City news channel

City news channel Instagram I'd City news channel paonta Sahib
YouTube I'd [email protected]

21/03/2022
18/03/2022


18/03/2022

Guru ghar kirtan Bhajan .

17/03/2022

पावटा साहिब : होला मोहल्ला नगर कीर्तन की लाइव तस्वीरें

पांवटा साहिब के बेड़ेवाला  मैदान  में रविवार को  क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच में हिल फाइटर विजय रही।मैन ऑफ दा मैच ह...
14/03/2022

पांवटा साहिब के बेड़ेवाला मैदान में रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच में हिल फाइटर विजय रही।

मैन ऑफ दा मैच हिल फाइटर टीम के खिलाड़ी टिंकू रहे।

Chelsee rahi/पांवटा साहिब
सिटी न्यूज़ चैनल


जिला सिरमौर पांवटा साहिब के बेड़ेवाला मैदान में 13 मार्च को रविवार के दिन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला खेला गया । इस प्रतियोगिता को ऑर्गनाइज्ड कुंज विहार कॉलोनी और एडवोकेट रोहित शर्मा हिल फाइटर टीम के कप्तान के द्वारा कराया गया था।इस दौरान क्रिकेट
का फाइनल मैच हिल फाइटर और किंग्स इलेवन तरूवाला टीम के बीच खेला गया। इस दोनो टीमों के बीच टॉस कराया गया। जिसमे टॉस किंग्स इलेवन तरुवाला ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। इस मैच के मुख्य अतिथि मजदूर नेता प्रदीप चौहान रहे। उन्होंने कहा कि सभी युवा खिलाड़ी को खेल की ओर रुझान होना चाहिए ताकि सभी युवा नशे से दूर रहे ।इस क्रिकेट प्रोतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। हिल फाइटर और किंग्स इलेवन तरूवाला के बीच काफी रोमांचिक मैच रहा।दोनो टीमों के बीच कांटे की टक्कर की तरह मैच रहा। किंग्स इलेवन तरूवाला ने 5 ओवर में पर 50 रन बना कर दूसरे टीम के लिए लक्ष्य रखा। और दूसरी टीम की पारी हिल फाइटर ने 51 रन बना कर विजय हासिल की।इस प्रतियोगिता में विनर टीम को 11000 दे कर ट्रॉफी से समानित किया गया। और रनर टीम को 5000 दे कर ड्रॉफी से समानित किया गया। इस ट्रॉफी को मुख्य अतिथि मजदूर नेता प्रदीप चौहान ट्रॉफी दे कर समानित किया गया इस मैच के मन ऑफ़ द मैच टिंकू रहे। हिट फाइटर क्रिकेट क्लब के द्वारा इस खेल प्रोतियोगिता का आयोजन किया गया। हिल फाइटर के कप्तान एडवोकेट रोहित शर्मा ने कहा की इस प्रतियागिता को हर साल आयोजित किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी नशे की ओर न बड़े और खेलो की ओर रूझान करे।

10/03/2022

Uttarakhand Election Result 2022 Live News Updates: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami loses election to Congress' Bhuwan Kapri by 6932 votes
Uttarakhand Election Result 2022 Live News Updates: Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami loses election to Congress' Bhuwan Kapri by 6932 votes

Chelsee Rahi | Mar 10, 2022

Punjab Election specialLIVE :Punjab Election Result 2022 Live News Updates: Bhagwant Mann wins by a margin of 58,206 vot...
10/03/2022

Punjab Election special

LIVE :
Punjab Election Result 2022 Live News Updates: Bhagwant Mann wins by a margin of 58,206 votes; Sidhu, Channi, Amarinder Singh lose

Chelsee Rahi | Mar 10, 2022

Punjab Election Result 2022 Live News Updates: Bhagwant Mann wins by a margin of 58,206 votes; Sidhu, Channi, Amarinder Singh lose
Punjab Election Result LIVE:
The Aam Aadmi Party seems to be heading towards a landslide victory in Punjab. It will be the party's maiden victory in the state and a vast improvement from its performance in the 2017 elections when it had finished second behind Congress.

Counting of votes for 117 assembly seats in Punjab began on Thursday amid tight security arrangements. Polling in the state was held on February 20. As many as 1,304 candidates, including 93 women and two transgenders, were in the fray.

