Apna Aaj

Apna Aaj the channel see the real faces

09/09/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 09 सितम्बर 2024(सू०वि०)।
मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों की खुली बैठकों के बाद ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा आवास प्लस एप के माध्यम से सर्वे का कार्य किया जायेगा। सर्वे में पात्र परिवारों के चयन में प्राप्त शिकायत / आपत्ति अनमियत्ताओं की जांच/सत्यापन हेतु जनपद स्तर जिलाधिकारी महोदय, के पृष्ठाकंन आदेश दिनांक 30.08.2024 के द्वारा अपीलीय अर्थोटी का गठन किया गया है जिसमे परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण जालौन (अध्यक्ष), उप कृषि निदेशक बहोदपुरा उरई (सदस्य), संजय सिंह परमार्थ समाज सेवी संस्था उरई (सदस्य) है। उन्होंने बताया कि शिकायतों की प्राप्ति विकास खण्ड स्तर पर होगी तथा शिकायतों की जांच की कार्यवाही एवं जांच रिपोर्ट की तैयारी भी विकास खण्ड स्तर पर होगी, विकास खण्ड स्तर पर तैयार जांच रिपोर्ट एवं शिकायत जनपद स्तर पर गठित अपीलीय अर्थोटी को विकास खण्ड द्वारा अग्रसारित की जायेगी तथा जनपद के किसी भी ग्राम पंचायत के किसी भी व्यक्ति को चयन के सम्बन्ध में कोई शिकायत/आपत्ति हो, तो वह अपीलीय अर्थोटी को सीधे आपत्ति/प्रार्थना पत्र दे सकता है। जिसे अपीलीय अर्थोटी द्वारा आपत्ति की जांच कराकर विधिसंगत नियमानुसार निस्तारण करते हुए पात्र परिवारों की अन्तिम पात्रता सूची प्रकाशित कराया जाना सुनिश्चित किया जायेगा।

07/09/2024

जनपद जालौन, 07 सितम्बर 2024 सूचना विभाग प्रकाशनार्थ।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जिला पोषण समिति/कन्वर्जेन्स विभाग की समीक्षा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के कार्यांे/योजनाओं यथा-आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा पोषण ट्रैकर पर फीडिंग, एन0आर0सी0 में बच्चों का संदर्भन, आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण, तीव्र अतिकुपोषित (सैम) बच्चों को दुधारु गाय उपलब्ध कराने के विषय पर विस्तृत समीक्षा की गयी।
समीक्षा के दौरान सी0डी0पी0ओ0 कोंच, कुठौन्द, जालौन तथा माधौगढ़ की पोषण ट्रैकर पर गृह भ्रमण की फीडिंग की स्थिति खराब होने के कारण चेतावनी दी गयी तथा आॅगनवाडी केन्द्र भवन निर्माण वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 की प्रगति खराब होने पर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये। समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सैम श्रेणी के अवशेष 315 बच्चों के परिवारों का चिन्हांकन सभी परिवारों को एक-एक दुधारु गाय गोद दिलायी जाये । माह जुलाई 2024 में 46 दी गयी दुधारू गाय से प्रशंसा की तथा आगे भी इसी तरह कार्य करने के लिए कहा गया। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि दुधारु गाय की सूची टैग नम्बर सहित समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारियों को तत्काल उपलब्ध करायें।
आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत शत-प्रतिशत बच्चों का वजन मापन कर पोषण ट्रैकर पर फीडिंग कराये तथा सभी आंगनबाड़ी केन्द्र समय से संचालित हो और बच्चे केद्र पर उर्पिस्थत रहे। गृह भ्रमण व टेक होम राशन की फीडिंग में सुधार लाये नहीं तो सम्बन्धित सी0डी0पी0ओ0/मुख्य सेविका इसके लिये जिम्मेदार होंगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अर्थ एवम संख्याधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी व समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी एवं मुख्य सेविकाये, कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक रमाकांत दोहरे उपस्थित रहे।

