U.K Current Affairs news and jobs

U.K Current Affairs news and jobs करंट अफेयर्स समाचार और नौकरियां

13/04/2023
13/04/2023

AIESL में निकली भर्ती 23 पद

इंजीनियरिंग ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर के पद रिक्त

■ आयु सीमा : अधिकतम आयु वर्गानुसार 35/38/40 वर्ष निर्धारित । आयु की गणना 01 अप्रैल, 2023 के अनुसार की जाएगी।

■ पात्रताएं: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में इंजीनियरिंग डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

■ चयन प्रक्रिया : शैक्षणिक योग्यता एवं चिकित्सा परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर उम्मीदवारों की नियुक्ति पांच वर्ष की अवधि के लिए होगी।

■ वेतनमान रुपये 45,000 से लेकर रुपये 60,000 प्रतिमाह देय ।

■ आवेदन की अंतिम तिथि : अभ्यर्थी 26 अप्रैल, 2023 तक अपने भरे हुए आवेदन पत्र के प्रिंट आउट को निर्धारित पते पर साधारण डाक / स्पीड पोस्ट / कूरियर के माध्यम से अवश्य भेज दें।

आवेदन का माध्यम: ऑफलाइन

https://www.aiesl.in

13/04/2023

BHEL में रोजगार के मौके 10 पद

प्रोजेक्ट सुपरवाइजर के पदों पर अवसर

■ आयु सीमा : अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित। आरक्षित वर्गों को छूट नियमानुसार दी जाएगी।

■ पात्रताएं: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा एवं कार्यानुभव होना चाहिए।

■ चयन प्रक्रिया: चयन के लिए शॉर्टलिस्टिंग प्रक्रिया / व्यक्तिगत

-

साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। चयन से संबंधित विस्तृत

जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन अवश्य देखें। वेतनमान: चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 43,550 प्रतिमाह देय होगा।

■ आवेदन की अंतिम तिथि : इच्छुक उम्मीदवार 29 अप्रैल, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार 06 मई, 2023 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी को निर्धारित पते पर अवश्य भेज दें।

आवेदन शुल्क : रुपये 200/-

https://edn.bhel.com

AIATSL में करें आवेदन 495 पदकस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव, हैंडीमैन व अन्य पद खाली■ आयु-सीमा : अधिकतम आयु वर्गानुसार 28 / 3...
13/04/2023

AIATSL में करें आवेदन 495 पद

कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव, हैंडीमैन व अन्य पद खाली

■ आयु-सीमा : अधिकतम आयु वर्गानुसार 28 / 31 / 33 वर्ष निर्धारित की गई है।

पात्रताएं : अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पदानुसार एसएससी / 10वीं/ 12वीं/ आईटीआई/संबंधित विषय में ग्रेजुएशन एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

■ चयन प्रक्रिया: चयन पदानुसार साक्षात्कार / ट्रेड टेस्ट / फिजिकल एंड्योरेंस टेस्ट / ग्रुप डिस्कशन / ड्राइविंग टेस्ट के आधार पर होगा। ■ वेतनमान : चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार रुपये 21,330 से

लेकर रुपये 25,980 प्रतिमाह देय होगा।

■ वॉक-इन-रिक्रूटमेंट तिथि : आवेदकों को पदानुसार 17/18/ 19/20 अप्रैल, 2023 सुबह 09 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक वॉक-इन- रिक्रूटमेंट के लिए उपस्थित होना होगा।

आवेदन शुल्क : रुपये 500/-

AI Airport Services Limited (Formerly known as Air India Air Transport Services Limited) ("AIASL"), formed with an aim to provide unified Ground Handling services (Ramp, Passenger, Baggage, Cargo Handling and Cabin Cleaning) under the brand name 'AI Airport Services'.