In the 2017 Punjab assembly polls, the Congress had ended the SAD-BJP's 10-year rule by bagging 77 seats. The AAP had managed to get 20 seats, while the SAD-BJP had won 18 seats and two seats went to the Lok Insaaf Party.

Highlights:
Bhagwant Mann wins with a margin of 58,206 votes.
Navjot Singh Sidhu loses from Amritsar East
Bhagwant Mann said he will take oath as Punjab CM in Khatkarkalan
Captain Amarinder Singh lost from Patiala by a margin of 19,873 votes
Charanjit Singh Channi loses from both seats
Punjab BJP chief Ashwani Sharma wins from Pathankot seat
Farmer leader Balbir Singh Rajewal loses deposit

घर संभालने के साथ महिलाओं ने हासिल किए बड़े मुकाम : आरके गौतम Chelsee Rahi /City news channel  Updated Wed, 09 Mar 2022।...
09/03/2022

घर संभालने के साथ महिलाओं ने हासिल किए बड़े मुकाम : आरके गौतम

Chelsee Rahi /City news channel
Updated Wed, 09 Mar 2022।

पांवटा साहिब (सिरमौर)
पांवटा साहिब के बद्रीपुर पंचायत घर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपायुक्त राम कुमार गौतम ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली 75 महिलाओं को सम्मानित किया। इससे पहले उन्होंने महिलाओं की ओर से तैयार उत्पादों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, परियोजना अधिकारी कल्याणी गुप्ता, एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन और उपायुक्त की धर्मपत्नी ज्योत्सना गौतम विशेष रुप से उपस्थित रहीं।

उपायुक्त आरके गौतम ने कहा कि सशक्त समाज के लिए नारी का सशक्त होना नितांत आवश्यक है। महिलाओं ने घर संभालने के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों में नाम कमाकर बड़े मुकाम हासिल किए हैं। उपायुक्त ने लड़कियों को बेहतर शिक्षा दिलवाने का आह्वान किया।
उपायुक्त ने बेहतर कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूह, अन्य महिला संगठनों को पुरस्कृत किया। इनमें पूजा, राधा, बबीता कौशल, नीलम शर्मा, गीता देवी, रीना, जसविंदर कौर, आशा, संतोष, सतबीर कौर, नीरु, कमलेश और पारवी समेत 75 से अधिक महिलाओं को पुरस्कृत किया गया।

उत्कृष्ट कार्यों के लिए 24 महिलाएं सम्मानित
पांवटा साहिब(सिरमौर)। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पांवटा साहिब के बातापुल लांबा रिजॉर्ट में मंगलवार को सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समाज के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कार्य करने वाली 24 महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इनमें ज्योतिष में हरलीन चौधरी, साहित्यकार शबनम शर्मा, युवा पत्रकार प्रीति चौहान, डॉ. नम्रता, संतोष, डॉ. जसपाल कौर, भूमिका, डॉ. हरपुनीत कौर, राधा गुप्ता, प्रथा गोयल, अलका गोयल, आभा शर्मा, धर्मी तोमर, सीमा जोशी, सुरेखा चौधरी, सविता, रंजना शर्मा, रणजीत कौर, आर्ची गर्ग, पुष्पा देवी, नूतन, अनिता, वीना व गुंजन कथूरिया आदि को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कविता गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की, वहीं एडीसी सिरमौर सोनाक्षी तोमर ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

जिस ओर महिलाएं चलती हैं उस ओर जमाना चलता है : रश्मिधर सूद
रोनहाट/शिलाई (सिरमौर)। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर शिलाई में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रश्मिधर सूद और सिरमौर की जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्ययाल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष रश्मिधर सूद ने कहा कि जिस ओर महिलाएं चलती हैं, जमाना उस ओर चलता है। उन्होंने बताया कि इसी क्षेत्र की किंकरी देवी ने पर्यावरण की रक्षा में पूरी दुनिया में महिला शक्ति का लोहा मनवाया है।
जिला महिला मोर्चा की अध्यक्षा शिवानी वर्मा ने बताया कि प्रदेश और देश की सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए उज्ज्वला, गृहिणी सुविधा योजना, मुख्यमंत्री एक बीघा योजना, शगुन योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसे विभिन्न कार्यक्रम चलाए हैं। इनका लाभ महिलाओं को लेना चाहिए।
जिला परिषद अध्यक्षा सीमा कन्याल ने सरकार की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के बारे में महिलाओं को जागरूक किया। शिलाई के पूर्व विधायक बलदेव सिंह तोमर ने उपस्थित सभी महिलाओं को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी।

हिमाचल में घर बनाना और महंगा: 500 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गया सरिया, सीमेंट न मिलने से पंचायतों में रुके विकास कार्य ।  ...
09/03/2022

हिमाचल में घर बनाना और महंगा: 500 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गया सरिया, सीमेंट न मिलने से पंचायतों में रुके विकास कार्य ।

(बिलासपुर)/धर्मशाला ........

