सीमांचल उदय

सीमांचल उदय निर्भीक, निष्पक्ष, निःसंदेह समाचार

03/07/2024

पूर्णियाँ में भूमि विवाद में अब लोगों को इंसाफ नहीं मिल रहा हैं, वहीं ब्लॉक, थाना से निराश होकर लोग पूर्णियाँ सांसद पप्पू यादव के पास पहुँच रहे है, टिकापट्टी थाना क्षेत्र के मेहंदी की रहने वाली गुंजन कुमारी को दबंगो ने जमीन से बेदखल कर दिया है। गुंजन कुमारी का कहना है कि जमीन उनकी रजिस्ट्री जमीन हैं, मगर सिर्फ एक घर रहने की वजह से दबंगो ने उन्हें जमीन से बेदखल कर दिया है। वहीं पीड़िता ने 2 2 जनप्रतिनिधि के साथ साथ थाने पर भी गंभीर आरोप लगाए है। पीड़ित महिला ने आरोप से संबंधित साक्ष्य भी होने का दावा किया है।

03/07/2024

अररिया ज़िला अंतर्गत फारबिसगंज नेशनल हाईवे पर
तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने जुगाड गाड़ी में मारी जोरदार टक्कर,मौके पर ही 1 की मौत एवं,2 हुये घायल
अररिया फारबिसगंज मुख्य सड़क मार्ग एनएच 57 फोरलेन सड़क पर सिरसिया ओवरब्रिज पुल के समीप मंगलवार को तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार ने सड़क पर जा रही जुगाड गाड़ी में पीछे से जोरदार की टक्कर मार दी।जिससे तेज रफ़्तार अनियंत्रित कार जुगाड गाड़ी के साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गई।हादसे में जुगाड गाड़ी में सवार एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि जुगाड गाड़ी के चालक समेत कार में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए।मृतक की पहचान पूर्णिया जिला के कसबा थाना क्षेत्र के सबदलपुर वार्ड संख्या 13 के रहने वाले सत्तन यादव के 40 वर्षीय पुत्र संजय यादव के रुप में हुई है।टक्कर के बाद वह गाड़ी से नीचे गिर पड़े और मौके पर ही उनकी मौत हो गई।जबकि हादसे में जुगाड गाड़ी के चालक पूर्णिया के डगरूआ हरखेली पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी 35 वर्षीय मो.मोहिब घायल हो गए।हादसे के बाद कार सवार दो अन्य घायल कार को मौके पर छोड़कर अन्य गाड़ियों से खुद इलाज के लिए निकल गए।ग्रामीणों के अनुसार, कार सवार भी दोनों युवक घायल हुए हैं।दुर्घटनाग्रस्त वाहन संख्या बीआर 11 वी /0791 है और कार के आगे अलकलम एकेडमी अररिया का बोर्ड लगा हुआ है।हादसे की सूचना मिलते ही फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, एसआई रौनक सिंह पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे।मौके पर पहुंचते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।वहीं घायल को समुचित इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।पुलिस ने हादसे में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।हादसे के समय बड़ी संख्या में सड़क पर भीड़ जमा हो गई।मौके पर दिलीप मेहता,दिलीप पटेल,गोपी मेहता,सूर्य नारायण यादव,पप्पू मेहता सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे।हादसे के कारण थोड़ी देर के लिए सड़क पर आवागमन पर भी प्रभाव पड़ा।लेकिन पुलिस के पहुंचाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद सड़क पर से दुर्घटनाग्रस्त गाड़ियों को हटाया गया।जिसके बाद हाईवे पर परिचालन शुरू हो पाया।
जुगाड गाड़ी के चालक मो.मोहिब ने बताया कि पूर्णिया गुलाबबाग से तिरपाल को लोड कर फारबिसगंज के लिए चले थे।सिरसिया ओवरब्रिज पुल के पास पीछे से आकर मारुति सुज़ुकी कंपनी की ईको गाड़ी ने टक्कर मार दी।जिससे उनके गाड़ी पर सवार संजय यादव की गिरने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। वहीं
मौके पर पहुंचे फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि दोनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया है।मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।पोस्टमार्टम के बाद शव उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा।वहीं हादसे में शामिल चार पहिया वाहन के मालिक को लेकर जानकारी ली जा रही है।

                       ゚
03/07/2024

01/07/2024

अररिया ज़िला अंतर्गत घुरना थाना परिसर में नये आपराधिक कानून को लेकर आमसभा आयोजितअररिया/नरपतगंज/ देश में सोमवार से लागू ह...
01/07/2024

