Amit Makhija AIMA

Amit Makhija AIMA Owner Yan Forex and Travels & Makhija Electronics
Social Media Worker
Deals In : Currency Exchange &

भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर कुरुक्षेत्र जिले की तीर्थ नगरी पिहोवा में आयोजित   रैली में उपस्थित सभी नागर...
06/04/2022

भारतीय जनता पार्टी के 42वें स्थापना दिवस पर कुरुक्षेत्र जिले की तीर्थ नगरी पिहोवा में आयोजित रैली में उपस्थित सभी नागरिकों एवं मेहनती कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया ।

उन्होंने कहा कि ‘हरियाणा एक हरियाणवी एक’ के मूलमंत्र को सिद्ध करने के लिए सभी का सहयोग मेरी लिए मूल्यवान है!
All India Media Association

06/04/2022

हरियाणा के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी ने आज पिहोवा (कुरुक्षेत्र) को ₹14.24 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देते हुए ₹11.10 करोड़ की लागत से बने 3 पावर हाउस व ₹3 करोड़ 20 लाख की लागत से बने थानेसर राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन का उद्घाटन किया!

All India Media Association

*हरियाणा में Covid-19 की सभी पाबंदियां खत्म:* अब नाइट कर्फ्यू नहीं; आम दिनों की तरह खुलेंगे दुकान-संस्थान, कार्यक्रमों म...
16/02/2022

*हरियाणा में Covid-19 की सभी पाबंदियां खत्म:* अब नाइट कर्फ्यू नहीं; आम दिनों की तरह खुलेंगे दुकान-संस्थान, कार्यक्रमों में संख्या पर अंकुश नहीं, सावधान रहने की अपील
https://dainik-b.in/seeDSy1lHnb

दैनिक भास्कर ऐप पर पढ़ें *कोरोना* से जुड़ी A टू Z खबरें, साथ ही एक्सपर्ट से जानें सभी जरूरी हेल्थ टिप्स।
ऐप इंस्टॉल करने के लिए यहाँ क्लिक करे - https://dainik-b.in/download

अब नाइट कर्फ्यू नहीं; आम दिनों की तरह खुलेंगे दुकान-संस्थान, कार्यक्रमों में संख्या पर अंकुश नहीं, सावधान रहने की अ....

मसालों के बादशाह कहे जाने वाले एमडीएच(MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल जी का आज सुबह निधन हो गया। हमारी ओर से उन्हें सादर श्र...
03/12/2020

मसालों के बादशाह कहे जाने वाले एमडीएच(MDH) के मालिक महाशय धर्मपाल जी का आज सुबह निधन हो गया। हमारी ओर से उन्हें सादर श्रद्धांजलि
ॐ शांति शांति 🙏🏻

   *YAN FOREX & TRAVELS*Currency Exchange & Money Transfer & Air Tickets & Visa Consultant & Worldwide Tour Package & Ra...
05/11/2020




*YAN FOREX & TRAVELS*
Currency Exchange & Money Transfer & Air Tickets & Visa Consultant & Worldwide Tour Package & Railway Tickets

*Amit Makhija*
Mob: +91 99 96 77 33 97

Email: [email protected]

Address : Gurudwara Gali,
Nr. Ambala Road,
Pehowa. (136128)

पेहोवा 02/10/20 (अमित मखीजा  ) रोटरी क्लब  पेहोवा ने गांधी जयंती के अवसर पर पेहोवा में मैन बाज़ार में मास्क वितरित किए। ...
02/10/2020