सिटी न्यूज़ चैनल Published by: Chelsee Rahi Updated Wed, 09 Mar 2022

बीते सोमवार को एक ही दिन में सरिया के दाम में 200 रुपये का उछाल आया है। दो महीने के भीतर सरिया एक हजार रुपये महंगा हो चुका है। सीमेंट के दामों में भी करीब एक महीना पहले बढ़ोतरी हुई है। सीमेंट के दाम 425 रुपये प्रति बैग है। एक हजार ईंट 10 हजार रुपये में मिल रही हैं।

हिमाचल प्रदेश में घर बनाना अब और महंगा हो गया है। एक सप्ताह के भीतर प्रति क्विंटल सरिया के दाम 500 रुपये बढ़ गए हैं। पिछले सप्ताह सरिया प्रति क्विंटल 6500 रुपये में बिक रहा था, अब कीमत 7000 रुपये हो गई है। बीते सोमवार को एक ही दिन में सरिया के दाम में 200 रुपये का उछाल आया है। दो महीने के भीतर सरिया एक हजार रुपये महंगा हो चुका है। सीमेंट के दामों में भी करीब एक महीना पहले बढ़ोतरी हुई है। सीमेंट के दाम 425 रुपये प्रति बैग है। एक हजार ईंट 10 हजार रुपये में मिल रही हैं। रेत की गाड़ी 18 हजार और बजरी की गाड़ी करीब 17 हजार रुपये में मिल रही है। ऐसे में घर बना रहे लोगों का बजट बिगड़ गया है।

कुछ कारोबारी कीमतें बढ़ने की वजह यूक्रेन-रूस के युद्ध को बता रहे हैं। दलील दी जा रही है कि बाहर से आयात होने वाले कच्चे माल के दाम बढ़ने से सरिया महंगा हुआ है। कारोबारी शिवांश इंटरप्राइजिज और सत्यम शर्मा एंड संज के मालिक ने बताया कि उद्योगों से माल की कमी है। उद्योग कह रहे हैं कि माल चाहिए तो बढ़े दामों पर ही मिलेगा। दाम बढ़ने का कारण पूछा जाता है तो कोई कोयले के दाम में बढ़ोतरी का तर्क देता है तो कोई युद्ध की वजह से कच्चे माल की कीमत बढ़ने की बात कहता है। उन्होंने कहा कि उद्योगों पर नियंत्रण होना चाहिए।

ठेकेदारों ने टेंडर भरना छोड़ा: नवनीत ठाकुर
होट मिक्स प्लांट एसोसिएशन कांगड़ा-चंबा के चेयरमैन नवनीत ठाकुर ने बताया कि सरिया, सीमेंट और रेत बजरी सहित अन्य सामान के दामों में काफी उछाल आया है। इसके चलते ठेकेदार यूनियन ने नए टेंडर न डालने का फैसला लिया है। यह फैसला तब तक जारी रहेगा, जब तक प्रदेश सरकार कोई निर्धारित रेट तय नहीं कर देती।

सरिया 19 फरवरी 8 मार्च
12 एमएम 6750 8100
16 एमएम 6850 8200
10 एमएम 6950 8300
8 एमएम 7050 8400

सीमेंट पहले अब
पीसीसी 425 435
गोल्ड 455 475

सीमेंट नहीं मिलने से पंचायतों में रुके विकास कार्य
हिमाचल प्रदेश की पंचायतों में मनरेगा के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों के लिए पिछले आठ-नौ माह से सीमेंट नहीं मिल रहा है। इससे विकास कार्य ठप हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश की पंचायतों में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत कई विकास कार्य शुरू किए गए हैं, लेकिन सीमेंट नहीं पहुंचने से काम लटक गए हैं। इससे मनरेगा मजदूरों को रोजगार भी नहीं मिल रहा है। हालात यह हैं कि सीमेंट न होने से मनरेगा के तहत दिहाड़ी लगाकर गुजर-बसर करने वाले मजदूर बेकार बैठे हैं। संबंधित पंचायत प्रधानों से कार्य शुरू करने की लगातार मांग कर रहे हैं।

