Sunny Ka Panna

Sunny Ka Panna Sunny ka Panna ek aisa page hai jiske panne me hum sach ko dikhane ka prayas karte hai

19/11/2023

सोचिए ! अगर आज का मैच जीत सकते तो कितने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनते..

-पीएम के होम स्टेट में पहला वर्ल्ड कप फाइनल भारत

-पीएम नरेंद्र मोदी के नाम वाले स्टेडियम में पहला वर्ल्ड कप जीता भारत

-पहला वर्ल्ड कप मैच जिसे देखने अपने ही नाम वाले स्टेडियम में खुद मोदी जी आए

11 नवंबर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस""""""""""""""""""'''"""""""""11 नवंबर भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद क...
11/11/2023

11 नवंबर राष्ट्रीय शिक्षा दिवस
""""""""""""""""""'''"""""""""
11 नवंबर भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का जन्मदिन है जिसे राष्ट्र शिक्षा दिवस के रूप में मनाता है

मौलाना आज़ाद खुद बड़े विद्वान थे वह इस्लामी स्कालर , इतिहासकार , उर्दू अरबी-फारसी भाषाओं के साहित्यकार थे बहुत से लोगों को उन की राजनीति से इखतिलाफ है , कुछ लोगों को उन के काम करने का तरीका पसंद नहीं था

लेकिन वह एक महान विद्वान थे इस में किसी को शक व इखतिलाफ नहीं है दोस्त दूश्मन सब उनके इल्म के कायल थे

शायद इसी वजह से पंडित जवाहरलाल नेहरू ने आज़ादी के बाद उन्हें शिक्षा मंत्रालय की बागडोर सौंपी मौलाना आज़ाद 1947 से 1958 तक 11 वर्ष शिक्षा मंत्री रहें देश ने शिक्षा के क्षेत्र में जो विकास किया है उस की बुनियाद मौलाना ने ही रखी थी

आई आई टी , विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( यूजीसी ) , साहित्य अकादमी , कला अकादमी जैसे संस्थान उन के समय में शुरू हुए

केंद्र सरकार ने उन के जन्मदिन को राष्ट्रीय शिक्षा दिवस घोषित कर रखा है लेकिन सरकारी विभाग इसे मनाने में दिलचस्पी नहीं रखते और खुद मुस्लिम समाज जो हमेशा सरकार से शिकायत करता है कि मुस्लिम शख्सियतों की अपेक्षा की जाती है वह खुद इस सिलसिले में उदासीन है मुस्लिम प्रबंधन वाले स्कूलों व कॉलेजों में भी शिक्षा दिवस पर प्रोग्राम बहुत कम होते हैं

मुसलमानों को जोश तब आएगा जब यही दिन सरकार किसी दूसरी शख्सियत के नाम पर मनाने का आदेश दे देगी

बिजली विभाग का रावण
22/10/2023

बिजली विभाग का रावण

एक मुल्क का बादशाह जंगल से शिकार खेलकर वापस लौटा और अपने तख़्त पर  बैठकर आराम फ़रमाने लगा । थकावट की वजह से उसकी आँखे बोझल...
04/06/2023

एक मुल्क का बादशाह जंगल से शिकार खेलकर वापस लौटा और अपने तख़्त पर बैठकर आराम फ़रमाने लगा । थकावट की वजह से उसकी आँखे बोझल हो रही थी। बादशाह को सख्त नींद आई औऱ वो सो गया ।

पास में एक ग़ुलाम हाथ बांधे खड़ा था।

जबभी बादशाह की आँखें बंद होती तो एक मख्खी उसकी नाक पर आकर बैठ जाती।

बादशाह ग़ुस्से से मख्खी को मारने की कोशिश करता , लेकिन उसका हाथ अपने ही चेहरे पर ज़ोर से पड़ जाता और वो हड़बड़ाकर उठ जाता ।

जब दो तीन दफा ऐसा हुआ तो बादशाह ने अपने ग़ुलाम से पूछा " ये ऊपरवाले ने मख्खी को क्यूँ पैदा किया गया है?"

