Gold News Network

Gold News Network Local News Channel

13/06/2024
Teenage Thalassemia patient receives fresh lease of life at Amandeep Hospital, Pathankot AMRITSAR, JUNE 13: Amandeep Hos...
13/06/2024

Teenage Thalassemia patient receives fresh lease of life at Amandeep Hospital, Pathankot

AMRITSAR, JUNE 13:
Amandeep Hospital, Pathankot, gave a fresh lease of life to a 13-year-old girl suffering from Thalassemia. The teenager, a resident of Kathua, had fainted and was brought here for treatment.

Sharing details, Dr Uday Raswan, Neurosurgeon, Amandeep Hospital, Pathankot, who treated the patient, said that the girl was brought to the hospital in a serious condition. “On examining her, it was found that there was a clot in her brain. She suffered from severe headaches and her condition was quite serious,” he said.

“Besides this, she was also suffering from Thalassemia, a genetic blood disorder that causes the body to produce less haemoglobin. We treated her, and now she has recovered fully,” said Dr Raswan.

He added that Amandeep Hospital, Pathankot, is a multispecialty hospital fully equipped with state-of-the-art facilities including an ICU, Operation Theatre, and a blood bank, besides sufficient backup of cardiac doctors, anesthetists, and paediatricians.

“All this, and much more, besides a dedicated team of distinguished doctors, surgeons, and supporting staff, equips us well enough to deal with the challenges in various disciplines of medicine and surgery. We committed to giving our best shot to serve the suffering humanity,” Dr Raswan said.

13/06/2024

ਪਠਾਨਕੋਟ ਸ਼ਿਮਲਾ ਪਹਾੜੀ ਤੇ ਕਾਰ ਨੂੰ ਲੱਗੀ ਅੱਗ, ਦੂਸਰੀ ਕਾਰ ਨੂੰ ਫਾਇਰ ਬ੍ਰਿਗੇਡ ਨੇ ਮਸਾ ਬਚਾਇਆ

पठानकोट व्यापार मंडल नेसाइकिल रैली का किया स्वागतपठानकोट-जिला पुलिस की ओर से आज निकाली गई नशे के खिलाफ साइकिल रैली का पठ...
13/06/2024

पठानकोट व्यापार मंडल ने
साइकिल रैली का किया स्वागत
पठानकोट-जिला पुलिस की ओर से आज निकाली गई नशे के खिलाफ साइकिल रैली का पठानकोट व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनिन्द्र सिंह की देखरेख में समूह सदस्यांे की ओ से गांधी चौक मंे फ्रूटी व अन्य पेय पदार्थ के साथ किया गया। रैली में शामिल डीआईजी राकेश कौशल व एसएसपी पठानकोट मीर कासिम ने पठानकोट व्यापार मंडल के समूह पदाधिकारियांे का विाश्ेष रूप से धन्यवाद किया। मौके पर अध्यक्ष मनिन्द्र सिंह व अन्य सदस्य ने पंजाब पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ आयोजित रैली की प्रश्ंासा की।इस मौके पर उनके साथ चेयरमैन अनिल महाजन, सचिव राजीव आनंद, कैशियर नवीन मल्होत्रा, विनय महाजन, अनिल कुमार, नवजोत नैयर,के अतिरिक्त अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे।

खतरों के खिलाड़ी-14 के सेट पर जख्मी हुए शालीन भानोट:एक साथ 200 बिच्छुओं ने काटापॉपुलर टीवी एक्टर शालीन भानोट इन दिनों रि...
13/06/2024

खतरों के खिलाड़ी-14 के सेट पर जख्मी हुए शालीन भानोट:एक साथ 200 बिच्छुओं ने काटा
पॉपुलर टीवी एक्टर शालीन भानोट इन दिनों रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 14 की शूटिंग कर रहे हैं। शो के सेट पर हाल ही में एक्टर के साथ दुर्घटना हो गई। वो एक स्टंट परफॉर्म कर रहे थे, जब उन पर बिच्छुओं ने हमला कर दिया।

इस हादसे के कुछ समय बाद ही शालीन भानोट के चेहरे पर सूजन आ गई है। वहीं उनके शरीर पर कई घाव बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शालीन को 200 से ज्यादा बिच्छुओं ने काटा है। सेट पर मौजूद मेडिकल एक्सपर्ट्स ने तत्काल प्रभाव से शालीन का ट्रीटमेंट शुरू कर दिया था।

12/06/2024

पहाड़ी राज्य हिमाचल के चम्बा के अति दुर्गम क्षेत्र पांगी को जोड़ने वाला साच पास, देखिये बर्फ की दीवारें...feel to cold 🥶