विकास खंड धर्मशाला के तहत प्रधान-उपप्रधान संगठन के प्रधान सुरेश कुमार ने बताया कि पिछले आठ-नौ माह से पंचायतों में सीमेंट नहीं आ रहा है। इससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सीमेंट कार्य शुरू करने से पहले एक मस्टररोल लगाना पड़ता है। इसमें कुछ सामान एकत्रित किया जाता है। पंचायतों में मस्टररोल के तहत सामान तो इकट्ठा कर लिया गया, लेकिन अभी सीमेंट नहीं पहुंचा है। कार्यस्थल पर मनरेगा मजदूरों की ओर से एकत्रित किया गया रेत-बजरी और पत्थर भी गायब हो चुका है।

वित्तायोग के तहत किए जा रहे कार्यों के लिए सीमेंट आ रहा है, लेकिन मनरेगा के तहत किए जाने वाले कार्यों के लिए सिविल सप्लाई विभाग सीमेंट भेजता है। इसके लिए एडवांस पैसा जमा करवाना पड़ता है। यह पैसा शिमला से आता है। हो सकता है पैसा नहीं आया हो, जिसके चलते सीमेंट की सप्लाई रुकी हो। - अश्वनी शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी, कांगड़ा

महिला दिवस: चिट्टे से सहेली की मौत के बाद संगीता ने छेड़ी नशे के खिलाफ मुहिम, लगाए जागरूकता 384 शिविर । City news channe...
08/03/2022

महिला दिवस: चिट्टे से सहेली की मौत के बाद संगीता ने छेड़ी नशे के खिलाफ मुहिम, लगाए जागरूकता 384 शिविर ।
City news channel , शिमला Published by: chelsee rahi Updated Tue, 08 Mar 2022

आज महिला दिवस है। हिमाचल को वैसे तो देवभूमि के नाम से जाना जाता है, लेकिन यहां महिलाओं का हौसला भी पहाड़ जैसा बुलंद है। कुछ करने का जज्बा पहाड़ की औरतों को दुनिया की भीड़ से अलग करता है। हिमाचल ही नहीं, इनके हौसले को आज देश भर में सलाम किया जा रहा है। महिला दिवस पर पेश है इनके हौसले को कहानी...
चिट्टे की लत से सहेली की मौत ने संगीता खुराना को इस तरह झकझोरा कि उन्होंने नशे के खिलाफ अभियान छेड़ दिया। 2017 में दोस्तों के साथ संगीता ने एंटी ड्रग फेडरेशन संस्था बनाई और युवाओं को नशे के दलदल से बाहर निकालने की मुहिम छेड़ दी। इसी कड़ी में संगीता प्रदेश भर के स्कूलों-कॉलेजों में अब तक करीब 384 जागरूकता शिविर लगा चुकी हैं। नुक्कड़-नाटकों के माध्यम से भी महिला मंडलों के शिविरों में जाकर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और महिला सशक्तीकरण के लिए संगीता जागरूक कर रही हैं। शिमला पुलिस के नशे के खिलाफ छेड़े जागृति अभियान की रोल मॉडल का मुकाम भी संगीता हासिल कर चुकी हैं। 27 वर्षीय संगीता हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला के चिड़गांव की रहने वाली हैं। चौदह साल की उम्र में इनके पिता का देहांत हो गया।
नशे के 11 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में दी गवाही
संगीता चिट्टा तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस का सहयोग कर चुकी हैं। एक विदेशी समेत 11 आरोपियों के खिलाफ संगीता ने गवाही दी है। पुलिस के आला अधिकारी भी इनकी हिम्मत की दाद दे चुके हैं।

इन महिलाओं को भी किया जाएगा सम्मानित
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राज्यस्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जिला बाल कल्याण समिति हमीरपुर की अध्यक्ष रेखा शर्मा, हमीरपुर के बरसाड़ की शीतल वर्मा, कुल्लू की खुशबू भारद्वाज और श्वेता, चंबा की कंचन कुमारी और कांगड़ा की नीना अवस्थी को भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित करेंगे।

