News Pratyaksh Jharkhand BIHAR

News Pratyaksh Jharkhand BIHAR आपके बीच की खबर, आपके हित की खबर।
खबर जो
(1)

     खगड़िया: बिहार की खगड़िया जिला पुलिस हर कोशिश कर ली, लेकिन विभिन्न आपराधिक वारदातों में शामिल 23 शातिर/कुख्यात अपरा...
17/11/2023


खगड़िया: बिहार की खगड़िया जिला पुलिस हर कोशिश कर ली, लेकिन विभिन्न आपराधिक वारदातों में शामिल 23 शातिर/कुख्यात अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। पुलिस महीनों/वर्षों तक इन अपराधियों के पीछे पड़ी रही, पर सफलता हाथ नहीं लगी। बाद में पुलिस ने अपनी रिकार्ड में इन सभी अपराधियों को फरार घोषित कर दी। अब इन भगोड़े अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए इन सबों पर 50 - 50 हजार का इनाम घोषित की है।

       बेगूसराय के व्यक्ति की सीतामढ़ी में चाकू से गोदकर हत्या...सब्जी का थोक कारोबार करता था मृतकबिहार के सीतामढ़ी जिले...
17/11/2023


बेगूसराय के व्यक्ति की सीतामढ़ी में चाकू से गोदकर हत्या...सब्जी का थोक कारोबार करता था मृतक
बिहार के सीतामढ़ी जिले में गुरूवार की देर रात एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक बेगूसराय जिले का था। वह काफी समय से सीतामढ़ी में सब्जी का थोक कारोबार करता था। सदर अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर, बैरगनिया पुलिस हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है। रात्रि में भी काफी कोशिश की गई, लेकिन एक भी हमलावर हाथ नहीं लग सका। उक्त घटना भारत-नेपाल सीमा स्थित बैरगनिया शहर के शिवनगर, नुनिया टोल मोहल्ला की है। मृतक सोनू कुमार सिंह बेगूसराय जिले के सोगराहा शोकरा गांव के नरेश सिंह का पुत्र बताया गया है। बताया गया है सोनू सब्जी का बड़ा कारोबारी था। वह बाहर से थोक में सब्जी लाता था और सीतामढ़ी जिले के सब्जी के खुदरा विक्रेताओं के हाथों बेचा करता था। वह पिछले कई वर्षों से इस कारोबार से जुड़ा हुआ था। सीतामढ़ी शहर में आवास रखा था और यही से सब्जी कारोबार का संचालन करता था।

     नालंदा में गुरुवार को 17 साल के लड़के ने खुदकुशी करने की कोशिश की। वह अपनी मां की फटकार से इतना आहत हो गया कि फांसी...
17/11/2023


नालंदा में गुरुवार को 17 साल के लड़के ने खुदकुशी करने की कोशिश की। वह अपनी मां की फटकार से इतना आहत हो गया कि फांसी लगा खुदकुशी का प्रयास किया। मामला परवलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पवई गांव का है। किशोर की चाची ने बताया कि वह अंडा लेकर घर आया था। इसे पकाने के लिए किचेन में गया। जहां अंडा गिरकर जमीन पर फूट गया। इसके बाद उसकी मां ने उसे फटकार लगाई, जिससे किशोर आहत होकर खुद को कमरे में बंद कर लिया और फंदे के सहारे लटक गया। जब वह दर्द से कहराने लगा तो उसकी मां ने आवाज सुनी इसके बाद वह आस पड़ोस के लोगों को दौड़कर बुलाने गई।मौके पर जुटे लोगों ने फंदे से किशोर को नीचे उतारा और इलाज के लिए परवलपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। यहां से बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। फिलहाल युवक का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में डॉक्टर की देखरेख में चल रहा है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।किशोर दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है, वह दो भाइयों में सबसे बड़ा है। इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

       सड़क हादसे में दो युवक की मौत, बाइक से यह देखने जा रहे थे दोनों :मधेपुरा में सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई।...
17/11/2023


सड़क हादसे में दो युवक की मौत, बाइक से यह देखने जा रहे थे दोनों :मधेपुरा में सड़क हादसे में दो युवक की मौत हो गई। दोनों गुरुवार देर रात सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने बाइक से जा रहे थे। सदर अनुमंडल अंतर्गत गम्हरिया में टीवीएस शोरूम के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी। हादसा इतना ही भीषण था कि दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। लोग स्कॉर्पियो चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई। थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। स्कॉर्पियो चालक की तलाश में छापेमारी चल रही है। मरने वालों की पहचान सुपौल जिला के पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत राजपुर वार्ड-04 निवासी अशोक मंडल के पुत्र अंकेश कुमार (23) और सीताराम मंडल के पुत्र राजा कुमार (22) के रूप में हुई।स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों युवक सुपौल जिले के चौघरा में काली पूजा के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने जा रहे थे। वहां माही-मनीषा का कार्यक्रम था। तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आने से दोनों की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अंकेश दो भाई है। अंकेश कुमार पटना रहकर पढ़ाई करता था। छठ की छुट्टी में घर आया था। मां पिपरा प्रखंड के राजपुर में पोस्टमास्टर है। वहीं पिता जदिया में बिजली विभाग में कार्यरत हैं। राजा दो भाई और दो बहन में सबसे सबसे छोटा था। घर पर रहकर ही स्नातक पार्ट-2 में पढ़ाई करता था। राजा के पिता कटैया स्थित एक निजी कॉलेज में प्रोफेसर हैं।