अररिया ज़िला अंतर्गत घुरना थाना परिसर में नये आपराधिक कानून को लेकर आमसभा आयोजित
अररिया/नरपतगंज/ देश में सोमवार से लागू हुए तीन नए आपराधिक कानूनों के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए नरपतगंज प्रखंड के घुरना थाना परिसर में सोमवार को एक आमसभा का आयोजन किया गया । घुरना थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव के अध्यक्षता में थाना परिसर में हुई आमसभा में थाना प्रभारी ने आम लोगों को तीनों नए कानूनों के सम्बन्ध में जागरूक कराया गया उन्होंने तीनों नये कानूनों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम) में महत्वपूर्ण बदलावों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि नये कानून आम लोगों की सुविधा के लिए बनाये गये है ।इसके साथ ही घुरना थानाध्यक्ष ने बताया नए कानून के तहत लोगों को बदलाव के बारे में नहीं पता है। इसलिए, उन्हें जागरूक करने की यह कवायद शुरू की गई है।तीन साल में मिलेगा पीड़ित को न्याय
गृह मंत्रालय के मुताबिक नए कानूनों के तहत तीन साल में किसी भी पीड़ित को न्याय मिल सकेगा। ये कानून संसद ने पिछले साल शीतकालीन सत्र में पारित किए गए थे। इन्होंने देश में ब्रिटिश राज से चले आ रहे इंडियन पैनल कोड (आईपीसी), दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) और एविडेंस एक्ट का स्थान लिया है।
नए कानून में बलात्कार के लिए धारा 375 और 376 की जगह धारा 63 होगी। सामूहिक बलात्कार की धारा 70 होगी, हत्या के लिए धारा 302 की जगह धारा 101 होगी। इस आम सभा में पुअनि विश्वजीत सेन गुप्ता, पुअनि नीलम कुमारी, सअनि शिव बल्लभ कुमार सिंह , सिपाही सुशील कुमार, मो. हदीस ,मोष. एमाजुद्दीन,दिनानाथ यादव,शंकर झा,प्रवीण झा तथा दर्जनों गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

01/07/2024

पप्पू यादव के साथ दिखे जितेंद्र यादव फूलों का गुलदस्ता देकर जितेंद्र यादव ने पप्पूयादव को लोकसभा चुनाव जीतने की दी शुभका...
01/07/2024

पप्पू यादव के साथ दिखे जितेंद्र यादव फूलों का गुलदस्ता देकर जितेंद्र यादव ने पप्पूयादव को लोकसभा चुनाव जीतने की दी शुभकामनाएं।

06/12/2023

जमीनी विवाद को लेकर जबरदस्ती फसल लगे खेत को जोतने से हुए विवाद में एक किसान की "दबिया" से कटकर हत्या, हत्या के कुछ ही घंटे बाद पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा,

मामला पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवारी पंचायत के सतमी गांव का है जहां फसल लगी खेत जबरदस्ती ट्रैक्टर से जोतने को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट हो गई जिसमें एक किसान संजय ठाकुर की धारदार हथियार से पीट-पीट कर हत्या कर देने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।

06/12/2023

पूर्णिया जिले के आर.एन.साह चौक निवासी रमेश अग्रवाल का आकस्मिक निधन लंबे समय से इलाजरत थे।

05/12/2023

पूर्णिया जिला के धमदाहा/भवानीपुर /रूपौली से अनुभवी संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति मैसेज करें।

05/12/2023
05/12/2023

इस वक्त की बड़ी खबर राजस्थान की राजधानी जयपुर से आ रही है जहां श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है, मिली जानकारी के अनुसार सभी अपराधी हथियार से लैस होकर स्कूटी से आए हुए थे। घटना के बाद पूरी इलाके में सनसनी फैल गई है, वही यह घटना दिनदहाड़े की गई है , घटना जयपुर के घर में घुसकर अपराधियों ने राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष की गोली मार कर हत्या कर दी है।

05/12/2023

बिहार में झारखंड पुलिस के जवान के साथ मारपीट के बाद जवान की मौत, अपनी बहन की बेटी के अपहरण का मुख्य गवाह था मृतक, अपहरणकर्ता के रिश्तेदारों ने ही कर दी जवान की पीट-पीटकर कर हत्या , पूरा मामला पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माधव नगर गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में झारखंड पुलिस के एक जवान मुकेश यादव को उसके पड़ोसियों ने बहुत ही बेरहमी से पीटा था, वहीं जवान का इलाज शहर के मैक्स सेवन में सप्ताह दिनों तक चला इसी दौरान जवान की मौत सोमवार की देर रात हो गई, मौत के बाद पुरे इलाके में मातम छाया हुआ है, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

