ramganjmadi aajtak

ramganjmadi aajtak रामगंजमंडी की आसपास की सूचनाएं

रामगंजमंडी मदन दिलावर की जीत के बाद जश्न के माहौल के साथ दिलावर जयपुर जाएगा मंत्री बनकर आएगा कि नारे लगने लगे
03/12/2023

रामगंजमंडी मदन दिलावर की जीत के बाद जश्न के माहौल के साथ दिलावर जयपुर जाएगा मंत्री बनकर आएगा कि नारे लगने लगे

रामगंजमंडी मदन दिलावर की जीत के बाद जश्न के माहौल के साथ दिलावर जयपुर जाएगा मंत्री बनकर आएगा कि नारे लगने लगे रामग.....

03/12/2023

रामगंजमंडी भारतीय जनता पार्टी के जीत के बाद जश्न का माहौल

90वर्षीय गुलाबचंद जैन ने भी किया मतदान उनका किया स्वागत   रामगंजमंडी रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के अंतर्गत आज ...
25/11/2023

90वर्षीय गुलाबचंद जैन ने भी किया मतदान उनका किया स्वागत
रामगंजमंडी
रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव के अंतर्गत आज मतदान तेज गति से चल रहा है। वही लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना योगदान देने के लिए और मतदान करने के लिए हर उम्र के व्यक्ति मतदान करने के लिए आ रहे हैं।

वही रामगंजमंडी क्षेत्र बूथ नंबर 207 पर मतदान करने 90 वर्षीय गुलाबचंद जैन भी पहुंचे। उनका इस उम्र में भी लोकतंत्र के प्रति जो उत्साह है वह सभी को आश्चर्यचकित कर गया। इतनी उम्र में भी लोकतंत्र के इस पर्व में अपना योगदान देने के लिए वह चलकर आए। इसमें विशेष योगदान में उनके पुत्र संजय जैन का भी योगदान रहा।

वही मतदान केंद्र पर पहुंचने पर cbeo सतीश कुमार गुप्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा अहीर उनका माला पहनाकर स्वागत किया। श्री जैन उन लोगों के लिए उदाहरण है और उन लोगों के लिए भी उदाहरण प्रस्तुत करते हैं जो लोग मतदान से वंचित रहते हैं और मतदान करने से अपने आप को रोके हुए हैं। उन्हें भी मतदान करने आना चाहिए जो हमारे लिए आवश्यक है। यही हमारी दिशा को तय करने वाला होता है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट

प्रथम बार युवा मतदाता निशी जैन मतदान कर दिखाई काफी उत्साहित। सभी से मतदान करने की  अपील रामगंजमंडी   रामगंजमंडी विधानसभा...
25/11/2023

प्रथम बार युवा मतदाता निशी जैन मतदान कर दिखाई काफी उत्साहित। सभी से मतदान करने की अपील
रामगंजमंडी
रामगंजमंडी विधानसभा चुनाव को मतदान जारी है।युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है। लेकिन जो युवा प्रथम बार मत कर रहे हैं उनमें काफी उत्साह बना हुआ है। वहीं प्रथम बार युवा मतदाता निशी जैन ने अपने माता-पिता के साथ आकर मतदान किया बूथ नंबर 207 पर मतदान करने के बाद उनका स्वागत भी किया गया मतदान करने के बाद काफी उत्साहित दिखी। और सभी से अपील की लोकतंत्र के पर्व में मतदान जरूर करें। उन्होंने कहा कि मतदान करना हमारा अधिकार है। हम मतदान करेंगे तो लोकतंत्र और हमारा राज्य हमारा देश सुरक्षित है।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट

मतदाताओं में मतदान करने के बाद सेल्फी लेने के लिए काफी उत्साह नरेन्द्र काला ने भी मतदान करने के बाद अपनी सेल्फी सांझा की...
25/11/2023

मतदाताओं में मतदान करने के बाद सेल्फी लेने के लिए काफी उत्साह नरेन्द्र काला ने भी मतदान करने के बाद अपनी सेल्फी सांझा की
रामगंजमंडी
रामगंज मंडी उच्च माध्यमिक विद्यालय में रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र चुनाव मतदान केंद्र पर सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ देखी जा रही है मैं मतदाताओं में मतदान करने के लिए काफी उत्साह देखा गया और मतदान के बाद अपनी सेल्फी लेने के लिए होड सी दिखाई दी इन मतदाताओं का कहना था कि यह आज लोकतंत्र का महापर्व है और इन्होंने सभी से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा मतदान करके लोकतंत्र के इस दुनिया में अपनी आहुति दें।
नरेंद्र काला ने भी अपना मतदान करने के बाद अपनी सेल्फी सांझा की
एक रिपोर्ट

