अध्यापिका सरोज शर्मा के सेवानिवृत्त होने पर धूमधाम से विदाई समारोह मनाया
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिछडिया स्कूल में खैराबाद निवासी सरोज शर्मा के रिटायरमेंट पर स्कूल द्वारा माला अर्पण कर व खाना खिलाकर विदाई समारोह किया गया। जहां उन्हें लेने परिवारजन और खैराबाद ग्रामीण गाड़ियों के साथ व ढोल नगाड़ों के साथ वहां पहुंचे और जुलूस के रूप में आतिशबाजी के साथ सरोज शर्मा को घर लाया गया। उसके बाद फूलों की वर्षा व आतिशबाजी कर उनका का स्वागत किया गया। घर पहुंचने पर परिवारजन द्वारा सभी ग्रामीणों व मित्र मंडली के लिए नाश्ते पानी की व्यवस्था की गई घर पर स्टेज प्रोग्राम रखा था। सभी ने बारी बारी से सरोज शर्मा को गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया। इस मौके पर गांव के कई गणमान्य नागरिक महिलाएं व बच्चे मौजूद रहे।
*दो बूंद ज़िन्दगी की*
आज 30 जून है अपने मासूम बच्चों को पोलियो की दवा पिलाये,
खोलो सपनों का पिटारा, दिल से चुनो अपना सितारा!
युवाओं को दिल से चुनना होगा करियर लक्ष्य
🏃♂️🏃♂️🏃♂️🏃♂️🏃♂️🏃♂️
युवाओं को दिल से चुनना होगा करियर लक्ष्य
...........
आज के युग में, युवाओं के लिए करियर चुनना एक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण निर्णय है। कई विकल्पों और सामाजिक दबावों के बीच, यह जानना मुश्किल हो सकता है कि कौन सा रास्ता उनके लिए सबसे अच्छा है।
लेकिन यह याद रखना महत्वपूर्ण है कि करियर केवल पैसा कमाने का साधन नहीं है। यह आपके जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो आपके व्यक्तित्व, मूल्यों और रुचियों को दर्शाता है। इसलिए, यह महत्वपूर्ण है कि आप दिल से करियर चुनें, न कि किसी और के दबाव या सामाजिक अपेक्षाओं के आधार पर।
युवा मैनेजमेंट विश्लेषक भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के एकमात्र अंतराष्ट्रीय जनसंख्या विज्ञान संस्थान मुंबई विश्विद्या
लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति समर्पित लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से गौरवान्वित है सम्पूर्ण राजस्थान प्रदेश एवं भारत -डॉ नयन प्रकाश गाँधी
..........................
Hon'ble Shri Om Birla ji को 18वीं लोकसभा स्पीकर चुना गया है। इसके साथ ही वह दूसरी बार निर्वाचित होने वाले छठे स्पीकर बने हैं। पूर्ण विश्वास है कि आज नई दिल्ली स्थित संसद भवन में राजस्थान गौरव, वैश्य गौरव कोटा-बूंदी लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय सासंद Hon'ble Shri Om Birla ji के दीर्घकालीन जनसेवा का अनुभव, विस्तृत संसदीय ज्ञान एवं कुशल कार्यप्रणाली का लाभ सदन के समस्त सम्मानित सदस्यों को पूर्व की भांति प्राप्त होता रहेगा। निश्चित ही, आपका यह कार्यकाल भी ऐतिहासिक नवोन्मेष के साथ नित नई उपलब्धियों से सम्पूरित होगा तथा वर्तमान सदन पुनः राष्ट्रोत्थान के महान संकल्पों की सिद्धि का साक्षी बनेगा। संसद में पूर्व की भाति नए लोक लुभावने आम जन हितार्थ
कोटा बूंदी के लोकप्रिय सांसद माननीय श्री ओम बिरला जी के पुनःद्वितीय बार लोकसभा अध्यक्ष पद पर पदस्थ होने परकोटा मेड़तवाल वैश्य नवयुवक संघ के उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन कोटा से डॉ नयन प्रकाश गाँधी ने सोशल मिडिया के माध्यम से बधाई दी .उन्होंने कहा की श्री ओम बिरला जी के असंख्य युवाओ के प्रेरणास्रोत है और कुशल राजनीतिज्ञ और उत्कृष्ट आमजन हित सदैव कोट बूंदी ही नहीं पुरे के विश्व में उन्होंने अपने बेहतर व्यक्तव्य प्रभाव शाली व्यक्तित्व से भारत का नाम रोशन किया .यह गौरवमयी अवसर है पुरे राजस्थान प्रदेश वासियो विशेषकर कोटा बूंदी की जनता के लिए की कोटा शिक्षा नगरी से पुनः माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने उन पर पुनः विश्वास जताया.
