पोंटा साहिब पहुंचे अमित शाह
यमुनानगर में रावण दहन के दौरान लोगों पर रावण का पुतला गिरा। हादसे में कुछ लोग घायल हो गए।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन विधायक डॉ राजीव बिंदल पहुंचे कांवर सेवाशिविर में
चंडीगढ़ देहरादून हाईवे पर माजरा बाईपास में शहीद स्मारक के सामने कांवड़ शिविर का आयोजन माजरा के धर्मप्रेमियों दूआरा 19 से 26 जुलाई तक किया जा रहा है शिविर में कांवड़ियों के साथ माजरा मे डॉक्टर राजीव बिंदल
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नाहन विधायक डॉ राजीव बिंदल पहुंचे कांवर् सेवा शिविर में कावड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए।
तेज बारिश के कारण माजरा बाजार की सड़कों पर उतरा पानी
जंगली हाथियों के द्वारा बाबा भूरे शाह की मजार पर की तोड़फोड़ मजार की छत तोड़ दी
आज रात लगभग 12:30 बजे सड़क NH-07 पर माजरा सैनवाला पुल से थोड़ा पीछे एक सफेद रंग की कार ने पांवटा साहिब की ओर से नाहन की ओर जा रहे एक टैंम्पु को उसकी सही दिशा में जाकर सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि टैंम्पु की बॉडी अलग हो गई। टैम्पु मे दो व्यक्ति सवार थे तथा कार में एक चालक ही सवार था। टैंम्पु व कार के दोनों चालकों की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
टैंम्पु में सवार एक घायल का नाम सादिक S/O यासीन गांव रतौली P.O सढौरा, तह0 बिलासपुर HR बतलाया तथा टैंम्पु चालक का नाम इकरान S/O गफुर पता गांव रतौली P.O सढौरा, तह0 बिलासपुर हरियाणा बतलाया। कार चालक का नाम दयाल सिंह V.P.O गिरीनगर त• पावटां-साहिब पता चला। टैंम्पु का नम्बर HR-58C-7987 तथा कार का नम्बर HP-52T-1913 पाया। यह सड़क हादसा कार नम्बर HP-52T-1913 के चालक दयाल सिंह S/O भगतराम V.P.O गिरीनगर द्वारा अत्यंत गति, लापरवाही व गफलत से सड़क के दूसरी ओर गलत दिशा में कार
जय श्री पतालेश्वर् महादेव जी आज के दर्शन
जय श्री पातालेश्वर् महादेव जी आज के दर्शन
आज ओबीसी विभाग की बैठक मेलियो पंचायत में हुई जिसमें मुख्य रुप से हिमाचल प्रदेश की प्रभारी ओबीसी विभाग नीरज प्रजापति और ओबीसी विभाग के अध्यक्ष
पांवटा साहिब : होली मेले पर मनकीरत औलख करेंगे परफोर्म , नगर पालिका ने किया बुक
हर साल की भांति इस साल भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया गांव मेंलियो में बाबा भूरे शाह
Jai Baba Bhure Shah
देखिए जगतपुर पंचायत का हाल
माजरा मार्किट में देखिए गाड़ियों का जाम
माजरा बाजार में जाम में फंसी एंबुलेंस
माजरा बाजार में जाम में फंसी एंबुलेंस त्योहारों के सीजन पास आते ही बाजार में भीड़ ज्यादा से ज्यादा होने लगी है लोग गाड़ियां खड़ी करके सामान की खरीदारी करने चले जाते हैं और पीछे जाम लग जाता है जिसके कारण हर रोज जाम लगते रहते हैं त्योहारों के सीजन में पुलिस प्रशासन को बाजार मैं बड़ी गाड़ियों की एंट्री का समय फिक्स करना चाहिए ताकि ऐसा जाम ना लगे प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है लोगों ने पुलिस प्रशासन से अपील है इस ओर ध्यान दिया जाए ताकि भविष्य में ऐसा ना हो
पावटा साहिब : पीपली वाला पंचायत में उपद्रव जरूरी कागजात चोरी के आरोप