनी प्रखर भूमिका दर्ज़ करवा चुके हैं। हरियाणा में कला की धरोहर सुपवा विश्वद्यालय आने वाले समय में कला जगत में मील का पत्थर साबित होने जा रही हैं।*
*विद्यार्थियों को सुपवा स्टूडेंट्स यूनिटी की तरफ से खूब शुभकामनायें।*

Address

State University Of Performing And Visual Arts, Rohtak . Sec 6 , Near New Bus Stand, Rohtak
Rohtak

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SUPVA Achievements posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share