बाबा केदारनाथ जी की डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ
चार धाम यात्रा के लिए दिशानिर्देश
श्री Ashok Kumar IPS, DGP Sir ने चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर गंगोत्री हाईवे पर भद्रकाली और बदरीनाथ मार्ग स्थित ब्यासी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा करने के लिए पंजीकरण अनिवार्य है। अतः सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कृपया यात्रा से पहले https://registrationandtouristcare.uk.gov.in/ पर अपना पंजीकरण करें, जिससे आपको असुविधा न हो।
#chardhamyatra2022 #kedarnath
कुण्ड ऊखीमठ मार्ग क्षतिग्रस्त
कुण्ड ऊखीमठ मार्ग क्षतिग्रस्त
आज सुबह कुण्ड से ऊखीमठ का मार्ग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है जिस कारण यात्रियों को बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
#chardhamyatra2022 #kedarnath
सतौन पंचायत की आदर्श कॉलोनी में लोगो के घरों में घुसा पानी और फैसले सारी ख़राब हो गई है।
सतौन पंचायत की आदर्श कॉलोनी में लोगो के घरों में घुसा पानी और फसले सारी तबाह हो गई है। वहां के लोगों का कहना है पूरे सतौन का पानी एक आदर्श कॉलोनी के पास के इकट्ठा हो जाता है अगर बारिश ऐसी ही लगी रही तो वहां के लोगो घरों को भी ख़तरा हो सकता है। कई बार पंचायत में भी इसके उपाय के बारे में भी बोला गया है लेकिन इसका कोई उपाय नही किया गया है। और न ही वहां पर प्रशासन की तरफ से कोई देखने तक नही आया। जब तक कोई जानमान का नुकसान नही होता है। वहां के लोगो का कहना है कि हमें हमारी फसलों का मुआवजा दिया जाए। और इस पानी की निकासी का उपाय किया जाए ताकि घरों को तबने से बचाया जा सके।
विकास खण्ड ऊखीमठ के डुंगर सेमला ग्राम के 50 परिवारों पर जल संकट
जल जीवन मिशन में विभाग की लापरवाही।।
, हर घर नल योजना विगत तीन माह से अधर में लटकने से गाँव के 50 परिवारों में पेयजल संकट बना हुआ है परिणाम स्वरूप ग्रामीणों को दो बूंद पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर निर्माणाधीन पेयजल योजना निर्माण में कार्यदाही संस्था द्वारा भारी अनिमिताये बरतने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।
जिलाधिकारी को भेजे ज्ञापन का हवाला देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि केन्द्र सरकार की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर जल, हर घर नल योजना में कार्यदाही संस्था द्वारा भारी लापरवाही बरतने से डुगर गाँव के 50 परिवारों में पेयजल संकट बना हुआ है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पेयजल योजना के निर्माण में गुणवत्ता को दर किनार कर पेयजल का निर्माण किया जा रहा है तथा कुछ स्थानों पर पुरानी पेयजल योज
कर्फ्यू रहेगा जारी
उत्तराखंड सरकार की नई गाइड़ लाईन
ऊखीमठ सड़क पर खड़ा जान लेवा दानव
नमस्कार दोस्तों जैसा कि सभी लोग जानते है इस समय पूरा देश बहुत बड़ी महामारी से जूझ रहा है। ये एक ऐसी महामारी है जिसे कोई चाह कर भी सही नही कर सकता।
मगर देश सिर्फ ऐसी महामारियों से ही नही जूझ रहा बल्कि बहुत से ऐसे कारण है।। जिनको अगर सरकार चाहे तो सही कर सकती है । आप लोग सोच रहे होंगे कि हम आज ये कैसी बाते कर रहे है। तो सुनिए ...
अब हम आपको बताते है कि कैसे विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से हादसे होते है। । और उसके बाद विभाग के कर्मचारियों की नींद खुलती है।।। आज हम एक ऐसे ही बात को आपने संज्ञान में लाना चाहते है। तो आप लोग गोर से देखिए इस बिजिली के खंभे को जो सड़क पर एक दानव के जैसे खड़ा है और कभी भी किसी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकता है हम आपको बता दें कि यह जगह ऊखीमठ तहसील हेड क़वाटर की है । ऊखीमठ पोस्ट ऑफिस के पास यह बिजली का खम्बा ।नीचे से पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुका है.. जो
चंद्रापुरी में ट्रक मंदाकिनी के पानी की चपेट में।
चंद्रापुरी में ट्रक मंदाकिनी के पानी की चपेट में।
केदारनाथ जी में किसी प्रकार की कोई भी अप्रिय घटना की अभी तक कोई सूचना नही।।।
केदारनाथ पूर्ण रूप से सुरक्षित है और यहाँ पर किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना की कोई सूचना नही है। हमने केदारनाथ में निवासरत पण्डित श्री तेज़ प्रकाश जी से जब बात चीत की तो उन्होंने वहाँ का हाल बताया। सोसियल मीडिया पर केदारनाथ जी के बारे जो भी अप्रिय दिखाया जा रहा वह सब झूठ है इसलिए ऐसी पोस्टों पर विश्वास न करें।