रामगंजमंडी भारतीय जनता पार्टी के जीत के बाद जश्न का माहौल
मध्यप्रदेश के नीमच विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री उमराव सिंह गुर्जर जी ने रामगंजमंडी कांग्रेस के प्रत्याक्षी श्री महेंद्र राजौरिया के लिए वोट देने की अपील की और कहा की रामगंजमंडी के विकास के लिए कांग्रेस को वोट दे ।
रामगंज मंडी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की आमसभा एवं रामगंजमंडी आगमन के क्षण
रामगंजमंडी की धरती पर शिवराज सिंह चौहान का हेलिकॉप्टर
रामगंजमंडी में अग्रसेन अतिथि ग्रह में देखा जा रहा है ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल जहां बीच-बीच में कमेंट्री भी की जा रही है देश प्रेम साफ दिखा जा सकता है। सभी काम छोड़कर लोग भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मैच को देख रहे हैं सभी यही कामना कर रहे हैं कि भारत आज का मैच जीतकर विश्व विजेता बनेगा
रामगंजमंडी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में नामकान भरने के बाद अपना उद्बोधन देते मदन दिलावर अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट
कराटे चैंपियनशिप में आए बच्चों एवं कोचो ने नवकार कैटर्स द्वारा खिलाई जा रहे भोजन एवं अल्पाहार की जमकर की तारीफ
रामगंजमंडी
विगत दिनों से रामगंज मंडी में राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप का आयोजन चल रहा है जिसका भोजन एवं प्रबंधन नवकार कैटर्स रामगंज मंडी द्वारा किया जा रहा है। जो की बहुत ही स्वास्थ्यवर्धक है।
हमने जब यहां क्या आए बच्चों एव बच्चों के कोचो से जाना तो उनका कहना था कि हम इतने वर्षों से अनेक स्थानों पर टूर्नामेंट में जा रहे हैं और लेकिन भोजन की व्यवस्था इतनी सुचारू नहीं होती है यहां का प्रबंध या का अनुशासन यहां की साफ सफाई बहुत ही सुलभ है नवकार कैटर्स द्वारा जो व्यवस्था की जा रही है बहुत ही अच्छी है यहां के व्यंजन भी लजीज हैं। इतनी साफ सफाई के साथ हमें भोजन कराया जा रहा है और वह भी बहुत ही स्नेह प्रेम के साथ।
आपको बता दें कि बहुत ही न्यूनतम रेट पर
भारतीय जनता पार्टी की संकल्प परिवर्तन यात्रा कल रामगंजमंडी आएगी इस यात्रा की तैयारी को लेकर आए क्षेत्रीय विधायक श्री मदन जी दिलावर ने सभी व्यवस्था का जायजा लिया और अंतिम रूप दिया ने भाजपा नगर महामंत्री अकलेश मेड़तवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह की धामी संबोधित करेंगे आज क्षेत्र विधायक श्री मदन जी दिलावर करेंगे कार्यक्रम अंबेडकर चौराहा पर 12:00 बजे होगा इस कार्यक्रम में विधानसभा के दूर दराज गांव से शहर के लोग भाग लेंगे
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रमुख कृष्ण गोपाल अहीर भाजपा नेता वीरेंद्र जैन विजय गौतम यात्रा प्रभारी मुकेश धाकड़ कौशल बाफना नितिन शर्मा ओम प्रकाश फौजी नेता प्रतिपक्ष महेंद्र सांवरिया ओम अध्यक्ष कमलेश गोविंद भानु प्रताप सिंह गोपाल गर्ग ओम प्रकाश गुर्जर भूपेंद्र सिंह पार्षद शिवराज मीणा पार
रामगंजमंडी के पत्रकार बंधुओ ने ब्रह्माकुमारी संस्थान जाने के बाद वहां पर मिले अनुभव को साझा किया
जीतो कनेक्ट 2023 शिखर सम्मेलन के फोल्डर का किया गया विमोचन एवं दी गई जानकारी