हिमखंड गिरने से हाईवे बंद, पहाड़ी दरकने से एनएच पर लगी वाहनों की कतारें।  Published by: chelsee Rahi Updated Mon, 07 Mar ...
07/03/2022

हिमखंड गिरने से हाईवे बंद, पहाड़ी दरकने से एनएच पर लगी वाहनों की कतारें।
Published by: chelsee Rahi Updated Mon, 07 Mar 2022

प्रदेश में आज भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में सुबह से हल्के बादल छाए हैं। मंगलवार को मौसम साफ रहेगा।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले में अटल टनल के साउथ पोर्टल के पास धुंधी में हिमखंड गिरने से हाइवे तीन घंटों से बंद है। हिमखंड गिरने से मनाली-केलांग का यातायात अवरूद्ध हो गया है। वहीं चंबा जिले में भरमौर-पठानकोट एनएच पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है। गैहरा के पास पहाड़ी दरकने से एनएच बंद हो गया है। हाईवे के दोनों ओर
एसडीओ विपुल पुंज ने बताया कि सूचना मिलने पर एनएच प्रबंधन की टीमें मौके पर रवाना की गई हैं। प्रदेश में आज भी बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में सुबह से हल्के बादल छाए हैं। मंगलवार को मौसम साफ रहेगा। 9 और 10 मार्च को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से फिर मौसम में बदलाव आने की संभावना जताई गई है।

हिमाचल में नगर निकायों की एनओसी के बिना भी मिलेंगे नए बिजली कनेक्शन का बड़ा फैसला । सिटी न्यूज़ चैनल, शिमला Published by...
06/03/2022

हिमाचल में नगर निकायों की एनओसी के बिना भी मिलेंगे नए बिजली कनेक्शन का बड़ा फैसला ।
सिटी न्यूज़ चैनल, शिमला Published by:chelsee rahi Updated Sun, 06 Mar 2022

राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बीते दिनों हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड 2009 को संशोधित किया था। शनिवार को बिजली बोर्ड प्रबंधन ने आयोग के संशोधन को मंजूर करते हुए फील्ड अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। कनेक्शन लेने के लिए टेस्ट रिपोर्ट, एग्रीमेंट फार्म और आवेदन पत्र भी देना होगा।
हिमाचल प्रदेश में अब नगर निकायों की एनओसी के बिना भी बिजली कनेक्शन लग सकेंगे। बिना नक्शा पास कराकर बनाए भवनों के मालिकों सहित प्रदेश के हजारों घरेलू उपभोक्ताओं को बिजली बोर्ड ने बड़ी राहत दे दी है। 20 किलोवॉट तक की क्षमता के घरेलू कनेक्शनों के लिए यह नई व्यवस्था की गई है। इसके तहत पहचान पत्र और संपत्ति के मालिकाना हक के प्रमाणपत्र पर नया बिजली कनेक्शन मिल सकेगा। राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बीते दिनों हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड 2009 को संशोधित किया था। शनिवार को बिजली बोर्ड प्रबंधन ने आयोग के संशोधन को मंजूर करते हुए फील्ड अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।
कनेक्शन लेने के लिए टेस्ट रिपोर्ट, एग्रीमेंट फार्म और आवेदन पत्र भी देना होगा। नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायतों से एनओसी की अब जरूरत नहीं हैं। बिजली बोर्ड के इन आदेशों का सबसे अधिक लाभ उन उपभोक्ताओं को होगा, जिनके भवनों के नक्शे पास नहीं है। वर्तमान में इन उपभोक्ताओं के व्यावसायिक बिजली कनेक्शन हैं। शहरी क्षेत्रों में 15 दिन, ग्रामीण क्षेत्रों में 20 और दुर्गम क्षेत्रों में 30 दिनों में नया कनेक्शन देना होगा। बिजली बिल जारी करने के तीन दिनों में वेबसाइट पर इसे अपलोड करना होगा, ताकि उपभोक्ता ऑनलाइन बिल जमा करवा सकें।
लगातार दो माह औसत बिल नहीं देगा बिजली बोर्ड
उपभोक्ताओं को लगातार दो माह औसत बिल भी जारी नहीं होंगे। प्री पेड मीटरों का हर तीन माह में निरीक्षण होगा। उपभोक्ताओं को बिजली बिल घरों या अन्य संस्थानों में हाथ में जाकर नहीं दिए जाते हैं तो एसएमएस व ई मेल से बिल की जानकारी देनी होगी। शहरी क्षेत्रों में 5000 से अधिक राशि के बिजली बिल ऑनलाइन या चेक से जमा होंगे। ग्रामीण क्षेत्रों में अति आवश्यक होने पर 7000 रुपये तक के बिल जमा करने को ही नकदी ली जाएगी। प्रदेश में बंद घरों में मीटर रेंट से अधिक बिजली बिल नहीं आएंगे।