05/12/2023

विश्व प्रसिद्ध कंपनी रॉयल चैलेंज बिहार के पूर्णियाँ जिले में खुद की पैकेजिंग यूनिट लगाई हैं। धीरे-धीरे पूर्णिया भी औद्योगिक क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है वही यह प्लांट पूर्णियाँ के कसबा में लगाया गया है, यहां से निर्मित स्मार्ट ड्रिंकिंग वॉटर बोतल की सप्लाई पूरे देश में की जाएगी जैसा की इंडस्ट्री प्रोपराइटर अमित कुमार बताते हैं।

05/12/2023

पूर्णियां में kia कम्पनी ने ev6 कार को लॉन्च कर दिया है, शो रूम के प्रॉपराइटर एवं मौजूदा अतिथियों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर, दीप प्रज्वलित एवं केक काटकर ग्राहकों के बिच गाड़ी को लॉन्च किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में राजनैतिक,समाजिक, व्यवसायिक लोगों के साथ साथ आमजन भी मौजूद थे मीडिया से बात करते हुए कोसी kia के सेल्स मैनेजर ने बताया कि Ev6 के लिए ग्राहक करीब चार वर्षों से लंबे इंतजार में थे और पहली गाड़ी पूर्णियाँ पहुंचते ही बुकिंग प्रारम्भ हो गई।इस गाड़ी की कीमत तकरीबन 76 लाख रुपये है।गाड़ी की खासियत के बारे में कहा गया कि स्पॉट की क्षेत्र में यह गाड़ी दुनिया की बेहतरीन गाड़ियों में दूसरी स्थान रखती है जो बिल्कुल इलेक्ट्रीक गाड़ी है।

ब्रेकिंग न्यूज़......बिहार में  #झारखंड_पुलिस के साथ बेरहमी से मारपीट के बाद जवान की मौत।पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना ...
04/12/2023

ब्रेकिंग न्यूज़......

बिहार में #झारखंड_पुलिस के साथ बेरहमी से मारपीट के बाद जवान की मौत।

पूर्णिया जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत माधव नगर गांव में पूर्व से चल रहे विवाद को लेकर झारखंड पुलिस के एक जवान मनोज यादव को उसके पड़ोसियों ने बहुत ही बेरहमी से पीटा था, वहीं जवान का इलाज शहर के मैक्स सेवन में सप्ताह दिनों तक चला इसी दौरान जवान की मौत सोमवार की देर रात हो गई, मौत के बाद पुरे इलाके में मातम छाया हुआ है, जवान मनोज यादव छठ पूजा की छुट्टी में अपने घर माधव नगर आया हुआ था।

पूर्णिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि एक सप्ताह से गुमशुदा स्कूली छात्र को सकुशल किया बरामद, पूरा मामला सहायक खजांची थाना क्षेत...
04/12/2023

पूर्णिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि एक सप्ताह से गुमशुदा स्कूली छात्र को सकुशल किया बरामद, पूरा मामला सहायक खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत की है सहायक खजांची थाना पुलिस के इस उपलब्धि के चर्चे पूरे शहर में हो रहे हैं,

हम आपको बता दें पूर्णिया जिले के उफरैल निवासी अमर कुमार शर्मा के पुत्र जय कुमार स्कूल जाने के लिए घर से निकला था पर वही देर रात होने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा इसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था तब जाकर पुलिस में परिजनों ने शिकायत दर्ज करवाई थी ‌।

04/12/2023

पूर्णिया जिले का "हम मददगार युवा फाउंडेशन" मुख्य रूप से गरीब तबके के लोगों के लिए उसकी जरूरत के समान के साथ-साथ स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, निशुल्क मुहैया करवाता है,

वहीं बीते दिन पूर्णिया समेत पूरे राज्य और देश में डेंगू की लहर फैली हुई थी वहीं इस विकट परिस्थिति में हम मददगार युवा फाउंडेशन ने लाइव ब्लड डोनेशन करवाकर कई डेंगू से पीड़ित लोगों की जान बचाई है, वही यह एनजीओ आपातकालीन स्थिति में लोगों की जरूरत के हिसाब से आवश्यक रूप से मदद पहुंचा रहा है,

