Ramganjmandi Express

Ramganjmandi Express रामगंजमंडी क्षेत्र की पल पल की अपडेट

01/07/2024

कोन सुनेगा आमजन की

01/07/2024

खैराबाद हाल बेहाल

01/07/2024

30/06/2024

अध्यापिका सरोज शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर धूमधाम से विदाई समारोह मनाया

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिछडिया स्कूल में खैराबाद निवासी सरोज शर्मा के रिटायरमेंट पर स्कूल द्वारा माला अर्पण कर व खाना खिलाकर विदाई समारोह किया गया। जहां उन्हें लेने परिवारजन और खैराबाद ग्रामीण गाड़ियों के साथ व ढोल नगाड़ों के साथ वहां पहुंचे और जुलूस के रूप में आतिशबाजी के साथ सरोज शर्मा को घर लाया गया। उसके बाद फूलों की वर्षा व आतिशबाजी कर उनका का स्वागत किया गया। घर पहुंचने पर परिवारजन द्वारा सभी ग्रामीणों व मित्र मंडली के लिए नाश्ते पानी की व्यवस्था की गई घर पर स्टेज प्रोग्राम रखा था। सभी ने बारी बारी से सरोज शर्मा को गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर गांव के कई गणमान्य नागरिक महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।

30/06/2024
18 बोगी की ट्रेन मे 12 AC और 4 स्लीपर अब आप ही बताईये कहा बैठेंगे 5 किलो लेने वाले 80 करोड़ गरीब
30/06/2024

18 बोगी की ट्रेन मे 12 AC और 4 स्लीपर अब आप ही बताईये कहा बैठेंगे 5 किलो लेने वाले 80 करोड़ गरीब

30/06/2024

*दो बूंद ज़िन्दगी की*
आज 30 जून है अपने मासूम बच्चों को पोलियो की दवा पिलाये,

28/06/2024

खोलो सपनों का पिटारा, दिल से चुनो अपना सितारा!
युवाओं को दिल से चुनना होगा करियर लक्ष्य
🏃‍♂️🏃‍♂️🏃‍♂️🏃‍♂️🏃‍♂️🏃‍♂️
युवाओं को दिल से चुनना होगा करियर लक्ष्य..........
आज के युग में, युवाओं के लिए करियर चुनना एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण निर्णय है। कई विकल्पों और सामाजिक दबावों के बीच, यह जानना मुश्किल हो सकता है कि कौन सा रास्ता उनके लिए सबसे अच्छा है।
लेकिन यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि करियर केवल पैसा कमाने का साधन नहीं है। यह आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो आपके व्यक्तित्व, मूल्यों और रुचियों को दर्शाता है। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि आप दिल से करियर चुनें, न कि किसी और के दबाव या सामाजिक अपेक्षाओं के आधार पर।
युवा मैनेजमेंट विश्लेषक भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के एकमात्र अंतराष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान मुंबई विश्विद्यालय के एलुम्नाई डॉ. नयन प्रकाश गाँधी मानते है की आज तनाव प्रत्येक ...चाहे परिवार हो ,समाज हो ,संघठन हो सभी में प्रवेश कर गया है ,यह सब का कारण है हम मजबूत दिल की न सुनकर ,चंचल मन की सुनते है और जो अंततः तनाव का कारण बनता हैं,यह समस्या बड़ी व्यापक विस्तृत है इसलिए यहाँ पहले गाँधी देश के युवा भविष्य के लिए कुछ महत्वपूर्ण बिंदु बता रहे है जो राष्ट्र निर्माण के आधार स्तम्भ हमारे युवा भविष्य को ,भावी पेरेंट्स माता पिता को उनके बच्चो के लिए दिल से करियर चुनने में मदद कर सकते हैं:
🫵आत्म-अन्वेषण करें: अपनी रुचियों, कौशल, मूल्यों और व्यक्तित्व के बारे में सोचें। आप क्या करना पसंद करते हैं? आपमें क्या प्रतिभाएं हैं? आप किस तरह का जीवन जीना चाहते हैं?
🫵विभिन्न विकल्पों का पता लगाएं: विभिन्न प्रकार के करियर के बारे में जानें, उनकी आवश्यकताएं, वेतन, और विकास की संभावनाएं।
🫵अपने सपनों का पालन करें: डरें नहीं, अपनी महत्वाकांक्षाओं को उड़ने दें। सोचें कि आप भविष्य में खुद को कहाँ देखते हैं और उसके लिए प्रयास करें। अगर इस प्रतियोगी माहौल की दुनिया में आप कन्फ्यूज है तो अपने क्षेत्र के प्रशिक्षित करियर कोच से व्यक्तितगत मार्गदर्शन ले
🫵मार्गदर्शन लें: अपने माता-पिता, शिक्षकों, करियर काउंसलर या अन्य विश्वसनीय व्यक्तियों से सलाह लें। परन्तु ध्यान रहे सुनो सभी को अंततः स्वीकारोक्ति हो आपके दिली जूनून की जिसे एक्सपर्ट कोच ने आपको गाइड किया हो .
🫵अनुभव प्राप्त करें: इंटर्नशिप, स्वयंसेवा, या अंशकालिक नौकरी के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में अनुभव प्राप्त करें।
🫵अपने आप पर विश्वास रखें: अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करें। याद रखें, करियर चुनना एक क्रमिक यात्रा है, मंजिल नहीं। रास्ते में आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन हार न मानें। अपने दिल की सुनें और आप निश्चित रूप से सफलता प्राप्त करेंगे।