       छपरा के गरखा थाना क्षेत्र स्थित चिरांद रोड में अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पर धावा बोला और 10 लाख रुपए लू...
17/11/2023


छपरा के गरखा थाना क्षेत्र स्थित चिरांद रोड में अपराधियों ने फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पर धावा बोला और 10 लाख रुपए लूट कर फरार हो गए:
दिनदहाड़े हुई घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि भारत फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में बाइक सवार कुछ अपराधी पहुंचे और कर्मचारियों को हथियार के बल पर एक कमरे में बंद कर दिया. फिर दफ्तर में रखे कैश को लूट कर फरार हो गए.गृहस्वामी मदन राय ने बताया कि सुबह 10:00 बजे ही बाइक से कुछ लोग भारत फाइनेंस के दफ्तर पहुंचे और कुछ काम के संबंध में पूछताछ की. थोड़ी देर बाद ही दोनों ने पिस्तौल निकाल लिया और कर्मचारियों को धमकाने लगे. पिस्टल के बल पर कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया गया.कर्मचारियों को बंद करने के बाद अपराधियों ने कैश काउंटर में रखे 9 लाख 95 हजार लूट कर फरार हो गए. इस घटना की कुछ तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई है जिसके आधार पर पुलिस इलाके में छापेमारी कर रही है। कर्मचारियों के अनुसार अपराधियों ने पहले से ही फाइनेंस कंपनी के दफ्तर की रेकी की थी. अपराधियों को यह पता था कि आज भारत फाइनेंस कंपनी के दफ्तर में 10 लाख रुपया कैश आया है जिसके बाद उन लोगों ने धावा बोला और क्या इसको लूट लिया.गौरतलब है कि इसके पूर्व भी इस इलाके में लूट की कई घटनाएं हो चुकी है. इसके बावजूद पुलिस बैंकों की सुरक्षा को लेकर लापरवाह है और आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है. एसपी गौरव मंगल ने बताया कि पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

       आग लगने के बाद दरभंगा पहुंची हमसफ़र क्लोन एक्सप्रेस ,क्लोन हमसफर सुफरफास्ट स्पेशल ट्रेन के पहुंचते ही यात्रियों ने...
17/11/2023


आग लगने के बाद दरभंगा पहुंची हमसफ़र क्लोन एक्सप्रेस ,क्लोन हमसफर सुफरफास्ट स्पेशल ट्रेन के पहुंचते ही यात्रियों ने हंगामा शुरू कर दिया :
इटावा में दरभंगा क्लोन स्पेशल में आग लगने की घटना के बाद गुरूवार को ट्रेन देर शाम दरभंगा स्टेशन पहुंची, जहां यात्रियों ने अपनी मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। यात्रियों का कहना था कि उनका बहुत सारा सामान आग लगने के बाद अफरातफरी में खो गया, जिसका रिपोर्ट इटावा में यह कहकर नहीं लिखा गया कि आप दरभंगा पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। लेकिन दरभंगा पहुंचने के बाद रेलवे के किसी पदाधिकारी ने नहीं सुनी। दरभंगा स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों ने उन्हें इटावा में जा कर शिकायत दर्ज करने की सलाह देने लगे। इसी बात को लेकर यात्री भड़क गये और हंगामा करने लगे। यात्रियों ने स्टेशन मास्टर के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। यात्री अपने क्षति हुए सामान के मुआवजे की मांग पर अड़े रहे।नई दिल्ली से दरभंगा आ रही क्लोन हमसफर सुफरफास्ट स्पेशल ट्रेन (02570) में बुधवार की शाम सराय भूपत रेलवे स्टेशन से ठीक पहले भीषण आग लग गई थी। ट्रेन के दिल्ली से दरभंगा पहुंची मधुबाला मिश्रा ने आक्रोशित होकर कहा कि एक तो हमारा सारा सामान जल गया, फिर जैसे-तैसे जान बचाकर हमलोग दरभंगा पहुंचे हैं, हमलोग के पास कुछ भी नहीं बचा है। अभी हमको दरभंगा कमतौल थाना क्षेत्र के रघौली गांव जाना है। हमारे पास पैसे भी नहीं हैं। जब हम शिकायत दर्ज करवाना चाह रहे हैं तो पुलिस हमें इटावा जाकर कम्प्लेन दर्ज कराने को कह रही है। मधुबाला मिश्रा ने कहा कि हमलोग को इटावा में कहा गया कि आपलोग जहां जा रहे हैं उस स्टेशन पर जाकर शिकायत दर्ज करवायेगा। जब हमारे पास दरभंगा तक टिकट है फिर भी हमारा कोई नहीं सुन रहा है। थाना वाले बोल रहे हैं कि जहां दुर्घटना हुई है वहीं जाकर शिकायत दर्ज करवाईये। रेलवे पुलिस हमलोगों को परेशान कर रही है। महिला ने कहा कि रेलवे से हमारी मांग है कि हमारा जो नुकसान हुआ है, उसका मुआवजा हमें दिया जाय।

     महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुखिया राज ठाकरे ने बीजेपी के बयान पर निशाना साधा है :महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना...
17/11/2023


महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुखिया राज ठाकरे ने बीजेपी के बयान पर निशाना साधा है :
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के मुखिया राज ठाकरे ने लोगों को चुनाव से पहले अयोध्या में रामलला के मुफ्त में दर्शन कराने के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान पर निशाना साधा है। ठाकरे ने कटाक्ष करते कहा, 'मुझे लगता है कि बीजेपी ने शायद 'टूर ऐंड ट्रेवल्स' का नया खाता खोला है। राज ठाकरे ने कहा कि बीजेपी इतने साल से सत्ता में है, जो काम किया है वह जनता के सामने लाना जरूरी है। लोगों को राम मंदिर दिखाने का लालच देने की नौबत आखिर क्यों आई है? इस दौरान, ठाकरे ने चुनाव आयोग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया। राज ठाकरे ठाणे आए राज ने अपने पदाधिकारियों के साथ मनसे कार्यालय में कोकण स्नातक चुनाव को लेकर बैठक की। ठाकरे ने कहा कि वाजपेयी के समय की बीजेपी कुछ और थी। आज की बीजेपी बहुत बदल गई है। ईडी के छापे आदि ज्यादा दिन तक नहीं चलेंगे। ठाकरे ने आरोप लगाया कि राज्य में जातिवाद पैदा कर शांति भंग की जा रही है। यह सब चुनाव से पहले शुरू हो रहा है। मनोज जरांगे पाटील के पीछे कौन है? यह आने वाले समय में पता चलेगा। राज ने एनसीपी पर भी हमला बोलते कहा कि जब से एनसीपी की स्थापना हुई, तब से राज्य में जातिवाद शुरू हुआ है। स्वार्थ की राजनीति के चलते महाराष्ट्र को गर्त में डाला जा रहा है। महाराष्ट्र को उत्तर प्रदेश और बिहार बनने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को मतदाताओं से डरना चाहिए, लेकिन पार्टियां मतदाताओं को मूर्ख बना रही हैं। लोग मुख्य विषयों से भटक गए हैं। मतदाता 5 साल तक सड़कों पर गड्ढे और बेरोजगारी की बात करते हैं और अंत में किसी अलग मुद्दे पर वोट डालकर इसकी कीमत चुकाते हैं।राज ने कोर्ट के आदेश पर कहा कि पटाखे कब जलाने हैं, त्योहार कैसे मनाना है, यह कोर्ट तय करता है, लेकिन कोर्ट आदेश का पालन हुआ या नहीं इस बात पर ध्यान नहीं देता है। बोर्ड पर मराठी नाम लिखने के खिलाफ व्यापारी कोर्ट जाते हैं। कोर्ट के आदेश के बावजूद सरकार मराठी भाषा में बोर्ड लगाने के आदेश को लागू नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अब उन्हें ही कुछ करना होगा।

       उत्तर प्रदेश के मथुरा के बजाना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर एक हादसा हुआ ,यमुना एक्सप्रेसवे पर चल...
17/11/2023


उत्तर प्रदेश के मथुरा के बजाना चौकी क्षेत्र के अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर एक हादसा हुआ ,यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती डबल डेकर बस में अचानक आग लग ग:
आग लगने के कारण बस में सवार सवारियों में अफरा- तफरी का माहौल पैदा हो गया। सवरियों ने बामुश्किल कूद कर अपनी जान बचाई। बताया गया है डबल डेकर बस नोएडा से चलकर बिहार जा रही थी। इसी दौरान बस में अचानक आग लगने की घटना घट गई। बाद में दूसरी बस के जरिए यात्रियों को गंतव्य की तरफ रवाना किया गया।नोएडा से आगरा की तरफ जा रही डबल डेकर बस में माइलस्टोन 64 पर छत पर रखे सामान में अचानक आग लग गई। बस चालक ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए तत्काल बस को रोक दिया। सवारियां बस से कूदने लगीं। सभी सवारियां सुरक्षित हैं। सूचना के बाद क्षेत्र पुलिस और पीआरबी 1877 गाड़ियां पहुंच गईं। आग लगने की सूचना फायर सर्विस को दी गई। मथुरा और अलीगढ़ की फायर सर्विस की गाड़ियों के पहुंचने से पहले ही बस बुरी तरह जल चुकी थी।बस में लगी आग को देख सवारियों में चीख पुकार मच गई। खेतों में काम कर रहे किसान भी आज को देख घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। दर्जनों सवारियों का सामान भी जलकर स्वाहा हो गया। गनीमत रही की कोई भी जनहानि नहीं हुई और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। बाजना कट चौकी प्रभारी दिलीप कुमार ने बताया कि नौहझील थाना क्षेत्र के अंतर्गत माइलस्टोन 64 पर नोएडा से बिहार बस सवारी लेकर जा रही थी। डबल डेकर बस में आग लग गई थी। समय रहते सभी सवारियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

     पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी विधायक की गाड़ी का धौंस जमाने की कोशिश कर रह रहा था :रांची के डोरण्डा थाना क्षेत्र के ...
17/11/2023


पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी विधायक की गाड़ी का धौंस जमाने की कोशिश कर रह रहा था :
रांची के डोरण्डा थाना क्षेत्र के डिबडीह पुल के पास एक महिला के साथ जो असिस्टेंट प्रोफेसर है से स्कॉर्पियो सवार के द्वारा बदसलूकी और अभद्र भाषा के इस्तेमाल किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इसको लेकर डोरण्डा थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है, वहीं पुलिस आरोपी की पहचान में जुट गई है. फिलहाल गाड़ी की जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि मामले में कार्रवाई की जा सके. पीड़ित महिला के अनुसार आरोपी विधायक की गाड़ी का धौंस जमाने की कोशिश कर रह रहा था.मामला बुधवार का है. जानकारी के मुताबिक रांची के डोरण्डा थाना क्षेत्र के डीबडीह में बुधवार रात 10 बजे के करीब असिस्टेंट प्रोफेसर अपने बच्चे के साथ खुद गाड़ी ड्राइव कर जा रही थीं. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो पीछे से हॉर्न मारते हुए उनकी गाड़ी का पीछा करती है. स्कॉर्पियो डीबडीह पुल पर ठीक उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर इस तरह से आगे खड़ी कर दी जाती है कि असिस्टेंट प्रोफेसर की गाड़ी फंस जाती है.महिला ने जब गाड़ी वाले से पूछा कि उसने गाड़ी बीच सड़क पर क्यों खड़ी की है, तो इस पर जवाब दिया कि मालूम नहीं क्या यह गाड़ी विधायक जी की है और इतना कहकर वह गाली-गलौज और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगता है. असिस्टेंट प्रोफेसर के अनुसार ये परेशानी करीब 25 मिनट तक चलती है. इसकी सूचना एसएसपी को महिला के द्वारा दी जाती है तब कहीं जाकर पुलिस इस मामले मे संज्ञान लेती है.महिला के अनुसार गाड़ी पर झारखंड विधानसभा का स्टीकर लगा था, गाड़ी का शीशा पूरी तरह से काला था, अंदर कुछ दिख नहीं रहा था. स्कॉर्पियो सवार सभी लोग नशे में धुत्त होकर सड़क पर उत्पात मचा रहे थे, और पुलिस कहीं दिख नहीं रही थी, ऐसे में राजधानी में महिला की सुरक्षा को लेकर एक सवाल खड़ा हो गया है कि आखिर पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ी और PCR कहां गायब रहती है.महिला ने ये भी जानकारी दी कि वो अपने बच्चे के साथ डॉक्टर के पास से रात 10 बजे के बाद आ रही थी. इसी दौरान डिबडीह पुल के पास उसके साथ बदतमीजी की गई. महिला कैमरे के सामने आने से परहेज कर रही है. हालांकि न्यूज 18 संवाददाता को फोन पर महिला के द्वार ये जानकारी साझा की गई. इस मामले मे रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला के द्वार फोन पर जानकारी दी गई थी. घटना को लेकर केस दर्ज किया गया है और फिलहाल इसकी जांच की जा रही है.

     मामला मुंगेर जिला से जुड़ा है. असरगंज थाना क्षेत्र के चौरगांव स्थित शनि देव मंदिर के समीप चौरगांव निवासी पद्दू बिंद...
17/11/2023


मामला मुंगेर जिला से जुड़ा है. असरगंज थाना क्षेत्र के चौरगांव स्थित शनि देव मंदिर के समीप चौरगांव निवासी पद्दू बिंद के 28 वर्षीय पुत्र जगदेव बिंद को उसके ही चचेरे भाई अनिल बिंद ने दो गोलियां मार दी, जिसके बाद स्थानीय लोगों के घायल युवक को तुरंत ले स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया.सूचना के मौके पर पहुंची पुलिस शव को अपने कब्जे में ले लिया और मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार मृतक चौरगांव निवासी पद्दू बिंद का 28 वर्षीय पुत्र जगदेव बिंद का उसके चचेरे भाई अनिल बिंद की पत्नी के साथ अवैध संबंध था. पूर्व में मृतक अनिल बिंद की पत्नी को दो बार भगा गया था, जिसको लेकर दोनों के बीच हमेशा झंझट होते रहता था. मृतक एवं उसके चचेरे भाई अनिल बिंद, दोनों पंजाब में मजदूरी का कार्य करते हैं. एक सप्ताह पहले छठ पूजा मनाने के लिए दोनों पंजाब से अपने गांव चौर आये हुए थे.गांव में ही दोनों के बीच तू-तू, मैं-मै शुरू हुई. गुरुवार को जब मृतक बाल कटवाने जा रहा था कि उसी दौरान गांव के समीप शनि देव मंदिर पास आरोपी भाई अनिल बिंद पहले से घात लगाकर बैठ हुआ. जैसे ही जगदेव बिंद वहां पहुंचा उसने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर सिंह, थानाध्यक्ष कौशलेंद्र कुमार, तारापुर थानाध्यक्ष राजेश रंजन दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.मृतक के छोटा भाई शाहिद कुमार ने बताया की उसके मृतक के भाई का संबंध चचेरे भाई अनिल बिंद के वाइफ के साथ था। जिसको ले पहले थाना पुलिस भी हों चुका है और इसी मामले को लेकर गुरुवार को अनिल बिंद ने उसके भैया की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के मम्मी-पापा आज ही पंजाब से वापस लौट रहे हैं और उनको पहुंचने में समय है. इस मामले में जांच को पहुंचे डीएसपी तारापुर सिंधु शेखर ने बताया कि चचेरे भाई ने ही चचेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है. मृतक को दो गोलियां लगी थीं. दोनों भाइयों के बीच विवाद का मुख्य कारण अवैध प्रेम संबंध था, जिसको लेकर हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

       इस बार रांची में करीब से 72 छठ घाटों में छठव्रती पूजा करेंगे,कुछ भी अनहोनी होने पर इमरजेंसी नंबर पर 0651-2200011,...
17/11/2023


