Hp updates news

Hp updates news this is only to update public about himachal pradesh .. daily updates about himachal pradesh

30/07/2023
स्वच्छ भारत अभियान की सरेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां, जी हां ग्राम पंचायत माजरा में कूड़ेदान की व्यवस्था ना होने व कूड़ा...
01/12/2022

स्वच्छ भारत अभियान की सरेआम उड़ाई जा रही है धज्जियां, जी हां ग्राम पंचायत माजरा में कूड़ेदान की व्यवस्था ना होने व कूड़ा ना उठाने के कारण जगह-जगह पर कूड़े के ढेर लग रहे हैं और आखिर क्यों नहीं दिया जा रहा है इन चीजों पर ध्यान,

वही कूड़ा कचरा डालने पर 500 से 10000 तक का जुर्माने का प्रावधान सरकार दुआरा किया गया है और फिर भी यहां पर कचरा दिनदहाड़े पड़ा रहने पर कोई कदम पंचायत दुअरा नहीं उठाया जा रहा है , जिससे सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है,इस कारण चारो और मक्खी मच्छर फैल रहे है और बीमारी फैलने का डर बना हुआ है, आखिर क्यों इन चीजों पर स्थानीय पंचायत और प्रशासन डुआरा ध्यान नहीं दिया जाता ।

01-12-2022 को करिए बाबा भूरे शाह पीर के दर्शन                      Jai Baba bhure Shah
01/12/2022

01-12-2022 को करिए बाबा भूरे शाह पीर के दर्शन
Jai Baba bhure Shah

श्रद्धा मर्डर केस के मुख्य आरोपी को फास्टट्रैक कोर्ट तुरंत दे फांसी की सजा।इस मांग को लेकर आज हिंदू जागरण मंच पांवटा साह...
30/11/2022

श्रद्धा मर्डर केस के मुख्य आरोपी को फास्टट्रैक कोर्ट तुरंत दे फांसी की सजा।

इस मांग को लेकर आज हिंदू जागरण मंच पांवटा साहिब की अध्यक्षता में समस्त हिंदू संगठन व विशेषकर युवा व छात्र रोष मार्च निकाल रहे हैं।
यह पैदल रोष रैली डिग्री कालेज से शुरू हो चुकी है जो बांगरण चौक से होकर मुख्य बाजार से SDM कार्यालय पांवटा तक जाएगी।

आज राजकिय उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मातर  जिला सिरमौर मे  श्री अतुल गर्ग जी  मैनेजिंग डायरेक्टर सनवेट हेल्थ केयर व उन...
11/11/2022

आज राजकिय उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मातर जिला सिरमौर मे श्री अतुल गर्ग जी मैनेजिंग डायरेक्टर सनवेट हेल्थ केयर व उनके सपूत्र श्री अभिनव गर्ग जी, साथ मे मैनेजर एच आर श्री विकास शर्मा जी, डिसपेच मैनेजर श्री प्रमोद कुमार जी शंमभूवाला ने राजकिय उच्च वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के आग्रह पर स्कूल के अर्थिक रूप से 74 गरीब बच्चों को मुफ्त में जूते प्रदान किये । स्कूल के प्रधानाचार्य श्री सुन्दर लाल जी व समस्त अध्यापक सहित और बच्चों के माता-पिता व बच्चों ने तेह दिल से धन्यवाद व आभार व्यक्त करतें है । साथ ही मेजजर एच आर श्री विकास शर्मा जी ने बच्चों को आश्वासन दिया है कि आप सभी अपनी अपनी पढाई मे बढ़ चढ़ कर मेहनत करे और हमारी कम्पनी सनवेट हेल्थ केयर आप सभी बच्चों को हर सम्भव मदद देने के लिए सदैव तत्पर है । कुछ ही दिनों में हम गरीब बच्चों को सर्दी से बचने के लिए स्कूल वर्दी की स्वेटर (कोटी) भि प्रदान करेगें । अंत में पाठशाला के इतिहास प्रवक्ता श्री विरेंनदर सिंह चौहान ने सनवेट हेल्थ केयर शंमभूवाला से आए सभि सदस्यों का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पाठशाला मातर मे कक्षा 1 से 12 कक्षा तक के विद्यार्थी पढाई कर रहे हे और आप ने हमारे एक आग्रह पर बच्चों की सहायता की इसके लिए स्कूल परिवार व बच्चे भगवान से प्रार्थना करते हैं कि आपकी कम्पनी दिन दुगुनी रात चगुनी तर्की करें हम एसी ईशवर से कामना करते हैं ।

