Wee News

Wee News वी न्यूज़ चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉली?

29/12/2020

कोरोना वैक्सीन की तैयारियां शुरू, केंद्र ने राज्‍यों को पत्र लिखकर दिए ये निर्देश
Coronavirus Vaccine: मुख्य सचिव ने अपने पत्र में आगे लिखा है कि नए साल के जश्न और अभी जारी सर्दी के मौसम के चलते नए मामलों में बढ़ोतरी न हो इसे लेकर खासतौर पर निगरानी रखने की जरूरत है

17/12/2020

ये सब दिखाने से अच्छा तो भगवान हमें भी उठा ही ले 🙏

कौन बनेगा सरपंच ? गांव की सरकार -जल्द ही हमारा विशेष कार्यक्रम  5 साल का हिसाब किताब- जनता के तीखे सवाल !!!  https://you...
06/09/2020

कौन बनेगा सरपंच ? गांव की सरकार -जल्द ही हमारा विशेष कार्यक्रम 5 साल का हिसाब किताब- जनता के तीखे सवाल !!! https://youtu.be/JJY8bDXkn7w

कौन बनेगा सरपंच ? गांव की सरकार -जल्द ही हमारा विशेष कार्यक्रम 5 साल का हिसाब किताब- जनता के तीखे सवाल !!!

EVENING NEWS UPDATE - आज 05 सितंबर दिनभर की सभी ताजा खबरें | 05 September Nonstop Evening News https://youtu.be/LYZ-eKoh...
05/09/2020

EVENING NEWS UPDATE - आज 05 सितंबर दिनभर की सभी ताजा खबरें | 05 September Nonstop Evening News https://youtu.be/LYZ-eKohBTA

EVENING NEWS UPDATE - आज 04 सितंबर दिनभर की सभी ताजा खबरें | 05 September Nonstop Evening News

03/09/2020

निजी स्कूल कर रहे हैं मनमानी

News | दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या - लखनऊ, यूपी | UP News Today
03/09/2020

News | दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या - लखनऊ, यूपी | UP News Today

Lucknow News | दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या - लखनऊ, यूपी | UP News Today 17 views 2 1 Share Save Report

हरियाणा की  छोटी बड़ी खबरें वी न्यूज़ https://youtu.be/jPl643VvIBQ
03/09/2020

हरियाणा की छोटी बड़ी खबरें वी न्यूज़ https://youtu.be/jPl643VvIBQ

हरियाणा की खबरे फरीदाबाद न्यूज़

मोदी को नकारा बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर ही 5 लाख से ज़्यादा डिसलाइक.... https://youtu.be/en0y9hfeIRY
02/09/2020

मोदी को नकारा बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर ही 5 लाख से ज़्यादा डिसलाइक....
https://youtu.be/en0y9hfeIRY

मोदी को नकारा बीजेपी के यूट्यूब चैनल पर ही 5 लाख से ज़्यादा डिसलाइक....

https://youtu.be/LjObXkTN1gU
01/09/2020

https://youtu.be/LjObXkTN1gU

EVENING NEWS UPDATE - आज 1 सिंतबर दिनभर की सभी ताजा खबरें | Nonstop Evening News

अनलॉक 4 में केंद्र ने राज्यों से छीन ली लॉकडाउन से जुड़ी ये बड़ी शक्तियां .Wee news https://youtu.be/680VFuDRwWI
01/09/2020

अनलॉक 4 में केंद्र ने राज्यों से छीन ली लॉकडाउन से जुड़ी ये बड़ी शक्तियां .Wee news https://youtu.be/680VFuDRwWI

अनलॉक 4 में केंद्र ने राज्यों से छीन ली लॉकडाउन से जुड़ी ये बड़ी शक्तियां .Wee news

