Hakikat Aap Sabhi tak

Hakikat Aap Sabhi tak Viral News Bihar में आपका स्वागत हैं

09/08/2023

के लिए गीत viral ho rha hai

06/08/2023

Viral Video यादगार पाल by: आदिल भाई

30/07/2023

बिहार में आज कल मास्टर साहेब लोगों को ऑनलाइन हाजिरी बनाना बहुते जरूरी है I

एक को मास्टर साहेब के स्कूल में नेटवर्क नही आ रहा होगा.. चढ़ गए शौचालय के छत पे और बना डाले हाजिरी I

30/07/2023

Pm Modi ji बच्चे के साथ

Modi

29/07/2023

मुहर्रम पर्व को लेकर कैमूर भभुआ पुराना चौक मंदिर के पास का वीडियो बताया जा रहा है... सूत्रों के हवाले से ये वीडियो मिला । Hakikat Aap Sabhi Tak इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता हैं । #मुहर्रम

25/07/2023
25/07/2023

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के लिए किया हुआ काम था

25/07/2023

उत्क्रमित मध्य विद्यालय कल्याणपुर के शिक्षक जितेंद्र सर ने किया कमाल | एक छोटी सी बिलैया रे

#कल्याणपुर Vishwanath Pandey
बदलता बिहार

08/01/2023

Ye dekhiye ladki ko kya bol di cm नीतीश कुमार को

07/01/2023

बक्सर में थाना के लॉकअप में बंद शख्स एकाएक गाने लगा गाना। पुलिस वाले भी चौंक गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल |

06/01/2023

देखिए सबसे पहले pawan singh maa से शुरू किए
Birthdays की शुरूवात

पवन सिंह के मां रोने लगे || Pawan Singh Birthday Party !!



06/01/2023

Maithali Thakur live me kya kaha

05/01/2023

Ye bihar hai Sahab
यहां नौकरी के जगह लाठी मिलती हैं

26/12/2022

Jio हो बिहार के बेटियां

15/11/2022

आप सभी को अब इस पेज पर न्यू रोज देखने को मिलेगा
देश दुनिया और अपने क्षेत्र का
आप सभी follow करे
शेयर ज़रूर करे

29/06/2022

बिहार में बड़ी सियासी हलचल देखने को मिली है. ओवैसी की पार्टी AIMIM के 4 विधायक RJD में चले गए हैं. अब RJD राज्य में सबसे बड़ी पार्टी बन गई है.



03/06/2022

*प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक नम्बरो की जानकारी! यह सब टोल फ्री है!
_________________________
विद्युत सेवा 1912

पुलिस सेवा 112

अग्नि सेवा 101

एमबुलैस सेवा 102

यातायात पुलिस 103

आपदा प्रबंधन 108

चाइल्ड लाइन 1098

रेलवे पूछताछ 139

भ्रष्टाचार विरोधी 1031

रेल दुर्घटना 1072

सड़क दुर्घटना 1073

सी एम सहायता लाइन 1076

क्राइम सटायर 1090

महिला सहायता लाइन 1091

पृथ्वी भूकम्प 1092

बाल शोषण सहायता 1098

किसान काल सेन्टर 1551

नागरिक काल सेन्टर 155300

ब्लड बैंक 9480044444

कृपया सभी के पास भेजे!

धन्यवाद

20/05/2022

कल का दिन

ई बिहार है!   इहवा दुपट्टा नहीं एकबे पुल उधिया जाता है।
05/05/2022

ई बिहार है!
इहवा दुपट्टा नहीं एकबे पुल उधिया जाता है।

22/03/2022

बिहार से एक मिसाल कायम करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल बिहार के एक मुस्लिम परिवार ने राज्य के पूर्वी चंपारण जिले के कैथवलिया इलाके में बनने वाले एक मंदिर के लिए 2.5 करोड़ रुपये की जमीन दान कर दी है. एक तरफ जहां देश में आए दिन दो संप्रदायों के लोगों के तनाव के मामले सामने आते रहे हैं ऐसे में ये खबर सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल है.

