ravi ki report

ravi ki report for connect with us news and stories for raebareli and other district of uttar pardesh

https://youtu.be/kh8gIATx_OY?feature=shared
06/05/2024

https://youtu.be/kh8gIATx_OY?feature=shared

Priyanka Gandhi ने कहा एक तरफ लोकतंत्र है दूसरी तरफ आतंक है। कांग्रेस की स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी भुएमऊ गेस्ट हाउस में क...

24/04/2024

अमेठी-लोकसभा चुनाव के पहले अमेठी का सियासी पारा चढ़ा

चुनाव के पहले अमेठी में पोस्टर वार हुआ शुरू

रॉबर्ट वाड्रा के अमेठी से चुनाव लड़ने की मांग

अमेठी और गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर

कांग्रेस कार्यालय और आस पास के खंभों पर भी लगाए गए पोस्टर

पोस्टर में लिखा गया,अमेठी की जनता करे पुकार रॉबर्ट वाड्रा अबकी बार,निवेदक अमेठी की जनता

अमेठी कांग्रेस कार्यालय, गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय,हनुमान तिराहा,स्टेशन तिराहा और स्टेशन पर लगाए गए पोस्टर

23/04/2024

हनुमान जयंती पर आईटीआई के श्री अभय दाता महाराज मंदिर में महाराज जी का दूध से अभिषेक किया गया।

https://youtu.be/STAVg15JIBo?feature=shared
22/04/2024

https://youtu.be/STAVg15JIBo?feature=shared

Raebareli News : निजी नर्सिंग होम में प्रसूता के बच्चे की हुई मौत | यह रहा कारण |Raebareli : रायबरेली स्वास्थ्य विभाग लाख दावे करें कि...

28/03/2024

: मुख्तार अंसारी की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत, उल्टी की शिकायत में बेहोशी हालत में मुख्तार अंसारी को लाया गया था मेडिकल कॉलेज, 9 डॉक्टरों की टीम ने किया मुख्तार अंसारी का इलाज, हार्ट अटैक के चलते मुख्तार अंसारी की हुई मौत

https://youtu.be/eTB1GqAvGNI?feature=shared
25/03/2024

https://youtu.be/eTB1GqAvGNI?feature=shared

Holi पर Raebareli के 28 गाँव मनाते हैं शोक | यह है कारण |Raebareli News : होली त्यौहार पर जहाँ चारों तरफ उत्साह है, हर कोई खुशी मना रहा है वह....

https://youtu.be/2OtOMqWawKE?feature=shared
17/03/2024

https://youtu.be/2OtOMqWawKE?feature=shared

Raebareli News : सई नदी पर बनेगा पुल | Smriti Irani को विधायक ने दिया धन्यवाद |चुनावी मौसम में ग्रामीणों को मिली सौगात, स्थानीय विधायक ....

https://youtu.be/QWqHTozv4D0?feature=shared
14/03/2024

https://youtu.be/QWqHTozv4D0?feature=shared

Raebareli SDM ऑफिस के सामने धरने पर बैठा पीड़ित क्यों दे रहा है आत्मा हत्या की धमकी |रायबरेली तहसील में आज उप जिलाधिकारी ऑफिस...

https://youtu.be/09P2zcqS4V8?feature=shared
05/03/2024

https://youtu.be/09P2zcqS4V8?feature=shared

सपा विधायक Manoj Pandey ने Priyanka Gandhi के लिये कह दी यह बात |समाजवादी पार्टी के ऊंचाहार से विधायक मनोज कुमार पांडे ने कहा है कि प्.....

https://youtu.be/Irknhgoknfk?feature=shared
01/03/2024

https://youtu.be/Irknhgoknfk?feature=shared

Raebareli में Nitin Gadkari ने खोला सड़क परियोजनाओं का पिटारा एंकर -केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एक दिवसीय दौरे पर रायब.....

https://youtu.be/Gu809gAwJjo?feature=shared
25/02/2024

https://youtu.be/Gu809gAwJjo?feature=shared

Narendra Modi के AIIMS लोकार्पण के पहले ही खाली हो गया पंडाल |प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्.....