26/06/2024

लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से गौरवान्वित है सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश एवं भारत -डॉ नयन प्रकाश गाँधी.........................
Hon'ble Shri Om Birla ji को 18वीं लोकसभा स्पीकर चुना गया है। इसके साथ ही वह दूसरी बार निर्वाचित होने वाले छठे स्पीकर बने हैं। पूर्ण विश्वास है कि आज नई दिल्ली स्थित संसद भवन में राजस्थान गौरव, वैश्य गौरव कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सासंद Hon'ble Shri Om Birla ji के दीर्घकालीन जनसेवा का अनुभव, विस्तृत संसदीय ज्ञान एवं कुशल कार्यप्रणाली का लाभ सदन के समस्त सम्मानित सदस्यों को पूर्व की भांति प्राप्त होता रहेगा। निश्चित ही, आपका यह कार्यकाल भी ऐतिहासिक नवोन्मेष के साथ नित नई उपलब्धियों से सम्पूरित होगा तथा वर्तमान सदन पुनः राष्ट्रोत्थान के महान संकल्पों की सिद्धि का साक्षी बनेगा। संसद में पूर्व की भाति नए लोक लुभावने आम जन हितार्थ ऐतिहासिक बिल पारित होंगे जो आगामी भारत को विश्वगुरु बनने की और मार्ग प्रशस्त करने में अहम् भूमिका निभाएगा।

26/06/2024

कोटा बूंदी के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री ओम बिरला जी के पुनःद्वितीय बार लोकसभा अध्यक्ष पद पर पदस्थ होने परकोटा मेड़तवाल वैश्य नवयुवक संघ के उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन कोटा से डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने सोशल मिडिया के माध्यम से बधाई दी .उन्होंने कहा की श्री ओम बिरला जी के असंख्य युवाओ के प्रेरणास्रोत है और कुशल राजनीतिज्ञ और उत्कृष्ट आमजन हित सदैव कोट बूंदी ही नहीं पुरे के विश्व में उन्होंने अपने बेहतर व्यक्तव्य प्रभाव शाली व्यक्तित्व से भारत का नाम रोशन किया .यह गौरवमयी अवसर है पुरे राजस्थान प्रदेश वासियो विशेषकर कोटा बूंदी की जनता के लिए की कोटा शिक्षा नगरी से पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उन पर पुनः विश्वास जताया.