ग़ुलाम होशियार था । उसने जवाब दिया "बादशाह सलामत! ऊपरवाले ने मख्खी को इसलिए पैदा किया है ताकि बादशाहों , सुल्तानों , राजा और महाराजाओं को ये एहसास होता रहे कि अकसर उनका ज़ोर एक मख्खी पर भी नहीं चलता " ।

I have reached 300 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉
29/04/2023

I have reached 300 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

एक महा कंजूस आदमी जिंदगी भर अपने पुत्रों को कम से कम खर्च करने की हिदायतें देता रहता था।अपने जीवन के अंतिम समय में जब वह...
09/02/2023

एक महा कंजूस आदमी जिंदगी भर अपने पुत्रों को कम से कम खर्च करने की हिदायतें देता रहता था।

अपने जीवन के अंतिम समय में जब वह मरणासन्न स्थिति में पहुंच गया तो पुत्र आपस में मशवरा करने लगे कि किस प्रकार पिता की इच्छा के अनुसार कम से कम खर्च में उनकी अंतिम यात्रा निपटाई जाए।

एक ने कहा - " ऐम्बुलेंस में ले जाया जाए।”

दूसरे ने कहा - "नहीं, ऐम्बुलेंस बहुत मंहगी होगी। ठेलागाड़ी में ले चलते हैं।"

तीसरे ने कहा - "क्यों न साइकिल पर बांधकर ले चलें ?”

काफी देर तक तीनों आपस में ही उलझे रहे तो अंत में यह सब सुनकर कंजूस से रहा नहीं गया औऱ वो बेहद गुस्से में उठकर बोला..."कुछ मत करो कमीनों , बस मेरा कुर्ता और जूते ला दो , मैं ख़ुद ही पैदल शमशान तक चला जाऊंगा।"

चॉकलेट डे पर अपने प्रेमी से चकलेट मिलने के बाद लड़की ने लड़के को कसकर अपने गले से लगाया औऱ फ़िर कुछ देर बाद धीरे से उसके का...
09/02/2023

चॉकलेट डे पर अपने प्रेमी से चकलेट मिलने के बाद लड़की ने लड़के को कसकर अपने गले से लगाया औऱ फ़िर कुछ देर बाद धीरे से उसके कान में बोली...अबे , तेरा दिल तो बहुत कुरकुरा है यार....!

लड़का ये सुनकर बेहद हैरान हो गया फ़िर अचानक लड़की को ज़ोर से झटककर चिल्लाया... अरे पागल , कुरकुरा नहीं है बे , पॉकेट में कमला पसंद है ।

एक बाप ने अपने बेटे को बिजली बिल जमा करने के लिए रुपये दिए....!!पता नहीं बेटे को क्या सूझी कि उसने उस रुपए से लॉटरी की ट...
12/01/2023

एक बाप ने अपने बेटे को बिजली बिल जमा करने के लिए रुपये दिए....!!

पता नहीं बेटे को क्या सूझी कि उसने उस रुपए से लॉटरी की टिकट ख़रीद ली....!!

बाप ने पूछा.. "तूने बिजली बिल भर दिया था न क्योंकि कल बिल जमा करने का आख़री दिन था "...??

बेटे ने डरते हुए बताया....."नहीं, उस रुपए से लॉटरी की टिकट ख़रीद ली ,क्योंकि हम लॉटरी में एक नई चमचमाती बोलेरो गाड़ी जीत सकते हैं "........!!

बाप ने बेटे को खूब मारा....!!

उसके बाद जब बाप ने अगले दिन सुबह घर का दरवाजा खोला तो सामने एक बिल्कुल नयी चमचमाती हुई बोलेरो गाड़ी खड़ी थी….!!

पूरे परिवार की आँखों में आंसू थे। सभी एक दूसरे को आश्चर्य औऱ बेहद उत्सुकता से देख रहे थे। सबसे ज्यादा आंसू बेटे की आँखों में थे औऱ वह बहुत बेचैन दिख रहा था... .
क्योंकि वो बोलेरो गाड़ी बिजली विभाग की थी....औऱ
कुछ लोग बिजली की लाइन काटने आए थे...!!

बाप ने बेटे को फ़िर पटक पटककर बहुत मारा....!!......

