Pehowa Breaking News

Pehowa Breaking News जय सरस्वती माँ 🙏

29/04/2023

वरिष्ठ पत्रकार गौरव शर्मा व रितिका शर्मा को शादी की दूसरी वर्षगांठ पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं

08/03/2023
जय श्री श्याम 🙏🏻🚩
09/12/2022

जय श्री श्याम 🙏🏻🚩

08/12/2022

मौत की ड्रेन पर चल रहा हैं रेलिंग मुरमत का काम, आपकी क्या राय हैं दोस्तों comant मे बताये

खुशखबरी       खुशखबरी         खुशखबरीआपके शहर पेहोवा मे लड्डू गोपाल जी की पोशाक का आउटलेट ओपन हो गया हैं || यहां पर आपको...
25/11/2022

खुशखबरी खुशखबरी खुशखबरी
आपके शहर पेहोवा मे लड्डू गोपाल जी की पोशाक का आउटलेट ओपन हो गया हैं || यहां पर आपको लड्डू गोपाल जी के वस्तर, मुकुट, ज्वेलरी, कंगन व श्रृंगार का सारा सामान मिल जाये गा ||
यहां पर आपको खाटूश्याम जी व माता की पोशाक भी मिल जाये गी व पूजा पाठ का सारा सामान मिल जाये गा ||

एड्रेस - बांके बिहारी कलेक्शन, शिवा मार्किट, सतगुरु मोबाइल के सामने - पेहोवा

Mob - 7056880004

Note - अगर आपको ठाकुर जी की पोशाक के design whatsap पर चाइये तो 7056880004 पर hi tyap कर के भेजे आपको सभी desine whatsap पर मिल जाये गे ||

जय श्री श्याम 🚩🙏🏻

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग की तरफ से चलाई 158 बसे:शांतनु >>>सीईटी की परीक्षा की सुबह के सत्र में 48, >...
05/11/2022

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परिवहन विभाग की तरफ से चलाई 158 बसे:शांतनु

>>>सीईटी की परीक्षा की सुबह के सत्र में 48,
>>>सायं के सत्र में 75 और स्कूलों तक परीक्षार्थियों को छोड़ने के लिए चलाई 35 बसें, >>>>कुरुक्षेत्र व पिहोवा बस स्टैण्ड पर बनाए गए 2 हेल्प डेस्क

कुरूक्षेत्र ,5 नवंबर ( राजेश वर्मा)।

उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग व राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के तत्वाधान में कुरुक्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में सीईटी की परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र बनाए गए। इन परीक्षा केन्द्रों तक परीक्षार्थियों को पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से पहली बार नि:शुल्क बस सेवा की सुविधा दी गई। अहम पहलू है कि कुरुक्षेत्र से विभिन्न जिलों के लिए भी परीक्षार्थियों को निशुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई गई। इस परिवहन की सेवा उपलब्ध करवाने पर परीक्षार्थियों ने सरकार की इस पहल की सराहना की है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार के आदेशानुसार सीईटी की परीक्षा में परीक्षार्थियों को निशुल्क बस सेवा उपलब्ध करवाई गई है। इस जिला में हरियाणा राज्य परिवहन विभाग कुरुक्षेत्र डिपो के महाप्रबंधक अशोक मुंझाल को जिम्मेवारी सौंपी गई है। इस परीक्षा के लिए पंचकुला, अंबाला, कैथल, यमुनानगर, करनाल, चंडीगढ़ सहित अन्य जिलों के लिए भी बस सेवा की सुविधा दी गई। इस परीक्षा को लेकर परिवहन विभाग की तरफ से सुबह के सत्र के लिए 48 और सायं के सत्र के लिए 75 बसें चलाई गई। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में सीईटी की परीक्षा के लिए बनाए गए लगभग 47 परीक्षा केन्द्रों में हजारों परीक्षार्थियों को लाने और ले जाने के लिए सुबह के सत्र में 41 और सायं के सत्र में 34 बसें चलाई गई।

24/10/2022

सफाई कर्मचारियों के समर्थन में उतरे स्वामी संदीप ओंकार। सरकार से कर्मचारियों की मांगे मानने की की अपील ।

23/10/2022

कुरुक्षेत्र CIA 2 को मिली बड़ी कामयाबी 200 ग्राम हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार

22/10/2022

करनाल के एक गांव के सरपंच कों मारी गोली

22/10/2022

लोकतंत्र में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका-- स्वामी संदीप ओंकार

जय शनिदेव 🚩
21/10/2022

जय शनिदेव 🚩

जय श्री श्याम 🙏🏻
20/10/2022

जय श्री श्याम 🙏🏻

18/10/2022

संगत का जोश देखते ही पता चलता हैं || follow पेज ||

17/10/2022

पेहोवा : प्रशाशन दिखा back foot par

17/10/2022

पेहोवा : जय माँ सरस्वती - पेहोवा मे सरस्वती माँ सफाई अभियान चल रहा हैं जोरो शोरो से

16/10/2022

पेहोवा : खेल मंत्री संदीप सिंह से बात करके लेफ्टिनेंट बिक्रमजीत सिंह ने पीड़ित परिवार को ₹200000 की आर्थिक सहायता देने की घोषणा

जय शनिदेव 🙏🏻🚩
15/10/2022

जय शनिदेव 🙏🏻🚩

15/10/2022

पिहोवा। समाजसेवी संस्थाओं ने नगर पालिका प्रधान के साथ मिलकर उठाया सरस्वती नदी की सफाई करने का बीड़ा,
App apni राय जरूर दे ||