11/04/2023

जम्मू केंद्रीय विश्वविद्यालय में अवसर 20 पद

UNIVERSITY OF JAMMU

असिस्टेंट,

सेक्शन ऑफिसर व अन्य पदों पर मौके

■ आयु-सीमा : अधिकतम आयु पदानुसार 35 / 40 वर्ष निर्धारित । आयु सीमा में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

■ पात्रताएं: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से पदानुसार 10वीं/ 12वीं / स्नातक / इंजीनियरिंग डिग्री / टाइपिंग / कंप्यूटर ज्ञान एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्यानुभव होना चाहिए।

■ चयन प्रक्रिया: चयन के लिए पहले चरण में लिखित परीक्षा एवं - दूसरे चरण में स्किल टेस्ट / एप्लाइड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा में जनरल अवेयरनेस, अंग्रेजी, रीजनिंग, डोमेन नॉलेज आदि विषयों से 70 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में क्वालिफाई करने के लिए वर्गानुसार 24 / 28 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

■ आवेदन की अंतिम तिथि : आवेदक 29 अप्रैल, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क : रुपये 1,000/-

http://cujammu.ac.in

11/04/2023

INDBANK में पद रिक्त 12 पद

डीलर के पदों पर भर्ती

■ आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

■ पात्रताएं: अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री के साथ एनआईएसएम/एनसीएफएम योग्यता होनी चाहिए। इसके साथ ही डीलिंग में एक वर्ष कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

■ चयन प्रक्रिया : शैक्षिक योग्यता एवं मानदंड के आधार पर शॉर्ट- लिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। ■ वेतनमान : रुपये 3,50,000 वार्षिक देय।

■ आवेदन की अंतिम तिथि : उम्मीदवार 22 अप्रैल, 2023 तक पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र एवं संबंधित दस्तावेजों को कूरियर / रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से निर्धारित पते पर अवश्य भेज दें।

नियुक्ति: संविदा के आधार पर

www.indbankonline.com

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड76 पदशिप ड्राफ्ट्समैन ट्रेनी के पद खाली■ आयु सीमा : अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की ...
11/04/2023

कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड

76 पद

शिप ड्राफ्ट्समैन ट्रेनी के पद खाली

■ आयु सीमा : अधिकतम आयु 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 19 अप्रैल, 2023 के अनुसार की जाएगी।

■ पात्रताएं: उम्मीदवारों के पास पदानुसार मान्यता प्राप्त संस्थान से एसएसएलसी के साथ मैकेनिकल इंजीनियरिंग या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में तीन वर्षीय डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।

■ चयन प्रक्रिया : शिप ड्राफ्ट्समैन ट्रेनी के पदों पर चयन ऑनलाइन परीक्षा / प्रैक्टिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा में प्रश्न जनरल नॉलेज, अंग्रेजी, रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड आदि विषयों से पूछे जाएंगे। परीक्षा में कुल 50 प्रश्न पूछे जाएंगे।

■ आवेदन की अंतिम तिथि : अभ्यर्थी 19 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क : रुपये 600/-

The Official Website of Cochin Shipyard

11/04/2023

IIITM में कई पदों पर मौके 71 पद

प्रोफेसर,

असिस्टेंट

प्रोफेसर व

अन्य पद

खाली

■ आयु सीमा : अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु पदानुसार 35/45/ 55 वर्ष निर्धारित की गई है।

■ पात्रताएं: इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास पीएचडी डिग्री एवं कार्य करने का अनुभव होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों ने बीई / बीटेक के बाद पीएचडी की है वे भी इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।

■ चयन प्रक्रिया: चयन के लिए शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों को साक्षात्कार एवं प्रेजेंटेशन के लिए बुलाया जाएगा।

■ वेतनमान: चयनित अभ्यर्थियों को पदानुसार रुपये 57,700 से लेकर रुपये 2,20,200 प्रतिमाह देय होगा।

■ आवेदन की अंतिम तिथि : अभ्यर्थी 01 मई, 2023 तक अपने आवेदन पत्र व सभी दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रतियों को निर्धारित पते पर स्पीड पोस्ट/रजिस्टर्ड पोस्ट के माध्यम से अवश्य भेज दें।

आवेदन शुल्क : रुपये 1000/-

www.iiitm.ac.in

11/04/2023

RITES में अवसर 54 पद

इंजीनियरिंग प्रोफेशनल्स के विभिन्न पद रिक्त

■ आयु-सीमा अधिकतम आयु 40 वर्ष निर्धारित आयु की गणना 01 मार्च, 2023 के अनुसार की जाएगी।