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधनश्रद्धाजंलि
31/08/2020

देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन
श्रद्धाजंलि

31/08/2020
आपकी उमीदों पर खरा उतरने का परीक्षा है
30/08/2020

आपकी उमीदों पर खरा उतरने का परीक्षा है

30/08/2020

पत्रकारिता छोड़ दो नेतागिरी करो: केशव प्रसाद मौर्य

30/08/2020

लखनऊ नही थम रहा राजधानी की सड़कों पर तेज रफ्तार का कहर...निगोहा के बाद काकोरी में हुवा भीषण सड़क हदशा..आमने सामने आपस मे टकराई दो रोड बेज बस दो की मौत...लखनऊ से हरदोई जा रही ,हरदोई से लखनऊ आ रही रोडवेज बस आपस में टकराई....हादसे में दो लोगों की मौत 12 लोग घायल हुए घायलो को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल...बस के नीचे स्कूटी सवार के फसे होने की भी सूचना राहत बचाव कार्य जारी...सुबह 6:30 बजे की बताई जा रही घटना....काकोरी थाना क्षेत्र का मामला

30/08/2020

NO comment please s

29/08/2020

वीडियो कहा का है पता नहीं लेकिन यह देखकर बहुत अच्छा लगा की इंन्सानीयत अभी जिन्दा हैं ।

29/08/2020

इन साहब को 21 #तोपो की सलामी,ये ही समाज के सच्चे चिंतक अगर आप को ये वीडियो अच्छा लगे शेयर करे हमारे facebook पेज को लाईक करे

29/08/2020

इस वीडियो को पूरा देखे

राज्य में लगातार बढ़ते  #कोरोना के मामलों के बीच  #खट्टरसरकार ने शहरी इलाकों में सोमवार और मंगलवार को  #लॉकडाउन  #लागू क...
29/08/2020

राज्य में लगातार बढ़ते #कोरोना के मामलों के बीच #खट्टरसरकार ने शहरी इलाकों में सोमवार और मंगलवार को #लॉकडाउन #लागू करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को सरकार ने निर्देश जारी करते हुए कहा है कि केवल आवश्यक वस्तुओं को लाने ले जाने वालों और आवश्यक सेवाओं में लगे लोगों को इससे #छूट मिलेगी।

रिया से आज फिर करेगी CBI पूछताछ
29/08/2020

रिया से आज फिर करेगी CBI पूछताछ


 #किस्सा_क्रिकेट_वालासाल 1999 । यही वो साल था जब हमने अपने जीवन का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था । दरअसल क्रिकेट का वर...
29/08/2020

#किस्सा_क्रिकेट_वाला

साल 1999 । यही वो साल था जब हमने अपने जीवन का पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था । दरअसल क्रिकेट का वर्ल्डकप था इसी साल । इंग्लैंड में । हमारी ठीक-ठीक याददाश्त का पहला विश्वकप । कुछ-कुछ यादें तो 1996 वाले विश्वकप की भी थीं । लेकिन धुंधली थीं। हम शिशु मंदिर में पढ़ते थे तब। छुट्टी के बाद घर लौटते वक़्त दोस्तों में चर्चा थी कि, रावण वाली लंका आज कप जीतकर ले गयी। बस इतनी ही यादें थीं उस विश्वकप की । लेकिन 1999 वाला विश्वकप तो बॉल-बाय-बॉल देखा भी था और रटा भी था । पिता के गुज़र जाने के बाद सचिन का वापस इंग्लैंड लौटकर जाना। और फिर केन्या के खिलाफ शतक मारकर ऊपर आसमान की तरफ बल्ला और सिर उठाकर पिता को श्रद्धांजलि देना । सबकुछ आंखो में छप गया था । और आज तक छपा है । क्योंकि उस विश्वकप ने क्रिकेट के प्रति दीवानगी जगाई थी हम सबमें । अखबार से खिलाड़ियों की तस्वीर काटकर कमरे की दीवारों पर चिपकाना । क्रिकेट सम्राट पढ़ना । प्लयेर्स के रिकॉर्ड्स रटना । और हार-जीत के कारणों पर अपनी-अपनी समझ के मुताबिक चर्चा करना ।