07/09/2024

जनपद जालौन, 07 सितम्बर 2024 सूचना विभाग प्रकाशनार्थ।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने जन-प्रतिनिधियों, राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ मतदेय स्थलों के संभाजन, भौतिक सत्यापन संबंधी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गई। उन्होंने कहा कि पूर्व में स्थापित मतदेय, मतदान स्थलों का भवन जर्जर, ध्वस्त, जर्जर होने के कारण संभाजन कार्य होना है। यदि किसी भी जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दल के पदाधिकारियों को कोई आपत्ति, सुझाव हो तो दे दें। आपत्ति, सुझाव पर भौतिक सत्यापन कराकर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने एसडीएम सेे कहा कि अपने क्षेत्र के शत-प्रतिशत मतदेय स्थलों का मौके पर जाकर सत्यापन कर लें। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदेय स्थल जिनकी दूरी 02 किमी से अधिक है एवं ऐसे पोलिंग स्टेशन जिनमें 1500 से अधिक मतदाता विद्यमान हो उनके लिए पृथक से मतदेय स्थल स्थापित किये जाये एवं ऐसे मतदेय स्थलों को चिन्हित करें जिनके मतदाता नजदीक के मतदेय स्थल को पार कर दूसरे मतदेय स्थलों पर मतदान के लिए जाते है उन मतदाताओं को चिन्हित कर नजदीक के मतदेय स्थलों पर स्थानान्तरित कराये इस कार्य में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सहयोग करने हेतु आग्रह किया तथा उपस्थित समस्त उपजिलाधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देशित किया कि उक्त कार्य दिनांक 09.09 2024 तक पूर्ण करें। राजनैतिक दलों द्वारा प्राप्त कराये जाने वाली आपत्तियों एवं सुझावों का निस्तारण कर मतदेय स्थल की सूचियों का आलेख्य प्रकाशन दिनांक 11.09.2024 करते हुए सूची समस्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी जाये। दिनाक 19.09.2024 से दिनांक 24.09.2024 तक प्राप्त शिकायतों एवं सुझावों को सम्मिलित करते हुए कन्ट्रॉल टेबिल मेनेजमेन्ट सिस्टम पर डाटा अपलोडिंग की कार्यवाही पूर्ण कर प्रस्ताव जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराये जिससे संशोधित प्रस्ताव आयोग को अनुमोदित हेतु दिनांक 26.09 2024 तक भेजे जा सके। उन्होंने कहा कि किसी मतदेय स्थल पर मतदाताओं की संख्या 1400 से अधिक न हो स्पष्ट कारण अंकित किया जाये। यदि किसी मतदेय स्थल पर एक से अधिक मजरे लगे हो तो समस्त मजरों के मतदाताओं का योग अवश्य किया जाये। मतदेय स्थल पर पहुँचने के लिए मतदाताओं द्वारा तय की जाने वाली दूरी 02 किलोमीटर से अधिक न हो।शहरी क्षेत्रों में जहाँ नयी आवासीय कालोनियां गत कुछ वर्षों में बनी है और उसमें नागरिक निवास करने लगे है तो वहाँ पर यथावश्यक नया पोलिंग स्टेशन बनाया जाये। अत्यधिक पुराने व जर्जर भवन वाले मतदेय स्थलों को उसी मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपलब्ध स्थायी भवन में स्थानान्तरित कर दिया जाए। ऐसे मतदेय स्थलों को चिन्हित किया जाए, जो मुख्य गाँ/बस्ती से पर्याप्त दूरी पर है, उन मतदेय स्थलों को वहाँ से हटाकर मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत किसी सुविधाजनक भवन में स्थापित किया जाए। यह भी सुनिश्चित् किया जाए कि पोलिंग स्टेशन की दूरी लगभग 02 कि०मी० से अधिक न हो। कोई मतदेय स्थल यदि अपने मतदान क्षेत्र (Polling Area) में उपयुक्त भवन न उपलब्ध होने के कारण मतदान क्षेत्र से बाहर स्थित है और अब मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत उपयुक्त भवन उपलब्ध हो गया है तो ऐसे मतदेय स्थल को अपने मतदान क्षेत्र के अन्दर स्थित भवन में शिफ्ट कर दिया जाए। यदि भौतिक सत्यापन में किसी मतदेय स्थल के संबंधित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के बाहर स्थित होने का मामला प्रकाश में आता है तो ऐसे पोलिंग स्टेशनों को परिवर्तित कर विधान सभा क्षेत्र के अन्तदर स्थापित किया जाये। सभी मतदेय स्थल भवनों के यथासम्भव भूतल पर होना सुनिश्चित् किया जाये।
दिव्यांगजनों और अशक्त मतदाताओं की सुविधा के लिये प्रत्येक मतदेय स्थल पर रैम्प की उपलब्धता सुनिश्चित् की जाये।किसी भी राजनैतिक दल या लेबर यूनियन के कार्यालय से 200 मीटर के अन्दर कोई भी मतदेय स्थल नही बनाया जाए।यह भी सुनिश्चित् कर लिया जाय कि मतदेय स्थलों के सम्भाजन के पश्चात् मतदेय स्थलों के स्थान में अंतिम क्षणों में परिवर्तन की आवश्यकता न रह जाय। यदि कोई मतदेय स्थल निजी भवन में स्थापित है और वहां यदि शासकीय भवन उपलब्ध हो गये है तो उक्त मतदेय स्थलों को शासकीय भवनों में स्थानान्तरित कर दिया जाय। यदि कोई मतदेय स्थल दुकान / व्यवसायिक प्रतिष्ठान / व्यक्तिगत सामुदायिक केन्द्र विवाह घर अथवा ऐसे भवन, जिनका स्वामित्व किसी राजनैतिक व्यक्ति के पास है, ऐसे मतदेय स्थलों हेतु विकल्प तलाश कर उनको स्थानान्तरित कर दिया जाय। मतदेय स्थलों के सम्बन्ध में राजनैतिक दलों से प्राप्त सभी शिकायतों तथा सुझावों की सम्यक् रूप से जांच की जाय तथा उनका निपटान किया जाय। मतदेय स्थलों को बनाते समय ए०एम०एफ० सम्बन्धी सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाय। तहसीलों से प्रस्ताव प्राप्त होने के उपरान्त जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा उक्त प्रस्ताव का निम्नांकित बिन्दुओं के आधार पर अपने स्तर पर भी परीक्षण कर लिया जाये ताकि किसी भी प्रकार की त्रुटि की सम्भावना न रहे। किसी मतदेय स्थल पर मतदाताओं की संख्या 1500 से अधिक न हो। जिन मतदेय स्थलों पर 300 से कम मतदाता हैं, उक्त मतदेय स्थल को बनाये रखे जाने के सम्बन्ध में स्पष्ट कारण अंकित हो। यदि किसी मतदेय स्थल पर एक से अधिक मजरे लगे हो तो समस्त मजरों के मतदाताओं का योग अवश्य हो। अनुलग्नक 3 में कोई कॉलम खाली (blank) न हो।मतदेय स्थल पर पहुंचने के लिए मतदाताओं द्वारा तय की जाने वाली दूरी 02 किलोमीटर से अधिक न हो। मतदेय स्थलों के प्रस्ताव 10 कॉलम पर ही हो। तथा कम संख्या के सीरियल नं० सही हों। उसमें किसी प्रकार का जम्प न हो। उक्त का प्रारूप इस कार्यालय द्वारा प्रेषित किया गया है।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार एवं समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व भारतीय जनता पार्टी से शान्ति स्वरूप महेश्वरी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से धीरेन्द्र शुक्ला, बहुजन समाज पार्टी से भगवती शरण पांचाल एवं समाजवादी पार्टी से राजीव शर्मा आदि संबंधित मौजूद रहे।