इसलिए घर के बेहद जरूरी कामों के लिए अपने नालायक बेटों के भरोसे बिलकुल भी न रहें औऱ समय से अपना बिजली बिल ख़ुद जमा करें..........!!

#बिजली_काट_डिपार्टमेंट द्वारा जनहित में जारी......!

हर साल की तरह इस साल भी गुप्ता जी ने सोचा कि अब झूठ नहीं बोलूंगा और हमेशा सबकी मदद करूंगा ।पहली ही तारीख को किसी ने उनसे...
08/01/2023

हर साल की तरह इस साल भी गुप्ता जी ने सोचा कि अब झूठ नहीं बोलूंगा और हमेशा सबकी मदद करूंगा ।

पहली ही तारीख को किसी ने उनसे उनकी सैलरी पूछ ली...... और उनकी प्रतिज्ञा टूट गई।

फिर उन्होंने सोचा किसी जरूरतमंद की मदद कर दूं......

ठंड से कांपती एक औरत को उन्होंने अपनी शाल दी.....

वो चिल्लाई...... गरीब नहीं हूं कमीने ...... पार्टी में जा रही हूं।

गुप्ता जी ने सोचा...लो हो गई मदद......

फिर वे हास्पिटल अपनी पत्नी को लेकर गए...

वहां उन्होंने एक रोते हुए बच्चे को केला खिलाकर चुप कराया औऱ मन ही मन सोचा कि बच्चे की माँ ख़ुश होगी ।

लेकिन उसकी मां चिल्लाती हुई आई....... किसने मेरे बच्चे को केला खिलाया बे.....सुबह से लगी थी लाइन में.... खाली पेट टेस्ट कराने को ......!

बस हो गये नेक काम..... अंत में उन्होंने प्रतिज्ञा की........ हम जैसे हैं वैसे ही रहेंगे...... !!

याद रखें दोस्तों.....आकाश चाहे कितना ही ऊंचा हो...नदी चाहे कितनी ही गहरी हो...पर्वत चाहे कितना ही विशाल हो...डॉलर के मुक...
28/12/2022

याद रखें दोस्तों.....

आकाश चाहे कितना ही ऊंचा हो...

नदी चाहे कितनी ही गहरी हो...

पर्वत चाहे कितना ही विशाल हो...

डॉलर के मुकाबले रुपया का चाहे जो भाव हो...

पेट्रोल डीजल रसोई गैस की चाहे जो कीमत हो...

ठंड औऱ शीतलहर चाहे जितनी भी कड़ाके की हो...

लेकिन

हमें इन सबसे कोई लेना देना नही है........!!

हमें फ़िलहाल सिर्फ इस बात पर ध्यान देना है कि....
👉31 की रात कौन पार्टी देगा...
👉 बैठना कहाँ है...
👉 औऱ अपने घर पर क्या बोलना है...!!

एक मक्खीचूस आदमी था।उसने एक शीशी में घी भर कर उसका मुँह बंद किया हुआ था।जब वह और उसके बेटे खाना खाते तब शीशी को रोटी से ...
18/12/2022

एक मक्खीचूस आदमी था।उसने एक शीशी में घी भर कर उसका मुँह बंद किया हुआ था।

जब वह और उसके बेटे खाना खाते तब शीशी को रोटी से रगड़ कर खाना खा लेते थे।

एक बार महा कंजूस किसी काम से बाहर चला गया।

लौटने पर उसने बेटों से पूछा: खाना खा लिया था।

बेटे बोले: हाँ।

महा कंजूस: पर शीशी तो मैं अलमारी में बंद करके गया था।

बेटे बोले: हमने अलमारी के हैंडल से रोटियाँ रगड़ कर खा लीं।
महा कंजूस नाराज हो कर बोला:

नालायकों, क्या तुम लोग एक दिन बिना घी के खाना नहीं खा सकते थेे।

एक शादी समारोह में लड़की का पिता भागा भागा इवेंट मैनेजर के पास गया और घबराते हुए बोला -"अरे...ओ भाई , मूंग का हलवा तो धड़ल...
09/12/2022

एक शादी समारोह में लड़की का पिता भागा भागा इवेंट मैनेजर के पास गया और घबराते हुए बोला -"अरे...ओ भाई , मूंग का हलवा तो धड़ल्ले से ले रहे है लोग और मावे की गरम रबड़ी ज्यों की त्यों पड़ी है... हलवा खत्म हो गया तो मेरी इज्जत रबड़ी में मिल जाएगी...जल्दी कुछ करो ।

अरे आप चिंता मत करो सेठ जी ... अभी कुछ करता हूँ मैं ..