आइये जानते है श्री ओम बिरला के राजनितिक सामाजिक जीवन की यात्रा

श्री ओम बिरला, माननीय अध्यक्ष, लोक सभा का जीवन वृत्त
व्यक्तिगत जानकारी
जन्म दिनांक : 23 नवम्बर 1962
शिक्षा : एम.कॉम.
पिता : स्व. श्री श्रीकृष्ण बिरला जी
माता : स्व. श्रीमती शकुंतला देवी
पत्नी : डा. अमिता बिरला(एम.डी.-स्त्री रोग विशेषज्ञ)
पुत्री : श्रीमती आकांक्षा बिरला (चार्टर्ड एकाउंटेंट)
सुश्री अंजलि बिरला(IRPS-भारतीय रेल)
भाई-बहिन : छह भाई-तीन बहिन
(श्री ओम बिरला जी पांचवी संतान)

राजनीतिक जीवन
• जिला अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, कोटा (1987-91)
• प्रदेश अध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा, राजस्थान राज्य (1991-1997)
• राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा (1997-2003)
• कोटा विधान सभा सीट से विधायक 2003 (पहले ही चुनाव में कद्दावर कांग्रेसी मंत्री शांति धारीवाल को 10101 वोट से हराया)
• कोटा दक्षिण विधान सभा सीट से विधायक 2008 (कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कद्दावर मंत्री राम किशन वर्मा को 24252 वोट से हराया)
• कोटा दक्षिण विधान सभा सीट से विधायक 2013 (कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पीसीसी महासचिव पंकज मेहता को 49439 वोट से हराया)
• कोटा-बूंदी लोक सभा सीट से सांसद 2014 (2009 से 2014 तक कांग्रेस पार्टी से सांसद इज्यराज सिंह को वोट 2 लाख 782 वोट से हराया )
• कोटा-बूंदी लोक सभा सीट से सांसद 2019 (वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा विधायक रामनारायण मीणा को 2 लाख 79 हजार वोट से हराया)
• कोटा-बूंदी लोक सभा सीट से सांसद 2024 (भाजपा से बागी होकर कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल को 42 हजार वोट से हराया)
• कोटा के इतिहास में वैद्य दाऊदयाल जोशी जी के बाद लगातार तीन विधान सभा और तीन लोक सभा चुनाव जीतने वाले पहले जनप्रतिनिधि।

लोक सभा अध्यक्ष के रूप में उपलब्धियां
19 जून 2019 को सर्वसम्मति से 17वीं लोक सभा के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।
प्रमुख उपलब्धियां
• संसद के नए भवन का निर्माण हुआ।
• 17वीं लोक सभा की उत्पादकता 97% रही जो पिछले 25 वर्षों में सर्वाधिक है।
• कोरोना महामारी के बीच आयोजित 17वीं लोक सभा के चौथे सत्र की उत्पादकता 167% रही जो लोक सभा के इतिहास में सर्वाधिक है।
• संसद के संचालन में वित्तीय अनुशासन को प्रोत्साहित कर 801 करोड़ की बचत की गई।
• 17वीं लोक सभा के दौरान 222 विधेयक कानून बनें जो पिछली तीन लोक सभा में सर्वाधिक है
• 17वीं लोक सभा के दौरान विधेयकों पर कुल 440.54 घंटे चर्चा हुई जो पिछली चार लोक सभा में सर्वाधिक है।
• 17वीं लोक सभा के दौरान विभिन्न विधेयकों पर कुल 2910 सदस्यों ने चर्चा की जो पिछली चार लोक सभा में सर्वाधिक है।
• ज्ञान के समृद्ध कोष संसद की लाइब्रेरी को दिनांक 17 अगस्त 2022 से आमजन के लिए खोल दिया गया।
---
अन्य उपलब्धियां
• पहले ही सत्र में 46 महिला सांसदों सहित सभी प्रथम निर्वाचित सदस्यों को अभिव्यक्ति का अवसर दिया।
• पहले सत्र में शून्यकाल के दौरान सदस्यों को 1066 विषय उठाने का अवसर दिया गया जो लोक सभा के इतिहास में किसी एक सत्र का रिकॉर्ड है।
• पहले सत्र के दौरान 18 जुलाई 2019 को शून्य काल के दौरान सदस्यों को 161 विषय उठाने का अवसर दिया गया जो लोक सभा के इतिहास में किसी एक दिन का रिकॉर्ड है।
• शून्य काल में उठाए गए विषयों पर भी माननीय सांसदों को उत्तर दिलवाने की व्यवस्था प्रारंभ की गई।
• माननीय सांसदों द्वारा नियम 377 के तहत उठाए गए विषयों के उत्तर मंत्रालयों द्वारा निर्धारित 30 दिन में देने पर कड़ाई से अमल करवाया गया। इस कारण 17वीं लोक सभा के दौरान लगभग 95 प्रतिशत विषयों पर माननीय सांसदों को प्रतिउत्तर प्राप्त हुए।
• सांसदों को सदन में की गई अभिव्यक्ति का वीडियो क्लिप तत्काल उपलब्ध करवाने की व्यवस्था प्रारंभ की गई।
• श्री ओम बिरला के प्रयासों से 17वीं लोक सभा के दौरान ऐसा चार बार हुआ एक प्रश्नकाल में सभी 20 तारांकित प्रश्नों के उत्तर दिए गए।
• माननीय सांसदों की क्षमता निर्माण के लिए सदन में आने वाले विभिन्न विधेयकों के संबंध में ब्रीफिंग सेशन की नवीन व्यवस्था प्रारंभ की गई।
• श्री ओम बिरला की पहले पर जनरल परपज कमेटी की बैठक 19 वर्ष बाद आयोजित की गई।
• श्री ओम बिरला की पहल पर देर रात तक सदन का संचालन हुआ जिसमें सभी सदस्यों ने सहयोग किया।

