BIHAR News HINDI

BIHAR News HINDI media and news company for bihar and in bihar����
(3)

2024 में होने वाले है लोकसभा चुनाव और नरेंद्र मोदी के सामने कोई भी नेता ऐसा नही है जो प्रधानमंत्री के तौर पर उन्हे चुनौत...
03/06/2023

2024 में होने वाले है लोकसभा चुनाव और नरेंद्र मोदी के सामने कोई भी नेता ऐसा नही है जो प्रधानमंत्री के तौर पर उन्हे चुनौती दे सके ऐसा क्यू है। किसी भी नेता के पास कोई मजबूत एजेंडा भी नही है।वही नरेंद्र मोदी के पास हिंदुत्व नाम का मजबूत एजेंडा है जिसे किसी भी हालत में वे इसे दूसरे के हाथ नही लगने देंगे।इलेक्शन से ठीक पहले राम मंदिर का उद्घाटन भी होने वाला है फिर तो जो लहर उठेगी मोदी के नाम की उसका अंदाजा भी नही है।

सांसद सुनील कुमार पिंटू को मिली धमकी,पटना के शास्त्रीनगर थाने में एफआईआर दर्ज ।।
02/06/2023

सांसद सुनील कुमार पिंटू को मिली धमकी,
पटना के शास्त्रीनगर थाने में एफआईआर दर्ज ।।

क्या लगता है कौन जीतेगा आज का मैच चेन्नई सुपरकिंग्स या गुजरात टाइटंस आप लोग किसे सपोर्ट कर रहे हैं 🥇🏏💪💪
28/05/2023

क्या लगता है कौन जीतेगा आज का मैच
चेन्नई सुपरकिंग्स या गुजरात टाइटंस
आप लोग किसे सपोर्ट कर रहे हैं 🥇🏏💪💪

20/05/2023

ये वीडियो ग्राम गौरा थाना नानपुर जिला सीतामढ़ी वार्ड 3 का है।
प्राथमिक विद्यालय गौरा कन्या में घोर अनियमितता बरती जा रही जा रही हैं।
शिक्षक टाइम से स्कूल नही आते है और मध्याह्न भोजन में जो चावल बच्चो को खिलाया जाता है उसमे भी कीड़े मिले है।

अब दो हजार के सारे नोट बंद हो जाएंगे।आरबीआई ने की घोषणा इसलिए आप लोग जीतने भी नोट दबा के रखे है बदल लीजिए😀😀
19/05/2023

अब दो हजार के सारे नोट बंद हो जाएंगे।
आरबीआई ने की घोषणा इसलिए आप लोग जीतने भी नोट दबा के रखे है बदल लीजिए😀😀

08/05/2023

इंग्लिश स्पीकिंग का क्रैश कोर्स करने के बाद मेरा दोस्त

01/01/2023

BIHAR News HINDI की तरफ से आप सबको नए साल की बधाई हो 🤗

टी 20 विश्व कप: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की बेहतरीन शुरुआत, झटके दो विकेट   पूरी ख़बर- https://bbc.in/3St5Qs7
23/10/2022

टी 20 विश्व कप: पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत की बेहतरीन शुरुआत, झटके दो विकेट
पूरी ख़बर- https://bbc.in/3St5Qs7

कौन जीतेगा आज 🇮🇳 या 🇵🇰
23/10/2022

कौन जीतेगा आज 🇮🇳 या 🇵🇰

कांग्रेस की सरकार में वे राज्य मंत्री रहे और फिर चौधरी चरण सिंह के लोकदल के अध्यक्ष बने और विधान सभा चुनाव हार गए। चौधरी...
10/10/2022

कांग्रेस की सरकार में वे राज्य मंत्री रहे और फिर चौधरी चरण सिंह के लोकदल के अध्यक्ष बने और विधान सभा चुनाव हार गए। चौधरी साहब ने विधान परिषद में मनोनीत करवाया, जहाँ वे प्रतिपक्ष के नेता भी रहे।