बता दें कि बिहार में बनने वाला यह मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा विराट रामायण मंदिर होगा. वहीं इस जमीन दान की जानकारी सोमवार को रिपोर्टर से बातचीत के दौरान पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर ने दी. उन्होंने कहा इस मंदिर के भव्य निर्माण के लिए इश्तियाक अहमद खान ने 2.5 करोड़ रुपये की जमीन दान करने का फैसला किया है. उन्होंने बताया कि इश्तियाक पूर्वी चंपारण के रहने वाले हैं और फिलहाल गुवाहाटी में कारोबार कर रहे हैं.

22/03/2022

दिनकर की कलम से हूँ
बुद्ध के विचार से हूँ
कोई पूछता है तो कहता हूँ
“हाँ मैं बिहार से हूँ”
जय बिहार,जय जय बिहार•••••!!!!🔥👌🏻
बिहार दिवस की आप सबको हार्दिक शुभकामनाएँ।
#22

17/03/2022

Happy holi

13/03/2022

हरियाणा के बाद गुजरात में भी द कश्मीरी फाईल को टैक्स फ्री किया गया.उत्तर प्रदेश और बिहार में कब ये फिल्म टैक्स फ्री होने वाला है।।

13/03/2022

लखनऊ. यूपी में अभी-अभी एक चुनाव खत्म हुआ है। दूसरे चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चौकिए मत। यह सही खबर है। इस चुनाव के जरिए विधानसभा चुनाव में हार चुके डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या, हिंदूवादी नेता संगीत सोम और चर्चित नेता सुरेश राणा जैसे करीब 11 मंत्री फिर से विधायक बनाने की तैयारी है। यह सब संभव हो सकेगा उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव के जरिए। यूपी में 36 एमएलसी की सीटें खाली हैं। इसके लिए चुनाव होना है।

बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज दसवां दिन है. शुक्रवार को सदन के 10वें दिन विधानसभा में जुम्मे की नमाज को लेकर जमकर हंगामा...
11/03/2022

बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज दसवां दिन है. शुक्रवार को सदन के 10वें दिन विधानसभा में जुम्मे की नमाज को लेकर जमकर हंगामा हुआ. वेल में आकर AIMAM सदस्यों ने हंगामा किया. वहीं लेफ्ट के विधायक महबूब आलम और AIMIM विधायक अखतरुल ईमान वेल में पहुंचकर जमकर नारेबाजी की. जुम्मे की नमाज को लेकर समय में आज बदलाव को लेकर मुस्लिम विधायकों ने हंगामा किया.

दरअसल बिहार विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने आज जुम्मे की नमाज को लेकर समय में बदलाव कर दिया. हमेशा शुक्रवार को 12:30 बजे जुम्मे के दिन अवकाश कर दिया जाता था. लेकिन आज समय बढ़ा दिया. जिस पर स्पीकर का कहना है कि समय कम रहने की वजह से ऐसा किया गया है. विजय सिन्हा ने कहा कि जिनको नमाज पढ़ना है वो जा सकते हैं. वहीं कांग्रेस सदस्य विजय शंकर दुबे ने कहा कि जुम्मे के दिन 12.30 बजे तक ही सदन चले.


इससे पहले सदन में लखीसराय में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के अवमानना का मामला विपक्ष और पक्ष के विधायकों ने उठाया. सरकार की तरफ से जवाब नहीं आने को लेकर स्पीकर से बदतमीजी मामले पर विधानसभा में बीजेपी-आरजेडी ने फिर हंगामा किया. राजद विधायक ने सदन में कहा कि आसन से नियमन होने और सरकार की तरफ से कार्रवाई का आश्वासन के बाद भी डीएसपी व थानेदारों पर कार्रवाई नहीं हुई. राजद विधायक के साथ भाजपा विधायक भी खड़े हो गए और खूब हंगामा किया. भाजपा विधायक संजय सरावगी ने सवाल उठा दिया कि लखीसराय वाले मामले में अब तक सरकार की तरफ से जवाब नहीं आया है.