07/09/2024

प्रेस विज्ञप्ति
*जनपद में खरीफ 2024 में कृषकों की बीमित फसलों को वर्षा से हुई क्षति भारत सरकार के टोल फ्री नम्बर -14447 पर शिकायत दर्ज कराए- उप कृषि निदेशक*
उरई दिनांक 07 सितम्बर 2024(सू०वि०)।
उप कृषि निदेशक एस०के०उत्तम ने बताया कि जनपद के किसान बन्धुओं को सूचित किया जाता हैं कि अत्यधिक वर्षा से जिन-जिन किसान भाईयों की बीमित फसलों को हानि हुई है, वह किसान भाई अपनी फसल क्षति की सूचना 72 घण्टे के अन्दर सर्वप्रथम भारत सरकार के टोल फ्री नम्बर नं0-14447 पर शिकायत दर्ज करायें अथवा कृषि विभाग के विकासखण्ड स्तरीय राजकीय कृषि बीज भण्डार / तहसील स्तरीय उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी/जिला कृषि अधिकारी/उप कृषि निदेशक, जालौन स्थान उरई कार्यालय या फसल बीमा कम्पनी के जिला प्रतिनिधि को लिखित रूप में उपलब्ध करा दें। जिससे ससमय फसल क्षति का वास्तविक सर्वे एवं आंकलन कराकर आवश्यक कार्यवाही की जा सके।

07/09/2024

प्रेस विज्ञप्ति
*निल/कम कर देने वाले डीलर्स जी०एस०टी० विभाग के रडार पर- उपायुक्त राज्य कर*
उरई दिनांक 07 सितम्बर 2024(सू०वि०)।
आज जनपद के जी०एस०टी० संग्रह में माह अप्रैल 2024 से लगातार हो रही कमी को दृष्टिगत रखते हुए जी०एस०टी० विभाग उरई के तत्वाधान में उपायुक्त राज्य कर जालौन स्थान उरई की अध्यक्षता में अधिवक्ता एवं सी०ए० की एक बैठक राज्य कर कार्यालय चुर्खी रोड उरई पर आहूत की गयी। बैठक के दौरान उपायुक्त महोदय ने कर संग्रह में लगातार हो रही कमी पर चिंता व्यक्त की। बैठक में उपायुक्त महोदय ने कहा कि माह अगस्त 2024 तक कर संग्रह में 12 प्रतिशत की कमी आ चुकी है इस कमी को पूरा करने के उपायो पर चर्चा की गयी। इस दौरान उपायुक्त महोदय द्वारा अधिवक्ता एवं सी०ए० से कर संग्रह में अपने डीलर्स की उचित भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, साथ ही यह भी चेताया कि जिन व्यापारियो द्वारा जानबूझकर करापवंचन किया जा रहा है उनके खिलाफ जी०एस०टी० विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही की जायेंगी। अधिवक्ता एवं सी०ए० द्वारा कुछ समय देने की बात कहीं गयी एवं कर संग्रह में सुधार लाने का आश्वासन दिया गया। जनपद जालौन के समस्त अधिवक्ता एवं सी०ए० से यह अपेक्षा की गयी कि समस्त व्यापारियों को यह संदेश प्रसारित करें कि व्यापारी ईमानदारी से अपना राज्य कर जमा करें जिससे राजस्व में बढ़ोत्तरी हो।
उक्त बैठक में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री गोविन्द नारायण रेजा, श्री वासित अहमद, श्री रूसिया, श्री रामानन्द, श्री रामकुमार गुप्ता, श्री मनोज गुप्ता, श्री अमृत सिंह निरंजन, सी०ए० श्री विनीत अग्रवाल, श्री सौरभ महेश्वरी, श्री अखिल दीक्षित आदि उपस्थित रहें तथा जी०एस०टी० विभाग की तरफ से श्री प्रमोद कुमार विश्वकर्मा उपायुक्त राज्य कर उरई, श्री आशीष मिश्रा सहायक आयुक्त राज्य कर उरई, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह सहायक आयुक्त एवं श्री असित कुमार मिश्रा सहायक आयुक्त आदि उपस्थित रहें।