10/11/2022

पोंटा साहिब पहुंचे अमित शाह

डॉ राजीव बिंदल के रोड शो में लोगों की उमड़ी भीड़
10/11/2022

डॉ राजीव बिंदल के रोड शो में लोगों की उमड़ी भीड़

07/11/2022

भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए आम आदमी पार्टी पाँवटा साहिब मंडल के अध्यक्ष रणबीर सिंह राणा

प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सुरेश कश्यप व भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने भाजपा का पटका पहनाकर रणबीर सिंह राणा को भाजपा में किया शामिल

भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने कहा कि आपका भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत अभिनंदन है और निश्चित तौर पर आपके आने से पार्टी को मजबूती प्रदान होगी । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है इस संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता लागू होगी
अन्नदाता सम्मान निधि में किसानों को 3000 रू सालाना देंगे।
8 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन होगा ।
5 नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे ।
हर गांव को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से जोड़ा जाएगा ।
गर्भवती महिलाओं को 25000 रू देंगे ।
6 से 12 तक की छात्राओं को साइकिल देंगे उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाली ल़डकियों को स्कूटी देंगे ।
हर जिले में 2 छात्रावासों का निर्माण करेंगे ।
बीपीएल परिवारों की ल़डकियों को विवाह में शगुन योजना राशि 31000 से बढ़ाकर 51000 करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर सुखराम चौधरी बनकर काम करें
और भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी को पहले से ज्यादा वोटों से जीत दिलाने का काम करें
उन्होंने कहा कि सुखराम चौधरी पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा जनता के बीच में रहने वाले नेता हैं जो हमेशा जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास की चिंता करते हैं
इसके कार्यक्रम के बाद गोंदपुर ट्रक यूनियन में यूनियन के अध्यक्ष बलजीत नागरा व ट्रक यूनियन आपरेटरों द्वारा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप व भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी का जोरदार स्वागत किया गया

सिरमौर पुलिसनाहन में शराब की बड़ी खेप बरामद।पौड़ी वाला के पास गाड़ी से 39 पेटी अंग्रेजी शराब,व बीयर बरामद।कोलर निवासी आरोपी...
29/10/2022

सिरमौर पुलिस
नाहन में शराब की बड़ी खेप बरामद।
पौड़ी वाला के पास गाड़ी से 39 पेटी अंग्रेजी शराब,व बीयर बरामद।
कोलर निवासी आरोपी पुत्र सहित गिरफ्तार, दो गाड़ी में थी खेप।

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घोषित कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी
18/10/2022

विधानसभा चुनाव 2022 के लिए घोषित कांग्रेस प्रत्याशियों की पहली सूची जारी

समझ नहीं आता कहां जाती है सरकारी योजनाएं जब जरूरतमंदो तक वह पहुंच नहीं पातीपुरुवाला गांव की गुड़िया जिसका नाम वर्षा है उ...
07/10/2022

समझ नहीं आता कहां जाती है सरकारी योजनाएं जब जरूरतमंदो तक वह पहुंच नहीं पाती

पुरुवाला गांव की गुड़िया जिसका नाम वर्षा है उम्र मात्र 15 वर्ष पिछले 7 वर्ष से चल फिर नहीं सकती तथा सरकार के द्वारा कोई भी सहायता उपलब्ध नहीं करवाई गई

वर्षा के पिता सड़क दुर्घटना में स्वर्गवास हो गया था तथा उसी दुर्घटना से वर्षा की रीड की हड्डी में चोट लगने से वह चल फिर नहीं सकती तथा 75% से अधिक विकलांग है उसकी माता को भी उसी दुर्घटना में काफी चोट लगी थी। वर्षा का एक भाई है जो प्राइवेट आईटीआई में पढ़ रहा है परिवार में कोई भी आमदनी का साधन नहीं है

आज मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के द्वारा माजरा खुशियों के बैंक में जमा करवाई गई व्हील चेयर वर्षा को भेंट की गई तथा कुछ आर्थिक सहायता भी दी गई तथा भविष्य में वर्षा की शिक्षा के लिए हर
संभव सहायता करने का आश्वासन भी दिया गया।

