कैसे बनती हैं नदियां' IFS ऑफिसर ने शेयर किया कमाल का वीडियो, कुदरत का करिश्मा देख कायल हुए लोग
आपने कुदरत के कई नजारे देखे होंगे, लेकिन नदी के जन्म लेने का यह खूबसूरत दृश्य शाय
द ही आपने पहले कभी देखा होगा. जंगल के बीचों बीच कैसे जलधारा अपनी राह बनाकर एक नदी को जन्म देती है, देखिए.IFS Officer Shares Amazing Video Of Rivers: कुदरत जितनी खूबसूरत है, उतनी ही कमाल की जादूगरी हमें हर रोज दिखाती है. नदी, पहाड़ जंगल ये सब जैसे हमें जीवन के कई फलसफे समझाते हैं. नदी को ही ले लीजिए, जीवनदायनी कही जाने वाली कोई नदी कैसे आकार लेती है, कैसे जन्म लेती है, हम नहीं जानते, लेकिन हाल में आया एक वीडियो एक नदी के जन्म लेने का वाकया दिखा रहा है, जो वाकई हैरान कर देने वाला है. भारतीय वन सेवा के एक अधिकारी ने ट्विटर पर एक ऐसा ही रोमांचित कर देने वाला वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फॉरेस्ट ऑफिसर परवी
Pm modi inugrated new vande bharat express