07/09/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 07 सितम्बर 2024(सू०वि०)।
मंडलायुक्त झांसी मण्डल झांसी विमल दुबे व पुलिस उप महानिरीक्षक कलानिधि नैथानी की अध्यक्षता में कोंच तहसील के विकास खण्ड सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान के अवसर मंडलायुक्त व पुलिस उप महानिरीक्षक के समक्ष कुल 42 शिकायती पत्र प्राप्त हुए जिसमे से राजस्व की 10, पुलिस की 06, विकास की 04, विद्युत की 06 और 16 अन्य विभागों से सम्बंधित है, मौके पर कुल 02 शिकायतो का निस्तारण किया गया, शेष शिकायतो को सम्बन्धित अधिकारियों को सौपते हुए निर्देशित किया कि शिकायतो को गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी व बिना पक्षपात के निस्तारण करना सुनिश्चित करे। मंडलायुक्त महोदय ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की मंशा के अनुरूप कार्य किया जाए, जिससे फरियादियों को किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देशित किया कि आज जो भी शिकायते प्राप्त हुई है उन शिकायतो के निस्तारण के लिए एक जांच कमेटी गठित की जाए, साथ ही गंभीरता से मौके पर जाकर समस्या का निस्तारण किया जाए जिससे फरियादियों को अपनी समस्या का निदान मिल सके।
पुलिस उप महानिरीक्षक ने कहा कि शिकायतो के निस्तारण में लापरवाही बरते पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। भूमि से सम्बंधित मामलों में राजस्व की टीम व पुलिस की टीम आपस मे समन्वय स्थापित कर शिकायतो का निस्तारण करना सुनिश्चित करे।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी कोंच ज्योति सिंह, क्षेत्राधिकारी कोंच अर्चना सिंह तहसीलदार वीरेंद्र गुप्ता, नायाब तहसीलदार जितेंद्र सिंह पटेल सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

07/09/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 07 सितम्बर 2024(सू०वि०)।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार ने तहसील जालौन के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने जन शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका निस्तारण सम्बंधित अधिकारियों को ससमय गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के समक्ष कुल 46 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें से 16 शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया, शेष शिकायतो के शीघ्र ही निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि जन शिकायतों का निस्तारण अधिकारी प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से करते हुए शिकायतकर्ता को पूर्ण रूप से संतुष्ट किया जाए साथ ही निस्तारण के सम्बंध में फीडबैक भी लिया जाए। उन्होंने तहसील में आए फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभागों के अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देशित किया कि संपूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों को समय पर एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायतों के निस्तारण में शिथिलता बरतते है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का वह स्वयं रेंडम जांच करेंगे यदि शिकायतकर्ता संतुष्ट नही मिला तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनशिकायतों का निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता न बरती जाए। पुलिस अधीक्षक ने निर्देशित किया कि शिकायतो का निस्तारण पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी जालौन हेमंत पटेल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० एन०डी० शर्मा, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, डीसी मनरेगा रामेंद्र सिंह, डीसीएनआरएलएम महेंद्र चौबे, उप कृषि निदेशक एसके उत्तम सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

07/09/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 07 सितम्बर 2024(सू०वि०)।
नोडल प्रधनाचार्या राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उरई नूपुर कश्यप ने बताया कि व्यवसाय : कार-ट्रक ड्राईविंग के सत्र: अक्टूबर 2024 से दिसम्बर 2024 तक प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्रों की बिक्री दिनांक 09.09.2024 से प्रारम्भ हो चुकी है। अभ्यर्थी संस्थान से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते है। आवेदन पत्र प्राप्त करने तथा जमा करने की अन्तिम तिथि 28.09.2024 है। व्यवसाय कार-ट्रक ड्राईविंग की शैक्षिक योग्यता जूनियर हाईस्कूल (कक्षा 8 पास) है। कार-ट्रक ड्राईविंग व्यवसाय में हाईस्कूल उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को वरीयता प्रदान की जाएगी।

07/09/2024

जनपद जालौन, 07 सितम्बर 2024 सूचना विभाग प्रकाशनार्थ।

*मा0 मंत्री जी ने मत्स्य विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा, दिये निर्देश*