12/06/2024

ਖੂਨ ਦਾਨ ਕਰਨਾ ਆਖਿਰ ਕਿਉਂ ਹੈ ਜਰੂਰੀ ?
ਦੇਖੋ ਇਸ ਉੱਪਰ ਕੀ ਕਿਹਾ ਡਾਕਟਰ ਐਮਐਲ ਅਤਰੀ ਨੇ

12/06/2024

पठानकोट पुलिस ने नशे के खिलाफ निकाली रैली,डी आई जी
राकेश कौशल विशेष रूप हुए सम्मिलित
#साइकिल #अवरनेस #पंजाब सरकार # punjab police

11/06/2024
11/06/2024

कथक नृत्य में पठानकोट का नाम विदेश में रोशन करने वाली लड़कियो को अलाइंस क्लब ने किया सम्मानित
#कथकडांस

11/06/2024

Radhy radhy

10/06/2024

ਘਰ ਦੇ ਕੂੜੇ ਤੋਂ ਅਸੀਂ ਤਿਆਰ ਕਰ ਸਕਦੇ ਹਾਂ ਖਾਦ, ਸਵੱਛ ਭਾਰਤ ਟੀਮ ਤੇ ਸੁਸਾਇਟੀ ਨੇ ਮਿਲਕਰ ਦੀ ਜਾਣਕਾਰੀ

आतंकी हमले की जांच करने पहुंची एनआईए की टीम, ड्रोन की मदद से दहशतगर्दों की तलाश जारीजम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद...
10/06/2024

आतंकी हमले की जांच करने पहुंची एनआईए की टीम, ड्रोन की मदद से दहशतगर्दों की तलाश जारी
जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस पर हुए आतंकी हमले की जांच एनआईए करेगी। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम पुलिस की मदद करने और जमीनी हालात का आकलन करने के लिए जम्मू-कश्मीर के रियासी पहुंच गई है। एनआईए की फोरेंसिक टीम भी जमीनी स्तर से साक्ष्य जुटाने में मदद करने की कोशिश कर रही है।
उधर, रियासी में भारतीय सेना द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। वन क्षेत्र में तलाशी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। रविवार की शाम को रियासी में तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक बस पर आतंकवादियों ने हमला किया था, जिसमें एक मासूम बच्चे समेत नौ श्रद्धालुओं की जान चली गई थी, जबकि कई गंभीर घायल हैं।
रियासी आतंकी हमले पर एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा, "कल शाम करीब छह बजे एक यात्री बस शिवखोड़ी से दर्शन करके रियासी की ओर जा रही थी। इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की। हमले में नौ लोगों की मृत्यु हुई है और 33 लोग घायल हुए हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है।
बताते हैं कि यात्रियों से भरी बस (जेके 02 एई 3485) शिवखोड़ी से कटड़ा लौट रही थी। बस में 42 यात्री सवार थे।सभी यात्रियों को लेकर बस सुबह शिवखोड़ी गई थी। दर्शन कर लौटते समय पौनी और शिवखोड़ी के बीच कंडा त्रयाथ इलाके में चंडी मोड़ के पास पहले से घात लगाए आतंकियों ने बस के आगे आकर फायरिंग की। अचानक हुई फायरिंग से चालक ने संतुलन खो दिया और बस लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी। बस के गिरने के दौरान वहां मौजूद अन्य आतंकियों ने पीछे से गोलियां बरसाईं।

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों तथा प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को गहरी खाई से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। बस खाई में गिरने के बाद कई लोगों के शव मौके पर पड़े हुए थे। कुछ शव पेड़ पर भी फंसे दिखे।जंगली इलाका होने के कारण बचाव कार्य को करने में परेशानी भी हुई। काफी मेहनत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। पुलिस के अधिकारी भी रियासी से मौके पर पहुंचे। घायलों को पीएचसी पौनी और त्रियाथ ले जाया गया। पौनी में सभी घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद जिला अस्पताल रियासी में रेफर किया गया। इसके अलावा कुछ घायलों को हेल्थ सेंटर भारख में भी लाया गया।

नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने भारत देश के प्रधानमंत्रीएनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद ...
09/06/2024

नरेंद्र मोदी तीसरी बार बने भारत देश के प्रधानमंत्री
एनडीए के संसदीय दल के नेता नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है।
आज ही कैबिनेट और राज्‍य मंत्री भी शपथ हो रही है। मोदी सरकार में कई नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है। राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा और शिवराज ने मंत्री पद की शपथ ली है।

08/06/2024

लायंस क्लब पठानकोट ने जरूरतमंद परिवार की सहायता करते हुए शौचालय निर्माण हेतु दी सहायता