पेहोवा 02/10/20 (अमित मखीजा ) रोटरी क्लब पेहोवा ने गांधी जयंती के अवसर पर पेहोवा में मैन बाज़ार में मास्क वितरित किए।
रोटरी क्लब के प्रधान शिवचरण बहल और सचिव दीपक बावेजा की अध्यक्षता में रोटरी क्लब के अन्य सदस्यों ने इस पुनीत कार्य में हिस्सा लिया। रोटरी क्लब के सदस्यो ने आने जाने वाले लोगो को, जिनके पास मास्क नही थे उन सभी लोगो को मास्क वितरित किये और सेवा में भेंट कर इस पुण्य के भागी बने ।
इस अवसर पर आए हमारे पहोवा शहर के SHO जगदीश कुमार जी और पहोवा शहर के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर अरुण घोत्रा जी ने बताया कि इस महामारी के चलते हुए हमें खुद ही अपना ध्यान रखना है और हमे मास्क पहनकर रखना और सभी लोगो को भी बचाना है। और इसके साथ साथ सोशल डिस्टैंसिंग का भी ध्यान रखना है। और साथ ही उन्होंने रोटरी क्लब पेहोवा के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया और कहा आप जो भी काम कर रहे है वो प्रशंसनीय है।
पुण्य के इस कार्य में शिवचरण बहल, दीपक बावेजा, राजीव थरेजा, तेजिंदर सिंह वालिया, डॉ अमित डंग, अमित मखीजा, विनोद पोपली, गुरपरकश मत्ता, करण चावला , भरत तनेजा, नरोत्तम वासन, राजवंत सचदेवा, विशाल चावला, महिंदर कालरा, डॉक्टर अवनीत वारैच, क्लब के अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।

24/09/2020

#मथुरा में आंदोलन हुआ तेज़, 22 गिरफ्तार,
#कृष्ण जन्मभूमि के पास से इस्लामी ढाँचा हटाने की मांग हुई तेज,
समर्थन रुकना नही चाहिए।🚩💪

श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के संत स्वामी उत्तम गिरी जी का निधन।पूरे क्षेत्र में शोक की लहर।देवभूमि हरिद्वार में ली ...
18/09/2020

श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के संत स्वामी उत्तम गिरी जी का निधन।

पूरे क्षेत्र में शोक की लहर।

देवभूमि हरिद्वार में ली आखिरी सांस।

श्री पृथ्वीश्वर महादेव मंदिर(बड़ा शिवालय) पिहोवा के महंत थे स्वामी उत्तम गिरी।

वर्ष 1987 से तीर्थ नगरी में तपोलीन थे स्वामी जी।

पिहोवा के विधायक एवं प्रदेश सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने स्वामी उत्तम गिरी जी के निधन पर गहरा शोक प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ॐ नमो नारायण 🙏आप सभी भक्तों को सूचित किया जाता है कि दिवगंत स्वामी श्री उत्तम गिरी जी महाराज को कल सुबह 11बजे श्री दक्षिण काली पीठ मॉडल टाउन पिहोवा में समाधि दी जायेगी।🙏

कुरुक्षेत्र पीपली - आंदोलन ने लिया विशाल रूप, किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है जैसे-जैसे दोपहर हो रही किसानों की संख्या...
10/09/2020

कुरुक्षेत्र पीपली - आंदोलन ने लिया विशाल रूप, किसानों की संख्या बढ़ती जा रही है जैसे-जैसे दोपहर हो रही किसानों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। पुलिस ने एक बार फिर किया किसानों के ऊपर लाठीचार्ज

श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के पूर्व सचिव महंत गंगा पुरी जी महाराज ब्रह्मलीन हो गए हैं भगवान उनकी धर्मार्थ एवं परोपक...
08/09/2020

श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के पूर्व सचिव महंत गंगा पुरी जी महाराज ब्रह्मलीन हो गए हैं भगवान उनकी धर्मार्थ एवं परोपकारी आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे ऐसे संतों का आगमन बड़े ही मुश्किल से इस धरती पर होता है उनका जाना बहुत ही दुखद है ओम शांति🙏🙏

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले दादरी जिले के निवासी भूपेंद्र जी क...
06/09/2020

जम्मू-कश्मीर में राष्ट्र की अस्मिता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले दादरी जिले के निवासी भूपेंद्र जी के शौर्य और बलिदान को नमन करता हूँ।

हरियाणा समेत पूरे देश को आप पर गर्व है।

जय हिंद!

