Mahabali Dwivedi MB

Mahabali Dwivedi MB परिणाम प्रयास को हमेशा प्रेरित करता है।
M.Sc.,B.Ed.,L.L.B.,Journalism

बाल्यावस्था, किशोरावस्था, युवावस्था या वृद्धावस्था का काल चक्र से कोई मतलब नहीं है । हम उतने ही नौजवान और बूढ़े हैं जितना...
07/09/2024

बाल्यावस्था, किशोरावस्था, युवावस्था या वृद्धावस्था का काल चक्र से कोई मतलब नहीं है । हम उतने ही नौजवान और बूढ़े हैं जितना हम महसूस करते हैं ।हम अपने और औरों के बारे में क्या सोचते हैं यही मायने रखता है ।

आपको *गणेश_चतुर्थी* की हार्दिक शुभकामनाएं।

कोई भी काम किसी भी जगह इतनी तल्लीनता के के साथ करिए कि काम कराने वाले व्यक्ति के दिल व दिमाग में यह डर पैदा हो जाए कि कह...
02/09/2024

कोई भी काम किसी भी जगह इतनी तल्लीनता के के साथ करिए कि काम कराने वाले व्यक्ति के दिल व दिमाग में यह डर पैदा हो जाए कि कहीं ए मेरा स्थान व कारोबार हड़प न ले।

31/08/2024

कठिन समय को एक सीख के साथ मैं भले ही भूल जाऊँ, पर कठिन समय पर लोगों द्वारा मेरे साथ किए गए बुरे बर्ताव को कभी नही भूल सकता।

बहुत फर्क होता है, किसी को जानने और समझने में ।जानता वो है जो साथ होता हैं, समझता वो है जो दिल में होता हैं ।
28/08/2024

बहुत फर्क होता है, किसी को जानने और समझने में ।
जानता वो है जो साथ होता हैं, समझता वो है जो दिल में होता हैं ।

26/08/2024

नफरतों के जहाँ में,
चालाकियों के डेरे हैं!

यहां वो लोग रहते हैं जो,

तेरे मुँह पर तेरे है,
मेरे मुँह पर मेरे हैं!

आपको एवं आपके परिवार को #श्रीकृष्ण_जन्मोत्सव की अनंत शुभ कामनाएँ।

21/08/2024

आज का भारत बन्द ऐसा है जिसमें लाभ पाने वाला ही लाभ मिलने का विरोध कर रहा है जबकि लाभान्वित लोग हुस-हुस कर रहे हैं।😍

19/08/2024

हर दर्द एक सीख देता है जिससे परिपक्वता बढ़ती है और सीख जाने पर दर्द स्वतः समाप्त हो जाता है।MB

13/08/2024

अनुच्छेद ३१ अ संविधान से हटना चाहिए और मंदिर के दान के धन को सरकार को न देकर, उस धन से विद्यालय खोलकर सनातन ग्रंथों को विज्ञान से जोड़कर पठन-पाठन कराया जाना चाहिए।

12/07/2024

व्यक्ति अपने दुख से दुखी नही है, दूसरे के सुख देखकर दुखी है। शिक्षक समाज का दर्पण होता है। मेरी FB के ऐसे मित्र जो व्यक्ति विशेष से नही बल्कि शिक्षकों के विरोधी हैं , तत्काल मेरी मित्रता सूची से अल्फ्रेंड हो लें।

10/07/2024

बिना शादी -शुदा व्यक्ति विवाह के बिना दुखी है । एक बार वह विवाह करके देख ले। सारे पुराने दुख भूलकर नये-नये दुखों से महादुखी हो जाएगा😍

25/06/2024

सारी चमक पसीने की है जनाब, विरासत में तो हमें केवल वंश द्वारा रखा नाम ही मिला है।

03/05/2024

विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्व के 183 देशों में स्वतंत्रता सूचकांक में 161वें स्थान पाने वाले देश के विभिन्न नम्बर वन चैनलों व प्रिंट मीडिया को दिल की अनंत गहराईयों से बहुत बहुत बधाई व शुभ कामनाए😜😜

