Jharkhand News

Jharkhand News झारखण्ड बिहार की खबर सबसे पहले हमारे व्हाट्सएप ग्रुप पर

राॅंची पुलिस के पीसीआर वैन के ऊपर पिकअप वैन के गिरने से महिला जवान सहित चार लोग घायल हो गये हैं। घटना मंगलवार की सुबह मे...
21/05/2024

राॅंची पुलिस के पीसीआर वैन के ऊपर पिकअप वैन के गिरने से महिला जवान सहित चार लोग घायल हो गये हैं। घटना मंगलवार की सुबह मेसरा ओपी क्षेत्र में हुई है, जहां एक अनियंत्रित पिकअप वैन हाइवे पर पेट्रोलिंग कर रही पीसीआर के ऊपर जा गिरी। इस हादसे में मेसरा ओपी के ड्राइवर नवल किशोर और महिला जवान बबिता कुमारी बुरी तरह से घायल हो गये हैं। दोनों को मेडिका अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का दिल्ली एम्स में सोमवार (13 मई) को निधन हो गया। वे गले के कैंसर से पीड़ित थे। इस...
13/05/2024

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी का दिल्ली एम्स में सोमवार (13 मई) को निधन हो गया। वे गले के कैंसर से पीड़ित थे। इसी साल 3 अप्रैल को उन्होंने सोशल मीडिया में खुद के कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी थी।

13/05/2024

वर्गों ने लांच की अपनी नई प्रोडक्ट

05/05/2024
14/04/2024

वर्किंग जनरलिस्ट ऑफ़ इंडिया की एक बेहतर रांची के अशोक नगर स्थित कार्यालय में हुई

झारखंड के मुख्यमंत्री,माननीय श्री चंपाई सोरेन युवा रॉंची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल रॉंची) द्वारा रामनव...
11/04/2024

झारखंड के मुख्यमंत्री,माननीय श्री चंपाई सोरेन युवा रॉंची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल रॉंची) द्वारा रामनवमी के अवसर पर लगाए जा रहे सेवा शिविर के मुख्य अतिथि होंगे

युवा रॉंची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल रॉंची) के प्रतिनिधि मंडल ने आज 11 अप्रैल,गुरुवार को अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल के नेतृत्व में झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय श्री चंपाई सोरेन से मोरहाबादी स्थित उनके आवास पर दोपहर दो बजे मुलाकात की और उन्हें रामनवमी के शुभ अवसर पर युवा रॉंची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल रॉंची) द्वारा अल्बर्ट एक्का चौक,मेन रोड के समीप बनाए जा रहे सेवा शिविर के मंच पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का न्योता दिया.समिति के मीडिया प्रभारी नरेश पपनेजा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ने आमंत्रण के इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति जताई है और वे रामनवमी के दिन 17 अप्रैल,बुधवार को दोपहर 2:00 बजे बजे मंच पर पहुंच कर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.इस शिविर में समिति द्वारा रामनवमी में शामिल होने वाली सभी शोभा यात्रा का स्वागत किया जाएगा.इस मौके पर समिति द्वारा भक्तों के स्वागत के लिए चुनरी, गमछा, माला, अंगवस्त्र ,गुड़,चना एवं मिनरल वाटर की व्यवस्था भी की गई है.
मुख्यमंत्री से मुलाकात करने गए प्रतिनिधि मंडल
में अध्यक्ष नंद किशोर सिंह चंदेल,मुख्य संयोजक उज्जवल कुमार सिन्हा,वरिष्ठ संरक्षक राजू काठपाल,मुख्य सलाहकार लखन कुमार,आयुष कुमार सिंह और भव्य कुमार सिंह शामिल थे.

मीडिया प्रभारी
नरेश पपनेजा
8709349310

राजधानी रांची के विभिन्न होटलों में सेक्स रैकेट चलाने वाला एनएसयूआई का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर अमरजीत को राँची पुलिस ने भे...
03/04/2024

राजधानी रांची के विभिन्न होटलों में सेक्स रैकेट चलाने वाला एनएसयूआई का राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर अमरजीत को राँची पुलिस ने भेजा जेल




01/04/2024

राष्ट्रपति का अपमान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ संवाददाता सम्मेलन बंधु तिर्की ने की

प्रेस विज्ञप्ति युवा महावीर मंडल रॉंची के आठवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने नंद किशोर सिंह चंदेलआज दिनांक 31 मार्च 2024 दि...
31/03/2024

प्रेस विज्ञप्ति
युवा महावीर मंडल रॉंची के आठवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष बने नंद किशोर सिंह चंदेल

