JT News Jharkhand

JT News Jharkhand JtNewsJharkhand हर ख़बर का करे सीधा पर्दाफ़ाश

27/03/2024

राजधानी रांची में रांची सैलून एसोसिएशन ने बड़े ही धूमधाम के साथ होली मिलन समारोह का किया गया आयोजन

Ranchi Salon Association organized Holi Milan ceremony with great pomp in the capital Ranchi

25/02/2024

राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से अलिफ हज उमराह ट्रेवल्स की जानिब से सऊदी अरब से उमराह करके 50 लोगों का जत्था झारखंड की सरजमीं रांची पहुंचा ||

A Group Of 50 People Reached Ranchi, The land of Jharkhand After Performing Umrah From Saudi Arabia through Alif Haj Umrah Travels from Ranchi Airport ||

अगर आपने भी उमराह और हज करने की चाहत रखते हैं आज सम्पर्क करें दिए हुए
नंबर पर जो की हमारा
फ़ोन नं +917677375060 /
+91 70504 50438 हैं
पता: नियर सुजाता चौक बंसल आर्केड पी पी कंपाउंड रांची ||

22/02/2024

रांची सुखदेव नगर थाना का*ण्ड संख्या 58/2024 अधिवक्ता रविशंकर मिश्रा पर गो*ली चलाने वाले अप*राधि*यों को रांची पुलिस ने धर दबोचा

एसएसपी चंदन सिन्हा इस का*ण्ड का किया उद्भेदन घ*ट*ना को अं*जा*म देने वाले रवि शंकर मिश्रा के मित्र विक्रम अग्रवाल ने रची थी साजिश

अप*राधि*यों को जान से मा*रने के लिए दी थी ₹500000 की सुपारी जिसमें एडवांस के तौर पर अप*राधि*यों को विक्रम अग्रवाल ने 55000 रूपए दिए बाकी काम होने के बाद पैसा देने को बोला गया था

Ranchi Sukhdev Nagar police station case number 58/2024: Ranchi police caught the criminals who opened fire on advocate Ravi Shankar Mishra. SSP Chandan Sinha exposed this incident. Vikram Aggarwal, a friend of Ravi Shankar Mishra who carried out the crime, had hatched the conspiracy. A contract of ₹ 500000 was given to the criminals to kill them, in which Vikram Aggarwal gave Rs 55000 to the criminals as advance and was asked to pay the remaining money after the work was done.

20/02/2024

अरगोड़ा मैदान में आजसू पार्टी के मंच पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने जितेंद्र सिंह जितेन्द्र सिंह एवम उनके समर्थकों को सम्मानित करते हुए गलें में पार्टी का पट्टा डालकर जितेंद्र सिंह एवम उनके समर्थक को आजसू पार्टी में किया स्वागत

14/02/2024

राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी संत.जी.एम स्कूल में साइंस एग्जीबिशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया

Alamgir Alam Banna Gupta Mithilesh Kumar Thakur Hemant Soren Rajesh Ranjan Champai Soren

10/02/2024

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने डुमरो मैदान, बाईपास रोड, गढ़वा में पलामू प्रमंडल स्तरीय अबुआ आवास योजना कार्यक्रम में लाभुकों को स्वीकृति पत्र और उनके बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से पहली किस्त की राशि का किया हस्तांतरण।

09/02/2024

राजधानी रांची के पुंदाग में आयोजित ए.जी.सी बैडमिंटन टूर्नामेंट फाइनल का आयोजन किया गया

इस खेल की शान बढ़ाने बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे वार्ड नंबर 16 बैडमिंटन टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर सह अंजुमन इस्लामिया रांची के सदस्य अयूब राजा खान एंवम विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय समिति सदस्य झामुमो एजाज शाह इसके अलावा करियर काउंसलर मोहम्मद महबूब आलम पुंदाग निगार तनवीर भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बने

अमन ग्रीन सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट के ऑर्गेनाइजर सह समाजसेवी तौसीफ खान ने बताया की पुंदाग में जिस तरीके से पहली बार एक छोटी सी जगह में खूबसूरत अंदाज़ में बैडमिंटन टूर्नामेंट का फाइनल आयोजन हुआ हैं यह काबिले तारीफ़ हैं

इस टूर्नामेंट में रांची जिला से 32, टीम ने अपना रेजिट्रेशन कराया जिसमें उनको खेलना का मौका भी दिया गया लेकिन 16, टीम ही सेकंड राउंड में पहुंच पाई थी जिसमें आज फाइनल जितने वाली विनर टीम के नाम इस प्रकार हैं