प्रथम बार युवा मतदाता दिव्या जैन का blo रामकुमार शर्मा ने किया स्वागत रामगंजमंडी   रामगंज मंडी विधानसभा चुनाव को लेकर मत...
25/11/2023

प्रथम बार युवा मतदाता दिव्या जैन का blo रामकुमार शर्मा ने किया स्वागत
रामगंजमंडी
रामगंज मंडी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान शुरू हो चुका है मैं युवाओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है वहीं प्रथम बार युवा मतदाता दिव्या ने अपने माता-पिता के साथ आकर मतदान किया बूथ नंबर 207 पर मतदान करने के बाद उनका स्वागत भी किया गया उसके बाद दिव्या जैन मतदान करके काफी उत्साहित दिखीं।
अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी की रिपोर्ट

23/11/2023

मध्यप्रदेश के नीमच विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी श्री उमराव सिंह गुर्जर जी ने रामगंजमंडी कांग्रेस के प्रत्याक्षी श्री महेंद्र राजौरिया के लिए वोट देने की अपील की और कहा की रामगंजमंडी के विकास के लिए कांग्रेस को वोट दे ।

23/11/2023

रामगंज मंडी में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की आमसभा एवं रामगंजमंडी आगमन के क्षण

रामगंजमंडी मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रामगंजमंडी प्रवास के क्षण
23/11/2023

रामगंजमंडी मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के रामगंजमंडी प्रवास के क्षण

23/11/2023

रामगंजमंडी की धरती पर शिवराज सिंह चौहान का हेलिकॉप्टर

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे राजस्थान के दौरे पर रामगंज मंडी में ...
23/11/2023

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रहेंगे राजस्थान के दौरे पर रामगंज मंडी में करेंगे आम सभा को संबोधित
रामगंजमंडी
25 नवंबर को होने जा रहा है राजस्थान विधानसभा के चुनाव को लेकर आज प्रचार का शोर शाम 5:00 बजे थम जाएगा इसको लेकर सभी पार्टियों अपना जोर लगाए हुए हैं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का राजस्थान प्रवास का कार्यक्रम है और भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मतदान करने हेतु अपनी आमसभाएं कर रहे हैं।

श्री चौहान विजय संकल्प सभा बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र पर सुबह 10: 40 पर करेंगे, उसके बाद विजय संकल्प सभा रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मदन दिलावर के समर्थन में 12:30 बजे अंबेडकर सर्किल पर सभा करेंगे। इसके बाद वे अपनी अंतिम सभा पीपल्दा विधानसभा क्षेत्र पर दोपहर 2:00 बजे करेंगे। उसके बाद वह शाम को जयपुर लौट जाएंगे।
रामगंज मंडी की जनता की स्मृति में वर्ष 2008 की सभा पुनः स्मृति में आने लगी है जब श्री चौहान इस अंबेडकर सर्किल पर चुनाव प्रचार के अंतिम दिन आमसभा करने आए थे उस दिन एक नहीं दो दो मुख्यमंत्री की आम सभा रामगंज मंडी के इस अंबेडकर सर्किल पर हुई थी इस पर आज होने जा रही है आमसभा को लेकर पार्टी द्वारा तैयारी को लगभग अंतिम रूप दे दिया गया है।
2008में उस समय जब चौहान रामगंज मंडी आए थे तब उन्होंने अंबेडकर सर्किल पर कहा था कि मैं रामगंज मंडी की धरा को नमन करना चाहता हूं क्योंकि यहां से मेरे मध्य प्रदेश के कई भाइयों को रोजगार मिलता है। उस समय के भानपुरा गरोठ विधानसभा क्षेत्र के विधायक राजेश यादव भी साथ थे।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 को रामगंजमंडी में करेंगे आमसभा  रामगंजमंडी   राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रच...
22/11/2023