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कारवाई ,जंगल में छापेमारी कर 100 लीटर लाहन किया नष्ट…... February 14, 2022 chelsee rahi City new...
14/02/2022

अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कारवाई ,जंगल में छापेमारी कर 100 लीटर लाहन किया नष्ट…...

February 14, 2022 chelsee rahi
City news /पांवटा साहिब

उपमंडल पांवटा साहिब के गोजर के जंगल में वन विभाग की टीम ने छापेमारी कर एक भट्टी सहित 100 लीटर लाहन नष्ट किया गया। वन विभाग की इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार वन विभाग को गुप्त सूचना मिली की भंगानी के गोजर के जंगल में अवैध शराब बनाने का कार्य बड़े जोरों पर चला हुआ है जिसके बाद वन विभाग के बीओ हर्षवर्धन, वनरक्षक सचिन, ज्योति, वनकर्मी मोहीराम, किशन व बहादुर आदि ने गोजर के जंगल में छापेमारी की गई। इस दौरान जंगल में अवैध तरीके अवैध शराब तैयार की जा रही थी वन विभाग की टीम ने शराब की भट्टी सहित 100 लीटर लाहन को नष्ट किया गया‌। वन विभाग की इस कार्रवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया तथा मौके से फरार हो गए।
उधर पांवटा साहिब के डीएफओ कुणाल अंग्रिश ने बताया कि वन विभाग की टीम ने गोजर के जंगल में छापेमारी कर 100 लीटर से अधिक लाहन को नष्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग की यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

उपमंडल पांवटा साहिब के खारा के जंगल में वन विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कारवाई करते हुए तीन भट्टियों से 850 लीटर ल...
12/02/2022

उपमंडल पांवटा साहिब के खारा के जंगल में वन विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कारवाई करते हुए तीन भट्टियों से 850 लीटर लाहन नष्ट किया है। वन विभाग की इस कारवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वन विभाग को सूचना मिली की खारा के जंगल में बड़े पैमाने में अवैध शराब बनाई जा रही है। सूचना के आधार पर पांवटा साहिब के रेंज अधिकारी सुप्रभात ठाकुर की अगवाई में बीओ सुमंत कुमार, वन रक्षक अनिल कुमार, रतन शर्मा, रणवीर सिंह व फोरेस्ट वर्कर हरिचंद आदि से 850 लीटर लाहन को नष्ट किया गया। वन विभाग की इस कारवाई से शराब माफिया में हड़कंप मच गया।
उधर वन विभाग पांवटा साहिब के रेंज अधिकारी सुप्रभात ठाकुर ने बताया की वन विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ खारा के जंगल में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान तीन भट्टियों सहित 850 लीटर लाहन को नष्ट किया गया है।

10/02/2022

पांवटा साहिब में बच्चे को बाप द्वारा भीख मांगने के धंधे में धकेला जा रहा है ।
Chelsee Rahi/ 11 Feb 2022
पौंटा साहिब में देर रात 10:30बजे विश्वकर्मा चौक के पास सिटी न्यूज़ टीम के पास आ पहुंचा बच्चा 10,20 रुपए की आस लेकर पूछेजाने पर पता चला है । बच्चे के पिता ने कहा है की जब तक 50 ,100रूपए नही लेकर आया तो तब तक घर नहीं आना और बच्चा देर रात 10:30 बजे तक 50,100 रुपए की आस में सड़कों में भटक रहा है । और पैरों में जूते नहीं पहनने को पूरे कपड़े नहीं ।

सिटी न्यूज़ चैनल, पांवटा साहिब Published by:chelsee rahi Updated Thu, 10 Feb 2022 पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में कांग...
10/02/2022