करन एंड सावन को
10, हज़ार रुपए इनाम राशि नगद और ट्रॉफी भी साथ में दी गई

इसके अलावा सेकेंड रनर विनर टीम के नाम इस प्रकार हैं अदनान एंड आयुष जिन्हें 5, हज़ार रुपए नगद राशि और ट्रॉफी भी दी गई

जनकारी देते हुए तौसीफ खान ने पुंदाग वासियों एवं इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों का तहें दिल से किया धन्यवाद और कहा ऐसे ऐसे कार्यक्रम को आप सभी क्षेत्र के लोग सहयोग करें और समाज में नौजवान युवा छात्र लोगों को आगे बढ़ाये ताकि अपने देश व राज्य व क्षेत्र मोहल्ले का नाम रोशन कर सकें और इसके साथ ही तौसीफ खान ने जितने भी समाजसेवी इस कार्यक्रम में पहुंचे थे उनको मोमेंटो व शॉल देखकर सम्मानित किया गया

08/02/2024

हर माह की तरह इस बार भी अलिफ हज उमराह ट्रेवल्स की ओर से उमराह करने के लिए रांची के बिरसा मुंडा हवाई अड्डा से 50 लोगों का जत्था सऊदी के लिए हुआ रवाना

अलिफ हज उमराह ट्रेवल्स रांची झारखंड से दिए नंबर पर संपर्क ज़रूर करें डायरेक्टर, सादिक खान +91/7677378060/
डायरेक्टर,शम्स तबरेज +91/7050450438

06/02/2024

आगामी 6 फरवरी 2024 के दिन रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से 50 जायरीन उमराह के लिए सऊदी अरब होंगे रवाना

उमराह करने वालों की संख्या तादात में बड़ी देश के हर राज्य से इस बार करेंगे उमराह जैसे की रांची,जमशेदपुर समेत कश्मीर और बैंगलोर से जायरीन अलिफ हज एंड उमराह ट्रेवल्स द्वारा सऊदी अरब जाएंगे

सादिक खान ने यह भी बताया की 17 दिन के उमराह के इस पैकेज में तीन उमराह भी कराया जाएगा

जायरिनों को उमराह के लिए एयर इंडिया और सऊदी एयरलाइंस से सऊदी अरब ले जाया जाएगा

यदि आप भी उमराह करना चाहते हैं तो दिए हुए डायरेक्टर सादिक खान नंबर +91 7677375060/डायरेक्टर शम्स तबरेज+91 7050450438 पर आप संपर्क कर सकते हैं

27/01/2024

रांची जिला आजसू पार्टी के कद्दावर नेता मोहम्मद जुबेर आलम ने आजसू पार्टी परिवार की ओर से तमाम झारखंड वासियों एवं देशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी हार्दिक शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद

27/01/2024

हुसैन खान अध्यक्ष,अल्पसंख्यक विभाग रांची महानगर कांग्रेस की ओर से आप सभी समस्त देशवासियों एवं झारखंड वासियों को गणतंत्र दिवस यानी 26 जनवरी की दी हार्दिक शुभकामनाएं एवम मुबारकबाद

12/12/2023

बिहार झारखंड का नं 1 अलिफ हज उमराह ट्रेवल्स ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी

21 दिसंबर 2023 के बाद से माहे रमज़ान 2024 का स्पेशल पैकेज पर जाए उमराह करने ,डायरेक्टर सादिक खान

अगर किसी का कम बजट भी हैं तो निराश होने की कोई बात नही क्योंकि हम रखते हैं ख्याल
आज ही संपर्क करें

Alif Haj & Umrah Travels
Adress> Head Office:Bancel Archade,1St Floor,102, PP Compound Near Sujata Chowk Ranchi Jharkhand 834001

21/10/2023

2024 में जन अधिकार पार्टी झारखंड की सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ने का काम करेगी: प्रदेश अध्यक्ष गुलाम मुर्तजा आलम
Rajesh Ranjan Hemant Soren Alamgir Alam Mithilesh Kumar Thakur Banna Gupta Jan Adhikar Party Loktantrik

16/10/2023

महिलाओं को रोजगार से जोड़ना बेस्ट वे हेल्प फाउंडेशन का उद्देश्य,
बेस्ट वे हेल्प फाउंडेशन शिक्षा स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण पर बड़ चढ़कर कार्य करेगी: मुनारिक साहू
संस्थापक

16/09/2023

जमीयत उर राईन डोरंडा की ओर से झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के नवनिर्वाचित अध्यक्ष Hidyatullah Khan नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष Shamsher Alam और इसके साथ साथ जीती हुई नई टीम हज़रत कुतुबुद्दीन रिसालदार दरगाह कमेटी डोरंडा को शॉल व फूल की बुके मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया

इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए रांची शहर के पार्षदों से लेकर समाजसेवी पंचायत के सभी ओहदेदारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई

अल्पसंख्यक आयोग ,के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, और, उपाध्यक्ष से रांची शहर के वासियों ने अपने ,अल्पसंख्यकों की जन समस्यों से अवगत कराया,और कहा के जो भी हमारे मसले मसाईल हैं

झारखंड सरकार से जल्द पूरा करवाया जाए

रांची शहर वासियों की बातें सुनकर क्या
दोनों अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने किया कहा यह बात खासकर झारखंड के मुसलमानों को सुनना बहुत जरूरी होगा

13/09/2023

झारखंड सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है आखिर कौन कर रहा है सरकार को बदनाम यह जानना आपको बेहद जरूरी होगा

ईरबा में एक से डेढ़ एकड़ की जमीन में फैला हुआ स्कूल जिसका नाम है अब्दुल कयूम अंसारी उर्दू मिडिल स्कूल
है इस स्कूल की हालत बद से बदत्तर यह स्कूल कभी भी गिर सकता है इस हालत बहुत जर्जर हैं इस स्कूल में इतना सरकारी फंड आने के बाद भी बच्चों को जमीन में बिठाकर खाना खिलाया जाता है

और शिक्षक लोग अपने-अपने शौचालय में ताले लगाकर रखती है ऐसे में बच्चे शौच करने कहा जाएंगे

अच्छा पानी पीने का भी नहीं है इस स्कूल में खाना भी इस स्कूल में कभी-कभी मिलता है

और इस स्कूल में एक ही पद पर एक ही कमेटी सालों साल से चलती आ रही है अगर कोई इसका वि*रोध करता है तो यह लोग उसको मा*रपीट पर उतारू हो जाते हैं

Hemant Soren Mithilesh Kumar Thakur Alamgir Alam Banna Gupta Cmo Jharkhand

25/07/2023

टी.ओ.पी पुंदाग में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक रखी गई इस बैठक में दोनों समुदाय के लोग उपस्थित हुए

25/07/2023

मुहर्रम की पांचवी तारीख की शाम हिंद पीढ़ी वार्ड नंबर 23 में बड़ी सादगी के साथ आपसी भाईचारे का संदेश देते हुए अखाड़ा धारियों ने निशान खड़ा किया इस अवसर पर रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा रांची के एसएसपी किशोर कौशल रांची के सिटी एसपी शुभांशु जैन रांची के यातायात एसपी हारिश बिन जमां इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए


18/07/2023

रांची के अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के चौथे तल पर नौ सुपर डीलक्स Air कंडीशनर कमरों जो पूरी तरह से सुसज्जित है इसका भव्य उद्घाटन

स्वर्गीय जस्टिस एम.यूसुफ इकबाल के छोटे भाई परवेज इकबाल उर्फ (लाल) उनके रिश्तेदारों एवम अंजुमन इस्लामिया रांची के सदर मुख्तार अहमद के द्वारा किया गया।

ह्यूमन राइट्स काउंसिल की टीम ने वृद्धा को दिलाया इंसाफ
22/03/2023

ह्यूमन राइट्स काउंसिल की टीम ने वृद्धा को दिलाया इंसाफ

युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के लोगों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से की मुलाकात      #युवा_रांची_महा...
22/03/2023

युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति के लोगों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से की मुलाकात #युवा_रांची_महानगर_रामनवमी_पूजा_समिति
#नंदकिशोरसिंहचंदेल

अंजुमन इस्लामिया ग्रामीण रांची ने इफ्तार के लिए सूखा खाद्य सामग्री का किया वितरण
22/03/2023

अंजुमन इस्लामिया ग्रामीण रांची ने इफ्तार के लिए सूखा खाद्य सामग्री का किया वितरण

15/03/2023

रांची में आदिवासी पाहन जमीन पर गैर आदिवासी का कब्जा
डिग्री मिलने के बाद भी आदिवासी पाहन जमीन दलालों का कब्जा

13/03/2023

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars – they help me earn money to keep making content that you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars.

10/03/2023

चतरा के डीएसपी ने दिखाया सिंघम वाला रोल फिर मनचलों का एक के बाद एक उतारा सब का भूत

शिंदे सरकार ने बजट यह बड़े ऐलान
10/03/2023

शिंदे सरकार ने बजट यह बड़े ऐलान

Address

Main Road
Ramgarh
834001

Telephone

+919798275051

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JT News Jharkhand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to JT News Jharkhand:

Videos

Share