• लोकतंत्र सशक्तिकरण की पहल के तहत श्री ओम बिरला ने देश के लोक तंत्र के मंदिर संसद को देश की लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई पंचायत के पास लेकर गए। श्री ओम बिरला की पहल पर आउटरीच कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तराखंड, उत्तर पूर्व के राज्यों तथा जम्मू कश्मीर एवं लद्दाख में पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया।
• श्री ओम बिरला की पहल पर संसद में महान विभूतियों की जयंती पर आयोजित होने वाले पुष्पांजलि कार्यक्रमों में स्कूली विद्यार्थियों एवं युवाओं को आमंत्रित करने का नवाचार किया गया।
• संसद में 1854 से 2024 तक हुई चर्चाओं का डिजिटलाइजेशन कर उन्हें ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया गया है।
• श्री ओम बिरला की पहल पर संसद में मिलने वाले भोजन की सब्सिडि समाप्त की गई।

संसद में पारित महत्वपूर्ण कानून
• जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक, 2019 (धारा 370)
• नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 (सी.ए.ए.)
• मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2019 (ट्रिपल तलाक)
• चुनाव कानून (संशोधन) विधेयक, 2021
• भारतीय न्याय संहिता 2023
• भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023
• भारतीय साक्ष्य विधेयक 2023
• डिजिटल वैयक्तिक डाटा संरक्षण विधेयक, 2023
• नारी शक्ति वंदन विधेयक 2023 महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण

पी-20 का आयोजन
• लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में जी-20 देशों की संसदों का पी-20 सम्मेलन 13 और 14 अक्टूबर को नई दिल्ली स्थित यशोभूमि परिसर में आयोजित किया गया।
• एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के लिए संसदें विषय पर आयोजित पी-20 सम्मेलन अब तक सबसे सफल पी-20 आयोजन रहा।
• सम्मेलन में 23 देशों/समूहों से 34 अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सम्मिलित हुए।
• श्री ओम बिरला के मार्गदर्शन में संयुक्त वक्तव्य पर आम सहमति बनना सम्मेलन की गौरवशाली उपलब्धि रही।