1996 में मुलायम सिंह यादव ग्यारहवीं लोकसभा के लिए मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र से चुने गए थे और उस समय जो संयुक्त मोर्चा सरकार बनी थी, उसमें मुलायम सिंह भी शामिल थे और देश के रक्षामंत्री बने थे। यह सरकार बहुत लंबे समय तक चली नहीं। मुलायम सिंह यादव को प्रधानमंत्री बनाने की भी बात चली थी। प्रधानमंत्री पद की दौड़ में वे सबसे आगे खड़े थे, किंतु उनके सजातियों ने उनका साथ नहीं दिया। लालू प्रसाद यादव और शरद यादव ने उनके इस इरादे पर पानी फेर दिया। इसके बाद चुनाव हुए तो मुलायम सिंह संभल से लोकसभा में वापस लौटे। असल में वे कन्नौज भी जीते थे, किंतु वहाँ से उन्होंने अपने बेटे अखिलेश यादव को सांसद बनाया।

मुलायम सिंह यादव (जन्म : 22 नवम्बर 1939- मृत्यु :10 अक्टूबर 2022) भारत के एक राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्...
10/10/2022

मुलायम सिंह यादव (जन्म : 22 नवम्बर 1939- मृत्यु :10 अक्टूबर 2022) भारत के एक राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं। वे भारत के रक्षामंत्री भी रह चुके हैं। वे मूलतः एक शिक्षक थे किन्तु शिक्षण कार्य छोड़कर वे राजनीति में आये तथा समाजवादी पार्टी बनायी।
आज उनकी मुत्यु हो गई।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। मुकेश कुमार को पहली बार भारतीय टीम में शा...
04/10/2022

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है। मुकेश कुमार को पहली बार भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बिहार के गोपालगंज के रहने वाले मुकेश का जन्म एक गरीब परिवार में हुआ था और उनके पिता अपना परिवार पालने के लिए कोलकाता जाकर वहां ऑटो चलाने लगे। मुकेश पहले गोपालगंज में क्रिकेट खेलते थे और उनका प्रदर्शन अच्छा था। वह बिहार के लिए अंडर-19 क्रिकेट भी खेले। इसके बाद पिता ने नौकरी के लिए उन्हें कोलकाता बुला लिया। हालांकि, कोलकाता में भी मुकेश ने क्रिकेट खेलना जारी रखा। इस बीच मुकेश ने सेना में शामिल होने के लिए जमकर प्रयास किए, लेकिन तीन बार वह मेडिकल टेस्ट में फेल हो गए। इसके बाद वह कोलकाता पहुंचे और क्रिकेट खेलने लगे। यहां आर्थिक दिक्कतों के चलते खेप के नाम से मशहूर टूर्नामेंट में खेलने लगे जहां प्राइवेट क्लबों से प्रति मैच 500 रुपये मिलते थे। 2014 में बंगाल क्रिकेट संघ के ट्रायल में हिस्सा लिया।
मुकेश के पिता काशीनाथ सिंह की पिछले साल मौत हो गई थी। इसके बाद उनके लिए मुश्किलें बढ़ गईं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।

मुकेश की प्रतिभा को कोच रानादेब बोस ने पहचाना। रानादेब सर के कहने पर ही उन्हें ईडन गॉर्डन के एक कमरे में रहने की जगह भी मिल गई। 2015 में बंगाल के लिए पदार्पण किया।बंगाल के लिए रणजी डेब्यू करने के बाद मुकेश ने शानदार प्रदर्शन किया। फिर आईपीएल में मुकेश को दिल्ली की टीम में बतौर नेट गेंदबाज भी शामिल किया गया। इस दौरान उन्होंने लगातार अपनी गेंदबाजी में सुधार किया। 2022 रणजी ट्रॉफी में कमाल करने के बाद इंडिया ए और ईरानी ट्रॉफी में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और इसी का फायदा उन्हें टीम इंडिया में जगह के रूप में मिला है।

