Lok Dhwani

Lok Dhwani Letest News Updates

“LOK DHWANI” हिंदी की सबसे तेज़ एवं विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट्स में से एक है. देश की लेटेस्ट न्यूज़, लाइव न्यूज़ और ब्रेकिंग न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिए कृपया हमारे पेज को लाइक व फ़ॉलो करें. क्योंकि इसकी विशेषताएं हैं:
• पत्रकारिता के उच्च मापदंडों का अनुपालन • बिना किसी भेदभाव के समाचार और विचारों का प्रकाशन
• समाचारों में संयम और संतुलन • सनसनीखेज भाषा से परहेज
• राजनैतिक प्रभाव से दूर, निष्पक्ष • समाज की चिंताओं से सरोकार
• जनता की आवाज का संवाहक

09/06/2023
https://youtu.be/bNKBKsas86wहमारी गढ़वाली मूवी पोथली का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है।एक बहुत बढ़िया टॉपिक पर फिल्म बनी है। मेरी...
07/01/2023

https://youtu.be/bNKBKsas86w
हमारी गढ़वाली मूवी पोथली का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है।
एक बहुत बढ़िया टॉपिक पर फिल्म बनी है। मेरी खुशकिस्मती है कि में इस फ़िल्म का पार्ट हूँ। कई लोग इसको अंकिता से जोड़ रहे हैं मगर ये उस से जुड़ी नही है मगर ऐसी कुछ घटनाओं से जुड़ी हैं। कृपया अपने सहयोग बनाये और इसको दिल से शेयर करें ।🙏🙏 आशा है आप लोग इसे जरूर देखेंगे । must watch..🙏🙏 https://youtu.be/bNKBKsas86w

पोथली ( POTHLI ) एक बाप और बेटी की कहानी है Uttrakhandi Feature Film Act : Ravi Mamgain , Brijesh Bhatt , Gokul Panwar , Indu Bhatt , Nisha Bahuguna , Babita...

29/10/2022

बाबा केदारनाथ जी की डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ

15/05/2022

श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर गंगोत्री हाईवे पर भद्रकाली और बदरीनाथ मार्ग स्थित ब्यासी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। अतः सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कृपया यात्रा से पहले https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर अपना पंजीकरण करें, जिससे आपको असुविधा न हो।

12/05/2022

कुण्ड ऊखीमठ मार्ग क्षतिग्रस्त

आज सुबह कुण्ड से ऊखीमठ का मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण यात्रियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

बद्रीनाथ के कपाट खुलेबद्रीनाथ। विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट  वेद ऋचाओं और मंत्रोचारण के  साथ लग्नानुसार प्रा...
08/05/2022

बद्रीनाथ के कपाट खुले

बद्रीनाथ। विश्व प्रसिद्ध श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट वेद ऋचाओं और मंत्रोचारण के साथ लग्नानुसार प्रातः 6 बज कर 15 मिनट पर श्रदालुओं के लिए खोल दिए गए है। कपाट खुलने के अवसर पर भगवान बदरीविशाल को शीतकाल के दौरान औढ़ाए गए घी से लेपित उनके कंबल का प्रसाद वितरित हुआ। बदरीनाथ मंदिर के कपाट खुलते ही जय बदरीनाथ के जयघोष से धाम गुंजायमान हो उठा। धाम में पहली पूजा और महाभिषेक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से किया गया। इस दौरान उनकी ओर से विश्व कल्याण और आरोग्यता की भावना से पूजा-अर्चना एवं महाभिषेक समर्पित किया गया। धाम के कपाट खुलने पर उद्धवजी व कुबेरजी गर्भगृह और शंकराचार्य की गद्दी परिक्रमा पथ में विराजमान हो गई। बदरीनाथ मंदिर को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। और कपाट खुलने का साक्षी बनने के लिए हजारों की संख्या में तीर्थयात्री बदरीनाथ धाम पहुंचे थे । इससे पूर्व, शनिवार को पांडुकेश्वर स्थित योग-ध्यान बदरी मंदिर से भगवान बदरी विशाल के जयघोष व गाजे-बाजों की मधुर लहरियों के बीच तेल कलश (गाडूघड़ा) यात्रा के साथ आदि शंकराचार्य की गद्दी और भगवान बदरी विशाल के प्रतिनिधि उद्धवजी व देवताओं के खजांची कुबेरजी की उत्सव डोली बदरीनाथ पहुंची