प्रगाढ़ हुए अन्तरराष्ट्रीय संबंध
• लोक सभा अध्यक्ष के रूप में श्री ओम बिरला ने अन्तरराष्ट्रीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने में अहम भूमिका निभाई।
• आईपीयू, कॉमनवेल्थ पार्लियामेंट्री एसोसिएशन और इन जैसे अनेक महत्वपूर्ण मंचों पर श्री ओम बिरला ने भारत की वसुधैव कुटुम्बकम की गौरवशाली संस्कृति का मान बढ़ाया।
• विगत पांच वर्षों में श्री ओम बिरला ने मालदीव, युगांडा, सर्बिया, जापान, कनाडा, ऑस्ट्रिया, इटली, वियतनाम, कम्बोडिया, सिंगापुर, मैक्सिको, सूरिनाम, इण्डोनेशिया, केन्या, तंजानिया, मंगोलिया, संयुक्त अरब अमिरात और बहरीन की यात्रा।
• इसके अतिरिक्त उन्होंने अर्मेनिया, दक्षिण अफ्रीका, यूरोपियन संसद, फ्रांस मैक्सिको, डेनमार्क, जर्मनी, कनाडा, वियतनाम, दक्षिण सूडान, इजराइल, भूटान, जाम्बिया, नेपाल, सूरिनाम से आए संसदीय शिष्टमंडलों की मेजबानी की।

सामाजिक प्रकल्प
• सुपोषित मां अभियान: संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के वंचित परिवारों की 8500 से अधिक गर्भवती महिलाओं में पोषण की कमी दूर करने के लिए उन्हें प्रसव होने तक प्रतिमाह पोषण किट दी गई। इस अभियान की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी सराहना की।
• दिव्यांगजनों को संबल: दिव्यांगजन और वरिष्ठजन अपनी क्षमता और सामर्थ्य के अनुरूप देश के प्रति योगदान दे सकें, इसके लिए श्री ओम बिरला ने संसदीय क्षेत्र कोटा में विभिन्न सरकारी योजनाओं और जनसहयोग से करीब 3900 दिव्यांग और वरिष्ठजनों को करीब 6 करोड़ रूपए के सहायक उपकरण भेंट किए।
• हॉस्पिटल ऑन व्हील्स: संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी के दूरस्थ गांवों तक विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए हॉस्पिटल ऑन व्हील्स सेवा का संचालन किया गया। इस सेवा के तहत कोटा-बूंदी के 1497 गांवों में जाकर इस सेवा के माध्यम से 1 लाख से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। 600 से अधिक गंभीर रोगियों को एम्स नई दिल्ली सहित अन्य बड़े अस्पतालों में उपचार करवाया गया।
• शीतल छांव: सड़क किनारे बैठ कर काम करने वाले व्यक्तियों को ‘‘श्रमवीरों‘‘ की संज्ञा देकर उनको बड़े छातों का वितरण किया गया ताकि वे सर्दी, गर्मी, बरसात हर मौसम में अपना कार्य सुचारू रूप से कर आजीविका कमा सकें।
• चप्पल वितरण: गर्मी के मौसम में सड़क पर नंगे पैर चलने वाले लोगों के लिए श्री ओम बिरला ने चप्पल वितरण अभियान विगत एक दशक से भी अधिक समय से संचालित कर रखा है।
• कम्बल निधि: कोटा-बूंदी के सभी राजकीय चिकित्सालयों में उपचार के लिए आने वाले मरीजों के तीमसारदार सर्दी के मौसम में परेशान नहीं हो इसके लिए श्री ओम बिरला की पहल पर हर वर्ष कम्बल निधि का संचालन किया जाता है। कम्बल निधि के माध्यम से कम्बल और गर्म बिस्तर निशुल्क उपलब्ध करवाया जाता है। यह प्रकल्प 2007 से निरंतर संचालित किया जा रहा है।
• स्वेटर वितरण: कोटा-बूंदी के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चे सर्दी के मौसम में परेशान नहीं हों, इसके लिए उन्हें स्वेटर भेंट किए जा रहे हैं। अब तक 60 हजार से अधिक बच्चों को स्वेटर भेंट किए जा चुके हैं।
• पौधारोपण: कोटा-बूंदी क्षेत्र को हराभरा रखने के लिए श्री ओम बिरला की पहल पर प्रति वर्ष पौधारोपण अभियान का आयोजन किया जाता है। इस अभियान को नया स्वरूप देने के लिए विगत 3 वर्षों से फलदार पौधों का वितरण किया जा रहा है।
• परिधान उपहार केंद्र: वंचित वर्ग के लोगों के तन ढकने के लिए करीब दो दशक से भी अधिक समय से निशुल्क परिधान उपहार केंद्र संचालित है। प्रबुद्ध वर्ग यहां जो अनुपयोगी कपड़े भेंट कर जाते हैं, उन्हें ससम्मान वंचित लोगों को भेंट किया जाता है।