इसी चर्चा के दौरान तय हुई हमारे पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच की रूपरेखा । गांव में 2 टीमें बनीं । टीम एकता और टीम सहारा। टीम सहारा की कमान कृष्णाकांत पांडे के हाथ में थी। और टीम एकता के कप्तान बने रोहित शुक्ला । मतलब मेरे भाई । मेरा चयन रोहित की टीम में हुआ । दरअसल उन दिनों क्रिकेट में स्टीव वॉ और मार्क वॉ दोनों भाइयों की जोड़ी बहुत हिट थी । इसलिए हम दोनों भाई टीम एकता के स्टीव वॉ-मार्क वॉ बन गए । रोहित भाई कैप्टन थे इसलिए वो स्टीव वॉ थे, और मैं बाय-डिफॉल्ट मार्क वॉ बन गया । प्रथम श्रेणी क्रिकेट के मैच, मतलब डेली वाले मैच हम गांव के बाहर वाली बगिया में खेलते थे। लेकिन पहले अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए हम गांव से दूर 'वन वाले मैदान' में गए । मैं बार-बार अंतर्राष्ट्रीय इसलिए कह रहा हूं क्योंकि ये हमारा पहला इनामिया मैच था। और इनाम था Parle-G का 5 रुपये वाला पैकेट ।

टॉस जीतकर हमनें पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। 15 ओवर के मैच में हमारी पूरी टीम 9 ओवर में ही ऑल आउट हो गयी । और स्कोरबोर्ड पर थे सिर्फ 45 रन । मतलब टीम सहारा को जीतने के लिए 90 बॉल पर सिर्फ 46 रन बनाने थे । लक्ष्य बहुत आसान था । और उनके पास अभय मिश्रा जैसा धुरंधर ओपनर था । भाई लेफ्टी था। मतलब बॉल बैट पर सही से आ जाने पर सीधा बाउंड्री के बाहर जाकर गिरती थी ।

जीत की हमारी सारी उम्मीदें हमारे कैप्टन स्टीव वॉ पर टिकी थीं । मतलब रोहित भाई पर । जो हमारी टीम के स्ट्राइकर गेंदबाज़ थे । उनके अलावा रिषीन्द्र काका, बमभोले और अजीत भी गेंदबाजी करते थे। मैं भी करता था। लेकिन मेरा एक ओवर 9-10 बॉल का होता था। मतलब हर ओवर में 3-4 वाइड तय थी मेरी । इसलिए स्टीव वॉ को मार्क वॉ पर भरोसा कम था । टीम हडल में रोहित भाई ने कहा हमें कैसे भी करके अभय का विकेट जल्दी लेना होगा। फिर मैच हमारी मुट्ठी में होगा।

मैच की दूसरी पारी शुरू हूई । गेंद रोहित भाई के हाथ में थी और सामने स्ट्राइक पर थे अभय मिश्रा । रोहित भाई ने लंबा रनअप लिया और पहली ही गेंद एकदम निशाने पर । मिडिल स्टंप उखड़ गया । और अभय क्लीनबोल्ड हो गया । हम खुशी से पागल हो गए और टीम सहारा में सन्नाटा पसर गया। लेकिन रोहित भाई का कहर यहीं पर नहीं रुका। ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने कृष्णाकांत पांडे को भी चलता कर दिया । पहले ओवर की समाप्ति पर टीम सहारा का स्कोर था 3 रन और उसके 2 प्रमुख बल्लेबाज़ पवेलियन जा चुके थे। हमें लगा अब तो पारले जी अपना है ।