20/02/2024

रायबरेली। दहशतगर्दों ने टोल प्लाजा पर जमकर तांडव किया। असलहा लेकर टोल प्लाजा पर दबंग घूमते दिखाई दिए। जिससे टोल प्लाजा पर अफरी तफरी का माहौल भी दिखाई दिया। हाथ में तमंचा लिए दबंग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। और जांच पड़ताल में जुट गई। सूत्रों की माने तो टोल प्लाजा पर दबंगों ने फायरिंग भी की लेकिन अभी तक घटना के कारणों की जानकारी नहीं हो पाई है। तांडव का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पूरा मामला सलोन कोतवाली क्षेत्र के करहिया टोल प्लाजा का बताया जा रहा है।

20/02/2024

रायबरेली । भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर राहुल गांधी का काफिला सुपरमार्केट पहुँचा।
राहुल गाँधी ने जनता को सम्बोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी को देखकर युवाओं ने बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और बेनर लेकर उनके सामने आ गए। राहुल गांधी ने एक युवा को पास बुलाकर गले से लगाया और साथ में बैठाकर मंच किया सांझा।

नौकरियों में ओबीसी और एससी छात्रों की अनदेखी की बात कहते हुए उन्होंने नौकरियों में ओबीसी और एससी शिक्षको की अनदेखी की बात कही।

राहुल गांधी की यात्रा जैसे ही सुपर मार्केट पहुंची भाजपा कार्यकर्ता भाजपा का झंडा लेकर सामने आ गए और प्रदर्शन करने लगे । जय श्री राम के नारे लगाते हुए वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं से उलझ गए। पुलिस ने बीच बचाव करते हुए किसी तरह स्थिति को संभाल लिया। उसके बाद कुछ कार्यकर्ता छत पर चढ़ गए और काले झंडे में दिखाने लगे। इसके बाद राहुल का काफिला आगे के लिये रवाना हो गया।

16/02/2024

नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ( एनएचएआई ) हाईवे के चौड़ीकरण को लेकर लगातार ध्वस्तीकरण की कार्यवाही कर रहा है। लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने का काम लगातार जारी है। इस कार्य में सड़क के बीच रास्ते में आने वाले मकानों, दुकानों और कमर्शियल प्रॉपर्टीज को ध्वस्त किया जा रहा है। ध्वस्तीकरण की इस कार्यवाही को लेकर सरकार द्वारा पीड़ितों को मुआवजा देने की बात भी कही जाती रही है। लेकिन पीड़ितों ने प्रशासन पर मुआवजा न देने की बात कही। साथ ही जिलाधिकारी व एनएचएआई अधिकारियों के खिलाफ लामबंद होकर नारेबाजी भी की।

लखनऊ प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर कुचरिया चौराहे पर एनएचएआई की कार्यवाही के विरोध में पीड़ित लोग एकजुट हो गए। एकजुट होकर लोगों ने जिलाधिकारी व एनएचएआई अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। एनएचएआई का बुल्डोजर सुबह से ही गरजना शुरू हो गया था। मामला ज्यादा गर्म हुआ तो मौके पर पुलिस भी आ गई।

यहां रहने वाले सत्यम शुक्ला ने बताया व मोहम्मदपुर कुचरिया के रहने वाले हैं। आज सुबह से ही एनएचएआई कार्यवाही कर रही है। बिना मानक के अपनी मर्जी से घरों दुकानों को तोड़ रहे हैं। हमें कोई नोटिस नहीं मिला है और ना ही अभी तक कोई मुआवजा मिला है। जिले के अधिकारी एनएचएआई के अधिकारी संपर्क करने के लिए बोलते हैं और एनएचएआई अधिकारी कहते हैं कि जाकर अपने अधिकारियों से बात करिए। हम लोग दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं। हम लोग कहां जाएं। हम लोग मजदूरी करके अपनी जेब से मजदूरी देकर अपने टूटे घरों की ईंट पत्थरों को हटा रहे हैं। एनएचएआई के अधिकारी हमसे गाली देकर बात करते हैं ।

वहीं एक और स्थानीय निवासी राजकुमार वाजपेई ने बताया कि बिना एक पैसा मुआवजा दिए उनके मकानों को बुलडोजर के जरिए तोड़ दिया गया है। बिना मूल्यांकन और सीमांकन किये घर तोड़े जा रहे हैं। हम लोग इतने भयभीत हैं कि आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। गरीब आदमी करें तो क्या करें या तो विद्रोह करें या फिर आत्महत्या।