इस बार रांची में करीब से 72 छठ घाटों में छठव्रती पूजा करेंगे,कुछ भी अनहोनी होने पर इमरजेंसी नंबर पर 0651-2200011, 9431104429 शिकायत कर सकते हैं :
झारखंड की राजधानी रांची में छठ को लेकर नगर निगम की तरफ से तैयारियां जोरों शोर से की जा रही हैं. इस बार रांची में करीब से 72 छठ घाटों में छठव्रती पूजा करेंगे. जिसे लेकर नगर निगम प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है. घाट की साफ सफाई के साथ-साथ चेंजिंग रूम, लाइटिंग की व्यवस्था के साथ इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.उन्होंने आगे बताया कि इसके अलावा सभी घाटों में पर्याप्त लाइटिंग की व्यवस्था की जाएगी. वहीं, लोगों से अपील है कि नो प्लास्टिक जोन में छठ त्यौहार मनाएं और कोशिश करें कि अपने साथ प्लास्टिक ना लाएं व कुछ भी अनहोनी होने पर इमरजेंसी नंबर पर 0651-2200011, 9431104429 शिकायत कर सकते हैं. शिकायत होने पर फौरन अधिकारियों द्वारा एक्शन लिया जाएगा.नगर निगम मेयर आशा लकड़ा ने लोकेल 18 को बताया कि छठ पूजा को लेकर हम पूरी तरह तैयार हैं. रांची के 72 छठ तालाबों और घाटों में हमने खुद जाकर निरीक्षण किया है और व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. कुछ अहम दिशा निर्देश भी दिए गए हैं, जैसे विभिन्न तालाबों में काली पूजा की मूर्ति विसर्जन की गई थी. इसके लिए नगर निगम में स्वच्छता टीम पूरी मुस्तादी के साथ काम कर रही है.

16/11/2023

रेप का प्रयास कर रहे युवक का महिला ने काटा लिं*ग, लेकर पहुची थाने

16/11/2023


PM Narendra Modi की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के मामले में तीन पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी

16/11/2023

PM Narendra Modi की सुरक्षा में हुई बड़ी चूक के मामले में तीन पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी--------------------------------------------------...

16/11/2023

रेप का प्रयास कर रहे युवक का महिला ने काटा लिं*ग, लेकर पहुची थाने-------------------------------------------------------------LiKe and subscribe for regular ...

       बिहार राज्य यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन  ने कॉलेज में नियमित प्रिंसिपल के 173 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी ...
16/11/2023


बिहार राज्य यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन ने कॉलेज में नियमित प्रिंसिपल के 173 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कर दी है. करीब 12 साल बाद यह वैकेंसी निकली गई है. इससे पहले साल 2012 में प्रिंसिपल के पद के लिए आवेदन निकाले किए गए थे. अब वह करीब-करीब रिटायर्ड हो चुके हैं.बिहार स्टेट सिटी सर्विस कमीशन ने15 नवंबर, 2023 दिन बुधवार को 173 पदों के लिए अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना में बताया गया है कि शिक्षा विभाग और सरकार की रिक्वेस्ट के बाद बिहार के कई विश्वविद्यालयों के कॉलेजों में प्रिंसिपल के 173 पदों पर नियुक्ति आवेदन निकाले गए हैं. इसके लिए बेवसाइट https://bsusc.bihar.gov.in पर जाकर 31 जनवरी, 2024 तक की शाम तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं.बिहार राज्य यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन ने आवेदन करने की तारीख, प्रक्रिया और योग्यता जारी कर दी है. साथ ही आवेदन करने की अंतिम तारीख भी आयोग ने जारी कर दिया है. हालांकि कब से आवेदन किए जा सकते हैं इसकी जानकारी आयोग बाद में बताएगा. आयोग की वेबसाइट पर कुल पदों की संख्या की सूचना अपलोड कर दी गई है. बिहार राज्य यूनिवर्सिटी सर्विस कमीशन के सचिव के अनुसार, आवेदन (Application) करने की तारीख, प्रकिया और योग्यता नियमावली समेत सभी जानकारी आयोग की बेवसाइट पर बहुत ही जल्द दी जाएगी.

     बड़ी खबर बिहार के रोहतास जिला से है जहां हत्या की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार ...
16/11/2023


बड़ी खबर बिहार के रोहतास जिला से है जहां हत्या की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो अपराधियों को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. एक साथ तीन लोगों की हत्या से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मर्डर और मॉब लिंचिंग की ये घटना सूर्यपूरा थाना क्षेत्र की है. बुधवार की सुबह कल्याणी में बिजेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई.इसी दौरान गोली की आवाज सुनकर भाग रहे अपराधियों का लोगों ने पीछा किया, जहां गौशलडीह के पास भीड़ ने अपाची सवार तीनों अपराधियों को पकड़ लिया और जमकर पिटाई करने लगे. भीड़ की पिटाई से दो अपराधियों की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज फिलहाल स्थानीय स्तर पर जारी है. सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस कैंप कर रही है. इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है. बता दें कि विजेंद्र सिंह पिछले पंचायत चुनाव में मुखिया का चुनाव लड़ चुके हैं. संभवतया चुनावी रंजिश भी हत्या की वजह हो सकती है. फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है.हत्या कर भाग रहे अपाची सवार तीन अपराधियों को इस दौरान भीड़ ने पकड़ लिया, जहां भीड़ की पिटाई से दो अपराधियों की मौत हो गई, वहीं एक का इलाज जारी है. घटना की पुष्टि रोहतास एसपी विनीत कुमार ने भी की है. बताया जा रहा है कि मुखिया का चुनाव लड़ चुके विजेंद्र सिंह अपने नए मकान पर सूर्यपूरा थाना क्षेत्र के कल्यानी में थे, तभी अपाची सवार तीन सशस्त्र अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और भाग खड़े हुए.

