03/01/2024
पेस झज्जर के निखिल ने नेशनल साइंस ओलंपियाड में ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की साथ में 54 बच्चों ने नेशनल लेवल पर जीता गोल्ड मेडल।
पेस आईआईटी और मेडिकल के बच्चों ने फिर से झज्जर जिले का नाम पूरी दुनिया में रोशन कर दिया, बुधवार को आए एसओएफ के नेशनल साइंस ओलंपियाड लेवल 1 के रिजल्ट में कक्षा 7वीं के निखिल ने ऑल इंडिया रैंक 2 और इंटरनेशनल रैंक 4 हासिल की। पेस झज्जर से कुल 54 छात्रों ने लेवल 2 के लिए क्वालिफाई किया, पूरे भारत में ये सब से ज्यादा बच्चे है जो लेवल 2 के लिए क्वालिफाई हुए है। पेस झज्जर के डायरेक्टर जय विकास सर ने बताया कि क्लास 6वीं से युवराज ने ऑल इंडिया रैंक 3, सक्षम ने रैंक 15, अंश ने रैंक 15, ऋषभ ने रैंक 15, कीर्ति ने रैंक 20 हासिल की। कक्षा 7वीं से निखिल ने रैंक 2, अवि ने रैंक 10, दिशिता ने रैंक 10, पहल ने रैंक 17, मनुज ने रैंक 17 हासिल किया। कक्षा 8वीं से अशमी ने रैंक 34, नीलेश ने रैंक 42, रूपिका ने रैंक 42, चित्रा ने रैंक 34, याकिन ने रैंक 42, भानवी ने रैंक 55, भूमिका ने रैंक 34, हर्षित ने रैंक 34, आरुषि ने रैंक 42, जय ने रैंक 34. कक्षा 9वीं में समर्थ ने रैंक 11, समीक्षा ने रैंक 11, गरिमा ने, नैन्सी ने, प्रज्ञा ने रैंक 11, प्रत्यूष ने रैंक 11, निकुंज ने रैंक 16, युक्ति ने रैंक 11, कक्षा 10वीं में नमित ने रैंक 63, सौम्या ने रैंक 63, महक ने , अमन ने रैंक 63 , अंशुल ने , शिवक ने , आर्यन ने रैंक 79 , माही ने रैंक 63 , दिव्या ने रैंक 50 , लीना ने रैंक 49 , क्लास 11वीं में अक्षरा , हंशिका , शिवांशी , भावना , हिमांशु , , हर्ष , प्रशांत , भारती , आंचल, कपिल ने रैंक 77, भविष्य ने रैंक 62, पारुल ने रैंक 89, हर्ष जांगड़ा ने रैंक 328 हासिल किया, क्लास 12वीं में नैन्सी ने रैंक 8, कुसुम ने रैंक 8 हासिल की। पेस झज्जर के 54 बच्चों ने नेशनल लेवल पे गोल्ड मेडल जीता है और अब ये बच्चे फरवरी में लेवल 2 का एग्जाम देंगे। सर ने इस रिजल्ट का श्रेय अपने बच्चे और विज्ञान शिक्षकों, अश्वनी, किरण, प्रिया, विशाल, मनीष, मोहन पाठक,
प्रवीण सक्सेना,संदीप, नवल किशोर की मेहनत को दिया।