सिटी न्यूज़ चैनल, पांवटा साहिब Published by:chelsee rahi Updated Thu, 10 Feb 2022
पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के मंडल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में भाटावाली पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक लोगों ने फार्म भरकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले काफी दिनों से कांग्रेस कांग्रेश मंडल ने पूरी विधानसभा क्षेत्र में सदस्य अभियान चलाया हुआ है इसी के तहत वीरवार को भी कांग्रेस पार्टी के मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा,प्रधान राकेश चौधरी, महिला कांग्रेस मंडल अध्यक्षा ममता चौहान, मजदूर कांग्रेस नेता एवं भगानी जॉन अध्यक्ष प्रदीप चौहान व उपप्रधान गुमान सिंह आदि ने भाटावाली पंचायत में सदस्यता अभियान चलाया।

पांवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत ग्राम भगानी में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन में विशेष अतिथि के रूप पहुंचे पांवटा साहिब युव...
06/02/2022

पांवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत ग्राम भगानी में क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजन में विशेष अतिथि के रूप पहुंचे पांवटा साहिब युवा कांग्रेस नेता चौधरी अरिकेश जंग। भगानी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में लगभग 20 टीमो ने हिस्सा लिया। चौधरी अरिकेश जंग जी प्रतियोगिता में मौजूद टीमो, सदस्यों व नौजवानों को संबोधित करते हुए नशे से दूरी व खेलो में अधिक सहभागिता निभाने का आवाहन किया एवं खेलो में युवाओ को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। चौधरी अरिकेश जंग के साथ पहुंचे पांवटा साहिब के मजदूर कांग्रेस नेता व भगानी जॉन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने भी संबोधित करते हुए बताया कि युवाओं के बीच चौधरी अरिकेश जंग काफी ज्यादा लोकप्रिय खेलो के माध्यम से हो रहे है एवं उनके युवाओ का खेलो के प्रति मनोबल बढ़ाने व नशे से दूर रहने के आवाहन से युवाओ में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है। इस अवसर पर भगानी जॉन अध्यक्ष एवं मजदूर कांग्रेस युवा नेता प्रदीप चौहान, युवा कांग्रेस पांवटा साहिब मण्डल उपाध्यक्ष मोहब्बत अली, शमशेर अली, कुलदीप कुमार, नवजोत, खुर्शीद, साजिद, जावेद, अजय, नसीम, आशु, माइकल, शहबाज, आशिक, जफर, अरबाज, राजा आदि उपस्थित रहे।

पांवटा साहिब के DFO कुणाल संग शिमला की SP मोनिका के साथ हुई आज शादी ।हिमाचल प्रदेश की युवा व तेजतर्रार आईपीएस (IPS) और म...
05/02/2022

पांवटा साहिब के DFO कुणाल संग शिमला की SP मोनिका के साथ हुई आज शादी ।

हिमाचल प्रदेश की युवा व तेजतर्रार आईपीएस (IPS) और मौजूदा वक्त शिमला की एसपी मोनिका भुंटूगरू ने आज शनिवार डीएफओ (DFO) कुणाल अंगरीश संग परिणय सूत्र में बंध गईं। वन विभाग के शानदार अधिकारियों की फेहरिस्त में शामिल युवा वन मंडलाधिकारी कुणाल अंगरीश पांवटा साहिब के डीएफओ के पद पर करीब-करीब तीन साल से तैनात हैं।

अचनाक शाम को सामने आई तस्वीर मिली जानकारी के अनुसार आज शनिवार को पांवटा साहिब स्थित एक होटल में चुनिंदा मेहमानों की मौजूदगी में आईपीएस (IPS) व आईएफएस (IFS) अधिकारियों का परिणय समारोह आयोजित किया गया। वहीं, शाम को अचानक ही अधिकारियों के परिणय सूत्र में बंधने की एक तस्वीर सामने आई। बता दें कि महिला आईपीएस मोनिका भुंटूगरू मूलतः हिमाचल के लाहौल स्पीति की रहने वाली हैं।

प्रोबेशनर पीरियड के दौरान भी सिरमौर में बतौर सहायक पुलिस अधीक्षक सेवाएं दे चुकी हैं। वहीं, शिमला की एसपी के पद पर रहने से पहले आईपीएसस मोनिका चंबा में भी पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रह चुकी हैं।

हिमाचल: शिमला समेत प्रदेश के छह जिलों में भारी बर्फबारी, 677 सड़कें 961 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, जनजीवन अस्त-व्यस्तसिटी न्...
04/02/2022