     उत्तर प्रदेश के इटावा में बड़ा रेल हादसा हुआ है. दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई. अगलगी ...
16/11/2023


उत्तर प्रदेश के इटावा में बड़ा रेल हादसा हुआ है. दिल्ली से सहरसा जा रही 12554 वैशाली एक्सप्रेस में आग लग गई. अगलगी की ये घटना ट्रेन के एस 6 कोच की है. इस हादसे में 19 रेल यात्री घायल हुए हैं. हादसे के शिकार होने वाले रेल यात्री छठ पूजा में शामिल होने के लिए बिहार और यूपी के अलग-अलग जिलों में जा रहे थे. जख्मी होने वाले लोगों में दो पूर्वी यूपी और एक राजस्थान का यात्री शामिल है.जख्मी हुए 11 रेल यात्रियों को सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी भेजा गया है वहीं 8 रेल यात्रियों को मुख्यालय के डॉ.भीमराव अंबेडकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. ट्रेन की एस 6 कोच में किन कारणों से आग लगी है, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. घटना फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के मैनपुरी आउटर फाटक की है.मालूम हो कि इससे पहले इटावा में बुधवार को नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (02570) में आग लग गई थी. ट्रेन का S-1 कोच पूरी तरह जल गया था. ट्रेन में आग लगने और चलती ट्रेन में धुआं उठता देख यात्रियों में भगदड़ मच गई थी. उन्होंने कूदकर अपनी जान बचाई. इस हादसे में 8 यात्री घायल हुए हैं, जिन्हें एंबुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इटावा में ये हादसा सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास शाम 6 बजे हुआ था.इटावा में सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास क्लोन एक्सप्रेस में आग लगने की घटना के बाद एसएसपी संजय कुमार ने न्यूज 18 को बताया कि आग लगने की घटना में आठ रेल यात्री मामूली रूप से घायल हुए हैं,जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

       एक महिला एवं एक बच्चे को हिरासत में लिया, दोनों के पास पाकिस्तानी नागरिकता के दस्तावेज मिले हैं, लेकिन उनके पास भ...
16/11/2023


एक महिला एवं एक बच्चे को हिरासत में लिया, दोनों के पास पाकिस्तानी नागरिकता के दस्तावेज मिले हैं, लेकिन उनके पास भारत आने के कोई वैध पेपर नहीं :
बिहार के किशनगंज जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है,जहां भारत-नेपाल बार्डर पर तैनात जवानों ने नेपाल के रास्ते में भारत एंट्री कर रही एक पाकिस्तानी महिला और बच्चे को पकड़ा है. जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवानों और पानी टंकी बीओपी के बीआईटी सुरक्षाकर्मियों ने दैनिक जांच के दौरान नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश कर रहे एक महिला एवं एक बच्चे को हिरासत में लिया है. दोनों के पास पाकिस्तानी नागरिकता के दस्तावेज मिले हैं, लेकिन उनके पास भारत आने के कोई वैध पेपर नहीं मिले हैं.एसएसबी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी 41वीं बटालियन के जवानों और पानी टंकी बीओपी के बीआईटी सुरक्षा कर्मियों ने नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश कर रहे एक महिला एवम एक बच्चे को रोक कर पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा. लेकिन, वे कोई भी वैध पहचान पत्र दिखाने में असमर्थ दिखे, जिसके बाद संदेह होने पर बीआईटी सुरक्षा कर्मियों द्वारा महिला के बैग की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान महिला के पास से पाकिस्तानी नागरिकता के दस्तावेज बरामद हुए. एसएसबी के सुरक्षाकर्मी दोनों से पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.हिरासत में लिए गए दोनों पाकिस्तानी महिला ने अपना नाम शाइस्ता हनीफ (उम्र -62 वर्ष, पति- मोहम्मद हनीफ) बताया है. वहीं महिला ने बच्चे का नाम आर्यन (उम्र-11 वर्ष, पिता- मोहम्मद हनीफ) और अपना पता साकिन- गहनमार स्ट्रीट, सराफा बाजार, करांची, पाकिस्तान बताया है. फिलहाल एसएसबी की 41वीं बटालियन के जवान महिला और उसके बच्चे को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रहे हैं.गौरतलब है कि छह महीने पहले भी एसएसबी की 41वीं बटालियन ने ही किशनगंज जिले के गलगलिय थाना क्षेत्र से पाकिस्तानी महिला फरीदा मल्लिक को गिरफ्तार किया था जो अभी भी किशनगंज जेल में बंद है. वहीं अब फिर से संदिग्ध हालात में इस महिला की गिरफ्तारी हुई है. बार्डर पर इन दिनों लगातार इस तरह की गतिविधि को लेकर सुरक्षा एजेंसी के भी कान खड़े हो गए हैं. ऐसे में अब सीमा पर घुसपैठ रोकने की कवायद तेज करनी होगी.