आज दिनांक 31 मार्च 2024 दिन रविवार दोपहर 3:00 बजे से युवा रॉंची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल राॅंची ) की बैठक श्री चैती दुर्गा पूजा मंदिर में हुई। जिसमें की हर साल कि भांति इस साल भी चुनाव के माध्यम से कमेटी चुनी गई, सर्वसम्मति से नंद किशोर सिंह चंदेल को आठवीं बार अध्यक्ष चुना गया और इसके बाद अध्यक्ष नन्द किशोर सिंह चंदेल ने सभी के सहमति से पूरी कमेटी की घोषणा की घोषणा के पश्चात नंद किशोर सिंह चंदेल ने कहा कि युवा रॉंची महानगर रामनवमी पूजा समिति (युवा महावीर मंडल रॉंची) हर साल भव्य कार्यक्रम करती साथ ही रांची शहर की सबसे बड़ी पूजा समिति है। इस साल भी नए कुछ कार्यक्रम करेगी रामनवमी के शुभ अवसर पर अल्बर्ट एक्का चौक के निकट लगने वाले अपने मंच से अष्टमी के रात को आने वाले झांकी के बीच प्रथम, द्वितीय, तृतीय सहित अन्य पुरस्कार का वितरण के साथ सभी श्रीराम भक्तों का भव्य स्वागत करेगी। नवमी के दिन तमाम श्री राम भक्तों के बीच अपने मंच से मिनरल वाटर, गुड़ चना के वितरण के साथ फूल मालाओं से स्वागत करेंगी। पूरे मंच को आकर्षक ढंग से सजाया जाएगा। युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति झारखंड की सबसे बड़ी पूजा कमिटी है।

कमेटी इस प्रकार है-
अध्यक्ष- नंद किशोर सिंह चंदेल

मुख्य संरक्षक- विनय सरावगी

मुख्य संयोजक- उज्जवल कुमार सिन्हा

मुख्य आयोजक-कुमार राजा,विजेंद्र सिंह,रमेंद्र कुमार

मुख्य सलाहकार- शंकर दुबे,सोमवित माजी,श्रीकांत साहदेव,विनय सिंह,लखन कुमार,

वरिष्ठ संरक्षक-रवि कुमार पिंकू, ललित ओझा, हेम सिंह, संजय सिंह उर्फ लल्लू, अजय कुमार सिंह,डॉ मुकेश सिंह,शेरु सिंह, शैलेश्वर दयाल सिंह, भारतेंदु कुमार, संजीत सिंह, गुलशन मिढ्ढा, राजू काठपाल,जीतू अरोड़ा,नरेश मक्कड़,बंटी यादव,बबलू चौधरी, विक्रम सिंह सोनू,रवि सिंह

संरक्षक - दीपक ओझा,विकास जयसवाल, विशाल पाड़िया, टून्ना सिंह, बंटी सिंह,अनिल कुमार,जिम्मी गुप्ता,दीपू सिंह, पंकज सिंह, अभिजीत राज,अमर सिंह, रवि सिंह पिंटू, रिशु,मुकेश जी,संजय कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह,बासु बेरा, श्याम किशोर सिंह, आलोक कुमार सिंह

महिला मंडल संरक्षक -नीलू सिंह, वीणा श्री, सूम्मी वर्मा, शिल्पी कुमारी वर्मा, रीना सिंह, सुप्रिया दास, मंजुला बेरा,रीता सेन, पूजा कुमारी, जिया सिंह,शीतल वर्मा, अनु रणजीता सिंह,

महिला मंडल संयोजक-बिना सिंह, मीनू सिंह, रोमा सरकार,मुस्कान शर्मा, अंजना प्रियदर्शी, अनिता कुमारी, अनु देवी, महिमा सिंन्हा,नीतू सिंह,मीरा गुप्ता, विनीता

संयोजक- भोलू सिंह,मोनू शर्मा, बिट्टू सिंह,कैलाशी अरविंद सिंह कौशल,अशोक यादव, गोपाल पांडे, विकास कुमार सिंह, डॉ धीरज सिंह, काशीनाथ, दीपक, अजीत सिंह,विकास, भोला चौधरी, सुबीर सेन,विजय पांडे

कार्यकारी अध्यक्ष-विवेक झा,अमित राय, राहुल सिंह राजपूत, कुंवर यस सिंह परमार,

उपाध्यक्ष-अभिजीत सिंह, चंदन पाठक,शिव किशोर शर्मा, कुमकुम गुप्ता, रवि अग्रवाल, किशन सिंह,मोहन गोस्वामी, अभिषेक भारद्वाज, बंटी सिंह राजपूत, रॉनित साहू, पंकज शर्मा, अभिषेक दयाल सिंह,