फिर दूसरा ओवर बमभोले ने डाला। जिसमें 5 रन आए । टीम सहारा का स्कोर हो गया, 2 विकेट के नुकसान पर 8 रन । इसके बाद रोहित भाई मैच का तीसरा और अपना दूसरा ओवर लेकर आए । लंबा रनअप लिया । और दौड़कर जैसे ही विकेट के पास पहुंचे, गेंद के हाथ से छूटने से पहले ही धड़ाम से गिर गए । उनका अंगूठा पैंट की मोहरी में फंस गया था शायद । हम सब उनकी तरफ दौड़े । जल्दी से उन्हें उठाया । वो उठ तो गए लेकिन उनका हाथ नहीं उठ रहा था। तेज़ दर्द था उनके हाथों में । इतना कि अब वो बॉलिंग नहीं कर सकते थे । मतलब हमारा स्ट्राइकर गेंदबाज़ रिटायर्ड हर्ट हो गया । दर्द इतना तेज़ था कि रोहित भाई पवेलियन में नहीं बैठे, सीधा घर चले गए ।

हमने हिम्मत नहीं हारी । बॉलिंग और फ़ील्डिंग में जी जान लगा दी। क्योंकि अब हमें मैच पारले जी के लिए नहीं, अपने चोटिल कैप्टन के लिए जीतना था। बॉलिंग का मोर्चा सम्भाला रिषीन्द्र काका और भोले ने । और 11वें ओवर में हमने कर दिखाया । टीम सहारा 41 रन पर ढेर हो गयी । हमने 4 रन से मैच जीत लिया । टीम एकता ने एकता दिखाते हुए पहले अंतर्राष्ट्रीय एकदिवसीय मैच का खिताब अपने नाम कर लिया । हमें 5 रुपये की इनामी राशि मिली। ढिल्लर की दुकान पर जाकर हमने पारले जी का पैकेट लिया । सबने बिस्कुट खाया और अपने अपने घर चले गए । रोहित भाई के लिए 2 बिस्कुट लेकर मैं घर पहुंचा।

घर का माहौल एकदम गरम था । अम्मा गुस्से में लाल होकर चुप बैठी थीं। और पापा रोहित भाई को डाटते हुए कह रहे थे, "साला किरकिट खेलने गया था-किरकिट,, और हांथ तुड़वा कर आया है।" मतलब रोहित भाई को सीवियर फ्रैक्चर हो गया था । खैर उसी गरम माहौल के बीच उन्होंने मुझसे धीमें से पूछा, मैच में क्या हुआ ? हम जीत गए कहते हुए मैंने उन्हें 2 बिस्कुट पकड़ा दिए । जिसके बाद उनका दर्द कुछ कम हुआ । हालांकि बाद में उन्हें कई महीने तक प्लास्टर चढ़ा रहा । और जब प्लास्टर उतरा तब उन्होंने बल्लेबाज़ के तौरपर धमाकेदार वापसी की । वो भी MRF के बल्ले के साथ । जी हां सचिन वाला MRF । और फिर एक ऐसा दिन भी आया जब स्टीव वॉ और मार्क वॉ की लड़ाई हो गई । रोहित ने गुस्से में MRF का बल्ला तोड़ दिया । बहुत रोया था उसदिन मैं । लेकिन स्टीव वॉ ने ऐसा क्यों किया ? और फिर उस दिन के बाद टीम एकता की एकता का क्या हुआ । ये सब "किस्सा क्रिकेट वाला" के अगले पार्ट में।

उत्तर प्रदेश के तमाम आइएएस अधिकारियों से मिलकर मैने पता किया है कि विगत 20 सालों मे लगभग 2500 से ज्यादा भृष्ट आइएएस अधिक...
29/08/2020

उत्तर प्रदेश के तमाम आइएएस अधिकारियों से मिलकर मैने पता किया है कि विगत 20 सालों मे लगभग 2500 से ज्यादा भृष्ट आइएएस अधिकारियों के पास लगभग 2 लाख करोङ का ब्लैक मनी है।