पात्रताएं: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से प्रोडक्शन / इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स / मैन्यूफैक्चरिंग आदि में फुल टाइम इंजीनियरिंग डिग्री एवं अन्य पात्रताएं व कार्यानुभव होना चाहिए।

■ चयन प्रक्रिया: चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए वेटेज 60 फीसदी, साक्षात्कार के लिए 35 फीसदी एवं अनुभव के लिए 5 फीसदी वेटेज निर्धारित किया गया है।

■ आवेदन की अंतिम तिथि : अभ्यर्थी 18 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क : रुपये 600/-

http://www.rites.com

11/04/2023

REC लिमिटेड में निकली भर्ती 125 पद

जनरल

मैनेजर,

असिस्टेंट

ऑफिसर व

अन्य पद

■ आयु सीमा : अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु पदानुसार 33/35/ 39/40/42/48/52 वर्ष निर्धारित की गई है।

■ पात्रताएं: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित क्षेत्र में स्नातक / इंजीनियरिंग / परास्नातक डिग्री / डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

■ चयन प्रक्रिया: चयन के लिए पदानुसार लिखित परीक्षा / स्किल - टेस्ट / साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। लिखित परीक्षा के लिए वेटेज 85 प्रतिशत एवं साक्षात्कार के लिए वेटेज 15 प्रतिशत निर्धारित है। लिखित परीक्षा या साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को कोई टीए / डीए देय नहीं होगा।

■ आवेदन की अंतिम तिथि : आवेदक 15 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क : रुपये 1000/-

08/04/2023

पौड़ी में 44 केंद्रों में होगी फॉरेस्ट गार्ड की परीक्षा

पौड़ी /गोपेश्वर। रविवार को होने वाली उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की फॉरेस्ट गार्ड लिखित परीक्षा पौड़ी में 44 केंद्रों पर होगी। जबकि परीक्षा के तहत धार 144 आज से लागू होगी। जिला प्रशासन परीक्षा की तैयारियों में जुट गया है।

शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि जिले के 44 परीक्षा केंद्रों में फारेस्ट गार्ड परीक्षा आयोजित की जाएगी। बताया कि पौड़ी के 9, श्रीनगर के 13 और कोटद्वार के 22 परीक्षा केंद्रों में लिखित परीक्षा होनी है।

एसएसपी ने एलआईयू निरीक्षक को परीक्षा केंद्रों में अभ्यर्थियों की चेकिंग करते हुए लोक सेवा आयोग द्वारा प्रतिबंधित मोबाईल फोन, बटन, कैमरा, ब्लूटूथ, पैन कैमरा आदि इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। कहा कि परीक्षा

केंद्रों में शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए। परीक्षा के दौरान डयूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

दूसरी ओर गोपेश्वर में लोक सेवा आयोग की ओर से रविवार को आयोजित की जा रही वन आरक्षी भर्ती परीक्षा के दौरान जिले के सभी परीक्षा केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। जिला मजिस्ट्रेट हिमांशु खुराना ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं।

शनिवार शाम पांच बजे से रविवार शाम छह बजे तक धारा 144 लागू रहेगी। इस दौरान परीक्षा केंद्र की परिधि के 200 मीटर की परिधि में चार से अधिक लोग एकत्रित नहीं हो सकेंगे। जुलूस, झांकी, जनसभा, प्रदर्शन, लाउडस्पीकर का प्रयोग, किसी प्रकार के शस्त्र ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। इस परिधि में प्रिंट और फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी। ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मी, अधिकारी ही वहां जा पाएंगे।

08/04/2023

अग्निवीर भर्ती के लिए उत्तराखंड में बनाए गए 14 परीक्षा केंद्र

देहरादून। सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए पहली बार होने वाली ऑनलाइन परीक्षा के लिए उत्तराखंड में 14 केंद्र बनाए गए हैं। इसके एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जा रही है।

सेना के पीआरओ ले. कर्नल मनीष श्रीवास्तव की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, यह परीक्षा 17 अप्रैल से ऑनलाइन शुरू होने जा रही है। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडोन ने परीक्षा के पहले दो दिनों के