महासचिव-बंटी, सुनील चौधरी, हर्ष चौधरी,रंजन,नितेश ठाकुर, रवि अग्रवाल,

सचिव -रत्नेश सिन्हा, सुभाष कुमार सिंह,विशाल राय,आकाश दूबे,पंकज कुमार, सुमित कुमार, बलिराम सिंह, करण सिंह, शक्ति सिंह,

संयुक्त सचिव-विवेक गुप्ता,दीपक कुमार गुप्ता,उदय कुमार सिंह, कुमार मिल्टन

मीडिया प्रभारी- नरेश पपनेजा

सह मीडिया प्रभारी-नमन भरतीया

कोषाध्यक्ष-ममता मिश्रा

सह कोषाध्यक्ष- सरिता राय

सदस्य-प्रकाश चंद्र सिन्हा, पप्पू कुमार वर्मा, सुमित चौधरी,अमन वर्मा, मोंटू वर्णमाला,विनय कुमार वर्मा

नन्द किशोर सिंह चंदेल
अध्यक्ष
युवा रांची महानगर रामनवमी पूजा समिति
(युवा महावीर मंडल रांची)
मोबाइल नंबर -9470331233/8102110042

21/03/2024

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को इडी ने किया गिरफ्तार शराब घोटाले मे हुई गिरफ्तारी

जामा विधायक सीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने इस इस्तीफे के पीछे की वजह परिवार ...
19/03/2024

जामा विधायक सीता सोरेन ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी से इस्तीफा दे दिया है । उन्होंने इस इस्तीफे के पीछे की वजह परिवार और पार्टी में उनकी अपेक्षा का बड़ा कारण बताया है। लंबे समय से सोरेन परिवार में आतंरिक कलह की खबरें आती रही लेकिन आधिकारिक तौर पर इस मामले में खुलकर किसी ने कुछ नहीं कहा लेकिन सीता सोरेन ने अपने इस्तीफे में इस संबंध में खुलकर लिखा है।

किशन सिंह बने युवा शक्ति,राँची,महानगर के अध्यक्ष।          आज युवा शक्ति राँची महानगर के द्वारा गाड़ीखाना सामुदायिक भवन ...
18/03/2024

किशन सिंह बने युवा शक्ति,राँची,महानगर के अध्यक्ष।

आज युवा शक्ति राँची महानगर के द्वारा गाड़ीखाना सामुदायिक भवन मैं संगठन निर्माण करने के लिए बैठक
किया गया। जिसमे किशन सिंह को युवा शक्ति ,राँची महानगर का अध्यक्ष चुना गया।।

मुख्य संरक्षक - नंद किशोर सिंह चंदेल , रोशन राज,
सुरेंद्र सिंह,बीरेन्द्र सिंह,हरेंद्र सिंह,भूपेन्द्र सिंह,किशोर सिन्हा,रवींद्र सिंह,गजेंद्र सिंह,राजेंद्र सिंह

संरक्षक- प्रसंजित सिंह,अनिकेत राज,अभिजीत सिंह,रॉकी सिंह, रत्नेश कुमार सिन्हा

कार्यकारी अध्यक्ष- देव वर्मा,प्रांजल सिंह, अयान सिंह ,

उपाध्यक्ष- कार्तिक मिश्रा,ब्रजेश गुप्ता, कृश सिन्हा,अंकित सिंह(बिलो), आदर्श सिद्धार्थ, आदित्य भूमियर, नींव झा,अक्षत कुमार, परकुल ,प्रणय वर्मा

महामंत्री- सत्यजीत सिंह,पीयूष सिंह, उज्ज्वल राज,आर्यमन साहू,अर्जुन सिंह

मीडिया प्रभारी- व्रतेश चौधरी,पीयूष कुमार

महासचिव - आदित्य वर्मा, आकाश कश्यप,समीर शांडिल्य, आदित्य राज,यश राज, अनमोल कुमार, सत्यम पाठक,आलोक रंजन(मयंक),समर्थ,संत कुमार,रोमित साहू,शुभम् मिश्रा,रोहित गुप्ता

सचिव - गीतांश,अविनाश रॉय अक्षत आर्य ,सत्यम कुमार,अमोल,प्रत्युष कुमार झा,भानु प्रताप सिंह,हर्षिल,अमित राज,आर्यन राजपूत

Ranchi: झामुमो के वरिष्ठ नेता और गांडेय से पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद इंडिया गठबंधन के साझा प्रत्याशी होंगे. इस पर मुहर...
10/03/2024