आप भी अगर वर्षा की मदद करना चाहते हैं तो मेरा गांव मेरा देश एक सहारा संस्था के माध्यम से कर सकते हैं
संपर्क करें 7834002006,9805010026

05/10/2022

यमुनानगर में रावण दहन के दौरान लोगों पर रावण का पुतला गिरा। हादसे में कुछ लोग घायल हो गए।

सैनवाला भेड़ेंवाला के पास यूटिलिटी ने मारी बिजली के पोल को टक्कर बिजली का ट्रांसफार्मर हुआ क्षतिग्रस्त विद्युत आपूर्ति क...
15/09/2022

सैनवाला भेड़ेंवाला के पास यूटिलिटी ने मारी बिजली के पोल को टक्कर बिजली का ट्रांसफार्मर हुआ क्षतिग्रस्त विद्युत आपूर्ति की बहाली में हो सकती है देरी

शराब के नशे में चूर कार चालक ने ऑटो  को टक्कर मारीमिश्रवाला जगतपुर पुल के पास पोंटा की तरफ से आ रहे कार चालक ने जो कि नश...
13/09/2022

शराब के नशे में चूर कार चालक ने ऑटो को टक्कर मारी
मिश्रवाला जगतपुर पुल के पास पोंटा की तरफ से आ रहे कार चालक ने जो कि नशे में चूर था जिसमें ऑटो को नुकसान हुआ जिसमें कोई जानी नुकसान नहीं हुआ किंतु प्रश्न यह है की शराब पीकर गाड़ी चलाना कहां तक जायज है अगर इसमें किसी की जान चली जाती तो कौन जिम्मेदार होता है वह दुकानदार जो पूरी रात खुले रहकर लोगों को शराब पिलाते हैं या ऐसे लोग जो शराब पीकर गाड़ी चलाते हैं जिन्हें इतना भी होश नहीं होता की उनकी वजह से कोई बड़ा हादसा हो सकता है सरकार को तथा पुलिस प्रशासन को इस पर गंभीरता से संज्ञान लेना चाहिए बरहाल माजरा पुलिस मौके पर पहुंची मामले की जांच की जा रही है

पूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब के द्वारा अमर शहीद कमलकांत को उनके शहीदी दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई यह सूक्...
08/09/2022

पूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब के द्वारा अमर शहीद कमलकांत को उनके शहीदी दिवस पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई यह सूक्ष्म कार्यक्रम अमर शहीद के शहीद स्मारक ग्राम व्यास में आयोजित किया गया संगठन के अध्यक्ष कैप्टन जगत सिंह व उपाध्यक्ष जय सिंह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरांत अमर शहीद के स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए गए इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ववार्ड मेंबर भी उपस्थित रहे स्थानीय लोगों के सहयोग से वे अमर शहीद कमल कांत के परिवार के सहयोग से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ग्राम पंचायत प्रधान सुरेश कुमार ने अमर शहीद के जीवन शौर्य गाथा सुनाई और बताया कि अमर शहीद कमल कांत का जन्म माता कप्ली देवी व पिता हरि सिंह के घर में हुआ था कमल कांत अपने परिवार मे ताया व त्ताई श्री रणजीत सिंह,प्रीतो लाडला दुलारा था इनकी प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल कोटडी में हुई वह उसके उपरांत यह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला माजरा में पढ़ाई के दौरान उन्होंने भारतीय सेना की ग्रेनेडियर रेजीमेंट की 4 ग्रेनेडियर में सेवारत हुए देश के प्रति इनमें देशभक्ति वे हौसला कूट-कूट कर भरा हुआ था इसीलिए यह अपनी पलटन की घातक प्लाटून के नुमाइंदे थे वह इनकी पलटन और पराक्रम के दौरान जम्मू कश्मीर के डोवरी गांव में तैनात थी खुफिया विभाग से जानकारी मिलने के उपरांत इन्होंने गांव में छुपे हुए उग्रवादियों को पकड़ने के लिए अपनी तैयारी शुरू की व वह पहले से ही घर में छुपे हुए उग्रवादियों के साथ सीक्यू बी की लड़ाई में शत्रु को मौत के घाट उतारने के बाद जख्मी होने के कारण अपने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दे दिया इनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए प्रदेश में स्थानीय लोग सदैव इन की अमर गाथा को याद रखेंगे धन्य है वह परिवार जन धन्य है वह माता-पिता व परिवार जन तथा वह क्षेत्र वासी जहां पर अपने आज का बलिदान देने के लिए अपने आज का बलिदान हमारे कल के लिए देने वाले योद्धा पैदा होते हैं इस मौके पर अमर शहीद की माता कप्ली देवी व भाई काबुल सिंह को पूर्व सैनिक संगठन कैप्टन जगत सिंह के द्वारा सम्मानित किए गए व पूर्व सैनिकों ने कहा कि हम सदैव शहीदों के परिवार व वीर नारियों के साथ सदैव खड़े हैं स्थानीय पंचायत प्रधान श्री सुरेश कुमार ने माननीय बहुद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री श्री सुखराम चौधरी जी वह मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी तथा प्रदेश सरकार का स्थानीय विद्यालय राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटडी व्यास का नाम अमर शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटडी व्यास किए जाने पर आभार व्यक्त किया श्रद्धांजलि समारोह में पूर्व सैनिक संगठन के सचिव कमलेंद्र सिंह नायब सूबेदार रिटायर्ड लेखराज नायब सूबेदार रिटायर्ड राजेश स्थानीय लोग डीपी प्रभात कुमार जितेंद्र राणा धीरज चमन लाहौल पूर्व में प्रधान रही श्रीमती उषा चौधरी और रूपेंद्र सिंह व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे वह अमर शहीद के परिवार की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया

जरूरी सूचनादिनांक-07.09.2022 (बुधवार) को प्रभावी रूप से विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी सुबह 09.00 बजे से 2X10 एमवीए, 33/11 के...
06/09/2022

जरूरी सूचना

दिनांक-07.09.2022 (बुधवार) को प्रभावी रूप से विधुत आपूर्ति बाधित रहेगी सुबह 09.00 बजे से 2X10 एमवीए, 33/11 केवी सब स्टेशन, एचपीएसईबीएल, धौला कुआं के तत्काल रखरखाव और इलेक्ट्रिकल सब डिवीजन, एचपीएसईबीएल, धौला कुआं के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी एचटी / एलटी लाइनों के तत्काल रखरखाव के कारण शाम 18.00 बजे तक बंद रहेगी
ददाहू, हरिपुर खोल, धारटीधार, कोलर, धौला कुआं, गिरि नगर, परदूनी, कोटरी ब्यास, रेशम उत्पादन, बेहरेवाला, सैनवाला, माजरा, फतेहपुर, किरतपुर, मेलियो, जगतपुर, मिससरवाला, कयारदा, जोहडो पिपलीवाला, पुरुवाला, भगवानपुर, सतोशगढ़, अमरगढ़ आदि क्षेत्र परभावित रहेंगे

माजरा क्षेत्र में दुकानों के आगे बनाया जा रहा है  कचरा खाना  आख़िर क्यों नहीं दे पा रही है पंचायत डस्टबीन की सुविधा
01/09/2022

माजरा क्षेत्र में दुकानों के आगे बनाया जा रहा है कचरा खाना आख़िर क्यों नहीं दे पा रही है पंचायत डस्टबीन की सुविधा

माजरा क्षेत्र के चोर दे रहे थे बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम*पावटा पुलिस टीम ने चोरों का बड़ा गिरोह का किया भंडाफोड़*  *ह...
01/09/2022

माजरा क्षेत्र के चोर दे रहे थे बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम

*पावटा पुलिस टीम ने चोरों का बड़ा गिरोह का किया भंडाफोड़*

*हिमाचल के पांवटा में इस महीने की पुलिस की सबसे बड़ी कार्रवाई*

*डीएसपी वीर बहादुर के मास्टर प्लान में फंसा चोर का गिरोह*

*चोरी की 20 बाइक पुलिस ने की रिकवर*

*तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार जांच में जुटी पुलिस टीम*

उपमंडल पांवटा साहिब में शातिर चोरों को धूल चटाने के लिए डीएसपी वीर बहादुर ने नया मास्टर प्लान तैयार किया था जिससे पांवटा पुलिस टीम ने 20 चोरी हुई बाइको को भी रिकवर कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया पुलिस टीम के इस सख्त रवैया से महीने चोरों के ग्रहों में दहशत मचा दी है।