आज से श्रद्धालु कर पायेगे श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन आज  प्रातः 10 बजे श्रद्धालुओं के लिये खुले श्री हेमकुण्ड साहिब के ...
05/09/2020

आज से श्रद्धालु कर पायेगे श्री हेमकुंड साहिब के दर्शन आज प्रातः 10 बजे श्रद्धालुओं के लिये खुले श्री हेमकुण्ड साहिब के कपाट
लेकिन इस वर्ष श्रद्धालु 1 महिने 6दिन ही दर्शन कर पायेंगे । ।

सोनीपत ब्रेकिंग न्यूज़सोनीपत के मुरथल के ढाबो पर खाना खाने वाले हो जाए सावधानमुरथल के सुखदेव ढाबे से फूटा कोरोना बमसुखदेव...
03/09/2020

सोनीपत ब्रेकिंग न्यूज़

सोनीपत के मुरथल के ढाबो पर खाना खाने वाले हो जाए सावधान

मुरथल के सुखदेव ढाबे से फूटा कोरोना बम

सुखदेव ढाबे के 65 कर्मचारी आए कोरोना की चपेट में

सोनीपत डीसी श्यामलाल पुनिया ने दी जानकारी

ज़िले में अबतक 4847 मरीज़ कोरोना के आ चुके है सामने

सोनीपत में 41 कोरोना मरीज़ भी गवाँ चुके है कोरोना जान

पितृपक्ष  : इस विधि के साथ बेटियां भी कर सकती है तर्पण साल 2020 का पितृ पक्ष शुरू हो चुका है. इस बार पितृ पक्ष 02 सितम्ब...
03/09/2020

पितृपक्ष : इस विधि के साथ बेटियां भी कर सकती है तर्पण

साल 2020 का पितृ पक्ष शुरू हो चुका है. इस बार पितृ पक्ष 02 सितम्बर 2020 से 17 सितंबर 2020 तक है. हिन्दू शास्त्रों में पितृ पक्ष में पितरों का तर्पण और श्राद्ध करने महत्वपूर्ण विधान बताया गया है. जिस तरह से नवरात्र को देवी पक्ष कहा जाता है उसी तरह आश्विन कृष्ण पक्ष से लेकर अमवस्या तक के समय को पितृ पक्ष कहा जाता है. इस पक्ष में पितरों के निमित्त दान, तर्पण, श्राद्ध के रूप में श्रद्धापूर्वक जरूर करना चाहिए. पितृपक्ष में किया गया श्राद्ध-कर्म सांसारिक जीवन को सुखमय बनाते हुए वंश की वृद्धि भी करता है. ऐसे में सभी अपने पितरों की मुक्ति और शांति के लिए पिंडदान करवाते हैं. आइए जानते हैं पिंडदान क्या है और आज के आधुनिक समय में इसे बेटियों द्वारा किया जाना उचित है या अनुचित. इसके अलावा इसकी विधि के बारे में भी विस्तार से जानते हैं.

पिंडदान क्या होता है?
पिंड का अर्थ है गोल और दान का अर्थ है किसी वस्तु का दूसरों को इस्तेमाल के लिए दिया जाना. पिंडदान अपने पूर्वजों की मुक्ति हेतु किया जाने वाला दान है क्योंकि इसमें आटे से बने गोल पिंड का दान किया जाता है इसलिए इसे पिंड दान कहा जाता है. श्राद्धपक्ष में पिंड दान का काफी महत्व है. दक्षिण की तरफ मुख करके, जनेऊ को दाएं कंधे पर रखकर चावल, गाय के दूध, घी, शक्कर और शहद को मिलाकर तैयार किए गए पिंडों को श्रद्धा भाव के साथ अपने पितरों को अर्पित करना ही पिंडदान कहलाता है.

बेटों के अभाव में क्या बेटी भी कर सकती है पिंडदान?
पिता की मृत्यु के बाद बाद आत्मा की तृप्ति और मुक्ति के लिए बेटों द्वारा पिंडदान और तर्पण करने का विधान है. पिंड तर्पण और श्राद्धकर्म के अभाव में जहां पूर्वजों की आत्मा को मोक्ष नहीं मिलता है, वहीं पुत्रों को भी पितृऋण से छुटकारा नहीं मिलता है. यही वजह है कि पिंडदान और तर्पण को प्रत्येक हिन्दू पुत्र को उसका कर्तव्य माना जाता है. शास्त्रों में पिंडदान के लिए बेटों और बेटियों का उल्लेख मिलता है. हर समाज की तरह ही हिन्दू समाज में भी समय समय पर परिवर्तन होते रहे है. ऐसे में आज के आधुनिक समाज में जहां बेटियों को कानूनी तौर पर विरासत प्राप्ति का अधिकार मिला है वहीं हिन्दू धर्म भी उन्हें अधिकार देता है कि वह अपने माता पिता का पिंड दान कर सकें.