महिला सशक्तिकरण
महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी श्री ओम बिरला ने अनेक प्रशंसनीय-अनुकरणीय पहल की हैं।
• टिफिन विद दीदी: टिफिन विद दीदी प्रकल्प के तहत श्री ओम बिरला ने कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के साथ उनके घर से लाया गया भोजन किया। इस दौरान संवाद करते हुए उनकी चुनौतियों को समझा तथा उनके बनाए गए उत्पादों के लिए बाजार तैयार करने के उद्देश्य से उन्हें सीधे कम्पनियों से जोड़ने का प्रयास किया।
• सिलाई मशीन वितरण: वंचित वर्ग की महिलाओं के सशक्तिकरण तथा उन्हें आय का स्रोत उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से पहले श्री ओम बिरला ने उन्हें सिलाई का प्रशिक्षण दिलावाया। प्रशिक्षण उपरांत महिलाओं को सिलाई मशीन भेंट की गई।

23/06/2024

मेरे बड़े भाई साहब साबिर भाई की शादी को आज 38 वर्ष पूरा हो गए हैं बड़े भाई को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई और मुबारकबाद अल्लाह जोड़ी को हमेशा यूंही सलामत रखे खुशियों से आबाद रखें
(शाकिर खान)

23/06/2024

*एक शर्त ऐसी भी*
रामगंजमंडी में सीमेंट रोड़पर दो दोस्तों मुकेश व पप्पू के बीच 4 किलो जलेबी खाने की शर्त लग गई। मुकेश ने पप्पू से कहा कि वो चार घंटे में एक बैठक में शाम 8 बजे तक 4 किलो जलेबी खा सकता है नही खाई तो जलेबी की डबल कीमत मुकेश पप्पू को देगा। शर्त 4 बजे शुरू हो गई जो जारी है। देखते है शर्त कोन जितता है। आप बने रहे *रामगंजमंडी एक्सप्रेस* के साथ@साबिर खान

23/06/2024

झाक अपने भीतर खुद से पूछ l
क्या है तेरी सोच किसमे है तेरा जूनूनll
😱🏃‍♂️🎤
आखिर बच्चो के भविष्य इंजीनयर डॉक्टर बनने का सवाल है -समझते है युवा करियर कोच डॉ नयन प्रकाश गाँधी से
Student Career podcast 🎬🎬🎬🎬🎬🎬🎬
रामगंजमंडी एक्सप्रेस की एक नई Weekly पहल
🤳🤳🤳🤳🤳🤳🤳
कृपया वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे 🤳ताकि रामगंजमंडी एक्सप्रेस स्टूडेंट हित में ऐसी पॉडकास्ट लाते रहे .
????😱
✍️अपना करियर प्रश्न आप नि:शुल्क 🎤 आईडी🫵 [email protected] पर भी मेल करके पूछ सकते है रिफरेन्स सब्जेक्ट लाइन में rmandiexpress जरूर लिखे

23/06/2024

किसान भाइयो के लिए जरूरी खबर
---------------
*उद्यान विभाग की योजनाओं का लाभ लेना है तो* *15 मई 2024* तक आवेदन करवा सकते है
*15 मई तक प्राप्त आवेदनों की लॉटरी निकाली जाएगी,* लॉटरी के माध्यम से निम्न योजनाओं का लाभ देय होगा

1 *पॉली हाउस/ग्रीन हाउस*
सब्सिडी
सामान्य कृषक को 50% अनुदान
SC/ST कृषक को 70% अनुदान
लघु/सीमांत कृषक को 95% अनुदान

