तुंगनाथ महादेव मंदिर, रुद्रप्रयाग🚩🙏
यह शिव मंदिर दुनिया में सबसे ऊंचाई पर स्थित शिव मंदिर है इसकी ऊँचाई लगभग 3460 मीटर है। यह मंदिर महादेव के पंच केदारों में से एक है। माता पार्वती ने भगवान शिवजी को पाने के लिए इसी स्थान पर तपस्या की थी। तुंगनाथ मंदिर को लेकर पौराणिक मान्यता है भी है कि, इसका निर्माण पांडवों द्वारा कराया गया था. जब महाभारत युद्ध में नरसंहार से शिवजी पांडवों से रुष्ट हो गए थे तो उन्हें प्रसन्न करने के लिए पांडवों ने इस मंदिर को बनवाया था.
मेरे महादेव 💛🚩
#हरहरमहादेव 🚩🙏
Sohan Ghildiyal
#uttarakhand 😍
सरस्वती नदी बेशक विलुप्त हो चुकी है, लेकिन आपको माणा गांव में आज भी इसके दर्शन हो जाएंगे. यहां गांव के आखरी छोर पर चट्टानों के बीच से एक झरना गिरता हुआ दिखाई देता है. इसका पानी कुछ दूर जाते ही अलकनंदा नदी में मिलता है. इसे सरस्वती नदी का उद्गम स्थल माना जाता है. माणा भारत के उत्तराखण्ड राज्य के चमोली ज़िले में स्थित एक गाँव है। यह तिब्बत की सीमा पर स्थित माना दर्रा से पहले भारत का प्रथम ग्राम है।🙏
#HarHarMahadevॐ
#Uttarakhand 🙏❣️