Vakeel Shaikh

Vakeel Shaikh daily rural news

दोस्तो  #उस्मानाबाद_तिजारत_अवेयरनेस_ग्रुप की तरफ़ से हर week end को हम एक क्लास अरेंज करते हैं जिसका नाम REACH & TEACH ह...
26/11/2022

दोस्तो #उस्मानाबाद_तिजारत_अवेयरनेस_ग्रुप की तरफ़ से हर week end को हम एक क्लास अरेंज करते हैं जिसका नाम REACH & TEACH है बिल्कूल उसी क्लास का आज का यानी 26/09/2022 का नियोजन #जिलहा_परिषद_उर्दू_हाईस्कूल_कलम जी उस्मानाबाद में रहा इस क्लास में #जनाब_इफ्तखार_पटेल_सर ने MIND POWER, NLP, PERSONALITY DEVELOPMENT, TIME MANAGEMENT'S इन मज़ामीन पे तकरीबन दो घंटे वहां के तालेबात को teach किया इस क्लास को कामयाब करने के लिए उसी स्कूल के सदर मुद्रिस जनाब अंसारी सर, मेहदी सर और सारे असातेजाओं ने अपनी दिलचस्पी दिखाई। #उस्मानाबाद_तिजारत_अवेयरनेस_ग्रुप की तरफ़ से हम सब उस स्कूल के सभी उस्तादों का शुक्रिया अदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि हमारी इस छोटी सी कोशिश से वहां के तालीबात में एक शैक्षणिक अवर्नेस आयेगा। और हमारा समाज भी इल्म की अहमियत को सामझेगा।

18/10/2022
उस्मानाबाद तिजारत अवेयरनेस ग्रुप की तरफ़ से आज 15/10/2022 को शहर परंडा में जी. परिषद उर्दू हाईस्कूल और उर्दू कॉलेज में R...
15/10/2022

उस्मानाबाद तिजारत अवेयरनेस ग्रुप की तरफ़ से आज 15/10/2022 को शहर परंडा में जी. परिषद उर्दू हाईस्कूल और उर्दू कॉलेज में Reach & Teach (one hour class) with Iftiquar Patel sir इस तहरीक के तहत आज 7 वां प्रयोग मुकम्मल हुआ। इस क्लास को कामयाब करने के लिए उसी स्कूल के सदर मुद्रिस जनाब खान सर, बांगी सर, आसमा बाजी और सभी टीचर्स ने जी जान से मेहनत की हम सब उस्मानाबाद तिजारत अवेयरनेस ग्रुप की तरफ़ से उन सभी जिम्मेदारों का शुक्रिया अदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि आज कि इस क्लास से सभी तालिबे इल्म को आने वाले मुस्तकबिल में ज़रूर ज़रूर फ़ायदा पहोंचेगा।

मौलाना आजाद उर्दू हाईस्कूल मुरुड जी. लातूर में 7अक्टूबर 2022 को उस्मानाबाद तिजारत अवेयरनेस ग्रुप की तरफ़ से Reach & Teac...
08/10/2022

मौलाना आजाद उर्दू हाईस्कूल मुरुड जी. लातूर में 7अक्टूबर 2022 को उस्मानाबाद तिजारत अवेयरनेस ग्रुप की तरफ़ से Reach & Teach one hour class का और एक प्रयोग मुकम्मल हुआ इस प्रोग्राम को कामयाब करने के लिए उसी स्कूल के मुख्याध्यापिका मोहतरमा किरण मैडम, सयीद सर, फीरोज़ सर और अदनान सर के साथ साथ उसी स्कूल के सारे असातेज़ाओं ने पूरी पूरी मदद की हम सब उस्मानाबाद तिजारत अवेयरनेस ग्रुप की तरफ़ से उन सभी असातेज़ाओं का और मुख्याध्यापिका इनका का तह दिल से शुक्रिया अदा करते हैं और उम्मीद करते हैं कि इस क्लास से वहां के तालीबात को ज़रूर कुछ ना कुछ आने वाले मुस्तकबिल में फ़ायदा हासिल होगा। शुक्रिया.... उस्मानाबाद तिजारत अवेयरनेस ग्रुप

 #तेर गांव का बड़ा पुराना इतिहास है मिट्टी से बनने वाली बहुत सी चीजें जैसे मिट्टी के बर्तन मिट्टी के ज़ेवर यहां तक एक ज़...
03/10/2022

#तेर गांव का बड़ा पुराना इतिहास है मिट्टी से बनने वाली बहुत सी चीजें जैसे मिट्टी के बर्तन मिट्टी के ज़ेवर यहां तक एक ज़माने में इस गांव में मिट्टी से सिक्के भी बनते थे और तो और यहां की मिट्टी से जो ईंट बनती थी ओ ईंट कभी पानी में डुबी ही नहीं। आज भी ऐसी बहुत से ईंटें इस गांव में देखने को मिलती हैं। मानो इस दुनिया में ये भी एक चमत्कार ही है। हां ये बिल्कुल सच है कि यहां बनी हुई इंटे अाज तलक पानी में डुबी ही नहीं। लेकिन मिट्टी पे जादू करने वाले हाथ अब देखने को भी नहीं मिलते। इस कला को फिर से जिंदा करने की कोशिश इसी गांव के रहने वाले सुदाम जी ने कि है। मिट्टी से सुंदर सुंदर मूर्तियों का आविष्कार करना उन्हें रंग रंगोटी करना ये उनका अब शौक बन गया है। मै ऐसी शक्सियेत को सलाम करता हूं। कि उन्होंने इस बरसों पुरानी कला को इस गांव की मिट्टी से फिर से जोड़ने का जो प्रयास किया है। देखना एक दिन ऐसा भी आयेगा। सिर्फ गांव ही नहीं पूरी दुनिया उनके इस कला को नवाज़ेगी।