जानकारी मुताबिक उपमंडल पुलिस अधिकारी, पांवटा साहिब द्वारा पांवटा साहिब में पिछले 3 दिन से मोटरसाइकिल चेकिंग अभियान चलाया गया है, इसी थाना प्रभारी अशोक चौहान के नेतृत्व मे पुलिस थाना की तीन टीमों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए 20 मोटरसाइकिल खोज निकाले हैं।

पिछले कल पांवटा साहिब थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी, जिसका अभियोग थाना में पंजीकृत किया गया है। मोटरसाइकिल चोरी की इस वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस द्वारा साक्ष्यों के आधार पर हिरासत में लिया गया है, जो कि एक “संगठित बाइक चोरी गैंग” के रूप में कार्य कर रहे थे।



इनमें से एक व्यक्ति प्रिंस विक्की जो कि माजरा का रहने वाला है, उसके खिलाफ माजरा थाने में पहले ही बाइक चोरी के 4 अभियोग पंजीकृत हैं। यह व्यक्ति मोटरसाइकिल चुराता है और उसको एक मोटर मैकेनिक अनिल कुमार r/o क्यारदा के पास लेकर जाता है। अनिल कुमार उस मोटरसाइकिल का चैसी नंबर व इंजन नंबर टैम्पर करता है और उसके पश्चात दो अन्य व्यक्ति उन मोटरसाइकिल को विभिन्न लोगों को बेचने में भूमिका निभाते हैं।

यह मोटरसाइकिल 2500 से लेकर ₹10000 तक स्थानीय लोगों व हरियाणा मे बेचे जाते हैं। इसके अलावा स्थानीय कबाडियों को भी यह मोटरसाइकिल बेचे जाते हैं, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है और जो भी इस की खरीद-फरोख्त में सम्मिलित है उसको पुलिस अभियोग में गिरफ्तार करेगी । अपने अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 20 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं , जिनमें से 7 मोटरसाइकिल चोरी के विभिन्न मामलों में वांछित हैं और 13 मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट/ बिना डाक्यूमेंट्स के हैं,

जिनको वेरीफाई किया जा रहा है। एक मोटरसाइकिल जोकि इन चोरों के गैंग से रिकवर किया गया है, वह माजरा थाना क्षेत्र में हुई बाइक चोरी के अभियोग में वांछित है । यह बाइक चोरी गैंग पिछले 2 महीने से सक्रिय था। अभी अभियोग में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों को 2 तारीख तक पुलिस रिमांड हासिल किया गया है जिनसे और खुलासे होने की संभावना है।

इन आरोपियों के द्वारा मोटरसाइकिल के पार्ट्स को अलग-अलग करके भी बेचा जाता है। तीनो पुलिस टीमों द्वारा अभी भी अन्य चोरों की तलाश जारी है। इन पुलिस टीमों मे मुख्य आरक्षी अनिल तोमर, आरक्षी जयप्रकाश, आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी ओम प्रकाश, आरक्षी रविंदर, आरक्षी ईश्वर इत्यादि कार्य कर रहे हैं।


वही पांवटा डीएसपी वीर बहादुर ने कहा कि उनकी थाना की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है। वहीं उन्होंने आम जनमानस से भी अपील की है कि अपने घरों के समीप सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए ताकि ऐसे शातिर चोरों को जल्द पकड़ा जाए

कुछ समय पहले नेशनल हाईवे-07  पर  धोला कुआं में गुर्जर कॉलोनी की तरफ से आ रही अल्टो कार ने   पोंटा से  नाहन की ओर आ रही ...
25/08/2022

कुछ समय पहले नेशनल हाईवे-07 पर धोला कुआं में गुर्जर कॉलोनी की तरफ से आ रही अल्टो कार ने पोंटा से नाहन की ओर आ रही में स्कूटी को टक्कर मार दी जहाँ पर स्कूटी पर दो युवक सवार थे इसमें में एक स्कूटी सवार की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दूसरे स्कूटी सवार को वही अल्टो अस्पताल में ले गई स्कूटी सवार नाहन के निवासी बताए जा रहे हैं माजरा पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है