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 23 को रामगंजमंडी में करेंगे आमसभा
रामगंजमंडी
राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार का शोर 23 तारीख को शाम 5:00 बजे थम जाएगा।

इससे पूर्व एक बार पुनः वर्ष 2008 के बाद मध्य प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उसी स्थान पर आम सभा करने आ रहे हैं जिस स्थान पर उन्होंने पहले की थी। पुनः वही इतिहास लोगों की जुबान पर आ रहा है चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था और उसे आम सभा में एक नहीं दो मुख्यमंत्री की आमसभा हुई थी उस सभा को पहले मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने संबोधित किया था और बाद में उसे समय की मुख्यमंत्री श्री वसुंधरा राजे सिंधिया ने संबोधित किया था।
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शिवराज सिंह चौहान हेलीकॉप्टर के द्वारा रामगंजमंडी पहुंचेंगे दोपहर 11.30 बजे अंबेडकर चौराहा पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मदन दिलावर के समर्थन में एक आम सभा को संबोधित करेंगे जिसको लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है।

रामगंज मंडी के पूर्व विधायक रामकिशन वर्मा के पौत्र संभव वर्मा करेंगे रामगंज मंडी क्षेत्र में प्रचार  रामगंजमंडी   विधानस...
22/11/2023

रामगंज मंडी के पूर्व विधायक रामकिशन वर्मा के पौत्र संभव वर्मा करेंगे रामगंज मंडी क्षेत्र में प्रचार
रामगंजमंडी
विधानसभा चुनाव का चुनाव प्रचार का शोर 23 तारीख की शाम 5:00 बजे तक थम जाएगा 25 तारीख को होने जा रहे मतदान को लेकर सभी दल अपना जोर लगाए हुए है।

ऐसे में कई नेताओं का आना-जाना भी रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में लगा हुआ है वहीं रामगंजमंडी के पूर्व विधायक पूर्व मंत्री रामगंज मंडी में विकास की गंगा बहाने वाले जाने-माने श्री रामकिशन वर्मा के पौत्र संभव वर्मा भी पुरजोर तरीके से चुनाव प्रचार कर रहे हैं और कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मतदान करने की अपील जनता से कर रहे हैं।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार श्री संभव वर्मा आज रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री महेंद्र राजोरिया समर्थन में जनसंपर्क करते हुए मतदाताओं से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पंजे के बटन पर मोहर लगाने की अपील करते वोट देने की अपील करेंगे। आपको बता दें संभव वर्मा रामगंज मंडी विधानसभा के पूर्व विधायक एवं राजस्थान सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वर्गीय श्री रामकिशन वर्मा के पौत्र हैं। श्री रामकिशन वर्मा का इस क्षेत्र पर काफी अच्छा प्रभाव रहा है। और उनके द्वारा किए गए विकास कार्य भी रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र की जनता की स्मृति में बने हुए हैं। इसीलिए माना जा रहा है कि श्री संभव वर्मा के प्रचार करने एवं जनसंपर्क में आने से पार्टी को फायदा हो सकता है। ऐसी हलकों में खबर है। जनता जनार्दन क्या निर्णय करेगी यह तो आने वाला वक्त बताएगा।

श्री ओम गुर्जर को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा रामगंज मंडी विधानसभा का पालक नियुक्त किया  रामगंजमंडी  रामगंज मंडी वि...
22/11/2023

श्री ओम गुर्जर को प्रदेश भारतीय जनता पार्टी द्वारा रामगंज मंडी विधानसभा का पालक नियुक्त किया
रामगंजमंडी
रामगंज मंडी विधानसभा चुनाव के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की अनुशंसा पर रामगंज मंडी विधानसभा का पालक नियुक्त किया है।

प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी पत्र में श्री ओम गुर्जर को यह दायित्व देते हुए कहा है कि विधानसभा पालक होने के नाते आप चुनाव प्रबंधन एवं प्रचार प्रसार के कार्यों का समन्वय करते हुए भाजपा को विजयश्री दिलाने का श्रम करे।

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 22nov को रामगंज मंडी आएंगे  रामगंजमंडी  विधानसभा चुनाव के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री अर्ज...
21/11/2023