एडमिट कार्ड जारी होने की जानकारी मोबाइल नंबर पर भी मिलेगी

एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। बाकी के एडमिट कार्ड सिलसिलेवार जारी किए जा रहे हैं, जिसकी जानकारी उम्मीदवारों को मोबाइल एसएमएस से भी दी जा रही है।

परीक्षा के लिए कुल 14 केंद्र बनाए गए हैं। सेना भर्ती कार्यालय लैंसडोन को मूलतः सात परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें देहरादून में पांच, रुड़की में एक और पौड़ी में एक केंद्र शामिल है।

08/04/2023

HPPSC ने जारी किया विज्ञापन 360 पद

कंडक्टर के पदों पर करें आवेदन

■ आयु-सीमा : न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित। ऊपरी आयु में छूट नियमानुसार दी जाएगी।

Job of the day

■ पात्रताएं: उम्मीदवारों ने हिमाचल प्रदेश में स्थित किसी बोर्ड / स्कूल एजुकेशन / यूनिवर्सिटी से इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ अभ्यर्थियों के पास वैध कंडक्टर लाइसेंस एवं अन्य योग्यताएं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया: चयन के लिए बहुविकल्पीय आधारित लिखित परीक्षा (ऑनलाइन/ऑफलाइन) का आयोजन किया जाएगा। जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे। उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा।

■ वेतनमान : चयनित अभ्यर्थियों को पे लेवल-3 के अनुसार रुपये 20,200 से 64,000 प्रतिमाह देय होगा ।

■ अंतिम तिथि: 1 मई, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन का माध्यम: ऑनलाइन

www.hppsc.hp.gov.in

आयोग

08/04/2023

SAIL में निकली भर्ती प्रबंधक के विभिन्न पद रिक्त

■ 10 पद

■ आयु सीमा: प्रबंधक के विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

■ पात्रताएं: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से संबंधित विषयों में पूर्णकालिक बीई / बीटेक एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं और कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

■ चयन प्रक्रिया: चयन के लिए लिखित परीक्षा (सीबीटी) या - साक्षात्कार अथवा दोनों का आयोजन किया जा सकता है। लिखित परीक्षा में तकनीकी ज्ञान से 70 प्रश्न और सामान्य जागरूकता से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे।

■ आवेदन की अंतिम तिथि : आवेदनकर्ता 24 अप्रैल, 2023 तक पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र एवं आवश्यक दस्तावेजों की स्व- प्रमाणित प्रतियों को निर्धारित पते पर अवश्य भेज दें।

आवेदन शुल्क : रुपये 700/-

www.sail.co.in

08/04/2023

THDC इंडिया लिमिटेड में अवसर 90 पद

THOC-IHET Puran Tr

इंजीनियर (ट्रेनी) के कई पद खाली

■ आयु सीमा : अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित आयु की गणना 05 अप्रैल, 2023 के अनुसार होगी। आरक्षित वर्गों को छूट नियमानुसार दी जाएगी।

■ पात्रताएं: उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से संबंधित विषयों में बीई/बीटेक/बीएससी इंजीनियरिंग डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए।

■ चयन प्रक्रिया: चयन के लिए अभ्यर्थियों को गेट-2022 में प्राप्त अंकों के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को पर्सनल इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा। गेट- 2022 के लिए वेटेज 70 फीसदी एवं पर्सनल इंटरव्यू के लिए वेटेज 30 फीसदी निर्धारित है।

■ आवेदन की अंतिम तिथि : योग्य अभ्यर्थी 04 मई, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क : रुपये 600/-

https://www.thdc.co.in

08/04/2023

सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड 330 पद

CCL

इलेक्ट्रीशियन, डिप्टी सर्वेयर

व अन्य पदों

पर अवसर

■ आयु सीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु वर्गानुसार 33 / 35 वर्ष निर्धारित आयु की गणना 19 अप्रैल, 2023 के अनुसार की जाएगी।

■ पात्रताएं: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से पदानुसार मैट्रिक या समकक्ष / आईटीआई/ माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा एवं अन्य पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) के आधार पर किया जाएगा। सीबीटी में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