14/02/2024

किसानों को डिजिटल खेती की ओर प्रेरित करने के लिए डीह ब्लॉक के सभागार में डिजिटल कृषि पर संगोष्ठी एवं सजीव प्रदर्शन नाम से एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आए हुए किसानों को कृषि विशेषज्ञ द्वारा डिजिटल कृषि के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही एक ड्रोन को भी प्रदर्शित किया गया जिसके जरिए किसान हाईटेक तरीके से रसायनिक खाद का छिड़काव अपने खेतों में आसानी से कर सकते हैं। कृषि विशेषज्ञ मानस ने बताया कि खेती के दौरान किसानों के खर्च को कम करने के लिए हम एग्रो एडवाइजरी देते हैं।

कृषि विशेषज्ञ ने बताया कि हमारा काम किसानों को सैटेलाइट माध्यम से डेटा प्रोवाइड करना रहता है। साथ ही सॉयल मॉस्चराइजर भी हम लोग किसानों को देते हैं। हमारा एक एप है जिसको डाउनलोड करके किसान अपनी कृषि भूमि को जिओ टैगिंग कर सकता है। जिससे मौसम की जानकारी के साथ साथ एग्रो एडवाइजरी भी ले सकता है। किसान एप लर जाकर अपनी भूमि की फोटो खींचकर भी भेज सकता है और उसे देखकर हमारे विशेषज्ञ भूमि की उर्वरक क्षमता बढ़ाने के लिए एडवाइजरी भी देते हैं। सेटेलाइट के माध्यम से हम जमीन को कितने उर्वरक की जरूरत है ? यह हम किसान को बताते हैं। जिससे उसका खर्च काम हो सकता है। सेटेलाइट से पिछले 20 वर्ष की उर्वरक क्षमता का लेखा-जोखा हम तैयार करके देते हैं। भूमि में कितना नाइट्रोजन है कितना पोटेशियम है यह भी बताया जाता है। जहां कि भूमि में पहले से ही ज्यादा उर्वरक है वहां इस्तेमाल न करने की किसानों को एडवाइस भी दी जाती है। एक पायलट प्रोजेक्ट के रूप में यह सेवा किसानों को निशुल्क दी जा रही है।

बाइट
मानस
कृषि विशेषज्ञ

12/02/2024

सपा विधायक मनोज पांडे प्रतिनिधि के मुद्दे पर विधानसभा में रायबरेली पुलिस विभाग की किरकिरी होने के बाद संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना व एसपी अभिषेक अग्रवाल का आमना सामना हुआ।

सपा विधायक प्रतिनिधि के सदन में उठे मुद्दे के सवाल पर सुरेश खन्ना झल्लाये।

राज्यमंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने रायबरेली पुलिस व एसपी का किया बचाव।

एसपी के माफी मांगने की बात की गलत ठहराया

इस मुद्दे पर सपा विधायक मनोज पांडे ने भी साधी चुप्पी।

एक दिवसीय रायबरेली दौरे पर आए थे वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना।

12/02/2024

जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं का बोलबाला।

एक महीने से खराब पड़े हैं सरकारी शव वाहन

शव वाहन ना होने से लोगों को अपने परिजनों के शव लाने ले जाने में हो रही है दिक्कत

मजबूरन प्राइवेट शव वाहनों का लेना पड़ रहा है सहारा

जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर महेंद्र मौर्य ने भी शव वाहनो के खराब होने की जानकारी दी।

11/02/2024

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना एक दिवसीय दौरे पर आज रायबरेली पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। अधिकारियों से गत वर्ष का लेखा-जोखा लेकर उसके बाद वे सिविल लाइन पर भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे।

सुरेश खन्ना ने कहा कि इस बार आचार्य प्रमोद कृष्णन की तरह सब किनारे लग जाएंगे। इस समय जो माहौल है वह साबित करता है कि इस बार कोई टक्कर में नहीं है। उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव में 370 सीट बीजेपी और 400 सीट एनडीए गठबंधन हासिल करेगा। इस बार जो चट्टान बना करते थे वह बालू का ढेर साबित होंगे। यह भारतीय जनता के कार्यकर्ताओं ने ठाना है कि आने वाला चुनाव लोकसभा चुनाव में 80 में से 80 सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में जाएगी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पक्की नौकरी चाहिए तो इंडिया को वोट दें के बयान पर सुरेश खन्ना ने कहा कि पहले अपना कुनबा बचाएं। आरएलडी उनके साथी उनके साथ क्या हुआ ? नीतीश कुमार उनके नेता बनने जा रहे थे उनका क्या हुआ ?