इवेंट मैनेजर ने वॉकी टॉकी निकाला और बोला - हाँ.. पूजा बोल रही हो...??

यस सर ...बोलिए !

सुनो , मूंग के हलवे से पूनम को हटाकर रबड़ी पर खड़ी कर दो... और हलवे पर सोहनलाल को लगा दो ...

बस सेठ जी , निश्चिन्त रहिये आप ... अब रबड़ी ही ज्यादा उठेगी ..मैनेजर ने मुस्कुराते हुए लड़की के पिता से कहा !...........Note.......सिर्फ़ औऱ सिर्फ़ हास्य के लिए.....!!

कितने लोग इस पोस्ट से सहमत है
28/11/2022

कितने लोग इस पोस्ट से सहमत है

आज मैं एक बहुमंजिला इमारत के लिफ़्ट में ऊपर चढ़ने के लिए जैसे ही दाख़िल हुआ , एक युवती दनदनाती हुई ठीक मेरे पीछे एक छोटे से...
26/11/2022

आज मैं एक बहुमंजिला इमारत के लिफ़्ट में ऊपर चढ़ने के लिए जैसे ही दाख़िल हुआ , एक युवती दनदनाती हुई ठीक मेरे पीछे एक छोटे से बच्चे को लेकर घुस आई ।

लिफ़्ट का दरवाज़ा बंद होने के बाद सबसे पहले मेरी नज़र उस बच्चे पर गई औऱ फ़िर उस युवती पर ।

कुछ पल बाद लिफ़्ट का बटन दबाने के उद्देश्य से मैंने उससे पूछ लिया......दूसरा या तीसरा.......?????

अपनी आँखों को नचाते हुए उस युवती ने बेहद गुस्से भरे लहज़े में मुझसें कहा....ये भी मेरी जेठानी का है कलमुँहे...अभी तो बस तीन महीने हुए मेरी शादी के....!

बहुत देर तक मैं सोंचता रहा....यार ,मैंने क्या ग़लत पूछ लिया....हद है !!

बड़े गुस्से से मैं घर से चला आया ..इतना गुस्सा था की गलती से पापा के ही जूते पहन के निकल गया मैं ,आज बस घर छोड़ दूंगा, औ...
26/11/2022

बड़े गुस्से से मैं घर से चला आया ..इतना गुस्सा था की गलती से पापा के ही जूते पहन के निकल गया मैं ,
आज बस घर छोड़ दूंगा, और तभी लौटूंगा जब बहुत बड़ा आदमी बन जाऊंगा ...

जब मोटर साइकिल नहीं दिलवा सकते थे, तो क्यूँ इंजीनियर बनाने के सपने देखतें है .....आज मैं पापा का पर्स भी उठा लाया था .... जिसे किसी को हाथ तक न लगाने देते थे ...मुझे पता है इस पर्स मैं जरुर पैसो के हिसाब की डायरी होगी ....पता तो चले कितना माल छुपाया है .....माँ से भी ...इसीलिए हाथ नहीं लगाने देते किसी को..

जैसे ही मैं कच्चे रास्ते से सड़क पर आया, मुझे लगा जूतों में कुछ चुभ रहा है ....मैंने जूता निकाल कर देखा .....मेरी एडी से थोडा सा खून रिस आया था ...जूते की कोई कील निकली हुयी थी, दर्द तो हुआ पर गुस्सा बहुत था ..और मुझे जाना ही था घर छोड़कर ...जैसे ही कुछ दूर चला ....मुझे पांवो में गीला गीला लगा, सड़क पर पानी बिखरा पड़ा था ....पाँव उठा के देखा तो जूते का तला टुटा था .....जैसे तेसे लंगडाकर बस स्टॉप पहुंचा, पता चला एक घंटे तक कोई बस नहीं थी .....मैंने सोचा क्यों न पर्स की तलाशी ली जाये ....मैंने पर्स खोला, एक पर्ची दिखाई दी, लिखा था..लैपटॉप के लिए 40 हजार उधार लिए पर लैपटॉप तो घर मैं मेरे पास है ?