बीते 2 वर्ष से हम मददगार युवा फाऊंडेशन ने पूर्णिया जिला के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के आम आवाम के लिए एक मिसाल पेश कर दि है जैसे की ऐसे वृद्धि जिनके घर में कोई दवाई, राशन , दूध , पानी लाने के लिए नहीं है उन लोगों के घर पर दवाई पहुंचाना आवश्यक जरूरत की समान को घर तक पहुंचवाने का दायित्व एनजीओ ने उठाया है बेसहारा लोगों को अस्पताल ले जाकर मुफ्त में सेवा की भाव से इलाज करवाना, रोड एक्सीडेंट में घायल लोगों को अस्पताल तक पहुंच कर समुचित इलाज करवाना इस एनजीओ का काम है वही एनजीओ के संस्थापक मोहम्मद समीम अंसारी ने कहां है जल्द ही एनजीओ के द्वारा एक शिक्षण संस्थान खोल‌कर नि: शुल्क अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा बच्चों को उपलब्ध कराई जाएगी वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो आर्थिक तंगी के अभाव में बचपन में बेहतर शिक्षा नहीं ग्रहण कर पाए , वर्तमान समय में अशिक्षित होकर किसी तरह अपना गुर्जर बसर चला रहे हैं ऐसे लोगों को चिन्हित करके भी उनको निशुल्क शिक्षा, टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे कि वह आगे की जिंदगी बेहतर तरीके से जी सके वही एनजीओ के द्वारा शहर के लाइन बाजार झंडा चौक स्थित दुर्गाबाड़ी प्रांगण में शनिवार को ब्लड डोनेट करने वाले सभी लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने का काम किया गया वह इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में
वेश खान, कनीज़ फातमा, दीपांकर चटर्जी, डॉक्टर फिरोज अख्तर, आशीष गुहा, सुब्रतो नियोगी अन्य समाज सेवी आए हुए थे।

04/12/2023
04/12/2023

पूर्णिया के कस्बा में रॉयल चैलेंज ड्रिंकिंग वाटर का शुभारंभ किया गया वहीं इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ थे‌, वही इस ब्रांड को लॉन्च पूर्णिया जिले के कस्बा निवासी अमित कुमार ने किया हैं।

ब्रेकिंग___पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवारी पंचायत के सतमी दरमाही गांव में फसल लगी खेत जोतने के विवा...
04/12/2023

ब्रेकिंग___
पूर्णिया जिला के धमदाहा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंवारी पंचायत के सतमी दरमाही गांव में फसल लगी खेत जोतने के विवाद को लेकर एक व्यक्ति की धारदार हथियार से पीट-पीट कर हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है, परिजनों ने मृतक को खेत से लहू लुहान स्थिति में इलाज करवाने के लिए फलका प्राथमिक उपचार केंद्र ले गए थे। परंतु डॉक्टर ने वहां शव को मृत घोषित कर दिया, वहीं मृतक की पहचान संजय ठाकुर के रूप में की गई है, मामले को लेकर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर चार नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

04/12/2023

पूर्णिया।चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का नतीजा आ चुका है तीन राज्यों में बीजेपी ने अपनी जीत दर्ज की है वहीं तेलंगाना में कांग्रेस की जीत हुई है वहीं भाजपा के द्वारा जीते हुए इन तीन राज्यों में छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश है। वहीं इस जीत का जश्न पूर्णिया बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने शहर के आर एन साह चौक पर मनाया, एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जीत की शुभकामनाएं दी इसी बीच सदर विधायक विजय खेमका ने लोगों के बीच लड्डू बांटकर अपनी खुशी जाहिर की, कार्यकर्ताओं ने जमकर शहर के आर एन साह चौक पर बम पटाखे फोड़े।

इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो रही है यह पूर्णिया जीएमसीएच में इलाजरत है, अगर कोई इसे पहचानते हैं तो कमेंट या मैसेज करें।  ...
03/12/2023

इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो रही है यह पूर्णिया जीएमसीएच में इलाजरत है, अगर कोई इसे पहचानते हैं तो कमेंट या मैसेज करें।

Address

R. N Saw Chowk Ambedkar Market
Purnea
854301

Telephone

+916454240150

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सीमांचल उदय posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सीमांचल उदय:

Videos

Share

Nearby media companies


Other News & Media Websites in Purnea

Show All

You may also like