जरूरी सूचना कल होने वाला पावर कट हुआ स्थगित
24/08/2022

जरूरी सूचना

कल होने वाला पावर कट हुआ स्थगित

अभी अभी नेशनल हाईवे-07  पर सैनवाला मुबारिकपुर  मे नाहन से पोंटा  की ओर आ रही  में स्कूटी अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे स...
23/08/2022

अभी अभी नेशनल हाईवे-07 पर सैनवाला मुबारिकपुर मे नाहन से पोंटा की ओर आ रही में स्कूटी अनियंत्रित होकर बिजली के खंबे से जा टकरायी जहाँ पर स्कूटी पर दो युवक सवार थे वह 108 माध्यम से उनको सिविल हॉस्पिटल पोंटा साहिब में पहुंचाया गया और बताया जा रहा है जो स्कूटी पर दो युवक सवार थे उन में से एक की टाँग में बहुत ज़्यादा चोट आयी है

शटडाउनबिजली आपूर्ति दिनांक -25.08.2022 (गुरुवार) को प्रभावी रूप से बंद कर दिया जाएगा। 09.00 बजे 18.00 बजे तक 2X10 एमवीए,...
23/08/2022

शटडाउन
बिजली आपूर्ति दिनांक -25.08.2022 (गुरुवार) को प्रभावी रूप से बंद कर दिया जाएगा। 09.00 बजे 18.00 बजे तक 2X10 एमवीए, 33/11 केवी सब स्टेशन, एचपीएसईबीएल, धौला कुआं के तत्काल रखरखाव और इलेक्ट्रिकल सब डिवीजन, एचपीएसईबीएल, धौला कुआं के अधिकार क्षेत्र में आने वाली सभी एचटी / एलटी लाइनों के तत्काल रखरखाव के कारण।

शटडाउन से प्रभावित क्षेत्रों में ददाहू, हरिपुर खोल, धारटीधार, कोलर, धौला कुआं, गिरि नगर, पडदूनी, कोटडीब्यास, रेशम उत्पादन, बेहडेवाला, सैनवाला, माजरा, फतेहपुर, किरतपुर, मेलियो ,जगतपुर, मिस्रवाला, क्यारदा, जोहडो, पिपलीवाला, पुरुवाला, भगवानपुर, सतोशगढ़, अमरगढ़ आदि शामिल हैं।

विधायक नाहन, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, आदरणीय डॉक्टर Rajeev Bindal बनें भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबं...
23/08/2022

विधायक नाहन, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, आदरणीय डॉक्टर Rajeev Bindal बनें भाजपा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष

मिश्रवाला मदरसा कादरिया में निकाली गई तिरंगा यात्रा ....इस अंदाज में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव....
14/08/2022

मिश्रवाला मदरसा कादरिया में निकाली गई तिरंगा यात्रा ....

इस अंदाज में मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव....

हिमाचल में नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं. इनका कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. आए दिन पुलिस नशा तस्करों को न...
06/08/2022

हिमाचल में नशा तस्कर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा हैं. इनका कारोबार लगातार फल-फूल रहा है. आए दिन पुलिस नशा तस्करों को नशे की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार कर रही है. अब माजरा पुलिस ने एसआई आशीष कौशल और हेड कांस्टेबल महिंदर सिंह की अगुवाई में माजरा उपप्रधान अनूप अग्रवाल व वार्ड मेंबर सुरेंद्र के साथ मिलकर मोटरसाइकिल सवार सहारनपुर निवासी को 90.65 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार (Police caught Charas in Majra) किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

02-08-2022 को विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के अंतर्गत ग्राम पंचायत पातलियों में स्थित द सिरमौर टेंपो ऑपरेटर यूनियन पांव...
03/08/2022

02-08-2022 को विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के अंतर्गत ग्राम पंचायत पातलियों में स्थित द सिरमौर टेंपो ऑपरेटर यूनियन पांवटा साहिब के चुनाव संपन्न हुए। इस बार यह चुनाव 2 वर्षों के लिए हुए हैं। जिसमें 6 पदाधिकारियों का चयन किया गया।प्रत्येक पद के लिए दो दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे ।

उपरोक्त चुनाव में गाड़ियों की संख्या के अनुसार कुल 557 वोट थे। चुनाव एवं मतों की गिनती शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुई।