*शासन द्वारा संचालित योजनाओं से आमजन को करें अच्छादित।*

*विभिन्न विभाग आपस में समन्वय कर दिलायें योजनाओं का त्वरित लाभ।*

मा0 मंत्री, मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश डॉ0 संजय कुमार निषाद जी की अध्यक्षता में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के साथ विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में जनपद में मत्स्य विकास कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा कर सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
मा0 मंत्री जी ने कहा कि शासन के निर्देशों के क्रम में प्रत्येक जनपद में बैठक आयोजित की जा रही है, बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि मत्स्य विभाग अन्तर्गत संचालित योजनाओं से सम्बन्धित विभिन्न विभागों में आपस में समन्वय स्थापित कराकर सरकार द्वारा चलायीं जा रहीं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अच्छादित करना है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि मछुआ समुदाय के कल्याण के लिए जो भी योजनायें सरकार द्वारा चलायीं जा रही हैं उनका लाभ लोगों को दिलाये। उन्होंने जिला मत्स्य अधिकारी को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विभागों से समन्वय कर योजनाओं को लागू करायें। उन्होंने योजनाओं के व्यापक प्रचार प्रसार के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मनरेगा के तहत तालाबों को दुरूस्त कराया जायें, अधिक से अधिक मत्स्य क्रेडिट कार्ड जारी किये जायें। किसान क्रेडिट कार्ड आवंटन करने के लिए एलडीएम को सत प्रतिशत लाभान्वित करने के लिए निर्देशित किया गया। महिलाओं के लिए तालाबों में ऑक्सीजन बड़ने के लिए सघन मत्स्य पालन हेतु एरेशन सिस्टम की स्थापना करें। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना एव मुख्य मंत्री मत्स्य संपदा योजना से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने हेतु निर्देशित किया। सहायक निदेशक मत्स्य को जल्द से जल्द जनपद में आवंटित समितियों को बनाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत कनेक्शन देने व नलकूप विभाग को तालाबों में जलापूर्ति करने के निर्देश दिये। मा0 मंत्री जी ने जनपद में चल रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर आवश्यक दिशा निर्देश।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, डॉ पुनीत कुमार, डिप्टी डायरेक्टर मत्स्य निदेशालय लखनऊ,
डॉ ज्ञानेंद्र सिंह डिप्टी डायरेक्टर झांसी/चित्रकूट मंडल, डीसी मनरेगा रामेन्द्र सिंह, सहायक मत्स्य निदेशक डॉ मुनीश कुमार, डीएसटीओ नीरज कुमार सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।

06/09/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 06 सितम्बर 2024(सू०वि०)।
मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 सितम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के कुशल-मार्गदर्शन में अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन द्वारा न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ समीक्षा बैठक की गयी। इसमें उन्होंने उपस्थित न्यायिक अधिकारियों को दिनांक 11 से 13 सितम्बर तक प्रत्येक दिन लघु शमनीय आपराधिक मामले (पेटी ऑफेन्स ) अधिक से अधिक संख्या में निस्तारित करने के लिये आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने को कहा।
श्री सरन ने उपस्थित सभी न्यायिक मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि जो मामले नेशनल ज्यूडिशियल डाटा ग्रिड (एनजेडीजी0) पर दर्ज है, मात्र वहीं मामले लोकअदालत में निस्तारित किये जायेंगे। ऐसी स्थिति में सभी न्यायिक अधिकारी उनके न्यायालयों में विचाराधीन मामलों में से ऐसे मामलों को तत्काल चिन्हित करके सम्बन्धित पक्षकारों को अविलम्ब सूचित करें, ताकि न्यायालय से प्रेषित नोटिस/सम्मन की तामीला समय पर हो सके और अधिक से अधिक वादकारीगण राष्ट्रीय लोकअदालत में सहभागिता कर सके।
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से यह भी अपेक्षा की है कि प्रायः ऐसा देखने में आता है कि या तो न्यायालय से सम्मन/नोटिस विलम्ब से प्रेषित किये जाते है अथवा उनकी तामीला समय से नहीं हो पाती। इस कारण प्रेषित किये गये सम्मन/नोटिस के सापेक्ष वादकारियों की उपस्थिति न्यायालय में अत्याधिक कम हो पाती है। इसका प्रभाव निस्तारित मामलों की संख्या पर पड़ता है। इसलिये सभी न्यायिक अधिकारियों को इस तथ्य का संज्ञान लेते हुये इसे अपने स्तर पर मॉनीटर करें।
बैठक में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अभिषेक खरे, सिविल जज सी0डि0 श्री अर्पित सिंह, सिविल जज सी0डि0/एफ0टी0सी0 श्रीमती अनुकृति सन्त, सिविल जज जू0डि0 कोंच सुश्री उमैमा शाहनबाज, अपर सिविल जज जू0डि0 कोंच श्री मोहित निर्वाल, सिविल जज जू0डि0/न्यायिक मजिस्ट्रेट उरई श्रीमती प्रियंका सरन, सिविल जज जू0डि0 कालपी इशिता सिंह, सिविल जज जू0डि0 जालौन जावेद खां, और विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम उरई चन्द्रभान सिंह आदि न्यायिक अधिकारीगण उपस्थित रहे।

06/09/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 06 सितम्बर 2024(सू०वि०)।
माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में 14 सितम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के कुशल मार्ग दर्शन में डाक विभाग, जी0आर0पी0 आदि विभिन्न विभागोें के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला जज श्री राजीव सरन ने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक 14.09.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इस राष्ट्रीय लोकअदालत के प्रचार-प्रसार हेतु रेलवे एवं डाक विभाग के अधिकारयों को निर्देशित किया गया। इस सम्बन्ध में सभी विभागों के परिणामोन्मुखी व सार्थक प्रयासों की आवश्यकता है। इस पर सभी अधिकारियों ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
बैठक में डाक विभाग के पोस्टमास्टर उरई प्रभात नारायण मिश्रा, रेलवे थानाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे।