15/04/2022

Jaakh Devta

 #मध्यमहेश्वर         आज श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में बैसाखी के शुभ-अवसर पर द्वितीय केदार बाबा मध्यमहेश्वर जी के कपाट...
14/04/2022

#मध्यमहेश्वर
आज श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में बैसाखी के शुभ-अवसर पर द्वितीय केदार बाबा मध्यमहेश्वर जी के कपाट खोलने की तिथि को घोषित की गयी , व पौराणिक परंपरानुसार बाबा मध्यमहेश्वर जी को पुष्प रथ में विराजमान कर मंदिर की प्रक्रिमा की जाती है ।।
ादेव 🙏🔱

केदारनाथ सीट पर भाजपा की जीत शेला रानी रावत जी की भारी मतों से जीत।।।
10/03/2022

केदारनाथ सीट पर भाजपा की जीत शेला रानी रावत जी की भारी मतों से जीत।।।

पाँच राज्यों में चुनाव का ऐलान ।उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में कोरोना के साथ चुनाव कराने का ऐलान कर दिया गया है । अब दे...
05/01/2022

पाँच राज्यों में चुनाव का ऐलान ।

उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में कोरोना के साथ चुनाव कराने का ऐलान कर दिया गया है । अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या चुनाव में कोरोन नियमों का पालन पालन किया जाता है या नही ।
11 मार्च तक सभी के परिणाम भी आ जाएंगे।

उतराखंड में फुटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 300 से ज्यादा लोग संक्रमित।देहरादून---राज्य में पिछले कुछ समय से कोरोना संक्...
05/01/2022

उतराखंड में फुटा कोरोना बम, एक दिन में मिले 300 से ज्यादा लोग संक्रमित।

देहरादून---राज्य में पिछले कुछ समय से कोरोना संक्रमित मरीज़ो की संख्या लगातार बढ़ती जा रही हैं आज 300 से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड की जारी हेल्थ बुलेटिन से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज 03 जनवरी मंगलवार को 310 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए। जिसमें जनपद अल्मोड़ा में 05 बागेश्वर में 02 चंपावत में 02 देहरादून में 192 हरिद्वार में 26 नैनीताल में 26 पौड़ी गढ़वाल में 34 पिथौरागढ़ में 05 रुद्रप्रयाग में 01 टिहरी गढ़वाल 03 यूएस नगर में 13 उत्तरकाशी में 01 कोरोना संक्रमित मरीज़ पाए गए।

श्री रुद्रनाथ जी के कपाट आज ब्रह्ममुहूर्त में छह माह के लिए कपाट बंद कर दिए गए हैं। पंचकेदारों में चतुर्थ केदार श्री रुद...
17/10/2021

श्री रुद्रनाथ जी के कपाट आज ब्रह्ममुहूर्त में छह माह के लिए कपाट बंद कर दिए गए हैं। पंचकेदारों में चतुर्थ केदार श्री रुद्रनाथ जी की पूजा अर्चना अब शीतकालीन गद्दीस्थल श्री गोपीनाथ मंदिर गोपेश्वर मे की जाएगी ।
अन्य धामों व पंच केदारों के कपाट बंद होने की तिथियां इस प्रकार है
श्री बदरीनाथ धाम :- 20 नवम्बर
श्री केदारनाथ धाम :- 6 नवम्बर
श्री गंगोत्री धाम :- 5 नवम्बर
श्री यमुनोत्री धाम :- 6 नवम्बर
श्री मध्यमहेश्वर :- 22 नवम्बर
तुंगनाथ :- 30 अक्टूबर
जय देवभूमि जय उत्तराखंड
श्री रुद्रनाथो विजयतेत्राम।

मौसम को देखते हुए स्थगित हुआ सीएम का केदारनाथ दौरा,मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी करी है जारी, वीसी के माध्यम ...
20/07/2021

मौसम को देखते हुए स्थगित हुआ सीएम का केदारनाथ दौरा,
मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर चेतावनी करी है जारी,
वीसी के माध्यम से जिला अधिकारी से लेंगे पुनर्निर्माण के कार्यो की जानकारी,