ये अवैध काला धन मिड डे मील, स्कूली ड्रेस, किताबों के फर्जी बिल, बिजली विभाग, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, खनन विभाग, आबकारी, नगर निगम, लखनऊ, गोरखपुर, गाजियाबाद, नोयडा एथारिटी, इलाहाबाद, बनारस, कानपुर, आगरा, मेरठ, फैजाबाद, मुरादाबाद, बरेली, झांसी, आजमगढ़ के विकास प्राधिकरण, आरईएस, पशु पालन, स्वास्थय विभाग, बेशिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, सोलर, कुंभ, व्यापार कर, मेडिकल कॉलेज, पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, चकबंदी विभाग, परिवहन विभाग, आरटीओ जैसे विभागों से बनाया गया है।

इन भृष्ट अधिकारियों ने अपनी 20 साल की सेवा मे बहुत ही सुनियोजित ढंग से लूट को अंजाम दिया है। इनकी लूट मे सभी सरकारे भी शामिल है।

एक मामला बताता हू मैने लखनऊ विकास प्राधिकरण के वीसी से एक जमीन के सेटेलमेट की बात की उसने लेनदेन के लिए अपने साले को लगा दिया साला बोला मुआवजे का 50% देना होगा। जमीन का प्राधिकरण ने मुआवजा बनाया 50 करोङ और उसमे से 50% मतलब 25 करोङ सीधे रिश्वत मजे की बात इस घूस का बाकायदा एग्रीमेंट कराया।

भृष्ट आइएएस ज्यादातर अपने जानने वालो के माध्यम से घूस लेते है। अपने रिश्तेदारों के एनजीओ ट्रस्ट या कंपनियों का इस्तेमाल करतेस है। इन भृष्ट अधिकारियों की देश और विदेशों मे तमाम अवैध संपत्तिया है।

अगर कभी मुख्यमंत्री बना तो ये सारे चोर लुटेरे अधिकारी एक ही दिन मे जेल के अंदर होंगे और इनकी सारी अवैध संपत्तिया राज्य सरकार के खजाने मे राजस्व बढायेगी।

शिवराज सिंह चौहान ने किया नवनिर्मित अस्पताल का लोकार्पण, 237 करोड़ रूपये में बनकर तैयार हुआ कोविड हॉस्पिटलदेश में राम मं...
29/08/2020

शिवराज सिंह चौहान ने किया नवनिर्मित अस्पताल का लोकार्पण, 237 करोड़ रूपये में बनकर तैयार हुआ कोविड हॉस्पिटलदेश में राम मंदिर भूमि पूजन के बाद एक विषय बहुत चर्चा में आया कि देश में मंदिर नहीं बल्कि अस्पताल बनने चाहिए। लेकिन अगर हम इस बात की सच्चाई पर जाए तो देश में केवल राम मंदिर निर्माण पर निशाना साधने वाली विरोधी यह भूल जाते हैं कि भाजपा सरकार जिन-जिन राज्यों में है उन राज्यों में दोगुनी गति के साथ कोविड हॉस्पिटल तैयार हो रहे हैं। अभी कुछ दिनों पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोंडा में एक कोविड हॉस्पिटल का लोकार्पण किया था तो आज मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में बने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का लोकार्पण किया। इस हॉस्पिटल को बनाने में 237 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं और यह हॉस्पिटल 402 बेड का है।

नारनोल बिग ब्रेकिंगभाजपा के पूर्व प्रत्यासी व वरिष्ठ नेता दयाराम यादव के बेटे को मारी गोली। घर की घण्टी बजाकर मारी गोली ...
29/08/2020

नारनोल बिग ब्रेकिंग

भाजपा के पूर्व प्रत्यासी व वरिष्ठ नेता दयाराम यादव के बेटे को मारी गोली।

घर की घण्टी बजाकर मारी गोली साथ ही पर्ची भी फेंकी ।

उनके पुत्र अमित यादव को हॉस्पिटल ले जाया गया ।

नारनोल में लगातार दूसरे दिन चली गोली।

बीते कल भी एक व्यापारी के घर गोली चला कर डाली थी फिरौती की पर्ची।

नारनोल के हुड्डा सेक्टर की घटना।

Address

Pune

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Wee News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share