■ आवेदन की अंतिम तिथि : अभ्यर्थी 19 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

■ नोट: इस भर्ती में केवल आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं।

आवेदन शुल्क : रुपये 200/-

www.centralcoalfields.in

08/04/2023

ITBP ने जारी किया विज्ञापन ■ 10 पद

विशेषज्ञ डॉक्टरों के पद रिक्त

■ नियुक्ति : अभ्यर्थियों की नियुक्ति अनुबंध के आधार पर की जाएगी। चयनित डॉक्टर 70 वर्ष की आयु होने के बाद पद पर नहीं रहेंगे।

■ पात्रताएं: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषयों में स्नातकोत्तर डिग्री / डिप्लोमा या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होने के साथ कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

■ चयन प्रक्रिया : विशेषज्ञ डॉक्टर के पद पर चयनित होने के लिए - अभ्यर्थियों को साक्षात्कार प्रक्रिया में शामिल होना होगा। चयनित उम्मीदवारों की चिकित्सा जांच भी की जाएगी।

■ साक्षात्कार की तिथि : योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों को 24 से 26 अप्रैल, 2023 तक प्रातः 9 बजे निर्धारित केंद्रों पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को कोई टीए / डीए देय नहीं होगा।

वेतनमान: रुपये 85,000 प्रतिमाह

www.itbp.gov.in

08/04/2023

MPESB में निकली भर्ती 1946 पद

मध्यप्रदेश कमचारी चयन मण्डल 'चयन भवन मेन रोड नं.1, चिनार पार्क (ईस्ट) 442001 EMPLOYEES SELECTION BOA

BHAWAN MAIN ROAD NO:- 1. CHINAR PARK (EAST BHOPAL

डायरेक्टर, लैब टेक्नीशियन व अन्य पदों पर मौके

■ आयु सीमा : इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु वर्गानुसार 40 / 45 वर्ष निर्धारित

■ पात्रताएं: अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान / विश्वविद्यालय से संबंधित क्षेत्र में स्नातक/ परास्नातक / इंजीनियरिंग डिग्री एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं होनी चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिए अधिसूचना अवश्य देखें।

■ चयन प्रक्रिया : इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन - परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा 15 जुलाई, 2023 से प्रारंभ होगी। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, हिंदी, गणित, अंग्रेजी, विज्ञान कंप्यूटर ज्ञान एवं अन्य विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में न्यूनतम अर्हकारी अंक वर्गानुसार 40/50 फीसदी निर्धारित हैं।

■ आवेदन की तिथि : आवेदक 17 अप्रैल, 2023 से 1 मई, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क : रुपये 500/-

07/04/2023

अग्निवीरों को 10 प्रतिशत आरक्षण

सीआरपीएफ करेगा 1.30 लाख कांस्टेबलों की भर्ती

नई दिल्ली। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) 1.30 लाख 4,667 कांस्टेबलों की भर्ती करेगा। इनमें 10 फीसदी पद अग्निवीरों के लिए आरक्षित होंगे। केंद्रीय 4,667 महिला अभ्यर्थियों के लिए होंगे। अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास रखी गई है। भर्ती जनरल ड्यूटी कैडर के कांस्टेबल पदों के लिए है। इन्हें सामान्य केंद्रीय सेवा में ग्रुप-सी गैर राजपत्रित श्रेणी में रखा जाएगा। ब्यूरो

पद बेटियों के गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक, लिए आरक्षित कुल 1,29,929 पदों में 1,25,262 पुरुष और

60 वर्ष में सेवानिवृत्ति

सभी भर्तियां भारतीय नागरिकों के लिए हैं। सेवानिवृत्ति 60 वर्ष की आयु में होगी।

■ आयु 18 से 23 वर्ष।

■ वेतनमान लेवल-3 के तहत 21,700 से 69,100 रुपये।

अग्निवीरों को छूट

पहले बैच को अधिकतम आयु में 5 वर्ष और पूर्व अग्निवीरों को तीन वर्ष तक की छूट मिलेगी।