11/07/2021

सतौन पंचायत की आदर्श कॉलोनी में लोगो के घरों में घुसा पानी और फसले सारी तबाह हो गई है। वहां के लोगों का कहना है पूरे सतौन का पानी एक आदर्श कॉलोनी के पास के इकट्ठा हो जाता है अगर बारिश ऐसी ही लगी रही तो वहां के लोगो घरों को भी ख़तरा हो सकता है। कई बार पंचायत में भी इसके उपाय के बारे में भी बोला गया है लेकिन इसका कोई उपाय नही किया गया है। और न ही वहां पर प्रशासन की तरफ से कोई देखने तक नही आया। जब तक कोई जानमान का नुकसान नही होता है। वहां के लोगो का कहना है कि हमें हमारी फसलों का मुआवजा दिया जाए। और इस पानी की निकासी का उपाय किया जाए ताकि घरों को तबने से बचाया जा सके।

Unlock कोविड कर्फ्यू- 5 दिन खुलेंगे बाजार, 50% के साथ होटल और रेस्टोरेंट, बार, पढ़े पूरी खबर :उत्तराखण्ड उत्तराखण्ड में क...
20/06/2021

Unlock कोविड कर्फ्यू- 5 दिन खुलेंगे बाजार, 50% के साथ होटल और रेस्टोरेंट, बार, पढ़े पूरी खबर :उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड में कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया गया।
कोविड कर्फ्यू में बाजारों, होटल और रेस्टोरेंट, बार को दी बड़ी छूट,
सप्ताह में 5 दिन खुलेंगा बाजार ,
शनिवार और रविवार को रहेगी पूर्ण बंदी,
दुकानें खोलने का समय सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा,
50% क्षमता के साथ खुलेंगे सरकारी दफ्तर,
होटल और बार, रेस्टोरेंट को भी 50% क्षमता के साथ खोलने की दी गई अनुमति,
1 जुलाई से रुद्रप्रयाग चमोली और उत्तरकाशी जनपद के लिए खुलेगी चारधाम यात्रा,


11 जुलाई से प्रदेश भर में सभी लोगों के लिए खुल जाएगी चार धाम यात्रा
चार धाम यात्रा के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट, एंटीजन टेस्ट और रैपिट होगा अनिवार्य,
1 उच्च स्तर पर लिये गए निर्णय के अनुसार 22 जून से 29 जून तक कोविड कर्फ़्यू कुछ ढील के साथ लागू रहेगी।

2 जनरल मर्चेंट, परचून इत्यादि दुकाने शनिवार, रविवार को छोड़ कर सप्ताह में पांच दिनों के लिये पूर्व समय की भांति खोली जाएगी।


3 होटल ,रेस्टोरेंट, 50 प्रतिशत डाइनिंग क्षमता के साथ खोली जाएगी और रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेगी।
बार भी 50 क्षमता के साथ खुलेंगी।

4 समस्त सरकारी ,अर्ध सरकारी ,निजी कार्यालय 50 क्षमता के साथ खुलेंगे।
वहीं आवश्यक सेवाओ से सम्बंधित कार्यालय पूरी क्षमता से खुलेंगे।

5 चारधाम यात्रा एक जुलाई से बदरीनाथ चमोली जनपद के लिये,केदारनाथ रुद्रप्रयाग जनपद के लिये और गंगोत्री ,यमुनोत्री उत्तरकाशी जनपद वासियों के लिए खुलेगी तथा 11 जुलाई से उत्तराखंड राज्य वासियो के लिये खुलेगी। इसके लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।


6 राज्य में प्रवेश के लिये अथवा मैदान से पहाड़ पर जाने के लिये आर टी पी सी आर या एंटीजन या रेपिड टेस्ट जरूरी होगा।

शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कोविड कर्फ्यू और चारधाम यात्रा के सम्बन्ध में यह जानकारी दी है।

 #ब्रेकिंग रुद्रप्रयागश्रीनगर - रुद्रप्रयाग के बीच नरकोटा पर पहाड़ से पत्थर व मलबा गिरने से यातायात बार बार हो रहा बाधित ...
18/06/2021

#ब्रेकिंग रुद्रप्रयाग
श्रीनगर - रुद्रप्रयाग के बीच नरकोटा पर पहाड़ से पत्थर व मलबा गिरने से यातायात बार बार हो रहा बाधित ।

राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-58 नरकोटा और सम्राट होटल के बीच में पहाड़ी से पत्थर एवं मलवा आ जाने के कारण रोड़ निरन्तर बन्द हो रहा है, जिसे संबंधित कार्यदायी संस्था द्वारा समय-समय पर खोल दिया जा रहा है, परंतु लगातार हो रही बारिश तथा रुक-रुक कर पत्थर गिरने से यह मार्ग फिर बंद हो गया है।
फिलहाल यह मार्ग अनसेफ जोन होने के कारण वाहनों को तिलवाड़ा, घनसाली, टिहरी मार्ग से जाने हेतु बताया जा रहा है।
कृपया इस बरसात के मौसम में पहाड़ी मार्गों पर आवाजाही करने से बचें।

सोर्स : रुद्रप्रयाग पुलिस

एक ग्राम प्रधान ऐसा भी...ऊखीमठ विकास खण्ड में स्थित ग्राम देड़ा, जिसके ग्राम प्रधान श्री योगेन्द्र नेगी जी है जिनकी सेवा ...
17/06/2021

एक ग्राम प्रधान ऐसा भी...

ऊखीमठ विकास खण्ड में स्थित ग्राम देड़ा, जिसके ग्राम प्रधान श्री योगेन्द्र नेगी जी है जिनकी सेवा भाव का पता सिर्फ इस बात से लगाया जा सकता है कि गांव में कोविड़ -19 टीकाकरण के लिए प्रधान जी द्वारा करीब 400 से भी अधिक ग्रामीणों का पंजीकरण से लेकर time स्लॉट तक प्रधान जे ने स्वयं से किया और अभी ग्रामीणों को टीकाकरण कराया । सभी जानते है कि गांवों में इंटरनेट व दूरसंचार सेवाओं के क्या हाल है। सभी लोग सरकार को दोष देते है लेकिन ग्राम प्रधान देड़ा के सामने जब ये परेशानी आयी तो उन्होंने सभी ग्रामीणों का टीकाकरण का बेड़ा स्वयं ही उठा लिया और अपने कंप्यूटर व लैपटॉप की मदद से करीब 150 ग्रामीणों को दवा की दोनों डोस भी लगवा दी है। अगर प्रत्येक ग्राम प्रधान ऐसे ही निःस्वार्थ भाव से सेवा करे तो विकास खण्ड ही क्या पूरा प्रदेश के विकास को कोई रोक नही सकता ।

ब्रेकिंग खबर---हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगाई रोक,उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में चारधाम यात्रा पर आगामी 22 जून तक रो...
16/06/2021

ब्रेकिंग खबर---हाईकोर्ट ने चारधाम यात्रा पर लगाई रोक,

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने राज्य में चारधाम यात्रा पर आगामी 22 जून तक रोक लगाते हुए नई नियमावली न्यायालय के सामने रखने को कहा है । न्यायालय ने पर्यटन सचिव के मुख्यमंत्री व अन्य अधिकारियों के राज्य से बाहर होने के तर्क को नकारते हुए ऑनलाइन मीटिंग कर नई नियमावली बनाने को कहा है ।

मुख्य न्यायाधीश रविन्द्र सिंह चौहान और न्यायमूर्ति आलोक कुमार वर्मा की खंडपीठ ने ऑनलाइन सुनवाई के बाद पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर को विस्तृत सपथपत्र दाखिल करने को कहा। न्यायालय ने चारधाम की तैयारीयों के साथ उनके द्वारा किये गए निरीक्षण के दौरान पाई गई खामियों, चारधाम यात्रा के लिए तैनात पुलिस जवानों की संख्या पर जानकारी देने को कहा है।

खंडपीठ ने पूछा है कि चारधाम मार्ग को सैनिटाइज किया जाएगा या नहीं ? सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि 2020 में चारधाम में 3 लाख 10 हजार 568 श्रद्धालु दर्शन में गए थे, लेकिन इस वर्ष कोविड की दूसरी लहर काफी भयावह है। ऐसे में सरकार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का ध्यान रखने की जरूरत है। अब 23 जून को होगी मामले की अगली सुनवाई।