नायब तहसीलदार पांवटा साहिब रामभज की अध्यक्षता में द सिरमौर टेंपो ऑपरेटर यूनियन पोंटा साहिब के चुनाव संपन्न हुए ।

जिसके परिणाम निम्नलिखित रहे :-

(1)प्रधान पद (1)मोहन सिंह – 245 (2)

संजय राणा – 304(59 वोट से जीते)

रद वोट 07

कुल वोट 556

(2) उप प्रधान पद

(1)विशाल चौधरी – 266 ( 14 वोट से जीते) (2)हेमंत कुमार – 280
रिजेक्टेड 11

कुल वोट 557

(3) जर्नल सक्टरी

(1)बलबीर सिंह काकू – 261

(2) मुबारक अली- 292 (31 वोट से जीते) रिजेक्टेड वोट 04

कुल वोट 557

(4) सह सचिव (पद)

(1)शकील मोहम्मद – 275 ( 04 वोट से जीते)

(2)आशिक अली- 271

रिजेक्टेड वोट 10

कुल वोट 556

(5)अड्डा प्रभारी

(1)इकबाल खान- 268 ( 09 वोट से जीते) (2)प्रताप सिंह – 277

रिजेक्टेड वोट 09

कुल वोट 554

(6)कोषाध्यक्ष

(1)हेमन्त गुप्ता- 311 (68 वोट से जीते) (2)गुरजीत सेणी- 243

रिजेक्ट वोट 01

कुल वोट 555

चुनाव शांति पूर्वक रहा

माजरा बस स्टॉप पर बना रेन शेल्टर आजकल बाहर से आने वाले यात्रियों का स्वागत गंदगी के ढेर से कर रहा हैं। बस से उतरते वक्त ...
30/07/2022

माजरा बस स्टॉप पर बना रेन शेल्टर आजकल बाहर से आने वाले यात्रियों का स्वागत गंदगी के ढेर से कर रहा हैं। बस से उतरते वक्त सबसे पहले नजरगंदगी के ढेर पर ही पड़ती है। न तो बस स्टॉप के आस पास पर कोई कूड़ेदान स्थापित किया गया है और न ही से सफाई हो रही है। इससे जहां-तहां कचरा ही कचरा बिखरा नजर आ रहा है। मगर न तो प्रशासनिक अधिकारियों और न ही माजरा पंचायत का इस ओर कोई ध्यान नहीं जा रहा है। देखरेख और साफ-सफाई के अभाव में बस स्टापेज लावारिस जानवरों और नशेडियो का अड्डा बन चुके है. यहाँ पर लोगों ने कुडा फेंककर इतनी गंदगी फैला दी है कि यात्रियों का बैठना दूर खड़े रह पाना कठिन है जिससे मजबूरी में लोग बारिश, तेज धूप में खुले में बस की इंतजार करते हैं।

माजरा पुलिस टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू कर रखा है इसी कड़ी में देर रात माजरा पुलिस टीम ने एक बाइक चालक से कै...
29/07/2022

माजरा पुलिस टीम ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान शुरू कर रखा है इसी कड़ी में देर रात माजरा पुलिस टीम ने एक बाइक चालक से कैप्सूल की बड़ी खेप बरामद की है पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि कब से नशे का कारोबार कर रहा है पुलिस के इस कार्रवाई से नशा तस्करों में बड़ा हड़कंप मच गया है।

जानकारी मुताबिक देर रात SI/SHO गुरमैल सिंह PSI आशीष सिंह व HC महेंद्र सिंह की अगुवाई मे गश्त के दौरान चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल नंबर एचआर 54 बी-4839 को पौंटिका फैक्ट्री, जोहरों के पास रोका और मोटरसाइकिल सवार के कैरी बैग की तलाशी ली तलाशी के दौरान कैप्सूल के 4 बॉक्स बरामद हुए, जिसमें ट्रामाडोल कैप्सूल के 3 बॉक्स / कुल 720 ट्रामाडोल कैप्सूल के 30 स्ट्रिप्स और कुल 450 टैबलेट में अल्प्राजोलम टैबलेट के 30 स्ट्रिप्स शामिल हैं।

Address

Main Bajaar Majra
Paonta Sahib

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hp updates news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Paonta Sahib

Show All

You may also like