आइये जानते है श्री ओम बिरला के राजनितिक सामाजिक जीवन की यात्रा
श्री ओम बिरला, माननीय अध्यक्ष, लोक सभा का ज
मेरे बड़े भाई साहब साबिर भाई की शादी को आज 38 वर्ष पूरा हो गए हैं बड़े भाई को शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई और मुबारकबाद अल्लाह जोड़ी को हमेशा यूंही सलामत रखे खुशियों से आबाद रखें
(शाकिर खान)
*एक शर्त ऐसी भी*
रामगंजमंडी में सीमेंट रोड़पर दो दोस्तों मुकेश व पप्पू के बीच 4 किलो जलेबी खाने की शर्त लग गई। मुकेश ने पप्पू से कहा कि वो चार घंटे में एक बैठक में शाम 8 बजे तक 4 किलो जलेबी खा सकता है नही खाई तो जलेबी की डबल कीमत मुकेश पप्पू को देगा। शर्त 4 बजे शुरू हो गई जो जारी है। देखते है शर्त कोन जितता है। आप बने रहे *रामगंजमंडी एक्सप्रेस* के साथ@साबिर खान
झाक अपने भीतर खुद से पूछ l
क्या है तेरी सोच किसमे है तेरा जूनूनll
😱🏃♂️🎤
आखिर बच्चो के भविष्य इंजीनयर डॉक्टर बनने का सवाल है -समझते है युवा करियर कोच डॉ नयन प्रकाश गाँधी से
Student Career podcast 🎬🎬🎬🎬🎬🎬🎬
रामगंजमंडी एक्सप्रेस की एक नई Weekly पहल
🤳🤳🤳🤳🤳🤳🤳
कृपया वीडियो को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे 🤳ताकि रामगंजमंडी एक्सप्रेस स्टूडेंट हित में ऐसी पॉडकास्ट लाते रहे .
????😱
✍️अपना करियर प्रश्न आप नि:शुल्क 🎤 आईडी🫵 [email protected] पर भी मेल करके पूछ सकते है रिफरेन्स सब्जेक्ट लाइन में rmandiexpress जरूर लिखे
#CareerCounselling #DrNayanPrakashGandhi #RmandiGuestPodcastSpeaker #Coaching #kota #ramganjmandi #CareerSelection #Parents #sciencecareer
रामगंजमंडी में जेके लक्ष्मी सीमेंट की कार्यशाला का हुआ आयोजन
रामगंजमंडी के होटल शांति पैलेस में जे के लक्ष्मी सीमेंट की कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में क्षेत्र में निर्माण कार्य से जुड़े ठेकेदार, राज मिस्त्री व इंजीनियर ने शिरकत की। कंपनी के रीजनल टेक्निकल मैनेजर सौरभ गोस्वामी ने जे के लक्ष्मी सीमेंट के बारे में विस्तार से बताया कि निर्माण कार्यो में जे के लक्ष्मी सीमेन्ट क्वालिटी में नम्बर 1 क्यो है। क्यो जानदार व शानदार है। गोस्वामी ने बताया कि जेके लक्ष्मी सीमेंट क्वालिटी में कोई समझौता नही करता है। गोस्वामी ने बताया कि करीब करीब सभी कम्पनिया 35% फ्लाई ऐश का उपयोग सीमेंट बनाने में करती है परंतु जेके लक्ष्मी सीमेंट मात्र 22% ही फ्लाई ऐश का उपयोग करती है। इस दौरान विभिन्न कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर सीमेंट के डेमो किये गए उन्हें वीडियो के जरिये बताया ग
माँ फलोदी खैराबाद धाम के अनन्य भक्त वरिष्ठ भाजपा नेता अखिलेश मेड़तवाल ने मल्टीस्पेशलिटी निशुल्क चिकित्स शिविर के सोशल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ नयन प्रकाश गाँधी को इंटरव्यू में बताया की आम जन हितार्थ माँ फलोदी आरोगय मंदिर हॉस्पिटल के लिए वह सदैव हरदम तत्पर है ..उन्होंने कहा की समाज के जन हितार्थ प्रोजेक्ट के लिए में भाग्यशाली हु मेरे क्षेत्र की जनता को मंदिर श्री फलोदी माताजी महाराज ट्रस्ट के माध्यम से हर सस्म्भव सहायता मिले आमजन को सही फिट इण्डिया मिशन के तहत हर आम जन स्वस्थ हो ...#Ramganjmandi #Akhileshmedatwal #DrNayanPrakashGandhi #Kherabaddham #maafalodi #ShrifalodiMatajiMaharajTrust #Chikitsashivir #Kota #Rajasthan
Pres Note : 🙏
*माँ फलोदी आरोगय मंदिर हॉस्पिटल को उच्च सुविधाओं ,इंफ्रास्ट्रक्चर से किया जायेगा सुसज्जित -अखिलेश मेड़तवाल*
......