Ranchi: झामुमो के वरिष्ठ नेता और गांडेय से पूर्व विधायक डॉ सरफराज अहमद इंडिया गठबंधन के साझा प्रत्याशी होंगे. इस पर मुहर रविवार को देर शाम मुख्यमंत्री आवास में हुई गठबंधन दलों की बैठक में लगी. बैठक की अध्यक्षता गठबंधन दल के नेता एवं मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने किया. बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए झामुमो केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने बताया कि बैठक में सरफराज अहमद के नाम पर मुहर लगायी गयी है. वे गठबंधन के साझा प्रत्याशी होंगे और 11 मार्च को सुबह 11 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. जिसमें गठबंधन दल के विधायक शामिल होंगे. बैठक में मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन के अलावा मंत्री सह विधायक दल नेता आलमगीर आलम, राजद के मंत्री सत्यानंद भोक्ता, माले विधायक विनोद सिंह समेत कई विधायक एवं नेता शामिल हुए.

झारखंड से राज्यसभा चुनाव के लिए नाम का ऐलान। बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान। डॉक्टर प्रदीप वर्मा झारखंड से राज्...
09/03/2024

झारखंड से राज्यसभा चुनाव के लिए नाम का ऐलान। बीजेपी ने उम्मीदवार के नाम का किया ऐलान। डॉक्टर प्रदीप वर्मा झारखंड से राज्यसभा उम्मीदवार।

प्रेस विज्ञप्तिआज दिनांक 02.03.2024 दिन शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी जी के सांसद निधि ...
03/03/2024

प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 02.03.2024 दिन शनिवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी जी के सांसद निधि से रांची शहरी क्षेत्र वार्ड 15 कलाल टोली , वार्ड 23 तिवारी स्ट्रीट,भट्टी चौक हिंदपीढ़ी, वार्ड 22 में नसीरुद्दीन कॉलोनी में बने बोरिंग टंकी सहित चबूतरा का उद्घाटन माननीय राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के द्वारा किया गया।
इस उद्घाटन के शुभ उपलक्ष्य पर मोहल्ले वासियों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि उनकी जरूरतों में वे सामर्थ्य अनुसार अवश्य ही उनका साथ देंगी।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व वार्ड पार्षद साजदा खातून, झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष फरीद खान वार्ड 18 के पार्षद प्रत्याशी सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल,मोहम्मद फरीद खान, आबिद अंसारी, परवेज अख्तर, सरफराज खान, अमन खान गुड्डू राजा, इरशाद अहमद, जर्मिन कुजूर कामरान, सद्दाम, गुलाम नबी, शाहिदा खातून, साजदा खातून, मोहम्मद सईद, मोहम्मद शकील,मुस्ताक आलम, अफरोज आलम, मेराज अख्तर ,मोहम्मद नारू हुसैन, जुबेर अख्तर, सोहेल मोहम्मद,मोहम्मद साबिर, मोहम्मद जिलानी, मोहम्मद मुमताज, डॉक्टर हसन, मोहम्मद राजन, मोहम्मद रवानी, कलाम अंसारी,फरजाना खानम ,अमन,लखन,फिरोज, एवं मोहल्ले वासी आदि लोग उपस्थित थे।

प्रेस विज्ञप्तिआज दिनांक 01.03.2024 दिन शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा से राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी जी के सांसद निध...
01/03/2024

प्रेस विज्ञप्ति
आज दिनांक 01.03.2024 दिन शुक्रवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा से राज्यसभा सांसद डॉ.
महुआ माजी जी के सांसद निधि से रांची शहरी क्षेत्र वार्ड संख्या 48 अंतर्गत निवारणपुर स्थित तपोवन मंदिर एवं अल्बर्ट एक्का चौक के निकट वार्ड 18 में सीपीआई ऑफिस के पास बने बोरिंग टंकी सहित चबूतरा का उद्घाटन राज्यसभा सांसद डॉ. महुआ माजी के द्वारा किया गया।
इस उद्घाटन के शुभ उपलक्ष्य पर मोहल्ले वासियों को संबोधित करते हुए सांसद ने आश्वत कराया कि वे हमेशा जनता के हित में काम करेंगी।

इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से पद्मश्री मधु मंसूरी जी,वार्ड 18 के पार्षद प्रत्याशी सोमवित माजी, नन्द किशोर सिंह चंदेल,महेंद्र पाठक,अजय सिन्हा, सुशांतो जी,नागेंद्र चौधरी, महेंद्र सिंह, अनूप कुमार, अमन ठाकुर,महेंद्र पाठक, मीना कुमारी,दुलाल चंद्र बोस, संध्या गुड़िया, रोमा सरकार ,पार्वती देवी, सीमा देवी, संजू देवी, पुष्पा टोप्पो, अनीता कश्यप, सरस्वती देवी, शांति देवी, सुदीप घोष, संदीप मुखर्जी, पप्पू सोनी, अक्षय कुमार, अजीत कुमार, अंकित कुमार, महेंद्र पाठक, नागेंद्र चौधरी, महेंद्र सिंह,अनूप कुमार, महेंद्र पाठक, मीना कुमारी एवं मोहल्ले वासी आदि लोग उपस्थित थे।

आज दिनांक 25.02.2024 दिन रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा से माननीय राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी जी के निधि कोष से रांच...
25/02/2024

आज दिनांक 25.02.2024 दिन रविवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा से माननीय राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी जी के निधि कोष से रांची शहरी क्षेत्र वार्ड 18 के अंतर्गत थड़पकना के 18 ए, राधागोविंद स्ट्रीट,कान्वेंट स्ट्रीट, साउथ समाज स्ट्रीट और चुटिया के कृष्णपुरी रोड नंबर एक और दो में बने 5 बोरिंग 8 टंकी सहित चबूतरा का उद्घाटन माननीय राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी के द्वारा किया गया।
इस उद्घाटन के शुभ उपलक्ष्य पर मोहल्ले वासियों को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद डॉक्टर महुआ माजी जी ने आश्वत कराई कि वर्तमान या भविष्य में होने वाले किसी कठिनाइयों में आपके साथ डटकर उसका मुकाबला करूंगी साथ ही उस कठिनाइ के निराकरण हेतु हर संभव प्रयास करुंगी।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से वार्ड 18 के पार्षद प्रत्याशी सोमवित माजी, मंटू पांडे, रामशरण विश्वकर्मा, संध्या गुड़िया, रोमा सरकार,लीना वर्मा,रवि जयसवाल, नितेश गुप्ता, रंधीर वर्मा,विशाल गुप्ता,नरेश प्रसाद गुप्ता, ललिता, प्रियंका गुप्ता, पुष्पा देवी, शीला वर्मा, विमला देवी, मंजू देवी, उषा देवी, कंचन गुप्ता, श्वेता गुप्ता, मनोरमा गुप्ता और झारखंड मुक्ति मोर्चा रांची महानगर के वर्तमान एवं पूर्व पदाधिकारी सहित सदस्य गण एवं मोहल्ले वासी आदि लोग उपस्थित थे।

Ranchi : रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका प्रांगण में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं. ईडी...
15/02/2024

Ranchi : रांची के मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका प्रांगण में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर बैठे हैं. ईडी ऑफिस में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को प्रताड़ित करने और उनके साथ अमानवीय व्यवहार के विरोध में कार्यकर्ता अनशन पर बैठे हैं. रांची के अलावा अन्य जिलों में भी झामुमो अनशन कर रही है.

09/02/2024

दिनांक 8.2.24 को एक स्कूटी सवार अपराधी को राँची के डेली मार्किट थाना की पुलिस एंटी क्राइम चेकिंग दौरान दो लोगो को पकड़ा गया जिसके पास से मोडी फाई किया हुआ एक देशी कटा पाया गया
आरोपी मोहम्मद खालिद उर्फ़ चूजा.
शेख जुबेर को गिरफ्तार किया गया

देवघर : डीएवी स्कूल मोड़ के समीप की जैप की बस ने तीन छात्रों को रौंद दिया है. जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई. वह नौवीं क्...
09/02/2024

देवघर : डीएवी स्कूल मोड़ के समीप की जैप की बस ने तीन छात्रों को रौंद दिया है. जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई. वह नौवीं क्लास की छात्रा थी. वहीं अन्य दो बच्चे गंभीर रूप से घायल है, उनके सिर पर चोट लगी है. जिनका इलाज देवघर सदर अस्पताल में किया जा रहा है. जिसमें एक बच्ची की स्थिति नाजुक बनी हुई है.

ईडी ने कोर्ट में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और विनोद सिंह के बीच व्हाट्सएप चैट पर हुई बातचीत को सबूत के तौर पर पेश किया था। ...
09/02/2024

ईडी ने कोर्ट में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन और विनोद सिंह के बीच व्हाट्सएप चैट पर हुई बातचीत को सबूत के तौर पर पेश किया था। इस चैट में अधिकारियों के ट्रांसफर-पोस्टिंग का जिक्र है। चैट के आधार पर इसमें विनोद सिंह के शामिल होने की संभावना है।

Address

Ramgarh
834005

Telephone

+916207712341

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jharkhand News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jharkhand News:

Videos

Share



You may also like