30/04/2024

वक्त -वक्त की बात है कि एक वक्त था जब बच्चे घर से बाहर खेलने के लिए गायब रहते थे तब बाहर खेलने के लिए डाँट,मार पड़ती थी और आज बच्चे घर से बाहर न निकलकर दिन-रात मोबाइल देखने में व्यस्त रहते हैं और अब डाँट, मार इसलिए पड़ती कि वे बाहर खेलने क्यों नहीं जाते।

12/04/2024

किसी भी देश की जनता बेहतर विकल्प के तौर पर सरकार को चुनती है और यदि विपक्ष निर्जीव सा हो तो किसी भी देश की चुनी गई सरकार तानाशाही को जन्म देती है।

11/04/2024

दूसरी पार्टी का गुण्डा/भ्रष्टाचारी, शाम को भाजपा ज्वाइन कर ले, तो वह गंगाजल से चौकीदार बन जाएगा और मूल कार्यकर्ता केवल बिछाने का कार्य करते रहेंगे

07/04/2024

जो लोग मेरे दिल में रहते हैं
कृपया किराया दे दें।

03/04/2024

गर एक जवान आदमी को प्यार न मिले तो वह बूढ़ा होने लगता है और यदि एक बूढ़े आदमी को एक युवती से प्रेम हो जाए तो वह अपने आपको जवान महसूस करने लगता है व उसकी आँखों में एक चमक उत्पन्न हो जाती है और उसकी उम्र बढ़ जाती है।MB

01/04/2024

ए सा** कौन सा पद है
प्रधान प्रतिनिधि
प्रमुख प्रतिनिधि
विधायक प्रतिनिधि
सांसद प्रतिनिधि
पति प्रतिनिधि
सा** तलुआ चा*ने की भी ...

25/03/2024

शुभ कामनाएँ देने के लिए आभार,

मृत्यु की पहचान केवल सांसे बन्द होने से ही नही होती है। इस दुनिया मे वे सब मुर्दे हैं जो सही को सही और गलत को गलत नही कह सकते।
सुख, सम्पति, स्वरुप, संयम, सादगी, सफलता, साधना, संस्कार, स्वास्थ्य, सम्मान, शान्ति एवं समृध्दि की मंगलकामनाओं के साथ मेरे व मेरे परिवार की ओर से आपको एवं आप के परिवार को *होली* की हार्दिक शुभकामनाएं।MB

21/03/2024

पिछवाड़े पे लात पड़ी थी तो पूरा देश सर पर उठा लिया और बदायूं में गर्दन कट गई तो सन्नाटा है।

20/03/2024

इस दुनिया में आयुर्वेद तब से है जब न तो IMA था ,न WHO था, न ईसा था, न मूसा था, न नासा था, था तो सिर्फ सनातन धर्म ।

19/03/2024

समाज का जो व्यक्ति अपने मन की पीड़ा को स्पष्ट रूप से व्यक्त नही कर पाता,उस व्यक्ति में एड्रिनालिन हार्मोन अधिक स्रवित होने से क्रोध अधिक हावी हो जाता है। क्रोध का प्रवाह अधिक शक्तिशाली से कम शक्तिशाली की ओर होता है।

14/03/2024

इस आभासी दुनियाँ में शान्त चेहरे अक्सर लड़ाईयाँ लड़ते रहते हैं। कुछ अपनों के साथ, कुछ गैरों के साथ, कुछ अन्तर्द्वन्द के साथ।

10/03/2024

मोहब्बत के नशे में उसने, उसे ईश्वर कह डाला। हकीकत में तो वह हव्सी था,जवानी को लूटने वाला

10/03/2024

जीवन में सफलता आमतौर पर उन्हें मिलती है जो उसकी खोज में हमेशा तत्पर रहते हैं,अन्यथा असफ़ल होने पर जीवन जीने की कला सीख जाते हैं।MB

Address

टी. एन. डी. सामाजिक सेवा संस्थान राजापुर चित्रकूट उ. प्र. भारत
Rajapur
210207

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mahabali Dwivedi MB posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Digital creator in Rajapur

Show All