पिंडदान की विधि

-पिंडदान या श्राद्ध कर्म करते हुए सफेद कपड़े ही पहनें.

-जौ के आटे या खोये से पिंड का निर्माण कर लें. फिर चावल, कच्चा सूत, फूल, चंदन, मिठाई, फल, अगरबत्ती, तिल, जौ, दही से पिंड का पूजन करें.

-पिंड को हाथ में लेकर इस मंत्र का जाप करते हुए, ‘इदं पिण्ड (पितर का नाम लें) तेभ्य: स्वधा’ पिंड को अंगूठा और तर्जनी उंगली के मध्य से छोड़ें.

-इस तरह से कम से कम तीन पीढ़ी के पितरों का पिंडदान करना चाहिए.

-पिंडदान करने के बाद पितरों की आराधना करें. इसके बाद पिंड को उठाकर जल में प्रवाहित कर दें.

-श्राद्ध हमेशा दोपहर के समय ही किया जाना चाहिए

कोरोना वायरस : भारत में एक दिन में आए कोरोना के 78,357 नए मामले, 1045 मरीजों की मौत देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्त...
02/09/2020

कोरोना वायरस : भारत में एक दिन में आए कोरोना के 78,357 नए मामले, 1045 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हो रही है. पिछले 24 घंटे में 78 हजार 357 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इस दौरान 1045 लोगों की मौत हो गई है. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 37 लाख 69 हजार 524 हो गई है तो अब तक 66,333 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

ICMR के मुताबिक, कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं. 1 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 4 करोड़ 52 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.

मृत्यु दर में गिरावट
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.76% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 77% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

एक्टिव केस के मामले में टॉप-5 राज्य
आंकड़ों के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं. महाराष्ट्र में डेढ़ लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं. एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का तीसरा स्थान है. कोरोना संक्रमित और मौत की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अमेरिका, ब्राजील के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित भारत है.

भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से राष्ट्र को अपूर्णीय क्षति हुई है। देश के लिए उनका योगदान सदैव याद रख...
31/08/2020

भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से राष्ट्र को अपूर्णीय क्षति हुई है। देश के लिए उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा। मैं, गहरे शोक-संवेदना के साथ उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित करता हूँ।

30/08/2020
RIP 😭😭😭फिटनेस इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर, पंजाब के मशहूर बॉडी बिल्डर Satnam Khattra का 31 साल की उम्र में निधनसतनाम सि...
29/08/2020

RIP 😭😭😭
फिटनेस इंडस्ट्री में छाई शोक की लहर, पंजाब के मशहूर बॉडी बिल्डर Satnam Khattra का 31 साल की उम्र में निधन

सतनाम सिख आप हमेशा सभी लोगों के दिलों में जिन्दा रहोगे🙏🙏

चंडीगढ़ (उत्तम हिन्दू न्यूज): पंजाब के मशहूर और नेशनल बॉडी बिल्डर सतनाम खटड़ा का 31 साल की उम्र में अचानक निधन हो गया है जिसके बाद फिटनेस इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। आज सुबह अचानक हार्टअटैक से उनका निधन हुआ है।

29/08/2020

रविवार बाजार बंद रहे गा
सोमवार मंगलवार खुले गा
(पिहोवा के सभी दुकानदारों लिया संकल्प)

ब्रेकिंगहरियाणा में सप्ताहांत पर नहीं होगा लॉक डाउनअब हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगी दुका...
28/08/2020

ब्रेकिंग

हरियाणा में सप्ताहांत पर नहीं होगा लॉक डाउन

अब हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में सोमवार और मंगलवार को बंद रहेंगी दुकाने