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 22nov को रामगंज मंडी आएंगे
रामगंजमंडी
विधानसभा चुनाव के अंतर्गत केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल 22 नवंबर को रामगंज मंडी पहुंचेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक नरेंद्र काला बताया कि 22 नवंबर को दोपहर 2:40 पर हेलीकॉप्टर के द्वारा रामगंज मंडी पहुंचेंगे उसके बाद वह अग्रसेन अतिथि गृह पहुंचकर सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक करेंगे और सभी से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मदन दिलावर के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे

रामगंज मंडी नगर के जाने-माने पत्रकार साबिर खान की खबरों को अमेरिका में भी पढ़ा एवम देखा जाएगा उन्हे बधाई रामगंज मंडी नगर...
21/11/2023

रामगंज मंडी नगर के जाने-माने पत्रकार साबिर खान की खबरों को अमेरिका में भी पढ़ा एवम देखा जाएगा उन्हे बधाई
रामगंज मंडी नगर के जाने-माने पत्रकार श्री साबिर खान द्वारा प्रकाशित खबरो को अमेरिका में पढ़ा एवं देखा जा सकेगा।

रामगंज मंडी के जाने-माने पत्रकार साबिर खान को अमेरिका की एक मीडिया नेटवर्क कंपनी पारीक वर्ल्डवाइड मीडिया ने कोटा जिले का संवाददाता बनाया है। यह मीडिया नेटवर्क आईटी गोल्ड सहित कई चैनल व पत्र पत्रिकाओं का संचालन एवं संपादन करता है। हमें गौरव महसूस होता है कि हमारे रामगंजमंडी नगर एवं कोटा जिले का नाम इन्होंने विदेश तक पहुंचा दिया है। श्री खान वर्तमान में फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के संवाददाता होने के साथ साथ रामगंजमंडी एक्सप्रेस पेज के एडमिन है। ऐसी हर्षित सूचना सुनकर मन गदगद हो गया है। मैं स्वयं अपनी ओर से शुभकामनाएं देता हूं। आप और उन्नति करें रामगंज मंडी नगर का नाम ख्याति को और उच्चतर स्तर पर ले जाएं।

शुभकामना प्रेषित अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र से नरेंद्र मोदी की सभा में 150 बसों निजी वाहनों से लगभग 10000 लोग पहुंचने की संभावना   रामगं...
21/11/2023

रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र से नरेंद्र मोदी की सभा में 150 बसों निजी वाहनों से लगभग 10000 लोग पहुंचने की संभावना
रामगंजमंडी
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा अबसे कुछ देर में होने वाली है। कोटा के दशहरा मैदान में उनकी सभा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं।

मोदी जी की सभा को लेकर समस्त हाडोती क्षेत्र से लोगों का जमावड़ा दशहरा मैदान में होगा। वही रामगंज मंडी भारती जनता पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र से लगभग 150बसों, निजी वाहनों से लगभग 10000 लोगों के पहुंचने की संभावना है बताई जा रही हैं। इसको लेकर रामगंज मंडी में भी सभी तैयारियां पूरी हैं अब से कुछ ही देर में सभी लोग कोटा के दशहरा मैदान पर हो मोदी की होने वाली सभा में मौजूद रहेंगे। विधानसभा चुनाव को देखते हुए मोदी की इस आम सभा को अहम माना जा रहा है। वही रामगंज मंडी विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी क्षेत्रीय विधायक मदन दिलावर ने भी एक बयान जारी करते हुए सभी से अपील की है की आमसभा में ज्यादा से ज्यादा पहुंचे।

20/11/2023
महेंद्र राजोरिया चुनाव जीतने जा रहे हैं रामगंजमंडी जिला बनेगा रमेश मीणा गुड्डू  रामगंजमंडी   राजस्थान विधानसभा चुनाव को ...
20/11/2023

महेंद्र राजोरिया चुनाव जीतने जा रहे हैं रामगंजमंडी जिला बनेगा रमेश मीणा गुड्डू
रामगंजमंडी
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज है सभी दल अपना अपना जोर लगाए हुए हैं वहीं बयानों का दौर भी जारी है।

एक प्रेस वार्ता में रामगंजमंडी नगर पालिका के उपाध्यक्ष रमेश मीणा गुड्डू ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार द्वारा चल रही योजना को लेकर लोगों में काफी उत्साह है।