09/02/2024

डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक लाख दावे करें कि प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की स्थिति बेहतर हो रही है लेकिन लगातार अस्पतालों की अव्यवस्थाओं की खबरें उनके दावों की पोल खोल देती है। रायबरेली जिला अस्पताल में 8 साल की मासूम बच्ची जमीन पर तड़पती रही लेकिन उसे स्ट्रेचर तक नहीं मिला। डॉक्टर ने बच्ची को एम्स रेफर तो कर दिया लेकिन मासूम की मां को स्ट्रेचर ना मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ा ।देखिए यह रिपोर्ट

08/02/2024

महिला जिला अस्पताल में कार्यरत मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( महिला ) के खिलाफ ऊंचाहार के विधायक द्वारा की गई शिकायत के बाद नर्सिंग डायरेक्टर ( लखनऊ ) एक मामले में जांच करने के लिये पहुँची। उच्च अधिकारी द्वारा मामले की सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है और रिपोर्ट बनाकर शासन के समक्ष पेश किया जाएगा।

ऊंचाहार से समाजवादी पार्टी के विधायक मनोज कुमार पांडे ने विधानसभा में नियम 51 के तहत रायबरेली के महिला जिला अस्पताल का मुद्दा उठाया था जिसमें कहा गया था कि यहां पर महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ रेनू चौधरी की लापरवाही के कारण सौरभ सिंह निवासी हरचंदपुर की पत्नी की मौत हो गई थी। इस मामले में संज्ञान लेते हुए लखनऊ से रायबरेली पहुंची डायरेक्टर नर्सिंग डॉ अनीता शर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि इससे पहले भी महिला चिकित्सा अधिकारी डॉ रेनू चौधरी के खिलाफ लापरवाही के कई मामले सामने आते थे। लेकिन मामलों की जांच स्थानीय स्तर करके मामले खत्म कर दिए जाते थे। लेकिन इस बार मामले की जांच उच्च स्तर पर हो रही है। डॉ अनीता शर्मा ने बताया कि विधायक मनोज कुमार पांडे द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी ( महिला ) के खिलाफ शिकायत की गई थी। जिसके बाद वे मामले की जांच करने रायबरेली आई हैं। सब पक्षों से बात की जा रही है। जिसमें अस्पताल के डॉक्टर कर्मचारी, ओटी स्टाफ सहित अन्य कर्मचारी शामिल हैं। तीन अलग-अलग प्रकरण है। तीनों में जो मरीज के रिश्तेदार है सब से बातचीत की गई है। जांच की कार्रवाई की वीडियोग्राफी कराई जा रही है जिसके बाद इसकी रिपोर्ट शासन को दी जाएगी। सभी प्रपत्र भी इकट्ठे किए जा रहे हैं। सभी डॉक्यूमेंट की जांच होगी। उसके बाद निष्कर्ष निकाला जाएगा। सबके बयान की वीडियो ग्राफी होगी।

अब देखना यह होगा कि विधायक द्वारा की गई शिकायत से इन मामलों में उच्चाधिकारी कोई ठोस कार्रवाई करती हैं या फिर सिर्फ खानापूर्ति करके मामले खत्म कर दिए जाएंगे।

बाइट
डॉ अनिता शर्मा
डायरेक्टर नर्सिंग, लखनऊ

04/02/2024

भरभराकर गिरी सेकड़ों वर्ष पुरानी कोठी

संदिग्ध परिस्थितियों में सैकड़ो वर्ष पुरानी जर्जर कोठी हुई धराशाही

अचानक से गिरी पीली कोठी के नाम से मशहूर बिल्डिंग

1888 में इस बिल्डिंग का हुआ था निर्माण

बिल्डिंग धराशाई होने से स्विफ्ट कार सहित एक ऑटो रिक्शा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त, नही हुई कोई जनहानि

शहर कोतवाली क्षेत्र के खाली साहट रोड पर स्थित थी पीली कोठी।

02/02/2024


क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर अपने एक फैंस को देखकर फैन हो गए। इस फेन को देखकर तेंदुलकर ने गाड़ी रूकवाई और उससे मुलाकात की। इस मुलाकात का वीडियो सचिन ने अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर भी किया। देखिए यह रिपोर्ट