15/10/2022

सूर्य ग्रहण मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना:शांतनु

कुरुक्षेत्र, राजेश वर्मा।

कुरुक्षेत्र में 25 अक्टूबर को सायं 4 बजकर 27 मिनट से सायं 6 बजकर 25 मिनट तक होगा सूर्य ग्रहण, सूर्य ग्रहण मेले में श्रद्धालुओं के लिए होंगे तमाम इंतजाम, डीसी ने सूर्य ग्रहण मेले की तैयारियों को लेकर ली अधिकारियों की बैठक
कुरुक्षेत्र 14 अक्टूबर उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले का आयोजन 25 अक्टूबर 2022 को सायं 4 बजकर 27 मिनट से सायं 6 बजकर 25 मिनट तक किया जाएगा। इस सूर्य ग्रहण मेले में देश-विदेश से लाखों श्रद्धालुओं के पहुंचने की सम्भावना है। इन श्रद्धालुओं के लिए मूलभूत व्यवस्था के सभी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।
उपायुक्त शांतनु शर्मा शुक्रवार को एनआईसी कार्यालय के वीसी रूम में सूर्य ग्रहण मेले-2022 की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त शांतनु शर्मा ने सूर्य ग्रहण मेले को लेकर की जा रही तैयारियों की विस्तृत रिपोर्ट ली। उन्होंने कहा कि एडीसी को मेला प्रशासक बनाया गया है। उपायुक्त ने कहा कि सूर्यग्रहण मेले का आयोजन 25 अक्टूबर को किया जा रहा है। इस मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को ब्रहम सरोवर व सन्निहित सरोवर की सफाई व मुरम्मत का कार्य तथा स्वच्छ जल भरवाने, कानून व्यवस्था बनाए रखने, अस्थाई बस स्टैंड का निर्माण करने व झांसा रोड़ पर भूमि निरीक्षण करने, मेला क्षेत्र व मेला क्षेत्र से बाहर जाने वाली सडक़ों की मुरम्मत का कार्य पूरा करने, पार्किंग स्थलों पर अस्थाई निर्माण, लेवलिंग, सफाई व बेरिकेटिंग का प्रबंध करने के आदेश दिए है।
उन्होंने कहा कि सूर्य ग्रहण मेले की प्रचार-प्रसार की सामग्री का वितरण करने, पब्लिक एड्रेस सिस्टम व मीडिया सेंटर, यात्रियों को लाने ले जाने के लिए अतिरिक्त बसों व रेल चलाने, मेला क्षेत्र में यात्रियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र व दवाइयों का समुचित प्रबंध, यात्रियों के लिए पीने के पानी, अस्थाई शौचालय, नगर परिषद व हुडा क्षेत्र में लाईटों, सड़को व सफाई की व्यवस्था, मेले से पूर्व व बाद में सफाई की समुचित व्यवस्था, अग्निशमन व एंबुलेंस की समुचित व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए होमगार्ड व स्वयं सेवकों की ड्यूटी लगाने, मेला के दौरान मोटर बोट, गोताखोर व तैराकों की व्यवस्था, यात्रियों की सुविधा के लिए रसोई गैस व खाद्य वस्तुए की व्यवस्था, रेल गाड़ियों का अस्थाई ठहराव व रेलवे स्टेशन पर पानी, लाईट व सफाई की व्यवस्था, शहर को बेसहारा पशुओं से मुक्त करवाना, मेला क्षेत्र में लाइट व टेंट की व्यवस्था व वीआईपी घाट पर समुचित व्यवस्था, मेले में आए यात्रियों का बीमा करवाने के प्रबंध करने के आदेश दिए है।
मेला प्रशासक एवं एडीसी अखिल पिलानी ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने अधीनस्थ कार्यों का ब्यौरा तैयार करेंगे और टेंडर आदि की प्रक्रिया को पूरा करेंगे। सभी अधिकारियों को सूर्य ग्रहण मेले को लेकर मेहनत और ईमानदारी के साथ काम करना है ताकि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी और दिक्कत का सामना ना करना पड़े। इस मौके पर एएसपी कर्ण गोयल, एसडीएम सुरेंद्र पाल सिंह, एसडीएम सोनू राम, एसडीएम नसीब कुमार, जिप सीईओ अनुभव मेहता, नगराधीश एवं सीईओ केडीबी चंद्रकांत कटारिया, केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा, एनआईसी अधिकारी विनोद सिंगला, केडीबी सदस्य उपेंद्र सिंघल सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

खाटू श्याम जी के अज्ज के दर्शन 🙏🏻🙏🏻 app भी करो औरो कों भी करवाओ shere  कर के 🚩🚩
04/10/2022

खाटू श्याम जी के अज्ज के दर्शन 🙏🏻🙏🏻 app भी करो औरो कों भी करवाओ shere कर के 🚩🚩

02/10/2022

जय श्री श्याम 🚩

01/10/2022

आपको क्या लगता हैं दोस्तों ||

01/10/2022

हमारी सरकार से मांग है कि फसल खराबे के मुआयने को लेकर एक टीम गठित की जाए जिसमें की पटवारी के साथ एक खेती बाडी ऑफिसर और गांव का कोई मोजिज आदमी हो ताकि पारदर्शिता बनी रहे!

जय जवान जय किसान
01/10/2022

जय जवान जय किसान

Address

Pehowa

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pehowa Breaking News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pehowa Breaking News:

Videos

Share


Other Media/News Companies in Pehowa

Show All

You may also like