■ शारीरिक क्षमता परीक्षण (पीईटी) से भी नहीं गुजरना होगा।

■ एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में पांच वर्ष व ओबीसी को तीन वर्ष की छूट।

06/04/2023

SJVN लिमिटेड में पद रिक्त 50 पद फील्ड इंजीनियर के पदों पर भर्ती

■ आयु-सीमा : अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु पदानुसार 35/36/45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

■ पात्रताएं: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल / इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल में इंजीनियरिंग डिग्री एवं कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया : फील्ड इंजीनियर के विभिन्न पदों पर अभ्यर्थियों का - चयन पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन कॉरपोरेट मुख्यालय, शिमला में किया जाएगा।

■ आवेदन की अंतिम तिथि : इच्छुक आवेदक 28 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद अभ्यर्थी आवेदन का प्रिंटआउट, आवेदन शुल्क की रसीद एवं संबंधित दस्तावेज 19 मई, 2023 तक निर्धारित पते पर अवश्य भेज दें।

आवेदन शुल्क : रुपये 590/-

https://sjvn.nic.in

06/04/2023

NLC इंडिया लिमिटेड में मौके 56 पद

इंडस्ट्रियल ट्रेनी (फाइनेंस) के पदों पर अवसर

■ आयु सीमा : उम्मीदवारों की अधिकतम आयु वर्गानुसार 28/31/ 33 वर्ष निर्धारित है। आरक्षित वर्गों को उम्र में छूट नियमानुसार प्रदान की जाएगी।

■ पात्रताएं: उम्मीदवारों ने चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) या कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (सीएमए) से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ उम्मीदवारों का चार्टर्ड एकाउंटेंट्स या इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया में पंजीकरण होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया : इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरमीडिएट परीक्षा (सीए / सीएमए) में प्राप्त स्कोर के आधार पर किया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों की ट्रेनिंग की अवधि एक वर्ष होगी।

■ स्टाइपेंड : चयनित अभ्यर्थियों को रुपये 22,000 प्रतिमाह देय होगा । ■ आवेदन की अंतिम तिथि : अभ्यर्थी 22 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

नियुक्ति : अनुबंध के आधार पर

www.nlcindia.in

06/04/2023

सहायक लेखाकार परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 को होंगे जारी

देहरादून। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक लेखाकार परीक्षा के एडमिट कार्ड 13 अप्रैल को जारी किए जाएंगे। आवेदक आयोग की वेबसाइट से यह डाउनलोड कर सकेंगे।

आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश के सात जिलों अल्मोड़ा, चंपावत, पौड़ी गढ़वाल, देहरादून, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में 23 अप्रैल को परीक्षा होगी।

05/04/2023

डोडा पोस्त की खेती करने पर 20 के खिलाफ केस

पुलिस टीम ने प्रशासन की मौजूदगी में नष्ट की फसल

नई टिहरी । मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी रोकने के लिए पुलिस ने जौनपुर ब्लॉक के गैड़ गांव, नकोट में डोडा पोस्त की अवैध खेती करने वाले 20 लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में खेत में तैयार डोडा पोस्त की खेती को जलाकर नष्ट किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि जौनपुर क्षेत्र के दो गांव में अफीम डोडा पोस्त की खेती करने के प्रकरण सामने आए हैं जिनमें थत्यूड़ थाने की टीम ने आरोपी गजे सिंह, बलदेव सिंह, मिजान सिंह, दयाल सिंह, सुंदर सिंह और अजय सिंह सभी निवासी ग्राम गैड के खेतों में तैयार डोडा पोस्त की खेती को नष्ट किया।

कैंपटी थाने के नैनबाग चौकी पुलिस ने कैंपटी नकोट गांव में एक खेत में तैयार डोडा पोस्त की खेती को नष्ट कर 14 लोगों के खिलाफ

टिहरी जिले के गैड गांव में पहुंची पुलिस

ग्रामीणों को डोडा पोस्त की खेती नहीं करने के लिए जागरूक किया

मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही पुलिस ने अन्य ग्रामीणों को डोडा पोस्त की खेती नहीं करने के लिए जागरूक किया। डोडा पोस्त का बड़ी संख्या में नशे में प्रयोग किया जा रहा है। बताया कि तस्कर इसे युवाओं को परोस रहे हैं जिससे युवा नशे के दलदल में फंस रहे हैं।

