अमनदीप हॉस्पिटल पठानकोट मे डॉ राशि समी प्रस्तुती और स्त्री रोग विभाग मे वरिष्ठ कंसल्टेंट नियुक्त।
#pathankot_the_dream_city #JammuAndKashmir #punjabi #AmandeepHospital
जय बाबा लखदाता जी चार मरला क्वार्टर शिव नगर में दूसरे वार्षिक छिंज मेले का आयोजन विशाल और रेणु पहलवान की अध्यक्षता मे किया गया। जिसमें क्षेत्र के साथ ही अन्य शहरों से भी पहलवान भाग लेने के लिए पहुंचे। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायक अमित विज, मेयर पन्ना लाल भाटिया व आशीष विज का स्वागत एमसी गणेश विक्की देखरेख में समूह आयोजक कमेटी की ओर से विशेष रूप से किया गया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के उप जिला अध्यक्ष व एमसी राकेश बबली, बंटी महाजन व अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।
#pathankot_the_dream_city
#delhi
Fresh snowfall at Gulmarg Srinagar #pathankot_the_dream_city #delhi #JammuAndKashmir #punjabi
नौजवान समाज सुधार सभा की ओर से अंडर 17 साल के बच्चों में कुश्ती मुकाबले पार्षद गणेश कुमार विकी की अध्यक्षा मे करवाए गए। जिसमें मुख्यातिथि मेयर पन्ना लाल भाटिया और जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान अभयम शर्मा विशेष रूप से पहुंचे। प्रतियोगिता में 50 लड़कों और लड़कियों ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिया। प्रतियोगिता में विशाखा प्रथम, नितिन, प्रभजोत, लवप्रीत, परमिंद्र, युवराज प्रथम रहे। जबकि हरमन, कीर्ति शर्मा, रजत द्बितीय स्थान पर रहे। अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित भी किया। इस मौके पर पार्षद व चेयरमैन गणेश विक्की,उपचेयरमैन अमरजीत सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रीतम दास, उजागर सिंह,जनरल सेक्रेटरी अमरीक सिंह,गुलराज, नवदीप सैनी, डा.रमेश कुमार, अश्विनी सैनी, विपिन कुमार, उमेश कुमार, नरेश कुमार,संजीव कुमार, हेमराज शर्मा, शाम लाल, सुरिंद्र महाजन, रमेश कुमार,स्वतंत्र सिंह, राजू सिंह, रा
अमूल स्वच्छ ईंधन रैली का जम्मू से होते हुए माधोपुर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत।
#amulcleanfuelrally
#amulmilk
#AmulIndia
विपन मेहरा की तरफ से सभी शहरवासियों को दिवाली एवं विश्वकर्मा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।
डेरा बाबा बुटी शाह जी तरफ से सभी शहरवासियों को दिवाली एवं विश्वकर्मा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।
पार्षद गणेश कुमार विकी जिला चेयरमेन एस सी डिपार्टमेंट कांग्रेस की तरफ से सभी शहरवासियों को दिवाली, विश्वकर्मा एवं भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाए।
सुशील कुमार सुशील कॉपी हाउस सैनगढ़ की तरफ से सभी शहरवासियों को दिवाली एवं विश्वकर्मा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।सभी ग्रीन दिवाली मनाए और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा आप पर बने रहे।
हेल्दी हैपनिंग लेडीज फिटनेस जिम पटेल चौंक की तरफ से सभी शहरवासियों को दिवाली एवं विश्वकर्मा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।सभी से निवेदन है कि वह अपने आस पास सफाई रखे और कम से कम पटाखे चलाए और अपनी सेहत का ख्याल रखें।
प्रेस रिपोर्टर संजय पूरी और पंजाब स्टेट रेजिडेंट एडिटर जुल्म से जंग की तरफ से सभी शहरवासियों को दिवाली एवं विश्वकर्मा दिवस की हार्दिक शुभकामनाए।