11/06/2021

जल जीवन मिशन में विभाग की लापरवाही।।

, हर घर नल योजना विगत तीन माह से अधर में लटकने से गाँव के 50 परिवारों में पेयजल संकट बना हुआ है परिणाम स्वरूप ग्रामीणों को दो बूंद पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर निर्माणाधीन पेयजल योजना निर्माण में कार्यदाही संस्था द्वारा भारी अनिमिताये बरतने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन का हवाला देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल, हर घर नल योजना में कार्यदाही संस्था द्वारा भारी लापरवाही बरतने से डुगर गाँव के 50 परिवारों में पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेयजल योजना के निर्माण में गुणवत्ता को दर किनार कर पेयजल का निर्माण किया जा रहा है तथा कुछ स्थानों पर पुरानी पेयजल योजना की लाइन को जोड़कर लाखों रुपये का वारा-न्यारा किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कार्यदाही संस्था के लापरवाही के कारण पेयजल योजना के मूल स्रोत पर सेफ्टी टैंक का निर्माण भी नहीं किया गया है तथा विभाग की अनदेखी के कारण पेयजल योजना का निर्माण विगत तीन माह से अधर में लटकने से डुंगर गाँव में पेयजल संकट बना हुआ है वही दूसरी ओर विभाग का कहना है कि ग्रामीणों में आपसी मतभेद होने के कारण पेयजल संकट बना हुआ है तथा वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के कारण मिनी लाकडाउन लगने से पेयजल योजना का निर्माण अधर में लटका हुआ है।

31/05/2021

उत्तराखंड सरकार की नई गाइड़ लाईन

सड़क पर खड़ा बिजली का खम्बा कभी भी टूट के गिर सकता है। आखिर विभाग किस बात का इंतजार कर रहा है। क्या अधिकारियों को इसकी जान...
28/05/2021

सड़क पर खड़ा बिजली का खम्बा कभी भी टूट के गिर सकता है। आखिर विभाग किस बात का इंतजार कर रहा है। क्या अधिकारियों को इसकी जानकारी नही ओर अगर नही क्यों नही आखिर क्यों है इन जैसी गलतियों के लिए जिम्मेदार । क्या जब कोई घटना हो जाएगी तब विभाग की नींद खुलेगी ।।
सवाल बहुत है। पर जब देने वाला कोई नही।।
अब जनता ही इस बारे में अपनी कोई राय या सुझाव दें

28/05/2021

नमस्कार दोस्तों जैसा कि सभी लोग जानते है इस समय पूरा देश बहुत बड़ी महामारी से जूझ रहा है। ये एक ऐसी महामारी है जिसे कोई चाह कर भी सही नही कर सकता।
मगर देश सिर्फ ऐसी महामारियों से ही नही जूझ रहा बल्कि बहुत से ऐसे कारण है।। जिनको अगर सरकार चाहे तो सही कर सकती है । आप लोग सोच रहे होंगे कि हम आज ये कैसी बाते कर रहे है। तो सुनिए ...
अब हम आपको बताते है कि कैसे विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से हादसे होते है। । और उसके बाद विभाग के कर्मचारियों की नींद खुलती है।।। आज हम एक ऐसे ही बात को आपने संज्ञान में लाना चाहते है। तो आप लोग गोर से देखिए इस बिजिली के खंभे को जो सड़क पर एक दानव के जैसे खड़ा है और कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है हम आपको बता दें कि यह जगह ऊखीमठ तहसील हेड क़वाटर की है । ऊखीमठ पोस्ट ऑफिस के पास यह बिजली का खम्बा ।नीचे से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है.. जो कि कभी भी गिर सकता है और इस खम्बे पर आज भी बिजली पूर्ण रूप से सुचारू है। हम आपको बता दें कि यह खम्बा बिल्कुल सड़क से सटा हुआ है तो दुर्घटना होने के चांस ओर भी बढ़ जाते है.. इसलिए हमने इसको एक दानव का नाम दिया है जो कि कभी भी किसी की भी जान ले सकता है।क्योंकि ये एक मुख्य मार्ग है तो स्वाभाविक है यहाँ से लोगों ओर वाहनों का आना जाना लगा रहता है इतना ही नही इसके अगल बगल में कई लोगो के घर भी है.. तो ये दानव. उन सबके लिए जान लेवा हो सकता है ।। अगर समय रहते विभाग ने कोई उचित कदम नही उठाया तो ये दानव किसी न किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने से नही हिचकिचाएगा और इसकी जिम्मेदारी पूर्ण रुप से सम्बंधित विभाग और उसके अधिकारियों की होगी। तो अब सवाल है कि अगर तहसील मुख्यालय में इस तरह की अनियमितता है तो बाकी जगह के क्या हाल होंगे। हम सभी सरकारी अधिकारियों से आग्रह करते है जल्द से जल्द इस जैसी अन्य मामलों को संज्ञान में ले और जनता की जान जोखिम में न डाले ।