02/02/2024



ज्ञानवापी परिसर में व्यास जी के तहखाने में कोर्ट ने 30 साल के बाद पूजा पाठ की इजाजत दे दी। प्रशासन ने तहखाने को खोलकर कड़ी सुरक्षा के बीच पूजा अर्चना कराई। पूजा अर्चना का अधिकार काशी विश्वनाथ ट्रस्ट को दिया गया था। लेकिन मुस्लिम पक्ष ने इस पर आपत्ति व नाराजगी जताई। और कहा कि जब कोर्ट ने एक सप्ताह का समय दिया था तो फिर रात में प्रशासन ने तहखाने को क्यों खुलवा दिया। देखिये यह रिपोर्ट।

31/01/2024

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शादी समारोह कार्यक्रम में शामिल होने मैनपुरी पहुंचे

भारतीय जनता पार्टी पर जमकर सदा निशान किसने की आयत दुगनी करने वाली सरकार किसानों को आत्महत्या करने को मजबूर कर रही है

बेरोजगारी और महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है विफल साबित हो रही है

PDA ही एनडीए को चुनाव हार आएगा वर्तमान सरकार से परेशान हैं 90% लोग वर्तमान सरकार से परेशान हैं

इंडिया गठबंधन सीटों के बंटवारे को लेकर कहा है कि गठबंधन सीटों पर विचार करके ही घोषणा की जा रही है

मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव कोनहिया शादी समारोह में शामिल होने के दौरान ही मीडिया से बात करते हुए दिया बयान

मैनपुरी जिला मुख्यालय पर आत्मदाह करने वाले परिवार को लेकर कहा है कि सबसे ज्यादा भू माफिया गोरखपुर में है इस बात को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं स्वीकार किया है

बाइट , अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष

30/01/2024

पीस पार्टी ने संपूर्ण स्वराज रैली कर लोगों को जोड़ने का किया प्रयास।

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब खान ने रैली में कांग्रेस को बताया मुस्लिम विरोधी, कहा नेहरू ने मुस्लिम समाज को दिया है धोखा

सपा और बसपा में भी मुस्लिम समाज को नहीं मिली कभी भागीदारी।

INDIA गठबंधन में मुस्लिम समाज की भागीदारी न होने को लेकर जताई नाराजगी

कांग्रेस,सपा,बसपा पार्टियों नें अपने फायदे के लिए मुस्लिम समाज के वोटो का सिर्फ इस्तेमाल किया है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा जो आजम खान का नहीं हो सका वो मुस्लिम समाज की सुरक्षा की क्या बात करेगा।

कांग्रेस के गढ़ में खड़े होकर डॉ अय्यूब ने कहा मुस्लिम समाज कांग्रेस का दामन छोड़ दे तो सोनिया गांधी हार जाएगी

हराने और जीताने की राजनीति से निकल कर अब मुस्लिम समाज को अपनी भागीदारी तय करना होगा

पीस पार्टी पिछले 15 सालों से यह लड़ाई लड़ रही है।

कार्यक्रम में आए लोगों से डॉ अय्यूब खान ने लोकसभा चुनाव में एकजुट होकर समर्थन देने की अपील की।

ओवैसी को लेकर कहा हम दोनों को अभी और काम करना बाकी है

रायबरेली से कैंडिडेट उतारने के सवाल पर कहा सहयोगी पार्टियों से विचार विमर्श कर सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतारे जाएंगे

शहर के एक निजी संस्थान में आयोजित की गई थी पीस पार्टी की संपूर्ण स्वराज रैली

27/01/2024

गणतंत्र दिवस पर हुआ तिरंगे का अपमान।
स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में लहराया गया उल्टा तिरंगा। वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। वायरल वीडियो सलारपुर ग्राम पंचायत के प्राथमिक स्कूल का बताया जा रहा है।

27/01/2024

रोडवेज बस और ट्रक की आमने सामने की जोरदार टक्कर।

बस ड्राइवर सहित दो घायल, भेजा गया अस्पताल।

रोडवेज बस के रॉंग साइड आने से हुआ हादसा।

लालगंज कोतवाली के सेम्बसी गाँव की घटना।

26/01/2024

जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने 75वें गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण

देश की एकता व अखंडता के लिए दिलाई शपथ

जिला अधिकारी कार्यालय पर हुआ कार्यक्रम

जनपद में गणतंत्र दिवस पर आयोजित हो रहे हैं विभिन्न कार्यक्रम

Address

Raebareli
Raebareli
229001

Telephone

+917379279833

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ravi ki report posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to ravi ki report:

Videos

Share



You may also like