2 *नेट हाउस*
सब्सिडी
सामान्य कृषक को 50% अनुदान
SC/ST कृषक को 70%अनुदान
लघु/सीमांत कृषक को 95% अनुदान

3 *सामुदायक फार्म पौंड (WHS)*
कम से कम 3 कृषक होने चाहिएं
प्लास्टिक सीट या CC पक्का बनेगा
A.- 50मी.x50मी.x3 मीटर
2.5 हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए
अनुदान 5.00लाख रुपए

B.- 75 x 75 x 3 मीटर
5 हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए
अनुदान 10.00 लाख रुपए

C- 100 x 100 x 3 मीटर
10 हेक्टेयर जमीन होनी चाहिए
अनुदान 20.00 लाख रुपए

4 *प्याज भंडारण*
अनुदान 50% अधिकतम 87500 रूपए

पहले आवो पहले पाओ के आधार पर निम्न योजनाओं में आवदेन कर सकते है

1.*ड्रिप इरिगेशन*
सामान्य कृषक को 70% अनुदान
SC/ST/महिला/लघु/सीमांत कृषक को 75% अनुदान

2 *मिनी फव्वारा*
सामान्य कृषक को 70% अनुदान
SC/ST/महिला/लघु/सीमांत कृषक को 75% अनुदान

3 *फव्वारा*
सामान्य कृषक को 70% अनुदान
SC/ST/महिला/लघु/सीमांत कृषक को 75% अनुदान

4 *रेनगन*
सामान्य कृषक को 70% अनुदान
SC/ST/महिला/लघु/सीमांत कृषक को 75% अनुदान

5 *नवीन फल बगीचा*
सभी को 75% अनुदान

6 *प्लास्टिक मल्च*
सामान्य कृषक को 50% अनुदान
लघु/सीमांत कृषक को 75% अनुदान

7 *लो टनल*
सामान्य कृषक को 50% अनुदान
लघु/सीमांत कृषक को 75% अनुदान

8 *सौर ऊर्जा*
3Hp 5Hp 7.5Hp 10Hp पर अनुदान देय है
सामान्य कृषक को 60% अनुदान
SC/ST कृषक की 60%अनुदान+Rs 45000

*कृषि उद्यान*

22/06/2024

*कोटा भामाशाह अनाज मंडी*
आज शनिवार को 50 हजार कट्टे कृषि जिंस की आवक हुई।
*गेंहू में 25 रुपए की तेजी रही।* लहसुन की आवक 6 हजार कट्टों की रही। लहसुन 500 रुपए तेज रहा। लहसुन 4000 से 20000 रुपए क्विंटल बिका। किराना बाजार में भाव स्थिर रहे।
कृषि जिंसों के भाव
गेहूं 2500 से 2700,
धान सुगंधा 2400 से 2701, धान (1509) 2800 से 3200, धान (1718) 3600 से 3901, धान पूसा 2200 से 3301,
सोयाबीन 4200 से 4651,
सरसों 5000 से 5800,
अलसी 4800 से 5150,
ज्वार शंकर 2200 से 2700, ज्वार सफेद 5500 से 6000,
बाजरा 2000 से 2250,
मक्का 2000 से 2150,
जौ 1900 से 2150,
तिल्ली 11500 से 13500,
मैथी 4700 से 5350,
कलौंजी 13000 से 17850,
धनिया नया सूखा बादामी 6100 से 6600, धनिया ईगल 6400 से 7000, धनिया रंगदार 6700 से 8000, मूंग 6500 से 8100,
उड़द 5000 से 9100,
चना देशी 5800 से 6550, चना मौसमी 5800 से 6500, चना पेप्सी 5800 से 6650 रुपए प्रति क्विंटल रहा।

22/06/2024

यह वीडियो जरूर देखें

Address

Ramganj Mandi
326519

Telephone

+917976308889

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ramganjmandi Express posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ramganjmandi Express:

Videos

Share


Other Ramganj Mandi media companies

Show All

You may also like