आज उस्मानाबाद शहर में जी. परिषद उर्दू और मराठी गर्लस हाईस्कुल पे उस्मानाबाद तिजारत अवेयरनेस ग्रुप की तरफ़ से रिच & टिच व...
02/10/2022

आज उस्मानाबाद शहर में जी. परिषद उर्दू और मराठी गर्लस हाईस्कुल पे उस्मानाबाद तिजारत अवेयरनेस ग्रुप की तरफ़ से रिच & टिच वन हवर क्लास इस मुहिम के तहत क्लास ली गई। इस क्लास में दिमागी ताकत और दिमागी कमज़ोरी क्या होती है दिमाग़ कैसे काम करता है दिमाग़ में सारी सूचनाएं कैसे जाती हैं स्टूडेंट्स को अपने दिमाग़ को कैसे काम में लाना चाहिए और किन बातों से अपने दिमाग़ को दूर रखना चाहिए ऐसे कई सारे मजमून पे जनाब इफ्तिखार पटेल सर ने तकरीबन दो घंटे उसी स्कूल के बच्चों को बड़े ही बेहतरीन अंदाज़ में टिच किया किया। इस क्लास को कामियाब करने के लिए उसी स्कूल के मुख्याध्यापक और Dr. तबस्सुम काजी मैडम, पटेल सर, रियाज़ सर, और उसी स्कूल के सभी शिक्षक और स्टूडेंट्स ने पूरा पूरा साथ दिया हम सब उस्मानाबाद तिजारत अवेयरनेस ग्रुप की तरफ़ से उन सब का तह दिल से शुक्रिया अदा करते हैं। और उम्मीद करते हैं कि इस क्लास कि मदद से आप सब ने जो भी सीखा है उसे अपने मुस्तकबिल को और बेहतर बनाने के लिए ज़रूर ज़रूर फायदेमंद साबित होगा।

चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन सियासी मुसलमानों का नज़रिया कभी नहीं बदलने वाला जहां जाएंगे जूते ही खायेंगे। कल तक जो दुश्मन थे...
30/09/2022

चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन सियासी मुसलमानों का नज़रिया कभी नहीं बदलने वाला जहां जाएंगे जूते ही खायेंगे। कल तक जो दुश्मन थे आज दोस्त हैं अब ये ज़रूरी नहीं के आज जो दोस्त हैं ओ हमेशा दोस्त ही रहेंगे। वक्त और हालात कभी एक जैसे नहीं रहते। कभी कभी ऐसा लगता है कि "बेगाने शादी में अब्दुल्ला दीवाना" ये कहावत शायद इन्हीं के लिए बनी है। शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक दर असल इन मामलात में गड़बड़ी हुई है और ये बेवकूफ़ इसे सियासी मरहलों से सुलझाना चाहते हैं। क्या ये मुमकिन है।

आज 24/09/2022 को शहर नलदूर्ग जी. उस्मानाबाद में जिल्हा परिषद उर्दू और मराठी स्कूल के 9वी और 10वी क्लास के स्टूडेंट्स को ...
24/09/2022

आज 24/09/2022 को शहर नलदूर्ग जी. उस्मानाबाद में जिल्हा परिषद उर्दू और मराठी स्कूल के 9वी और 10वी क्लास के स्टूडेंट्स को MIND POWER, NLP, TIME MANAGEMENT और दीगर विषय पे #उस्मानाबाद_तिजारत_अवेयरनेस_ग्रुप की तरफ़ Reach & Teach इस मुहीम के तहत तकरीबन दो घंटे की क्लास ली गयी। इस क्लास को कामयाब करने के लिए मुख्याध्यापक श्री जाधव सर, निज़ाम शेख सर और उसी स्कूल के सभी शिक्षकों ने पूरी पूरी मदद की और जिन बच्चों ने इस क्लास को पूरी तवाज्जो के साथ सुना और हमारी टीम को समाज और वतन के प्रति कुछ बेहतर करने का मौका दिया हम सब #उस्मानाबाद_तिजारत_अवेयरनेस_ग्रुप की तरफ़ से आप सब का शुक्रिया अदा करते हैं। और उम्मीद करते हैं कि आज कि इस क्लास से सभी बच्चों को पढ़ाई का एक नया जज़्बा हासिल हुआ होगा बस इसी जज्बे को कायेम रखकर आप अपना मुस्तकबिल बेहतर से बेहतर बनाएं।

Address

123
Osmanabad
413509

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Vakeel Shaikh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share



You may also like