दूसरा एक मुड़ा हुआ पन्ना देखा, उसमे उनके ऑफिस की किसी हॉबी डे का लिखा था उन्होंने हॉबी लिखी अच्छे जूते पहनना ......ओह....अच्छे जुते पहनना ???पर उनके जुते तो ...........!!!!माँ पिछले चार महीने से हर पहली को कहती है नए जुते ले लो ...और वे हर बार कहते "अभी तो 6 महीने जूते और चलेंगे .."मैं अब समझा कितने चलेंगे......

तीसरी पर्ची ..........पुराना स्कूटर दीजिये एक्सचेंज में नयी मोटर साइकिल ले जाइये ...पढ़ते ही दिमाग घूम गया.....पापा का स्कूटर .............ओह्ह्ह्ह मैं घर की और भागा........अब पांवो में वो कील नही चुभ रही थी ....मैं घर पहुंचा .....न पापा थे न स्कूटर ..............ओह्ह्ह नही मैं समझ गया कहाँ गए ....मैं दौड़ा .....और एजेंसी पर पहुंचा......पापा वहीँ थे ...............मैंने उनको गले से लगा लिया, और आंसुओ से उनका कन्धा भिगो दिया .......नहीं...पापा नहीं........ मुझे नहीं चाहिए मोटर साइकिल...बस आप नए जुते ले लो और मुझे अब बड़ा आदमी बनना है..वो भी आपके तरीके से ..।

"माँ" एक ऐसी बैंक है जहाँ आप हर भावना और दुख जमा कर सकते है...और"पापा" एक ऐसा क्रेडिट कार्ड है जिनके पास बैलेंस न होते हुए भी हमारे सपने पूरे करने की कोशिश करते है...Always Love & Respect Your Parents

रौबीला चेहरा घुमावदार बड़ी बड़ी मूंछे ……आँखों में जबरदस्त चमक …हाथों में दोनाली बंदूक और पैरो के पास पड़ा हुआ कम से कम दस फ...
03/11/2022

रौबीला चेहरा घुमावदार बड़ी बड़ी मूंछे ……आँखों में जबरदस्त चमक …हाथों में दोनाली बंदूक और पैरो के पास पड़ा हुआ कम से कम दस फूट का बब्बर शेर…


एक पेंटिंग्स की दुकान में तस्वीरें देखते देखते बाबूलाल अचानक इस तस्वीर के सामने रुक से गए थे और एकटक देख रहे थे उसे …

उस तस्वीर ने जैसे बाबूलाल को जकड़ सा लिया था …

5000 /-रु. ………बाबूलाल के पूछने पर दुकानदार ने उस तस्वीर की कीमत बताई…

हालांकि उन्हें कीमत बहुत ज्यादा लगी फिर भी बाबूलाल ने उस तस्वीर को खरीदने के मक़सद से जब अपनी जेब से कुल रुपये निकाल कर गिने तो वे महज 4500/- ही निकले ।

बाबूलाल ने उस दुकानदार से वह तस्वीर 4500/- रु. में उन्हें बेचने का आग्रह किया, किंतु दुकानदार ने साफ़ मना कर दिया…

दो दिन बाद बाबूलाल पुनः पूरे 5000/- रु़ लेकर उसी दुकान पर पहुंचे तो गए लेकिन बदकिस्मती से तब तक वो तस्वीर बिक चुकी थी …

कई महीनों तक बाबूलाल को तस्वीर ना खरीद पाने का मलाल रहा…

आज चार वर्षो के पश्चात अपने मित्र साधुराम के ड्राइंगरुम की शोभा बढाते हुए उसी तस्वीर को देखकर बाबूलाल ने जब साधुराम से उस तसवीर के बारे में पूछा तो साधुराम ने बड़े गर्व से बताया कि ये उनके दादाजी की तस्वीर है….. बहुत ही बड़े शिकारी थे दादाजी… बीसियों शेरो का शिकार किया था दादाजी ने… अकेले ही….. कई अंग्रेज अपॉइंटमेंट लेते थे दादाजी से शिकार करने को …वगैरह वगैरह...........!!