एसएसपी ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि नशा और अवैध शराब के खिलाफ अभियान में तेजी लाएं।

पुलिस ने जलाकर नष्ट की डोडा पोस्त की फसल संवाद

05/04/2023

टिहरी : 17 केंद्रों पर होगी वन आरक्षी की परीक्षा

नई टिहरी । वन विभाग उत्तराखंड की वन आरक्षी की लिखित परीक्षा रविवार 9 अप्रैल को टिहरी जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एडीएम व परीक्षा के नोडल अधिकारी केके मिश्रा ने यह जानकारी दी है।

बताया कि परीक्षा पूर्वाह्न 11 से

नौ अप्रैल को होगी परीक्षा 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित

दोपहर 1 बजे तक जनपद के 17 परीक्षा केंद्रों पर कराई जाएगी। परीक्षा के लिए एसडीएम नरेंद्रनगर देवेंद्र सिंह नेगी और एसडीएम सदर डॉ. अपूर्वा सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया है। इसके अलावा 17

सेक्टर मजिस्ट्रेट भी नामित किए गए हैं।

एडीएम ने बताया कि टिहरी में 4 हजार 209 अभ्यर्थी वन आरक्षी परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं। परीक्षा को निष्पक्षता, पारदर्शिता से संपन्न कराने के लिए डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने परीक्षा केंद्रों एवं उनके आसपास की 200 मीटर की परिधि में धारा 144 लागू की है।

SSC CGL भर्ती-2023■ 7500 पदकर्मचारी चयन आयोग STAFF SELECTION COMMISSIONइंस्पेक्टर,असिस्टेंट ऑडिटर वअन्य पदखाली■ आयु-सीमा...
05/04/2023

SSC CGL भर्ती-2023

■ 7500 पद

कर्मचारी चयन आयोग STAFF SELECTION COMMISSION

इंस्पेक्टर,

असिस्टेंट ऑडिटर व

अन्य पद

खाली

■ आयु-सीमा : न्यूनतम आयु पदानुसार 18 / 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 27/30/32 वर्ष निर्धारित की गई है।

■ पात्रताएं: अभ्यर्थियों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए।
■ वेतनमान : चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार रुपये 25,500-1,51,100 प्रतिमाह देय होगा।

■ चयन प्रक्रिया: चयन के लिए कंप्यूटर बेस्ड एग्जामिनेशन (टियर-I, II ) / डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/मेडिकल टेस्ट / फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। सीबीटी एग्जाम में प्रश्न जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग आदि विषयों से पूछे जाएंगे।

■ आवेदन की अंतिम तिथि : आवेदक 03 मई, 2023 तक ऑनलाइन माध्यन से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क : रुपये 100/-

This is Official Website of Staff Selection Commission.

05/04/2023

SVNIRTAR में अवसर 24 पद फार्मासिस्ट, कार्यालय सहायक आदि पद रिक्त

■ आयु-सीमा : अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु पदानुसार 25/30/ 32/35/40/65 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

■ पात्रताएं: उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त बोर्ड / संस्थान से पदानुसार मैट्रिक /इंटरमीडिएट / बीएससी नर्सिंग / बीपीटी / एमबीबीएस डिग्री / संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा एवं अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्य करने का अनुभव होना चाहिए।

■ चयन प्रक्रिया : अभ्यर्थियों का चयन पदानुसार लिखित परीक्षा / योग्यता / अनुभव के आधार पर किया जाएगा।

■ आवेदन की अंतिम तिथि : इच्छुक आवेदक 13 अप्रैल, 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन की कॉपी एवं संबंधित दस्तावेजों को 28 अप्रैल, 2023 तक निर्धारित पते पर अवश्य भेज दें।

नियुक्ति : अनुबंध के आधार पर

svnirtar.nic.in

Address

Pauri Garhwhal
Pauri
246001

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when U.K Current Affairs news and jobs posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share


Other Media/News Companies in Pauri

Show All