हिमाचल: शिमला समेत प्रदेश के छह जिलों में भारी बर्फबारी, 677 सड़कें 961 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, जनजीवन अस्त-व्यस्त
सिटी न्यूज चैनल, शिमला Published by: chelsee Rahi Updated Fri, 04 Feb 2022
हिमाचल प्रदेश के ऊपरी भाग बर्फ की सफेद चादर में लिपट गए हैं। शिमला, सिरमौर, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर और कुल्लू जिले समेत हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है। इन इलाकों में दो दिन से बर्फबारी जारी है। प्रदेश की राजधानी शिमला में भी भारी बर्फबारी हुई है। यातायात बुरी तरह प्रभावित है। राज्य आपदा संचालन केंद्र की ओर से जारी शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में अभी तीन एनएच दारचा से सरचू, ग्रांफू से लोसर और शिमला-रामपुर समेत 677 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। इसके अलावा 961 बिजली ट्रांसफार्मर और 98 पेयजल योजनाएं ठप पड़ गई हैं।

प्रदेश में हवाई उड़ानें भी बंद हैं। बारिश व बर्फबारी से पूरा प्रदेश शीतलहर की चपेट में है। लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। लाहौल में हिमस्खलन का क्रम भी जारी है। लाहौल के तांदी के पास तांदी के पास हिमस्खलन हुआ है। वहीं मनाली, रोहतांग दर्रा, सोलंगनाला, अटल टनल रोहतांग, जलोड़ी दर्रा, सिस्सू समेत ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्र पूरी तरह से लकदक हो गए हैं।

विज्ञापन
हिमाचल में भारी बर्फबारी
2 of 7
राजधानी शिमला में भारी बर्फबारी
राजधानी शिमला में जारी भारी बर्फबारी से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। राजधानी का ऊपरी शिमला से संपर्क पूरी तरह कट गया है। शहर में भी यातायात सुबह से ठप है। वहीं, शहर के रेडियो स्टेशन के पास एक पेड़ गिर गया है।
हिमाचल में भारी बर्फबारी
3 of 7
बर्फबारी से पेड़ गिरने का खतरा
बर्फबारी से शहर में पेड़ गिरने का खतरा बढ़ गया है। कुल्लू और लाहौल जिले में भी भारी हिमपात हुआ है। लाहौल और पांगी-किलाड़ का कुल्लू-मनाली से संपर्क कट गया है।
हिमाचल में भारी बर्फबारी
4 of 7
सोलन में भी बर्फबारी
सोलन जिले के कसौली, चायल, कंडाघाट और सोलन शहर में भी बर्फबारी हुई है। चायल में बर्फबारी से दर्जन बिजली ट्रांसफार्मर बंद हैं। डगशाई में छह इंच बर्फ का अनुमान लगाया जा रहा है। कांगड़ा में भी नड्डी, मुल्थान, बीड़ बिलिंग सहित धौलाधार की पहाड़ियों पर बर्फबारी हुई है।
हिमाचल में भारी बर्फबारी
5 of 7
तांदी के पास हिमस्खलन -
सिरमौर में बर्फबारी-बारिश से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। गिरिपार इलाका जिला मुख्यालय नाहन व शेष हिमाचल से कट गया है। लाहौल और कुल्लू में दो हाईवे के साथ 200 से अधिक सड़कें बंद हैं। कुल्लू में 140 से ज्यादा ट्रांसफार्मर बंद हैं। सिरमौर के ऊपरी इलाकों में भारी हिमपात से जनजीवन अस्त-व्यस्त है।
6 of 7
बर्फबारी
मौसम विभाग ने आज भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
7 of 7
शिमला
शिमला में न्यूनतम तापमान -0.4, सुंदरनगर 4.1, भुंतर 2.3, कल्पा -4.7, धर्मशाला 3.2, उना 6.2 , नाहन 6.1, केलांग -6.9, पालमपुर 3.0, सोलन 2.6, मनाली 0.4, कांगडा 6.6, मंडी 5.6, बिलासपुर 7.0, हमीरपुर 6.6, चंबा 2.0, डलहौजी -2.0, कुफरी -3.2, जुब्बडहटृटी 2.4 और पांवटा साहिब में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Address

Paonta Sahib

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when City news channel posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to City news channel:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Paonta Sahib

Show All