…..
बाबूलाल साधुराम की बातें सुनकर मन ही मन कह रहे थे…….कि साले उस दिन पाँच सौ रुपये कम पड़ गए थे …….वरना आज ये मेरे दादाजी होते........!!.....................NOTE------ये सिर्फ़ औऱ सिर्फ़ हास्य के लिए है , यहाँ किसी भी तरह की अमर्यादित टिप्पणी पर सख़्त प्रतिबंध है ।

https://youtu.be/5vcNDuXaF8g
29/10/2022

https://youtu.be/5vcNDuXaF8g

छठ महापर्व पर मुस्लिम मालिक ने ये क्या कर दिया अपने स्टाफ के साथ | CHATH MAHAPARW | SHORT FILM

एक पढ़ी - लिखी भारतीय पत्नी अपने पति से कहती है कि मैं हिसाब करके आपको बता दूँगी कि आपको अपना पैसा कहाँ लगाना है ...?नीच...
12/10/2022

एक पढ़ी - लिखी भारतीय पत्नी अपने पति से कहती है कि मैं हिसाब करके आपको बता दूँगी कि आपको अपना पैसा कहाँ लगाना है ...?
नीचे दिए गए अंकों में से कोई भी एक अंक चुनें ।
1 - 2 - 3 - 4 - 5 - 6 - 7 - 8 - 9.
अब चुनी गई संख्या को 3 से गुना करें ।
अब उस अंक में 3 को जोड़ें
अब फिर 3 से गुना करें
आपको 2 Digit का अंक मिलेगा।
दोनों अंकों को जोड़ें । अब ये नंबर आप को बताएगा कि आपको कहा निवेश करना है ।
1. जमीन
2. सोना
3. F.D.
4. Business
5. Shares
6. P.P.F.
7. R.D.
8. N.S.C.
9. पत्नी को दे दो
10.Mutual Fund
11. Company Deposit
अगर अब भी ना मानो तो आपकी मर्ज़ी , कोई और नम्बर. SELECT कर के फिर से देख लें।

बेवड़ो के नज़र में मुहावरे और उनके शराबिक अर्थ....★ हाथ पाँव फूलना - समय पर दारू का ना मिलना... ★ ऊंट के मुंह में जीरा- दा...
03/10/2022

बेवड़ो के नज़र में मुहावरे और उनके शराबिक अर्थ....

★ हाथ पाँव फूलना - समय पर दारू का ना मिलना...

★ ऊंट के मुंह में जीरा- दारू कम पड़ जाना...

★ कलेजा ठंडा होना- एक पैग गले के नीचे उतरना ...

★ मुँह मीठा करना- पहली बार किसी को दारू पिलाना...

★ हाथ साफ करना - दूसरे का पैग भी चुपचाप पीना...

★ नेकी कर दरिया में डाल - फ्री में दोस्तों को पिलाना...

★ आँख फड़कना - नशा उतरते जाना...

★ आँख लाल करना - पूरा नशा हो जाना...

★ अंधे की लकड़ी - कोई पिलाने वाला मिल जाना...

★ अंगारों पर पैर रखना- दारू पीकर घर जाना...

★ आकाश के तारे तोड़ना- ठेके की लाईन में पहले स्थान पर होना...

★ तिल का ताड़ बनाना - दारू पीकर उपदेश देना....

★ ठन ठन गोपाल - पीने के लिए पैसा न होना...

★ दम में दम आना - पीने के साथ चखना जुगाड़ हो जाना...

★ छाती पर साँप लोटना- बिना जानकारी ठेका बंद हो जाना...

★ काम तमाम करना - पूरी बोतल खतम करना....!!.......चेतावनी..... पीना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है ।

Address

Hb Road Tharpakhna Opp. Orchid Hospital
Ranchi
834001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sunny Ka Panna posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sunny Ka Panna:

Videos

Share