शनिवार और रविवार को दुकानें और शॉपिंग मॉल खोले जा सकेंगे

प्रदेश सरकार ने जारी किए आदेश

आदेश केवल शहरी क्षेत्र के इलाकों के लिए लागू होंगे

हरियाणा की लाडली बेटी मनु भाकर को अर्जुन अवार्ड मिलने पर ढेर सारी बधाइयां।
22/08/2020

हरियाणा की लाडली बेटी मनु भाकर को अर्जुन अवार्ड मिलने पर ढेर सारी बधाइयां।

दुखद खबर:- अम्बाला शहर के गांव डडियाना के जसप्रीत सिंह जी और गांव डंगडेरी के जतिंदर पाल सिंह जी 5 साल पहले कनाडा गए थे आ...
22/08/2020

दुखद खबर:-
अम्बाला शहर के गांव डडियाना के जसप्रीत सिंह जी और गांव डंगडेरी के जतिंदर पाल सिंह जी 5 साल पहले कनाडा गए थे आज इन दोनों युवको की कनाडा में सड़क हादसे में निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ, ईश्वर से प्रार्थना है उनकी दिवंगत आत्मा को शांति तथा परिजनों को दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ।
इस दुःख की घड़ी में शोक सन्तप्त परिवार जनो को विश्वास दिलाता हूँ कि मैं उनके साथ खड़ा हूँ

21/08/2020
कुरुक्षेत्र के डीसी का तबादला हुआ  ।नहूशरणदीप कौर बरार होंगी कुरुक्षेत्र की नई डेप्युटी कमिश्नर!
21/08/2020

कुरुक्षेत्र के डीसी का तबादला हुआ ।नहू

शरणदीप कौर बरार होंगी कुरुक्षेत्र की नई डेप्युटी कमिश्नर!

अपनी मेहनत के दम पर खेल रत्न हासिल करके हरियाणा प्रदेश की शान व देश का गौरव बढ़ाने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई...
20/08/2020

अपनी मेहनत के दम पर खेल रत्न हासिल करके हरियाणा प्रदेश की शान व देश का गौरव बढ़ाने वाले सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

धन धन श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी दे गुरगद्दी गुरुपूर्व दी सारी संगत नू लख लख वाधाईयां।।सतनाम श्री वाहेगुरु।।🙏🙏
20/08/2020

धन धन श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज जी दे गुरगद्दी गुरुपूर्व दी सारी संगत नू लख लख वाधाईयां।।
सतनाम श्री वाहेगुरु।।🙏🙏

धन्यवाद   जी,  #हरियाणा में अनुसूचित जाति के  #आरक्षण में   बनने से K*K, B.Sc (PCM) में अनुसूचित जाति वंचित समाज के 6 बच...
20/08/2020

धन्यवाद जी, #हरियाणा में अनुसूचित जाति के #आरक्षण में बनने से K*K, B.Sc (PCM) में अनुसूचित जाति वंचित समाज के 6 बच्चों का व K*K B.Sc Medical में 3 बच्चों का प्रथम लिस्ट में दाखिला हुआ । 🙏

बड़े भाई राजकुमार सैनी जी को भाजपा जिला अध्यक्ष कुरुक्षेत्र बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं 💐
19/08/2020

बड़े भाई राजकुमार सैनी जी को भाजपा जिला अध्यक्ष कुरुक्षेत्र बनने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं 💐

धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के पहले प्रकाशोत्सव की आप सभी को लख लख बधाई।
19/08/2020

धन धन श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी महाराज के पहले प्रकाशोत्सव की आप सभी को लख लख बधाई।

परिवार पहचान-पत्र पोर्टल https://meraparivar.haryana.gov.in पर जाकर अपने परिवार का डाटा अपडेट कर योजनाओं का लाभ उठाएं।
18/08/2020

परिवार पहचान-पत्र पोर्टल https://meraparivar.haryana.gov.in पर जाकर अपने परिवार का डाटा अपडेट कर योजनाओं का लाभ उठाएं।

Address

Gurudwara Gali Ambala Road
Pehowa
136128

Telephone

+919896699796

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Amit Makhija AIMA posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Amit Makhija AIMA:

Videos

Share