     गया में अजीबोगरीब मामला सामने आया  मानपुर पटवाटोली बुनकरी नगर इलाके में लोग बीमार पड़ रहे  अब तक करीब 300 लोग बीमार...
16/11/2023


गया में अजीबोगरीब मामला सामने आया मानपुर पटवाटोली बुनकरी नगर इलाके में लोग बीमार पड़ रहे अब तक करीब 300 लोग बीमार पड़ चुके :
इनमें लंगड़ा बुखार, चिकनगुनिया, डेंगू और वायरल बुखार के लक्षण मिल रहे हैं। गया स्वास्थ्य विभाग की टीम भी इस तरह के केस देखकर हैरान है। इधर, पीड़ित क्षेत्र का जायजा लेने सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह पहुंचे। पीड़ित मरीजों से घर पहुंचकर उनसे बातचीत की। स्वास्थ्य विभाग की टीम 10 मरीज के घर-घर जाकर सबका जांच नमूना संग्रह किया गया। इन नमूनों को जांच के लिए पटना भेजा गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर दवाई दी जाएगी।सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने बताया चिकनगुनिया एवं डेंगू मच्छर दिन में काटने से फैलता है। साफ जमाव पानी में अंडा से मच्छर पैदा होने वाले अंडा को एंटी लार्वा दवाई का छिड़काव, मच्छर नष्ट करने की दवा द्वारा फागिंग, नियमित रूप से युद्धस्तर पर नियमित कराए जाने सहित ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव सहित चिकनगुनिया एवं डेंगू मच्छर से बचने का जागरूकता अभियान, डोर टू डोर एएनएम से जांच करवाकर प्रभावित मरीज को दवा एवं ओआरएस वितरण का सख्त निर्देश दिया गया। सिविल सर्जन के साथ रहे गोपाल प्रसाद पटवा अध्यक्ष बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ ने जिला पदाधिकारी गया, नगर आयुक्त गया नगर निगम एवं सिविल सर्जन से अनुरोध किया कि मानपुर नगर निगम क्षेत्र में दूसरा शहरी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र नवनिर्माण करने, समय रहते चिकनगुनिया और डेंगू फैलने से रोकथाम हेतु अग्रेत्तर आवश्यक कार्रवाई अभिलंब किया जाय।अज्ञात बुखार लगभग 50 दिनों से फैला हुआ है। जिससे लगभग 50% कामगार बुनकर परिवार प्रभावित हैं। यहां की स्थिति का अंदाजा और आलम यह है कि प्रभावित गलियों में लोग गुजरने से परहेज करने लगे हैं। लंगड़ा बुखार क्षेत्र का रास्ता बदलकर आवागमन कर रहे हैं। वायरल बुखार एक-दो दिन से लेकर एक सप्ताह तक रहता है। इसके बाद असहनीय सभी जोड़ों में दर्द सूजन या खुजली दाग छोड़ जाता है। कई घरों में परिवार के सभी सदस्य बीमारी से प्रभावित हैं। पढ़ाई के लिए गए छात्र-छात्र जो त्यौहार में लौट कर आए हैं। चिकनगुनिया/ डेंगू बुखार प्रभावित कर रहा है। प्रभावित मरीजों का प्लेट्सलेटस गिर डाउन हो जाता है। लोग पपीता पत्ता का रस, किवी और ड्रैगन फ्रूट का प्रबंध करने में लगे हैं।

15/11/2023


नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के जनरल कोच में लगी आग Etawah Train Accident

15/11/2023

नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस के जनरल कोच में लगी आग Etawah Train Accident -------------------------------------------------...

15/11/2023


Uttarakhand में निर्माणाधीन सिल्‍क्‍यारा सुरंग में बचाव कार्य जारी | Uttarkashi Tunnel

15/11/2023


Chhath Puja क्या होता है और ये क्यों मनाया जाता है, जानिए सुबह और शाम अर्घ्य देने का समय ...

15/11/2023

Uttarakhand में निर्माणाधीन सिल्‍क्‍यारा सुरंग में बचाव कार्य जारी | Uttarkashi Tunnel -------------------------------------...

15/11/2023

Chhath Puja क्या होता है और ये क्यों मनाया जाता है, जानिए सुबह और शाम अर्घ्य देने का समय ...-----------------------------------------...

मोदी जी के कार के आगे आई महिला
15/11/2023

मोदी जी के कार के आगे आई महिला

14/11/2023


Jharkhand Dhanbad में भीषण हादसा, 4 साल की बच्ची समेत 3 की मौत ...

14/11/2023


दण्डवत प्रणाम करने लगे Nitish Kumar, देखें दिलचस्प VIDEO

14/11/2023

Jharkhand Dhanbad में भीषण हादसा, 4 साल की बच्ची समेत 3 की मौत ...-------------------------------------------------------------LiKe and s...

14/11/2023

दण्डवत प्रणाम करने लगे Nitish Kumar, देखें दिलचस्प VIDEO-------------------------------------------------------------LiKe and...

     सारण जिला के तरैया थाना अंतर्गत तरैया-अमनौर मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने गैस एजेंसी कर्मी से ₹5 ...
14/11/2023


सारण जिला के तरैया थाना अंतर्गत तरैया-अमनौर मुख्य मार्ग पर दिनदहाड़े हथियारबंद अपराधियों ने गैस एजेंसी कर्मी से ₹5 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया है। सूचना मिलते ही तरैया थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मढ़ौरा स्थित इंडियन गैस एजेंसी की शाखा तरैया के नारायणपुर और अन्य क्षेत्रों में है, जिसको लेकर मढौरा इंडियन गैस एजेंसी कर्मी आज अपने अन्य शाखा से पैसा कलेक्शन कर जा रहे थे। उसी बीच घात लगाए अपराधियों ने तरैया-अमनौर मुख्य मार्ग पर ओवरटेक कर रोकने के बाद हथियार के बल पर ₹5 लाख का थैला लूट लिया और लूटकर आसानी से फरार हो गए। जिसके बाद इस घटना की सूचना पीड़ित गैस एजेंसी कर्मी के द्वारा अपने एजेंसी मालिक और तरैया थाना अध्यक्ष को दी गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। एसपी गौरव मंगला ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