पत्रकार वार्ता में रामगंजमंडी को जिला बनाने की मांग को लेकर गए पूछे गए प्रश्न के जवाब में मीणा ने कहा कि उन्होंने कहा कि राजस्थान में हमारी सरकार बनने जा रही है और राजोरिया जी भी एमएलए बनने जा रहे हैं तो निश्चित रूप से रामगंजमंडी जिला बनेगा ही। उन्होंने कहा कि लोगों ने ठान लिया है कि अबकी बार परिवर्तन करेंगे और कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करेंगे और जिन्होंने पिछली बार भाजपा को मत दिया था वह भी कांग्रेस को वोट देगे। 20 साल हो गए बीजेपी नहीं है कुछ विकास का कार्य नहीं किया प्रगतिशील कार्य नहीं किया। रामगंजमंडी के सभी क्षेत्रों और गांव से कांग्रेस को ही मतदान ज्यादा होगा। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि राजोरिया जी चुनाव जीतेंगे और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी।

कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र राजोरिया का मेला गांव में गांव वासियों ने जेसीबी से फूलों की बारिश कर किया स्वागत  रामगंजमंडी...
20/11/2023

कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र राजोरिया का मेला गांव में गांव वासियों ने जेसीबी से फूलों की बारिश कर किया स्वागत
रामगंजमंडी
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी श्री महेंद्र राजोरिया का प्रचार जमकर चल रहा है। दोनों ही पार्टी अपना दम लगाए हुए हैं।

इस चुनाव में सीधा मुकाबला भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रत्याशी महेंद्र राजोरिया एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मदन दिलावर के बीच है वही मतदान होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में सभी जमकर दम लगाए हुए हैं।

ऐसे में श्री महेंद्र राजोरिया का भी ग्राम पार्टी जमकर स्वागत कर रहे हैं और जगह-जगह कांग्रेस प्रत्याशी नुक्कड़ सभाएं कर रहे हैं। आज जैसे ही श्री राजोरिया एवं कांग्रेस जन ग्राम कुदायला, मायला निमाना पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया।

और तो और जैसे ही उनके कारवां मेला गांव पहुंचा तो ग्राम वासियों ने जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जेसीबी से फूलों की वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। ग्राम कुदायला में स्वागत में मिठाई का वितरण भी हुआ वही ग्राम खीमच में नुक्कड़ सभा भी हुई। जिसमें उन्होंने सभी से कांग्रेस पार्टी को मतदान करने का आग्रह किया। और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया प्रचार अभियान में जोड़ दो साथ में राजेंद्र सिंह सिसोदिया, अब्दुल सलाम,शराफत मेव, ब्लॉक अध्यक्ष यूथ विधानसभा अध्यक्ष विक्रम भदोरिया, लविना शर्मा, नरेन्द्र गुर्जर, मौजूद रहे।

राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर भाजपा के प्रत्याशी मदन दिलावर के समर्थन में ग्रामीण अंचल का दौरा करेंगे  ...
20/11/2023

राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर भाजपा के प्रत्याशी मदन दिलावर के समर्थन में ग्रामीण अंचल का दौरा करेंगे
रामगंजमंडी
राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री श्री कालूलाल गुजर आज रामगंजमंडी क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे इस दौरान वह भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याक्षी मदन जी दिलावर के समर्थन में गावों में जनसंपर्क करेंगे।

पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार वे पायली 11:00, अरनिया
कला 11:30, जुल्मी 12: 30
सलवाद 1:00 बजे रहेंगे इसको लेकर व्यापक तैयारियां की जा चुकी हैं।

नरेंद्र मोदी की सभा में आया बदलाव  कोटा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सभा के समय में बदलाव आया है। प्रधानमंत्री श...
19/11/2023

नरेंद्र मोदी की सभा में आया बदलाव
कोटा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सभा के समय में बदलाव आया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कोटा में विशाल आम सभा को संबोधित करेंगे।

कार्यक्रम इस तरह रहेगा
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार

दिनांक: 21 नवम्बर 2023,
मंगलवार
समय : दोप. 11 बजे
स्थान : विजय श्री रंगमंच, दशहरा मैदान, कोटा।
अब रामगंजमंडी विधानसभा से मोदी सभा में जाने का समय सुबह 9 बजे का रहेगा