06/09/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 06 सितम्बर 2024(सू०वि०)।
जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ०प्र० जवाहर भवन, लखनऊ के पत्र दिनांक 05.09.2024 के क्रम में जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिये गये निर्देशानुपालन में जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह सितम्बर 2024 के सापेक्ष अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को आवंटित खाद्यान्न / बाजरा एवं अन्त्योदय कार्डधारकों को त्रैमासिक माह जुलाई, अगस्त व सितम्बर 2024 के सापेक्ष चीनी का वितरण माह सितम्बर 2024 में दिनांक 07.09.2024 से 25.09.2024 के मध्य निम्नवत वितरित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित अन्त्योदय लाभार्थियों को, जिन उचित दर दुकानों पर माह अगस्त 2024 में वितरण के पश्चात अवशेष बाजरा (उपलब्धतानुसार) का वितरण कराया जाना है। उक्त उचित दर दुकानों में अन्त्योदय कार्ड पर चावल के स्थान पर 02 किग्रा० बाजरा प्रति कार्ड "प्रथम आवक प्रथम पावक" के सिद्धान्तानुसार (उपलब्धतानुसार) वितरित किया जायेगा तथा अंत्योदय कार्डधारकों को उक्त मात्रानुसार वितरण कराए जाने पर यदि विक्रेता के पास 01 कि०ग्रा० बाजरा अवशेष है तो, विक्रेता के स्टॉक में बाजरा का अवशेष शून्य कराये जाने के दृष्टिगत अवशेष बाजरा की मात्रा को खारिज करते हुए शेष चावल का वितरण किया जाएगा। इस प्रकार अन्त्योदय योजनान्तर्गत प्रतिकार्ड 14 किग्रा0 गेंहू, 19 किग्रा० चावल तथा 02 किग्रा० बाजरा उपलब्धतानुसार (कुल 35 किग्रा० खाद्यान्न) का वितरण किया जाएगा। बाजरा का स्टॉक समाप्त होने पर पूर्व निर्धारित मात्रानुसार 14 किग्रा0 गेंहू एवं 21 किग्रा० चावल का वितरण किया जायेगा। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत आच्छादित पात्रगृहस्थी लाभार्थियों को जिन उचित दर दुकानों पर माह अगस्त 2024 में वितरण के पश्चात उपलब्ध अवशेष बाजरा की मात्रा का समायोजन पात्रगृहस्थी लाभार्थियों को चावल की सामान्य मात्रा से वितरण कराया जाना है। इस प्रकार पात्र गृहस्थी के अन्तर्गत चावल के स्थान पर प्रति यूनिट 01 किग्रा० बाजरा उपलब्धतानुसार "प्रथम आवक प्रथम पावक" के सिद्धान्तानुसार (उपलब्धतानुसार) वितरित किया जायेगा। इस प्रकार 02 किग्रा० गेंहू प्रति यूनिट, 02 किग्रा० चावल प्रति यूनिट व 01 किग्रा० बाजरा प्रति यूनिट उपलब्धतानुसार (कुल 05 किग्रा० प्रति यूनिट) वितरित किया जाएगा। बाजरा का स्टॉक समाप्त होने पर, पूर्व-निर्धारित मात्रानुसार 02 किग्रा० गेंहू एवं 03 किग्रा० चावल को वितरण किया जाएगा। अन्त्योदय राशन कार्डधारकों को त्रैमासिक जुलाई, अगस्त व सितम्बर 2024 की चीनी 03 कि०ग्रा० प्रतिकार्ड रू0 18/- प्रति कि०ग्रा० की दर से कुल रू0 54/- में वितरण किया जायेगा।उक्त दिये गये निर्देशों के क्रम में समस्त अन्त्योदय/पात्र पात्र गृहस्थी गृहस्थ् कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अन्तर्गत माह सितम्बर 2024 में उपरोक्तानुसार आवश्यक वस्तुएँ अपने सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओं से दिनाँक 07.09.2024 से दिनाँक 25.09.2024 के मध्य नियमानुसार खाद्यान्न एवं बाजरा निःशुल्क प्राप्त करने का कष्ट करें। उक्त दिवसों में जिन कार्डधारकों के ई-पॉस मशीन में फिंगर प्रिन्ट नहीं आ रहे है वह ओ०टी०पी० के माध्यम से वितरण की अन्तिम तिथि दिनाँक 25.09.2024 को आवश्यक वस्तुयें प्राप्त कर सकेंगे। खाद्यान्न/बाजरा के वितरण में पोर्टेबिलिटी की सुविधा अनुमन्य होगी तथा अन्त्योदय कार्डधारक चीनी अपनी मूल दुकान से ही प्राप्त करेगा। खाद्यान्न के पारदर्शी वितरण हेतु प्रत्येक उचित दर दुकान पर नोडल अधिकारी नामित किये गये है। नामित समस्त नोडल अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि उक्त निर्धारित वितरण तिथियों में उचित दर दुकान पर उपस्थित रहकर आवश्यक वस्तुओं का पारदर्शी वितरण कराना सुनिश्चित करेंगें।
अतः समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि उक्त अवधि में नियमित दुकान खोलकर कार्डधारकों को नियमानुसार खाद्यान्न एवं बाजरा का निःशुल्क वितरण करना सुनिश्चित करें तथा जनसामान्य के सूचनार्थ उपरोक्त सूचना दुकान पर प्रदर्शित करना सुनिश्चित करें ताकि कार्डधारकों को विधिवत जानकारी हो।