*मंदिर श्री फलोदी माताजी महाराज ट्रस्ट द्वारा स्थानीय स्तर पर चिकित्सा शिविर के आयोजन एक सराहनीय प्रयास*
........
*माँ फलोदी माताजी महाराज ट्रस्ट के "दीन दुखी सेवा परमो धर्मः " खेराबद धाम निःशुल्क चिकित्सा शिविर में सर्वजातीय 318 मरीज हुए लाभान्वित एवं 18 निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए असहाय ,निःशक्त वृद्ध महिला पुरुषो आदि का हुआ चयन*
आज माँ फलोदी आरोग्य मंदिर हॉस्पिटल खैराबाद धाम में मल्टीस्पेशलिटी निःशुल्क चिक्तिसा शिविर का भव्य आयोजन किया गया .शिविर के सोशल प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर डॉ. नयन प्रकाश गाँधी ने बताया की आमंत्रित अतिथियों में अखिलेश मेड़तवाल पार्षद नगर पालिका रामगंजमंडी एवं सी आई थाना प्रभारी रामगंजमंडी श्री रामनारायण जी भंव
रामगंजमंडी में माहेश्वरी समाज ने महेश नावमिक पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया। बता दे महेश नवमी पर्व भगवान महेश अर्थात भोलेनाथ की वंशोत्पत्ति महोत्सव के रुप में मनाया जाता है। माहेश्वरी समाज द्वारा सुबह स्टेशन चौराहा स्तिथ बालाजी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली जो मुख्य बाजार में होती हुई राजस्थान ऑयल मिल स्थित शिव मानस मंदिर पहुंची जहां पर भगवान महेश भोलेनाथ की आरती हुई तत्पश्चात अल्पाहार और भोजन प्रसादी ग्रहण कर कार्यक्रम का समापन हुआ
रामगंजमंडी जम्मू कश्मीर में वैष्णो देवी से शिवखोड़ी जा रहे श्रद्धालुओं पर आतंकी हमले में 10 तीर्थ यात्रियों की मौत के मामले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा और कड़ी कार्रवाई की मांग की
रामगंजमंडी सुकेत रोड़ पर मरियम अस्पताल के पास एक विद्युत पोल में फाल्ट आ गया जिसके कारण विद्युत लाइन में आग लग गई व तार टूटकर सड़क पर गिर गए। खुशकिस्मती रही कि हादसे के समय कोई वाहन नही निकल रहा था नही तो बड़ा हादसा हो जाता। कोई जनहानि नही हुई।
रामगंजमंडी विधान सभा की सबसे बड़ी ओर आय में सबसे अव्वल ग्राम पंचायत खैराबाद में एक मात्र कचरा वाहन पर लगा माइक पिछले डेढ़ माह से खराब है। जिसके कारण ग्रामीणों को पता नही लगता कि कचरा वाहन कब आया कब गया। वाहन के ड्राइवर का कहना है कि वो बराबर सरपंच बाबूलाल लोधा, सचिव मेडम ओर जमादार से रिक्वेस्ट कर रहा कि लाउड स्पीकर ठीक करा दो पर कोई नही करा रहा ।
ग्रामीणों ने क्षेत्र के सामाजिक संगठनों से अपील की है कि व इस लाऊडस्पीकर को ठीक करा दे तो खैराबाद कस्बे के ग्रामीणों को राहत मिल जाए। वाहन पर लाउडस्पीकर बन्द होने से महिलाओं को पता नही चलता कि वाहन कब आया कब नही।
दिल्ली मुंबई रेलवे लाइन पर झालावाड़ रोड स्टेशन के पास एक मालगाड़ी की बोगी में आग लग गई ।घटना सुबह 5 बजे के बीच बताई जा रही है ।आग लगने के कारण यातायात को रोक दिया। कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर खड़ी कर दी गई। आग बुझाने के लिए रामगंजमंडी सहित कई जगह की चार दमकल मौके पर पहुंची जिन्होंने 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से ओएचटी लाइन भी टूट गई जिसे रिपेयर किया गया हादसे में जन हानि की कोई सूचना नहीं।।
साबिर खान-
24 मई को आसिफ मेव के अगवाई में खैराबाद वार्ड नंबर 2 में पानी की समस्या को लेकर लिखित में सहायक अभियंता बलभद्र जी शर्मा को ज्ञापन दिया था
आज खैराबाद के वार्ड नंबर 2 में जल जीवन मिशन के अंतर्गत डाली गली पाइपलाइन को शुरू करने का कार्य शुरू कर दिया है भीषण गर्मी को देखते हुए जल विभाग के कनिष्ठ अभियंता सोनू मीणा के निर्देश पर इंजीनियर आशीष कुमावत पूरी टीम लेकर वार्ड नंबर 2.पहुंचे और वार्ड नंबर 2 के सक्रिय जागरूक कार्यकर्ता आसिफ मेव के साथ कार्यों को शुरू किया और पाइपलाइन को शुरू किया