सीतामढ़ी में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर, जहां अपराधियों ने 24 घंटे के भीतर डकैती की दूसरी वारदात को दिया अंजाम, ...
03/10/2022

सीतामढ़ी में अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर, जहां अपराधियों ने 24 घंटे के भीतर डकैती की दूसरी वारदात को दिया अंजाम, इलाके में फैली सनसनी, बताते चलें कि अब एसडीएम के घर को भी निशाना बना रहे हैं डकैत, जब एसडीएम ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोग कैसे होंगे सुरक्षित, घटना बेला थाना क्षेत्र के बहुअरवा गांव की, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्क्वायड डॉग को भी बुलाया गया, मौके पर पहुंची पुलिस कर रही है मामले की छानबीन‌।।

बेंगलुरु में एक डॉक्टर को अपने पेशेंट का ऑपरेशन करने के लिए 3 Km दौड़ लगानी पड़ी है. वजह थी शहर काट्रैफ़िक जाम. दरअसल, G...
12/09/2022

बेंगलुरु में एक डॉक्टर को अपने पेशेंट का ऑपरेशन करने के लिए 3 Km दौड़ लगानी पड़ी है. वजह थी शहर का
ट्रैफ़िक जाम.

दरअसल, Gastroenterology सर्जन डॉ. गोविंद नंदकुमार को अपनी महिला मरीज़ की सर्जरी करनी थी. मगर Sarjapur-Marathahalli स्ट्रेच पर वो जाम में फंस गए. डॉ. गोविंद को लगा कि अगर देर हुई तो मरीज़ को नुक़सान हो सकता है. ऐसे में उन्होंने अपनी कार छोड़ दी और दौड़कर अस्पताल पहुंचे.

श्रीलंका का एशिया कप पर कब्जा। फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराया।
11/09/2022

श्रीलंका का एशिया कप पर कब्जा। फाइनल में पाकिस्तान को 23 रनों से हराया।

श्रीलंका की टीम ने बता दिया कि टीम खिलाड़ियों से बनती है स्टार्स से नही। श्रीलंका की टीम ने सम्मान कमाया है, इसलिए नही की...
11/09/2022

श्रीलंका की टीम ने बता दिया कि टीम खिलाड़ियों से बनती है स्टार्स से नही। श्रीलंका की टीम ने सम्मान कमाया है, इसलिए नही की पाकिस्तान को हराया। इसलिए क्योंकि उनका खेल अप्रतिम रहा। देश में चल रही राजनीतिक और आर्थिक संकट के बीच इन खिलाड़ियों ने बताया कि जीत की मानसिकता किसे कहते हैं, चाहे टॉस हारें या जीतें। 🙏🏻

Happy new year
31/12/2021

Happy new year

05/09/2021

पंचायत चुनाव में होने वाले मतदान का डेमो वीडियो

11/07/2021

कया लगता हैं जनसंख्या नियंत्रण कानून कारगर साबित होगा और क्या इसका पालन लोग करेंगे भी

नई गाइडलाइंस के साथ ही बिहार में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है।Lockdown को 8 जून तक के लिए बढ़ाया गया है।दुकानें 6 बज...
31/05/2021

नई गाइडलाइंस के साथ ही बिहार में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
Lockdown को 8 जून तक के लिए बढ़ाया गया है।
दुकानें 6 बजे से 2 बजे तक खुलेंगी।

10/05/2021

बिहार में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू

04/05/2021

बिहार में 15 मई तक lockdown की घोषणा cm नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है।
इससे संबंधित गाइडलाइंस जल्द ही जारी की जाएगी।

बिहार राज्य परिवहन विभाग का एक सराहनीय कदम। किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अश्लील गाने बजाते हुए पाए जाने पर उस वहां का ...
15/03/2021

बिहार राज्य परिवहन विभाग का एक सराहनीय कदम। किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट में अश्लील गाने बजाते हुए पाए जाने पर उस वहां का परमिट रद्द किया जाएगा।👍👍👍👍

Address

Patna New City

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BIHAR News HINDI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share