06/09/2024

जनपद जालौन, 06 सितम्बर 2024 सूचना विभाग प्रकाशनार्थ।

मा० प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) होमगार्ड विभाग एव नागरिक सुरक्षा उत्तर प्रदेश सरकार श्री धर्मवीर प्रजापति जी की अध्यक्षता में विकास भवन के रानी लक्ष्मीबाई सभागार में केन्द्र व राज्य सरकार की समस्त विकास परियोजनाओं, लोक कल्याणकारी योजनाओं व कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों निर्णयों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से सभी पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। उन्होने शासकीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाए जिससे आम जनमानस शासन द्वारा संचालित समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक होकर योजनाओ का लाभ ले सके। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को धरातल पर भी दिखना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजना के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिकारी स्वयं स्थलीय निरीक्षण अवश्य करें और जो कमियां पाई जाए उनको तत्काल प्राथमिकता पर सही कराते हुए योजनाओं को अच्छे ढंग से क्रियान्वित करें।उन्होने विद्युत विभाग के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देशित करते हुये कहा कि आपके विभाग की सबसे अधिक शिकायतें प्राप्त हो रही है, अपने आचरण में बदलाव लाये व दलाली का खेल बन्द करें। विद्युत विभाग की गहन समीक्षा कर सुधार लाया जाये, अनावश्यक आम जन को परेशान न किया जाये इनकी समस्याओं को ससमय निस्तारण किया जाये। उन्होने कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी अपने कार्यालय में प्रातः 10ः00 बजे से अपरान्ह 12ः00 बजे तक फरियादियों की समस्या सुने व समय रहते निराकरण करें। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने कार्यालय में आम जनमानस की शिकायतों को प्राथमिकता पर निस्तारण करें साथ ही मधुर व्यवहार रखें और शिकायत के निस्तारण के संबंध में शिकायतकर्ताओं से फीडबैक भी लिया जाए। मानवीय दृष्टिकोण व रूचि के साथ केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करें।
बैठक में मा0 अध्यक्ष जिला पंचायत डा0 घनश्याम अनुरागी, मा0 विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डये, पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) संजय कुमार, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

06/09/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 06 सितम्बर 2024(सू०वि०)।
प्रबंधक ग्रामोद्योग/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी डी०आर० प्रेमी ने बताया कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड लखनऊ के निर्देशों के क्रम में विभाग द्वारा संचालित युवा उद्यमियों हेतु 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण का आयोजन तहसील/ब्लॉक / जनपद स्तर पर मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र कालपी द्वारा प्रशिक्षण का संचालन विभिन्न ट्रेडों में किया जाना है। ट्रेडे निम्नवत है- दर्जी, ब्यूटी पार्लर, हाथ कागज एस०सी०एस०पी० योजना में अनुसूचित जाति के लाभार्थी पात्र होंगे एवं सामान्य योजना में दर्जी ट्रेड के 25 लाभार्थी का चयन किया जाना है। आवेदकों की अधिकतम आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष होगी। एक परिवार के एक ही सदस्य का चयन किया जायेगा। चयन के समय प्रशिक्षण हेतु दिव्यांग, बी०पी०एल० परिवार के सदस्यों तथा महिलाओं को विशेष प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। ग्रामीण क्षेत्र/नगर पंचायत (जिसकी आबादी जनसंख्या बीस हजार से अधिक न हो) के आवेदकों को विभाग की बेवसाइट https://upkvib.gov.in/ या https://khadi.mectoi.com/ पर कौशल सुधार प्रशिक्षण हेतु आवेदन करना होगा। आनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थी का मोबाइल नम्बर, ई-मेल आई०डी०, फोटो, आधार कार्ड, मार्कशीट, जाति प्रमाण पत्र (आरक्षित वर्ग हेतु). निवास प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक खाता सम्बन्धित आदि प्रपत्रों की आवश्यकता होगी। उक्त आवेदन हेतु 20 सितम्बर 2024 की तिथि निर्धारित की जाती है। अधिक जानकारी हेतु जिला खादी तथा ग्रामोद्योग कार्यालय जालौन स्थान-उरई (नया पटेल नगर चुर्खी रोड कलेक्ट्रेट गेट नं0 02 के सामने उरई) ( में सम्पर्क करें। सम्पर्क सूत्र- 9580503138