रामगंजमंडी
जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (jito) के प्रमुख पदाधिकारी रामगंज मंडी आए एवं उन्होंने जैन समाज की एक मीटिंग ले कर इस आर्गेनाइजेशन के बारे में जानकारी प्रदान की ।
उन्होंने जयपुर में होने जा रहे 6 से 8 अक्टूम्बर के जीतो कनेक्ट आयोजन के बारे में जानकारी प्रदान की। यह आयोजन जैन श्वेतांबर मंदिर धर्मशाला में किया गया।
इस आयोजन में जीतो के कोटा से डॉ.जे.के. सिंघवी कोटा चैप्टर अध्यक्ष, इंजीनियर पंकज सेठी चैप्टर उपाध्यक्ष , श्रीमती प्रज्ञा मेहता चैप्टर सचिव, इन्ही के साथ जयपुर से श्री अरुण पालावत उपाध्यक्ष राजस्थान जोन, जीतो कनेक्ट के राजस्थान संयोजक राजीव पालावत, एवं प्रमुख सचिव जीतो जयपुर चैप्टर,सनी जैन एग्जीक्यूटिव जीतो यूथ विंग, अभय जैन एग्जीक्यूटिव जीतो यूथ विंग, विवेक लु
गुमास्ता संघ के 105 सदस्य यात्रा को हुए रवाना
रामगंजमंडी
नगर की कृषि उपज मंडी में कार्यरत गुमास्ता संघ पांच दिवसीय यात्रा को रवाना हुआ।
यह यात्रा गुमास्ता संघ के अध्यक्ष दुर्गा लाल अहीर के साथ संघ के साथ संघ के हरिशंकर सुमन, लालचंद सबदरा, मोहनलाल धाकड़, मोहनलाल अहीर, अमरचंद सुमन, देवीलाल मीणा के कुशल निर्देशन के साथ आज रवाना हुई जिसे ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश धाकड़ उपाध्यक्ष हरकचंद अहीर सह सचिव योगेश दलाल एवं समस्त व्यापारियों के साथ अन्य जनों ने शुभकामनाएं देते हुए रवाना किया।
इस संघ में 105 यात्री शामिल हैं यह यात्री आज शाम उदयपुर पहुंचेंगे उदयपुर रात्रि विश्राम के बाद 18 तारीख को सभी सदस्य अंबाजी के दर्शन करेंगे उसके उपरांत माउंट आबू भ्रमण कर सांवरिया जी होते हुए 20 तारीख की शाम तक रामगंजमंडी पहुंच जाएंगे। विश्व शांति की कामना ल
रामगंज मंडी की कृषि उपज मंडी कार्यालय पर फहराया गया तिरंगा ध्वज
रामगंजमंडी
नगर की कृषि उपज मंडी कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जहां पर एसडीम महोदया मनीषा तिवारी एवं तहसीलदार महोदया नीरज रावत ने तिरंगा ध्वज फहराया उसके बाद राष्ट्रगान किया गया कृषि उपज मंडी में भारत माता की जय जयकार कोई सुनाई दी इस अवसर पर कृषि उपज मंडी सचिव दिवाकर दाधीच सहित कृषि उपज मंडी का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। व पार्षद एवं व्यापारी लोकेश पावेचा मौजूद रहे।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट
रामगंजमंडी जार अधिवेशन में बोलते हुए सी. आई महोदय मनोज कुमार
रामगंजमंडी जिला बनाओ संघर्ष समिति के मंच से बोलते हुए श्रीमान राजकुमार पारख लिटिल भाई
रामगंजमंडी को जिला बनाने की मांग को लेकर श्रीमान पंकज मेहता को ज्ञापन देती रामगंजमंडी जिला बनाओ संघर्ष समिति
रामगंजमंडी जिला बनाओ संघर्ष समिति के मच पर आए श्रीमान पंकज मेहता ने अपनी बात करते हुए धरना समाप्त करने की अपील की
रामगंजमंडी को जिला बनाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन श्रीमान पंकज मेहता को सोपा गया जिसका वाचन पंकज पारेता ने किया
रामगंज मंडी को जिला बनाने की मांग को लेकर 56 दिन से जारी धरना पंकज मेहता के आश्वासन के बाद समाप्त जिसकी घोषणा संघर्ष समिति के विजय गौतम ने की