बता दें कि गुरुवार को विधानसभा चुनाव में 4 राज्यों में बीजेपी की प्रचंड जीत का असर सदन में भी देखने को मिला. दसवें दिन भाजपा के कई विधायक गेरुआ वस्त्र धारण करके विधानसभा में पहुंचे. बिहार सरकार में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने चार राज्यों में बीजेपी की जीत पर कहा कि कन्याकुमारी से कश्मीर तक अब बीजेपी की लहर दिख रही है. यूपी के चुनाव में जिस तरह से बीजेपी ने प्रचंड बहुमत हासिल की है. इससे विरोधियों में घबराहट है.


Share this post

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ गई ह...
09/03/2022

चारा घोटाला के डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी के मामले में सजा काट रहे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की तबियत बिगड़ गई है. खराब सेहत की वजह से लालू यादव को रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती कराया गया है. जहां मेडिकल बोर्ड उनका इलाज कर रहा है. लालू यादव के किडनी फंक्शन में लगातार गिरावट हो रही है. उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने यह जानकारी दी है.

लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया कि उनके किडनी फंक्शन में लगातार गिरावट हो रही है. उनके क्रिएटिनिन लेबल में बढ़ोतरी हुई है. आज जांच में लालू यादव का क्रिएटिनिन लेबल 4.1 पाया गया. वहीं इजीएफआर 18 से घटकर 15.3 प्रतिशत हो गया है. डाक्टरों के मुताबिक उनकी सेहत सुधरने के बजाय खराब होती नजर आ रही है. रिम्स के पेइंग वार्ड में आज लालू पूरे दिन सुस्त नजर आए. डॉक्टर के मुताबिक लालू यादव को डायलिसिस की जरुरत पड़ सकती है. दरअसल लालू यादव के किडनी में लगातार समस्या आ रही है.

09/03/2022

'The Kashmir Files' I know very well this movie will never find enough screens across India & also that the producer has no budget to pay to the marketing agencies for promotion. Hence I have taken a baby step towards promoting this by posting the above & humbly request everyone to forward these so that we all can contribute a little for this good movie.🙏🙏

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर से से बीजेपी सांसद अजय निषाद (BJP MP Ajay Nishad) ने एक बार फिर से वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और बि...
09/03/2022

मुजफ्फरपुर. मुजफ्फरपुर से से बीजेपी सांसद अजय निषाद (BJP MP Ajay Nishad) ने एक बार फिर से वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री मुकेश सहनी (Bihar Minister Mukesh Sahni) पर निशाना साधा है. अजय निषाद ने खास बातचीत में कहा कि मुकेश सहनी घोषणा कर गए थे कि उत्तर प्रदेश में 165 सीटों पर विधानसभा का चुनाव (UP Election 2022) लड़ेंगे. लेकिन हुआ क्या. मात्र 105 पर उनका उम्मीदवार आया, 55 पर उनका नामांकन खारिज हो गया, अब 50 सीट पर लड़े हैं. इससे पता चलता है कि वह पार्टी कितनी सिंसियर है.

अजय ने मुकेश पर तंज कसते हुए कहा कि जिस पार्टी का 50% तक नामांकन ही ख़ारिज हो जाए वह पार्टी कितनी सीरियस चुनाव लड़ रही है वो दिख रहा है. मुकेश सहनी यूपी में भाजपा का आंशिक नुकसान भी नहीं कर पाए लेकिन उन्होंने यूपी में जो किया है उसका जुर्माना उन्हें भरना पड़ेगा. अजय निषाद ने कहा कि मुकेश सहनी उत्तर प्रदेश चुनाव में तो शेर बन रहे थे लेकिन अब जबकि चार महीने बाद जुलाई में उनका एमएलसी का टर्म पूरा हो रहा है, इसलिए बीजेपी के सामने गिड़गिड़ाने के अलावा उनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है.

बैरिया कांड मुकेश सहनी का आगमन
09/03/2022

बैरिया कांड मुकेश सहनी का आगमन

08/03/2022

बैरिया दोहरा कांड का वीडियो viral
साहेबगंज में

Address

Patna New City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hakikat Aap Sabhi tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share



You may also like