कोरोना होम आइसोलेशन मरीजों के लिए उत्तराखंड सरकार ने पहल की है, जिसके अंतर्गत टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से home  isolat...
28/05/2021

कोरोना होम आइसोलेशन मरीजों के लिए उत्तराखंड सरकार ने पहल की है, जिसके अंतर्गत टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से home isolation में अब घर बैठे ही चिकित्सकों से स्वास्थ्य संबंधी परामर्श ले सकते हैं। मरीज सुबह 9 से शाम 6 बजे तक www.esanjeevaniopd.in पोर्टल पर अथवा टोल फ्री नंबर 104 या esanjeevani mobile application पर चिकित्सक से सलाह ले सकते हैं। यह सुविधा निशुल्क है।
Covid 19 patients under home isolation can consult doctors at www.esanjeevaniopd.in or call 104 . Patients can also download esanjeevani mobile application . This facility can be availed without any charges.

ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में डीआरडीओ की ओर से बनाए गए 500 बेड के अस्थायी कोविड केयर सेंटर (रायफल मैन जसवंत सिंह रावत, एम...
26/05/2021

ऋषिकेश के आईडीपीएल मैदान में डीआरडीओ की ओर से बनाए गए 500 बेड के अस्थायी कोविड केयर सेंटर (रायफल मैन जसवंत सिंह रावत, एम.वी.सी.) का आज शुभारंभ किया।

यहां ब्लैक फंगस का भी उपचार किया जाएगा, जिसके लिए सेंटर में एक विशेष कक्ष तैयार किया गया है। कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए बच्चों के उपचार के लिए भी कोविड केयर सेंटर में एक वार्ड आवश्यक सुविधाओं से युक्त है। कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से वृद्धि की गई है। प्रदेश में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, आईसीयू एवं ऑक्सीजन बेड की पर्याप्त उपलब्धता है। जल्द ही हल्द्वानी में भी 500 बेड का कोविड केयर सेंटर बनकर तैयार हो जाएगा।

इस कोविड केयर सेंटर के शुरू होने से राज्य के कोरोना मरीजों को काफी राहत मिलेगी।

सरकार ने बढ़ाया कोविड कर्फ्यू, लिए और भी फैसले; जाने सबकुछशिमलाः हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच सीएम ...
24/05/2021

सरकार ने बढ़ाया कोविड कर्फ्यू, लिए और भी फैसले; जाने सबकुछ

शिमलाः हिमाचल प्रदेश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक का आयोजन किया गया। राजधानी शिमला स्थित पीटर हॅाफ में हुई इस बैठक में मंत्रीमंडल द्वारा कई अहम फैसले लिए गए हैं।

बैठक में कोरोना की स्थिति को लेकर चर्चा हुई। चर्चा के बाद कोरोना कर्फ्यू को 31 मई तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। अभी पाबंदियों में किसी प्रकार की छूट ना देने का निर्णय लिया है। पाबंदियां पहले की तरह ही रहेंगी।

बता दें कि हिमाचल में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते जयराम सरकार ने 7 मई सुबह 6 बजे से 17 मई सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया था। इसके बाद इसे 26 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ा दिया गया। आज हुई कैबिनेट की बैठक में कोरोना कर्फ्यू को अभी जारी रखने का फैसला लिया गया है।

उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया ।।।।।सरकार ने पूरे प्रदेश में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया प्रदे...
22/05/2021

उत्तराखंड सरकार ने ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया ।।।।।

सरकार ने पूरे प्रदेश में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित किया प्रदेश में लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए इसको लेकर सरकार ने लिया फैसला स्वास्थ सचिव पंकज कुमार पांडे ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं देखिए आदेश.

Address

Paonta Sahib
173029

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Lok Dhwani posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Lok Dhwani:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Paonta Sahib

Show All

You may also like