19/11/2023

रामगंजमंडी में अग्रसेन अतिथि ग्रह में देखा जा रहा है ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल जहां बीच-बीच में कमेंट्री भी की जा रही है देश प्रेम साफ दिखा जा सकता है। सभी काम छोड़कर लोग भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रहे मैच को देख रहे हैं सभी यही कामना कर रहे हैं कि भारत आज का मैच जीतकर विश्व विजेता बनेगा

चुनाव प्रचार के अंतिम सप्ताह के साथ उम्मीदवारों एवं कार्यकर्ताओं ने किया अपना चुनाव प्रचार तेज नहीं लेना चाहते कोई जोखिम...
19/11/2023

चुनाव प्रचार के अंतिम सप्ताह के साथ उम्मीदवारों एवं कार्यकर्ताओं ने किया अपना चुनाव प्रचार तेज नहीं लेना चाहते कोई जोखिम
रामगंजमंडी
हाडोती की प्रमुख विधानसभा सीट रामगंजमंडी मैं चुनाव प्रचार तेजी पर है ऐसे में जहां 25 नवंबर को मतदान होना है वहीं उम्मीदवारों ने अपना पूरा जोर लगाया हुआ है और मतदाताओं को लुभाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।

चुनाव प्रचार अब अंतिम दौर में चल रहा है लेकिन उम्मीदवार किसी प्रकार का कोई जोखिम उठाने को तैयार नहीं है।


रामगंजमंडी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव गांव में डोर टू डोर प्रचार देखने को मिल रहा है। मुख्य मुकाबला बीजेपी के मदन दिलावर और कांग्रेस के महेंद्र राजोरिया के बीच है। परिणाम क्या होगा यह भविष्य के गर्भ में छिपा है। लेकिन प्रचार में कोई कमजोर नजर नहीं आ रहा है। वही अभी तक रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र में किसी भी बड़े नेता की आमसभा नहीं हुई है।

अभिषेक जैन लुहाड़िया रामगंजमंडी

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मदन दिलावर 19 नवंबर को ढाबादेह मंडल के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन करेंगे   रामगंजमंडी  भा...
18/11/2023

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मदन दिलावर 19 नवंबर को ढाबादेह मंडल के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन करेंगे
रामगंजमंडी
भारतीय जनता पार्टी के रामगंज मंडी विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मदन दिलावर प्रातः 11:00 बजे ढाबादेह मंडल के मुख्य कार्यालय का उद्घाटन गुप्ता टी स्टाल के पास पारेता होटल मोड़क गांव में करेंगे।

पार्टी के सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दिलावर का जनसंपर्क अभियान 19 नवंबर प्रातः 8:00 बजे मोड़क गांव, प्रातः 11:00 बजे ब्रह्मा का छापर, दोपहर 12:00 बजे मोतीपुरा, दोपहर 1:00 बजे निमोदा गांव, 1:30 बजे फाणदा, दोपहर 2:00 बजे चेचट, शाम 5:00 बजे गोयंदा महाराज जी में रहेगा

"ब्रह्माकुमारी बहनों ने मीडिया कर्मियों के जीवन में भी जलाई ज्योति"14 नवंबर 2023 को रामगंजमंडी ब्रह्माकुमारी केंद्र संचा...
14/11/2023

"ब्रह्माकुमारी बहनों ने मीडिया कर्मियों के जीवन में भी जलाई ज्योति"

14 नवंबर 2023 को रामगंजमंडी ब्रह्माकुमारी केंद्र संचालिका बी के शीतल द्वारा मीडिया कर्मियों को दीपोत्सव मनाने हेतु आमंत्रित किया गया। जिसमें तपन वर्मा (जननायक न्यूज़ संवाददाता), राजू राठौड़ (दैनिक नवज्योति न्यूज़ संवाददाता), साबिर खान (फर्स्ट इंडिया न्यूज़ संवाददाता), जितेंद्र जोशी (राष्ट्रदूत व देश की धरती न्यूज़ संवाददाता), अभिषेक लुहाडिया (जन समाचार व अहिंसा क्रांति सोशल मीडिया न्यूज़ ), मनीष जैन (राजस्थान पत्रिका संवाददाता ),रवि कुमार मेहर (ज़ी न्यूज़ संवाददाता), आजम चौधरी (इंडिया न्यूज़ राजस्थान) आदि पत्रकार पधारे। सभी को हाथ में दीप देकर जलते हुए दिए के साथ योग करवाया गया। जिससे सभी ने शांति की अनुभूति की ओर जिस प्रकार उन्होंने शांति की अनुभूति की अपने परिवार सहित सभी को ये अनुभूति हो इसके लिए सभी ने परिवार सहित राजयोग मेडिटेशन सीखने हेतु समय निकालने का वायदा भी किया। साथ ही बी के शीतल द्वारा सभी मीडिया कर्मियों को सौगात व प्रसाद भी दिया गया। इसके साथ ही सभी के मस्तक पर तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की कामना की कर भाईदूज भी मनाई गई। अंत
में