08/06/2024

गर्ग परिवार ने ठंडा मीठा जल और न्यूट्री ब्रेड राहगीरों को किया वितरित

08/06/2024

संकल्प सेवा संस्था का समाज को बेहतरीन संदेश

06/06/2024

कंगना रनाउत को cisf महिला कर्मी ने जड़ा थप्पड़, चंडीगढ़ एयरपोर्ट की घटना
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर दोपहर 3:40 बजे सीआईएसएफ की महिला कर्मी पर कंगना को थप्पड़ मारने का आरोप है। जब वह चंडीगढ़ से दिल्ली वापस जा रही थीं। बताया जा रहा है कि किसानों पर कंगना के दिए बयान को लेकर महिला सिपाही नाराज थी।सूत्रों के अनुसार कंगना रनौत चंडीगढ़ से मुंबई के लिए शहीद भगत सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जब चैकिंग कर रही थीं तो वहां उपस्थित सीआईएसएफ में तैनात महिला सुरक्षा कर्मी ने जब उनसे पूछा कि मैडम आप बीजेपी से जीती हैं। आपकी पार्टी किसानों के लिए कुछ क्यों नहीं कर रही। इसको लेकर बहस हो गई। इसके बाद आरोप लग रहे है कि सीआईएसएफ की महिला कर्मी ने उन्हें थप्पड़ लगा दिया। हालांकि एयरपोर्ट से सीईओ की ओर से जानकारी जुटाई जा रही है।
लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट पर भाजपा प्रत्याशी बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत के सिर जीत का ताज सजा है। कंगना ने मंडी की बाजी मार ली, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह को हार का सामना करना पड़ा है। संसदीय क्षेत्र मंडी के चुनावी रण में 10 प्रत्याशी उतरे थे। मंडी सीट पर देशभर की नजरें लगी हुई थीं। मुख्य मुकाबला कंगना और विक्रमादित्य सिंह के बीच ही रहा। कंगना ने कुल 5,37,022 वोट हासिल किए।

06/06/2024

पठानकोट में बेरहमी से कतल (murder), मिन्नतो के बाद भी बार-बार करते रहे आरोपी

05/06/2024

संकल्प सेवा संस्थान ने मनाया पर्यावरण दिवस,
पर्यावरण को बचाने का दिया संदेश
#ਬੀਜੇਪੀ

05/06/2024

लायंस क्लब पठानकोट स्माइल सर्व ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया, फूल और पौधे वितरित किए

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਲੋਕ ਸਭਾ ਹਲਕਾ ਤੋਂ ਇਹ ਉਮੀਦਵਾਰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਨੇ ਸਭ ਤੋਂ ਪਿੱਛੇ। 26 ਉਮੀਦਵਾਰ ਉਤਰੇ ਨੇ ਮੈਦਾਨ ਚ ।ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਸ਼ਹਿ...
04/06/2024

ਗੁਰਦਾਸਪੁਰ ਲੋਕ ਸਭਾ ਹਲਕਾ ਤੋਂ ਇਹ ਉਮੀਦਵਾਰ ਚੱਲ ਰਹੇ ਨੇ ਸਭ ਤੋਂ ਪਿੱਛੇ।
26 ਉਮੀਦਵਾਰ ਉਤਰੇ ਨੇ ਮੈਦਾਨ ਚ ।
ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਸ਼ਹਿਰੀ ਕਲਸੀ ਭਾਜਪਾ ਦੇ ਉਮੀਦਵਾਰ ਦਿਨੇਸ਼ ਸਿੰਘ ਬੱਬੂ ਦੇ ਬਰਾਬਰ ਬਰਾਬਰ ਵੋਟ ਲੈਂਦੇ ਪ੍ਰਤੀਤ ਹੋ ਰਹੇ ਨੇ ।ਕਾਂਗਰਸ ਉਮੀਦਵਾਰ ਸੁਖਜਿੰਦਰ ਸਿੰਘ ਰੰਧਾਵਾ ਹਾਲੇ ਵੀ ਵੱਡੀ ਗਿਣਤੀ ਦੇ ਨਾਲ ਲੀਡ ਬਣਾਏ ਹੋਏ ਨੇ। ਉਹਨਾਂ ਦੀ ਲੀਡ ਟੁੱਟਦੀ ਹੋਈ ਪ੍ਰਤੀਤ ਨਹੀਂ ਹੋ ਰਹੀ ਹੈ।

Address

GURDASPUR PATHANKOT
Pathankot
145001

Telephone

+919988435994

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Gold News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Gold News Network:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Pathankot

Show All