05/09/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 05 सितम्बर 2024(सू०वि०)।
मा० प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री(स्वतंत्र प्रभार), होमगार्ड विभाग एवं नागरिक सुरक्षा उ०प्र० श्री धर्मवीर प्रजापति जी ने ग्राम पंचायत छौंक विकास खण्ड कदौरा गौशाला में गौवंशो को माला पहनाई, साथ ही गुड़़, चना एवं हरा चारा भी खिलाया। साथ ही गौपालकों को अंग वस्त्र दिए और बेहतर गौवंशो की देखरेख हेतु निर्देशित किया।
मा० प्रभारी मंत्री जी ने ग्रामवासियों को गौसंरक्षण सम्बन्धी शपथ पत्र दिलाई गई कि हम सभी आज यह शपथ लेते है कि हम गौवंश का पालन संरक्षण पूरी निष्ठा एवं तनमयता से करेगे। हम गौवंश को अपने अपने घरो में बाधकर रखेगे, उन्हे संडक पर निराश्रित अन्ना नही छोडेगे। हम गौआश्रय स्थलो में गोवंश को संरक्षित करने में अपना पूरा सहयोग प्रदान करेगे, एवं अपने धार्मिक त्योहारो / सामाजिक कार्यक्रमो में गोवंश के लिए भी सहयोगी बनेगे। उन्होंने ग्राम वासियों से अनुरोध किया कि कोई भी गौवंश निराश्रित नहीं छोड़ेंगे अधिकतर देखा जा रहा है कि जब गौवंश दूध देते हैं तो उसे घर पर रखेंगे दूध देना बंद कर देते हैं तब वह निराश्रित छोड़ देते हैं ऐसा नहीं करना है। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में संरक्षित गौवंशो के लिए हरा चारा भूसा चोकर जो भी दान करना चाहते हैं वह कर सकते हैं।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ घनश्याम अनुरागी, माधौगढ़ विधायक मूलचंद निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास, खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान आदि सहित संबंधित अधिकारी व ग्राम वासी मौजूद रहे।

05/09/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 05 सितम्बर 2024(सू०वि०)।
मा० प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार), होमगार्ड विभाग एवं नागरिक सुरक्षा उ०प्र० श्री धर्मवीर प्रजापति ने विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ0 दुर्गेश कुमार, मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एन0डी0 शर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्द्र प्रकाश के साथ कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय मड़ोरा का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मा० प्रभारी मंत्री जी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं से वार्ता कर उन्हें मिलने वाली सुविधाओं एवं शिक्षा की जानकारी ली। छात्राओं के जबाव से मंत्री संतुष्ट नजर आये। मूलचन्द्र निरंजन माधौगढ़ विधायक ने विद्यालयों की व्यवस्थाओें की प्रशंसा करते हुये कहा कि कस्तूरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय मड़ोरा की बालिकायें बहुत ही प्रतिभाशाली है। मा० प्रभारी मंत्री जी ने माधौगढ़ विधायक एवं अधिकारियों ने शिक्षक दिवस के अवसर पर विद्यालय में कार्यरत शिक्षिकाओं को बुके एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं बच्चों एवं शिक्षकों के साथ केक काटकर भारत रत्न डॉ0 सर्वेपल्ली राधाकृष्ण के जन्म दिवस को मनाते हुये शिक्षकों से उनके पदचिन्हों पर चलने का आवाह्न किया। मा० प्रभारी मंत्री जी ने बच्चों के समूह के बीच उपस्थित होकर उन्हें खूब मेहनत कर राष्ट्र निर्माण के प्रति जागरूक किया एवं जिलाधिकारी को खेल मैदान हेतु खेल उपकरण इत्यादि की व्यवस्था के लिये कहा, जिससे अध्ययनरत् छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके।
इस अवसर पर ज्ञान प्रकाश अवस्थी खण्ड शिक्षा अधिकारी, विश्वनाथ दुबे जिला समन्वयक (प्रशिक्षण), श्याम जी गुप्ता जिला समन्वयक (बा0शि0), महिमा प्रजापित वार्डेन, पूजा, निधि, राधा, श्रद्वा, सुलेखा, अंकुर एवं वरूण उपस्थित रहे।

05/09/2024

प्रेस विज्ञप्ति
उरई दिनांक 05 सितम्बर 2024(सू०वि०)।
मा0 उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में 14 सितम्बर 2024 को आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता सुनिश्चित किये जाने हेतु आज माननीय जनपद न्यायाधीश श्री अचल सचदेव के कुशल-मार्गदर्शन में जिला विकास विभाग, श्रम रोजगार, डूडा, नेडा एवं आजीविका मिशन विभागोें के अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजीव सरन द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि माननीय उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी दिनांक 14.09.2024 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला दीवानी न्यायालय उरई एवं वाह्य स्थित न्यायालयों में किया जाना है। इसमें विभिन्न प्रकृति के अधिकाधिक मुकदमों/मामलों को नियत किया जाना है। राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रचार-प्रसार हेतु सभी विभागों एवं पी0एल0वी0 का सहयोग भी लिया जायेगा। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के प्रतिदिन जन-जन तक प्रचार-प्रसार हेतु ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों में गठित स्वयं सहायता समूहों एवं फील्ड में कार्यरत कर्मचारियों द्वारा पोस्टर/पैम्पलेट्स जनसामान्य में वितरित करवायें जाये ।
बैठक में जिला विकास अधिकारी के प्रतिनिधि इं० अनूप कुमार मिश्र, डी0सी0 मनरेगा प्रतिनिधि हाकिम सिंह वर्मा, नेडा विभाग से विजय सिंह तथा डूडा विभाग से अनुज पालीवाल प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Address

1875 Ramnagar
Orai
2850001

Telephone

+917355552440

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Apna Aaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Apna Aaj:

Videos

Share


Other Orai media companies

Show All