अंत में सभी ने दीपोत्सव व राजयोग मेडिटेशन के दौरान हुए सकारात्मक अनुभवों को भी सुनाया। एवम सभी को मेडिटेशन सीखने हेतु प्रेरित किया।

श्री अजीत पारख को जन्मदिन की ढेरो  बधाई  रामगंजमंडी युवा दिल की धड़कन समाजसेवी नगर कांग्रेस अध्यक्षअजीत पारख जैन जगत की ...
14/11/2023

श्री अजीत पारख को जन्मदिन की ढेरो बधाई रामगंजमंडी युवा दिल की धड़कन समाजसेवी नगर कांग्रेस अध्यक्षअजीत पारख जैन जगत की शान का आज जन्मदिन है उन्हे रात 12बजने के बाद से ही शुभकामना देने वालो का सिलसिला शुरू हो गया है।
अपने वचनों और शब्दो से सबको कर देते है मोहित,सुनाते है हित प्रिय संगीत, जन्मदिन मुबारक हो सबके प्यारे अजीत
अभिषेक जैन लुहड़िया रामगंजमंडी

रामगंजमंडी शीला हॉस्पिटल में दीपावली के पावन अवसर पर अब 13 नवंबर से निशुल्क परामर्श दिया जाएगारामगंजमंडी रामगंज मंडी नगर...
12/11/2023

रामगंजमंडी शीला हॉस्पिटल में दीपावली के पावन अवसर पर अब 13 नवंबर से निशुल्क परामर्श दिया जाएगा

रामगंजमंडी

रामगंज मंडी नगर वासियों के लिए चिकित्सा के क्षेत्र में खुशखबरी आई जी हां खुशखबरी खुशखबरी दीपावली के पावन पर्व के अवसर पर शीला हॉस्पिटल मारुति नगर उंडवा रोड पेट्रोल पंप के पास रामगंजमंडी देने जा रहा है रामगंजमंडी तहसील के व अन्य सभी व्यक्तियों को अब 13 नवम्बर 2023 से निःशुल्क परामर्श
जी हां इसका स्पष्ट मतलब है क किसी भी मरीज़ को देखने की अब फीस नही देनी होगी , opd बिल्कुल फ्री ।बिना फीस दिए ही मरीजो को देखा जाएगा ।कोई परामर्श शुल्क नही लिया जाएगा ।

साथ ही मेडिकल की दवाइयों , लैब की जांचों , ऑपेरशन,रंगीन सोनोग्राफी ,C T स्केन MRI व मेमोग्राफी में भी छूट यानी डिस्काउंट 10%*दिया जाएगा ।
आपको बता दे पहली बार रामगंजमंडी में किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में निःशुल्क परामर्श व अन्य प्रकार की छूट दी जा रही हैं ।विशेष सेवा शीला हॉस्पिटल की हर रविवार को

समय 11 बजे से 1 बजे तक
1 HB हेमोग्लोबिन जांच फ्री
2 - ब्लड शुगर चेकिंग फ्री
*एल3 - BP चेकिंग फ्री
ऑक्सिजन लेवल चेक फ्री
5 - वजन चेकिंग फ्री*
*एलशीला हॉस्पिटल मारुति नगर रामगंजमंडी पेट्रोल पंप के पास उंडवा रोड रामगंजमंडी
*संपर्क सूत्र*
9887218154
6377662800 यहां रात्रिकालीन सेवा चालू रहती है आप किसी भी समय रात्रि में मरीज को दिखा सकते हैं व रात्रि में जांच व मेडिकल दवा की सुविधा उपलब्ध है ।घर सेवा देने की सुविधा भी उपलब्ध है।

Address

Bazar No 1
Ramganj Mandi
326519

Telephone

+919929747312

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ramganjmadi aajtak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Ramganj Mandi

Show All

You may also like