Inside Punjab News Network

Inside Punjab  News Network All THE NEWS .ALL IN ONE PLACE
FOR THE STORY,FOR THE TRUTH.

Bujjo to Jaane.......?
20/12/2024

Bujjo to Jaane.......?

18/12/2024

अमनदीप हॉस्पिटल पठानकोट मे डॉ राशि समी प्रस्तुती और स्त्री रोग विभाग मे वरिष्ठ कंसल्टेंट नियुक्त।

17/12/2024

जय बाबा लखदाता जी चार मरला क्वार्टर शिव नगर में दूसरे वार्षिक छिंज मेले का आयोजन विशाल और रेणु पहलवान की अध्यक्षता मे किया गया। जिसमें क्षेत्र के साथ ही अन्य शहरों से भी पहलवान भाग लेने के लिए पहुंचे। इस मौके पर मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष व पूर्व विधायक अमित विज, मेयर पन्ना लाल भाटिया व आशीष विज का स्वागत एमसी गणेश विक्की देखरेख में समूह आयोजक कमेटी की ओर से विशेष रूप से किया गया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के उप जिला अध्यक्ष व एमसी राकेश बबली, बंटी महाजन व अन्य गणमान्य भी मौजूद रहे।

13/12/2024

Fresh snowfall at Gulmarg Srinagar

10/12/2024

नौजवान समाज सुधार सभा की ओर से अंडर 17 साल के बच्चों में कुश्ती मुकाबले पार्षद गणेश कुमार विकी की अध्यक्षा मे करवाए गए। जिसमें मुख्यातिथि मेयर पन्ना लाल भाटिया और जिला यूथ कांग्रेस के प्रधान अभयम शर्मा विशेष रूप से पहुंचे। प्रतियोगिता में 50 लड़कों और लड़कियों ने हिस्सा लेकर अपना दमखम दिया। प्रतियोगिता में विशाखा प्रथम, नितिन, प्रभजोत, लवप्रीत, परमिंद्र, युवराज प्रथम रहे। जबकि हरमन, कीर्ति शर्मा, रजत द्बितीय स्थान पर रहे। अतिथियों ने विजेताओं को सम्मानित भी किया। इस मौके पर पार्षद व चेयरमैन गणेश विक्की,उपचेयरमैन अमरजीत सिंह, पूर्व चेयरमैन प्रीतम दास, उजागर सिंह,जनरल सेक्रेटरी अमरीक सिंह,गुलराज, नवदीप सैनी, डा.रमेश कुमार, अश्विनी सैनी, विपिन कुमार, उमेश कुमार, नरेश कुमार,संजीव कुमार, हेमराज शर्मा, शाम लाल, सुरिंद्र महाजन, रमेश कुमार,स्वतंत्र सिंह, राजू सिंह, राकेश कुमार, कमल कुमार, सतीश कुमार, विनोद कुमार, प्रदीप कुमार,पुनीत गुप्ता, कमल किशोर, महेंद्र पाल, संजीव कुमार, दीपक,तिलकराज बिट्टू, कमल कुमार,प्रेम चंद, ललित मोहन वासुदेव मौजूद थे।

पंजाब ब्रेकिंग: पूर्व डिप्टी सीएम पंजाब सुखबीर बादल पर फायरिंग, कर रहे थे श्री दरबार साहिब के बाहर सजा पूरी,अमृतसर: पंजा...
04/12/2024

पंजाब ब्रेकिंग: पूर्व डिप्टी सीएम पंजाब सुखबीर बादल पर फायरिंग, कर रहे थे श्री दरबार साहिब के बाहर सजा पूरी
,
अमृतसर: पंजाब में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के नेता सुखबीर सिंह बादल पर फायरिंग की खबर है. लेकिन वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. कहा जा रहा है कि एक शख्स ने गोल्डन टेंपल के गेट पर उन पर फायरिंग कर दी.
गोल्डन टेंपल के गेट पर ही कुछ लोगों ने हमलावर को दबोच लिया. आरोपी का नाम नारायण सिंह है. पुलिस ने पिस्टौल बरामद कर ली है और आरोपी को कस्टडी में ले लिया है.

सीएम भगवंत मान ने आप पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अमन अरोड़ा को आप पंजाब का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है औ...
22/11/2024

सीएम भगवंत मान ने आप पंजाब अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। अमन अरोड़ा को आप पंजाब का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है और विधायक प्रिंसिपल बुध राम की जगह विधायक शेरी कलसी को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।


21/11/2024

अमूल स्वच्छ ईंधन रैली का जम्मू से होते हुए माधोपुर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत।


14/11/2024

Jai mata di.

01/11/2024

विपन मेहरा की तरफ से सभी शहरवासियों को दिवाली एवं विश्वकर्मा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।

31/10/2024

डेरा बाबा बुटी शाह जी तरफ से सभी शहरवासियों को दिवाली एवं विश्वकर्मा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।

31/10/2024

सुशील कुमार सुशील कॉपी हाउस सैनगढ़ की तरफ से सभी शहरवासियों को दिवाली एवं विश्वकर्मा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।सभी ग्रीन दिवाली मनाए और मां लक्ष्मी का आशीर्वाद हमेशा आप पर बने रहे।

31/10/2024

हेल्दी हैपनिंग लेडीज फिटनेस जिम पटेल चौंक की तरफ से सभी शहरवासियों को दिवाली एवं विश्वकर्मा दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं।सभी से निवेदन है कि वह अपने आस पास सफाई रखे और कम से कम पटाखे चलाए और अपनी सेहत का ख्याल रखें।

31/10/2024

प्रेस रिपोर्टर संजय पूरी और पंजाब स्टेट रेजिडेंट एडिटर जुल्म से जंग की तरफ से सभी शहरवासियों को दिवाली एवं विश्वकर्मा दिवस की हार्दिक शुभकामनाए।

31/10/2024

पार्षद गणेश कुमार विकी जिला चेयरमेन एस सी डिपार्टमेंट कांग्रेस की तरफ से सभी शहरवासियों को दिवाली, विश्वकर्मा एवं भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाए।

31/10/2024

एडवोकेट रविंदर ठाकुर जनरल सेक्रेटरी सहकार भारती पंजाब की तरफ से सभी शहरवासियों को दिवाली एवं विश्वकर्मा दिवस की हार्दिक शुभकामनाए।

Address

Dalhousie Road
Pathankot
145001

Telephone

+919646611537

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Inside Punjab News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Inside Punjab News Network:

Videos

Share