Sindhu Parag

Sindhu Parag सिन्धु पराग मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ का एक न्यूज़ पोर्टल हैl

तेजी से बदलती दुनियाके इस दौर में इन्टरनेट क्रांति ने अपनी शक्ति से सबको चकित कर दिया है. इस ताकत कि वजह से मीडिया संसार में जबरदस्त बदलाव की बयार बह रही है. कहने का मतलब मीडिया का एक नया स्वरुप उभर कर सामने आया है. मुख्य धाराकी पत्रकारिता यानि पारम्परिक मीडिया, जैसे समाचार–पत्र, टी वी व रेडियो आदि अपना आकर्षण खो चुके हैं. इसका एक कारण अपने पाठकों व दर्शकों को 'निष्क्रिय उपभोक्ता’ बनाकर रखना भी है

. मानव प्रकृति के मन में हमेशा कुछ नया जानने और समझने के साथ कुछ कर गुजरने कि उत्कंठा. लोग अपने इर्द-गिर्द से लेकर दुनिया के किसी भी कोने में इस वक़्त क्या घटित हो रहा है जानना चाहते हैं. जिज्ञासा के इस अंतर्विरोध को सुलझाने में इन्टरनेट माध्यम सबसे अधिक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. खासतौर पर अपनी भाषा एवं बोली में जानकारी पाने कि ललक काफी बढ़ी है.

यही कारण है कि भारतीय उपमहाद्वीप के हिंदी भाषी राज्यों में इन्टरनेट की तकनीक को समझने एवं अपनाने की चाहत बढ़ी है. आलम यह है कि आज हर आदमी, चाहे वो नेता हो या प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारी, व्यापारी, वकील,डाक्टर अथवा युवा छात्र समुदाय, आम लोगों से जुड़े मुद्दों की समग्र जानकारी तुरंत पाना चाहते हैं. पारम्परिक मीडिया उनकी जानने कि इस भूख को मिटाने में असफल सिद्ध हो चुका है. सामाजिक, राजनीतिक एवं सरकारी नीतिगत प्रक्रियाओं कि सम्पूर्ण व विस्तृत सुचना पर अपनी तत्काल प्रतिक्रिया और विचार देना परम्परागत मीडिया के लिए संभव नहीं हो पा रहा है. इन्टरनेट मीडिया के दुतरफा सवांद और त्वरित टिप्पणी कि प्रक्रिया ने इस माध्यम को काफी लोकप्रिय बना दिया है. जाहिर है इन्टरनेट समाचार माध्यम ही उनकी इस भूख को मिटा सकता है .

कई वर्षों के सामाजिक और तकनीकी अनुसंधान के बाद सिन्धु पराग कलात्मक स्वरुप में 24 घंटे चालू रहने वाली एक ऐसा हिंदी समाचार वेबसाइट है, जिसमें ताजातरीन घटनाओं के समाचारों पर कोई भी व्यक्ति जब चाहे तब अपने विचार या टिप्पणियों को बेझिझक दोटूक शब्दों में व्यक्त कर सकता है. लोकतान्त्रिक भारत देश के शहरी और ग्रामीण नागरिक अपनी आवाज उठाने एवं देश ही नहीं बल्कि दुनिया का ध्यान भी अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं.

सिन्धु पराग मध्य प्रदेश एवं छत्तीसगढ़ ही नहीं वरन पूरे विश्व में इस तरह कि पहली वेबसाईट है. यह एक ऐसी पहल है, जो भारतीय पत्रकारिता को एक नई दिशा प्रदान करेगी. सिन्धु पराग की टीम में आम आदमी के साथ इंजीनियरों, डॉक्टरों, अर्थशास्त्रियों, शिक्षकों, विभिन्न समाचार माध्यमों से जुड़े पत्रकारों सहित बुद्धिजीवियों का एक बहुत बड़ा नेटवर्क है. गौरतलब तथ्य यह है कि सिन्धु पराग मुल्यानुगत पत्रकारिता में विश्वास रखता है. ये किसी धनकुबेरों या सत्ताशाहों कि थैली का संतान नहीं है, बल्कि प्रबुद्ध आम नागरिकों कि मस्तिष्कों कि उपज है. ये राजनीतिज्ञों एवं उद्योगपतियों के हितों को संवर्धन करने के लिए नहीं अपितु नागरिकों के लिए, नागरिकों के द्वारा, नागरिकों के हितों में कार्य करने वाला एक अनुष्ठान है.

Address

Rewa
486001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sindhu Parag posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sindhu Parag:

Share


Other Media/News Companies in Rewa

Show All