       बिहार के सीतामढ़ी में मां के कुल्हाड़ी से हमले में जख्मी दूधमुहें पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि घटना के ...
14/11/2023


बिहार के सीतामढ़ी में मां के कुल्हाड़ी से हमले में जख्मी दूधमुहें पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि घटना के दिन बड़े पुत्र की मौत हो गई थी। वहीं, हमले में जख्मी पुत्री अब भी इलाजरत है और जीवन-मौत से जूझ रही है। मामला चोरौत थाना क्षेत्र के बलसा गांव का है। बता दें कि 8 नवंबर को मां के गडासा से हमले में 2 वर्षीय पुत्र ऋषि कुमार की मौत मौके पर ही हो गई थी। वहीं, 6 माह के दूधमुंहे पुत्र अंकित कुमार की भी मौत सोमवार को हो गई, तो 5 वर्षीय पुत्री शालिनी कुमारी जीवन-मौत से जंग लड़ रही है। मां द्वारा एक साथ अपने तीन बच्चे पर किये हमले की चर्चा अब भी की जा रही है।

         पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भाजपा का साथ मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दि...
14/11/2023


पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने भाजपा का साथ मिलने के बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मंगलवार को नीतीश के खिलाफ मौन धरने पर बैठने की घोषणा कर दी। मांझी ने कहा कि उनके साथ जो हुआ उससे दलित समाज शर्मसार है। दलितों के साथ-साथ महिलाओं को भी नीतीश कुमार ने छोड़ा नहीं है। हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के नेता मांझी ने आगे कहा कि इसी मुद्दे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने भाषणों में उठाया है। हम प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हैं कि आप हमेशा से ही हमारे साथ खड़े रहे हैं। जब नीतीश कुमार ने हमारे जैसे आदमी को प्रताड़ित करने का काम किया तो आपने इस मुद्दे पर हमारा साथ दिया। मांझी ने एक्स पर लिखा कि मेरे अपमान के सहारे पूरे दलित समाज को जलील करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ 14 नवंबर को सुबह 11.30 बजे पटना उच्च न्यायलय के निकट अंबेडकर स्मारक पर एक मौन प्रदर्शन का आयोजन किया गया है, जिसमें सभी संगठनों के साथ-साथ मैं भी उपलब्ध रहूंगा।

     उत्तराखंड के उत्तरकाशी में नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट के तहत सुरंग बनाने में फंसे 40 मजदूरों में 13 झारखंड के हैं, ती...
14/11/2023


उत्तराखंड के उत्तरकाशी में नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट के तहत सुरंग बनाने में फंसे 40 मजदूरों में 13 झारखंड के हैं, तीन सदस्यीय टीम रवाना, सुरंग में फंसे मजदूरों के बचाव कार्यों की करेंगे समीक्षा :
इन मजदूरों के परिजन और घरों के लोग परेशान हैं. झारखंड सरकार भी इनके रेस्क्यू अभियान पर नजर रख रही है. राज्य के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है कि राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष लगातार उत्तराखंड सरकार के संपर्क में है. फंसे मजदूरों में गिरिडीह जिले के सिमराढाब निवासी बुधन महतो का इकलौता पुत्र सुबोध वर्मा (25) और इसी जिले के केशोडीह के विश्वजीत वर्मा भी हैं. दोनों काम की तलाश में उत्तराखंड गये थे और इस प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे. घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से दोनों रोजगार की तलाश में घर से बाहर निकले हैं.सोमवार अलसुबह करीब चार बजे सूचना मिलते ही पीड़ित के घर पहुंच स्वजन को घटना की जानकारी दी गई. प्रमुख ने उनके सकुशल होने की बात कही तो परिजन शांत हुए.बता दें कि हादसा रविवार सुबह 4 बजे हुआ, जब टनल का 50 मीटर का हिस्सा गिर गया. नेशनल हाइवे सड़क निर्माण कार्य में वहां 38 अन्य विभिन्न क्षेत्रों के मजदूरों के साथ ये भी लगे हुए थे. वहां के कंट्रोलरूम के एसआई सुनील ने यह जानकारी दी है. उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में स्थित निर्माणाधीन सुरंग में 40 मजदूर फंस गए हैं। जिसके बाद से लगातार उन्हें निकालने के प्रयास जारी है। इसी बीच झारखण्ड सरकार ने बचाव कार्य की समीक्षा के लिए एक टीम भेजी है। झारखण्ड सरकार के अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम उत्तराखण्ड के लिए रवाना हो गई है। एक अधिकारी ने मामले की जानकारी दी। मुख्यंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर जेएपी-आईटी के सीईओ भुवनेश प्रताप सिंह और संयुक्त श्रम आयुक्त राजेश प्रसाद समेत तीन अधिकारी उत्तराखण्ड के लिए रवाना हो गए हैं। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि सुरंग में फंसे श्रमिकों के बचाव के लिए चल रहे कार्य में मदद करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सुरंग में फंसे सभी मजदूरों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

Address

H77 Harmu Housing Colony
Ramgarh
834002

Telephone

+917209365365

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when News Pratyaksh Jharkhand BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share